ckpatel1982.blogspot.com
‘Yes, God, Yes’ Could Make ‘Stranger Things’ Actress a Star
ketu1982.blogspot.com
सुशांत के विसरा के बचे हुए 20% हिस्से के जरिए सीबीआई को मिलेगा सुराग, इसके 80% हिस्से का इस्तेमाल मुंबई पुलिस कर चुकी है

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेन्सिक जांच रिपोर्ट सीबीआई के पास आ चुकी है। इसके बाद टीम से जुड़े फॉरेन्सिक एक्सपर्ट अब सुशांत के बचे हुए विसरा से सच का पता लगाने की कोशिश करेगी। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के सूत्रों ने खुलासा किया कि सुशांत के डीएनए, उनके खून और अन्य अंगों से लिए गए नमूनों में से करीब 80 फीसदी का इस्तेमाल मुंबई पुलिस कर चुकी है। सीबीआई यह काम बाकी बचे हुए 20 प्रतिशत विसरा से करेगी।

फंदा लगाने की तीन थ्योरीज से करनी होगी जांच

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी को सुशांत की मौत की जांच तीन थ्योरीज के आधार पर करनी होगी। इनमें मुंबई पुलिस की रिपोर्ट्स के आधार पर बताई गई कुर्ते/गाउन से फंदा लगाने की बात भी शामिल है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज और वीडियो आधार पर यह कहा जा रहा है कि उनके कमरे में बाथरोब बेल्ट भी थी। उधर, सुशांत के एक्स रूममेट अंकित आचार्य का दावा था कि सुशांत को उनके डॉग फज की बेल्ट से गला घोंट कर मारा गया।

पीएम रिपोर्ट में शामिल थे ये सारे फैक्ट्स

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कुल 7 पन्नों की है। इस रिपोर्ट के आधार पर एक्सपर्ट का कहना है कि उनके गले पर फंदे का निशान बना हुआ है। गर्दन के पीछे यह निशान नहीं था जबकि गर्दन की दाहिनी तरफ यह निशान ज्यादा गहरा था।

सुशांत की पीएम रिपोर्ट में गर्दन की मोटाई 49.5 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। लेकिन, उसी गर्दन पर बने फांसी के फंदे के निशान यानी लिगेचर मार्क्स की लेंथ 33 सेंटीमीटर लिखी गई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि सुशांत की गर्दन का आकार और फंदे की वजह से गर्दन पर बने निशान का आकार अलग-अलग है। इन दोनों के आकार में करीब 16.5 सेंटीमीटर का अंतर है।

टीम के पास बाकी बचे ये सुबूत भी हैं

विसरा के सैम्पल्स के अलावा कलिना लैब ने टीम को सुशांत के कमरे से मिली दवाओं और सिगरेट बड्स भी सौंप दी हैं। गौरतलब है कि सीबीआई टीम 22 अगस्त को सुशांत की मौत मामले से जुड़े बाकी सुबूतों को लेने के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थी। जहां पोस्टमार्टम किया गया था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को विसरा या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी गड़बड़ी की आशंका थी, जिसके बाद सीबीआई ने टेस्ट के लिए बाकी बचे सभी सुबूतों को मंगाया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। टीम ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज से भी पूछताछ की है। रिया से भी जल्द सवालात होंगे। - फाइल फोटो

https://ift.tt/2YqoqaY
समुद्र किनारे बने इस रिजॉर्ट में सीबीआई तलाश रही सुशांत की लाइफ से जुड़े राज, यहां 5-8 हजार रुपए है एक दिन का किराया; अंदर से ऐसा आता है नजर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई की टीम फिर एक बार वाटर स्टोन रिजॉर्ट में जांच करने के लिए पहुंची थी। आज टीम ने रिजॉर्ट के मैंनेजर और स्टाफ से पूछताछ की है। इससे पहले भी टीम ने यहां रविवार को जांच की थी। मुंबई के अंधेरी में स्थिति यह वही रिजॉर्ट है, जहां पर सुशांत के 2 महीने तक इलाज होने की बात कही जा रही है। इस स्थान का इस्तेमाल सुशांत के काउंसलिंग करने के लिए भी किया गया था। यहीं पर स्पिरिचुअल(आध्यात्मिक गुरु) हीलर मोहन सदाशिव जोशी को भी बुलाया गया था। सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से इस बात का पता भी चला है कि सुशांत यहां रुके थे।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पीछे स्थित है यह फाइव स्तर रिसॉर्ट।

रिजॉर्ट के मैनेजर से सीबीआई ने पूछे ये सवाल

रिजॉर्ट में सुशांत कब आए थे और कितने दिनों तक वहां रुके थे?

इस रिजॉर्ट में वह किसके साथ थे और यहां रहने के दौरान क्या कोई बाहर से भी आता था?

इस रिजॉर्ट में ठहरने का भुगतान चेक, कैश या कार्ड से किया गया था?

क्या रिया ने कभी सुशांत के बाद इस जगह का दौरा किया?

सीबीआई ने सुशांत के यहां रहने के दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।

जांच एजेंसी कर्मचारियों से यह जानना चाहती है कि क्या उन्होंने अभिनेता के यहां रहते हुए उनकी मानसिक हालत एवं व्यवहार में कोई असामान्य बदलाव नजर आया था या नहीं?

यहां एक खूबसूरत स्वीमिंग पूल है।

यहां आध्यात्मिक गुरु से दो बार मिले थे सुशांत
ठाणे बेस्ड आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जोशी की मानें तो 2019 में रिया चक्रवर्ती ने उन्हें बताया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे। इसके बाद दो दिन लगातार उनकी अभिनेता से मुलाकात हुई थी। खास बात यह है कि खुद सुशांत से उनकी ज्यादा बात नहीं हुई थी। टाइम्स नाउ से बातचीत में मोहन सदाशिव जोशी ने बताया कि वे सुशांत से उनके वाटर-स्टोन रिसॉर्ट में दो बार मिले थे। बकौल जोशी, "22 और 23 नवंबर को मैं उनसे मिला था। 22 नवंबर को मैंने उन्हें ब्लेसिंग दी थी। फिर 23 नवंबर को मुझे रिया का फोन आया और बोली कि सुशांत बहुत अच्छे हैं। उसी रोज मैं उनसे दोबारा मिला। हम तीनों (सुशांत, रिया और जोशी) ने साथ में लंच भी किया था।"

यहां के कमरों से सीधे सी व्यू का नजार लिया जा सकता है।

रिया ने गूगल पर सर्च कर बुलाया था

जब जोशी से पूछा गया कि उन्हें रिया ने ही बुलाया था या किसी और तरीके से वे उन तक पहुंचे थे? इसके जवाब में वे कहते हैं, "रिया ने मुझे बुलाया था। मैं अपना विज्ञापन नहीं करता। डिप्रेशन के शिकार लोग मुझे गूगल पर सर्च करते हैं और फिर मुझसे संपर्क करते हैं। रिया ने मुझसे कहा कि सुशांत डिप्रेशन में हैं।" जोशी के मुताबिक, सुशांत से मुलाकात के बाद उन्होंने उन्हें डिप्रेशन में पाया था। उन्होंने उनका इलाज किया और अगले दिन उन्हें बताया गया कि वे 90 फीसदी ठीक हो गए हैं।

यहां स्कूबा डाइविंग का भी आनंद लिया जा सकता है।

कैसे हील कर करते हैं मोहन जोशी?

जोशी के मुताबिक, वे अपने हाथ के जरिए पीड़ित इंसान के अंदर एनर्जी भेजते हैं। उन्होंने बताया, "मेरे हाथ गरम रहते हैं। यह ऊर्जा इंसान के शरीर के अंदर जाती है। यही एनर्जी उन्हें ठीक करती है। मैं नहीं करता हूं।" जोशी ने आगे बताया कि वे अपने इस काम के लिए किसी तरह की फीस नहीं लेते हैं। लेकिन कोई अपनी मर्जी से कुछ देना चाहे तो वे उसे स्वीकार कर लेते हैं। इसके लिए वे किसी तरह की पूजा भी नहीं करते, उनके मुताबिक, वे नास्तिक हैं।

बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था

जोशी की मानें तो बांद्रा पुलिस ने फोन कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे नहीं जा सके। वे कहते हैं, "मैंने उन्हें कहा कि मैं 70 साल का हूं और मेरी एंजियोग्राफी हुई है। मैं इतनी दूर नहीं आ सकता। मैंने जो कुछ भी किया, वह रिकॉर्ड में हैं। मैं आपको भेज सकता हूं।"

यहां एक सी व्यू रेस्टोरेंट भी है।

रिसॉर्ट में क्या है खास?
यह 5 स्टार रिसॉर्ट मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक पीछे स्थित है। इस रिजार्ट में एक दिन का किराया तकरीबन 5 हजार रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक है। रिजॉर्ट में एक स्पा, एक टेनिस लॉन भी है। इसके अलावा यहां पर्सनल ट्रेनर के साथ जिम, मेडिटेशन सेंटर और योग सेंटर भी है। माना जा रहा है कि शायद यही वजह है कि यह सुशांत यहां इतने ज्यादा समय तक रुके थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

समुद्र किनारे स्थित इस रिसॉर्ट में सुशांत के दो महीने रहने की बात सामने आ रही है। इनसेट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत।

https://ift.tt/3jb5yVu
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा-अगर सुशांत तीन साइकेट्रिस्ट से इलाज करवा रहे थे तो रिया के पिता उन्हें अलग से क्यों दवा दे रहे थे?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने एक बार फिर रिया चक्रवर्ती के पिता पर आरोप लगाए हैं। विकास सिंह ने कहा कि जब सुशांत तीन डॉक्टर्स को कंसल्ट कर रहे थे, तब रिया के पिता उन्हें क्यों और किस हैसियत से अपनी दवा दे रहे थे? बता दें कि सुशांत के एक दोस्त ने खुलासा किया था कि सुशांत के लिए दवाएं रिया चक्रवर्ती के पिता लाया करते थे।

रिया के पिता एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं थे
विकास सिंह ने सोमवार को कहा, "निश्चित तौर पर कुछ गड़बड़ है। रिया के पिता अपने परिवार में भी किसी को दवाइयां नहीं देते थे। रिया के पिता एक मिलिट्री डॉक्टर थे और स्पेशलाइज्ड नहीं थे। जिस तरह रिया ने कहा था कि उन्होंने 3 साइकेट्रिस्ट से सलाह ली थी तो आखिर रिया के पिता ने सुशांत को दवाइयां कैसे दीं?"

खाने में क्या मिलाती थी रिया इसकी जांच होनी चाहिए
विकास सिंह ने आगे कहा कि रिया सुशांत के साथ लिव-इन में रहती थीं। ऐसे में रिया के घर से भी खाना आया करता था। सवाल है कि उस खाने में क्या मिलाया जाता था। शुरू में सुशांत के परिवार की तरफ से आगे नहीं आने से जुडे़ सवाल पर विकास सिंह ने कहा कि परिवार को बाद में यह डाउट हुआ कि यह मामला मर्डर का है। लेकिन, जब तक सीबीआई जांच पूरी नहीं कर लेती तब तक हम ज्यादा नहीं बोल सकते हैं।

होमवर्क पूरा होने के बाद रिया से पूछताछ करेगी सीबीआई
उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया। सीबीआई इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि सीबीआई अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो गिरफ्तार भी करे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत के पित ने इस केस में विकास सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है।

https://ift.tt/31mfaXe
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूछा- 'हत्या' के दिन दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान सुशांत से क्यों मिला था?' रिया चक्रवर्ती पर भी बोला हमला

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच सीबीआई कर रही है। लेकिन इस दौरान नए-नए दावे भी लगातार सामने आ रहे हैं। सुशांत केस में दुबई कनेक्शन का दावा कर चुके भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अब फिर नया दावा किया है। उनकी मानें तो जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उस दिन दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान अभिनेता से मिला था। स्वामी ने ट्वीट में सुनंदा पुष्कर और श्रीदेवी की मौत का जिक्र भी किया है।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जिस तरह सुनंदा पुष्कर मामले में एम्स के डॉक्टर्स को उनके पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी या सुशांत केस में नहीं किया गया। सुशांत केस में उनकी हत्या वाले दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी? आखिर क्यों?"

रिया चक्रवर्ती पर भी बोला हमला

स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में रिया चक्रवर्ती पर भी हमला बोला है। उन्होंने लिखा है, "अगर रिया चक्रवर्ती ऐसे सबूत देती हैं, जिनका महेश भट्ट से हुई बातचीत से विरोधाभास हुआ तो सच्चाई तक पहुंचने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में पूछताछ करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं होगा।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश भट्ट ने रिया को सुशांत से अलग होने की सलाह दी थी।

##

पिछले सप्ताह उठाया था दुबई कनेक्शन का सवाल

पिछले सप्ताह एक ट्वीट में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत केस के तार दुबई से जोड़े थे। उन्होंने लिखा था, "यूएई और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप के चलते दुबई में बैठे भारतीय दादा संकट में हैं। इसी तरह 3 खान (सलमान, आमिर और शाहरुख) बाहुबली भी। सीबीआई को सुशांत, श्रीदेवी और सुनंदा पुष्कर मामले में मोसाद (Mossad) और शिन बेत (Shin Bet) की मदद लेनी चाहिए।"

मोसाद और शिन बेत क्रमशः इजरायल की सिक्युरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी हैं। बात श्रीदेवी और सुनंदा पुष्कर की मौत की करें तो श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में मृत मिली थीं। वहीं, सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक होटल में मृत पाई गई थीं।

मौत को बॉलीवुड का 'वॉटरगेट' और 'वॉटर लू' बता चुके स्वामी

इससे पहले 16 अगस्त को सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत के मामले को बॉलीवुड का 'वॉटरगेट' और 'वॉटर लू' करार दिया था। उन्होंने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटर लू और वाटरगेट है। अपना सीट बेल्ट बांध लीजिए, क्योंकि जबतक दोषी को सजा नहीं मिल जाती, तब तक हम अपनी कोशिश नहीं छोड़ेंगे।"

वाटरगेट घोटाला अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से जुड़ा था। यह घटना 70 के दशक की है। रिचर्ड निक्सन पर जासूसी कराने का आरोप लगा था। अमेरिका के अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने इस घटना को उजागर किया था, जिसके बाद निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा था।

स्वामी सीबीआई जांच की मांग करने वालों में शामिल थे

सुब्रह्मण्यम स्वामी सुशांत के फैमिली मेंबर्स और फैन्स के साथ उन लोगों में शामिल थे, जो लगातार मामले की जांच सीबीआई से कराने पर जोर दे रहे थे। उन्होंने वकील ईशकरण सिंह भंडारी को तथ्यों की जांच में भी लगाया था। जब बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की, तब स्वामी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी थी। इसके बाद जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में जांच सीबीआई को सौंपी, तब स्वामी ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, "सीबीआई जय हो।"

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया-सुशांत की कॉमन दोस्त का खुलासा:रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर सुशांत के दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था, अभिनेता के फाइनेंस और करियर पर भी कर लिया था कंट्रोल

2. कहानी सुशांत की मौत से 6 दिन पहले की:हाउस कीपर नीरज का खुलासा- 8 जून की रात रिया मैम बहुत गुस्से में थीं, उन्होंने बैग पैक करवाया और बिना डिनर किए अपने भाई के साथ चली गईं

3. रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुब्रह्मण्यम स्वामी सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस के तार दुबई से जुड़े होने का दावा पहले भी कर चुके हैं।

https://ift.tt/2QgyaQK
मौत के बाद भी कई दिनों तक एक्टिव था सुशांत की पूर्व मैनेजर का फोन, सफाई में पुलिस ने कहा- हम डाटा कलेक्ट कर रहे थे

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लगातार हो रहे नए खुलासों के बीच उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के केस में भी सोमवार को एक नया खुलासा हुआ। दिशा की कॉल डिटेल्स से पता चला है कि उनका फोन उनकी मौत के कई दिनों बाद तक एक्टिव था। इस मामले में पुलिस ने कहा है कि कुछ डाटा निकालने के लिए उन्होंने दिशा का फोन ऑन किया था।

अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने दिशा के मोबाइल की कॉल डाटा रिपोर्ट के आधार पर इस बात का खुलासा किया है कि दिशा की मौत के बाद भी उनके मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान 8 जून को उनके देहांत के बाद उसे 9, 10, 15 और 17 तारीख को उनका फोन एक्टिव हुआ था और इस दौरान उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि उससे कई कॉल्स भी किए गए।

पुलिस बोली- डाटा कलेक्शन के लिए फोन ऑन किया था

इस मामले में पुलिस ने सफाई देते हुए इसे प्रोटोकॉल का हिस्सा बताया है। पुलिस के मुताबिक डाटा कलेक्शन के लिए फोन को ऑन करना ही पड़ता है। इस दौरान कई मैसेजेस और फोन भी आए लेकिन उनका जवाब नहीं दिया गया और उन्हें जांच के लिए नोट कर लिया गया।

पुलिस ने दी सफाई, लेकिन सीडीआर और कुछ कह रहा

साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि फोन ऑन होने के बाद इंटरनेट अपने आप यूज होने लगता है। हालांकि पुलिस के दावे से उलट दिशा का सीडीआर बता रहा है कि 8 तारीख के बाद दिशा के फोन में जितना इंटरनेट यूज हुआ, वो दिशा के सामान्य इस्तेमाल से कहीं ज्यादा था।

##

मौत के बाद जांच के लिए भेजना था फोन

दिशा का शव मिलने के बाद मुंबई पुलिस को उनका फोन जब्त करते हुए उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजना चाहिए था। लेकिन इस मामले में कई दिनों तक ऐसा नहीं हुआ और कई दिनों बाद उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। अबतक उसकी जांच रिपोर्ट भी नहीं आई है।

पुलिस ने बयान जारी कर दी थी सफाई

इससे कुछ दिन पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा का शव न्यूड मिलने और पोस्टमार्टम कराने में जानबूझकर देरी किए जाने का दावा किया गया था। जिसके बाद 9 अगस्त को मुंबई पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'दिशा सालियान की बॉडी न्यूड मिलने को लेकर चल रहीं सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा किया था। उसके माता-पिता भी मौके पर थे।'

पुलिस ने बताया 'दिशा ने आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था, जिसका बयान दर्ज किया जा चुका है। अब तक 20-25 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं।'

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

बता दें कि दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2FRALi3
शादीशुदा होते हुए भी कैसे शुरू हुआ था परवीन बाबी से अफेयर, फिल्ममेकर महेश भट्ट ने खुद बताई कहानी

फिल्ममेकर महेश भट्ट एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। यह स्क्रीनशॉट 8 जून के हैं जब रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। रिया ने भट्ट को इस बात की जानकारी मैसेज करके दी थी जिसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें पीछे ना मुड़कर देखने की सलाह दी थी।

इससे पहले भी खबरें थीं कि महेश भट्ट ही वो शख्स हैं जिन्होंने रिया से कहा था कि वो सुशांत से दूरी बना लें। रिया ने ऐसा ही किया और 8 जून को सुशांत से दूर हो गईं जिसके बाद 14 जून को रहस्यमयी हालत में सुशांत की मौत हो गई।

वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब महेश भट्ट विवादों में फंसे हों। विवाद उनकी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं। खासकर बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी से उनका रिश्ता भी कम विवादित नहीं था। करिश्मा उपाध्याय ने एक्ट्रेस पर एक किताब 'परवीन बाबी' लिखी है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस किताब में महेश भट्ट ने परवीन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है।

यूं जिंदगी में आईं परवीन

महेश भट्ट ने इस किताब में बताया है कि परवीन बाबी उनके दोस्त कबीर बेदी की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं। दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था तब परवीन अपने करियर पर फोकस करने के लिए लंदन चली गई थीं। वहां से वापस आने पर परवीन ने उन्हें बातचीत करने के लिए घर बुलाया गया था।

महेश भट्ट से पहले कबीर बेदी के साथ लिव इन में थीं परवीन।

यहीं से परवीन से उनके रिश्ते की शुरुआत हुई थी। महेश भट्ट ने इस मुलाकात का जिक्र करते हुए किताब में कहा है, 'उस शाम दो दोस्तों की बातें गहराती गईं और फिर खामोशी में सुकून मिलने लगा। हमारे बीच का आकर्षण दिल छू लेने वाला था।'

महेश और परवीन का रिश्ता तकरीबन दो साल चला था। दोनों लिव इन में रहा करते थे। महेश भट्ट अपनी पहली पत्नी लोरिएन (किरण भट्ट) और बेटी पूजा भट्ट को छोड़कर परवीन के पास गए थे। उन्हें इस बात का अपराध बोध था। यही वजह है कि परवीन को छोड़कर महेश भट्ट ने वापस बीवी और बेटी के पास लौटने की ठान ली।

महेश भट्ट ने किताब में किस्सा सुनाते हुए कहा, 'जब मैंने यह फैसला किया और घर से निकलने लगा तो परवीन मुझे सी-ऑफ तक करने नहीं आईं। घर के दरवाजे तक पहुंचने पर उन्होंने मेरा नाम पुकारा। जब मैं बेडरूम के दरवाजे तक पहुंचा तो परवीन बेड पर लेटकर मेरा इंतजार कर रही थीं। कमरे में खामोशी थी और उस समय शब्दों की जरूरत ही नहीं थी।'

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं परवीन

महेश भट्ट ने किताब में परवीन की मानसिक बीमारी को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, एक बार परवीन कमरे की फ्लोर पर कोने में चिपककर लेटी हुई थीं। उन्होंने अपनी फिल्म का ही एक कॉस्टयूम पहना हुआ था। हाथ में चाकू पकड़ी हुई थीं जिसे वह अक्सर ब्रेकफास्ट बनाते वक्त उपयोग करती थीं। जब मैं उनकी तरफ बढ़ा तो परवीन बोलीं-वो लोग मुझे मार देंगे और उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम लिया और कहा-जानते हैं आप नादान इंसान हैं। वो लोग मेरे ऊपर झूमर गिरा देंगे।

ये पहला वाक्या था जिससे महेश बुरी तरह हिल गए। उन्होंने परवीन का ये रूप पहले कभी नहीं देखा था। फिर अक्सर ही परवीन ऐसी हरकतें करने लगीं। डॉक्टरों को दिखाने के कुछ दिन बाद पता चला कि उन्हें सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी है। तमाम इलाज के बावजूद परवीन की ये बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रही थी।

उनके दिल में ये डर बैठ गया था कि कोई उन्हें मारना चाहता है। कुछ समय बाद तो परवीन को लगने लगा था कि उनकी कार में बम रखा है, वो एसी की आवाज तक से डर जाती थीं। परवीन की ऐसी स्थिति देखकर उन्हें कमरे में ही बंद रखा जाने लगा। महेश ने अमेरिका तक में उनका इलाज करवाया, लेकिन वो ठीक नहीं हुईं। इससे परेशान होकर महेश ने परवीन को छोड़ दिया और पहली पत्नी किरण के पास वापस लौट आए।

परवीन ने अपनी जिंदगी के अंतिम दिन अकेले ही काटे और जनवरी 22, 2005 को मौत की आगोश में चली गईं। तब उनकी डेड बॉडी क्लैम करने के लिए महेश भट्ट ही आगे आए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Mahesh Bhatt Reveals The Story Of His Affair With Parveen Babi

https://ift.tt/2QjGmj9
अमेजन प्राइम ने 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट की घोषणा की, 23 अक्‍टूबर से स्ट्रीम होगी ये वेब सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये इस साल 23 अक्‍टूबर से स्‍ट्रीम होगी। मेकर्स का कहना है कि इस क्राइम ड्रामा सीरीज का 2018 में आया पहला सीजन दर्शकों को बंदूक, ड्रग्स और अराजकता की एक अंधेरी और जटिल दुनिया में ले गया था। सीजन-2 में इसका कुनबा बड़ा हो जाएगा, लेकिन उसके कुछ नियम हैं।

पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्यांन्दु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं इसके सीक्वल में विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्‍युली और ‘आर्टिकल 15’ वाली ईशा तलवार की एंट्री होंगी।

शो को लेकर हम निश्चिंत हैं

इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने बताया, 'मिर्जापुर हमारे लिए वास्तव में एक गेम-चेंजर टाइटल रहा है। शो ने भारतीय दर्शकों को कहानी बताने के लिए एक नया मुहावरा प्रसारित किया है और इसके पात्र लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गए हैं। हम निश्चित हैं कि सीजन-2 की दिलचस्प कहानी एक बार फिर हमारे दर्शकों को पसंद आएगी।'

मिर्जापुर को दुनियाभर में तारीफें मिलीं

एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, 'एक्सेल एंटरटेनमेंट को लगातार नए विचारों के लिए असीम प्यार मिला है। 'मिर्जापुर' भी उसी दिशा में एक कदम था। यह केवल दर्शकों के लिए सोच की सीमाओं को तोड़ने के बारे में नहीं था, बल्कि कंटेंट निर्माताओं के रूप में खुद के लिए भी था।'

'प्रामाणिकता को खोए बिना भारत के भीतरी इलाकों से रोमांचकारी और अनकही कहानियों को लाना हमारी सबसे बड़ी जीत रही है। न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में मिर्जापुर सीजन-1 को प्रशंसा मिली है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेजन प्राइम वीडियो को शो के दूसरे सीजन को गति के साथ जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।'

पुनीत कृष्णा ने किया निर्देशन

निर्माता पुनीत कृष्ण ने कहा 'शो को शुरुआत से ही प्यार और सराहना मिलती रही है। इसे एक और उच्च स्तर पर ले जाते हुए हम निश्चित हैं कि दर्शकों को अगली कड़ी में कुछ अलग देखने को मिलेगा। हम प्रशंसकों को मिर्जापुर की एक और गतिशील दुनिया में ले जाने के लिए रोमांचित हैं, जिसका वे बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।'

इस सेकेंड पार्ट को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amazon Prime Video announced release date of the second season of its much anticipated Series Mirzapur, Second season will launch on 23rd October 2020.

https://ift.tt/31pX1bg
विशाल कीर्ति ने लिखा- प्लीज मुझसे कोई क्लेरीफिकेशन न मांगे, सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद मेरा उनसे सीधा संपर्क नहीं था

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति का कहना है कि अभिनेता की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती के आने के बाद वे उनके संपर्क में नहीं थे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुशांत की मौत के बारे में उनसे किसी तरह का क्लेरीफिकेशन न मांगा जाए। विशाल ने इसे लेकर ब्लॉग लिखा है और बताया है कि कई लोग उनसे सुशांत के पोस्टमॉर्टम के बारे में पूछ रहे हैं। साथ ही मामले से जुड़ी कुछ और बातें जानने की कोशिश कर रहे हैं।

विशाल ने लिखा- मुझे भी ज्यादा जानकारी नहीं

विशाल लिखते हैं- मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि मैं भी आप लोगों की तरह ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं। मैं भारत में रह रहे परिवार से भी जानबूझकर ये सवाल नहीं कर रहा हूं। सभी लोग तनाव में हैं और मैं इसे और नहीं बढ़ाना चाहता। मैंने इस ब्लॉग में जो भी लिखा है, वह सुशांत के साथ अपने रिश्ते और केमिस्ट्री, एफआईआर, पब्लिक डोमेन और परिवार के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर लिखा।

2019 में सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद मेरा उनसे सीधा संपर्क नहीं था। अपनी शादी के बाद 12 साल तक मैं उनके लगातार संपर्क में रहा। 1997 से 2007 तक हम दोस्त रहे और 2007 में फैमिली मेंबर्स बन गए। 2007 से हम कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क में थे और 2019 तक ओकेजनली हमारी मुलाकात होती थी।

शादी के वीडियो साझा किए

विशाल ने ब्लॉग में अपनी शादी के कुछ वीडियो भी साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है, "सुशांत उस वक्त 21 साल के थे। लेकिन तब भी उनकी बॉडी लैंग्वेज सेलिब्रिटी जैसी थी। इस अव्यवस्था के बीच कुछ सुखद यादें।" वीडियो में विशाल उनकी पत्नी श्वेता सिंह कीर्ति के अलावा सुशांत, उनके पिता केके सिंह और अन्य फैमिली मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। सुशांत विशाल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं और उनके गले भी मिल रहे हैं।

ट्विटर पर साझा की ब्लॉग की लिंक

विशाल ने अपने ब्लॉग की लिंक ट्विटर पर साझा की है और लिखा है, "मुझे खुद भी ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सीबीआई इन्क्वायरी में हमें चीजें पता चल पाएंगी।"

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया-सुशांत की कॉमन दोस्त का खुलासा:रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर सुशांत के दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था, अभिनेता के फाइनेंस और करियर पर भी कर लिया था कंट्रोल

2. कहानी सुशांत की मौत से 6 दिन पहले की:हाउस कीपर नीरज का खुलासा- 8 जून की रात रिया मैम बहुत गुस्से में थीं, उन्होंने बैग पैक करवाया और बिना डिनर किए अपने भाई के साथ चली गईं

3. रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विशाल कीर्ति ने ब्लॉग में लिखा है कि सुशांत केस में उन्हें भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

https://ift.tt/2Qm4Ubm
सुशांत ने जिस कुर्ते से फंदा लगाया था उसकी टेंसिल स्ट्रेंथ रिपोर्ट आई सामने: 200 किलो वजन उठाने की क्षमता रखता था गाउन, जबकि उनका वजन 80 किलो था

कथित रूप से सुशांत ने जिस गाउन से फंदा लगाकर सुसाइड किया था। उसे मुंबई पुलिस ने टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए भेजा था। अब उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि वह कपड़ा 200 किलो तक का वजन उठा सकता है। मुंबई पुलिस को इसकी फॉरेन्सिक रिपोर्ट मिल गई है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक ही जैसे हैं।

हरे नाइटगाउन से लगाया था फंदा

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बने नाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।

3 दिन में आनी थी रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह नाइटगाउन 5 जुलाई को कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा था। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आनी थी। पुलिस ने बताया कि मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच भी की थी। टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट मुंबई पुलिस के पास 27 जुलाई को मिल गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death Case| Tensile strength of kurta used for hanging by sushant singh rajput could bear weight upto 200 kg

https://ift.tt/2CXbySi
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'खाली-पीली' का टीजर आउट, टैक्सी में जान बचाकर भागते नजर आ रहे दोनों स्टार्स

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली-पीली' का टीजर रिलीज हो गया है। डायरेक्टर मकबूल खान की इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म में ईशान टैक्सी ड्राइवर बने नजर आ रहे हैं, जिसकी लाइफ आधी रात को उस वक्त बदल जाती है, जब अनन्या उसकी टैक्सी में आकर बैठती है।

इस एक्शन पैक्ड मसाला फिल्म के टीजर में ईशान और अनन्या पुलिस और अन्य लोगों से बचकर भागते नजर आ रहे हैं। हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर और जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर बात चल रही है।

कलाकारों ने टीजर शेयर करते हुए बताए अपने किरदार

फिल्म का टीजर शेयर करते अनन्या ने लिखा, 'चले तो तीखी छुरी, फटे तो धमाका, बोले तो बवाल है ये लड़की। बचके रहना नहीं तो #खालीपीली लफड़ा हो जाएगा।' वहीं ईशान ने लिखा, 'शाणों की बस्ती में आ रेला है इक डेढ़ शाणा, चल अब बत्ती बुझा, और देख #खालीपीली का गरमा गरम टीजर।' जयदीप अहलावत ने इसके साथ लिखा, 'सबका मीटर डाउन। जितने भी खाली-पीली शाने बन रेले हैं ना अभी, सबका मीटर डाउन करने आ रेला है ये देसी विलेन।'

जून 2020 में रिलीज होने वाली थी फिल्म

इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 12 जून 2020 रखी गई थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने में केवल दो दिन ही बचे थे कि तभी लॉकडाउन की घोषणा हो गई और सबकुछ बंद पड़ गया।

विलेन के रोल में नजर आएंगे जयदीप अहलावत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और अगले कुछ महीनों में तेजी से पोस्ट प्रोडक्शन हो जाएगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जिनकी मुलाकात आधी रात को होती है। फिल्म में ईशान और अनन्या दोनों का किरदार टपोरी स्टाइल वाला होगा। वहीं जयदीप अहलावत मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ishaan Khatter and Ananya Panday film Khaali Peeli teaser out : Both stars are on the run in this action-packed thriller

https://ift.tt/3j57n6j
14 जून को 11 से 12 बजे के बीच हुई थी सुशांत की मौत, हॉस्पिटल की ओर से जारी की गई सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं लिखकर आलोचनाओं का शिकार हुए मुंबई के कूपर हॉस्पिटल की ओर से अब सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत पोस्टमार्टम शुरू होने के 10-12 घंटे पहले हुई थी। बता दें कि सुशांत का पोस्टमार्टम 14 जून को देर रात 11 से 12.30 के बीच हुआ था। रिपोर्ट की माने तो इस हिसाब से सुशांत की मौत 11 से 12 बजे के बीच हुई है।

हॉस्पिटल ने पहली रिपोर्ट में समय नहीं देने का कारण स्पष्ट नहीं किया
इससे पहले सामने आई 7 पन्नों की ऑटॉप्सी रिपोर्ट में मौत का समय नहीं लिखा था। हालांकि, हॉस्पिटल की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पहली रिपोर्ट में मौत का समय क्यों नहीं दिया गया था। बता दें कि इसी मामले में सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 5 डॉक्टरों की टीम से मुंबई पुलिस और सीबीआई दोनों की टीमें पूछताछ कर चुकी हैं।

कूपर हॉस्पिटल के इन पांच डॉक्टर्स ने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था, लेकिन किसी ने भी मौत का समय पहली रिपोर्ट में नहीं डाला था।

सुशांत के पिता के वकील ने खड़े किए थे सवाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं देने पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने सवाल खड़े किए थे। सिंह ने कहा था- जिन बातों का मौत के वक्त जिक्र किया गया था, उनकी डिटेल ऑटॉप्सी रिपोर्ट में क्यों नहीं है। ऑटॉप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त तक नहीं बताया गया। आखिर, ऐसा क्यों किया गया?

विकास सिंह ने यह सवाल उठाया था

दिशा सालियान का पोस्टमार्टम दो दिन बाद हुआ था तो सुशांत का पोस्टमार्टम में जल्दबाजी क्यों की गई?

सुशांत के गले पर बने निशान और कपड़े में अंतर क्यों है?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र क्यों नहीं है?

आमतौर पर शाम ढलने के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता लेकिन रात में पोस्टमार्टम क्यों हुआ?

आखिरकार, मुंबई पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों थी?

सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट कुल सात पेज की है। इस पेज पर सुशांत के शरीर पर मिले निशानों का जिक्र है।

सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट के मुख्य प्वाइंट्स

शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए।

गले और सिर के आसपास कोई हड्डी टूटी हुई नहीं थी।

इस रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र नहीं है।

डेथ बॉडी का कोरोना टेस्‍ट भी नहीं किया गया था।

अभिनेता की गर्दन की गोलाई (परिधि) 49.5 सेंटीमीटर थी।

सुशांत के गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा 'लिगेचर मार्क' मिला था।

रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था।

गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी।

गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी।

ऑटॉप्सी की फाइलों की जांच करेगी एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी फाइल की जांच के लिए पांच एक्सपर्ट्स का पैनल बनाया है। सीबीआई ने रिपोर्ट पर एम्स से राय देने को कहा था। एम्स के फॉरेंसिंक हेड डॉ. सुधीर गुप्ता इस टीम को लीड करेंगे। उन्होंने बताया, ''हम हत्या की आशंका के अलावा भी सभी एंगल से जांच करेंगे।"

गुप्ता ने आगे कहा,“ डेथ बॉडी पर जो निशान मिले हैं, उनका उनका सबूतों से मिलान किया जाएगा। विसरा सुरक्षित है। इसकी जांच की जाएगी। डिप्रेशन दूर करने के लिए सुशांत को जो दवाएं दी जा रहीं थीं, उनका भी लैब टेस्ट किया जाएगा।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर 14 जून की दोपहर की है। मुंबई पुलिस के कुछ लोग और सुशांत के घर पर काम करने वाले उनके पार्थिव को लेकर हॉस्पिटल आए थे।

https://ift.tt/2EcWAZ7