निखिल आडवाणी की फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर लौट रहे अर्जुन कपूर, फिल्‍मसिटी में रीक्रिएट हुआ भारत-पाकिस्‍तान का बॉर्डर

अर्जुन कपूर सोमवार से रकुलप्रीत सिंह के अपोजिट निखिल आडवाणी की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्‍म में जॉन अब्राहम का कैमियो होगा। वहीं कंवलजीत सिंह अर्जुन के पिता के रोल में नजर आएंगे। बताया रहा है कि लॉकडाउन से पहले तक फिल्म की 90% शूटिंग पूरी हो चुकी थी। अब महज 14 दिनों का काम बचा हुआ है।

फिल्म को लेकर जानकारियां साझा करते हुए ‘बुनियाद’ फेम कंवलजीत ने कहा, 'फिल्‍म दो टाइमफ्रेम में ट्रैवल करती है। एक कहानी पार्टिशन से पहले की है, जो कि फ्लैशबैक में चलती रहती है। वहीं दूसरी पार्टिशन के बाद की है। जो कि भारत और पड़ोसी देश के बीच की तब की और अब की कड़ियों को जोड़ती है।' बता दें कि फिल्म का टाइटल अबतक तय नहीं हुआ है।

गोल्डन टेंपल में नहीं मिली शूटिंग की इजाजत

उन्होंने बताया, 'फिल्‍म का ज्‍यादातर हिस्‍सा शूट हो चुका है। लॉकडाउन से पहले हमने पंजाब में पूरा शूट किया था। हम स्‍वर्णमंदिर में भी शूट करने वाले थे, पर गुरूद्वारे में शूटिंग की परमिशन नहीं मिली थी। हम लॉकडाउन से जस्‍ट पहले दोबारा भी गए थे। हमने दूसरे गुरूद्वारे में शूटिंग की। वहां छोटा सा सरोवर भी है। गोल्‍डन टेंपल की फील देता है वो।'

सिर्फ बॉर्डर सीक्वेंस की शूटिंग बाकी रह गई

आगे उन्होंने कहा, 'सिर्फ एक बॉर्डर का सीक्‍वेंस था, जिसे शूट करना बाकी रह गया था। वो हम यहां फिल्मसिटी में कर रहे हैं। अर्जुन कपूर मेरे बेटे की भूमिका में हैं। इसमें कोई जासूस की कहानी नहीं है, जैसी निखिल आडवाणी के ही बैनर की ‘बेलबॉटम’ है। इसमें दो मुल्‍कों की कहानी है। मैं भी आम सिविलियन के रोल में हूं। मैं कोई रिटायर्ड अफसर के रोल में नही हूं।'

शूटिंग से पहले हर कलाकार के घर जाएगी मेडिकल टीम

कंवलजीत के मुताबिक, 'सेट पर एहतियात के पूरे उपाय किए गए हैं। साथ ही शूट से एक दिन पहले हर कलाकार के घर मेडिकल टीम जाकर इस बात की जांच करेगी कि किसी को सर्दी-जुकाम तो नहीं है। मेरे साथ नीना जी भी हैं। सब 55-60 पार हैं। कोई डर नहीं लग रहा। हम पूरे उत्‍साह के साथ शूट करने वाले हैं।'

जॉन बोले- हमने इस बात के लिए इंतजार किया

जॉन अब्राहम ने कहा, 'एम्मे एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज और जेए एंटरटेनमेंट को एक साथ आने का मकसद नए टैलेंट और क्यूरेटेड स्क्रिप्ट्स को पर्दे पर लाना है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए इंतजार किया है कि यूनिट पूरी तरह से सुरक्षित रहे और हम शूटिंग फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।'

भूषण कुमार बोले- अन्य प्रोडक्शन पार्टनर्स को फायदा होगा

फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर भूषण का मानना है, 'आगामी शेड्यूल को सफलतापूर्वक पूरा करने से मेरे अन्य प्रोडक्शन पार्टनर्स को उनकी लंबित शूटिंग को शुरू करने का प्रोत्साहन मिलेगा। काश्वी नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रोड्यूसरों की टीम में दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी भी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arjun Kapoor returning to the set for shooting of Nikhil Advani's film, India-Pakistan border re-signed at Filmcity

https://ift.tt/34h3MxO
सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप पर रिया को नहीं किया जा सकता अरेस्ट- पूर्व डायरेक्टर सीबीआई

सुशांत सिंह मामले में जो भी आरोप रिया चक्रवर्ती ने लगाए हैं, उन पर सीबीआई टीम क्या एक्शन ले सकती है? ये सवाल सबके मन में है। गुरुवार को सीबीआई की एसआईटी मुंबई पहुंच चुकी है और वो मुंबई पुलिस से एविडेंस और सुशांत से जुड़ी फाइल्स भी मांग सकती है। लेकिन, रिया को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं। पूर्व सीबीआई डायरेक्टर एपी सिंह ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसों का खातों से लेन-देन को लेकर रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया जाना संभव नहीं लगता है।

एपी सिंह ने कहा कि रिया की गिरफ्तारी इसलिए संभव नहीं है, क्योंकि सुशांत की मौत के करीब एक हफ्ता पहले रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। रिया ने सुशांत का घर 8 जून को छोड़ दिया था और सुशांत ने 14 जून को खुदकुशी की थी। रिया इस आधार पर गिरफ्तार नहीं हो सकती है। लेकिन, अगर जांच के दौरान कुछ और सामने आता है तो रिया को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Riya cannot be arrested on the charge of abetting Sushant to suicide - ex-director CBI

https://ift.tt/3aKKody
एसपी को दिया गया है एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन सपोर्ट, 15 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट बालू अभी वेंटिलेटर पर हैं

5 अगस्त से चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट सिंगर एसपी बालासुब्रमण्य की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। करीब 15 दिन बीतने के बाद एसपीबी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें आईसीयू में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर रखा गया है। चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर के डॉक्टर सिंगर एसपीबी की सेहत पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही वे देश-विदेश के डॉक्टर्स से उनकी सेहत के लिए परामर्श भी ले रहे हैं।

क्या है ईसीएमओ सपोर्ट

एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन को एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है। यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और सांस लेने में मददगार होता है, जिन्हें लंबे समय तक सांस लेने में दिक्कत हो रही हो। यह दिल और सांस की नली को सहायता देने की एक अतिरिक्त तकनीक है।​​​​​​​

बोलते-बोलते रुआंसे हो गए बेटे चरन

इसके पहले सिंगर के बेटे एसपी चरन ने एक वीडियो शेयर कर पिता की सेहत की जानकारी दी। वीडियो में वे कह रहे हैं - पिता की हालत बहुत ज्यादा नहीं बदली है। लेकिन आप सबकी दुआएं काम आएंगी और वे जल्द ही ठीक होंगे। मैं फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर के सभी फैन्स का उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया करता हूं। हम सभी के आभारी हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर की जा रही दुआओं के लिए मैं हर एक का आभारी हूं।

मास प्रेयर कैम्पेन का हुआ आयोजन

एसपी चरन ने यही बात तमिल में भी कही। हालांकि अपनी बात कहते हुए चरन का गला रुंध गया। वे पिता की सेहत के बारे में बोलते हुए काफी भावुक हो गए। गौरतलब है कि एसपीबी के फैन्स ने उनके लिए 20 अगस्त को शाम 6 बजे मास प्रेयर का डिजीटल कैम्पेन ऑर्गनाइज किया था। चिरंजीवी, कमल हासन और रजनीकांत जैसी कई प्रमुख हस्तियों ने एसपी के जल्द ठीक होने की कामना की। प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों ने ट्विटर पर #GetWellSoonSPBSIR के साथ अपनी दुआएं लिखीं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Singer SP Balasubramanayam health update| SPB is on Extracorporeal Membrane Oxygenation (ECMO) support in ICU

https://ift.tt/2QaCe4P
शीना बोरा-सुनंदा पुष्कर केस की जांच करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम में, सुशांत की सुसाइड का सीन रीक्रिएट किया जाएगा

सुशांत केस की सीबीआई जांच के आदेश के बाद ही सीबीआई की टीम एक्टिव हो गई है। ये वो टीम है, जिसने विजय माल्या और आगस्ता वेस्टलैंड जैसे मामलों की जांच की है। अब इस टीम के साथ वो फॉरेंसिक एक्सपर्ट जुड़ गए हैं, जिन्होंने सुनंदा पुष्कर और शीना बोरा जैसे मामलों की जांच की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की जांच टीम में अब टॉप फॉरेंसिक डॉक्टर सुधीर गुप्ता भी शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (एसआईटी) ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि सुशांत ने आत्महत्या की थी, या फिर कोई और वजह थी। इसके लिए एसआईटी क्राइम सीन री-क्रिएट करने की कोशिश करेगी। इस दौरान सुशांत की अटॉप्सी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अलावा ‌फॉरेंसिक रिपोर्ट की जांच भी की जाएगी।

मुंबई पुलिस से एसआईटी टीम ने दस्तावेज मांगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में एसआईटी की टीम को गुरुवार को पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया ये भी जा रहा है कि टीम ने मुंबई पुलिस से सुशांत केस की फाइल्स और सभी सबूतों भी मांगे हैं। इसके अलावा पहले चरण की जांच में 6 लोगों से सवाल-जवाब किए गए हैं। हालांकि, इस बारे में सीबीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

एसआईटी टीम इसलिए है खास

एसआईटी टीम का नेतृत्व गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर मनोज शशिधर करेंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। चार सदस्यों वाली एसआईटी टीम में गगनदीप गंभीर और नुपूर प्रसाद को भी रखा गया है ताकि महिला आरोपियों से पूछताछ में दिक्कत न हो। इस मामले में अनिल यादव जांच अधिकारी रहेंगे।

मनोज शशिधर गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं। जनवरी में ही सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर बनाए गए हैं। पहले विजय माल्या केस की जांच की निगरानी कर चुके हैं।

गगनदीप गंभीर गुजरात कैडर की 2004 बैच की आईपीएस अफसर हैं और सीबीआई में उन्हें घोटालों की जांच में महारथी माना जाता है।

नुपूर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। सीबीआई की तेजतर्रार महिला अधिकारियों के रूप में गिना जाता है।

डीएसपी अनिल कुमार यादव मध्यप्रदेश से हैं। मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की मौत की जांच उन्होंने ही की है। यादव कॉमनवेल्थ घोटाले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में भी जांच टीम का हिस्सा रहे हैं।

अब हत्या की एफआईआर दर्ज करवाने अपील

इस बीच एक वरिष्ठ वकील ने सीबीआई प्रमुख को पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में हत्या के लिए एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है। वकील अटल बिहारी दुबे ने ट्विटर पर इस पत्र की फोटो शेयर की हैं। जिसमें वकील ने कई पॉइंट्स की एक लिस्ट भी दी है जिसके आधार पर उन्होंने सुशांत की मौत की जांच में हत्या के लिए एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया था।

सुशांत केस में सीबीआई जांच से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..

भास्कर एक्सप्लेनर:मोदी-शाह के भरोसेमंद रहे मनोज शशिधर के नेतृत्व में सुशांत मामले की जांच शुरू; आज तक किसी भी जांच में नाकाम नहीं हुए

सुशांत की मौत का मामला:मुंबई पुलिस सीबीआई को कल दस्तावेज सौंपेगी, जांच के लिए 3 टीमें बनाई गईं; नोडल अफसर भी नियुक्त

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Death Mystery Top forensic experts join CBI SIT, team to create death scene news and updates

https://ift.tt/31dlcJz
जीजा विशाल कीर्ति ने कहा- मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए सुशांत को 'पोस्टर ब्वॉय' बनाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए अभिनेता के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके मुताबिक, अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, जब सुशांत की मौत हुई थी, तब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उन्हें श्रद्धांजलि देने की बजाय डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया था। पिछले दिनों प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 के लिए 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' नाम से अभियान शुरू किया था, जिसके पोस्टर में सुशांत की फोटो का इस्तेमाल किया गया था।

क्या है सुशांत के जीजा की चेतावनी

विशाल कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है- श्वेता सिंह कीर्ति (पत्नी) और मैं सुशांत के नाम पर किसी भी व्यवसायीकरण का समर्थन नहीं करते हैं। अगर लोग सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर कुछ भी कर रहे हैं, तो उसे लाभ से प्रेरित नहीं होना चाहिए। परिवार ने सुशांत के नाम पर लाभ से प्रेरित किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है।
सुशांत की किसी भी गैर-लाभकारी गतिविधि के लिए पहले उनके पिता से लिखित इजाजत लें, ताकि बाद में किसी मुकदमे का सामना न करना पड़े। सुशांत का इस्तेमाल मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पोस्टर ब्वॉय के रूप में न करें। अगर परिवार को लगा कि किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा ऐसा किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

विशाल कीर्ति के ट्वीट।

एकता कपूर सफाई दे चुकीं

कैंपेन 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' शुरू होने के बाद एकता कपूर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। उन पर पैसा कमाने के लिए अभिनेता की मौत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा। बाद में एकता ने ट्वीट कर सफाई दी और कैंपेन से पल्ला झाड़ लिया।

एकता ने लिखा- यह फंड मेरे द्वारा शुरू नहीं किया गया था। बल्कि जी ने इसे शुरू किया था, जो कि जरूरी कदम था। मैं किसी भी फंड के लिए जी के साथ हमेशा खड़ी हूं, लेकिन इस फंड से सम्मानपूर्वक खुद को अलग करती हूं। मैं मेंटल हेल्थ से जुड़े किसी भी कॉज को सपोर्ट करती रहूंगी। लेकिन पवित्र रिश्ता फंड से खुद को अलग करती हूं। क्योंकि जांच अभी जारी है और अभी सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की तस्वीर साफ होनी बाकी है। बाकियों की तरह मैं भी चाहती हूं कि सच सामने आए।

8 दिन चला था दीपिका का कैंपेन 'रिपीट आफ्टर मी'

14 जून की दोपहर सुशांत की मौत के बाद जब यह चर्चा शुरू हुई कि वे डिप्रेशन में थे तो दीपिका ने दो ट्वीट किए थे। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा था, "मानसिक तनाव से गुजर चुके इंसान के तौर पर मैं मदद के लिए आगे आने और समस्या को साझा करने पर जोर देती हूं। बात कीजिए, कम्युनिकेट कीजिए, एक्सप्रेस कीजिए और मदद मांगिए। याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं। हम सब साथ हैं। और सबसे जरूरी बात कि यहां उम्मीद है।"

##

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "मीडिया में मौजूद मेरे दोस्तों क्रिमिनल्स क्राइम कमिट करते हैं। लोग सुसाइड कमिट नहीं करते, बल्कि सुसाइड से उनकी मौत होती है। उनके इस कदम से गहरा दर्द पैदा होता है।"

##

इसके बाद 21 जून तक वे 'रिपीट आफ्टर मी' नाम से अपना यह कैंपेन ट्विटर पर चलाती रहीं। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने डिप्रेशन को मानसिक बीमारी बताया था।

##

दीपिका पर भड़की थीं कंगना रनोट

जब सुशांत के परिवार और करीबियों ने यह बात मानने से इनकार किया था कि डिप्रेशन में थे तो दीपिका पादुकोण को खूब ट्रोल किया गया था। उसी दौरान कंगना रनोट ने उन्हें डिप्रेशन का धंधा करने वाली कहा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा था, "मुंबई पुलिस का बड़े पैमाने पर पर्दाफाश हुआ है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वो उन पर भरोसा नहीं करते। बॉलीवुड में रिपीट आफ्टर मी गैंग, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को भी रिमांड में लेना चाहिए।"

##

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जब सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी, तब भी कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा था और ट्वीट में लिखा था, "डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी।" इसके बाद फिर ट्विटर यूजर्स ने दीपिका को ट्रोल किया था, जिसके चलते वे ट्विटर ट्रेंड में आ गई थीं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

कंगना का बड़ा हमला:दीपिका को बताया डिप्रेशन का धंधा करने वाली, बोलीं- यह कैसा डिप्रेशन, जिसमें वो सजसंवर रहीं, शादी भी कर रहीं? आमिर-अनुष्का पर भी निशाना

सुशांत की मौत का इस्तेमाल करने के आरोप:सुशांत के परिवार और फैन्स ने उठाए सवाल तो एकता कपूर ने झाड़ा 'पवित्र रिश्ता मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फंड' से पल्ला

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विशाल कीर्ति सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति हैं, जो यूएस में रहते हैं।

https://ift.tt/31f7Qg2
पांच में से तीन मामलों में ही सीबीआई जांच सफल रही है; सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी है। सबकी नजरें अब सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) पर है, जिसने जांच शुरू कर दी है। लेकिन क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई से इतनी उम्मीदें लाजमी हैं।

आंकड़े कहते हैं कि सीबीआई अब तक सुसाइड केस में किसी को भी सजा दिलाने में नाकाम ही रही है। ऐसे में सुशांत केस में भी सीबीआई के सामने यह साबित करना बड़ी चुनौती होगी कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों ने एक्टर को सुसाइड करने के लिए उकसाया।

67% के आसपास ही रहा है कन्विक्शन रेट

जब बात सीबीआई के कन्विक्शन रेट की आती है तो पिछले चार साल में यह पांच में से तीन मामलों में ही किसी नतीजे तक पहुंच सकी है। 2016 में कन्विक्शन रेट 67% था, जो पिछले साल बढ़कर 69% तक पहुंच गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि 2016 में सबसे कम 131 केस दर्ज हुए थे, जबकि 2017 में सबसे ज्यादा 926 केस। इस साल अब तक 300 केस सीबीआई दर्ज कर चुकी है।

मनमोहन सरकार में सीबीआई का कन्विक्शन रेट ज्यादा था

सीबीआई पर सरकारों का दबाव होने की बात नई नहीं है। सुप्रीम कोर्ट खुद इसकी तुलना पिंजरे में बंद तोते से कर चुका है। ऐसे में जब आप मोदी सरकार और मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में सीबीआई का कन्विक्शन रेट देखते हैं तो अंतर साफ दिखाई देता है।

सुसाइड के चर्चित केस, जिसमें सीबीआई नहीं दे सका कोई नतीजा

जिया खान: ब्रिटिश-इंडियन एक्ट्रेस जिया खान को हम अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द के लिए जानते हैं। 3 जून 2013 को उन्होंने जुहू स्थित घर के बेडरूम में सीलिंग फैन से फांसी लगा ली थी। इस मामले में भी मुंबई पुलिस पर जांच को भटकाने का आरोप लगा। उसकी मां राबिया खान का आरोप है कि जिया की हत्या हुई है। आखिर 2016 में जांच सीबीआई के हाथ में आई, लेकिन अब तक जांच किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है।

फातिमा लतीफ: फातिमा लतीफ आईआईटी मद्रास की 19 साल की स्टूडेंट थी जिसने पिछले साल कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर जांच सीबीआई को मिली थी। लेकिन अब तक जांच चल ही रही है। फातिमा के परिवार का आरोप है कि आईआईटी फेकल्टी मेंबर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

परवीन बाबी: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी ने 2005 में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में भी सीबीआई ने जांच की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

CBI conviction rate| CBI Enquiry in Sushant Rajput Case| Latest News Sushant Rajput Case | Sushant Rajpur suicide case news update

https://ift.tt/3aLFDR5
पूर्व रॉ अधिकारी एनके सूद का नया दावा, बोले- सुशांत की हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ हो सकता है; पैसों का एंगल ध्यान बांटने के लिए लाया गया

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद ने नए आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सुशांत की संदेहास्पद मौत के पीछे बॉलीवुड-अंडरवर्ल्ड नेक्सस के साथ जुड़े अपराधियों का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है इसके लिए सुशांत के घर के कर्मचारियों को पैसा देकर उन पर हत्या के लिए दबाव बनाया गया हो।

एक अंग्रेजी समाचार चैनल से बातचीत के दौरान सूद ने बताया कि इस केस में अलग-अलग अकाउंट्स में पैसों को जमा कराने की जो बातें कही जा रही हैं, उनका मकसद सिर्फ जांच को भटकाना हो सकता है, ताकि पुलिस का ध्यान मुख्य अभियुक्त की तरफ ना जाए।

हो सकता है नौकरों को खरीदा गया हो

न्यूज चैनल से बातचीत में सूद बोले 'मैंने पहले ही कहा इसमें अंडरवर्ल्ड का हाथ है और अंडरवर्ल्ड जब काम करता है तो पूरे तरीके से काम करता है। वो पूरी कोशिश करता है अटेंशन डायवर्ट करने की। मैं नहीं कह सकता कि इसमें नौकर या कोई और शामिल नहीं रहे होंगे। हो भी सकता है नौकरों को खरीदा गया हो, या उन पर दबाव भी डाला गया हो कि आप इनका मर्डर करिए, गर्दन दबाइये, जो कुछ है, हम आपको बचाएंगे।'

पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए पैसों का एंगल लाया गया

आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन दूसरी तरफ साथ में जो भी हत्यारे हैं उन्होंने कोशिश की है पैसे डिपोजिट करने की, ताकि पुलिस का ध्यान इनकी तरफ जाए और इससे जो असली गुनहगार वो बच सके। नहीं तो अगर किसी को इसमें शामिल करना था तो पैसे अकाउंट में डालने की क्या जरूरत थी। सीधे कैश नहीं दे सकते थे।'

उनके मुताबिक 'महाराष्ट्र के अंदर या मुंबई के अंदर एक डर का माहौल है। इन गैंगस्टर्स से कुछ लोग डरते हैं जिसकी वजह से वो सामने नहीं आना चाह रहे, या कुछ तो अपने कमेंट्स दे रहे हैं, या नहीं भी दे रहे।'

सीबीआई कर रही मामले की जांच

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला देते हुए साफ कर दिया कि सुशांत केस की जांच सीबीआई ही करेगी। अब जल्द ही इस मामले में जांच एजेंसी की एक टीम मुंबई पहुंच सकती है। यह टीम हत्या के एंगल से जांच आगे बढ़ाएगी। सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगनदीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद का कहना है कि सुशांत की हत्या में अंडरवर्ल्ड का हाथ भी हो सकता है।

https://ift.tt/3hikgt2
सोनू सूद को हर दिन मिल रही हैं 32 हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट, एक्टर ने कहा- सबतक पहुंचना संभव नहीं लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं

सोनू सूद, एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिनके पास इस वक्त किसी मंत्री के पास जाने वाली अपीलों से कहीं ज्यादा मदद की अपील आ रही हैं। इसी बात की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के जरिए शेयर की है। जहां उन्होंने अलग-अलग माध्यम से अपने पास आने वाली रिक्वेस्ट्स का ब्यौरा दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि सब तक पहुंचना संभव नहीं लेकिन वे पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि जरूरतमंदों को मदद मिल सके।

सोनू सूद ने मांगी माफी भी

सोनू ने इस ट्वीट में बताया है- 1137 मेल, 19 हजार फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज। ये आज के मैसेज हैं, जो मदद मांगने आए हैं। सभी तक पहुंचना मानवीय रूप से असंभव है। फिर भी मैं अब तक पूरी कोशिश कर रहा हूं। माफ़ करना अगर मुझसे आप में से किसी का मैसेज मिस हो गया हो तो।

##

फिलीपींस के इंडियन्स के लिए अरेंज की फ्लाइट

सोनू ने एक और ट्वीट के जरिए बताया कि वे फिलीपींस में फंसे लोगों के लिए एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है- उम्मीद है कि आपने पैकिंग कर ली होगी। यह साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं 23 अगस्त को मनीला से फ्लाइट लेकर शाम 7:10 बजे उड़ान भरकर आपको घर ले आऊंगा। मैं फिलीपींस से अपने सभी दोस्तों को हमारी मातृभूमि में वापस लाऊंगा।

इसे पहले भी सोनू ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक लड़की बारिश में अपनी किताबें भीगने के बाद रोती हुई नजर आई थी। इसके बाद सोनू ने उस लड़की से कहा था आंसू पोंछ ले बहन, किताबें भी नईं होंगी घर भी नया होगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood is getting more than 32 thousand requests every day for help

https://ift.tt/3aEwrOy
इरफान के बेटे बाबिल ने संजू को बताया टाइगर, लिखा- वे उन लोगों में से एक, जो बाबा के इंतकाल के वक्त हमारी मदद के लिए आगे आए थे

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल की मानें तो संजय दत्त उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने उनके पिता की बीमारी और इंतकाल के बाद सबसे पहले उनकी मदद की पेशकश की थी। बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है, जिसके साथ इरफान के साथ वाली संजय दत्त की एक फोटो भी साझा की है।

बाबिल ने लिखा है- राइटर्स यह सोचते होंगे कि शुरुआत कैसे करें? लेकिन मैं राइटर नहीं हूं। इसलिए यहां से शुरुआत करता हूं। मीडिया से मेरा आग्रह है कि वे संजू बाबा और उनके परिवार को स्पेस दें, ताकि वे उनका इलाज बिना किसी टेंशन के ठीक से करा सकें। मैं जानता हूं कि यह आपका काम है, लेकिन हमें मानवता के नाते यह करना चाहिए।"

बाबिल ने आगे लिखा, "यहां एक सीक्रेट है। संजू भाई उन लोगों में से एक हैं, जो बाबा (इरफान) को कैंसर डाइग्नोज होने के बाद मदद के लिए सबसे पहले आगे आए थे। बाबा के इंतकाल के बाद भी संजू भाई उन कुछ लोगों में शामिल थे, जो मजबूती से हमारे साथ खड़े थे। मेरा आग्रह है कि उन्हें मीडिया की एंग्जाइटी के बगैर यह लड़ाई लड़ने दें। आप जानते ही होंगे कि हम यहां संजू बाबा के बारे में बात कर रहे हैं। वे टाइगर हैं। फाइटर हैं। अतीत आपको परिभाषित नहीं करता। लेकिन यह आपको विकसित करता है और मुझे पूरा यकीन है कि संजू बाबा एक बार फिर फिट होकर लौटेंगे।"

29 अप्रैल को हुआ था इरफान का इंतकाल

इरफान खान का इंतकाल 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में हुआ था। वे करीब दो साल तक न्यूरो इंडोक्राइन नाम के कैंसर से जूझते रहे। अभिनेता की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडिया' उनकी मौत से करीब डेढ़ महीने पहले 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

संजय दत्त का इलाज मुंबई में शुरू हुआ

संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो यह चौथी स्टेज में पहुंच चुका है। उन्होंने अपना इलाज मुंबई के ही एक अस्पताल में कराना शुरू कर दिया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में लीलावती हॉस्पिटल में संजू का चैकअप करने वाले डॉ. जमील पार्कर ने बताया कि संजू ने अमेरिका के डॉक्टर्स से सेकंड ओपिनियन लिया था, उसके बाद उन्होंने बाहर जाने का फैसला टाल दिया।

पत्नी ने स्टेटमेंट जारी कर दी थी जानकारी

इससे पहले मंगलवार रात संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि संजू फिलहाल लंग कैंसर के इलाज के लिए देश से बाहर नहीं जाएंगे। उनका प्रारंभिक उपचार मुंबई में ही होगा। इसके पहले शाम को उन्हें बहन प्रिया और पत्नी के साथ कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते हुए देखा गया था। जहां मौजूद फोटोग्राफरों से वे अपने लिए दुआ करने की अपील करते दिखाई दिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Irrfan Khan's son Babil Called Sanjay Dutt tiger, requested everyone to let him battle his illness without the anxiety of media

https://ift.tt/328ZGF9
अभिनेता के दोस्त का दावा- सुशांत और सारा एक वक्त पर रिलेशनशिप में थे, कंगना बोलीं- नेपोकिड्स आउटसाइडर्स को सपने क्यों दिखाते हैं?

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने दावा करते हुए कहा है कि दिवंगत अभिनेता और सारा अली खान रिलेशनशिप में थे। सैमुअल के मुताबिक ये दोनों पूरी तरह प्यार में थे और अपनी फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग नहीं रहते थे। सैमुअल ने शक जताया कि सुशांत से ब्रेकअप का फैसला सारा ने कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी तरह के दबाब में तो नहीं लिया था।

सैमुअल ने अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमेरिकी लेखक, उपन्यासकार, स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर स्टीफन च्बोस्की की पंक्तियों को कोट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हम उसी प्रेम को स्वीकार करते हैं जो हमारे अनुसार हमें मिलना चाहिए।' सारा ने सुशांत के साथ ही फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे

अपनी पोस्ट में सैमुअल ने लिखा, 'मुझ केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का समय याद है... सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे... वे अविभाज्य थे... बिल्कुल सच्चे और बच्चों जैसी मासूमियत वाले। उन दोनों में एक-दूसरे को लेकर बहुत सम्मान था, जो कि आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।'

सारा के फैसले पर उठाए सवाल

आगे उन्होंने लिखा, 'सारा जब सुशांत के साथ थीं तो उनसे जुड़े सभी लोगों.. चाहे वो परिजन हों, दोस्त हों या यहां तक कि स्टाफ कर्मचारियों का भी दिल से सम्मान करती थीं। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर 'सोनचिरैया' के खराब प्रदर्शन के बिल्कुल बाद सुशांत से ब्रेकअप करने का उनका फैसला क्या कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी दबाव के कारण तो नहीं था।'

कंगना ने पूछा- नेपोकिड्स आउटसाइडर्स को सपने क्यों दिखाते हैं?

सैमुअल के खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत और सारा के अफेयर की खबरें पूरी मीडिया में थीं, यहां तक कि आउटडोर के दौरान वे रूम भी शेयर कर रहे थे, ये दिखावटी नेपोटिज्म किड्स कमजोर बाहरी लोगों को सपने क्यों दिखाते हैं और फिर सार्वजनिक रूप से उन्हें डंप कर देते हैं? कोई आश्चर्य नहीं कि इसके बाद वो एक लुटेरी गिद्ध पर मर मिटा होगा।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म 'केदारनाथ' से ही की थी।

https://ift.tt/3j1UBFH
दीपिका को बताया डिप्रेशन का धंधा करने वाली, बोलीं- यह कैसा डिप्रेशन, जिसमें वो सज-संवर रहीं, शादी भी कर रहीं? आमिर, अनुष्का पर भी साधा निशाना

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। कोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दे दी है। इसके बाद कंगना रनोट ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर हमला बोला। उन्होंने दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन का धंधा चलाने वाली बताया तो वहीं, रिया चक्रवर्ती के महंगे वकील को लेकर भी वे हमलावर हुईं। आमिर खान, अनुष्का शर्मा और आदित्य चोपड़ा पर भी निशाना साधा।

कंगना ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दीपिका पादुकोण का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा और लिखा, "डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी।"

'शादी हो रही है, लेकिन डिप्रेशन साथ में है'

कंगना ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू दिया और दीपिका के डिप्रेशन वाले दावे को आड़े हाथों लिया। कंगना ने कहा- दीपिका पादुकोण अचानक 2015-16 में कहती हैं कि 2008 में मुझे धोखा दिया गया था, जिसका डिप्रेशन मुझे आज हो गया है। 8 साल बाद? बीच में उनके अफेयर भी चल रहे हैं, वो अच्छे से काम भी कर रही हैं। वो बाहर जाकर सजती-संवरती भी हैं। सब कुछ होता है। शादी भी हो रही है। लेकिन डिप्रेशन साथ में है।"

कंगना का सवाल- यह कैसा डिप्रेशन?

कंगना ने सवाल उठाते हुए कहा, "ऐसा कैसा डिप्रेशन होता है, जो कि 8 साल बाद होता है। क्योंकि मैं जानती हूं कि जो लोग मानसिक बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा डिस-फंक्शनल हो जाता है। प्रोफेशनल्स के मुताबिक, इस बात पर संदेह रहता है कि वो अपना काम पूरी क्षमता के साथ कर पाएंगे या नहीं? और इन्हें डिप्रेशन 8 साल पहले हुए ब्रेकअप का है और वो उसका बिजनेस बनाकर बैठी हुई हैं।"

दीपिका पर तंज- बच्चे होने के बाद भी डिप्रेशन रहेगा

बकौल कंगना, "वो सुशांत सिंह राजपूत को कहती हैं कि वो डिप्रेशन में थे, इसलिए उन्हें अपना ख्याल खुद रखना चाहिए था। फिर पूरा रैकेट उस तरह के कमेंट को लाइक करना शुरू कर देता है। री-ट्वीट करना शुरू कर देता है। मेरा इन सब बुद्धिजीवियों से कहना यह है कि अगर वो कहती है कि मुझे 8 महीने के अफेयर का डिप्रेशन हो गया और मेरे बच्चे हो जाएंगे, तब भी मुझे वह डिप्रेशन रहेगा। चलो हम मानते हैं।

मैं यह नहीं कह रही कि नहीं हो सकता। हो सकता है। लेकिन जब सुशांत के पिताजी कहते हैं कि वो बाइ-पोलर नहीं है। वो खुद कहता है कि मैं बाइ-पोलर नहीं हूं। मैं कहती हूं कि मैं बाइ-पोलर नहीं हूं तो फिर आप उसे भी मानिए। हम पर अपनी बीमारी लाद क्यों रहे हैं? जिसको मानसिक बीमार बनना है वो बने, लेकिन जिन्हें नहीं बनना, उन्हें रहने दीजिए न। आप क्यों जबर्दस्ती हमें मानसिक बीमार बना रहे हैं।

आमिर खान समेत कई सेलेब्स पर निशाना

कंगना ने इस बातचीत में आमिर खान समेत कई अन्य सेलेब्स पर सुशांत के लिए आवाज न उठाने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा- यह रैकेट कुछ इस तरह काम करता है कि अगर एक इंसान ने न कहा तो पूरा रैकेट न कहता है। किसी ने भी सुशांत के लिए सीबीआई की मांग नही की। आमिर खान ने सुशांत के साथ 'पीके' में काम किया है। लेकिन आमिर कुछ नहीं कहते हैं तो अनुष्का (शर्मा) भी कुछ नहीं कहेगी। फिर राजू हिरानी भी कुछ नहीं कहेंगे। फिर आदित्य चोपड़ा और उनकी पत्नी रानी मुखर्जी भी कुछ नहीं कहेंगी।

'यह रैकेट गैंग की तरह काम करता है'

कंगना ने आगे कहा, "यह पूरा रैकेट है, जो गैंग की तरह काम करता है। अब भी कुछ गिने-चुने लोग शायद कुछ कह रहे हैं, बाकी सब दुबक कर बैठे हैं। सारा देश देख रहा है। अगर इनके दिल में चोर नहीं है तो जो आपका कलीग रह चुका है, आपकी इंडस्ट्री का एक हिस्सा रह चुका है, उसे आप ऐसे क्यों जता रहे हैं, जैसे कोई मक्खी-मच्छर मर गया हो। आपके मुंह में उनके लिए एक शब्द नहीं है। उनका बाप रो रहा है, उनकी पूरी फैमिली रो रही है। लेकिन आप उनके लिए संवेदना का एक शब्द नहीं कह सकते। आप एक रिक्वेस्ट नहीं कर सकते। किस बात से डरते हैं आप? सारी दुनिया के सामने यह एक्सपोज हो गया है।"

रिया के महंगे वकील पर भड़कीं

कंगना ने रिया चक्रवर्ती पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर रिया ने इतना बड़ा वकील क्यों और कैसे हायर कर लिया? वे कहती हैं, "रिया चक्रवर्ती ने जो वकील हायर किया है, अगर मुझे उनकी अपॉइंटमेंट चाहिए हो तो मुझे उनके लिंक, कनेक्शन ढूंढने और उन तक पहुंचने में एक हफ्ता लगेगा। फिर रिया उन तक एक दिन में चुटकी बजाते ही कैसे पहुंच गईं? जबकि वे इतने महंगे वकील हैं। अगर आपने कुछ नहीं किया तो फिर आपको इतने बड़े क्रिमिनल वकील को हायर करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसलिए स्पष्ट है कि उसे कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं। उसके लिए (जावेद) अख्तर फैमिली से महिला आयोग में एक अपील गई है। आप देख सकते हैं कि ये किस तरह के लोगों का बचाव करते हैं। ये लोग न सिर्फ चरित्र से गिरे हुए हैं, बल्कि ये पूरी तरह एंटी-नेशनल भी हैं।"

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

कंगना के निशाने पर अमिताभ:सुशांत केस और राम मंदिर भूमि पूजन पर अमिताभ की चुप्पी पर कंगना ने उठाया सवाल, कहा- यह माफिया का डर है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा- जिसको मानसिक बीमार बनना है वो बने, लेकिन जिन्हें नहीं बनना, उन्हें रहने दीजिए न। आप क्यों जबर्दस्ती हमें मानसिक बीमार बना रहे हैं।

https://ift.tt/34fxt2j
हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने सीबीआई की टीम शुक्रवार को पहुंच सकती है मुंबई, सामने हैं कई बड़ी चुनौतियां

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को उनकी जांच में सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है। आज ही सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने हाथ में लेगी।

सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगन दीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं। इनको लेकर कुल 10 लोगों की टीम इस केस पर एक साथ काम करेगी।

तीन हिस्सों में काम करेगी यह टीम

सूत्रों के मुताबिक, इस केस पर सीबीआई की टीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है। हर टीम में तीन सदस्य होंगे और ये सभी आईपीएस मनोज शशिधर को रिपोर्ट करेंगे।

पहली टीम को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी को जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है।

दूसरी टीम रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान नए सिरे से दर्ज किए जाएंगे।

तीसरी टीम इस मामले में प्रोफेशनल रंजिश, बॉलीवुड के नामचीन लोग और सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी। सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है।

इसके अलावा सीबीआई टीम ईडी द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच की फाइंडिंग रिपोर्ट के सहारे भी केस को आगे लेकर जायेगी।

सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है

सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर आधारित होगी। जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल है​​​। इसके अलावा सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी है या मर्डर? दोनों के पीछे का कारण।

सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार, बॉलीवुड से जुड़े लोग और उसके घर पर काम करने वाले लोगों की क्या भूमिका थी?

पैसों के लेन-देन, कमाई और सुशांत के पिता द्वारा लगाये आरोपों की जांच करना।

सुशांत की बिमारी, उनके डिप्रेशन की थ्योरी और उनके डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल करना। पिता ने डॉक्टर्स पर भी संदेह जताया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्ची को परखना और फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसका मिलान करना।

कॉल डिटेल्स की पड़ताल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सहारे इस केस की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।

13 और 14 जून का पूरा सच सामने लाने की पूरी जिम्मेदारी भी सीबीआई के कंधों पर रहेगी।

सीबीआई के सामने खड़ी हैं यह चुनौतियां

60 दिन से ज्यादा समय हो जाने के कारण इस मामले में मौका-ए-वारदात का क्राइम सीन पूरी तरह से लगभग मिट चुका है। सीबीआई के पास सिर्फ मौके से ली गई तस्वीरें ही सहारा है।

मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है और उसे मराठी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा समय लग सकता है। इसमें 56 गवाहों के बयान भी शामिल है।

सुशांत की मौत का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है केवल एक आदमी है जिसने डेड बॉडी को लटके देखा और उसने भी डेड बॉडी उतार दी। ऐसे में डेड बॉडी कहां और कैसे लटकी हुई थी उसके पैर कहां पर थे इन बातों को समझने के लिए भी सीबीआई को मशक्कत करनी पड़ेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death Case Latest News and Live Updates; Central Bureau of Investigation (CBI) SIT team May Reach Mumbai Today

https://ift.tt/3l8Z5wb
सुब्रमण्यम स्वामी बोले- आमिर ने प्रोटोकॉल तोड़कर तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की थी, लौटें तो उन्हें दो हफ्ते के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन करना चाहिए

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि तुर्की से लौटने पर अभिनेता आमिर खान को दो हफ्तों के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन करना चाहिए। आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सिलसिले में तुर्की में हैं और वहां वे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब की पत्नी अमीन एर्दोगन से मुलाकात करके विवादों में आ गए हैं।

अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा, 'कोविड-19 नियमों के अंतर्गत वापस आने पर आमिर खान को दो हफ्तों के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन किया जाना चाहिए।' इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'तो आमिर खान को 3 मस्कीटियर्स में से एक के रूप में वर्गीकृत करने को लेकर मैं बिल्कुल सही साबित हुआ हूं।'

स्वामी बोले- मुलाकात के लिए आमिर ने प्रोटोकॉल तोड़ा

इससे पहले तुर्की की प्रथम महिला से हुई मुलाकात को लेकर एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में स्वामी ने कहा था, 'वे तुर्की गए और वहां के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ साइट सीन पर भी गए। वहां किसी ने उनका फोटो ले लिया और सबको पता लग गया। इस मुलाकात के बारे में हमारे दूतावास को नहीं पता था। जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें इंडियन एम्बेसी के किसी अधिकारी या ऑफिसर को अपने साथ ले जाना चाहिए था। ऐसा लगता है कि उन्हें वहां कुछ खास बातें करना थीं, इसलिए वे मर्यादा को भंग करते हुए उनसे मिलने गए थे।'

तुर्की को कहा भारत विरोधी इस्लामिक देश

आगे उन्होंने कहा, 'तुर्की हमारे देश की सख्त विरोधी हो गई है, पक्का मुसलमान और जिहादी देश का रूप ले रही है। उन्होंने पाकिस्तान से भी अपना रिश्ता जोड़ लिया है और हिंदुस्तान को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। तो हम सब लोगों को सतर्क रहना चाहिए।'

15 अगस्त को हुई थी मुलाकात

आमिर खान और तुर्की की प्रथम महिला के बीच ये मुलाकात शनिवार 15 अगस्त को हुई थी। जब भारतीय अभिनेता उनसे मिलने के लिए इंस्तांबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन हुबर मेंशन में उनसे मिलने के लिए गए थे। इस मुलाकात के बारे में अमीन एर्दोगन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था और कुछ फोटोज भी शेयर किए थे।

##

'खुशी हुई कि आमिर तुर्की में शूटिंग करेंगे'

आमिर से मुलाकात के बाद अमीन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'दुनियाभर में मशहूर भारतीय अभिनेता, फिल्ममेकर और डायरेक्टर आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी लेटेस्ट मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए तैयार हूं।'

इसलिए हो रहा मुलाकात पर विवाद

तुर्की के साथ इन दिनों भारत के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। वहां के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और खुलकर पाकिस्तान का पक्ष लेते हैं। पिछले साल जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, तब भी उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया था, साथ ही CAA और NRC को लेकर भी भारत का विरोध किया था। इस साल फरवरी में उन्होंने पाकिस्तान की संसद में कहा था कि कश्मीर जितना अहम पाकिस्तान के लिए है उतना ही तुर्की के लिए भी है।

पिछले महीने बकरीद के मौके पर एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से बात की थी। साथ ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का सपोर्ट करते रहेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा चुका है कि तुर्की भारत में कट्टर इस्लामिक संगठनों की फंडिंग भी करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात के लिए जाते वक्त आमिर को अपने साथ दूतावास के किसी अधिकारी साथ ले जाना चाहिए था।

https://ift.tt/2QmJRWd