पति महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताने से नाराज हुईं सोनी राजदान, बोलीं- जाओ पहले अपना होमवर्क ठीक से करके आओ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच हाल ही मेंसोशल मीडिया पर चल रही बहस के दौरान एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बता दिया। जिससे उनकी पत्नी सोनी राजदानभड़क उठीं और उन्होंनेअपनेपति का बचाव करते हुए उस यूजर को अपना होमवर्क ठीक से करके आनेकी नसीहद दे दी। ये घटना उस वक्त हुई जब अभिनेता मनोज वाजपेयी और फिल्म लेखक अपूर्व असरानी के बीच ब्लाइंड कॉलमको लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही थी। इसी दौरान सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को असल परेशानी बताया। सोनी ने अपने ट्वीट मेंलिखा, 'अपूर्व इन सब में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो अवसाद और मानसिक बीमारी जैसे असल मुद्दे हैं, जो शोर-शराबे और गुस्से की वजह से दब गए हैं। बिंदु यह है कि एक व्यक्ति को अवसादग्रस्त होने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है। यह सफल, अमीर के पास भी बिन बुलाए आ जाता है...।' यूजर ने नेपोटिज्म को असल मुद्दा बताया सोनी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने भाई-भतीजावाद को असली मुद्दा बताते हुए उनके पति महेश भट्ट को इसका झंडाबरदार कह दिया। उसने लिखा, 'असली मुद्दा भाई-भतीजावाद है... और आपके तथाकथित पति इसके ध्वजवाहक हैं और इसी वजह से आपकी बेटी के गॉडफादर भी हैं।' ## सोनी ने दिया करारा जवाब उस यूजर के कमेंट से आहत सोनी ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा, 'आपकी जानकारी बेहद खराब है। इस इंडस्ट्री में किसी और के मुकाबले मेरे पति ने कहीं ज्यादा न्यूकमर्स को मौका दिया है। एक बड़ी लंबी अवधि रही है, जिसमें उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। तब उन्हें स्टार्स के साथ काम नहीं करने के लिए दोषी ठहराया जाता था। तो कृपयापहले अपना होमवर्क ठीक से करो और फिर बात करो।' ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जब एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार कहा तो, सोनी राजदान ने पहले उसे ठीक से होमवर्क करने और फिर बात करने की नसीहत दी। https://ift.tt/2Ck0o9e
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। इसी बीच हाल ही मेंसोशल मीडिया पर चल रही बहस के दौरान एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बता दिया। जिससे उनकी पत्नी सोनी राजदानभड़क उठीं और उन्होंनेअपनेपति का बचाव करते हुए उस यूजर को अपना होमवर्क ठीक से करके आनेकी नसीहद दे दी।
ये घटना उस वक्त हुई जब अभिनेता मनोज वाजपेयी और फिल्म लेखक अपूर्व असरानी के बीच ब्लाइंड कॉलमको लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही थी। इसी दौरान सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को असल परेशानी बताया।
सोनी ने अपने ट्वीट मेंलिखा, 'अपूर्व इन सब में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो अवसाद और मानसिक बीमारी जैसे असल मुद्दे हैं, जो शोर-शराबे और गुस्से की वजह से दब गए हैं। बिंदु यह है कि एक व्यक्ति को अवसादग्रस्त होने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है। यह सफल, अमीर के पास भी बिन बुलाए आ जाता है...।'
यूजर ने नेपोटिज्म को असल मुद्दा बताया
सोनी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने भाई-भतीजावाद को असली मुद्दा बताते हुए उनके पति महेश भट्ट को इसका झंडाबरदार कह दिया। उसने लिखा, 'असली मुद्दा भाई-भतीजावाद है... और आपके तथाकथित पति इसके ध्वजवाहक हैं और इसी वजह से आपकी बेटी के गॉडफादर भी हैं।'
##
सोनी ने दिया करारा जवाब
उस यूजर के कमेंट से आहत सोनी ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा, 'आपकी जानकारी बेहद खराब है। इस इंडस्ट्री में किसी और के मुकाबले मेरे पति ने कहीं ज्यादा न्यूकमर्स को मौका दिया है। एक बड़ी लंबी अवधि रही है, जिसमें उन्होंने बड़े सितारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। तब उन्हें स्टार्स के साथ काम नहीं करने के लिए दोषी ठहराया जाता था। तो कृपयापहले अपना होमवर्क ठीक से करो और फिर बात करो।'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZGsfZi
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you