निचली अदालत से दो बार जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की ओर से बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया है। हालांकि, मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण आज हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टल गई है। वकील सतीश मानशिंदे की ओर से दायर याचिका में एक्ट्रेस ने तीन केंद्रीय एजेंसियों पर 'विचहंटिंग' का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एजेंसियों के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। रिया ने याचिका में यह आरोप भी लगाया कि एजेंसियों के पास रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत ने 'अपनी ड्रग की आदत को बनाए रखने के लिए अपने निकट रहने वाले लोगों का लाभ उठाया।'
याचिका में रिया चक्रवर्ती की ओर से पहली बार यह स्वीकार किया गया है कि उन्होंने सुशांत के लिए कभी-कभी, कम मात्रा में ड्रग्स खरीदारी की थी। एक्ट्रेस ने सुशांत पर यह भी आरोप लगाया है कि वे ड्रग्स पीने या खरीदने के सबूत मिटा दिया करते थे।
सतीश मानशिंदे द्वारा जस्टिस सारंग कोतवाल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दायर याचिका में इन 10 मुख्य पॉइंट्स को रखा गया है..
- सुशांत को रिया से मिलने से पहले गांजे के साथ सिगरेट पीने की आदत थी और उन्हें इसकी लत केदारनाथ मूवी की शूटिंग के दौरान लगी थी। रिया ने यह स्पष्ट किया कि सिर्फ सुशांत ही ड्रग्स का राजपूत केवल वही थे जो ड्रग्स का सेवन करते थे और वह अपने स्टाफ मेंबर्स से इसकी खरीद फरोख्त के लिए कहते थे।
- कभी-कभी रिया बहुत कम मात्रा में सुशांत लिए ड्रग्स खरीदती थी और कभी-कभी उनका भुगतान भी करती थीं। रिया किसी भी तरह से किसी भी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा नहीं थी।
- अगर सुशांत आज जिन्दा होते तो उन पर कम मात्रा में ड्रग इस्तेमाल करने का आरोप लगता जो 1 साल के कारावास के साथ जमानती सजा होती है।
- रिया ने दलील दी है कि 'यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।'
- सुशांत सिंह राजपूत ने उनके भाई, उनको और अपने घरेलू कर्मचारियों को अपने ड्रग्स की आदत को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल किया।
- सुशांत ड्रग्स लेने के कोई सबूत नहीं छोड़ते थे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि इसमें उनकी भूमिका किसी भी तरह के पेपर ट्रेल या फिर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में न सामने आए.
- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी नशीली दवाओं की आदत को बनाए रखने के लिए अपने सबसे करीबी लोगों का फायदा उठाया।
- तीन केंद्रीय एजेंसीज और मीडिया ट्रायल से 28 वर्षीय रिया मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। आगे अगर उन्हें कस्टडी पर भेजा गया तो उनकी मानसिक स्थिति और बिगड़ सकती है।
- रिया ने अपनी 47 पेज लंबी जमानत याचिका में फिर आरोप लगाए हैं कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और उनकी बहनों ने 'उन्हें उनके डिप्रेशन के चरम हालत' में छोड़ दिया था।
- रिया ने यह भी मुद्दा उठाया है कि कैसे जांच में अभियोजन पक्ष की ओर से सुशांत राजपूत का कोई वॉट्सऐप चैट, ईमेल या कोई मैसेज शामिल नहीं किया है, जिससे ड्रग्स वगैरह हासिल करने में उनकी खुद की भूमिका सामने आ सके।
सुशांत की मौत के बाद बॉक्स से गायब था गांजा
रिया ने कहा कि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुशांत ने अपनी मौत से तीन पहले अपने कुक नीरज से 'गांजे के जॉइंट्स बनाकर अपने बेडरूम में रखने' को कहा था। नीरज ने सीबीआई और मुंबई पुलिस को यह बताई थी कि उसने जॉइंट्स बनाकर एक बॉक्स में रखकर उन्हें सुशांत के बेडरूम में रखा था और 'जब सुशांत की मौत सामने आई तो उसने साफ किया कि जॉइंट्स का सेवन कर लिया गया था और बॉक्स खाली था।'
रिया की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक
रिया पर आरोप हैं कि वे ड्रग्स पैडलर्स के कॉन्टैक्ट में थीं, सुशांत के लिए ड्रग्स भी अरेंज करती थीं। भायखला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को रिया की पेशी हुई थी। स्पेशल कोर्ट ने उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी। ऐसे में अब रिया को हाईकोर्ट से उम्मीद है। रिया के साथ उनके भाई शोविक की ने भी हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है।
ड्रग्स केस में 20 लोग गिरफ्तार
रिया और शोविक के साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हेल्पर दीपेश सांवत और कई ड्रग्स पैडलर समेत 20 लोगों को NCB ने गिरफ्तार किया है। मिरांडा, सावंत और ड्रग्स पैडलर अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जियां स्पेशल कोर्ट से खारिज होने के बाद इन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी। इनकी अर्जियों पर हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 29 सितंबर को है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Um8To
via
0 Comments
hi wite for you