पति महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताने से नाराज हुईं सोनी राजदान, बोलीं- जाओ पहले अपना होमवर्क ठीक से करके आओ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच हाल ही मेंसोशल मीडिया पर चल रही बहस के दौरान एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बता दिया। जिससे उनकी पत्नी सोनी राजदानभड़क उठीं और उन्होंनेअपनेपति का बचाव करते हुए उस यूजर को अपना होमवर्क ठीक से करके आनेकी नसीहद दे दी।

ये घटना उस वक्त हुई जब अभिनेता मनोज वाजपेयी और फिल्म लेखक अपूर्व असरानी के बीच ब्लाइंड कॉलमको लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही थी। इसी दौरान सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को असल परेशानी बताया।

सोनी ने अपने ट्वीट मेंलिखा, 'अपूर्व इन सब में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो अवसाद और मानसिक बीमारी जैसे असल मुद्दे हैं, जो शोर-शराबे और गुस्से की वजह से दब गए हैं। बिंदु यह है कि एक व्यक्ति को अवसादग्रस्त होने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है। यह सफल, अमीर के पास भी बिन बुलाए आ जाता है...।'

यूजर ने नेपोटिज्म को असल मुद्दा बताया

सोनी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने भाई-भतीजावाद को असली मुद्दा बताते हुए उनके पति महेश भट्ट को इसका झंडाबरदार कह दिया। उसने लिखा, 'असली मुद्दा भाई-भतीजावाद है... और आपके तथाकथित पति इसके ध्वजवाहक हैं और इसी वजह से आपकी बेटी के गॉडफादर भी हैं।'

##

सोनी ने दिया करारा जवाब

उस यूजर के कमेंट से आहत सोनी ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा, 'आपकी जानकारी बेहद खराब है। इस इंडस्ट्री में किसी और के मुकाबले मेरे पति ने कहीं ज्यादा न्यूकमर्स को मौका दिया है। एक बड़ी लंबी अवधि रही है, जिसमें उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। तब उन्हें स्टार्स के साथ काम नहीं करने के लिए दोषी ठहराया जाता था। तो कृपयापहले अपना होमवर्क ठीक से करो और फिर बात करो।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जब एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार कहा तो, सोनी राजदान ने पहले उसे ठीक से होमवर्क करने और फिर बात करने की नसीहत दी।

https://ift.tt/2Ck0o9e
माधुरी दीक्षित को सरोज खान का किरदार निभाते देखना चाहती हैं बेटी सुकैना, बताया कितने लोगों ने की बायोपिक बनाने की अप्रोच

दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान की आखिरी ख्वाहिश थी कि उनकी बायोपिक रेमो डिसूजा करें। हालांकि इसको लेकर रेमो डिसूजा को आधिकारिक तौर पर कोई इजाजत नहीं मिली है। इस बात का खुलासा सरोज खान की बेटी सुकैना खान ने किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बायोपिक से जुड़ी कई और जरूरी बातें भी शेयर की हैं।

बायोपिक की स्थिति क्या है?

अम्मी ने ख्वाहिश जरूर जाहिर की थी कि अगर कभी उन पर बायोपिक बने तो रेमो बनाएं। मगर इसकी आधिकारिक इजाजत अभी किसी को नहीं दी गई है।

सरोज जी की जिंदगी का कौन सा हिस्सा बायोपिक में रखना चाहेंगी?

उनकी पूरी जिंदगी ही दिखाना चाहूंगी। पूरी दुनिया को बताना चाहूंगी कि एक औरत होकर भी कैसे अम्मी ने मर्दों के दबदबे वाले क्षेत्र में काम किया और नाम रोशन किया। जब सिर्फ 3 साल की थी वह चाइल्ड आर्टिस्ट बनी थी। जब 10 साल की हुई तो वह ना बड़ों में फिट होती थी, ना बच्चों में। तो फिर घर का खर्चा चलाने के लिए 14 साल की उम्र में डांसर बन गई। उनके मास्टर एक गाना पीछे छोड़ कर गए थे जिसे उन्होंने खुद कोरियोग्राफ किया। फिर भी उनके लिए राह आसान नहीं थी। उस वक्त इस फील्ड में मर्दों का दबदबा था। फिर भी उन्होंने कैसे अपनी जगह बनाई ये अपने आप में मिसाल है।

उनका किरदार किसे निभाते देखना पसंद करेंगी ?

जाहिर तौर पर माधुरी दीक्षित। हालांकि इस बारे में अभी फिलहाल तो माधुरी दीक्षित जी से कोई ऐसी बातचीत नहीं हुई थी। इतनी जल्दी भी नहीं थी। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाए। अम्मी हमेशा कहती थीं कि अभी तो टाइम है। बायोपिक कर लेंगे। इसके लिए उनको तीन लोगों की तरफ से ऑफर जरूर आए थे। मगर अम्मी ने कभी माइंड मेकअप नहीं किया था।

वह तीन लोग कौन थे, जिन्होंने बायोपिक ऑफर की थी?

पहले थे कुणाल कोहली। बाबा यादव कोरियोग्राफर ने भी अप्रोच की थी। बाबा यादव अम्मी के असिस्टेंट रह चुके हैं। उनकी वाइफ नेहल का कहना था कि वो मास्टरजी पर वेब सीरीज बनाएंगी। मास्टर जी से वह लोग लिहाज करते थे ऐसे में उन्होंने मुझसे ही कहा था कि मैं मम्मी से बात करके बताऊं कैसे करना है? वह लोग पहले नेटफ्लिक्स अमेजन के साथ सीरीज करने वाले थे। तीसरे रेमो डिसूजा। उन्होंने कलंक फिल्म के गाने तबाह हो गए के सेट पर अम्मी से बातचीत की थी।

हाल के दिनों में उन्हें और कौन से प्रोजेक्ट ऑफर हुए थे?

मम्मी इटली और ऑस्ट्रेलिया वर्कशॉप करने जाने वाली थीं। वह सेटअप मैंने ही किया था। 500 लोगों को वह ट्रेन करने वाली थीं। उन्हें पाकिस्तानी फिल्म का भी ऑफर आया था जिसके लिए वह डांसर एसोसिएशन से बात कर रही थीं। परमिशन मिलने पर वो शूटिंग के लिए जातीं। पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस को 2 महीने की ट्रेनिंग देनी थी उसके बाद फिल्म शूट पर जाती। एक हॉरर पिक्चर भी ऑफर की गई थी। उसमें दो गाने थे। लॉकडाउन के बाद जतिन ललित जी की बेटी को भी सिखाने वाली थीं। आलिया भट्ट ने बोला था एक्सप्रेशन सिखाने के लिए। बाकी वह जान्हवी कपूर को ट्रेन कर रही थी। सलमान खान की भांजी एलिजे अग्निहोत्री को भी वह क्लासेस दे रही थीं। अनन्या पांडे और साईं मांजरेकर उनकी स्टूडेंट थी।

क्या आर्थिक तंगी में सलमान खान ने की थी मदद?

ऐसा कुछ भी नहीं था। हां सलमान सर और उनकी फैमिली हम लोगों के साथ एक फैमिली की तरह खड़ी रही है। दरअसल सलमान की भांजी एलिजे की क्लास में अम्मी रो पड़ी थीं। कहा था कि उनके नाती यानी मेरे बेटे की ओपन हार्ट सर्जरी होनी है। डॉक्टर ने बस 10 दिनों का वक्त दिया है। उस पर एलिजे ने मम्मी की हिम्मत बंधाई थी। कहा था कि सब ठीक हो जाएगा। और शाम होते तक सलमान सर का फोन आ गया और उन्होंने मम्मी से कहा कि आप मुझे बेटा मानते हो, कहते हो,फिर इतनी बड़ी बात कैसे छुपाई। मम्मी के मना करने पर भी ओपन हार्ट सर्जरी सलमान सर ने करवाई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Daughter Sukaina wants to see Madhuri Dixit playing Saroj Khan, told how many people approached to make a biopic

https://ift.tt/327RwyL
करीबी दोस्त का दावा- बुरी तरह आहत करन जौहर बोलने की स्थिति में नहीं, फोन करो तो रोने लगते हैं

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप झेल रहे करन जौहर बुरी तरह आहत हैं। वे बात करने की स्थिति में नहीं हैं। कोई फोन करता है तो वे टूट जाते हैं और रोने लगते हैं। पूछते हैं कि क्या वाकई वे यह सब डिजर्व करते हैं? रिपोर्ट के मुताबिक, यह दावा करन के एक करीबी दोस्त ने किया है।

बॉलीवुड हंगामा ने करन के करीबी दोस्त के हवाले से लिखा है- करन टूट चुके हैं। उन्हें सालों से ट्रोल किया जा रहा है और वे सोचते थे कि उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। लेकिन सुशांत की मौत के बाद से उन्हें अपने खिलाफ जो नफरत देखने को मिली, उसने उन्हें बिखेर कर रख दिया है।

बच्चों को मिल रही जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट में आगे लिखा है- करन के साथ-साथ उनके करीबियों को भी निशाने पर लिया जा रहा है। इसलिए वे खुद को वाकई दोषी महसूस कर रहे हैं। उनके तीन साल के जुड़वां बच्चों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। अनन्या पांडे जैसे लोगों को सोशल मीडिया पर नफरत का शिकार होना पड़ रहा है, उन्हें सुशांत की भरपाई के लिए सुसाइड करने को कहा जा रहा है, जबकि उनका सुशांत से कोई कनेक्शन भी नहीं है।

करन जौहर मां हीरू और दोनों बच्चों रूही और यश के साथ। दोनों बच्चों का जन्म सेरोगेसी से हुआ था।

वकील ने करन को चुप रहने की सलाह दी है

क्या करन सामने आकर मामले पर बयान देंगे? इसके जवाब में उनके दोस्त ने कहा- बिल्कुल नहीं। उनके वकील की सलाह है कि इस मामले में चुप रहना ही बेहतर है। करन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। उनकी हालत भाग्य के मारे इंसान के जैसी है।

करन से बात करने का अनुभव सुखद नहीं है। जब हम उन्हें कॉल करते हैं तो वे टूट जाते हैं। वे लगातर रो रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वे यह सब डिजर्व करते हैं? दोस्त ने यह भी कहा कि वे करन के लिए डरे हुए हैं।

25 दिन से सोशल मीडिया से दूर हैं करन

करन जौहर 25 दिन से ट्विटर और इंस्टाग्राम से दूर हैं। उन्होंने 14 जून को आखिरी पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए ही की थी। करन ने अफसोस जताया था और इस बात के लिए खुद को दोषी माना था कि वे सालभर से सुशांत के संपर्क में नहीं थे।

करन जौहर ने 14 जून को यह आखिरी ट्वीट किया था।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- पिछले एक साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं रहने पर मैं खुद को दोषी मानता हूं। मैंने कई बार ऐसा महसूस किया है कि आपको अपनी बातें साझा करने के लिए कई बार लोगों की जरूरत रहती है। लेकिन कहीं न कहीं मैं इस बात को अपने जीवन में नहीं उतार सका। अब मैं वह गलती दोबारा नहीं करूंगा।

हम बहुत ऊर्जावान और शोरगुल वाले समय में हैं, फिर भी बेहद अलग-थलग हैं। हम में से कुछ इन चुप्पियों के सामने झुक जाते हैं और उम्मीद छोड़ देते हैं। इसलिए हमें सिर्फ रिश्ते ही नहीं बनाने हैं, बल्कि साथ में उनका लगातार पोषण भी करना है।

सुशांत का दुर्भाग्यपूर्ण निधन मेरे अलावा मेरी सहानुभूति के स्तर और रिश्तों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा के लिए मुझे जगाने वाला साबित हुआ। मुझे उम्मीद है कि ये आप सबको भी समझ में आ गया होगा। हमें तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और तुम्हारा वो बड़ा सा हग हमेशा याद आएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करन जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म 'ड्राइव' प्रोड्यूस की थी, जो 28 जून 2019 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

https://ift.tt/2O8zBPS
अगले साल रिलीज होगी वरुण-सारा की 'कुली नं 1' फिल्म, मेकर्स ने तय की फिल्म की नई रिलीज डेट

दुनिया में जारी महामारी के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से उथल-पुथल हो चुकी है। जहां कुछ फिल्मों की शूटिंग रुकी है वहीं कुछ फिल्में पूरी होने के बावजूद भी रिलीज नहीं हो पाई हैं। अब सभी मेकर्स या तो ओटीटी का सहारा ले रहे हैं या तो फिल्मों को अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर रहे हैं। अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' के बाद अब वरुण धवन की फिल्म 'कुली नं 1' को भी अगले साल रिलीज करना तय किया गया है।

कई दिनों से लगातार खबरें थीं कि सारा-वरुण की फिल्म 'कुली नं 1' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। हालांकि मेकर्स इसके पक्ष में नहीं है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में एक मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी चर्चा हुई। आखिरकार सभी ने सहमति से फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज करने का फैसला किया। रिपोर्ट के अनुसार अब इसे 1 जनवरी 2021 को रिलीज किया जाएगा।

'कुली नं 1' फिल्म को पहले 1मई को रिलीज किया जाने वाला था मगर लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया है। इसके अलावा अजय देवगन की मैदान भी अगले साल अगस्त तक टल गई है। मौजूदा स्थिती को देखते हुए कुछ अन्य फिल्मों के अगले साल तक टलने की संभावना है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Varun-Sara's Coolie No 1 film to be released next year, makers decide new release date for the film

https://ift.tt/2ZQdROb
16 साल बाद मानिनी डे और मिहिर मिश्रा हुए अलग, मानिनी बोलीं- हमने बहुत कुछ दिया लेकिन अब हमारे हाथ कुछ नहीं

टीवी एक्ट्रेस मानिनी डे और मिहिर मिश्रा पिछले छह महीनों से अलग रह रहे हैं। मानिनी ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा- अब हमारे रास्ते बदल गए हैं और हमारे अलग होने का कारण बेहद निजी है। मानिनी और मिहिर की शादी 2004 में हुई थी। यह मानिनी की दूसरी शादी थी। अलग होने के बाद मिहिर पुणे में और मानिनी मुंबई में अपनी 21 साल की बेटी के साथ रह रही हैं।

छह महीने से अलग रह रहे दोनों

मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में मानिनी ने कहा- शादी किसी दूसरे रिश्ते की तरह ही है। जिसमें उतार-चढ़ाव रहते हैं। हां ये सच है कि मैं और मिहिर छह महीने से अलग रह रहे हैं। हमारे अलग होने की वजह निजी है। हम अपने रिश्ते की पवित्रता की इज्जत करती हूं। हमने अपना बेस्ट दिया लेकिन जो भी मिला वह हमारे हाथ में नहीं है।

अब हमारे रास्ते अलग हो गए - मानिनी

मानिनी ने आगे कहा- हमने एक दूसरे को प्यार, देखभाल दी है। हम दोस्त पहले थे, जीवनसाथी बाद में। रिश्ता और लोग समय के साथ जुड़ते हैं। हमारे केस में हम अलग-अलग स्थानों पर पले-बढ़े और अब हमारे रास्ते अलग हो गए। मेरा जीवन देखने का तरीका अलग है। हो सकता है हमारा एक दूसरे पर कोई कर्ज था जो पूरा हो गया। यह और भी दुखदायी है, क्योंकि बहुत से लोग ये सोचते थे कि हमारा फेयरी टेल रोमांस था।

##

रिपोर्ट्स के अनुसार मानिनी मुंबई में अपनी बेटी के साथ हैं, जबकि मिहिर पुणे में हैं। मानिनी ने कहा- मैं मिहिर के लिए प्रार्थना करती हूं। ये 16 साल बहुत ही प्यारे गुजरे। मैं मीडिया से भी रिक्वेस्ट करती हूं कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें और हमें संभलने का मौका दें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Maninee De and Mihir Misra separated after 16 year of marriage

https://ift.tt/2VUvECG
शादी की पांचवीं सालगिरह पर मीरा ने शाहिद को बताया सुखी जीवन का रहस्य, बोलीं- याद रखना पत्नी हमेशा सही होती है

शाहिद कपूर की शादी को मंगलवार को पांच साल पूरे हो गए। इस मौके पर उनकी पत्नी मीरा ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें सालगिरह की बधाई दी। इसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने शाहिद को मजाकिया अंदाज में नसीहतदेते हुए कहा कि याद रखना पत्नी हमेशा सही होती है, साथ ही तीन सुनहरे शब्द 'आई एम सॉरी' ही रहेंगे।

मीरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, '5 साल, 4 आत्माएं, 3 घर, 2 बच्चे और सुंदर परिवार। मेरे प्यार जिंदगी के इस सफर में तुम्हारे सिवा ऐसा कोई नहीं है, जिसे मैं अपनी जिंदगी कह सकूं। मुझे हर दिन तुमसे और ज्यादा प्यार हो जाता है।

हर चीज के लिए धन्यवाद दिया

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हूं, जिसे उसकी जिंदगी का प्यार सबसे अच्छे दोस्त के रूप में मिला। मेरी ताकत बनने के लिए, हर सफर पर हाथों में हाथ डाले मेरे साथ चलने के लिए, हर चीज के लिए धन्यवाद। आई लव यू।'

बताए तीन गोल्डन शब्द

'आप मुझे इतना हंसाते हैं, जितना कोई और नहीं हंसाताऔर इनमें से कई बार मैं आप पर नहीं हंसती हूं। कृपया इस बात को भूलना मत कि पत्नी हमेशा सही होती हैऔर हमेशा रहने वाले तीन सुनहरे शब्द 'मुझे क्षमा करें' ही हैं।'

शादी करने से पहले हिचकिचा रहे थे शाहिद

एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि 'जब मैंने मीरा को देखा तो मुझे लगा कि ये तो बहुत यंग है। शुरू में काफी नर्वस भी था क्योंकि मेरी और मीरा की उम्र में काफी अंतर था। उम्र में अंतर देखकर शादी करने से पहले थोड़ा हिचकिचाया। लेकिन वक्त के साथ सब ठीक हो गया।' बता दें कि शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे और मीरा 21 साल की थीं। मीरा उनसे 13 साल छोटी हैं।

मीरा ने शादी के लिए रखी थी खास शर्त

इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा करते हुए बताया था कि मीरा ने उनके साथ शादी के लिए एक शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि शाहिद को अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वे उनसे शादी करेंगी। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं।

बालों के कलर को लेकर भी रखी थी शर्त

इसके अलावा मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया था कि जब उनकी शादी होगी तो शाहिद के बालों का कलर नॉर्मल ही रहेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मीरा शाहिद को उनके असली नाम से नहीं बुलातीं, बल्कि शादू कहती हैं। शाहिद और मीरा को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक माना जाता है। इन दोनों की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी। इस कपल के दो बच्चे हैं, बेटी मीशा (जन्म- 2016) और बेटा जेन (जन्म- 2018)।

##

मीरा ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी के इस फोटो को शेयर किया था...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शाहिद और मीरा की शादी अरेंज तरीके से 7 जुलाई 2015 को हुई थी। (फोटो/वीडियो मीरा कपूर की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)

https://ift.tt/38xKZye
63 साल के अनिल कपूर की फिटनेस देख हैरान हुए ऋतिक रोशन, कॉम्प्लीमेंट देते हुए लिखा- बस बाकी सब खत्म

अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो साझा की हैं, जिनमें वे काफी स्लिम नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है, मैं इतना फिट कभी नहीं था, जितना कि आज हो गया हूं। दिमाग से मजबूत, शरीर से मजबूत।" इसके साथ उन्होंने Motivation Is Key और Mood Of The Day को हैशटैग किया है।

ऋतिक रोशन का कॉम्प्लीमेंट- अब सब खत्म

फोटो में 63 साल के अनिल कपूर इतने फिट दिख रहे हैं कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान है। इंडस्ट्री के उनके कलीग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने उनकी फोटो पर कॉम्प्लीमेंट देते हुए लिखा है, "बस बाकी सब खत्म।" वहीं, शिल्पा शेट्टी ने कई इमोजी साझा करते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा है, "ufffff"। टीवी एक्टर करन टैकर ने लिखा, "आग"।

लॉकडाउन में भी शरीर का रखा ध्यान

अनिल कपूर फिटनेस फ्रीक हैं और हमेशा कोशिश करते हैं कि वर्कआउट मिस न हो। यहां तक कि लॉकडाउन में भी उन्होंने अपनी बॉडी का पूरा ध्यान रखा। साथ ही फैन्स को भी फिट रहने की सलाह दी। अनिल ने अपनी एक मोटिवेशनल पोस्ट में बताया था कि कोरोनावायरस से इम्युनिटी बढ़ाकर लड़ा जा सकता है।

##

'कोविड-19 से लड़ने का लॉन्ग टाइम सॉल्युशन आइसोलेशन नहीं'

अनिल ने लिखा था- कोविड-19 जैसे माइक्रोब्स से लड़ने का लॉन्ग टाइम सॉल्युशन आइसोलेशन या अंतहीन विसंक्रमण नहीं है। लेकिन शरीर और मन की इम्युनिटी का निर्माण इस तरह के किसी भी बाहरी एग्रेवेटर्स से लड़ने के लिए किया जाता है। क्योंकि यह पहला या आखिरी नहीं है।

अनिल ने इसी पोस्ट में आगे लिखा था- हमारा दिमाग शरीर का ही एक हिस्सा है, जिस पर हमें ज्यादा मेहनत करनी होती है। फिर भी मेहनत के परिणाम हमेशा सामने नहीं आ सकते। फ्लेक्स करने के लिए माइंड के बाइसेप नहीं होते, दिखाने के लिए ब्रेन के सिक्स पैक नहीं होते। लेकिन दिमाग वही है, जो हमें इस बात का अंतर महसूस कराता है कि हम अंदर से स्वस्थ हैं।

'दिन की शुरुआत इच्छाशक्ति की मजबूती के साथ करो'

अनिल ने इसके साथ वर्कआउट करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया था कि वे अपने दिन की शुरुआत अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करके करते हैं। अनिल ने लिखा था- हर दिन सबसे पहले मैं अपने इच्छा शक्ति को मजबूत करता हूं, ताकि बाधाओं और संदेह के बादलों को हटाकर आगे बढ़ सकूं।

अगर आप सोचेंगे कि आप कर सकते हैं तो आप कर लेंगे। अगर आप सोचेंगे कि आप नहीं कर सकते तो नहीं कर पाएंगे। किसी भी तरह आप अपने आपको ही साबित करेंगे। इसलिए अपने दिन की शुरुआत अपनी इच्छाशक्ति और अपने संकल्प की मजबूती के साथ करो।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anil Kapoor build a muscular body during lockdown, writes I have never been fitter than I am today

https://ift.tt/2ChMRPu
Why ‘The Relic’ Is a Horror Junkie’s Dream
https://ift.tt/2WaX3kj
ckpatel1982.blogspot.com
Why ‘The Relic’ Is a Horror Junkie’s Dream
https://ift.tt/2WaX3kj
भंसाली ने पुलिस को बताई 4 फिल्मों की कहानी, जो उन्होंने सुशांत को बीते 7 सालों के दौरान ऑफर की थी

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से पूछताछ की। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान भंसाली ने बताया कि उन्होंने अपनी किसी फिल्म से सुशांत को ड्रॉप नहीं किया था और ना ही उन्हें रिप्लेस किया था। साथ ही भंसाली ने उन चार फिल्मों के बारे में भी काफी कुछ बताया, जिन्हें उन्होंने दिवंगत एक्टर को ऑफर किया था।

पुलिस को दिए बयान में संजय लीला भंसाली ने कहा, 'मैंने सुशांत को जो चार फिल्में उन्होंने ऑफर की थीं, वो 'गोलियों की रासलीलारामलीला', 'बाजीराव-मस्तानी', 'रीड' (जो बनी नहीं)और 'पद्मावत' थीं।'

सुशांत के पास नहीं थीं डेट्स

उन्होंने बताया, 'रामलीला के वक्त सुशान्त सिंह राजपूत YRF (यशराज फिल्म्स) के कॉन्ट्रेक्ट में बंधे थे और 'पानी' फिल्म के लिए हो रहे वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे थे। जिसकी चलते उन्होंने रामलीला को करने से मना कर दिया था।इसी तरह बाजीराव-मस्तानी, रीड, और पद्मावत (शाहिद कपूर के निभाए रोल) के लिए भी मैंने सुशांत को ही एप्रोच किया थालेकिन इन सभी फिल्मों की डेट भी उन्होंने पहले से पानी फिल्म के लिए दे रखी थीं।'

'पानी' को बताया सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट

भंसाली ने बताया, 'अपनी इन तीन फिल्मों के लिए मुझे जिस डेडिकेशन और समर्पण की जरूरत थी वो सुशांत नहीं दे सकते थे। क्योंकि 'पानी' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसलिए वे पूरी तरह उसकी तैयारियों में लगे हुए थे।'

भंसाली के मुताबिक उन्होंने सबसे पहले सुशांत को गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म ऑफर की थी।

'किसी की सिफारिश पर चयन नहीं करता

भंसाली के मुताबिक 'सुशांत सिंह राजपूत को रामलीला ऑफर करने से पहले इस रोल के लिए इमरान अब्बास से भी संपर्क किया गया था।इसके बाद भंसाली प्रोडक्शन ने सुशांत से बात कीलेकिन वो YRF के कॉन्ट्रेक्ट में थे और उनकी डेट्स पहले से ब्लॉक थीं।'

'फिर हमने रणवीर सिंह से संपर्क किया, जिनकी दो फिल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेस रिकी बहल रिलीज हो चुकी थीं। इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग और रोमांटिक रोल की वजह से मैंने उन्हें कास्ट कर लिया।'भंसाली ने पुलिस से कहा 'मैंअपनीफिल्मों की कास्टिंग खुद तय करताहूं,लिहाजा इस बात का सवाल ही पैदा नहीं होता कि किसी के कहने पर या किसी की सिफारिश पर मैं किसी को कास्ट करूंगा।'

'रीड' के लिए भी सुशांत के पास डेट्स नहीं थीं

आगे उन्होंने कहा, 'रीड मेरा एक प्रोजेक्ट था जो शुरू ही नहीं हो पाया। उसके पीछे की वजह कंटेंट और प्रोडक्शन को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं। इस फिल्म के लिए भी मैंने सुशांत को साल 2014 में एप्रोच किया था और बातचीत भी की थी लेकिन वहां भी बात नहीं बन सकी। उस फिल्म के लिए भी सुशांत के पास तारीख की समस्या थी।'

भंसाली के मुताबिक सुशांत ने अपने चार साल यशराज की फिल्म 'पानी' के लिए दे दिए, जिसका निर्देशन शेखर कपूर करने वाले थे।

पद्मावत में भी सुशांत को लेने की कोशिश की

भंसाली ने कहा,'पद्मावत बनाते समय भी मैं शाहिद कपूर की जगह पर सुशांत को ही लेना चाहता था। लेकिन सुशांत ने फिल्म पानी की डेट का हवाला देकर इस फिल्म को करने से भी मना कर दिया था।' भंसाली के मुताबिक 'सुशांत ने अपने 4 साल केवल फिल्म 'पानी' को दिए और इस दौरान अपना वक्त किसी और को नहीं दिया।'

भंसाली के मुताबिक फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर के निभाए रोल के लिए भी उन्होंने पहले सुशांत से संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

किसी ने दबाव में सुशांत की जगह रणवीर कोनहीं लिया

सुशांत की जगह रणवीर सिंह को फिल्मों में लेने के सवाल पर भंसाली ने पुलिस से कहा, 'ये आरोप निराधार हैं कि 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म बनाते समय या फिर 'बाजीराव-मस्तानी' को बनाते समय YRF टैलेंट डिवीजन की तरफ से किसी तरह का अड़ंगा डाला गया था या फिर ये कहा गया कि सुशांत की जगह रणवीर को ले लो। रणवीर सिंह को कास्ट करना मेरा फैसला था और YRF को किसी आर्टिस्ट को कास्ट करने के लिए कोई रॉयल्टी नहीं दी गई है।'

भंसाली ने इससे इनकार किया कि बाजीराव-मस्तानी के वक्त यशराज फिल्म्स ने कोई अड़ंगा डाला था।

संजय लीला भंसाली ने इसके लिए फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रेक्ट की कॉपी भी मुम्बई पुलिस को मुहैया करवाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय लीला भंसाली के मुताबिक उन्होंने सुशांत को चार फिल्में ऑफर की थीं। लेकिन फिल्म पानी की तैयारियों में लगे रहने की वजह से उन्होंने एक भी फिल्म के लिए हां नहीं कहा।

https://ift.tt/3iGprnE
दिल बेचारा का ट्रेलर देख इमोशनल हुईं सुष्मिता सेन, बोलीं- 'काश सुशांत को पर्सनली जानने का और उनके साथ काम करने का मौका मिला होता'

बॉलीवुड के कई सेलेब्ससुशांत सिंह राजपूतकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर देखकर इमोशनल हो गए हैं। सुष्मिता सेन भी उन्हीं में से एक हैं। सुष्मिता ने ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर सुशांत की याद में एक पोस्ट लिखी है।

सुष्मिता ने लिखा, 'मैं पर्सनली सुशांत को नहीं जानती थी, केवल फिल्मों और कुछ इंटरव्यू में ही उन्हें देखा था। उनके अंदर ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन कमाल की इमोशनल इंटेलीजेंस थी। मुझे लगता है, मैं अब उन्हें बेहतर तरीके से जानती हूं। इसका श्रेय उनके फैन्स को जाता है। सुशांत नेअपनी सरलता, प्यार, दया और अपनी बेहद सुंदर मुस्कान से अनगिनत लोगों के दिल कोछुआ। सुशांत के सभी फैन्स से कहना चाहूंगी कि वह धन्य हैं कि उन्हें आपका बेतहाशा प्यार मिला, न केवल एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर, बल्कि एक बेहतरीन इंसान के तौर पर भी।'

सुष्मिता ने आगे लिखा,'काश सुशांत कोपर्सनली जानने का और उनके साथ काम करने का मौका मिला होता। काश हम यूनिवर्स के रहस्य साथ में जान पाते और शायद मैं ये भी जान पाती कि हम दोनों को नंबर 47 से इतना लगाव क्यों रहा। मुझे दिल बेचारा का ट्रेलर बेहद पसंद आया। सुशांत के परिवार, दोस्तों और उनके चाहने वालों को मेरा प्यार।'

ट्रेलर में छा गए सुशांत: करीब ढाई मिनट के फिल्म के ट्रेलर में सुशांत छाए हुए हैं। ट्रेलर में उनके कई बेहतरीन डायलॉग्स हैं, जिसके जरिए वे फिल्म में कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस संजना सांघी को हंसाने और उनका दुख कम करने की कोशिश करते हैं। ये फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड: दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार शाम 4 बजे यूट्यूब पर अपलोड हुआ था और शुरुआती 21 घंटों में उसे 5.5 मिलियन लाइक्स मिल गए। इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुए एवेंजर्सः एंडगेम के ट्रेलर को अबतक 3.2 मिलियन लाइक्स मिल सके हैं, वहीं साल 2017 में आए एवेंजर्सः इंफिनिटी वॉर के ट्रेलर को अबतक 3.6 मिलियन लाइक्स मिले हैं। इस दौरान सुशांत की फिल्म के ट्रेलर को 25 मिलियन यानी करीब ढाई करोड़ से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushmita Sen has penned an emotional note remembering Sushant Singh Rajput

https://ift.tt/2ZNCUkW
अन्नू कपूर ने कबूली इंडस्ट्री में चल रहे पक्षपात की बात, कहा- 'उनके पास पैसा और पॉवर है'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, पक्षपात और कैंप चलाने जैसे कई मुद्दे लगातार उठ रहे हैं। कई सेलेब्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई वहीं कई ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आपबीती शेयर की। अब इस मामलें में दिग्गज अभिनेता अन्नूकपूर ने भी अपने विचार सामने रखे हैं। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में हो रहे पक्षपात की बात भी कबूली है।

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अन्नूकपूर ने कहा, 'पक्षपात, हिपोक्रेसी और भ्रष्टाचार हमेशा से ही भारतीय समाज का अहम हिस्सा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी इस समाज की ही उपज है तो इसीलिए ये सब यहां भी है। इस इंडस्ट्री से सही और फेयर प्ले की उम्मीद करना मूर्खों के स्वर्ग में रहने जैसा है। उनके पास पैसाऔर पॉवर है तो या आप उनके इशारों में नाचते हैं या नहीं, कोई बहस नहीं है, कोई तर्क नहीं है'।

अन्नूकपूर जल्द ही विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'खुदा हाफिज' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा कई फिल्में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएंगी। हाल ही में हॉटस्टार द्वारा एक लाइव सेशन में इन फिल्मों की अनाउंसमेंट की गई जिसमें इन फिल्मों के स्टार्स को बुलाया गया था। सेशन में विद्युत की फिल्म को खास तवज्जो नहीं दी गई जिसपर एक्टर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

अन्नूने फैंस से की फिल्म देखने की अपील

हाल ही में अन्नूकपूर ने इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर लिए हैं। इसके बाद एक्टर ने एक वीडियो के जरिए सभी फैंस को शुक्रिया कहा है। उन्होंने फैंस से अपनी फिल्म देखने की अपील भी की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Anu Kapoor talks about the ongoing bias in the confession industry, saying- 'They have money and power'

https://ift.tt/2Dc1DYE