संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन हुईं कोरोना संक्रमित, बहन फराह अली ने जानकारी देते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की

अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां और वेटरन एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बारे में सुजैन की बहन फराह खान अली ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी।

फराह ने अपने ट्वीट में मां के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, 'मेरी मां आज कोविड पॉजिटिव निकली हैं और उनकी हालत ठीक है। फिलहाल वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं। कृपया अपने मास्क जरूर पहनें।' बता दें कि जरीन खुद भी एक्टर भी रही हैं। उन्होंने साल 1963 में आई देव आनंद की फिल्म 'तेरे घर के सामने' में एक अहम रोल किया था।

कई सेलेब्स ने ठीक होने की दुआएं मांगी

फराह के ट्वीट के बाद जिनिलिया देशमुख, उर्मिला मातोंडकर, सोनी राजदान, सोफी चौधरी, ज्वाला गुट्टा समेत कई अन्य सेलेब्स ने जरीन खान के जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी। फराह ने सबको जवाब भी दिया।

जिनिलिया देशमुख ने फराह की मां के लिए ढेर सारा प्यार भेजा।

उर्मिला मातोंडकर ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी।

आलिया की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपनी ओर से प्यार और दुआएं भेजीं।

स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा ने भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी।

वीजे और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी अपनी ओर से दुआएं भेजीं।

मां जरीन के साथ फराह खान अली

##

सुजैन ने इस साल 12 जुलाई को मां के जन्मदिन पर ये वीडियो शेयर किया था...

##

कई अन्य सेलेब्स भी हो चुके संक्रमित

इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जिनिलिया देशमुख, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कुछ अन्य सितारे भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि ये सभी अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मां जरीन और पिता संजय खान के साथ सुजैन।

https://ift.tt/3kKNPFd
रिया ने सुशांत के लिए कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने की बात मानी, एक्ट्रेस ने कहा-ड्रग्स पीने के बाद सभी सबूत मिटा देते थे राजपूत

निचली अदालत से दो बार जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया है। हालांकि, मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण आज हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई है। वकील सतीश मानशिंदे की ओर से दायर याचिका में एक्ट्रेस ने तीन केंद्रीय एजेंसियों पर 'विचहंटिंग' का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। रिया ने याचिका में यह आरोप भी लगाया कि एजेंसियों के पास रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत ने 'अपनी ड्रग की आदत को बनाए रखने के लिए अपने निकट रहने वाले लोगों का लाभ उठाया।'

याचिका में रिया चक्रवर्ती की ओर से पहली बार यह स्वीकार किया गया है कि उन्होंने सुशांत के लिए कभी-कभी, कम मात्रा में ड्रग्स खरीदारी की थी। एक्ट्रेस ने सुशांत पर यह भी आरोप लगाया है कि वे ड्रग्स पीने या खरीदने के सबूत मिटा दिया करते थे।

सतीश मानशिंदे द्वारा जस्टिस सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दायर याचिका में इन 10 मुख्य पॉइंट्स को रखा गया है..

सुशांत को रिया से मिलने से पहले गांजे के साथ सिगरेट पीने की आदत थी और उन्हें इसकी लत केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान लगी थी। रिया ने यह स्पष्ट किया कि सिर्फ सुशांत ही ड्रग्स का राजपूत केवल वही थे जो ड्रग्स का सेवन करते थे और वह अपने स्टाफ मेंबर्स से इसकी खरीद फरोख्त के लिए कहते थे।

कभी-कभी रिया बहुत कम मात्रा में सुशांत लिए ड्रग्स खरीदती थी और कभी-कभी उनका भुगतान भी करती थीं। रिया किसी भी तरह से किसी भी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा नहीं थी।

अगर सुशांत आज जिन्दा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग इस्तेमाल करने का आरोप लगता जो 1 साल के कारावास के साथ जमानती सजा होती है।

रिया ने दलील दी है कि 'यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।'

सुशांत सिंह राजपूत ने उनके भाई, उनको और अपने घरेलू कर्मचारियों को अपने ड्रग्स की आदत को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया।

सुशांत ड्रग्स लेने के कोई सबूत नहीं छोड़ते थे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इसमें उनकी भूमिका किसी भी तरह के पेपर ट्रेल या फिर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में न सामने आए.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी नशीली दवाओं की आदत को बनाए रखने के लिए अपने सबसे करीबी लोगों का फायदा उठाया।

तीन केंद्रीय एजेंसीज और मीडिया ट्रायल से 28 वर्षीय रिया मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। आगे अगर उन्हें कस्टडी पर भेजा गया तो उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ सकती है।

रिया ने अपनी 47 पेज लंबी जमानत याचिका में फिर आरोप लगाए हैं कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और उनकी बहनों ने 'उन्हें उनके डिप्रेशन के चरम हालत' में छोड़ दिया था।

रिया ने यह भी मुद्दा उठाया है कि कैसे जांच में अभियोजन पक्ष की ओर से सुशांत राजपूत का कोई वॉट्सऐप चैट, ईमेल या कोई मैसेज शामिल नहीं किया है, जिससे ड्रग्स वगैरह हासिल करने में उनकी खुद की भूमिका सामने आ सके।

सुशांत की मौत के बाद बॉक्स से गायब था गांजा

रिया ने कहा कि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने अपनी मौत से तीन पहले अपने कुक नीरज से 'गांजे के जॉइंट्स बनाकर अपने बेडरूम में रखने' को कहा था। नीरज ने सीबीआई और मुंबई पुलिस को यह बताई थी कि उसने जॉइंट्स बनाकर एक बॉक्स में रखकर उन्हें सुशांत के बेडरूम में रखा था और 'जब सुशांत की मौत सामने आई तो उसने साफ किया कि जॉइंट्स का सेवन कर लिया गया था और बॉक्स खाली था।'

रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक

रिया पर आरोप हैं कि वे ड्रग्स पैडलर्स के कॉन्टैक्ट में थीं, सुशांत के लिए ड्रग्स भी अरेंज करती थीं। भायखला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को रिया की पेशी हुई थी। स्पेशल कोर्ट ने उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी। ऐसे में अब रिया को हाईकोर्ट से उम्मीद है। रिया के साथ उनके भाई शोविक की ने भी हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है।

ड्रग्स केस में 20 लोग गिरफ्तार

रिया और शोविक के साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हेल्पर दीपेश सांवत और कई ड्रग्स पैडलर समेत 20 लोगों को NCB ने गिरफ्तार किया है। मिरांडा, सावंत और ड्रग्स पैडलर अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जियां स्पेशल कोर्ट से खारिज होने के बाद इन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। इनकी अर्जियों पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 29 सितंबर को है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर रिया चक्रवर्ती के मुंबई के एनसीबी ऑफिस से बाहर निकलने के दौरान की है।

https://ift.tt/347zDzt
परिवार वाले नहीं आए तो को-स्टार अलका ने किया आशालता वाबगांवकर का अंतिम संस्कार, बोलीं-उन्होंने कहा था, स्थिति बिगड़ जाए तो तुम ही मेरा अंतिम संस्कार कर देना

मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आशालता वाबगांवकर का 22 सितंबर को 83 साल की उम्र में निधन हो गया था। वे कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से महाराष्ट्र के सातारा में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। आशा का परिवार मुंबई में रहता है जो कि सातारा नहीं पहुंच सका इसलिए एक्ट्रेस की को-स्टार अलका कुबल ने उनका अंतिम संस्कार किया।

अलका ने इस बारे में मुंबई मिरर से बातचीत की है। अलका ने कहा, आशालता नहीं चाहती थीं कि उनकी सेहत के बारे में उनके परिवार को पता चले और उन्होंने कहा था कि अगर स्थिति बहुत बिगड़ जाए तो तुम ही मेरा अंतिम संस्कार कर देना। आशा की तबियत मंगलवार तक भी ठीक थी और लग रहा था कि वह जल्द ही ठीक भी हो जाएंगी लेकिन फिर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। 22 सितंबर की सुबह 4.45 बजे उनकी मौत हो गई।

कोरोना महामारी के चलते उनका परिवार मुंबई से सातारा नहीं आ पाया और उनके परिवार ने कहा कि उनकी बॉडी मुंबई ना लाई जाए जिसके बाद मैंने ही उनका अंतिम संस्कार सातारा में कर दिया। मैं खुश हूं कि मैं उनकी आखिरी इच्छा पूरी कर पाई क्योंकि वह मेरी मां समान थीं।

शूटिंग करते हुए हुआ था कोरोना

अलका ने आगे बताया, पिछले एक महीने से आशालता हमारे साथ मराठी टीवी सीरियल आई माजी कालुबाई की शूटिंग कर रही थीं। सेट पर सारी सावधानियां बरतने के बाद भी एक हफ्ते पहले 22 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव निकले। आशा जी भी संक्रमित हो गईं। कई लोग ठीक हो गए लेकिन आशा जी के केस में उम्र ने साथ नहीं दिया। 83 साल की होने के बावजूद वह इंडिपेंडेंट थीं। वह सीनियर सिटीजन थीं तो जब वह शूटिंग पर आईं तो उन्हें मेकर्स को लिखित में यह देना पड़ा था कि वह अपनी इच्छा से शूटिंग पर आ रही हैं क्योंकि 65 प्लस वाले एक्टर्स के शूट करने पर मनाही थी।

बॉलीवुड में आशालता का सफर

आशालता ने 100 से ज्यादा हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में पहली बार वे बासु चटर्जी की फिल्म 'अपने पराए' में नजर आईं। इसके लिए उन्हें 'बंगाल क्रिटिक्स अवार्ड' और बेस्ट सह कलाकार का फिल्मफेयर मिला था। फिल्म 'जंजीर' में उन्होंने अमिताभ बच्चन की सौतेली मां का किरदार निभाया था। आशालता ने अंकुश, अपने पराए, आहिस्ता आहिस्ता, शौकीन, वो सात दिन, नमक हलाल और यादों की कसम समेत कई शानदार हिन्दी फिल्मों में काम किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आशालता और अलका मराठी टीवी सीरियल आई माजी कालुबाई की शूटिंग साथ ही कर रही थीं।

https://ift.tt/2RNsbUi
कंगना रनोट ने अनुराग कश्यप का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, फिल्ममेकर ने खुद बताया- बचपन में किस तरह एक बच्चे को मोलेस्ट किया था

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का एक पुराना वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि जब वे छोटे थे, तब किस तरह एक बच्चे को मोलेस्ट करते थे। हालांकि तब उन्हें इस बात का पता नहीं था। कंगना के मुताबिक बॉलीवुड की गैंग भी इसी तरह दूसरों को तकलीफ देकर अपने सवालों के जवाब खोजती है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'मैंने भावनात्मक गिद्धों/सुसाइड के लिए उकसाने वाली गैंग के बारे में बात की थी, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को मार डाला और मुझे खुद को मार डालने के लिए उकसाने की कोशिश की। कई लोग पूछते हैं कि वे दूसरों के साथ ऐसा क्यों करते हैं? तो अनुराग को सुनिये, वो बता रहे हैं कि वो किस तरह एक बच्चे से छेड़छाड़ करते थे। वे भी इसी तरह के लोग हैं, जो चोट पहुंचाते हैं और उन्हें लगता है कि दूसरों को चोट पहुंचाना ही इसका जवाब है।'

कंगना ने जो वीडियो रीट्वीट किया उसमें अनुराग एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन का एक किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कब का है इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

अनुराग बोले- मैंने उसे थप्पड़ लगाया था

वीडियो में अनुराग कहते हैं, 'जब मैं छोटा था तो मेरे मन में हमेशा एक तरह का गुस्सा था कि मेरे सीनियर्स ने जो कुछ भी मेरे साथ किया था, वो सब मैं अपने जूनियर्स के साथ करूंगा। और जब मैं सीनियर बना तो हमारे स्कूल में एक छोटा बच्चा था। उसके साथ मैं वो सब करने लगा। मैं उसे कोने में ले गया, मैंने उसे थप्पड़ लगाया, फिर उसे गले लगाया और उसके साथ मैं भी रोने लगा और उससे कहा कि तुम नहीं समझोगे, उससे आई लव यू कहा।'

'बच्चे ने चिट्ठी लिखकर पैरेंट्स को बुला लिया '

आगे उन्होंने कहा, 'वो बच्चा मुझसे अलग था। क्योंकि मैं जो कुछ भी उसके साथ कर रहा था, उसे लेकर वो बहुत कन्फ्यूज था। एक-दो महीने में उसने अपने पैरेंट्स को चिट्ठी लिख दी। उसके पैरेंट्स स्कूल आ गए और फिर मेरी क्लास के बाहर खड़े होकर चिल्लाने लगे कि वो लड़का कहा हैं और तुमने हमारे बच्चे के साथ किया। वे लड़ रहे थे। मैं खुद से बहुत शर्मिंदा था, मुझे गुस्सा भी बहुत आ रहा था। वे मुझे खींचकर प्रिंसिपल के सामने ले गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम क्या कर रहे थे। तो मैंने कहा कि मैं उस लड़के से प्यार करता हूं। मुझे पता नहीं था कि मैं क्या कहूं।'

'तब मुझे चाइल्ड एब्यूज के बारे में पता नहीं था'

अनुराग ने कहा, 'वो सब मेरे लिए वो सामान्य था। क्योंकि उस उम्र में मुझे किसी ने कुछ नहीं समझाया था। मैं उन सब चीजों के साथ ही बड़ा हुआ था। मुझे लगता था कि अभी ये मेरे साथ हो रहा है, आगे चलकर जब मैं वहां पहुंचुंगा तो मुझे भी दूसरों के साथ यही करना है।' अनुराग के मुताबिक 'उस वक्त तो मुझे पता भी नहीं था कि जो मैं कर रहा हूं वो 'एब्यूज' है। इस शब्द के बारे में तो मुझे बहुत बाद में पता चला। उस वक्त इन सब चीजों के बारे में कोई बात नहीं करता था।'

पायल घोष ने लगाए हैं हैरासमेंट के आरोप

हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग पर सेक्सुअप हैरासमेंट के आरोप लगाए थे। पायल का कहना है कि साल 2014-15 में जब वे अनुराग के पास काम मांगने के लिए गई थीं, तो उन्होंने खुद को मुझ पर फोर्स करते हुए मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। हालांकि अनुराग ने पायल के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। इस मामले में एक्ट्रेस की शिकायत पर मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut shares throwback video of Anurag Kashyap confessing about How he molested a Kid during his childhood

https://ift.tt/2HmePw9
मीटू के आरोप झेल रहे अनुराग कश्यप के लिए तापसी पन्नू ने कहा, अगर आरोप साबित हुए तो मैं उनसे सारे संबंध तोड़ लूंगी

मीटू के आरोप झेल रहे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को तापसी पन्नू का समर्थन मिला था। पायल घोष ने पिछले दिनों अनुराग पर जब यौन शोषण के आरोप लगाए तो तापसी ने अनुराग के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें कहा था, 'क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं। नई फिल्म के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाएगा है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं।

...तो अनुराग से तोड़ लूंगी सारे संबंध

अब तापसी ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा है, अगर अनुराग पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उनसे सारे संबंध तोड़ने वाली वह पहली शख्स होंगी।

तापसी ने आगे कहा, 'अनुराग महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं, वह किसी के खिलाफ गलत नहीं बोलते फिर भले ही वह इंसान पब्लिकली अनुराग के खिलाफ गलत बातें बोले। उनकी फिल्मों के सेट उन चंद फिल्मों के सेट में शामिल हैं जहां क्रू में मर्दों की बराबरी में ही महिलाएं शामिल होती हैं, और उनके बारे में केवल अच्छा ही बोलती हैं। अगर किसी का हरेसमेंट हुआ है तो जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए।'

तापसी ने अनुराग की निर्देशित मनमर्जियां में काम किया है। वहीं उनके प्रोडक्शन में बनी सांड की आंख में भी नजर आई थीं।

पहली पत्नी ने भी किया था सपोर्ट

तापसी के अलावा अनुराग की पहली पत्नी रह चुकीं आरती बजाज ने भी उनका समर्थन किया था, आरती ने सोशल मीडिया पर लिखा था, पहली पत्नी हूं, अनुराग तुम रॉकस्टार हो। औरतों को सशक्त बनाते रहो जैसा हमेशा किया है। और उन सभी के लिए सेफ जगह भी बनाते रहो। मैं पहली बार इसे हमारी बेटी के लिहाज से देख रही हूं। लगता है ईमानदारी पूरी तरह खत्म हो गई है। अब कोई सच्चाई नहीं बची और दुनिया हारे हुए लोगों से भरी है, दिमाग नहीं बचे हैं, और लोग आवाज उठाने वाले के खून के प्यासे हैं।

47 साल की आरती की अनुराग से शादी 1997 में हुई थी। दोनों का रिश्ता 12 साल ही चला। 2009 में दोनों अलग हो गए थे।

कल्कि ने भी की थी तारीफ

कल्कि ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'प्रिय अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस को अपने तक मत पहुंचने दो। आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है। आपने अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी उनकी ईमानदारी का बचाव किया है। मैं इसकी गवाह रही हूं। अपने निजी और पेशेवर जीवन दोनों में आपने हमेशा मुझे अपने बराबर माना है, यहां तक कि तलाक के बाद भी आप मेरे लिए खड़े रहे हैं और आपने तब भी आपने मेरा समर्थन किया, जब काम के माहौल में मैं असुरक्षित महसूस कर रही थी और तब तो हमारी शादी भी नहीं हुई थी।'

अनुराग और कल्कि की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी। ये दोनों नवंबर 2013 में अलग हो गए थे। ये अनुराग की दूसरी शादी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Taapsee Pannu said on Anurag Kashyap who was facing the allegations of Meetu, if the allegations are proved, I will break all ties with him

https://ift.tt/3mGYH8K
जया साहा ने एनसीबी की पूछताछ में श्रद्धा कपूर के लिए 'सीबीडी' ऑर्डर करने की बात मानी, नम्रता शिरोडकर के साथ हुई चैट को लेकर कहा- मुझे कुछ याद नहीं

पिछले कुछ दिनों में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग केस की जांच में कई बड़े नाम सामने आए हैं। इसी दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की दो दिनों तक चली पूछताछ में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कई अहम खुलासे किए हैं। साहा ने जांच एजेंसी को बताया कि उसने ही श्रद्धा कपूर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था।

पूछताछ के दौरान एनसीबी ने जया को श्रद्धा के साथ हुई उसकी वॉट्सएप चैट्स दिखाते हुए इस बारे में कई सवाल-जवाब किए। जिसके बाद उस बातचीत के आधार पर जया ने श्रद्धा के लिए सीबीडी ऑइल का इंतजाम करने की बात मान ली। सीबीडी वो ड्रग है जो भारत में प्रतिबंधित है।

कई सेलेब्स को सीबीडी देने की बात मानी

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक पूछताछ में जया साहा ने माना कि वे श्रद्धा कपूर के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, फिल्ममेकर मधु मोंटेना और खुद के लिए भी सीबीडी ऑइल का इंतजाम करती थीं। वहीं एनसीबी ने जया से जब नम्रता शिरोडकर के साथ उनकी चैट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि हां चैट तो उसी की है, लेकिन उसे इस बारे में कुछ याद नहीं है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती और जया साहा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वॉट्सएप चैट का खुलासा किया था। जिसमें जया ने रिया को सुझाव देते हुए कहा था कि वे सुशांत की चाय या कॉफी में कुछ बूंदें मिलाकर दे सकती हैं। मैसेज में लिखा था, 'चाय में 4 बूंदें डाल दें और उसे पीने दें। इससे 30-40 मिटने की किक मिलेगी।' बाद में पता चला कि दोनों के बीच सीबीडी ऑइल के बारे में बातें हो रही थीं।

एनसीबी ने करिश्मा को भी समन जारी किया

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी मंगलवार को बुलाया था। हालांकि उन्होंने तबीयत खराब होने की बात कहते हुए 25 सितंबर के बाद आकर बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया है। करिश्मा और जया साहा टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी 'क्वान' में एक साथ काम करती हैं।

कई एक्ट्रेसेस पर कस चुका है शिकंजा

ड्रग्स केस की जांच में अबतक कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, दिया मिर्जा, नम्रता शिरोडकर और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम शामिल हैं।

बोटमैन ने लिया था सारा, रकुल, श्रद्धा का नाम

पूछताछ के दौरान लोनावला के एक बोटमैन ने बताया था कि सुशांत के साथ उनके लोनावला फार्महाउस पर रिया चक्रवर्ती, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह पार्टी करने आते थे। बोटमैन ने ये भी बताया था कि वहां होने वाली पार्टियों में गांजा और शराब का इस्तेमाल बिल्कुल आम था।

सोमवार को सामने आया दीपिका का नाम

ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका पादुकोण का नाम सोमवार को उनकी और उनकी मैनेजर करिश्मा की वॉट्सऐप चैट के सामने आने के बाद आया था। दीपिका ने चैट में करिश्मा से पूछा था- माल है क्या? उन्होंने करिश्मा से हशीश और वीड की मांग की थी। दोनों के बीच यह बातचीत 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी।

दीपिका, सारा और रकुल को बुला सकती है एनसीबी

एनसीबी के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि हम पहले करिश्मा प्रकाश से पूछताछ करेंगे। अगर जरूरत हुई तो दीपिका पादुकोण को भी समन भेज सकते हैं। दीपिका के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान को भी समन भेजा जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जया साहा सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी 'क्वान' में काम करती है। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है।

https://ift.tt/3hUGeSG
कुछ देर में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी और संजय राउत को पार्टी बनाने का दिया है आदेश

कंगना रनोट के पाली हिल्स वाले ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर एक्ट्रेस की और से बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका पर आज 11.30 बजे सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का आदेश देने वाले अधिकारी और शिवसेना के राज्यसभा से सांसद संजय निरुपम को पक्षकार बनाने की बात कही है। कंगना की तरफ से संजय राउत के उखाड़ दिया वाले बयान कि सीडी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी गई थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है।

इस बंगले के कुछ हिस्सों को बीएमसी ने 9 सितंबर को तोड़ दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने हाई कोर्ट का रुख किया था। अदालत ने इस मामले में कंगना से 14 सितंबर को और बीएमसी से 18 सितंबर को जवाब मांगा था। एक्ट्रेस की और से सोमवार को सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर किया गया था।

बीएमसी के आरोप से कंगना का आरोप

इससे पहले कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में बीएमसी के हलफनामे पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि उनके दफ्तर पर की गई बीएमसी की कार्रवाई पक्षपातपूर्ण थी। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि जब कार्रवाई हुई, उस दौरान उनके दफ्तर में कोई निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ बीएमसी अवैध निर्माण का कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाई है।

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि तोड़फोड़ को अवैध घोषित करने और बीएमसी द्वारा मुआवजे के तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग वाली उनकी याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। हलफनामे में उन्होंने कहा, “मैं इस बात से इनकार करती हूं कि मैंने गैरकानूनी रूप से कुछ जोड़ा या बदलाव किया जैसा कि आरोप लगाया गया है।”

बीएमसी ने अपने हलफनामे में कही थी यह बात

बीएमसी ने पिछले हफ्ते अपने वकील जोएल कार्लोस के जरिये रनोट की याचिका के जवाब में न्यायमूर्ति एस जे कथावाला की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष हलफनामा दायर किया था। नगर निकाय ने कहा था कि अभिनेत्री ने इमारत में बिना इजाजत अहम ढांचागत बदलाव किये थे। उसने कहा कि बीएमसी अधिकारी नौ सितंबर को उन बदलावों को तोड़ने के दौरान सिर्फ नियमों का पालन कर रहे थे। नगर निकाय ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया था कि वह रनौत की याचिका को रद्द कर दे और उन पर याचिका दायर करने का जुर्माना भी लगाए जो कि न्यायिक प्रक्रिया का “दुरुपयोग” थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना के पाली हिल्स वाले इस बंगले के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया था।

https://ift.tt/2G2rNOS
29 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जीरो, अगर थिएटर खुलते तो सिर्फ हिंदी फिल्में ही करतीं करीब 3200 करोड़ की कमाई

कोरोनावायरस के चलते हुई सिनेमाघरों की तालाबंदी को लगभग 7 महीने का वक्त बीत चुका है। 13 मार्च को आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसी दिन से कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिए गए थे। इस दौरान कई मेकर्स अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले गए। लेकिन ज्यादातर अब भी सिनेमाघर खुलने का इंतजार कर रहे हैं और इसके चलते हिंदी फिल्मों का करीब 3200 करोड़ रुपए का कलेक्शन अटका हुआ है।

बड़ी फिल्मों का 1500 करोड़ का कलेक्शन अटका

ट्रेड एनालिस्ट और 40 साल से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल की मानें तो इन 7 महीनों में 'सूर्यवंशी', '83', 'कुली नं. 1', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई', 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', 'द बिग बुल' और 'सड़क 2' जैसी कई बड़ी हिंदी फिल्में पर्दे पर आतीं और सिर्फ इन फिल्मों का कुल कलेक्शन करीब-करीब 1500 करोड़ रुपए होता।

'गुलाबो सिताबो', 'गुंजन सक्सेना', 'शकुंतला देवी' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'कुली नं. 1', 'भुज : प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी कई अन्य फिल्मों की डील भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ हो चुकी है, जो आने वाले हफ्तों में रिलीज हो सकती हैं।

अन्य हिंदी फिल्में 1500-1700 करोड़ कमातीं

राज बंसल की मानें तो हर सप्ताह एवरेज दो मीडियम और छोटे बजट की फिल्में रिलीज होती हैं, जो एवरेज 25-30 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं। ऐसे में अगर 29 सप्ताह (30 सितंबर तक) का हिसाब निकालें तो ऐसी लगभग 58 फिल्में पर्दे पर आतीं और इनकी कुल कमाई करीब 1500-1700 करोड़ होती।

करीब 1500 करोड़ तमिल-तेलुगु के अटके

बंसल बताते हैं कि तालाबंदी के दौरान तमिल और तेलुगु की भी कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टली है। अगर ये फिल्में रिलीज हो गई होतीं तो इनकी कमाई लगभग 1500 करोड़ रुपए होती।

तमिल-तेलुगु की कुछ फिल्में, जिनकी रिलीज डेट टली

फिल्म

लीड एक्टर/एक्ट्रेस

कब रिलीज होनी थी

भाषा

काडन (हाथ मेरे साथी)

राणा दग्गुबती

2 अप्रैल

तमिल

मास्टर

विजय और विजय सेतुपति

9 अप्रैल

तमिल

सूरारै पोत्तरु

सूर्या

1 मई

तमिल

जगमे थंधिरम

धनुष

1 मई

तमिल

थलाइवी

कंगना रनोट

26 जून

तमिल, तेलुगु और हिंदी

वी

नानी

5 सितंबर

तेलुगु

2020 में अब तक सिर्फ 73 दिन खुले सिनेमाघर

2020 में अब तक सिनेमाघर सिर्फ शुरुआत के 73 दिन खुले थे। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर करीब 824 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था। हालांकि, सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही थी और वह थी अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर', जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

कलेक्शन के लिहाज से 2020 की टॉप 5 फिल्में

रैंक

फिल्म

रिलीज डेट

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करीब)

1

तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर

10 जनवरी

280 करोड़ रुपए

2

बागी 3

6 मार्च

93 करोड़ रुपए

3

स्ट्रीट डांसर 3डी

24 जनवरी

68 करोड़ रुपए

4

शुभ मंगल ज्यादा सावधान

21 फरवरी

61 करोड़ रुपए

5

मलंग

7 फरवरी

59 करोड़ रुपए

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Movies Box Office Collection 2020 Report: Coronavirus Impact on Film Industry

https://ift.tt/3kLwVq1
शाहिद कपूर 30 सितंबर से देहरादून में 'जर्सी' की शूटिंग शुरू करेंगे, माहौल में ढलने के लिए कई दिन पहले पहुंच गए वहां

अक्षय, करीना, आमिर समेत कुछ अन्य सेलेब्स के शूटिंग शुरू करने के बाद अब शाहिद कपूर भी जल्द ही सेट पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी फिल्‍म ‘जर्सी’ की शूटिंग 30 सितंबर से देहरादून में होना तय है। इसके लिए वो 21 को ही वहां पहुंच चुके हैं। जिसकी पुष्टि उनके करीबियों ने की है। शाहिद लॉकडाउन लगने के बाद से ही परिवार के साथ पंजाब में थे और वहीं से सीधे देहरादून पहुंचे हैं।

बदले हुए लुक के साथ वापसी करेंगे शाहिद

देहरादून में 30 सितंबर से शुरू हो रहे शेड्यूल में 10 दिनों की शूटिंग होगी। उसके बाद टीम मुंबई जाएगी। एक छोटे से ब्रेक के बाद वो फिर देहरादून वापसी करेंगे। उस ब्रेक में शाहिद कपूर अपना लुक चेंज करेंगे। यहां पर क्रिकेटर शाहिद का घर दिखाया गया है। चोटिल होने के बाद हॉस्पिटल का सीक्‍वेंस है। फिर कॉलेज के दिनों के भी सीन फिल्‍माए जाने हैं। कुछ सड़कों के शॉट्स भी दिखाए जाएंगे।

सेट पर रहेगी दिल्‍ली की सेनिटाइजिंग टीम

सूत्रों का कहना है कि कोरोना को देखते हुए सेट पर काफी सावधानियां बरती जा रही हैं। सेनिटाइजिंग टीम को दिल्ली से बुलाया गया है। रोज मास्‍क चेंज होते रहेंगे। हर कलाकार, डायरेक्‍टर, क्रू मेंबर्स का हफ्तेवार ICMR टेस्‍ट होगा। साथ ही होटल या सेट से बाहर जाने वाले के अलावा मुंबई से आने वालों की टेस्टिंग खासकर होगी।

शाहिद के लिए अलग जिम व रहने का इंतजाम

शाहिद कपूर के लिए अलग जिम और रहने की व्‍यवस्‍था की गई है। जिम के पूरे इक्विपमेंट्स मुंबई से मंगवाए गए हैं। उनके लिए होटल से थोड़ी दूर पर एक बड़ी प्रॉपर्टी रेंट पर ली गई है। शाहिद के ट्रेनर, स्‍टाफ, ड्रेसमैन, स्‍पॉट, मैनेजर सब मिलाकर 21 लोगों की टीम मुंबई से आई है। देहरादून और मुंबई से कुल मिलाकर 221 लोग सेट पर होंगे।

मृणाल और बाकी टीम 26 को पहुंचेगी

शूट का अरेंजमेंट कर रहे मयंक तिवारी ने बताया, 'फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर और बाकी मेंबर्स 26 सितंबर से देहरादून में शाहिद को जॉइन करेंगे। शाहिद इतनी जल्‍दी देहरादून इसलिए आ गए हैं ताकि माहौल के साथ खुद को एडजस्ट कर सकें। मार्च से वो पंजाब में अपनी फैमिली के साथ थे। मगर यहां वो फैमिली को लेकर नहीं लाए हैं।'

'हसीन दिलरूबा' की हुई थी शूटिंग

लॉकडाउन से पहले कलर येलो प्रोडक्‍शन की फिल्म 'हसीन दिलरूबा' वहां शूट हुई थी। उत्‍तराखंड में इससे पहले शाहिद की दो और फिल्‍में ‘कबीर सिंह’ और ‘बत्‍ती गुल, मीटर चालू’ भी शूट हो चुकी हैं। अब सेट पर सबको इम्युन सिस्‍टम बढ़ाने वाली दवा भी खिलाई जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shahid Kapoor ready to do ICMR test weekley for shoot saftey, has reached dehardun already, while shoot begins from 30th september, 'Jersey'

https://ift.tt/3iXeJch
एनसीबी से बोलीं जया- सुशांत से आखिरी बार 5 जून को बात की थी, कुमार मंगत की फिल्म के लिए 12 करोड़ मांग रहे थे, लेकिन बात नहीं बनी

सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से लगातार दूसरे दिन एनसीबी ने पूछताछ की। इन दोनों ही दिनों में जया ने क्वॉन एजेंसी में अपने काम के बारे में बताया। जो उन्होंने सीबीआई और ईडी को भी बताया था। जया क्वॉन के 10 पार्टनर में से एक हैं। उनका 2 परसेंट का हिस्सा है। गौरतलब है कि जया ने सुशांत के साथ 2016 में काम शुरू किया था।

जया ने दिलाया था सुशांत को इतना काम

जब जया सुशांत की मैनेजर थीं तब उन्होंने सुशांत को 6 फिल्में दिलाईं थीं। इनमें ड्राइव, सोनचिरिया, केदारनाथ, छिछोरे भी थीं। ड्राइव के लिए सुशांत को 2.25 करोड़ रुपए मिले थे। सोनचिरिया के लिए 5 करोड़ और केदारनाथ के लिए 6 करोड़ मिले थे। वहीं छिछोरे के लिए भी 5 करोड़ और दिल बेचारा के लिए 3.5 करोड़ रुपए मिले थे। इन फिल्मों के अलावा जया ने साल 2016 से 2019 के बीच सुशांत को 21 ब्रांड्स के एंडोर्समेंट और इवेंट भी दिलाए थे।

12 करोड़ मांग रहे थे सुशांत, लेकिन बात नहीं बनीं

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार अपने स्टेटमेंट में जया ने कहा उन्होंने सुशांत से आखिरी बार 5 जून को बात की थी। जो कि कुमार मंगत की फिल्म के बारे में थी। सुशांत को स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई थी लेकिन वे साइनिंग अमाउंट 6 करोड़ के लिए तैयार नहीं थे। वे 12 करोड़ रुपए मांग रहे थे। जया ने यह भी कहा कि जब वे मार्च 2020 में सुशांत से मिली थीं तब वे ठीक नहीं थे।

जया को डिप्रेशन के बारे में बता चुके थे

जया ने अपने बयान में यह भी कहा जब भी वह सुशांत से मिलती थी, तो वह अक्सर चलना शुरू कर देता था और बेडरूम के अंदर चला जाता था और फिर वापस आ जाता था। सुशांत इसे कई बार दोहराते थे। जया ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें दिसंबर में अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था।

दिशा के साथ काम कर चुकीं हैं जया

इनके अलावा जया ने यह भी बताया कि वे मार्च से मई 2020 के बीच दिशा सालियान के साथ भी काम कर चुकीं थीं। यह काम बंटी सजदेह की कॉर्नर स्टोन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए किया था। जया ने 2018 से 2019 के बीच एक साल तक दिशा के साथ क्वॉन के लिए काम किया था। जया ने यह भी बताया कि क्वॉन में काम करने के दौरान दिशा सुशांत से नहीं मिली थीं। जया ने यह भी बताया कि वे ही सुशांत के सारे प्रोजेक्ट्स देखती थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jaya Saha revealed all details about her work for sushant singh rajput to NCB

https://ift.tt/3ckms1G
'बंटी और बबली 2' की एक्ट्रेस शरवरी के साथ यशराज फिल्म्स ने की तीन फिल्‍मों की डील, खुद आदित्य ने सालभर तक की उनकी ग्रूमिंग

कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' से करियर का आगाज करने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ अब ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगी। जो कि यशराज फिल्म्स बैनर की फिल्म है। खबरें हैं कि यशराज ने शरवरी के साथ तीन फिल्‍मों की डील की है।

इस बारे में एक भरोसेमंद सूत्र ने बताते हुए कहा कि, 'YRF ने अपनी तीन फिल्मों के लिए शरवरी को साइन किया है। 'बंटी और बबली-2' में उनके काम से आदित्य चोपड़ा काफी खुश हैं, और उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री को उनका हुनर जरूर देखना चाहिए। आदि को लगा है कि शरवरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉकिंग पॉइंट एक्ट्रेस बन सकती हैं।'

आदित्य चोपड़ा ने की सालभर तक ग्रूमिंग

'शरवरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर हैं, जिन्हें यशराज फिल्म्स की ओर से बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है।' सूत्र ने यह भी बताया कि 'बंटी और बबली-2' में कैमरे का सामना करने से पहले आदित्य चोपड़ा ने एक साल उनकी ग्रूमिंग की।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Yash Raj Films' three-film deal with 'Bunty Aur Babli 2' actress Yash Raj Films' three-film deal with 'Bunty Aur Babli 2' actress Sharvari Wagh, Aditya Chopra himself did her year-long grooming

https://ift.tt/3mFPEVL
टाइगर श्रॉफ का डेब्यू सॉन्ग 'अनबिलिवेबल’ रिलीज, अभिनेता ने सिंगिंग को एक इमारत से दूसरी इमारत पर कूदने से भी ज्यादा चैलेंजिंग बताया

एक्शन हीरो के रूप में पहचान बनाने के बाद टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं। बिग बैंग म्यूजिक के साथ मिलकर हाल ही में उन्होंने अपना पहला गाना 'अनबिलिवेबल' रिलीज किया है। जिसका म्यूजिक वीडियो भी सामने आ चुका है और इसका निर्देशन लंबे समय से उनके साथी रहे पुनीत मल्होत्रा ने किया है।

गाने और संगीत को लेकर अपने विचारों के बारे में टाइगर ने कहा 'मैं हमेशा से खुद की धुन पर गाना और डांस करना चाहता था और मुझे आखिरकार ऐसा करने का मौका मिल ही गया। मैं इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं- सीखने और एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है।'

लॉकडाउन में वोकल पर काम किया

लॉकडाउन के दौरान नई-नई चीजों की कोशिश करने वाले अन्य लोगों की तरह ही टाइगर ने इस समय का उपयोग स्टूडियो में अपने वोकल पर कड़ी मेहनत करते हुए और एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते हुए बिताया। इस वीडियो के जरिए अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को ऑडियो-विजुअल का नया अनुभव दिया है।

कई महीनों तक की इस गाने की तैयारी

पिछले हफ्ते, उन्होंने इस गाने का एक इंट्रोडक्शन भी रिलीज किया था, जिसमें अभिनेता ने बताया था कि बड़े होने के दौरान वो कैसे माइकल जैक्सन से प्रभावित थे और कैसे इस चीज ने उनकी संवेदनाओं को आकार दिया। इस गाने की तैयारी के लिए टाइगर ने बिग बैंग म्यूजिक की टीम के साथ स्टूडियो में काम करते हुए न्यूयॉर्क स्थित जोड़ी डीजी-मायने और मुंबई स्थित अवितेश श्रीवास्तव के साथ भी कई महीने बिताए और एक ऐसी धुन की तलाश की जिस पर उन्हें वास्तव में गर्व है।

टाइगर का जुनून देखकर तैयार हुए

बिग बैंग म्यूजिक के गौरव वाधवा ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'बिग बैंग म्यूजिक में हम कलाकारों की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति का समर्थन करते हैं। उनकी दृष्टि को आकार देने में मदद करते हैं। हमें लगा कि यह दिखाने के लिए एक आदर्श गीत है कि वो (टाइगर) एक अनबिलिवेबल व्यक्ति है। उनका काम और संगीत के प्रति जुनून हमें यहां ले आया।'

सिंगिंग इमारत से कूदने से भी कठिन

टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस गाने को शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता था कि एक इमारत से दूसरी पर कूदना ही मुश्किल है, लेकिन ये (सिंगिंग) तो मुझे अब तक का सबसे ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टि देने वाला अनुभव लगा। दुनियाभर के सभी संगीतकारों का बहुत ज्यादा सम्मान, अभी काफी कुछ सीखना है... तब तक के लिए हमारी ओर से प्रस्तुत हमारा विनम्र प्रयास। # YouAreUnbelievable।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tiger Shroff's debut song 'Unbelievable' release, the actor said - Singing is most challenging yet full filling exeperience

https://ift.tt/3cqR5CK
ई-रिक्‍शा चालक के बेटे की मदद के लिए आगे आए ऋतिक रोशन, पैसों की कमी की वजह से इंग्लैंड नहीं जा पा रहा था युवक

अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही में 20 साल के भारतीय बैले डांसर कमल सिंह का सपना पूरा करने में उसकी मदद की है। ऋतिक को जब पता चला कि पैसों की कमी की वजह से कमल इंग्लैंड स्थित बैले स्कूल नहीं जा पा रहा है। तो उसके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने उसकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया।

कमल सिंह दिल्ली के विकासपुरी में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक का बेटा है। और वो लंदन के प्रतिष्ठित 'इंग्लिश नेशनल बैले स्कूल' में प्रवेश पाने वाला पहला भारतीय डांसर भी है। पैसों की कमी के कारण वो अपने सपने को पूरा करने और उसे वास्तविकता में बदलने में असमर्थ था। जिसके बाद ऋतिक ने उसकी मदद की।

कमल के शिक्षक फर्नांडो गुइलेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतिक को उनके दान के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने अभिनेता की भेजी मदद का एक स्नैपशॉट शेयर करते हुए उन्हें धन्‍यवाद‍ दिया।

ऋतिक आर्ट एंड कल्‍चर वालों को सपोर्ट करते रहे हैं। इस साल की शुरुआत में, अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नर्तक युवराज सिंह के लिए प्रशंसा और प्रेरणा के संदेशों की बौछार की थी और उन्हें 'स्‍मूदेस्ट एयरवॉकर' का नाम दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Hrithik Roshan, who came forward to help the son of an e-rickshaw driver, was unable to go to England due to lack of money

https://ift.tt/33TvxKP