ENG VS WI Test Series: इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट का इंतजार

डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड क्रिकट टीम के ऑलराउंडर सैम करन वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 जुलाई से शुरु होने जा रही टेस्ट सीरीज से पहले बीमार हो गए हैं। सैम करन में कोरोना के लक्ष्ण होने के कारण उनका गुरुवार को कोरोना टेस्ट किया गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। तबीयत खराब होने के बाद से सैम करन होटल में सेल्फ-आइसोलेशन में रह रहे हैं। अब वह वॉर्म-अप मैच में भी नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी है। 

अब प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलेंगे सैम करन
ECB के मुताबिक, करन को बुखार और डायरिया की शिकायत है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई से साउथैम्पटन के एजिस बॉल में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आफस में ही वॉर्म-अप मैच खेला। इस वॉर्म-अप मैच के पहले ही दिन करन ने नाबाद 15 रन बनाए थे। हालांकि, अब वे इस प्रैक्टिस मैच से हट गए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
England vs West Indies Test Series: Sam Curran undergoes Covid-19 test
.
.
.


source https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/england-vs-west-indies-test-series-sam-curran-undergoes-covid-19-test-141127

0 Comments