सुशांत ने जिस कुर्ते से फंदा लगाया था उसकी टेंसिल स्ट्रेंथ रिपोर्ट आई सामने: 200 किलो वजन उठाने की क्षमता रखता था गाउन, जबकि उनका वजन 80 किलो था कथित रूप से सुशांत ने जिस गाउन से फंदा लगाकर सुसाइड किया था। उसे मुंबई पुलिस ने टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए भेजा था। अब उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि वह कपड़ा 200 किलो तक का वजन उठा सकता है। मुंबई पुलिस को इसकी फॉरेन्सिक रिपोर्ट मिल गई है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक ही जैसे हैं। हरे नाइटगाउन से लगाया था फंदा पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बने नाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था। 3 दिन में आनी थी रिपोर्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह नाइटगाउन 5 जुलाई को कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा था। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आनी थी। पुलिस ने बताया कि मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच भी की थी। टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट मुंबई पुलिस के पास 27 जुलाई को मिल गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushant Singh Rajput Death Case| Tensile strength of kurta used for hanging by sushant singh rajput could bear weight upto 200 kg https://ift.tt/2CXbySi

https://ift.tt/2CXbySi

कथित रूप से सुशांत ने जिस गाउन से फंदा लगाकर सुसाइड किया था। उसे मुंबई पुलिस ने टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए भेजा था। अब उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि वह कपड़ा 200 किलो तक का वजन उठा सकता है। मुंबई पुलिस को इसकी फॉरेन्सिक रिपोर्ट मिल गई है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक ही जैसे हैं।

हरे नाइटगाउन से लगाया था फंदा

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बने नाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।

3 दिन में आनी थी रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह नाइटगाउन 5 जुलाई को कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा था। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आनी थी। पुलिस ने बताया कि मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच भी की थी। टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट मुंबई पुलिस के पास 27 जुलाई को मिल गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Death Case| Tensile strength of kurta used for hanging by sushant singh rajput could bear weight upto 200 kg


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lbhet9
via

0 Comments