क्रिकेट: जाफर ने कोहली को चुना भारत का सर्वश्रेष्ठ सीमित ओवरों का बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली सीमित ओवरों में देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। क्रिकट्रैकर को दिए इंटरव्यू में जाफर को रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और कोहली के बीच में से चुनना था और मुंबई के इस खिलाड़ी ने कोहली का नाम लिया। भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेलने वाले जाफर से पसंदीदा कप्तान को लेकर भी सवाल किया गया और यहां जाफर ने सौरव गांगुली का नाम लिया।
जाफर ने कहा, सौरव गांगुली वो इंसान हैं जिन्होंने 2000 के बाद टीम बनाई। उनके पास टेम्परामेंट था, वह खिलाड़ियों का साथ देते थे और उन्हें लंबे मौके देते थे। उन्होंने कहा, गांगुली ने सहवाग से सलामी बल्लेबाजी कराई और हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी लेकर आए। जाफर ने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहा और हाल ही में उन्हें उत्तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
source https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/jaffer-chose-kohli-as-indias-best-limited-overs-batsman-141194
.


Comments
Post a Comment
hi wite for you