अमेजन प्राइम ने 'मिर्जापुर 2' की रिलीज डेट की घोषणा की, 23 अक्‍टूबर से स्ट्रीम होगी ये वेब सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये इस साल 23 अक्‍टूबर से स्‍ट्रीम होगी। मेकर्स का कहना है कि इस क्राइम ड्रामा सीरीज का 2018 में आया पहला सीजन दर्शकों को बंदूक, ड्रग्स और अराजकता की एक अंधेरी और जटिल दुनिया में ले गया था। सीजन-2 में इसका कुनबा बड़ा हो जाएगा, लेकिन उसके कुछ नियम हैं।

पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्यांन्दु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं इसके सीक्वल में विजय वर्मा, प्रियांशु पेन्‍युली और ‘आर्टिकल 15’ वाली ईशा तलवार की एंट्री होंगी।

शो को लेकर हम निश्चिंत हैं

इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने बताया, 'मिर्जापुर हमारे लिए वास्तव में एक गेम-चेंजर टाइटल रहा है। शो ने भारतीय दर्शकों को कहानी बताने के लिए एक नया मुहावरा प्रसारित किया है और इसके पात्र लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा बन गए हैं। हम निश्चित हैं कि सीजन-2 की दिलचस्प कहानी एक बार फिर हमारे दर्शकों को पसंद आएगी।'

मिर्जापुर को दुनियाभर में तारीफें मिलीं

एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, 'एक्सेल एंटरटेनमेंट को लगातार नए विचारों के लिए असीम प्यार मिला है। 'मिर्जापुर' भी उसी दिशा में एक कदम था। यह केवल दर्शकों के लिए सोच की सीमाओं को तोड़ने के बारे में नहीं था, बल्कि कंटेंट निर्माताओं के रूप में खुद के लिए भी था।'

'प्रामाणिकता को खोए बिना भारत के भीतरी इलाकों से रोमांचकारी और अनकही कहानियों को लाना हमारी सबसे बड़ी जीत रही है। न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में मिर्जापुर सीजन-1 को प्रशंसा मिली है। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेजन प्राइम वीडियो को शो के दूसरे सीजन को गति के साथ जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।'

पुनीत कृष्णा ने किया निर्देशन

निर्माता पुनीत कृष्ण ने कहा 'शो को शुरुआत से ही प्यार और सराहना मिलती रही है। इसे एक और उच्च स्तर पर ले जाते हुए हम निश्चित हैं कि दर्शकों को अगली कड़ी में कुछ अलग देखने को मिलेगा। हम प्रशंसकों को मिर्जापुर की एक और गतिशील दुनिया में ले जाने के लिए रोमांचित हैं, जिसका वे बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।'

इस सेकेंड पार्ट को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amazon Prime Video announced release date of the second season of its much anticipated Series Mirzapur, Second season will launch on 23rd October 2020.

https://ift.tt/31pX1bg
विशाल कीर्ति ने लिखा- प्लीज मुझसे कोई क्लेरीफिकेशन न मांगे, सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद मेरा उनसे सीधा संपर्क नहीं था

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति का कहना है कि अभिनेता की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती के आने के बाद वे उनके संपर्क में नहीं थे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुशांत की मौत के बारे में उनसे किसी तरह का क्लेरीफिकेशन न मांगा जाए। विशाल ने इसे लेकर ब्लॉग लिखा है और बताया है कि कई लोग उनसे सुशांत के पोस्टमॉर्टम के बारे में पूछ रहे हैं। साथ ही मामले से जुड़ी कुछ और बातें जानने की कोशिश कर रहे हैं।

विशाल ने लिखा- मुझे भी ज्यादा जानकारी नहीं

विशाल लिखते हैं- मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि मैं भी आप लोगों की तरह ज्यादा कुछ नहीं जानता हूं। मैं भारत में रह रहे परिवार से भी जानबूझकर ये सवाल नहीं कर रहा हूं। सभी लोग तनाव में हैं और मैं इसे और नहीं बढ़ाना चाहता। मैंने इस ब्लॉग में जो भी लिखा है, वह सुशांत के साथ अपने रिश्ते और केमिस्ट्री, एफआईआर, पब्लिक डोमेन और परिवार के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर लिखा।

2019 में सुशांत की जिंदगी में रिया के आने के बाद मेरा उनसे सीधा संपर्क नहीं था। अपनी शादी के बाद 12 साल तक मैं उनके लगातार संपर्क में रहा। 1997 से 2007 तक हम दोस्त रहे और 2007 में फैमिली मेंबर्स बन गए। 2007 से हम कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क में थे और 2019 तक ओकेजनली हमारी मुलाकात होती थी।

शादी के वीडियो साझा किए

विशाल ने ब्लॉग में अपनी शादी के कुछ वीडियो भी साझा किए हैं। उन्होंने लिखा है, "सुशांत उस वक्त 21 साल के थे। लेकिन तब भी उनकी बॉडी लैंग्वेज सेलिब्रिटी जैसी थी। इस अव्यवस्था के बीच कुछ सुखद यादें।" वीडियो में विशाल उनकी पत्नी श्वेता सिंह कीर्ति के अलावा सुशांत, उनके पिता केके सिंह और अन्य फैमिली मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। सुशांत विशाल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं और उनके गले भी मिल रहे हैं।

ट्विटर पर साझा की ब्लॉग की लिंक

विशाल ने अपने ब्लॉग की लिंक ट्विटर पर साझा की है और लिखा है, "मुझे खुद भी ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सीबीआई इन्क्वायरी में हमें चीजें पता चल पाएंगी।"

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया-सुशांत की कॉमन दोस्त का खुलासा:रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर सुशांत के दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था, अभिनेता के फाइनेंस और करियर पर भी कर लिया था कंट्रोल

2. कहानी सुशांत की मौत से 6 दिन पहले की:हाउस कीपर नीरज का खुलासा- 8 जून की रात रिया मैम बहुत गुस्से में थीं, उन्होंने बैग पैक करवाया और बिना डिनर किए अपने भाई के साथ चली गईं

3. रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विशाल कीर्ति ने ब्लॉग में लिखा है कि सुशांत केस में उन्हें भी ज्यादा जानकारी नहीं है।

https://ift.tt/2Qm4Ubm
सुशांत ने जिस कुर्ते से फंदा लगाया था उसकी टेंसिल स्ट्रेंथ रिपोर्ट आई सामने: 200 किलो वजन उठाने की क्षमता रखता था गाउन, जबकि उनका वजन 80 किलो था

कथित रूप से सुशांत ने जिस गाउन से फंदा लगाकर सुसाइड किया था। उसे मुंबई पुलिस ने टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए भेजा था। अब उसकी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें पता चला है कि वह कपड़ा 200 किलो तक का वजन उठा सकता है। मुंबई पुलिस को इसकी फॉरेन्सिक रिपोर्ट मिल गई है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक ही जैसे हैं।

हरे नाइटगाउन से लगाया था फंदा

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशांत के घर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। सुशांत ने 14 जून को अपने घर की सीलिंग में फंदा लगाकर जान दे दी थी। फंदा बनाने के लिए उन्होंने कॉटन से बने नाइटगाउन का इस्तेमाल किया था। सुशांत की मौत के बाद पुलिस जांच के दौरान स्पॉट से वायरल हुए वीडियोज में यह हरा नाइटगाउन दिखाई दिया था।

3 दिन में आनी थी रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह नाइटगाउन 5 जुलाई को कैमिकल और फॉरेन्सिक जांच के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेट्री कलिना में भेजा था। कपड़े की टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट सोमवार तक आनी थी। पुलिस ने बताया कि मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए, फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने सुशांत के गले के आसपास फंदा डालने से बने निशानों की जांच भी की थी। टेन्सिल टेस्ट की रिपोर्ट मुंबई पुलिस के पास 27 जुलाई को मिल गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death Case| Tensile strength of kurta used for hanging by sushant singh rajput could bear weight upto 200 kg

https://ift.tt/2CXbySi
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'खाली-पीली' का टीजर आउट, टैक्सी में जान बचाकर भागते नजर आ रहे दोनों स्टार्स

ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली-पीली' का टीजर रिलीज हो गया है। डायरेक्टर मकबूल खान की इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म में ईशान टैक्सी ड्राइवर बने नजर आ रहे हैं, जिसकी लाइफ आधी रात को उस वक्त बदल जाती है, जब अनन्या उसकी टैक्सी में आकर बैठती है।

इस एक्शन पैक्ड मसाला फिल्म के टीजर में ईशान और अनन्या पुलिस और अन्य लोगों से बचकर भागते नजर आ रहे हैं। हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर और जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर बात चल रही है।

कलाकारों ने टीजर शेयर करते हुए बताए अपने किरदार

फिल्म का टीजर शेयर करते अनन्या ने लिखा, 'चले तो तीखी छुरी, फटे तो धमाका, बोले तो बवाल है ये लड़की। बचके रहना नहीं तो #खालीपीली लफड़ा हो जाएगा।' वहीं ईशान ने लिखा, 'शाणों की बस्ती में आ रेला है इक डेढ़ शाणा, चल अब बत्ती बुझा, और देख #खालीपीली का गरमा गरम टीजर।' जयदीप अहलावत ने इसके साथ लिखा, 'सबका मीटर डाउन। जितने भी खाली-पीली शाने बन रेले हैं ना अभी, सबका मीटर डाउन करने आ रेला है ये देसी विलेन।'

जून 2020 में रिलीज होने वाली थी फिल्म

इससे पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 12 जून 2020 रखी गई थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने में केवल दो दिन ही बचे थे कि तभी लॉकडाउन की घोषणा हो गई और सबकुछ बंद पड़ गया।

विलेन के रोल में नजर आएंगे जयदीप अहलावत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और अगले कुछ महीनों में तेजी से पोस्ट प्रोडक्शन हो जाएगा। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जिनकी मुलाकात आधी रात को होती है। फिल्म में ईशान और अनन्या दोनों का किरदार टपोरी स्टाइल वाला होगा। वहीं जयदीप अहलावत मुख्य विलेन के रूप में नजर आएंगे।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ishaan Khatter and Ananya Panday film Khaali Peeli teaser out : Both stars are on the run in this action-packed thriller

https://ift.tt/3j57n6j
14 जून को 11 से 12 बजे के बीच हुई थी सुशांत की मौत, हॉस्पिटल की ओर से जारी की गई सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं लिखकर आलोचनाओं का शिकार हुए मुंबई के कूपर हॉस्पिटल की ओर से अब सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत पोस्टमार्टम शुरू होने के 10-12 घंटे पहले हुई थी। बता दें कि सुशांत का पोस्टमार्टम 14 जून को देर रात 11 से 12.30 के बीच हुआ था। रिपोर्ट की माने तो इस हिसाब से सुशांत की मौत 11 से 12 बजे के बीच हुई है।

हॉस्पिटल ने पहली रिपोर्ट में समय नहीं देने का कारण स्पष्ट नहीं किया
इससे पहले सामने आई 7 पन्नों की ऑटॉप्सी रिपोर्ट में मौत का समय नहीं लिखा था। हालांकि, हॉस्पिटल की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पहली रिपोर्ट में मौत का समय क्यों नहीं दिया गया था। बता दें कि इसी मामले में सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले 5 डॉक्टरों की टीम से मुंबई पुलिस और सीबीआई दोनों की टीमें पूछताछ कर चुकी हैं।

कूपर हॉस्पिटल के इन पांच डॉक्टर्स ने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था, लेकिन किसी ने भी मौत का समय पहली रिपोर्ट में नहीं डाला था।

सुशांत के पिता के वकील ने खड़े किए थे सवाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय नहीं देने पर सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने सवाल खड़े किए थे। सिंह ने कहा था- जिन बातों का मौत के वक्त जिक्र किया गया था, उनकी डिटेल ऑटॉप्सी रिपोर्ट में क्यों नहीं है। ऑटॉप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त तक नहीं बताया गया। आखिर, ऐसा क्यों किया गया?

विकास सिंह ने यह सवाल उठाया था

दिशा सालियान का पोस्टमार्टम दो दिन बाद हुआ था तो सुशांत का पोस्टमार्टम में जल्दबाजी क्यों की गई?

सुशांत के गले पर बने निशान और कपड़े में अंतर क्यों है?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र क्यों नहीं है?

आमतौर पर शाम ढलने के बाद पोस्टमार्टम नहीं होता लेकिन रात में पोस्टमार्टम क्यों हुआ?

आखिरकार, मुंबई पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों थी?

सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट कुल सात पेज की है। इस पेज पर सुशांत के शरीर पर मिले निशानों का जिक्र है।

सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट के मुख्य प्वाइंट्स

शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखाई दिए।

गले और सिर के आसपास कोई हड्डी टूटी हुई नहीं थी।

इस रिपोर्ट में मौत के वक्त का जिक्र नहीं है।

डेथ बॉडी का कोरोना टेस्‍ट भी नहीं किया गया था।

अभिनेता की गर्दन की गोलाई (परिधि) 49.5 सेंटीमीटर थी।

सुशांत के गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा 'लिगेचर मार्क' मिला था।

रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था।

गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी।

गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी।

ऑटॉप्सी की फाइलों की जांच करेगी एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी फाइल की जांच के लिए पांच एक्सपर्ट्स का पैनल बनाया है। सीबीआई ने रिपोर्ट पर एम्स से राय देने को कहा था। एम्स के फॉरेंसिंक हेड डॉ. सुधीर गुप्ता इस टीम को लीड करेंगे। उन्होंने बताया, ''हम हत्या की आशंका के अलावा भी सभी एंगल से जांच करेंगे।"

गुप्ता ने आगे कहा,“ डेथ बॉडी पर जो निशान मिले हैं, उनका उनका सबूतों से मिलान किया जाएगा। विसरा सुरक्षित है। इसकी जांच की जाएगी। डिप्रेशन दूर करने के लिए सुशांत को जो दवाएं दी जा रहीं थीं, उनका भी लैब टेस्ट किया जाएगा।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर 14 जून की दोपहर की है। मुंबई पुलिस के कुछ लोग और सुशांत के घर पर काम करने वाले उनके पार्थिव को लेकर हॉस्पिटल आए थे।

https://ift.tt/2EcWAZ7
अंकिता लोखंडे के साथ लिव इन रिलेशन के दौरान ही रिया चक्रवर्ती के संपर्क में आ गए थे सुशांत सिंह राजपूत, दोनों ने छिपाया था रिश्ता

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई मुंबई में मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक सुशांत के स्टाफ से पूछताछ जारी है और जल्द ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में रिया की भूमिका काफी संदिग्ध मानी जा रही है।

सुशांत के परिवार ने उनपर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। रिया के साथ सुशांत तकरीबन डेढ़ साल से रिलेशन में थे। 8 जून को रिया सुशांत से झगड़कर उनका घर छोड़कर चली गई थीं। प्यार से तकरार तक का सफर कैसा रहा। रिया सुशांत से कैसे मिलीं और दोनों की लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ी। आइए एक नजर डालते हैं…

2013 में हुई थी पहली मुलाकात

रिया की सुशांत से पहली मुलाकात 2013 में हुई थी। तब वह यशराज फिल्म्स की शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग कर रहे थे। इसी फिल्म के सेट के बाजू में यशराज फिल्म्स की एक और फिल्म मेरे डैड की मारुति की शूटिंग चल रही थी जिसमें रिया चक्रवर्ती हिस्सा ले रही थीं। आसपास शूटिंग करते वक्त दोनों की पहचान हो गई थी। इसके बाद दोनों की कुछ पार्टियों में मुलाकात हुई और फिर जान-पहचान दोस्ती में तब्दील हो गई।

सुशांत रिया से अपना नंबर एक्सचेंज कर चुके थे और फिर दोनों की फोन पर बातचीत भी होने लगी थी। जब सुशांत की रिया से जान-पहचान बढ़ रही थी तो वह अंकिता लोखंडे के साथ लिव-इन रिलेशन में थे। 2016 में सुशांत का अंकिता से साथ छूट गया। दोनों का सात साल पुराना रिलेशनशिप खत्म हो गया।

इस बीच सुशांत का नाम उनकी राबता को-स्टार कृति सैनन से जुड़ा। दोनों की बॉन्डिंग के किस्से भी काफी सुनने को मिले। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा। इसके बाद 2018 में आई केदारनाथ में को-स्टार सारा अली खान के साथ भी सुशांत का नाम जोड़ा गया। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद ही दोनों रोमांस के किस्से भी हवा हो गए।

इस बीच सुशांत रिया के टच में थे। दोनों ने 2019 की शुरुआत में लिव इन में रहना शुरू कर दिया था। हालांकि, इस बीच भी दोनों अपने रिलेशन को लेकर खुलकर सामने नहीं आए।

दोनों ने छुपाया था रिश्ता

अप्रैल 2020 में दिए इंटरव्यू में रिया ने सुशांत के साथ रिलेशनशिप को लेकर कहा था, 'ना मैंने और ना ही सुशांत ने कभी यह बात स्वीकार की है तो यह बात सही नहीं है। मैं और सुशांत बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें आठ साल से जानती हूं। हम यशराज फिल्म्स में साथ थे और लंबे समय तक हमारे मैनेजर एक ही थे। हमारी दोस्ती कई सालों में मजबूत हुई है। मैं अपने दोस्तों से बहुत प्यार करती हूं और इसे छिपाती नहीं हूं। जहां तक सुशांत की बात है, वह बेहतरीन और कूल इंसान हैं। मैं नहीं जानती कि वो मेरे बारे में क्या सोचते हैं मगर मैं उन्हें बहुत ही क्यूट और आकर्षक मानती हूं।'

इससे पहले जनवरी 2020 में दिए एक इंटरव्यू में रिया ने सुशांत के बारे में कहा था, 'हम दोनों सालों से बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे मकसद एक जैसे हैं हमने अपना नया एनजीओ शुरू किया है, हम साथ में ट्रेवलिंग करते हैं। इससे ज्यादा हमारे बीच में कुछ है या नहीं, इसका खुलासा मैं नहीं करना चाहूंगी।'

वहीं, सुशांत ने रिया के साथ अपने रिश्ते पर पिछले साल कहा था, 'मैं कुछ नहीं कह सकता, मुझे कुछ भी कहने की इजाजत नहीं है। कोई और मुझे कुछ बताने से नहीं रोक रहा लेकिन मैं खुद ही कुछ बताना नहीं चाहता।'

सुशांत की मौत के बाद कबूला रिश्ता

सुशांत के जीते जी उन्हें अपना दोस्त बताने वाली रिया ने उनकी मौत के एक महीने बीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुद को उनकी गर्लफ्रेंड कहा था। रिया ने अमित शाह से सीबीआई जांच करवाने की मांग की थी। सुशांत की मौत से एक हफ्ते पहले ही रिया उनसे ब्रेकअप करके घर छोड़कर चली गई थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput and rhea chakraborty's love story

https://ift.tt/34toU3Y
रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर सुशांत के दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था, अभिनेता के फाइनेंस और करियर पर भी कर लिया था कंट्रोल

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के साथ पार्टियों में शामिल होने वाली एक कॉमन फ्रेंड ने उनके रिलेशनशिप को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। इस महिला मित्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर एक न्यूज चैनल से कहा कि दोनों के रिश्ते में कोई तो अजीब बात थी। साथ ही यह दावा भी किया कि रिया सुशांत को भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर उनके दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था और उन्होंने उनके फाइनेंस और करियर पर कंट्रोल कर लिया था।

टाइम्स नाउ से बातचीत में सुशांत-रिया की दोस्त ने कहा- रिया सुशांत को भगवान और भूत-प्रेत की कहानियां सुनाती थीं। इसे लेकर एक बार मेरी रिया से बहस भी हुई थी। क्योंकि मैंने उससे सवाल किया था कि वह इन सब बातों पर यकीन क्यों करती है?

वह कहती थी कि जहां हम जाते हैं, वहां की लाइट जलने-बुझने लगती है। तब मैंने उससे कहा कि मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है। इसकी वजह से ऐसा हो सकता है। मैं इन सब बातों पर यकीन नहीं रखती। लेकिन रिया बहस करने लगी। उसने मुझसे कहा कि मैं इन सब बातों में यकीन नहीं रखती और मुझे ये सब समझ नहीं आता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा कुछ होता नहीं है।

तबियत खराब हुई तो सुशांत के यहां जाना बंद करा दिया

इस दोस्त ने बताया कि उन्होंने कभी किसी तरह के सुपर नैचुरल पावर को फील नहीं किया था। लेकिन उस वक्त उनकी तबियत बहुत बिगड़ गई थी। इतनी कि वे बेड से भी नहीं उठ पा रही थीं। इसके चलते कुछ समय के लिए उन्होंने सुशांत के अपार्टमेंट पर जाना बंद कर दिया था।

रिया के पिता देते थे सुशांत को दवाई

सुशांत- रिया की दोस्त ने बताया कि जब पहली बार अभिनेता की तबियत बिगड़ी तो रिया ने अपने पिता से ही उन्हें दवा देने को कहा। उन्होंने उन्हें बताया कि सुशांत को बहुत खांसी हो रही है, जो ठीक नहीं हो रही है।

बकौल दोस्त- कई बार तो रिया ने सुशांत को दवा देने को कहा। हालांकि, सुशांत की हालत सुधर नहीं रही थी। यहां तक कि तेजी से उनकी दवाइयां बदली गईं, तब भी वे ठीक नहीं हो रहे थे। यह देखकर सभी लोग घबरा गए थे। सुशांत बहुत ज्यादा खांसता था। यह शायद वायरल की वजह से था या फिर उसे एलर्जी थी। उस घर में मुझे भी बहुत खांसी आती थी। क्योंकि मुझे धूल से एलर्जी है। दूसरी बात वह घर ओपन भी नहीं था।

सुशांत को दवाओं को हैवी डोज दिया गया

दोस्त ने बताया- सुशांत को जो दवा दी जाती थी, वह आमतौर पर वायरल में दी जाने वाली एंटीबायोटिक थी। लेकिन सुशांत के लिए इनका हैवी डोज दिया गया। जब मैंने बाद में यही दवा ली तो मुझे पता चला कि इनका असर कितना ज्यादा होता है और ये शरीर पर कितना बुरा प्रभाव डालती है।

सुशांत की बहन ने भी लगाया था भूत-प्रेत की कहानी सुनाने का आरोप

पटना पुलिस से पूछताछ में सुशांत की बहन मीतू सिंह ने भी यह आरोप लगाया था कि रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर उनके भाई के मन में डर पैदा किया था और उनका घर बदलवा दिया था।

सुशांत केस में भूत प्रेत के कनेक्शन की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत सुसाइड केस:हाउस कीपर नीरज सिंह का खुलासा- सुशांत सर के पुराने मकान में कुछ दिक्कत थी, वहां रात में लिफ्ट चलने और ड्रम बजने की आवाजें सुनाई देती थीं

सुशांत की बहन का दावा:रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, भूत-प्रेत की कहानियों से डराकर उनका घर तक बदलवा दिया था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दोस्त ने यह दावा भी किया कि सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में उनकी तबियत बिगड़ गई थी, इसलिए उन्होंने कुछ समय के लिए वहां जाना बंद कर दिया था।

https://ift.tt/2EwlT7W
अभिनेता के दोस्त सुनील शुक्ला का दावा- उनकी हत्या की साजिश में दो डैडी शामिल, पहले रिया के पिता इंद्रजीत और दूसरे 'शुगर डैडी' महेश भट्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब उनके दोस्त और जिम पार्टनर रहे सुनील शुक्ला ने नया दावा किया है। एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में शुक्ला ने दावा किया कि सुशांत की हत्या की साजिश में दो लोग शामिल रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने रिया के पिता इंद्रजीत और फिल्म मेकर महेश भट्ट का नाम लिया।

अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान सुनील ने कहा, 'सुशांत की हत्या की साजिश दो डैडीज ने मिलकर रची थी। पहले रिया के जैविक पिता यानी मिस्टर चक्रवर्ती और दूसरे शुगर डैडी यानी महेश भट्ट।' अपने दावे के समर्थन के लिए सुनील ने दोनों का नार्को टेस्ट कराने के लिए भी कहा।

सुनील ने आगे बताया, 'मि. चक्रवर्ती अपनी बेटी रिया के जरिए सुशांत को दवाएं दे रहे थे। 8 जून को जब रिया के उनका घर छोड़ दिया, तो इसके बाद घर में कोई तो सुशांत को दवाएं दे रहा था। वो संजय या नीरज या सिद्धार्थ हो सकते हैं। इनमें से कोई तो उन्हें दवाएं दे रहा था। ये सारी दवाएं वे भरोसे के आधार पर ले रहे थे।' सुनील ने कहा कि मेरा दोस्त कभी डिप्रेशन में नहीं गया।

सुनील के मुताबिक सुशांत से उनकी मुलाकात अक्सर हुआ करती थी और वे जिम में साथ-साथ वर्कआउट करते थे। उन्होंने बताया कि सुशांत की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक थी और वे मल्टीविटामिन सप्लिमेंट्स ले रहे थे।

इंडस्ट्री में प्रताड़ित होने का आरोप लगाया था

कुछ दिन पहले सुनील ने कहा था कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उनके फिल्मी करियर को खत्म करने के लिए कुछ लोग लगातार कोशिशें कर रहे थे। उन्होंने बताया था कि किस तरह एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने उन्हें धोखे में रखकर बुलाया था और फिर उनका अपमान किया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सलमान और करण ने मिलकर उनका करियर बर्बाद करने के लिए साजिश रची थी।

सुशांत के जिम पार्टनर रहे हैं सुनील

सुनील के मुताबिक, वे जिम में सुशांत के पार्टनर थे, इस वजह से अक्सर दोनों के बीच बातें होती रहती थीं और सुशांत उनसे दिल की बातें शेयर किया करते थे। सुनील ने बताया था कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख ने किस तरह सुशांत को स्टेज पर बुलाकर उनका अपमान किया था।

उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि आईफा अवॉर्ड्स में सुशांत जब शाहरुख और शाहिद के साथ स्टेज शेयर करने वाले थे तो शो से पहले शाहरुख ने उनसे बात की थी और उनसे कहा था कि वो स्टेज पर उनसे फिल्म 'काय पो चे' के बारे में बात करेंगे। इसके लिए उन्हें एक सिग्नेचर स्टेप को प्रैक्टिस करने को कहा था। इसे लेकर सुशांत बहुत खुश थे।

सुनील ने बताया था कि शाहरुख ने सुशांत से ये भी कहा था कि वे उनसे उनके करियर और स्ट्रगल की बात करेंगे। लेकिन स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने उनकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया था। शाहरुख के इस बर्ताव से सुशांत बहुत आहत हुए थे। उन्होंने जिम में आकर कहा था कि भाई मैं वहां गया, मेरे साथ बहुत गलत हो गया, उन्होंने मेरी बेइज्जती कर दी।

सलमान और करन ने की साजिश

सुनील ने बताया कि करन जौहर ने सलमान के साथ मिलकर साजिश रची कि सुशांत को कोई फिल्म ना मिल सके। उन्होंने बताया कि करन ने सुशांत और जैकलीन को फिल्म 'ड्राइव' के लिए साइन किया था। लेकिन इस फिल्म के बीच में जैकलीन को रेस-3 में काम करने का मौका मिला। करन ने सुशांत को तो कोई और फिल्म साइन नहीं करने दी, लेकिन जैकलीन को सलमान की फिल्म में काम करने दिया, जिससे ड्राइव की शूटिंग में देर हो गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था। इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है।

https://ift.tt/3hjN9oO
पेट पालने के लिए सड़क पर करतब दिखाती नजर आईं थी 85 साल की वॉरियर दादी, सोनू सूद ने खुलवाई उनकी मार्शल आर्ट अकादमी

पुणे के हड़पसर में रहने वाली शांता पवार उर्फ वॉरियर दादी के लिए मार्शल आर्ट और सेल्फ-डिफेंस अकादमी खोलने के वादे को अभिनेता सोनू निगम ने पूरा कर दिया है। रविवार को दादी ने अपनी अकादमी में बच्चों और महिलाओं को ट्रेनिंग दी। जुलाई में 85 वर्षीय दादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे पेट पालने के लिए सड़क पर लाठी-काठी करतब दिखाती नजर आईं थीं। इसी वीडियो को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने उनके लिए मार्शल आर्ट अकादमी खोलने का ऐलान किया था, जिसे अब पूरा किया है।

दादी ने सोनू सूद के नाम पर खोली अकादमी
वॉरियर दादी ने सोनू सूद के लिए आभार जताया और उन्हीं के नाम पर मार्शल आर्ट्स स्कूल का नाम रख दिया है। दादी ने सूद को धन्यवाद जताते हुए कहा, ‘‘नमस्कार सोनू सूद बेटे को...मेरा जो अरमान था इस लाठी-काठी के लिए बच्चों को सिखाने का, वो पूरा हो गया है और वो अरमान मेरा सोनू सूद बेटे ने पूरा किया है।.... और उसका नाम मैं रखने वाली हूं सोनू सूद। मैं बहुत ही खुश हूं....नमस्कार करती हूं....।’’

दादी ने अपनी अकादमी में महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

मुझे लगा उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए: सोनू सूद
इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने कहा था,‘‘जब आप ऐसे टैलेंट को देखते हैं, आप चाहते हैं कि यह दूसरे लोगों तक भी पहुंचे। इस उम्र में वह महिला इतने लोगों को प्रेरित कर सकती है, जिसमें लोग यह कहते सुने जाते हैं कि मेरी तो उमर हो गई है, मुझे कुछ नहीं करना। मैंने सोचा कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए और इस टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से बेहतर क्या हो सकता है।’’

पुणे के हड़पसर में दादी इसी झोपड़ी में रहती हैं।

मैं चाहता था दादी के नाम पर हो स्कूल: सूद
अकादमी का नाम सोनू सूद रखे जाने पर अभिनेता ने कहा- मैं चाहता था कि स्कूल का नाम उनके (दादी) नाम पर हो, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह इसे सोनू सूद मार्शल आर्ट्स स्कूल कहेंगी। जब मैंने पहली बार उनको इसका आइडिया दिया तो वो बहुत ही उत्साहित होकर कहने लगीं कि वह हमेशा अपना एक ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहती थीं। इसलिए हम लोग उसका खर्च उठा रहे हैं और दादी अपने स्टूडेंट से मामूली फीस लेकर कमाई कर सकती हैं और अपनी जिंदगी गुजार सकती हैं। वह चाहती थीं कि ओपनिंग के लिए मैं जाऊं। वो मुझे बेटा कहती हैं। मैंने उनसे वीडियो कॉल से संपर्क किया था। मुझे मुंबई में बहुत सारा काम था। और खुलकर कहता हूं कि यह उनका स्कूल है और मैं उनके बड़े दिन पर पहुंचकर उनसे यह अटेंशन नहीं लेना चाहता था।

पुणे के हड़पसर आकर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दादी को आर्थिक मदद दी थी।

गृह मंत्री देशमुख ने साड़ी के साथ दी 1 लाख रु की आर्थिक मदद
शांता पवार का वायरल वीडियो गृह मंत्री अनिल देशमुख तक भी पहुंचा था, जिसके बाद उन्होंने पुणे आकर शांता को एक साड़ी और 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी थी। महिला ने यहां गृह मंत्री अनिल देशमुख को कुछ करतब करके भी दिखाए। इस बारे में गृहमंत्री ने कहा था- इनका सोशल मीडिया में वायरल वीडियो मेरे पास तक पहुंचा था और मेरे मन में इनसे मिलने की इच्छा थी, इसलिए मैं आज इनसे मिलने इनके घर तक आया हूं।

रितेश देशमुख ने दादी का वीडियो शेयर कर उन्हें मदद देने की बात कही थी ..

##

कई लोग कर चुके हैं मदद का ऐलान
शांता बाई पवार सीता-गीता और शेरनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल, वे पुणे के एक झोपड़ी में रहकर अपना पेट पाल रही हैं। रातों-रात वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड समेत पुणे के पुलिस कमिश्नर से भी खूब सराहना मिली। अभिनेता रितेश देशमुख की टीम ने भी उनकी मदद की। इसके अलावा कई लोग दादी को आर्थिक मदद पहुंचा चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दादी ने यह अकादमी अभिनेता सोनू सूद को समर्पित करते हुए इसे उनका नाम दिया है।

https://ift.tt/34tjUwq
रिया चक्रवर्ती से आज पूछताछ हो सकती है; सुशांत के साथ रिश्तों से लेकर कमाई और खर्चों से जुड़े सवाल भी होंगे

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया से परिवार के लोगों से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं। सीबीआई रिया से इन 10 पॉइंट पर सवाल-जवाब कर सकती है-

1. सुशांत से मुलाकात कैसे हुई और रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे?
2. आठ जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उनके नंबर को भी ब्लॉक करना पड़ा?
3. सुशांत के डिप्रेशन में होने की थ्योरी क्या है? आपने सुशांत के साथ रहने के दौरान उनके लिए क्या किया?
4. सुशांत के परिवार के साथ आपके रिश्ते कैसे थे, उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में क्या कहेंगी?
5. सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी, क्या आपको लगता था कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं?
6. सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था? क्या कंपनी के सभी फैसले आप ही लेती थीं?
7. सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका कंट्रोल था?
8. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे।
9. फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सवाल किए जाने के आसार हैं।
10. कॉल डिटेल्स सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं?

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

पिठानी, नीरज और दीपेश के बयानों में फर्क
सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन सुशांत के फ्लैट पर जाकर 14 जून का सीन री-क्रिएट किया। सीबीआई वहां 3 घंटे रुकी। जांच एजेंसी सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत को भी साथ ले गई थी। इससे पहले तीनों से अलग-अलग और एक साथ बिठाकर सवाल-जवाब किए गए थे। उनके बयानों में अंतर आने की वजह से सीबीआई उन्हें सुशांत के फ्लैट पर ले गई।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने बेड और पंखे की ऊंचाई को लेकर अलग-अलग बयान दिए।

सुशांत की लाश नीचे कैसे उतारी गई, इस बारे में नीरज का जवाब बाकी दोनों लोगों से अलग था।

नीरज ने यह भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को एक खास सिगरेट नहीं मिली।

दीपेश, जो कि रिया का सबसे करीबी बताया जा रहा है, वह सीबीआई को गुमराह कर रहा है।

सिद्धार्थ और नीरज ने क्राइम सीन सीक्वेंस के बारे में पूछे गए सवालों के अलग-अलग जवाब दिए।

13 और 14 जून की घटनाओं के बारे में सिद्धार्थ और नीरज ने अलग-अलग जानकारियां दीं।

8 जून की रात सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था? इस पर भी सिद्धार्थ का बयान अलग था।

सुशांत के फ्लैट मालिक से आज भी पूछताछ हो सकती है
सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए आज फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10% किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था। 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो 10 अगस्त की है, रिया चक्रवर्ती उस प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचीं थीं। सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है।

https://ift.tt/3aOTO89
5 महीने में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान, अकेले बॉक्स ऑफिस का करीब पौने 4 हजार करोड़ का घाटा

कोरोना और लॉकडाउन के चलते इंडस्‍ट्री का काम काज ठप है। हालांकि, अब शूटिंग की इजाजत मिल गई है। लेकिन पिछले पांच से छह महीनों में इंडस्ट्री को तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह कहना है फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का जिन्हें बॉलीवुड का ऑथेंटिक इनसाइडर कहा जाता है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि सिर्फ एक साल में बॉक्स ऑफिस से 5500 करोड़ से 6000 करोड़ रुपए का टर्नओवर आता है। वहीं, सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से 8000-9000 करोड़ मिलते हैं। जबकि 300-400 करोड़ की हिस्‍सेदारी म्यूजिक वर्ल्ड की रहती है। नाहटा ने फिल्म इंडस्ट्री के नुकसान को विस्तार से समझाया। उन्होंने जो कहा, उसी पर एक हिसाब-किताब:-

बॉक्स ऑफिस पर 3000-4000 करोड़ का नुकसान

मार्च से अब तक सिनेमाघर बंद हैं। इसके चलते इंडस्‍ट्री को सिनेमाघरों की टिकट खिड़की यानी बॉक्स ऑफिस पर 3000 से 4000 करोड़ का नुकसान है। फिल्‍में डायरेक्ट ओटीटी पर जा रही हैं। ऐसे में सैटेलाइट वाले उन मेकर्स को कम रकम दे रहे हैं, जो अपनी फिल्‍में ओटीटी पर ला रहे हैं। उनका तर्क है कि फिल्‍में सिनेमाघरों में तो रिलीज हुईं नहीं। ऐसे में इन्हें लेकर पब्लिक में बज नहीं है।

लिहाजा, अपने प्लेटफॉर्म पर सैटेलाइट वालों को फि‍ल्मों का प्रमोशन खुद करना होगा। ऐसे में सैटेलाइट वालों ने डायरेक्ट ओटीटी पर जाने वाले मेकर्स के अकाउंट से प्रमोशन खर्च की रकम काट ली है। वैसे भी अभी ढेर सारे प्रोड्यूसर्स की फिल्‍में ओटीटी पर नहीं आई हैं। सब इंतजार कर रहे हैं। इस तरह सैटेलाइट और ओटीटी की गुत्थम- गुत्थी के चलते पौने चार हजार करोड़ का नुकसान है।

इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' लॉकडाउन से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई आखिरी फिल्म थी, जिसने महज 9.36 करोड़ रुपए की कमाई की।

ओटीटी पर भी अब तक कुल 15 से 20 फि‍ल्मों की ही डील हुई है। उनमें से 'गुलाबो सिताबो', 'दिल बेचारा', 'शकुंतला देवी', 'रात अकेली है', 'लूटकेस', 'यारा', 'मी रक़सम', आदि रिलीज हो चुकी हैं। आगे 'लक्ष्मी बॉम्‍ब', 'भुज:प्राइड ऑफ इंडिया', 'सड़क2' और अन्‍य फिल्‍में आनी बाकी हैं। नए लॉट की बात करें तो बड़े बजट में ‘कुली नंबर1’ की डील ओटीटी के लिए हुई है।

45 फिल्‍में अनाउंस हुईं, लेकिन बन नहीं सकीं

दुखद बात यह रही कि कई बड़े प्रोजेक्‍ट शुरू नहीं हो सके, जिनसे इंडस्‍ट्री को बड़ी उम्मीदें थीं। मसलन, ‘किक2’, ‘दोस्‍ताना2’, ‘तख्त’, सुशांत सिंह राजपूत की रूमी जाफरी के साथ वाली फिल्‍म और हिरानी की शाहरुख के साथ वाला प्रोजेक्‍ट।

इतना ही नहीं बड़े बजट की लीग में अप्रैल में 'सूर्यवंशी' रिलीज करने के बाद रोहित शेट्टी अपनी ‘गोलमाल5’ या ‘राम लखन’ शुरू कर चुके होते। मीडियम और छोटे बजट की फिल्मों को भी शामिल किया जाए तो करीबन 45 से 50 फिल्‍में अनाउंस होकर भी फ्लोर पर नहीं जा सकीं।

रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट दो बार बदली जा चुकी है। पहले यह 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सलमान खान की 'राधे' का टकराव टालने के लिए इसे प्री-पोंड कर 12 मार्च पर शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह रिलीज नहीं हो सकी। अब चर्चा है कि फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

आगे के हालात भी धुंधले

धीरे धीरे सब कुछ अनलॉक हो रहा है। अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे एक्टर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन ज्यादातर स्टार्स हालात सामान्य होने के बाद भी दो से चार महीने और रुकेंगे। वह इसलिए भी इनमें से कइयों की स्क्रिप्ट हार्ट-लैंड में सेट है। वहां जल्दी शूटिंग शुरू होना मुश्किल लग रहा है।

तारीखें आगे खिसकती रहेंगी

‘राधे’, सूर्यवंशी, ‘83’, ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘मैदान’, ‘गंगूबाई’ समेत बाकी बड़े बजट वाली फि‍ल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकती रहेंगी। ‘राधे’ को लेकर बड़ी संभावना है कि वह अगली ईद पर आए। एक चीज गौर करने वाली है। वह यह कि जो फिल्‍में डायरेक्ट ओटीटी पर गई हैं, उनके चलते सिनेमाघरों का कुल बीस हफ्ते का बिजनेस खत्‍म हो चुका है।

वह भी तब जब 15 से 20 फिल्‍में डायरेक्ट ओटीटी पर गई हैं। यह भयावह है। कई सिनेमाघर तो स्थाई तौर पर बंद हो गए हैं।

ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' इस साल की इकलौती ऐसी फिल्म है, जो 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर सकी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 279 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

दो फि‍ल्मों पर इंटरेस्ट रेट 35-35 करोड़

अकेले ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ की बात करें तो दोनों फि‍ल्मों की लागत 200 करोड़ की है। इन दोनों फि‍ल्मों के मेकर्स को दो फीसदी रेट के हिसाब से मार्च-अप्रैल से अब तक का 35-35 करोड़ रुपए ज्‍यादा इंटरेस्ट भरना होगा। इन दो फि‍ल्मों की तरह इस साल आने वाली बाकी फि‍ल्मों पर भी इंटरेस्ट रेट का मीटर चालू है। समझा जा सकता है कि रकम कितनी बड़ी है।

सरकार को राहत पैकेज देना होगा

कोरोना और लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन और एग्जीबिशन सेक्टर वालों का घाटा तो हुआ ही है। ज्‍यादातर प्रोजेक्‍ट पर काम बंद रहने के चलते एक्टर्स, टेक्नीशियन, गरीब जूनियर आर्टिस्ट और डांसर्स आदि को भी भारी नुकसान हुआ है। इंडस्‍ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के यहां खाने तक के लाले हैं।

अकेले पीवीआर की बात करूं तो सारे पीवीआर चेन को ऑपरेट करने के लिए मंथली 15 करोड़ रुपए का खर्च आता है। ऐसे में पिछले पांच महीनों में कुल 75 करोड़ रुपए का बोझ तो अकेले पीवीआर सिने चेन पर है। इस तरह का खर्च सिंगल स्क्रीन वालों का भी है। ऐसे में सरकार को इस इंडस्‍ट्री के लिए राहत पैकेज लाना ही होगा। वरना 20 फीसदी सिनेमाघर तो कभी खुल ही नहीं पाएंगे।

रेपुटेशन का लॉस हजारों करोड़ों में

आखिर में मैं यह कहना चाहूंगा कि मॉनीटरी लॉस तो इंडस्‍ट्री का है ही। सुशांत मामले के बाद इंडस्‍ट्री की रेपुटेशन का लॉस हजारों करोड़ में है। चंद इनसाइडर, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के कथित ट्रोलर के चलते इंडस्‍ट्री की रेपुटेशन पर जो दाग लगा है, उसे मिटाने में बड़ी मुश्किल आने वाली है।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे डिप्रेशन के कारण खुदकुशी माना गया था। इसके बाद कंगना रनोट समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी मौत के लिए बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और खेमेबाजी को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, बाद में सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

लोगों के मन में इंडस्‍ट्री की गंदी इमेज बन रही है कि यहां तो अंडरवर्ल्ड का पैसा है। स्टार्स और मेकर्स फिल्‍में बनाने के लिए काफी जोड़तोड़ करते हैं। इससे इंडस्‍ट्री के प्रति नेगेटिव माहौल बन रहा है। मैंने इंडस्ट्री की इतनी बुरी सिचुएशन अपने अब तक के करियर में कभी नहीं देखी।रेपुटेशन बनने में दशकों, सैकड़ों साल लगते हैं। पर बिखरने में चंद मिनट भी नहीं। आज महज कुछ इनसाइडर और सोशल मीडिया ट्रोलर्स के चलते इंडस्‍ट्री बिखरने की कगार पर है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Corona, Lockdown and Sushant Singh Rajput Death Controversy Affects : Entertainment industry loss of 10 thousand crores in 5-6 months

https://ift.tt/34E5LfZ
संजय कपूर ने कहा- कोरोना पर बेस्ड है ये थ्रिलर वेब सीरीज, बोले- हम सभी ने इसके लिए अपने-अपने घरों में रहकर शूटिंग की

वेब सीरीज 'द गोन गेम' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में संजय कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने ना केवल इस सीरीज से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया, साथ ही अन्य चीजों को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए।

सवाल- इस वेब सीरीज 'द गोन गेम' को साइन करनी की वजह?

संजय कपूर- 'मैं हमेशा अलग-अलग स्टोरीज की तलाश में रहता हूं और जब डायरेक्टर निखिल भट्ट ने मुझे यह स्टोरी सुनाई तो मुझे बहुत पसंद आई। यह अपने आप में यूनिक बात है कि जिस कोरोना से सारी दुनिया लड़ रही है ये थ्रिलर वेब सीरीज उसी पर आधारित है। हम सभी ने अपने-अपने घरों में रहकर शूट किया है। मुझे मेरा रोल काफी चैलेंजिंग लगा। एक नया अनुभव था इसीलिए मैंने हामी भर दी।'

सवाल- इस लॉक डाउन से क्या सीखा और इस मुश्किल समय को कैसे बिताया?

संजय कपूर- 'लॉकडाउन के पहले कुछ दिन तो परिवार के साथ समय व्यतीत किया। साथ बैठकर फिल्में देखीं, लेकिन उसके बाद यह समझ में आ गया कि कहीं ना कहीं हम सबको धैर्य रखना होगा क्योंकि यह एक मुश्किल घड़ी है। मैं अपने वर्कआउट रूटीन को जारी रखता था। हम लोग हमेशा वीडियो कॉल पर अपनी फैमिली के साथ बात करते थे।'

सवाल- शूट करते वक्त कौन-कौन सी तकनीकी समस्याएं आईं?

संजय कपूर- 'जब मुझे यह स्क्रिप्ट बताई गई तो मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगी लेकिन मन में शंका तो थी कि कैसे शूट करेंगे? पर जब डायरेक्टर ने लंबी बात की, तब मुझे समझ में आया कि वो क्या विजन रखते हैं। घर पर रहकर शूटिंग करने का यह एक नया अनुभव था। आमतौर पर सेट पर सह कलाकार मौजूद होते हैं जो सीन करने में बहुत मददगार होते हैं लेकिन जब आप अपने घर में बैठे-बैठे शूटिंग कर रहे हैं तो आपको सभी के डायलॉग पता होने चाहिए उसी के बाद आप वैसा रिएक्शन दे पाते हैं। मुझे तो अपने बच्चे को रिश्वत देनी पड़ेगी वो अपने रूम से निकलकर मेरे कुछ सीन शूट कर दे।'

सवाल- आपने बॉलीवुड में अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए है, इस सिल्वर जुबली के मौके पर न्यूकमर्स को क्या टिप देना चाहेंगे?

संजय कपूर- 'बस यही कहना चाहूंगा कि हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन बिना मेहनत किए आप अपना मुकाम नहीं बना सकते। जब हालात खराब हों तो धैर्य रखिए और निरंतर मेहनत करते जाइए। इसी से आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं और एक और बात जो मैं सबसे कहना चाहूंगा कि मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहा करते थे कि अगर एक रेस में 100 लोग हैं और तुम्हारे आगे 10 लोग हैं तो कभी इस बात का दुख या ईर्ष्या मत करो कि तुम्हारे आगे 10 लोग हैं। यह भी तो देखो कि तुम्हारे पीछे 90 लोग हैं जो तुम्हारी जगह पाना चाहते हैं। इस बात की तसल्ली रखो और बस मेहनत करो।'

सवाल- आपका खुद का भी एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें फिल्म 'तेवर' को प्रोड्यूस करे 5 साल हो गए हैं आगे कोई और फिल्म प्रोड्यूस ना करने की वजह?

संजय कपूर- 'मैं किसी फिल्म को सिर्फ तभी प्रोड्यूस करना चाहूंगा जब मैं अपना पूरा समय उस फिल्म को दे पाऊं, सेट पर मौजूद होने से लेकर हर मीटिंग में अपना सहयोग दे पाऊं। सिर्फ प्रोड्यूस करने के लिए मैं फिल्म नहीं बनाना चाहता। 'तेवर' को प्रोड्यूस करने के बाद ही मैं फिल्मों में व्यस्त हो गया और फिर उसके बाद टीवी शो में बिजी था। जिस वजह से मैं प्रोडक्शन हाउस को समय नहीं दे पाया। हालांकि जब फिल्मों से थोड़ा समय मिलेगा तो कोई फिल्म जरूर बनाऊंगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय कपूर का कहना है कि उन्हें अपने अपने बच्चे को रिश्वत देनी पड़ेगी कि वो अपने रूम से निकलकर मेरे कुछ सीन शूट कर दे।

https://ift.tt/34qZiET
रिया चक्रवर्ती से सोमवार को पूछताछ कर सकती है एसआईटी, सुशांत और एक्ट्रेस के बीच कॉल डिटेल भी खंगाले जाएंगे

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने लगातार तीसरे दिन इन्वेस्टिगेशन जारी रखा। रविवार को सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह को लेकर एसआईटी सुशांत के फ्लैट पर गई। यहां तीनों से सवाल जवाब किए गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को सीबीआई की टीम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है।टीम सुशांत, रिया और इस केस से जुड़े दूसरे लोगों की कॉल डिटेल भी खंगालेगी।

रिया और सिद्धार्थ के रिश्तों पर शक की सुई

सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ और रिया की संदिग्ध भूमिका से उनके बीच रिश्तों पर भी शक की सुई घूम रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर दो ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिन्हें रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इन पोस्ट्स में खास बात यह थी कि ये दोनों वीडियो सुशांत के फ्लैट में ही शूट किए गए थे। लेकिन रिया ने इन्हें शूट करने का क्रेडिट सुशांत की जगह सिद्धार्थ पिठानी को दिया था।

रिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए ये वीडियो 25 मार्च और 3 अप्रैल के हैं। यह वो टाइम था जब देश टोटल लॉकडाउन हो चुका था, और रिया अपना घर छोड़कर सुशांत के घर रहने आ गई थीं।

सिद्धार्थ पिठानी के द्वारा क्लिक किया गया रिया चक्रवर्ती का दूसरा वीडियो।

##

सुशांत के फ्लैट, रिसॉर्ट में गई टीम; घर के मालिक से भी पूछताछ की

सीबीआई की टीम सोमवार को सुशांत के फ्लैट पर उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह को लेकर पहुंची। यहां करीब 3 घंटे तक तीनों लोगों से 13 और 14 जून की घटना के बारे में सवाल किए गए। यहां पर क्राइम सीन को री-क्रिएट भी किया गया। सूत्रों का कहना है कि क्राइम सीन सीक्वेंस, लाश उतारने और 13-14 जून की घटना के बारे में तीनों के बयान विरोधाभासी हैं।

सुशांत के फ्लैट के मालिक से भी रविवार को पूछताछ की गई। वे संजय लालवानी के फ्लैट में रहते थे। सुशांत ने बांद्रा वेस्ट माउंट ब्लॉक बिल्डिंग की 6वीं और 7वीं पर 4 फ्लैट्स को 3 साल के लीज पर लिया था। जिसका हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। यह हर साल 10 परसेंट के रेशो से बढ़ता था।

9 दिसंबर 2019 को सुशांत ने ये ड्यूप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जिसकी मियाद 2022 तक थी। सीबीआई की टीम फ़्लैट के एग्रीमेंट कॉपी लेकर लालवानी परिवार के पास पहुंची थी। सुशांत ने यह फ्लैट किस तरह हायर किया था, टीम ने इसकी जांच की है।

इसी बीच सीबीआई की एक टीम रविवार को उस वाटर स्टोन रिसॉर्ट में भी गई, जहां सुशांत ने 2 महीने गुजारे थे। टीम रिसॉर्ट में 2 घंटे रुकी। स्टाफ से यह पता किया कि जब सुशांत वहां रुके थे, तो उनका व्यवहार कैसा था। इससे पहले सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट ओनर संजय लालवानी से पूछताछ की।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death Case: Rhea Chakraborty may be questioned on Monday by CBI

https://ift.tt/3lbqltP