5 अगस्त से चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट सिंगर एसपी बालासुब्रमण्य की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। करीब 15 दिन बीतने के बाद एसपीबी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें आईसीयू में एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर रखा गया है। चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर के डॉक्टर सिंगर एसपीबी की सेहत पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही वे देश-विदेश के डॉक्टर्स से उनकी सेहत के लिए परामर्श भी ले रहे हैं।
क्या है ईसीएमओ सपोर्ट
एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन को एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है। यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और सांस लेने में मददगार होता है, जिन्हें लंबे समय तक सांस लेने में दिक्कत हो रही हो। यह दिल और सांस की नली को सहायता देने की एक अतिरिक्त तकनीक है।
बोलते-बोलते रुआंसे हो गए बेटे चरन
इसके पहले सिंगर के बेटे एसपी चरन ने एक वीडियो शेयर कर पिता की सेहत की जानकारी दी। वीडियो में वे कह रहे हैं - पिता की हालत बहुत ज्यादा नहीं बदली है। लेकिन आप सबकी दुआएं काम आएंगी और वे जल्द ही ठीक होंगे। मैं फिल्म इंडस्ट्री और दुनिया भर के सभी फैन्स का उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया करता हूं। हम सभी के आभारी हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर की जा रही दुआओं के लिए मैं हर एक का आभारी हूं।
मास प्रेयर कैम्पेन का हुआ आयोजन
एसपी चरन ने यही बात तमिल में भी कही। हालांकि अपनी बात कहते हुए चरन का गला रुंध गया। वे पिता की सेहत के बारे में बोलते हुए काफी भावुक हो गए। गौरतलब है कि एसपीबी के फैन्स ने उनके लिए 20 अगस्त को शाम 6 बजे मास प्रेयर का डिजीटल कैम्पेन ऑर्गनाइज किया था। चिरंजीवी, कमल हासन और रजनीकांत जैसी कई प्रमुख हस्तियों ने एसपी के जल्द ठीक होने की कामना की। प्रशंसकों और मशहूर हस्तियों ने ट्विटर पर #GetWellSoonSPBSIR के साथ अपनी दुआएं लिखीं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QdIUiN
via
0 Comments
hi wite for you