सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते हुए एक और वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने सुशांत को रेयर जीनियस करार दिया।
वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते देखे जा सकते हैं। उनके पास यह अनोखी प्रतिभा थी। श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, रेयर जीनियस... एम्बीडेक्सटेरिटी-मिरर राइटिंग, दुनिया की 1% से कम आबादी ऐसा करने में कामयाब हो पाती है। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
पहले भी शेयर कर चुकीं भाई की यादें
इससे पहले श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सुशांत रांची के दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये था मेरा भाई। !!#MyBrotherTheBest
##श्वेता अक्सर अपने भाई से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो कोलाज भी शेयर किया था जिसके कैप्शन में लिखा था, 2014 में मैं और भाई, रानी दी और जीजू की शादी की 20वीं सालगिरह पर हम दोनों तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त की धुन पर डांस करते हुए। इस कैप्शन के साथ श्वेता ने मिस यू भाई और माय ब्रदर इज बेस्ट जैसे हैशटैग यूज किए। इस फोटो में श्वेता-सुशांत डांस करने के अलावा अपनी बाकी बहनों रानी, प्रियंका और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं।
##बिजनेसवुमेन हैं श्वेता
10 नवंबर 1987 को श्वेता का जन्म बिहार के मलडीहा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णकांत सिंह और मां का नाम उषा सिंह है। पिता सरकारी कर्मचारी तो मां एक हाउसवाइफ थीं जिनका अब देहांत हो चुका है। सुशांत श्वेता के इकलौते भाई थे। वहीं उनकी तीन बहनें हैं जिनके नाम रानी, प्रियंका और मीतू हैं।
श्वेता ने अपनी प्रारंभिक स्कूलिंग सेंट करेन हाई स्कूल, पटना से की। मौजूदा समय में श्वेता खुद एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। उन्होंने बच्चों के लिए लिवरमोर, कैलिफोर्निया में एक नर्सरी स्कूल भी खोला है जिसका नाम 'दमारा किड्स' है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YWeHcJ
via
0 Comments
hi wite for you