सीबीआई जांच के दायरे में सुशांत के फैमिली मेंबर्स, बहन प्रियंका और जीजा ओपी सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच के दायरे में अब दिवंगत अभिनेता के कई फैमिली मेंबर्स आ गए हैं। इनमें उनकी बहन प्रियंका सिंह और जीजा ओपी सिंह भी शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी जल्दी ही इनसे पूछताछ कर सकती है। सुशांत की एक अन्य बहन मीतू सिंह से पहले ही सवाल-जवाब हो चुके हैं। मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप सुशांत के परिवार पर जांच के दौरान मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लग रहा है। यह आरोप अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपनी एफआईआर में लगाया है। सीबीआई रिया की उस एफआईआर की जांच कर रही है, जो उन्होंने मुंबई में सुशांत के फैमिली मेंबर्स के खिलाफ दर्ज कराई थी। रिया ने दावा किया है कि सुशांत की बहनें पैसों के लिए अभिनेता पर दबाव बना रही थीं। सुशांत के फैमिली वकील का रिएक्शन सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह की मानें तो अभिनेता की बहनों को कोई समन नहीं मिला है। लेकिन अगर जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है तो वे पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। सीबीआई जांच पर सवाल उठाया था पिछले दिनों विकास सिंह ने एक ट्वीट में सीबीआई जांच पर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है, न कि आत्महत्या से।" हालांकि, एम्स की टीम ने सिंह के दावे का खंडन किया था। वहीं, सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच ने कोई देरी नहीं हो रही है। बल्कि केंद्रीय एजेंसी हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका को जल्दी ही सीबीआई पूछताछ में शामिल होना पड़ सकता है। https://ift.tt/33bCvfn

https://ift.tt/33bCvfn

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच के दायरे में अब दिवंगत अभिनेता के कई फैमिली मेंबर्स आ गए हैं। इनमें उनकी बहन प्रियंका सिंह और जीजा ओपी सिंह भी शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी जल्दी ही इनसे पूछताछ कर सकती है। सुशांत की एक अन्य बहन मीतू सिंह से पहले ही सवाल-जवाब हो चुके हैं।

मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप

सुशांत के परिवार पर जांच के दौरान मुंबई पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लग रहा है। यह आरोप अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपनी एफआईआर में लगाया है। सीबीआई रिया की उस एफआईआर की जांच कर रही है, जो उन्होंने मुंबई में सुशांत के फैमिली मेंबर्स के खिलाफ दर्ज कराई थी। रिया ने दावा किया है कि सुशांत की बहनें पैसों के लिए अभिनेता पर दबाव बना रही थीं।

सुशांत के फैमिली वकील का रिएक्शन

सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह की मानें तो अभिनेता की बहनों को कोई समन नहीं मिला है। लेकिन अगर जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है तो वे पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।

सीबीआई जांच पर सवाल उठाया था

पिछले दिनों विकास सिंह ने एक ट्वीट में सीबीआई जांच पर सवाल उठाया था। उन्होंने लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले को सीबीआई हत्या के मामले में बदलने में देरी कर रही है, इससे निराशा बढ़ रही है। एम्स टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे बहुत पहले ही बता दिया था कि मेरे द्वारा भेजे गए फोटोज 200% इशारा कर रहे हैं कि ये मौत गला घोंटने से हुई है, न कि आत्महत्या से।"

हालांकि, एम्स की टीम ने सिंह के दावे का खंडन किया था। वहीं, सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच ने कोई देरी नहीं हो रही है। बल्कि केंद्रीय एजेंसी हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका को जल्दी ही सीबीआई पूछताछ में शामिल होना पड़ सकता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36durN5
via

0 Comments