जीजा विशाल कीर्ति ने कहा- मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए सुशांत को 'पोस्टर ब्वॉय' बनाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए अभिनेता के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके मुताबिक, अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, जब सुशांत की मौत हुई थी, तब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उन्हें श्रद्धांजलि देने की बजाय डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया था। पिछले दिनों प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 के लिए 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' नाम से अभियान शुरू किया था, जिसके पोस्टर में सुशांत की फोटो का इस्तेमाल किया गया था। क्या है सुशांत के जीजा की चेतावनी विशाल कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है- श्वेता सिंह कीर्ति (पत्नी) और मैं सुशांत के नाम पर किसी भी व्यवसायीकरण का समर्थन नहीं करते हैं। अगर लोग सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर कुछ भी कर रहे हैं, तो उसे लाभ से प्रेरित नहीं होना चाहिए। परिवार ने सुशांत के नाम पर लाभ से प्रेरित किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है। सुशांत की किसी भी गैर-लाभकारी गतिविधि के लिए पहले उनके पिता से लिखित इजाजत लें, ताकि बाद में किसी मुकदमे का सामना न करना पड़े। सुशांत का इस्तेमाल मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पोस्टर ब्वॉय के रूप में न करें। अगर परिवार को लगा कि किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा ऐसा किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। विशाल कीर्ति के ट्वीट। एकता कपूर सफाई दे चुकीं कैंपेन 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' शुरू होने के बाद एकता कपूर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। उन पर पैसा कमाने के लिए अभिनेता की मौत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा। बाद में एकता ने ट्वीट कर सफाई दी और कैंपेन से पल्ला झाड़ लिया। एकता ने लिखा- यह फंड मेरे द्वारा शुरू नहीं किया गया था। बल्कि जी ने इसे शुरू किया था, जो कि जरूरी कदम था। मैं किसी भी फंड के लिए जी के साथ हमेशा खड़ी हूं, लेकिन इस फंड से सम्मानपूर्वक खुद को अलग करती हूं। मैं मेंटल हेल्थ से जुड़े किसी भी कॉज को सपोर्ट करती रहूंगी। लेकिन पवित्र रिश्ता फंड से खुद को अलग करती हूं। क्योंकि जांच अभी जारी है और अभी सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की तस्वीर साफ होनी बाकी है। बाकियों की तरह मैं भी चाहती हूं कि सच सामने आए। 8 दिन चला था दीपिका का कैंपेन 'रिपीट आफ्टर मी' 14 जून की दोपहर सुशांत की मौत के बाद जब यह चर्चा शुरू हुई कि वे डिप्रेशन में थे तो दीपिका ने दो ट्वीट किए थे। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा था, "मानसिक तनाव से गुजर चुके इंसान के तौर पर मैं मदद के लिए आगे आने और समस्या को साझा करने पर जोर देती हूं। बात कीजिए, कम्युनिकेट कीजिए, एक्सप्रेस कीजिए और मदद मांगिए। याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं। हम सब साथ हैं। और सबसे जरूरी बात कि यहां उम्मीद है।" ## दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "मीडिया में मौजूद मेरे दोस्तों क्रिमिनल्स क्राइम कमिट करते हैं। लोग सुसाइड कमिट नहीं करते, बल्कि सुसाइड से उनकी मौत होती है। उनके इस कदम से गहरा दर्द पैदा होता है।" ## इसके बाद 21 जून तक वे 'रिपीट आफ्टर मी' नाम से अपना यह कैंपेन ट्विटर पर चलाती रहीं। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने डिप्रेशन को मानसिक बीमारी बताया था। ## दीपिका पर भड़की थीं कंगना रनोट जब सुशांत के परिवार और करीबियों ने यह बात मानने से इनकार किया था कि डिप्रेशन में थे तो दीपिका पादुकोण को खूब ट्रोल किया गया था। उसी दौरान कंगना रनोट ने उन्हें डिप्रेशन का धंधा करने वाली कहा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा था, "मुंबई पुलिस का बड़े पैमाने पर पर्दाफाश हुआ है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वो उन पर भरोसा नहीं करते। बॉलीवुड में रिपीट आफ्टर मी गैंग, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को भी रिमांड में लेना चाहिए।" ## बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जब सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी, तब भी कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा था और ट्वीट में लिखा था, "डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी।" इसके बाद फिर ट्विटर यूजर्स ने दीपिका को ट्रोल किया था, जिसके चलते वे ट्विटर ट्रेंड में आ गई थीं। सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं... कंगना का बड़ा हमला:दीपिका को बताया डिप्रेशन का धंधा करने वाली, बोलीं- यह कैसा डिप्रेशन, जिसमें वो सजसंवर रहीं, शादी भी कर रहीं? आमिर-अनुष्का पर भी निशाना सुशांत की मौत का इस्तेमाल करने के आरोप:सुशांत के परिवार और फैन्स ने उठाए सवाल तो एकता कपूर ने झाड़ा 'पवित्र रिश्ता मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फंड' से पल्ला Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विशाल कीर्ति सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति हैं, जो यूएस में रहते हैं। https://ift.tt/31f7Qg2

https://ift.tt/31f7Qg2

सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए अभिनेता के नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके मुताबिक, अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, जब सुशांत की मौत हुई थी, तब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उन्हें श्रद्धांजलि देने की बजाय डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता अभियान शुरू किया था। पिछले दिनों प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 के लिए 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' नाम से अभियान शुरू किया था, जिसके पोस्टर में सुशांत की फोटो का इस्तेमाल किया गया था।

क्या है सुशांत के जीजा की चेतावनी

विशाल कीर्ति ने ट्विटर पर लिखा है- श्वेता सिंह कीर्ति (पत्नी) और मैं सुशांत के नाम पर किसी भी व्यवसायीकरण का समर्थन नहीं करते हैं। अगर लोग सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर कुछ भी कर रहे हैं, तो उसे लाभ से प्रेरित नहीं होना चाहिए। परिवार ने सुशांत के नाम पर लाभ से प्रेरित किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है।
सुशांत की किसी भी गैर-लाभकारी गतिविधि के लिए पहले उनके पिता से लिखित इजाजत लें, ताकि बाद में किसी मुकदमे का सामना न करना पड़े। सुशांत का इस्तेमाल मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए पोस्टर ब्वॉय के रूप में न करें। अगर परिवार को लगा कि किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा ऐसा किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

विशाल कीर्ति के ट्वीट।

एकता कपूर सफाई दे चुकीं

कैंपेन 'पवित्र रिश्ता मेंटल अवेयरनेस फंड' शुरू होने के बाद एकता कपूर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। उन पर पैसा कमाने के लिए अभिनेता की मौत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा। बाद में एकता ने ट्वीट कर सफाई दी और कैंपेन से पल्ला झाड़ लिया।

एकता ने लिखा- यह फंड मेरे द्वारा शुरू नहीं किया गया था। बल्कि जी ने इसे शुरू किया था, जो कि जरूरी कदम था। मैं किसी भी फंड के लिए जी के साथ हमेशा खड़ी हूं, लेकिन इस फंड से सम्मानपूर्वक खुद को अलग करती हूं। मैं मेंटल हेल्थ से जुड़े किसी भी कॉज को सपोर्ट करती रहूंगी। लेकिन पवित्र रिश्ता फंड से खुद को अलग करती हूं। क्योंकि जांच अभी जारी है और अभी सुशांत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की तस्वीर साफ होनी बाकी है। बाकियों की तरह मैं भी चाहती हूं कि सच सामने आए।

8 दिन चला था दीपिका का कैंपेन 'रिपीट आफ्टर मी'

14 जून की दोपहर सुशांत की मौत के बाद जब यह चर्चा शुरू हुई कि वे डिप्रेशन में थे तो दीपिका ने दो ट्वीट किए थे। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा था, "मानसिक तनाव से गुजर चुके इंसान के तौर पर मैं मदद के लिए आगे आने और समस्या को साझा करने पर जोर देती हूं। बात कीजिए, कम्युनिकेट कीजिए, एक्सप्रेस कीजिए और मदद मांगिए। याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं। हम सब साथ हैं। और सबसे जरूरी बात कि यहां उम्मीद है।"

##

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "मीडिया में मौजूद मेरे दोस्तों क्रिमिनल्स क्राइम कमिट करते हैं। लोग सुसाइड कमिट नहीं करते, बल्कि सुसाइड से उनकी मौत होती है। उनके इस कदम से गहरा दर्द पैदा होता है।"

##

इसके बाद 21 जून तक वे 'रिपीट आफ्टर मी' नाम से अपना यह कैंपेन ट्विटर पर चलाती रहीं। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने डिप्रेशन को मानसिक बीमारी बताया था।

##

दीपिका पर भड़की थीं कंगना रनोट

जब सुशांत के परिवार और करीबियों ने यह बात मानने से इनकार किया था कि डिप्रेशन में थे तो दीपिका पादुकोण को खूब ट्रोल किया गया था। उसी दौरान कंगना रनोट ने उन्हें डिप्रेशन का धंधा करने वाली कहा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा था, "मुंबई पुलिस का बड़े पैमाने पर पर्दाफाश हुआ है। सुशांत के परिवार ने कहा है कि वो उन पर भरोसा नहीं करते। बॉलीवुड में रिपीट आफ्टर मी गैंग, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को भी रिमांड में लेना चाहिए।"

##

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जब सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी, तब भी कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा था और ट्वीट में लिखा था, "डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी।" इसके बाद फिर ट्विटर यूजर्स ने दीपिका को ट्रोल किया था, जिसके चलते वे ट्विटर ट्रेंड में आ गई थीं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

कंगना का बड़ा हमला:दीपिका को बताया डिप्रेशन का धंधा करने वाली, बोलीं- यह कैसा डिप्रेशन, जिसमें वो सजसंवर रहीं, शादी भी कर रहीं? आमिर-अनुष्का पर भी निशाना

सुशांत की मौत का इस्तेमाल करने के आरोप:सुशांत के परिवार और फैन्स ने उठाए सवाल तो एकता कपूर ने झाड़ा 'पवित्र रिश्ता मेंटल हेल्थ अवेयरनेस फंड' से पल्ला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विशाल कीर्ति सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति हैं, जो यूएस में रहते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34fYClx
via

0 Comments