Watch: कोहली ने जिम में वर्कआउट करते हुए शेयर किया वीडियो; इस एक्सरसाइज को सबसे पसंदीदा बताया
साल 2021 में रिलीज होगी मैदान, अजय देवगन ने की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट

अजय देवगन जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ लेकर आ रहे हैं। कोविड 19 महामारी के चलते जहां सभी फिल्मों की रिलीज डेट टाली जा रही है वहीं अजय की फिल्म भी अगले साल तक टल गई है। साल के आखिरी में रिलीज की जाने वाली फिल्म मैदान अब अगले साल स्वतंत्रता दिवस के समय रिलीज की जाएगी।

मैदान की नई रिलीज डेट की घोषणा खुद अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 2021 इंडीपेंडेंट वीक, एक अनसुनी कहानी जो हर भारतीय को गर्व महसूस करवाएगी। 13 अगस्त डेट मार्क कर लें। मैदान 2021।

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक है जिसे सय्यैद अब्दुल रहीम की कहानी पर बनाया जाएगा। सय्यैद अब्दुल रहीम भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे हैं। साल 1950-1963 में रहीम ने भारतीयों की फुटबॉल के प्रति सोच पूरी तरह बदल दी और देश को मॉडर्न फुटबॉल से रूबरू करवाया। इस फिल्म को पहले 11 दिसम्बर 2020 को रिलीज किया जाने वाला था, मगर फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग होना अब भी बाकी है।

सेट से हुआ नुकसान

इस फिल्म का सेट कुछ महीनों पहले दहिसर में बनाया गया था जहां ओलंपिक ग्राउंड और रनिंग ट्रेक जैसे कई सेट 9 एकड़ में बने थे। इस सेट पर 30 से 35 दिनों की शूटिंग अब भी बची है मगर लॉकडाउन और महामारी के चलते शूटिंग हो नहीं पाई। हर महीने मेकर्स को इसकी मरम्मत के लिए करोड़ों रुपयों का खर्चा उठाना पड़ रहा था जिसके चलते सेट को तोड़ दिया गया है। शूटिंग शुरू करने के लिए अब इसे दोबारा बनाना होगा। खबरें थीं कि इसे बनाने में 7 करोड़ का खर्च आया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Maidan will be released in 2021, Ajay Devgan announces new release date

https://ift.tt/2VMn3lB
सुशांत की मौत के गम से उबर नहीं पा रहीं भूमिका चावला, कहा- '20 दिन बीतने को हैं लेकिन तुम्हारे ही ख्याल आते रहते हैं'

फिल्म इंडस्ट्री सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे से उबर नहीं पा रही है। 20 दिन बीतने को हैं लेकिन उनके को-स्टार्स और दोस्त अभी भी इस गम से बाहर नहीं आ पाए हैं। सुशांत के साथ फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम कर चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला का हाल भी कुछ ऐसा ही है। भूमिका ने फिल्म में सुशांत की बहन की भूमिका निभाई थी। उन्होंने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है।

सुशांत को भूल नहीं पा रहीं भूमिका: भूमिका ने लिखा, '20 दिन बीतने को हैं...लेकिनसोकर उठती हूं तो मुझे तुम्हारे ही ख्याल आते रहते हैं। अभी तक इस सोच में हूं कि केवल एक बार एक किरदार की तरह तुम्हारे साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया लेकिन अब भी तुमसे जुड़ी हुई हूं। वो डिप्रेशन था- कोई पर्सनल बात थीतो तुम्हें बोलना चाहिए था। अगर प्रोफेशनल वजह थीतो भी मुझे एतराज है क्योंकितुमने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था।'

भूमिका ने आगे लिखा, 'हां, ये बात सच है कि यहां सरवाइव करना आसान नहीं है। मैं इनसाइडर और आउटसाइडर की बात नहीं कर रही हूं। यह ऐसा ही है।मेरे लिए भी 50 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी किसी से इंडस्ट्री में बात करनीहो तो यह काम आसान नहीं है। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं काम कर रही हूं। ऐसा भी समय आता है जब आप इंडस्ट्री के लोगों को कॉल या मैसेज करते हो। कुछ लोग गर्मजोशी से जवाब देते हैं तो कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आपको नहीं पहचान पाते और आपको भाव नहीं देते। दुनिया में हर तरह के लोग हैं। मैं फिर से शुक्रगुजार हूं कि मुझे कम से कम काम मिल रहा है।

भूमिका आगे लिखती हैं, 'ये शहर हमें हमारे सपने देता है। नाम देता है। कभी-कभी गुमनाम भी करता है। लाखों की आबादी में तन्हा भी करता है। अगर कोई और बात थी तो मैं चाहती हूं कि लोगों तक पहुंचे। सच सामने आए। सुशांत सिंह राजपूत, आप जहां कहीं भी हों, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bhumika Chawla, who is not able to recover from the grief of Sushant's death, said- '20 days are about to pass, but you keep thinking'

https://ift.tt/2D3iAEx
ENG VS WI Test Series: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, एक या दो दिन में प्रैक्टिस पर लौटेंगे
रंगभेद: ब्लैक लाइव्स मैटर मूवमेंट के समर्थन में हैमिल्टन ने लांच किया नया हेलमेट
क्रिकेट: ICC ने कहा, विश्व कप-2011 फाइनल की सत्यता पर शक करने की कोई वजह नहीं
क्रिकेट: जाफर ने कोहली को चुना भारत का सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों का बल्लेबाज
विवाद: श्रीलंका ने खत्म की वर्ल्ड कप-2011 फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों की जांच
71 साल की उम्र में सरोज खान ने 'टाइगर ऑफ राजस्थान' फिल्म में की थी कोरियोग्राफी, फरवरी में शूट हुआ था घूमर सॉन्ग

कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल में मुंबई में निधन हो गया। 16 साल की उम्र से काम कर रहीं सरोजउम्र के इस पड़ाव तक पहुंचने के बावजूद डांस कोरियोग्राफ कर रही थीं। सरोज खान के निधन के कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक रीजनल फिल्म 'टाइगर ऑफ राजस्थान' का एक गाना कोरियोग्राफ किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर अरविंद कुमार ने उनके साथ काम करने का अनुभव भास्कर के साथ शेयर किया है।

जैसे इस घूमर गाने की बात रखी उनके चेहरे का रंग ही बदल गया:

"हमने 22 और 24 फरवरी 2020 के बीच उनके साथ एक गाना शूट किया था, जोकि एक घूमर पर आधारित था। सरोज जी तकरीबन एक साल पहले ही हमारे घर के पीछे रहने आई थी। वो उनके भाई के साथ वह रहा करती थी। उनकी तबियत काफी वक्त से नाजुक थी लेकिन उन्होंने कभी काम करना बंद नहीं किया था। जब इस फिल्म की बात आई, तब मैंने सरोज जी को इस प्रोजेक्ट से जोड़ने की बात रखी। जाहिर हैं उम्र के इस पड़ाव पर काम करना थोड़ा मुश्किल होता हैं और इसीलिए हम भी असमंजस में थे कि वे इस गाने के लिए हामी भरेंगी या नहीं। चौकाने वाली बात ये हैं कि हमने जैसे इस घूमर गाने की बात रखी उनके चेहरे का रंग ही बदल गया। उन्होंने तुरंत इसे करने के लिए हामी भर दी।"

फिल्म टाइगर ऑफ राजस्थान के सेट की तस्वीरें।

वह सिर्फ अपने एक्सप्रेशंस से काम किया करती थी:

वे आगे बताते हैं, "सरोज जी की पूरी टीम हैं जो हमेशा उनके साथ रहती थी। हमने 3 दिन तक इस गाने को शूट किया और सरोज जी हर दिन सेट पर मौजूद रहा करती थीं। वे ज्यादा देर तक खड़ी नहीं रह पाती थीं लेकिन अपने असिस्टेंट से कह कर आर्टिस्ट से स्टेप करवाती थीं। सेट विजिट, रिहर्सल से लेकर गाने की शूटिंग खत्म होने तक, हर जगह वह मौजूद रहती थीं। वह सिर्फ अपने एक्सप्रेशंस से काम किया करती थी।

एक्टर, डायरेक्टर अरविंद कुमार के साथ सरोज जी।

सेट पर बस यही कहती - मैं इस गाने में जान डालना चाहती हूं:

2012 में मैंने और मेरी बीवी नीलू वाघेला ने नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था। उस शो में सरोज जी गेस्ट बनकर आई थी। उस वक्त से उनके साथ काम करने की ख्वाहिश थी। आज उनके जाने के बाद यही कह सकता हूं कि ख्वाहिश तो पूरी हो गई लेकिन फिर भी कुछ अधूरा लग रहा हैं। मानो कुछ छूट गया हो। सेट पर वो बस यही कहा करती थी कि 'मैं इस गाने में जान डालना चाहती हू' और उनके ये शब्द मुझे हमेशा याद रहेंगे। ये गाना अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल पर फिल्माया गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

At the age of 71, Saroj Khan did choreography in the film 'Tiger of Rajasthan', Ghoomar Song was shot in February

https://ift.tt/2D9dozd
दोस्ती के लिए सुशांत ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े साइन की थी 'दिल बेचारा', मुकेश छाबड़ा की पहली डायरेक्टोरियल में काम करने का था वादा

मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत के लिए फिल्म 'दिल बेचारा ' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह वफादारी और दोस्ती का एक प्रमाण है। जहां मुकेश ने हीरो के रूप में सुशांत के करियर की शुरुआत की तो वही सुशान्त ने हीरो बनकर, पहली बार निर्देशक बन रहे मुकेश छाबड़ा के करियर का शुभारंग किया। 7 साल पहले 'काय पो छे ' फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर मुकेश छाबड़ा ने जहां 800 लोगो के ऑडिशन के बाद सुशांत की काबिलियत को पहचाना तो वही अपने इस दोस्त की पहली फिल्म में हीरो बनकर सुशान्त ने दोस्ती का फर्ज निभाया।

मुकेश छाबड़ा ने कहा कि एक बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा दिल फिल्म बनाने में हैं, किसी दिन तुम खुद अपनी ही फिल्म का निर्देशन करोगे। सुशांत ने मुझसे वादा किया कि मैं जिस दिन फिल्म बनाऊंगा वो मेरे फिल्म में काम करेंगे।

मुकेश कीफिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज होने के लिए तैयार है, सुशान्त के बारे में याद कर वो कहते हैं कि, "मुझे पता था कि मैं अपनी पहली फिल्म बना रहा था और एक महान अभिनेता के अलावा मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी जो मुझे एक दोस्त के रूप में समझे, जो मेरे करीबी में से हो। कोई ऐसा व्यक्ति जो इस पूरी यात्रा के दौरान मेरे साथ खड़ा होगा। मुझे याद है कि बहुत पहले सुशांत ने मुझसे वादा किया था कि जब भी मैं अपनी पहली फिल्म बनाऊंगा, तो वह इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया। इसलिए जब मैंने उन्हें दिल बेचारा के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े तुरंत हामी भर दी। हमारे पास हमेशा से एक मजबूत भावनात्मक संबंध था। "

साथ बैठकर घंटो स्क्रिप्ट पर चर्चा करते थे

वह हमेशा दृश्य को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते थे। वह मेरे साथ पढ़ता था और अगर किसी भी समय उसे लगता है कि रचनात्मक रूप से दृश्य में सुधार किया जा सकता है, तो वह हमेशा मुझे बताते थे। हम साथ बैठते थे और स्क्रिप्ट पर विस्तार से चर्चा करते थे।

सुशांत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीजहोगी। जहां कुछ लोग सुशांत की आखिरी फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं वहीं कुछ इसके ओटीटी पर रिलीज होने पर नाराजगी भी जता रहे हैं। ये मुकेश छाबड़ा की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant had signed Dil bechara for friendship without reading the script,he had promisses to Mukesh Chhabra's to work in the first directorial

https://ift.tt/2NRM3n0
'आठवीं में पहली बार सरोज जी को सेट पर देखकर उन जैसा बनने का निर्णय लिया था'- डांस कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट

बॉलीवुड के एक दो तीन और धक-धक जैसे ब्लॉकबस्टर गाने कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। इसी बीच डांस कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने भी उन्हें अपनी प्रेरणा बताते हुए भास्कर से दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं।

उनका जाना मेरा पर्सनल नुकसान हैः

सरोज खान जी की मृत्यु बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा लॉस है लेकिन मेरे लिए यह एक पर्सनल लॉस है क्योंकि वह मेरी फैमिली का हिस्सा थीं। वो मेरे ग्रेट ग्रैंडफादर की स्टूडेंट रह चुकी हैं बल्कि मेरे ग्रैंडफादर के भाई की वाइफ भी थीं।

डांस का जुनून सरोज खान से मिलाः

मुझ में डांस करने का जुनून उन्हीं को देख कर आया। मैंने पहली बार जब सरोज खान जी को देखा था तब वो माधुरी दीक्षित के साथ चोली के पीछे क्या है कोरियोग्राफ कर रही थीं और उस वक्त मैं आठवीं कक्षा में थी। जब मैं उस बड़े सेट पर गई और मैंने पहली बार सरोज जी को डायरेक्शंस देते हुए देखा तब उन्होंने दुपट्टा कसके अपनी कमर पर बांधा हुआ था और वे डांसर को कमांड दे रही थी।

उनके गानों पर थिरकते हुए बड़ी हुई हूंः

उसके बाद उनका एक और हिट गाना है जिसका नाम था एक दो तीन जिसमें एक बार फिर माधुरी दीक्षित ने अपना जलवा बिखेर दिया। जब मैंने गाना देखा तो वो मेरे दिल को छू गया। मैंने डिसाइड कर लिया कि अब मुझे भी इसी क्षेत्र में काम करना है। मैं तो उनके गानों पर थिरकते हुई ही बड़ी हुई हूं।

पुरुष प्रधान डांस इंडस्ट्री में इकलौती थी सरोज खानः

जहां पहले सभी कोरियोग्राफर्स पुरुष हुआ करते थे वहां सरोज खान पहली ऐसी महिला बनी जिन्होंने कई सारे हिट गाने कोरियोग्राफ किए और इस इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया। माधुरी दीक्षित का गाना एक दो तीन, इतना बड़ा हिट हुआ कि फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में अलग से बेस्ट कोरियोग्राफी के नाम से एक कैटेगरी बनाई गई और यह अवार्ड मिला सरोज खान जी को। हम सभी फराह खान और आज जीतनी भी कोरियोग्राफर्स हैं उनके नक्शे कदम पर चली हैं क्योंकि इस इंडस्ट्री में इस मुकाम पर पहुंचने वाली वे एक ही हैं।

आजा नचले फिल्म में काम के लिए मिली थी सरोज जी से तारीफः

आजा नचले फिल्म के क्लाइमेक्स में कम से कम 15 से 20 मिनट का एक्ट था जिसमें डांस और कोरियोग्राफी मैंने की थी। जब मैंने यह सब किया तो सरोज जी बहुत खुश हुईं और उन्होंने भी बहुत तारीफ की।

कभी किसी के साथ पक्षपात नहीं करती थी सरोज जी

सरोज खान जी के साथ यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे झलक दिखला जा जज करने का मौका मिला और उनकी एक अनूठी क्वालिटी यह थी कि कभी फेवरेटिज्म नहीं करती थीं। अगर उन्हें कोई दिल से पसंद आया है तो जो तालिया निकलती थी या सीटी निकलती थीं या ₹100 का नोट निकलता था वह दिल से निकलता था। वहीं अगर किसी ने गलती की है तो भी वे उस पर गुस्सा नहीं होती थीं पर उसे प्यार से समझाती थी उसे एन्करेज करती थीं ताकि वह अगली बार और अच्छा कर सके। कभी किसी भी बच्चे को लेकर फेवरेटिज्म नहीं दिखाया सरोज खान जी ने।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'when i saw saroj ji for the first time in set i was in 8th class, then only i have decided to be like her' - Dance choreographer Vaibhavi Merchant

https://ift.tt/3imtWUm
Rap song: राजा कुमारी ने नया सिंगल पीस रिलीज किया Rap song: राजा कुमारी ने नया सिंगल पीस रिलीज किया
ENG VS WI Test Series: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार