‘Social Dilemma’ Reveals Why We Can’t Put Down Our Smart Phones
ketu1982.blogspot.com
सायरा बानो ने जताई पुरखों की विरासत सुरक्षित होने पर खुशी, कहा- उम्मीद है इस बार सपना पूरा होगा

पाकिस्तान सरकार ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली खरीदने का फैसला किया है। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो इस फैसले से बहुत खुश हैं। सायरा बानो ने पाकिस्तान सरकार के फैसले पर कहा है कि मुझे उम्मीद है इस बार सरकार को अपनी कोशिशों में सफलता हासिल होगी और आखिरकार इस बार हमारा सपना पूरा होगा।

सायरा ने कहा- हर बार अधूरा रहा सपना

सायरा बानो ने कहा कि हर बार जब मैं यूसुफ साहब के पेशावर स्थित पुश्तैनी मकान के बारे यह खबर सुनती हूं तो मेरा दिल खुशियों से भर जाता है। हर बार वहां की सरकार इस इमारत को आने वाली पीढ़ियों के लिए इस इमारत को म्यूजियम में तब्दील करना चाहती है। मैं सरकार के इस प्रयास की सराहना करती हूं कि वह दिलीप साहब के पुश्तैनी मकान को म्यूजियम में बदलना चाहती है और यह चाहती है कि लोग यहां पर आएं और ये देखें कि दिलीप साहब यहां कैसे पले-बढ़े, जैसे कि किसी आम लड़के की परवरिश होती है।

साहब अपने घर को देख भावुक हो गए थे

सायरा बानो ने कहा- वह घर मेरे पति के लिए बहुत अहमियत रखता है। वे उससे इमोशनली जुड़े हैं। कुछ साल पहले जब मैं उनके साथ पाकिस्तान वाले घर में गई थी, तब मैंने उनकी खुशी और गर्व को महसूस किया था। जब उन्होंने उस घर को देखा, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था, तब वो बहुत भावुक हो गए थे।

हवेलियों में म्यूजियम बनाए जाएंगे

पाकिस्तान सरकार ने राजकपूर की हवेली भी खरीदने का फैसला किया है। दिलीप कुमार की हवेली पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में के किस्सा ख्वानी बाजार में है। इनकी हालत बहुत खराब हो चुकी है। अगर देखभाल ना की गई तो यह इमारत ढह सकती है। दोनों ही इमारतों को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Saira Banu expressed happiness over inheritance of dilip kumar ancestors, said - Hope this time our dream will be fulfilled

https://ift.tt/3i9Xtzi
‘Social Dilemma’ Reveals Why We Can’t Put Down Our Smart Phones
https://ift.tt/3mXBaR9
ckpatel1982.blogspot.com
अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्शन न होने पर पायल घोष करेंगी भूख हड़ताल, मंगलवार को गवर्नर भगतसिंह कोश्यारी से भी मिलने जाएंगी

पायल घोष ने पिछले दिनों अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। अब पायल भूख हड़ताल करने जा रही हैं। एक दिन पहले पायल वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस के द्वारा अनुराग पर कोई एक्शन लिए जाने पर यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं अब वे मंगलवार 29 सितंबर को महाराष्ट्र के गवर्नर से भी मुलाकात करेंगी।

पायल ने पुलिस पर उठाए सवाल

पायल ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी कंपलेन का स्टेटस पूछा। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि एक हफ्ता हो चुका है एफआईआर किए हुए। पुलिस ने मुझे तो पूछताछ के लिए बुला लिया, लेकिन अभी तक अनुराग को गिरफ्तार नहीं किया। न ही उनसे कोई पूछताछ की। पायल ने कहा कि अनुराग के रसूख के चलते पुलिस उसे अरेस्ट नहीं कर रही है, ऐसा फायदा आखिर कितने लोगों को मिल रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी बात

इसके बाद सोमवार को पायल ने यूनियन मिनिस्टर रामदास आठवले से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां पायल ने बताया कि वे कल यानी मंगलवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे पुलिस के द्वारा अनुराग कश्यप के खिलाफ अब तक कोई एक्शन न लिए जाने पर भी चर्चा करेंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Payal Ghosh will go on hunger strike if there is no action will take against Anurag Kashyap, also visit Maharashtra Governor tomorrow

https://ift.tt/36fHL3w
मुंबई एनसीबी प्रमुख बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, जरूरत पड़ने पर बाकी सेलेब्स को भी समन भेजे जाएंगे और उनसे भी होगी पूछताछ

बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच फिलहाल जारी रहेगी और वो आगे भी जरूरत पड़ने पर बॉलीवुड स्टार्स को समन भेजती रहेगी। ये बात मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कही। दरअसल सोमवार सुबह से मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि एनसीबी की टीम दिल्ली लौट गई है और अब आगे किसी बॉलीवुड सितारे से पूछताछ नहीं की जाएगी। इसी बात को लेकर समीर ने सफाई दी।

समीर वानखेड़े ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि, 'पिक्‍चर अभी बाकी है मेरे दोस्‍त, एनसीबी यहीं है और बाकियों को भी समन भेजती रहेगी।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ एजेंसी के प्रमुख राकेश अस्‍थाना जी दिल्‍ली गए हैं। बाकी टीम मुंबई में ही है और वो कहीं नहीं जाने वाली है। वो यहीं पर कैंप लगाकर रहने वाली है।'

हम आगे भी समन जारी करते रहेंगे

आगे उन्होंने कहा, 'इस हफ्ते में भी जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती रहेगी, हम आगे भी समन जारी करते रहेंगे। हालांकि आज का तो नहीं बता सकता कि किन और कितने लोगों को समन भेजे जाएंगे। यह सब प्रीप्‍लान्‍ड नहीं होता है।' समीर वानखेड़े ने उन आरोपों से भी एनसीबी का बचाव किया कि सिर्फ फीमेल एक्‍टर्स को ही टारगेट किया जा रहा है।

हम सिर्फ महिलाओं को टारगेट नहीं कर रहे

समीर ने बताया, 'लोगों को ऐसा क्‍यों लगता है कि एनसीबी सिर्फ महिलाओं को टारगेट कर रही। यह सही नहीं है। कुल 18-19 अरेस्‍टों में अब तक तो सिर्फ एक ही फीमेल है। बाकी के सब तो मेल हैं। ड्रग्‍स मामले में भी इरादतन एक्‍ट्रेसेज को नहीं बुलाया गया है। जो कोई एनडीपीएस एक्‍ट वॉयलेट करता है, हम उसे बुलाते हैं।'

हम अभी बयानों का परीक्षण कर रहे हैं

आगे उन्होंने कहा, 'रहा सवाल दीपिका और श्रद्धा पर स्‍ट्रॉन्‍ग केस बनने का तो हम लोग किसी के खिलाफ नहीं जा रहे हैं। उनके जो भी स्‍टेटमेंट हैं, हम उनको एक्‍जामिन कर रहे हैं। वो बाकी है। बाकी जिसने मीडिया में लीक किया कि दीपिका रोईं या हंसी, ये उस लीक करने वाले से पूछना चाहिए।'

किसी भी सेलिब्रिटी को क्लीन चिट नहीं

सूत्रों की मानें तो एनसीबी ने अब तक जितने भी सेलेब्स से पूछताछ की है, उनमें से किसी को भी फिलहाल क्लीन चिट नहीं दी गई है। इसके अलावा 20 हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर जांच एजेंसी की राडार पर हैं। डेटा का बैकअप लेने के लिए श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

करन जौहर की पार्टी का वीडियो सही

एनसीबी की मीटिंग में करन जौहर की पार्टी के वायरल वीडियो पर भी चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट जांच एजेंसी को मिल गई है और इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि वीडियो एकदम सही है, इसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

दावा किया जा रहा है कि 2019 में करन जौहर के घर हुई इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, करन कई बार इस बात से इनकार कर चुके हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा था, "मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं। मेरे और मेरे परिवार के बारे में, साथियों और धर्मा प्रोडक्शन के बारे में जो बातें की जा रही हैं, वे बकवास हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Mumbai NCB chief Sameer Wankhede says, Picture abhi baki hai mere dost, NCB is here and will continue to send summons to others celebs

https://ift.tt/2SckjM1
फिल्ममेकर्स बोले- हम टैलेंट की वजह से एक्टर्स के साथ काम करते हैं, ना कि इसके लिए कि वे निजी समय का इस्‍तेमाल कैसे करते हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया है, हालांकि इसके बावजूद इंडस्ट्री के लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है। कई फिल्ममेकर्स ने उन पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि बॉलीवुड बिरादरी ‘ड्रग्‍स कार्टेल’ के कंट्रोल में है। ऐसे तमाम आरोपों को उन्‍होंने निराधार और अनर्गल बताया है।

दीपिका पादुकोण के साथ के साथ ‘रेस 2’ बना चुके रमेश तौरानी ने दो टूक शब्दों में कहा, 'ड्रग्‍स कार्टेल या पाब्‍लो एस्‍कोबार जैसा कोई हमें कंट्रोल कर रहा है, ये सब मनगढंत और अनाप-शनाप आरोप हैं। कई दशकों से हम काम कर रहे हैं और दावे के साथ कह रहा हूं कि इससे ट्रांसपरेंट जगह और कोई नहीं। बाकी तो जांच एजेंसियां काफी पेशेवर हैं, वो सच बाहर निकाल ही लेंगी। मैं आगे भी दीपिका के साथ काम करता रहूंगा।'

कबीर खान ने बकवास बताया

कबीर खान ने कहा, 'यह कॉमन सेंस का मसला है। क्‍या ऐसा हो सकता है भला। सोचने वाली बात है। ये बातें पूरी तरह से बकवास हैं।'

सारे आरोप कल्पना से परे हैं

तापसी और भूमि के साथ ‘सांड की आंख’ बना चुकीं निधि परमार की भी कुछ यही राय है। वो कहती हैं, 'मैं पिछले 20 सालों से इंडस्‍ट्री में हूं। मैंने इस तरह की बकवास कभी नहीं सुनी कि कार्टेल का क्‍वॉन जैसी बाकी टैलेंट एजेंसियों पर कंट्रोल है। यह भी कि वो टैलेंट एजेंसियां इतनी प्रभावशाली हैं कि उनका हर प्रोड्यूसर के काम में दखल है। यह एक बिल्‍कुल अजीब आरोप है। जो कल्‍पना से परे है।'

ऐसा होता तो इंडस्‍ट्री में नए एक्‍टर, डायरेक्‍टर या प्रोड्यूसर्स को एंट्री नहीं मिलती। वो स्‍थापित नहीं हो पाते। रहा सवाल ड्रग्‍स की खपत का तो वो बिल्कुल मुमकिन है। वो नशे की लत या मनोरंजन के लिए शायद किया जाता हो। बाकी मैं तो सोच भी नहीं सकती या पता भी नहीं लगा सकती कि वाकई में ड्रग्‍स कार्टेल या माफिया हमारी इंडस्‍ट्री को चला रहे हों।'

मेकर्स को सिर्फ टैलेंट से मतलब

जी स्‍टूडियो के प्रमुख शारिक पटेल के मुताबिक, 'एक तो खैर यह सोचना भी बेमतलब सा है कि ड्रग्‍स माफिया कंट्रोल कर रहे होंगे। दूसरा यह की मेकर्स को एक्‍टरों के टैलेंट से मतलब है, उनकी आदतों से नहीं। जब तक एक्‍टर्स सेट पर अपना काम सही ढंग से कर रहे हैं, तो मेकर्स को क्‍या प्रॉब्‍लम होगी। अगर हम लोग सोशल मीडिया के ट्रोलर्स से अपने फैसले लेने लगें तब तो एक कदम काम नहीं कर पाएंगे।'

ऐसे आरोप ज्यादातर बकवास होते हैं

प्रीतीश नंदी बोले, 'ड्रग्‍स कार्टेल बकवास है। ऐसा हर्गिज नहीं है। एकाध उपयोग करते होंगे, पर इंडस्‍ट्री में एक समानांतर सिस्‍टम काम कर रहा हो, ऐसा कतई नहीं है। हम ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं? रहा सवाल तीनों एक्‍ट्रेसेज के साथ काम करने का तो मैं निश्चित रूप से दीपिका, श्रद्धा और सारा के साथ काम करूंगा। क्योंकि मैं उनकी प्रतिभा के लिए उनका सम्मान करता हूं, ना कि इसके लिए कि वो निजी समय का इस्‍तेमाल कैसे करती हैं। मेरा अपना अनुभव है कि इस तरह के ज्यादातर आरोप आमतौर पर बकवास होते हैं।'

कई देशों में वैध हैं ये सब दवाएं

'बॉलीवुड को इस तरह की बकवास को नजरअंदाज करना चाहिए और काम पर वापस जाना चाहिए। लाखों लोगों को अपने परिवारों को खिलाने के लिए और अपना किराया खर्च करने के लिए कमाने की जरूरत है। ड्रग्स से उनका कोई लेना-देना नहीं है। और जिन दवाओं को लेकर ये सब आरोप लग रहे हैं, वे ऐसी दवाएं हैं जो दुनिया के अधिकांश हिस्सों में वैध हैं।'

ट्रेड पंडितों के भी अपने सवाल हैं। वो ये कि अगर ड्रग्‍स माफिया है तो इतने सालों से एनसीबी धड़पकड़ क्‍यों नहीं कर रही थी। क्‍या वो सब सुशांत की मौत का इंतजार कर रहे थे, कि उसके बाद ही सारे राज खुलेंगे। कहीं न कहीं बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिशें भी चल रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Makers coming in support of Deepika, Sara, Shraddhha and declares rubbishes drugs cartel controlling Bollywood

https://ift.tt/349pGBz
कटरीना के लिए रणबीर ने दिया था दीपिका को धोखा, ब्रेकअप पर बोली थीं दीपिका-मैंने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था

28 सितंबर 1982 को मुंबई में जन्मे अभिनेता रणबीर कपूर 38 साल के हो गए हैं। प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा रणबीर हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। मौजूदा समय में वह आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं लेकिन रणबीर का सबसे पहला और चर्चित अफेयर दीपिका पादुकोण के साथ रहा।

दोनों फिल्म 'बचना ए हसीनों' के सेट पर करीब आए थे। लेकिन जल्दी ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। कहा जाता है कि रणबीर ने कैटरीना कैफ के लिए दीपिका को धोखा दिया था। वैसे, खुद दीपिका ने भी एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर के साथ ब्रेकअप की वजह उजागर की थी।

दीपिका ने रणबीर को पकड़ लिया था रंगे हाथ

- दीपिका ने ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा था, "मुझे बेवकूफ बनाया जा रहा था। मैं ऐसे रिलेशनशिप में क्यों थी? इससे अच्छा तो यह होता कि सिंगल रहती और मजे करती। लेकिन पहले से कहां कोई यह सब जानता है। हर कोई मुझसे कह रहा था कि वह धोखा दे रहा है। लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी। फिर मैंने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। बाहर निकलने में मुझे थोड़ी देर लग गई। लेकिन मैंने जो देखा उसके बाद वापस लौटने के लिए कुछ नहीं बचा था।"

- बकौल दीपिका "जब उसने (रणबीर ने) पहली बार धोखा दिया तो मुझे लगा कि हमारे रिलेशनशिप में कुछ गलत है। लेकिन जब यह किसी की हैबिट बन जाए तो समझ जाना चाहिए कि समस्या सामने वाले के साथ है। मैंने रिलेशनशिप्स में बहुत कुछ दिया है, लेकिन बदले में कोई उम्मीद नहीं की। लेकिन जब सम्मान न बचे, विश्वास न बचे, जो कि किसी भी रिश्ते के स्तंभ हैं तो आप ऐसे रिश्ते में नहीं रह सकते।"

रणबीर से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं दीपिका

- दीपिका ने इंटरव्यू में बताया था कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद वे बुरी तरह टूट गई थीं। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। यहां तक कि वे डिप्रेशन में भी चली गई थीं। दीपिका ने यह भी कहा था कि अकेलेपन से बचने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह काम में बिजी रखा।

दीपिका ने आगे कहा था, "रिश्ता टूटने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मुझे किसी भी इंसान के साथ इतना अटैच्ड नहीं होना चाहिए। ब्रेकअप के बाद मैं बहुत रोई। लेकिन मैं एक अच्छी इंसान बन गई, इसके लिए उसे शुक्रिया।"

दीपिका गईं कटरीना आईं

दीपिका के बाद रणबीर की जिंदगी में कटरीना कैफ आईं। दोनों ने तकरीबन 6 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया। दोनों लिव इन रिलेशन में थे लेकिन 2016 में ब्रेकअप हो गया।

एक मीडिया इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था-आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी है। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हूं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी। मैं हमेशा से बेहद इमोशनल थी और इसे मैं किसी और के लिए बदल नहीं सकती थी। लेकिन मैंने जाना कि एक महिला होने के नाते आपको अपनी पहचान की रक्षा खुद ही करनी पड़ती है।

आपकी महत्ता अपने आपसे ही होती है, किसी और से नहीं। आप इस दुनिया में अकेले ही आए हैं अकेले ही जाना है। इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए। मैं यह नहीं कह रही कि प्यार में होना अच्छी बात नहीं, रिलेशनशिप में होना खूबसूरत एहसास है।

कटरीना के बाद आलिया का थामा हाथ

कटरीना के बाद रणबीर की जिंदगी में आलिया भट्ट की एंट्री हुई। दोनों एक दूसरे के तब करीब आए जब 2018 में दोनों ने अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू की। तब से दोनों साथ हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

lovelife of Ranbir Kapoor

https://ift.tt/3i4oELW
Mere Desh Ki Dharti
https://ift.tt/eA8V8J
सीबीआई जांच के दायरे में सुशांत के फैमिली मेंबर्स, बहन प्रियंका और जीजा ओपी सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच के दायरे में अब दिवंगत अभिनेता के कई फैमिली मेंबर्स आ गए हैं। इनमें उनकी बहन प्रियंका सिंह और जीजा ओपी सिंह भी शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी जल्दी ही इनसे पूछताछ कर सकती है। सुशांत की एक अन्य बहन मीतू सिंह से पहले ही सवाल-जवाब हो चुके हैं।

मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप

सुशांत के परिवार पर जांच के दौरान मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लग रहा है। यह आरोप अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपनी एफआईआर में लगाया है। सीबीआई रिया की उस एफआईआर की जांच कर रही है, जो उन्होंने मुंबई में सुशांत के फैमिली मेंबर्स के खिलाफ दर्ज कराई थी। रिया ने दावा किया है कि सुशांत की बहनें पैसों के लिए अभिनेता पर दबाव बना रही थीं।

सुशांत के फैमिली वकील का रिएक्शन

सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह की मानें तो अभिनेता की बहनों को कोई समन नहीं मिला है। लेकिन अगर जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है तो वे पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।

सीबीआई जांच पर सवाल उठाया था

पिछले दिनों विकास सिंह ने एक ट्वीट में सीबीआई जांच पर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है, न कि आत्महत्या से।"

हालांकि, एम्स की टीम ने सिंह के दावे का खंडन किया था। वहीं, सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच ने कोई देरी नहीं हो रही है। बल्कि केंद्रीय एजेंसी हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका को जल्दी ही सीबीआई पूछताछ में शामिल होना पड़ सकता है।

https://ift.tt/33bCvfn
जस्टिस कथावाला ने राउत के हरामखोर वाले बयान पर कहा- हमारे पास भी डिक्शनरी है, अगर इसका मतलब नॉटी है तो फिर नॉटी का मतलब क्या है

कंगना रनोट के मणिकर्णिका फिल्म्स में तोड़-फोड़ के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। इस केस में बीएमसी को कोर्ट के सामने यह साबित करना है कि कंगना के दफ्तर की तरह ही वह बाकी के मामलों में भी इतनी ही तेजी से कार्रवाई करता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही सुनवाई में बेंच ने कंगना को हरामखोर कहे जाने पर संजय के भाषा ज्ञान पर सवाल उठाया।

सुनवाई के दौरान चलाई गई संजय की ऑडियो क्लिप

कंगना की ओर से उनका पक्ष सीनियर एडवोकेट डॉ. बीरेन्द्र सराफ रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि संजय ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें हरामखोर कहते हुए सबक सिखाने की बात कही थी। इसके बाद जस्टिस कथावाला ने क्लिप सुनवाने के आदेश के बाद ऑडियो क्लिप चलाई गई।

कल हलफनामा देंगे संजय के वकील

संजय राउत के वकील प्रदीप थोरात ने उनकी ओर से कहा कि संजय ने बयान में कंगना का नाम नहीं लिया था। इस पर बेंच ने कहा "क्या आप कह रहे हैं कि आपके मुवक्किल ने उसे हरामखोर लड़की नहीं कहा है? क्या हम यह बयान दर्ज कर सकते हैं कि आपने (राउत ने) याचिकाकर्ता का हरामखोर नहीं कहा है। इसके जवाब में थोरात ने कहा कि वह इस संबंध में कल एक हलफनामा दायर करेंगे।

अखबार ने जश्न मनाया था

कंगना के वकील ने कहा कि ऑफिस गिराए जाने के बाद अखबार में उसे तोड़े जाने का जश्न मनाया गया था। यह पूरे देश ने देखा है। इस पर बेंच ने इस संबंध में सभी सुबूत और दस्तावेज लाने की बात कही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Vs BMC And Shiv Sena Spokesperson Sanjay Raut Rao Bombay HC hearing Live News And Updates

https://ift.tt/36eMX7t
फिलहाल किसी और बॉलीवुड सेलेब्स को पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगी एनसीबी, लेकिन जांच एजेंसी की ओर से किसी को क्लीनचिट नहीं

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) फिलहाल किसी और बॉलीवुड स्टार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगा। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि रविवार को मुंबई पहुंचे एनसीबी के डीजी राकेश अस्थाना सोमवार सुबह वापस दिल्ली लौट गए हैं।

चार्जशीट के लिए 6 महीने का वक्त

एनसीबी के सूत्र बताते हैं कि रविवार को राकेश अस्थाना ने अपनी टीम के साथ करीब 3 घंटे तक मीटिंग की। इसमें जांच, सबूतों, बॉलीवुड सेलेब्स के बयान और गिरफ्तारी पर चर्चा हुई। इस दौरान अस्थाना ने टीम को निर्देशित किया कि इस केस में चार्जशीट फाइल करने के लिए 6 महीने का वक्त है। इसलिए पहले सबूतों का रिव्यू किया जाएगा।

किसी भी सेलिब्रिटी को क्लीन चिट नहीं

सूत्रों की मानें तो एनसीबी ने अब तक जितने भी सेलेब्स से पूछताछ की है, उनमें से किसी को भी फिलहाल क्लीन चिट नहीं दी गई है। इसके अलावा 20 हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर जांच एजेंसी की राडार पर हैं। डेटा का बैकअप लेने के लिए श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

करन जौहर की पार्टी का वीडियो सही

एनसीबी की मीटिंग में करन जौहर की पार्टी के वायरल वीडियो पर भी चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट जांच एजेंसी को मिल गई है और इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि वीडियो एकदम सही है, इसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

दावा किया जा रहा है कि 2019 में करन जौहर के घर हुई इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, करन कई बार इस बात से इनकार कर चुके हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा था, "मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं। मेरे और मेरे परिवार के बारे में, साथियों और धर्मा प्रोडक्शन के बारे में जो बातें की जा रही हैं, वे बकवास हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बीते शनिवार दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान की पेशी एनसीबी के सामने हुई थी। इससे पहले गुरुवार को रकुल प्रीत सिंह को बुलाया गया था।

https://ift.tt/3j9AzJV
ठेले पर रखकर श्मशान घाट तक पहुंचाई गई थी एक्ट्रेस विमी की लाश, सड़कों पर भीख मांगते दिखे थे अंतरा माली के पिता

मशहूर गीतकार अभिलाष का लंबी बीमारी के बाद रविवार देर रात को मुंबई में निधन हो गया। वे लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और आर्थिक तंगी के बीच पिछले 10 महीने से बिस्तर पर थे। अभिलाष को उनके अमर गीत ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता...’ के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है।

अभिलाष से पहले भी कई सितारे रहे हैं जिन्हें अंतिम दिनों में कंगाली का सामना करना पड़ा। एक समय तो उनके पास पैसा, नाम और शोहरत सब था लेकिन अंतिम दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी ने कहीं का नहीं छोड़ा। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही सेलेब्स पर...

महेश आनंद

फिल्म 'शहंशाह', 'मजबूर', 'स्वर्ग', 'थानेदार', 'विश्वात्मा', 'गुमराह', 'खुद्दार', 'बेताज बादशाह', 'विजेता' और 'कुरुक्षेत्र' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर 9 फरवरी 2019 को अपने घर में मृत मिले थे। महेश आनंद को काफी समय से किसी भी फिल्म में काम नहीं मिल रहा था। इस वजह से वो काफी डिप्रेशन में थे। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो अकेले ही रहा करते थे।

गीता कपूर

'पाकीजा' (1972) जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस गीता कपूर का निधन 26 मई,2018 को हुआ था। गीता का अंतिम समय काफी कष्ट में बीता था और उनके अपने बच्चों ने उनकी सुध नहीं ली थी। गीता का कोरियोग्राफर बेटा उन्हें अस्पताल में छोड़कर भाग गया था। अशोक पंडित और दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स गीता के इलाज का खर्च उठा रहे थे।

विमी

1967 में रिलीज हुई सुनील दत्त स्टारर ‘हमराज’ ने बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली विमी को रातों-रात स्टार बना दिया। ‘हमराज’ के गाने जबर्दस्त हिट हुए। फिल्म की कामयाबी से विमी को करीब 10 फिल्मों में काम करने का मौका मिला। हालांकि, शराब की लत, बढ़ते कर्ज और खराब फैमिली लाइफ ने विमी का करियर बिगाड़ दिया। स्टार बनने के 10 साल बाद ही उनकी मौत हो गई। कहा जाता है कि उनकी लाश को एक चायवाले के ठेले पर रखकर श्मशान घाट ले जाया गया था।

ए के हंगल

हिंदी सिनेमा जगत में रहीम चाचा के नाम से जाने जाने वाले ए के हंगल का 26 अगस्त 2012 में हुआ था। ए के हंगल बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 50 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इन्होंने 70 से 90 के दशक तक ज्यादातर फिल्मों में पिता या फिर एक्टर्स के करीबी रिश्तेदार का किरदार निभाया है। बताया जाता है कि ए के हंगल भी बुरी स्थिति में घर में मृत पाए गए थे। हंगल अपने अंतिम दिनों में बेहद तंगी के दौर से गुजरे। उन्होंने अंतिम दिन किराए के एक टूटे-फूटे घर में गुजारे थे।

मौत से पहले वो कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे। बताया जाता है कि जब उनकी सेहत बेहद खराब थी, तब उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं थे। उनके बेटे ने जब पिता के इलाज के लिए पैसे ना होने की बात बताई, तब अमिताभ बच्चन ने उन्हें इलाज करवाने के लिए 20 लाख रुपए दिए थे।

भारत भूषण

गुजरे जमाने के पॉपुलर एक्टर भारत भूषण ने अपने करियर में कालिदास, तानसेन, कबीर, बैजू बावरा और मिर्जा गालिब जैसे एक से बढ़कर लोगों की भूमिका निभाई। हालांकि जिंदगी के आखिरी दिनों में उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी।

यहां तक कि 27 जनवरी, 1992 को बेहद तंगहाली में उनकी मौत हुई थी। भारत ने बड़े भाई कहने पर कई फिल्में प्रोड्यूस कीं। इनमें से दो फिल्में 'बसंत बहार' और 'बरसात की रात' सुपरहिट हुईं और भारत भूषण मालामाल हो गए। उनके पास काफी पैसा आ गया।

इसके बाद भारत भूषण के भाई रमेश ने उन्हें और फिल्में बनाने के लिए उकसाया। भारत भूषण ने भाई की बात मान ऐसा ही किया। लेकिन अफसोस कि बाद में उन्होंने जितनी भी फिल्में बनाईं वो सब फ्लॉप होती गईं। ऐसे में भारत भूषण कर्ज में डूब गए और पाई-पाई को मोहताज हो गए।

भारत भूषण ने जितना कमाया था वो सब गवां दिया। उनके बंगले बिक गए, कारें बिक गईं फिर भी वो कहते रहे मुझे कोई तकलीफ नहीं। लेकिन जब एक दिन उन्हें अपनी लायब्रेरी की किताबें रद्दी के भाव बेचनी पड़ीं तो वो तड़प उठे।

जिंदगी के आखिरी दिनों में भारत भूषण काफी परेशान हो गए थे। इज्जत, दौलत शोहरत सब तबाह हो चुका था। महंगी गाड़ियों में घूमने वाला टॉप मोस्ट हीरो अब लोगों को बस की लाइन में खड़ा दिखता था। भारत भूषण आखिरी दिनों में बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे। लेकिन अफसोस कि न तो कोई इलाज करवाने वाला था और न ही कोई उनकी अर्थी उठाने वाला।

भगवान दादा

एक्टर एंव निर्देशक भगवान दादा फिल्म 'अलबेला' (1951) के गीत 'शोला जो भड़के' के लिए भगवान काफी लोकप्रिय हुए। 1919 को एक टेक्सटाइल मिल मजदूर के घर जन्मे भगवान दादा का शुरू से ही एक्टिंग की ओर रुझान था। शुरुआती दिनों में उन्होंने मजदूरी भी की, लेकिन फिल्मों का मोह वह छोड़ नहीं पाए। मूक सिनेमा के दौर में उन्होंने फिल्म 'क्रिमिनल' से बॉलीवुड में कदम रखा।

हिन्दी फिल्मों में नृत्य की एक विशेष शैली की शुरूआत करने वाले भगवान दादा ऐसे 'अलबेला' सितारे थे, जिनसे महानायक अमिताभ बच्चन सहित आज की पीढ़ी तक के कई कलाकार प्रभावित और प्रेरित हुए। मगर कभी सितारों से अपने इशारों पर काम कराने वाले भगवान दादा का करियर एक बार जो फिसला तो फिर फिसलता ही गया।

आर्थिक तंगी का यह हाल था कि उन्हें आजीविका के लिए चरित्र भूमिकाएं और बाद में छोटी-मोटी भूमिकाएं करनी पड़ी। एक समय जुहू बीच के ठीक सामने उनका 25 कमरों वाला बंगला था। उनके पास सात गाड़ियां थीं। लेकिन असफलता के बाद वे दादर में दो कमरे वाली चॉल में रहने लगे। 4 फरवरी, 2002 को वहीं उनका देहांत हुआ।

ओपी नय्यर​​​​​​​

ओंकार प्रसाद नय्यर, संगीत की दुनिया का वो नाम जिसने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन नगमे दिए। ओपी नय्यर का जन्म 16 जनवरी को 1926 को लाहौर में हुआ था जो अब पाकिस्तान देश का हिस्सा है।

ओपी नय्यर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'कनीज' से की। नय्यर साहब ने फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दिया। लेकिन संगीतकार के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'आसमां' रही। इसके बाद नय्यर साहब ने फिल्म 'छम छमा छम' और 'बाज' के लिए भी संगीत दिया।

ओपी नय्यर ने जाने-माने अभिनेता और निर्देशक गुरु दत्त की 'आर-पार', 'मिस्टर एंड मिसेज़', 'CID' और 'तुमसा नहीं देखा' फिल्म में भी संगीत दिया। लेकिन अंतिम समय में उन्होंने भी मुफलिसी का दौर देखा. कहा जाता है कि जब उन्हें कोई इंटरव्यू के लिए अप्रोच करता था वो शराब और पैसों की डिमांड करते थे। 28 जनवरी, 2007 को उनका निधन हो गया था।

अचला सचदेव

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (1995) में सिमरन यानी काजोल की दादी के रोल में नजर आईं अचला सचदेव का जन्म 3 मई 1920 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। 30 अप्रैल 2012 को अकेलेपन से जूझते हुए पुणे के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ। इस दौरान यूएस में रह रहे बेटे ज्योतिन ने भी उनकी कोई सुध नहीं ली।

2002 में अचला के पति क्लिफर्ड डगलस पीटर्स की डेथ हो गई। इसके बाद 12 साल तक वे पुणे में पूना क्लब के पास कोणार्क एस्टेट अपार्टमेंट के दो बेडरूम फ्लैट में अकेली ही रहती रहीं। इस दौरान सिर्फ रात में एक अटेंडेंट वहां रहकर उनकी देखभाल करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचला ने भी जिंदगी का अंतिम दौर बेहद तंगहाली में काटा था।

जगदीश माली

अंतरा माली के पिता और फेमस फोटोग्राफर जगदीश माली को मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते देखा गया था। जगदीश को मिंक बरार नाम की मॉडल ने पहचाना, उन्हें खाना खिलाया और फिर सलमान खान की कार से उन्हें घर पहुंचाया गया।

जगदीश मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं लग रहे थे और फटे-पुराने कपड़े पहने थे जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी बुरी जिंदगी बसर कर रहे थे। 13 मई 2013 को उनकी मौत हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Stars Who Died In Poverty

https://ift.tt/3kQnUfa