बॉलीवुड के लिए साल 2020 बेहद बुरा गुजर रहा है। बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के बाद अबएक्टर मॉडल और सिंगर दिव्या चौकसे का निधन हो गया। वे कई दिनों से कैंसर से जूझ रही थीं। दिव्या की कजिन सौम्या अमीश वर्माने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। इसके पहले दिव्या ने भी 18 घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज लिखा था।
दिव्या के आखिरी शब्द
दिव्या ने अपने आखिरी संदेश में लिखा था-जो मैं कहना चाहती हूं उसके लिए शब्द काफी नहीं हैं। भले ही ढेर शब्द हों लेकिन कम हैं। मुझे गायब हुए महीनों हो गए हैं, और संदेशों की भरमार है। यह समय है कि मैं आप लोगों को बताऊं, मैं अपनी मृत्यु शैय्या पर हूं। हां यह ऐसा है, मैं मजबूत हूं। उस जिंदगी के लिए जिसमें संघर्ष नहीं। कृपया कोई सवाल नहीं करें। केवल भगवान जानता है कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं।
दिव्या साल 2011 में मिस यूनिवर्स कन्टेस्टेन्ट रह चुकी थीं। 2016 में उन्होंने फिल्म है अपना दिल तो आवारा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2018 में दिव्या ने पटियाले दी क्वीन गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया था। दिव्या के निधन की खबर सुनकर उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स ने श्रद्धांजलि दी है। जिनमें साहिल अहमद, अंजुम फाकिह, निहारिका रायजादा का नाम शामिल है।
दिव्या का भोपाल के एडवोकेटपरिवार से नाता था। उन्होंने स्कूलिंगभोपाल से की थी। इसके बादग्रेजुएशन दिल्ली से किया था। इसके साथ उन्होंने लंदन की बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/328UP8B
via
0 Comments
hi wite for you