लूटकेस की रिलीज डेट फाइनल, सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' के बाद 31 जुलाई को होगा प्रीमियर

कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। अब यह फिल्म 31 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर आएगी। इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में कुणाल खेमू, रणवीर शौरी, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराव राव नजर आएंगे। डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है।

कुणाल हो गए थे खफा

हालांकि कुणाल इस बात से खफा हो गए थे कि उन्हें पिछले महीने फिल्म अनाउंसमेंट में तवज्जोह नहीं दी गई थी। इसका जिक्र उन्होंने ट्विटर पर किया था। कुणाल के अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा रिलीज होने वाली फिल्मों में शकुंतला देवी, कारगिल गर्ल, भुज, लक्ष्मी बॉम्ब, द बिग बुल, सड़क 2 भी ओटीटी रिलीज होने वाली हैं।

लूटकेस कॉमेडी थ्रिलर है। इसकी कहानी डायरेक्टर राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखी है। अभिषेक बच्चन ने भी कुणाल की फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा था- फिल्म के लिए बेसब्र हूं। ये मेरा और मेरे पापा का फेवरिट ट्रेलर है। ऑल द बेस्ट बडी। कुणाल ने भी इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा है- इस खबर को शेयर करते हुए मैं बहुत खुश हूं। इस दिन का इंतजार कर रहा हूं। हम ला रहे हैं लूटकेस सीधे आपके घर सुरक्षित ढंग से। तो आपकी और मेरी एक मूवी डेट 31 जुलाई को मिलते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Release date final of Lootcase will premiere on July 31

https://ift.tt/2ZlNEYU
अमिताभ बच्चन के 26 स्टाफ मेंबर्स का स्वैब टेस्ट नेगेटिव, अभिषेक के को-एक्टर अमित साध भी पॉजिटिव नहीं

बच्चन परिवार के चार सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद राहत की खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली में काम करने वाले 26 सदस्यों का स्वैब टेस्ट नेगेटिव आया है। रविवार को बिग बी के बंगले जलसा को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ को क्वारैंटाइन किया गया था और सभी का टेस्ट भी किया गया था।

अभिषेक के को-एक्टर अमित साध का टेस्ट नेगेटिव

वेब सीरीज 'ब्रीद : इंटू द शैडोज' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रहे अमित साध ने कोविड टेस्ट करा लिया है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभिनेता ने सोमवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "चिंता और दुआओं के लिए शुक्रिया। यह इकलौता वक्त है, जब मैं खुश होकर बता रहा हूं कि मैं नेगेटिव हूं। जो लोग इससे (कोरोना) जूझ रहे हैं, उनके लिए मेरी प्रार्थना जारी है। लव यू। एकता में ही शक्ति है।"

अमिताभ-अभिषेक की हेल्थ अपडेट

शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावटी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुए थे। ताजा रिपोर्ट्स में हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि दोनों की हालत में सुधार है। दोनों को रात में वही खाना दिया गया, जो बाकी कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है। नानावटी अस्पताल की क्रिटिकल केयर सर्विस के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल समद अंसारी की निगरानी में दोनों के सभी टेस्ट और जरूरी चेकअप किए जा रहे हैं।

ऐश्वर्या-आराध्या घर में ही आइसोलेट

अमिताभ और अभिषेक के अलावा बिग बी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या का कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। हालांकि, बीएमसी ने उन्हें घर में आइसोलेट किया है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य का कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक शनिवार से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अभिषेक के पॉजिटिव आने के बाद रविवार को उनके को-एक्टर अमित साध ने कोविड टेस्ट कराया था।

https://ift.tt/2ZnIWKr
परिवार के लिए दुआएं भेजने वालों को अभिनेता ने धन्यवाद कहा, बोले- सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ शब्द नहीं इसे गंभीरता से लें

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी करते हुए उनकी मां और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के लिए दुआएं करने वाले लोगों को दिल से शुक्रिया कहा है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उनकी मां को अब आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को गंभीरता के साथ लेते हुए उसका पालन करने के लिए भी कहा।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दोस्तों! मेरी माँ दुलारी, भाई राजू, भाभी और भतीजी के लिए आपने प्यार और शुभकामनाएं भेजी हैं, उसके लिए मैं दिल से आपका आभारी हूँ।आपके प्यार भरे संदेशों ने मुझे बहुत शक्ति दी। पर मैं ये भी कहना चाहूंगा कि #SocialDistancing केवल शब्द नहीं है! इसकी वास्तविकता को समझें। इसे सीरियसली लें।'

दुआएं भेजने वालों को दिल से शुक्रिया कहा

वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'थैंक यू, शुक्रिया, बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों के मैसेजेस के लिए, आशीर्वाद के लिए जो आपने भेजी मां के लिए, दुलारी के लिए, राजू और उसके परिवार वालों के लिए कि वो जल्दी ठीक हो जाएं और जल्दी वापस घर आ जाएं। सोशल मीडिया पर, पर्सनल मैसेजेस में मैं सबको जवाब तो नहीं दे सकता, लेकिन मैं दिल से आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'

'आपके मैसेजेस से सकारात्मकता मिली'

अनुपम ने कहा,'क्या है कि जब परिवार के चार सदस्य कोरोना वायरस के शिकार हों तो घबराहट तो होती है, मन के किसी कोने में मायूसी तो बढ़ती है। पर ऐसे में आप लोगों का प्यार मिला, आप लोगों की सांत्वना मिलीं तो उससे बहुत ढांढस भी बंधा और एक पॉजिटिविटी का भी अहसास हुआ।'

'मां को आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया गया'

आगे उन्होंने बताया, 'मम्मी जो हैं वो आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दी गई हैं, राजू और उसका परिवार होम क्वारैंटाइन में हैं और मुझे भरोसा है वो अच्छे डॉक्टर्स की देखरेख में हैं और जल्दी ठीक हो जाएंगे। लेकिन आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और उसके लिए मैं आपका दिल से शुक्रगुजार हूं।'

'सोशल डिस्टेंसिंग महज शब्द नहीं हैं'

आगे उन्होंनेकहा, 'एक बात और मैं कहना चाहता था कि ये जो सोशल डिस्टेंसिंग और ये स्टे सेफ जो शब्द हैं, ये महज एक्सप्रेशन्स नहीं हैं, ये एक वास्तविकता हैं, इनको सीरियसली लेना बहुत जरूरी हैं दोस्तों। अब क्या हो गया है, लोग सोचते हैं कि हम दूर से थोड़ा खड़े होकर बात कर रहे हैं, थोड़ा एक रिलेक्सेशन आ गया है, लोग थोड़ा सा इन बातों को भी एन्जॉय करने लगे हैं कि हम सोशल डिस्टेंसिंग में बात कर रहे हैं, हमने मास्क लगाया हुआ है।'

वायरस एक गंभीर समस्या है

'नहीं मुझे नहीं लगता कि ऐसे काम चलेगा, ये वायरस एक गंभीर समस्या है। अगर आप लोगों को जरूरत नहीं है बाहर जाने की, अगर आप लोगों के पास कोई और चारा नहीं है बाहर जाने के अलावा तो मत जाइए। ये जो रिलेक्सेशन हो रही है कि चार महीने हो गए हैं, अब सबकुछ ठीक हो जाएगा, नहीं होगा। आप लोगों को घर पर ही बैठना पड़ेगा तभी आप ठीक रहेंगे।'

उनसे पूछिए जिनके घर में ऐसी कोई बात हुई है। इसलिए इसे गंभीरता के साथ लें। एकबार फिर आप लोगों को धन्यवाद, आप लोगों के प्यार के लिए मैं दिल से आपका कृतज्ञ हूं।'

बिना जरूरी काम बाहर ना निकलें

साथ ही इंस्टाग्राम पर लिखे मैसेज में उन्होंने ये भी लिखा, 'सिर्फ इसलिए कि लॉकडाउन को चार महीने बीत चुके हैं, इसके साथ किसी तरह का प्रयोग ना करें। इसके लिए तब तक इंतजार करें, जब तक कि कोरोना वायरस के इलाज की कोई वैक्सीन नहीं आ जाती।'

मां समेत चार लोग कोरोना संक्रमित हुए

इससे पहले रविवार को एक वीडियो जारी करते हुए अनुपम ने बताया था कि उनकी मां दुलारी देवी, भाई राजू, भाभी रीमा और भतीजी वृंदा में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं भाई के परिवार ने खुद को घर में क्वारैंटाइन कर लिया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपम खेर ने बताया कि उनकी मां दुलारी देवी को आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। (फोटो/वीडियो अनुपम खेर की सोशल मीडिया वॉल से साभार)

https://ift.tt/2ZXbide
एक्टर ने जिस स्टूडियो में डबिंग की थी, उसकी ऑनर ने कहा- 'स्टूडियो अब भी खुला है', कई जानकारियां छुपा गईं

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोविड-19 से पॉजिटिव होने के बाद से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद दावा किया जा रहा था कि उस स्टूडियो (साउंड एंड विजन) को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जहां अभिषेक अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद : इंटू द शैडोज' के दूसरे सीजन के लिए डबिंग कर रहे थे। हालांकि, दैनिक भास्कर से खास बातचीत में स्टूडियो की ऑनर मोना शेट्टी ने खबरों को गलत बताया है। लेकिन उन्होंने कई अहम जानकारियां साझा करने से साफ इनकार कर दिया।मोना से हुई बातचीत के अंश:-

Q. क्या यह कन्फर्म है कि स्टूडियो बंद किया गया है?
मोना: जी नहीं। हम बीएमसी का प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं। टेस्टिंग का काम हो रहा है।

Q.यानी ऑफिस अभी भी ऑपरेट हो रहा है?
मोना: जी हां। यकीनन।

Q. यह जो ब्लेम गेम चल रहा है कि अभिषेक ऑफिस आ-जा रहे थे, इसलिए संभवतः वे कोविड पॉजिटिव हुए?
मोना: दोष देने वाले लोग कौन हैं? मुझे तो नहीं कि पता कौन कह रहा है? आप किसी भी कोविड-19 पेशेंट को ले लीजिए और उसके बारे में डॉक्टर्स से भी पूछ लीजिए कि वायरस कहां से आया? यह कोई भी नहीं बता सकता। अगर कोई लिखकर यह दावा कर दे तो बेशक आप आरोप लगा सकते हैं। अन्यथा सिर्फ कहानियां बनाई जा रही हैं।

Q. इस कहानी को खत्म करने की जरूरत है?
मोना: यह कहानी शुरू या खत्म करने का मसला नहीं है। पूरी दुनिया में प्रॉब्लम चल रही है। कहीं स्पष्ट नहीं है कि आखिर कहां से वायरस किसी पर आ रहा है? लिहाजा जब-जब जैसी परिस्थितियां आती हैं या आ रही है, हमें उन्हें उस एक-एक सिचुएशन के हिसाब से हैंडल करना होगा। बीएमसी पूरे मामले को अच्छे तरीके से हैंडल कर रही है। इस काम में हम उनकी मदद कर रहे हैं। बाकी ऑफिस में सारे एहतियात के साधन हैं ही। प्रॉपर सैनिटाइजिंग हमेशा होती रहती है।

Q.अभिषेक स्टूडियो में कितनी देर डबिंग करते थे ?
मोना: यह डिटेल मैं नहीं देना चाहती। इसकी कोई जरूरत नहीं है। यह कॉन्फिडेंशियल डिटेल होती है और हम लोग इसे मीडिया में नहीं देना चाहते।

Q. 'ब्रीद 2' के अलावा और कौन से प्रोजेक्ट हैं, जिन पर काम हो रहा था या आगे होगा?
मोना: वह भी हम शेयर नहीं कर सकते। क्योंकि हर क्लाइंट की अपनी कॉन्फिडेंशियलिटी होती है। मैं किसी भी क्लाइंट के बारे में बात नहीं करना चाहती।

Q. यानी बीएमसी की तरफ से कोई ऐसी गाइडलाइन नहीं है कि आप ऑफिस बंद करें?
मोना: जी हां। ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। वे इसे सैनिटाइज करके गए हैं। समझा कर गए हैं कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कैसे करना है? हमें कौन-सी डिटेल विभाग को देनी है? किन-किन लोगों की टेस्टिंग करवानी है? उनका नॉर्मल प्रोटोकॉल हम फॉलो कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मोना शेट्टी और अभिषेक बच्चन।

https://ift.tt/2ARP6J6
बच्चन परिवार को हुआ कोरोना तो विवेक ओबेरॉय बोले- 'मैं परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं'

शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर आ गई। इससे बच्चन परिवार के फैन्स चिंतित हो उठे।

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर परिवार के जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांगी। इनमें विवेक ओबेरॉय भी शामिल हैं। विवेक ने ट्विटर पर आराध्या और ऐश्वर्या के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर का एक लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'मैं परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बिग बी-अभिषेक के लिए भी किया ट्वीट: इससे पहले विवेक ने बिग बी और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ट्वीट में लिखा था, 'मैं @SrBachchan sir और @juniorbachchan की जल्द रिकवरी की कामना करता हूं, हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जल्द से जल्द ठीक हो जाइए। ध्यान रखिए।'

##

ऐश्वर्या पर मीम शेयर कर विवादों में फंसे थे विवेक: मई, 2019 में विवेक ने ऐश्वर्या पर एक मीम शेयर किया था जिसकी वजह से उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था। इस मीम में ऐश्वर्या को तीन अलग-अलग लोगों के साथ दिखाया था। सबसे ऊपर ऐश सलमान के साथ दिख रही थीं, जिसे ओपनिंग पोल का टाइटल दिया गया।

बीच में खुद विवेक ऐश के साथ दिख रहे थे, जिसे एग्जिट पोल का नाम दिया गया था और सबसे नीचे ऐश को उनके पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ दिखाया गया था, जिसे रिजल्ट की संज्ञा दी गई थी।

एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई इस फोटो को री-ट्वीट करते हुए विवेक ने लिखा था कि यह तस्वीर उन्हें क्रिएटिव लगी, इसलिए उन्होंने इसे शेयर किया। इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है। यही लाइफ है। बाद में विवाद होने पर विवेक को बच्चन परिवार से माफी मांगनी पड़ी थी।

इस मीम पर हुआ था विवाद।

विवेक से हुआ था ऐश्वर्या का ब्रेकअप: सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों ने फिल्म 'क्यों हो गया न' में साथ काम भी किया था। जब ऐश्वर्या और विवेक करीब आए तो सलमान को बर्दाश्त नहीं हुआ। सलमान ने विवेक को फोन कर खूब गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इसी वजह से विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और सलमान की हरकतों के बारे में मीडिया को बताया। हालांकि, इसका नतीजा यह निकला कि ऐश्वर्या ने भी उन्हें अवॉयड करना शुरू कर दिया था और फिर इनका ब्रेकअप हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Vivek Oberoi wishes speedy recovery of Bachchan family

https://ift.tt/32dwsH4
आइसोलेशन में भी बिग बी ने डेली रुटीन नहीं तोड़ा, फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं; नई टेस्ट रिपोर्ट आज आएगी

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी हालत स्थिर है और वे आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह अपनी एक्सटेंडेड फैमिली यानी फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं। उनके रविवार को हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज आएगी।

रविवार रात उन्होंने अपनी ब्लॉग में लिखा, "बर्थडे- मनोज कुमार ओझा, तरन घंटासला। सोमवार, 13 जुलाई। दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमेशा। आप हमेशा खुश रहें।"

13 जुलाई के लिए अमिताभ बच्चन का ब्लॉग।

इसके साथ ही बिग बी ने उनके लिए दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा है, "मेरे प्रिय चाहनेवालों, अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए आपकी चिंता, प्रार्थना और तेजी से रिकवरी के लिए शुभकामनाओं ने मुझे कृतज्ञता से भर दिया है। आप सभी का धन्यवाद।" रविवार रात ट्विटर के जरिए भी उन्होंने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा किया था।

अमिताभ-अभिषेक अलग-अलग कमरों में भर्ती
नानावटी हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर है। दोनों आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में हैं और दोनों के लक्षण हल्के हैं। डॉक्टर कोरोना के साथ अमिताभ की पुरानी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट स्ट्रेटजी बना रहे हैं।

रविवारके बड़े अपडेट्स

1. बीएमसी की टीम अमिताभ के जुहू स्थित 'जलसा' बंगले पर सैनिटाइजेशन के लिए पहुंची। अमिताभ के इसी इलाके में स्थित प्रतीक्षा और जनक बंगले भी सैनिटाइज किए गए हैं ।

2. जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या की दोबारा की गई कोविड-19 एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन, एक प्राइवेट लैब में दिए गए सैम्पल में ऐश्चवर्या-आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अमिताभ और अभिषेक की दूसरी डिटेल टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।

3. नानावटी के क्रिटिकल केयर सर्विसेज के डायरेक्टर डॉ अब्दुल एस अंसारी ने बताया कि अमिताभ की हालत पहले से बेहतर हैं और वे आराम से हैं। उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट्स संतुष्ट करने वाली है।

4. अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद जुहू के उस डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया गया है, जहां वे अपनी वेब सीरीज ''ब्रीद : इंटू द शेडो'' की डबिंग के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यहीं से अभिषेक संक्रमित हुए और उनसे परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला।

5. नानावटी हॉस्पिटल ने कहा है कि अमिताभ-अभिषेक का रेग्युलर मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया जाएगा। अभिताभ ने खुद हॉस्पिटल प्रशासन को बताया कि वे ट्विटर के जरिए अपनी सेहत की जानकारी देते रहेंगे।

6. बीएमसी मेयर ने बताया था कि अमिताभ और अभिषेक की हालत स्थिर है और वे जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। बच्चन परिवार के बंगलों में रहने वाले सभी लोगों को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

7. रात सवा दस बजे अमिताभ ने दो ट्वीट करके बच्चन परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। महानायक ने बड़े ही विनम्र शब्दों में अपना 3591 और 3592वां ट्वीट करते हुए लिखा - 'उन सभी के लिए जिन्होंने अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्या और मेरे लिए अपनी चिंता, प्रार्थना और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं .. मेरी कृतज्ञता और प्यार और मेरा हृदयपूर्वक आभार ।'

शनिवार को पॉजिटिव आया था अमिताभ-अभिषेक का कोविड टेस्ट

शनिवार को शाम अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। दोनों खुद कार चलाकर नानावटी अस्पताल पहुंचे थे। अमिताभ ने खुद यह जानकारी ट्विटर पर दी थी।
अमिताभ ने लिखा था, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।'

इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फाइल फोटो- अमिताभ बच्चन जब घर में होते थे तो देर रात तक अपने फैंस को चिटि्ठयां लिखा करते थे।

https://ift.tt/38XNQks
प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के इकलौते नाती का 27 साल की उम्र में निधन, खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

प्रसिद्ध अमेरिकी सिंगर एल्विस प्रेस्ले के नाती बेंजामिन केओफ का रविवार को 27 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों के मुताबिक उसने अमेरिका के कैलाबसास स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बात की पुष्टि उसकी मां और एल्विस की इकलौती बेटी लिसा मैरी प्रेस्ले की मैनेजर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में की।

लिसा के मैनेजर रोजर विडिनोवस्की ने बेंजामिन की मौत के बारे में ज्यादा जानकारी देन से इनकार कर दिया और सिर्फ इतना बताया कि 'बेटे की मौत से लिसा मैरी प्रेस्ले बहुत दुखी, गमगीन और उजड़ा हुआ महसूस कर रही हैं।' बता दें कि लिसा, एल्विस और एक्ट्रेस प्रिसिला प्रेस्ले की इकलौती संतान हैं।

विडिनोवस्की ने कहा, 'वो अपने बेटे से बहुत प्यार करती थीं। वो उनके जीवन का प्यार था। हालांकि वो अपनी बेटियों के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही हैं।'

##

केओफ सार्वजनिक रूप से बेहद कम दिखाई देता था, लेकिन उसके जो कुछ फोटोज उपलब्ध हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके लुक्स अपने नाना एल्विस से काफी ज्यादा मिलते थे। लिसा मैरी प्रेस्ले के तीन अन्य बच्चे भी हैं, और वे अपने पिता एल्विस के साथ केओफ की समानता को अलौकिक बताती थीं।

##

बताया जा रहा है कि केओफ एक म्यूजिशियन था, जिसने अभिनय में भी हाथ आजमाए थे और साल 2017 में एल्विस की मृत्यु की 40वीं वर्षगांठ पर टेनेसी के मेम्फिस शहर में स्थित एल्विस के पूर्व घर पर हुए कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था। रॉक N रोल के दिग्गज एल्विस प्रेस्ले का निधन साल 1977 में 42 साल की उम्र में हुआ था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अपनी दोस्त के साथ बेंजामिन केओफ और प्रसिद्ध अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ले (दायां फोटो)

https://ift.tt/301bKre
अमिताभ के बंगले वाले जुहू इलाके में चलेगा धारावी जैसा ऑपरेशन, मेयर किशोरी ने साफ कहा- 'बीएमसी नहीं लेगी कोई रिस्क'

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है। हालांकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल प्रोटोकॉल के तहत जया को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहना होगा। घर के चार सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद अब अमिताभ के बंगले वाले जुहू इलाके में धारावी जैसा ऑपरेशन चल सकता है। मेयर किशोरी ने यह साफ कर दिया है कि बीएमसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने इन सब बातों की पुष्टि की है।

यह कंफर्म है कि ऐश्वर्या जया और आराध्या तीनों होम क्वारेंटाइन हैं

जी हां यह कंफर्म है। उनका बंगला कंटोनमेंट जोन डिक्लेअर हो चुका है। पुलिस ने भी बैरिकेडस लगा दिए हैं। कोई अंदर जाएगा नहीं और कोई अंदर से बाहर नहीं आएगा। उन्होंने एंटीजेनिक टेस्ट भी की है। उसमें वह तीनों नेगेटिव आए थे लेकिन बाद में हुए स्वेब टेस्ट में एश्वर्या और आराध्या भी पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल तीनों बंगले में ही सेल्फ आइसोलेटेड हैं।

जलसा के आसपास की जो बिल्डिंग हैं, उनमें भी टेस्टिंग होगी?

जी हां, जिस तरीके से धारावी में हमने चार सूत्रीय ऑपरेशन चलाया था वैसा ही यहां भी होगा। हां जुहू इलाके के हाई सोसाइटी वालों को यह अलाउ करना चाहिए। या तो वह लोग खुद करें या हमें करने की इजाजत दें।

एरिया के लोगों की परमिशन के बाद ही बीएमसी कुछ कर पाएगी?

अब प्राइवेट सेक्टर में हम लोग जाते हैं तो वहां परमिशन की जरूरत तो होती है। लेकिन अगर ज्यादा प्रॉब्लम आती है तो हम अपना महानगर पालिका का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर फॉलो करेंगे। बाद में किसी की नहीं सुनेंगे।

जनक के आसपास वाली बिल्डिंग में फिलहाल क्या किया जाएगा?

जनक के 100 या 200 मीटर के दायरे वाली बिल्डिंगों को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहां भी हम धारावी के 4 सूत्रीय ऑपरेशन का इस्तेमाल करेंगे।

प्रतीक्षा और जलसा बंगले का क्या किया जाएगा?

वहां फिलहाल सैनिटाइजेशन किया गया है। सील होने के बाद वह दोनों बंगले भी कंटोनमेंट जोन में आते हैं तो वैसे ही रूल उन पर भी अप्लाई होंगे।

अमित जी के नाती अगस्त्य नंदा की भी टेस्टिंग हुई है क्या?

वह जानकारी तो अभी नहीं है। वह 10 दिन पहले तक साथ में थे तो उनकी भी टेस्टिंग होगी ही। मेरे ख्याल से वह खुद ही टेस्टिंग करवा ही लेंगे। गौरतलब है कि अगस्त्य लॉकडाउन के बाद से ही जलसा में थे। यहीं से उन्होंने नीतू सिंह की बर्थडे पार्टी भी अटेंड की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Operation like Dharavi will run in Juhu area near Amitabh's bungalow, Mayor Kishori clearly said BMC will not take any risk

https://ift.tt/32ckTQs
अपने भाईयों को अमिताभ बच्चन की मिसाल देती हैं हेमा मालिनी, बोलीं- 'वो शारीरिक से ज्यादा मानसिक तौर पर मजबूत हैं'

मैं पूरी तरह ठीक हूं। अफवाह थी कि मुझे भी कोरोना संक्रमण हुआ है। अमित जी को संक्रमण कैसे हुआ है यह तो मुझे नहीं मालूम। पर उनको माइल्ड स्टेज का है। मुझे पूरा यकीन है कि वह इससे उबर कर यकीनन बाहर आएंगे। फाइटर इंसान हैं वह। बहुत अलग-अलग दिक्कतें उनको रही हैं। अपनी जिंदगी में कई बार वो हॉस्पिटलाइज होते रहें, मगर हमेशा हर बार फाइट बैक कर वापस आते रहे हैं। हम सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वह यकीनन हेल एंड हार्टी यानी पूरी तरह तंदुरुस्त हो जाएंगे। वह भी और अभिषेक भी।

हेमा को काम करने के लिए प्रेरित करते थे बिग बी

हम लोग हमेशा एक दूसरे का कुशलक्षेम लेते रहते हैं। इस बार भी वह बिल्कुल ठीक हो जाएंगे। इसमें कोई दो राय है ही नहीं। दरअसल शारीरिक से ज्यादा वह मानसिक तौर पर मजबूत रहे हैं। मुझे हमेशा कहते भी रहे हैं कि कभी भी खाली मत बैठना हेमा जी। कुछ ना कुछ करते रहना। उससे शरीर और मन दोनों तंदुरुस्त रहेंगे। एनर्जी महसूस होती रहेगी। दिमाग को कभी भी सुस्त होने ही मत दीजिएगा। खाली तो कतई मत बैठने दीजिएगा उसको। कुछ ना कुछ करते रहेंगे तो ब्रेन एक्टिव रहेगा ही। कभी कोई बहाना नहीं बनाने का। कि अभी तो लॉकडाउन हो गया। अभी तोबरसात है। काम कैसे करें? बिल्कुल नहीं।

यही वजह है कि मैं अब भी डांस प्रैक्टिस करती ही रहती हूं। बावजूद इसके कि उम्र के इस मोड़ पर इसकी कोई जरूरत नहीं। मगर मैं भरतनाट्यम की लगातार कोई न कोई विधा सीखती ही रहती हूं। इसके चलते आपकी याददाश्त तो बरकरार रहती ही है साथ हीआप फोकस भी कर पाते हैं। आपका शरीर और मन दोनों लगातार काम कर रहा होता है। बाकी योगा तो करती रहती हूं मैं।

एहतियात के साथ शूटिंग शुरू करनी चाहिए

रहा सवाल 65 से ज्यादा उम्रवाले कलाकारों को काम पर जाने का, तो यह जो अमित जी को हुआ है, यकीनन सब को डर तो लग रहा होगा। मगर मेरा कहना है कि अगर आप में गट्स है तो आपको जरूर शूटिंग करना चाहिए। एहतियात बरतें मगर हां डोंट बी फूलिश। यह कतई ना सोचें कि मुझे तो कुछहोगा ही नहीं। काम पर येसोचकर निकलें कि कुछ भी हो सकता है। उसे ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतें और सतर्क रहें। एक अजीब तरह की महामारी है यह। यहां काम पर भी जाना है और बचकर भी रहना है। भगवान से तो यही प्रार्थना करूंगी कि सब को जल्द से जल्द ठीक कर दे।

ये सब काफी डरावना है

कलाकार बिरादरी के लोग बैठ बैठ कर थक तो चुके हैं। कई लोगों ने काम शुरू कर दिया है। हालांकि बड़ी अजीब सी स्थिति तो है अब भी। घर से बाहर निकलने पर ही अगर ऐसा संक्रमण हो रहा है तो यह डरावना है ना। लिहाजा अभी तो इसका जवाब सामने नहीं आ पा रहा है कि कब से फुल फ्लेज्डमें काम शुरू हो जाएगा? क्योंकि यह किसी को भी हो सकता है। लिहाजा किसी को भी फूलिशली बोल्ड नहीं होना चाहिए।

धर्मेंद्र फार्महाउस में सुरक्षित हैं

धरम जी बहुत अच्छे हैं। फार्म हाउस पर हैं। उधर पूरी तरह से सिक्योर्ड माहौल है। शहरों में ज्यादा प्रॉब्लम है। वहां वह फार्मिंग भी कर रहे हैं। मैं वहां नहीं जा पा रही हूं, क्योंकि मैं दोनों बेटियों और ग्रैंडचिल्ड्रन में बिजी हूं। इनको भी छोड़ कर कहीं जाओ तो टेंशन लगी रहती है। मेरी बेटियां तो और भी मुझे कहीं बाहर नहीं निकलने दे रहीं हैं। अब ऐसा समय आ गया है कि वह मेरा ख्याल रख रही हैं।

भाईयों को देती हूं अमित जी का उदाहरण

बच्चन साहब की एक और खूबी मुझे याद आ रही है कि कुली के बाद भी जब हमने साथ में काम किया तो कभी उनके चेहरे पर शिकन नहीं देखीकि इतनी मेजर सर्जरी से बाहर निकलें। एल्डरली पीपल को तो उनसे सीख लेनी चाहिए। मैं तो अपने भाइयों को भी बोलती रहती हूं कि देखो- अमित जी से सीखो। एक्टिव रहो उनकी तरह।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Hema Malini gives the example of Amitabh Bachchan to her brothers, said- 'he is mentally stronger than physical'

https://ift.tt/32cHbl4
कैंसर से लड़ रहीं एक्टर मॉडल दिव्या चौकसे का निधन, आखिरी शब्द- मैं मृत्यु शैय्या पर हूं, प्लीज कोई सवाल न पूछें

बॉलीवुड के लिए साल 2020 बेहद बुरा गुजर रहा है। बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के बाद अबएक्टर मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया। वे कई दिनों से कैंसर से जूझ रही थीं। दिव्या की कजिन सौम्या अमीश वर्माने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। इसके पहले दिव्या ने भी 18 घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा था।

दिव्या के आखिरी शब्द

दिव्या ने अपने आखिरी संदेश में लिखा था-जो मैं कहना चाहती हूं उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और संदेशों की भरमार है। यह समय है कि मैं आप लोगों को बताऊं, मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं। हां यह ऐसा है, मैं मजबूत हूं। उस जिंदगी के लिए जिसमें संघर्ष नहीं। कृपया कोई सवाल नहीं करें। केवल भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।

दिव्या साल 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेन्ट रह चुकी थीं। 2016 में उन्होंने फिल्म है अपना दिल तो आवारा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2018 में दिव्या ने पटियाले दी क्वीन गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया था। दिव्या के निधन की खबर सुनकर उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी है। जिनमें साहिल अहमद, अंजुम फाकिह, निहारिका रायजादा का नाम शामिल है।

दिव्या का भोपाल के एडवोकेटपरिवार से नाता था। उन्होंने स्कूलिंगभोपाल से की थी। इसके बादग्रेजुएशन दिल्ली से किया था। इसके साथ उन्होंने लंदन की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor model singer Divvya Chouksey passed away on Sunday after battling with cancer from long

Actor model singer Divvya Chouksey passed away on Sunday after battling with cancer from long

https://ift.tt/2ZVcGNu
माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर कर सरोज खान को याद किया, बोलीं- हम सारी रात शूट किया करते थे, शाम 7 बजे से लेकर सुबह होने तक

फिल्म देवदास को रिलीज हुए रविवार को 18 साल पूरे हो गए। ये फिल्म 12 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर करते हुए फिल्म के एक गाने 'मार डाला' को लेकर दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान को याद किया। जिनकी मौत हाल ही में 3 जुलाई को हुई थी। अपनी पोस्ट के साथ माधुरी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे इसी गाने पर सरोज के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'आज जब हम देवदास की रिलीज की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं, तो मैं इसे उस शक्ति को समर्पित करना चाहूंगी जो फिल्मों में मेरी सबसे अच्छी डांस परफॉर्मेंस में से एक के पीछे थीं- सरोज जी।'

'देवदास के सभी गाने ग्रैंड थे'

उन्होंने लिखा, 'सरोज जी के साथ किसी भी गाने को शूट करना हमेशा की तरह शानदार अनुभव होता था। देवदास बहुत ही स्पेशल फिल्म थी, क्योंकि इस फिल्म के सारे गाने बहुत ही ग्रैंड थे। मैंने कभी उनके साथ इस तरह का गाना नहीं किया था। हमने बहुत सारे इंडियन गाने किये थे, लेकिन इस तरह का क्लासिकल डांस नहीं और सरोज जी सेमी क्लासिकल डांसर थी। वो कहती थीं,"ये जरा कत्थक स्टाइल है, संभाल लेना"। आज वो हमारे साथ नहीं हैं, पर ये वो बातें है जो मुझे हमेशा याद रहेंगी।'

'मार डाला के कई स्टेप्स बेहद कठिन थे'

आगे उन्होंने लिखा, 'देवदास के सारे गानों पर हमने बहुत मेहनत की थी। हम सारी रात शूट किया करते थे, शाम 7 बजे से लेकर सुबह होने तक। जब भी मैंने सरोज जी के साथ काम किया, हमने कभी नहीं सोचा कि स्टेप्स कितने आसान हो सकते हैं, पर हमेशा इस बात पर जोर रहा कि हम इसे कितना कठिन कर सकते हैं।

"मार डाला" में भी ऐसे कितने क्षण हैं, जो काफी कठिन थे। ऐसा ही एक स्टेप था जहाँ मुझे अपने घुटने पर घूमना था और नीचे झुककर 'मार डाला' स्टेप करना था। पर जब भी मैं अपने घुटने पर घूमती थी, मैं फिसल जाती थी,पर हम बहुत ही निश्चिंत थे कि हम ऐसे ही इस मूवमेंट को करना चाहते हैं। इस गाने को लेकर हम काफी उत्साहित थे।'

सरोज जी नेसारे भाव बहुतसुंदरता से चित्रित किए

माधुरी के मुताबिक, 'जिस तरह सरोज जी ने 'मार डाला' को चित्रित किया, बहुत ही सुन्दर है। इस गाने में ऐसे काफी सारे मूवमेंट्स हैं जो काफी कठिन हैं, एक शॉट ऐसा है जहाँ 'मार डाला' चार पांच तरीकों से कहा जाता है। सरोज जी ने आईडिया निकाला कि इसे मूवमेंट्स में करने की जगह क्यों न हम चेहरे से अभिव्यक्त करें?'

'एक 'मार डाला' जैसे आश्चर्य, एक जैसे उदास 'मार डाला', फिर एक वैसा जैसे मुझे पता है कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते पर मैं करती हूँ। इस तरह से इस गाने में हमनें काफी बार 'मार डाला' की अलग-अलग अभिव्यक्ति दिखाई। इस गाने में सुंदरता है, पीड़ा है, खुशी है, इसमें वो सारे भाव हैं जो चंद्रमुखी ने महसूस किए हैं, और सरोज जी ने वो सारे भाव बहुत ही सुंदरता से चित्रित किए।'

आखिरी में माधुरी ने लिखा, 'मुझे आज भी याद है जब शूट पैकअप हुआ, सरोज जी के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी, वो काफी खुश थीं मेरी परफॉरमेंस से।'

3 जुलाई को मुंबई में हुआ था निधन

बता दें कि 3 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से सरोज खान का निधन हो गया था। वे 71 साल की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। 40 साल से ज्यादा समय के अपने करियर में उन्होंने दो हजार से ज्यादा गानों और सैकड़ों स्टार्स को कोरियोग्राफ किया। श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, ऐश्वर्या राय समेत कई एक्ट्रेसेस उनके निर्देशन में थिरकती नजर आईं और इन स्टार्स की सफलता का बड़ा क्रेडिट सरोज खान को भी जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

माधुरी ने एक डांस शो के दौरान सरोज खान जी के साथ डांस करने का वीडियो शेयर कर बताया कि देवदास बहुत ही स्पेशल फिल्म थी, क्योंकि इस फिल्म के सारे गाने बहुत ही ग्रैंड थे।

https://ift.tt/3gJi9xU
पोर्ट में दावा- पैरानोया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी मेंटल कंडीशन से परेशान थे सुशांत, इलाज के लिए हफ्तेभर अस्पताल में भर्ती भी रहे

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लगभग एक महीना हो गया है। लेकिन अब तक यह वजह साफ नहीं हुई है कि आखिर उन्होंने यह घातक कदम क्यों उठाया? डिप्रेशन की बात पहले ही सामने आ चुकी है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सुशांत दो बीमारियों पैरानोया और बाइपोलर डिसऑर्डर से परेशान थे। वे एक सप्ताह तक हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती भी रहे थे। रिपोर्ट में यह दावा मुंबई पुलिस के एक ऑफिसर के हवाले से किया गया है।

पेशेवर साजिश के कोई सबूत नहीं मिले

एनबीटी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि सुशांत केस में इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि उनके खिलाफ कोई पेशेवर साजिश हुई है। यह भी साफ हो गया है कि पूरा मामला सुसाइड का है। इसके पीछे की वजह पर भी पुलिस पहुंच चुकी है।

रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि सुशांत पैरानोया और बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे और इन बीमारियों का इलाज कराने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित होने से पहले एक सप्ताह तक हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे।

अकेलेपन की बात सामने आई

पुलिस ऑफिसर के हवाले से इस रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि सुशांत की मां डिप्रेशन से पीड़ित थीं। उनका लंबा इलाज चला था। जब उनकी मौत हुई, तब सुशांत 16 साल के थे। उनकी चार बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी थी और पिता बिहार में ही रहते थे। कुछ गवाहों ने पूछताछ में बताया है कि बॉलीवुड में व्यस्तता होने के बावजूद सुशांत अकेलापन महसूस करते थे।

पैरानोया में इंसान शक करने लगता है

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पैरानोया ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान दूसरों पर शक करने लगता है। उसे लगने लगता है कि सभी उससे नफरत करते हैं। कई बार वह खुद की हत्या की आशंका में घिर जाता है। वहीं, बाइपोलर डिसऑर्डर में कभी इंसान टेंशन में आ जाता है, कभी एकदम आत्मविश्वासी हो जाता है तो कभी एकदम गुमसुम हो जाता है। इस बीमारी में इंसान चाहे भी तो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है।

मानसिक रोगी दिल के मरीजों जैसे

इसी रिपोर्ट में मनोचिकित्सक डॉक्टर हरीश शेट्टी के हवाले से लिखा है कि मानसिक बीमारी से जूझ रहे इंसान की हालत दिल की बीमारी से पीड़ित इंसान की तरह ही होती है। जिस तरह दिल के कई मरीज आईसीयू में भर्ती होने के बावजूद भी नहीं बचते। उसी तरह मानसिक बीमारी से जूझ रहे कुछ मरीज भी हार जाते हैं और अंत में आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Was Was Suffering From Paranoia And Bipolar Disorder, Was Admitted To Hinduja Hospital Before Lockdown

https://ift.tt/2OgIQOd
अभिषेक के साथ डबिंग करने वाले को- एक्टर अमित साध आज करवाएंगे कोविड-19 टेस्ट,  कुछ दिनों पहले ही की थी मुलाकात

अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने शनिवार रात अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। दोनों को इलाज के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस खबर के बाद दोनों के संपर्क में आ चुके लोग भी अब अपना कोरोना टेस्ट करवाने की तैयारी में हैं। इसी बीच ब्रीदः इंटू द शैडोज में अभिषेक के साथ नजर आ रहे को-एक्टर अमित साध भी रविवार को अपना टेस्ट करवाने वाले हैं। दोनों ने कुछ दिनों पहले ही साथ में इस सीरीज के लिए डबिंग की थी।

वेब सीरीज ब्रीदः इंटू द शैडोज 10 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज की डबिंग रिलीज के कुछ दिनों पहले ही वर्सोवा के साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो में की जा रही थी। अभिषेक बच्चन और अमित साध साथ में यहां जाया करते थे। अब अभिषेक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमित भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे। दोनों को 29 जून को साथ स्पॉट किया गया था।

अमित साध ने टेस्ट करवाने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, सभी को हैलो, शुक्रिया दोस्तों इतनी फिक्र और प्रार्थनाओं के लिए। मैं पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और सावधानी रखते हुए आज कोविड-19 टेस्ट करवाऊंगा। मेरी शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं मिस्टर बच्चन, अभिषेक और उनके परिवार के साथ हैं। आशा करता हूं कि वो जल्द ठीक हो जाएं।

##

वर्सोवा के डबिंग स्टूडियो को किया गया सील

अभिषेक ने वर्सोवा के साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो में डबिंग की थी। उनके पॉजिटव पाए जाने के बाद अब इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि अभिषेक बच्चन ने वहां कुछ दिन पहले वेब सीरीज ब्रीद के लिए डबिंग की थी। ब्रीद इनटू द शैडो’।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Actor Amit Sadh, who was dubbing with Abhishek, will get the Covid-19 test done today, met a few days ago

https://ift.tt/300NRjs