अक्षय कुमार ने बताई अपनी फिल्म 'लक्ष्मी बम' की रिलीज डेट, सोशल मीडिया पर लिखा- इस दिवाली आपके घर में 'लक्ष्मी' के साथ 'बम' भी आएगा

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बम' की रिलीज डेट की घोषणा बुधवार को कर दी गई। ये फिल्म 9 नवंबर को एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म का एक टीजर भी जारी किया गया है। जिसमें बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है कि 'आज से तेरा नाम लक्ष्मण नहीं लक्ष्मी होगा'।

इस बारे में बताते हुए अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा 'इस दिवाली आपके घरों में 'लक्ष्मी' के साथ एक धमाकेदार 'बम' भी आएगा। आ रही है #लक्ष्मी बम 9 नवंबर को, सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर। पागलपन से भरी एक सवारी के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि #ये दिवाली लक्ष्मी बम वाली।' टीजर में स्क्रीन पर लिखा आता है, जब समाज से निकाला हुआ व्यक्ति बेहद हिंसक हो जाता है।

तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है ये फिल्म

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा किआरा आडवाणी, तुषार कपूर, शरद केलकर, अश्विनी कल्सेकर जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैं और ये तमिल फिल्म मुनि 2: कांचना का हिंदी रीमेक है। लक्ष्मी बम पहले 22 मई 2020 को रिलीज होना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज टल गई और अब ये 9 नवंबर को रिलीज होगी।

नवरात्रि में शेयर किया था फर्स्ट लुक

अक्षय ने पिछले साल नवरात्रि के दौरान 3 अक्टूबर को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था, 'नवरात्रि आंतरिक देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्तियों का उत्सव मनाने के बारे में है। इस शुभ अवसर पर मैं लक्ष्मी के रूप में अपना लुक आपके साथ साझा कर रहा हूं। एक ऐसी भूमिका जिसे लेकर मुझे उत्साह और घबराहट दोनों है... लेकिन फिर जीवन वहीं शुरू होता है जहां हमारे कंफर्ट जोन का अंत होता है।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar new movie Laxmmi Bomb will release on November 9 straight onto Disney Hotstar, He writes Iss Diwali aapke gharon mein “laxmmi” ke saath ek dhamakedar “bomb” bhi aayega. Aa rahi hai #LaxmmiBomb 9th November ko, only on @DisneyPlusHSVIP

https://ift.tt/3caxo1J
कंगना रनोट पर भड़कीं उर्मिला मातोंडकर, कहा-हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है तो वहां से इसके सफाए की लड़ाई शुरू क्यों नहीं करती कंगना

मुंबई और बॉलीवुड पर लगातार हमले बोल रही कंगना रनोट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भड़क गई हैं। उन्होंने कंगना को एक सलाह दी है। साथ ही कंगना द्वारा मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर बताए जाने पर नाराजगी जताई है। इंडिया टुडे के मराठी वेब चैनल मुंबई तक से बातचीत में उर्मिला ने बॉलीवुड में चल रही ड्रग्स डिबेट पर भी अपना पक्ष रखा है।

उर्मिला बोलीं-हिमाचल से शुरुआत क्यों नहीं करती कंगना?

'पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें (कंगना) पता है कि हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है? कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत क्यों नहीं करनी चाहिए।'

कंगना ने अपने ट्वीट में था कि वो ड्रग कनेक्शन का खुलासा करेंगी। इस पर उर्मिला ने कहा, 'टैक्स देने वालों के पैसों से उन्हें Y सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है जबकि उन्होंने अभी तक ड्रग से जुड़े लोगों का खुलासा नहीं किया है।'

कंगना के मुंबई वाले कमेंट पर उर्मिला ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है। जिसने भी इस शहर से प्यार किया इस शहर ने उसे उतना ही प्यार दिया। शहर की एक बेटी के रूप में मैं इस अपमानजनक टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। जब आप इस शहर के बारे में इस तरह के बयान दे रहे हैं तो यह केवल शहर के लिए नही बल्कि यहां के लोगों पर भी कीचड़ उछाल रहे हैं।'

कंगना पर निशाना साधते हुए उर्मिला ने कहा, 'अगर कोई एक व्यक्ति हमेशा चिल्ला रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि वो सच बोल रहा है। कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा चिल्लाने की। पहले वो विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं जब उसमें हार गईं तो फिर वुमन कार्ड खेलती हैं।'

क्या कहा था कंगना ने?

कंगना रनोट और संजय राउत के बीच का विवाद 3 सितंबर को खुलकर सामने आया था, जब एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में आरोप लगाया कि शिवसेना नेता ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी है। साथ ही लिखा कि उन्हें मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों दिख रही है? उनके इस कमेंट पर विवाद हो गया था।

इसके अलावा सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के उपयोग पर कंगना ने पिछले दिनों कहा था, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल्स दें, ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें कोकीन के नशे की आदत है, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें। अगर वे इसमें बेदाग निकले तो लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Urmila Matondkar attacks Kangana Ranaut,Why not wage war against drugs in Himachal?

https://ift.tt/3hApFeC
पत्नी मान्यता के साथ जुड़वां बच्चों से मिलने दुबई पहुंचे संजय दत्त, लॉकडाउन और पढ़ाई के कारण 6 महीने से दूर हैं इकरा और शहरान

संजय दत्त और मान्यता दत्त मंगलवार स्पेशल फ्लाइट से दुबई रवाना हुए। इस बार रीजन संजय के जुड़वां बच्चे हैं जो पिछले 6 महीने से उनसे दूर हैं। देश में लगे लॉकडाउन के कारण मान्यता भी संजय के साथ नहीं थीं। इकरा और शहरान दुबई में पढ़ाई करते हैं, इसलिए वे दोनों पिछले महीने इंडिया वापस नहीं आ पाए थे।

लाटे आर्ट में संजय का चेहरा

मान्यता ने इस सफर के दो फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं, और लिखा है- जीवन का आनंद लें। दरअसल इस सफर के दौरान उनका स्वागत एक खास कॉफी से किया गया। जिस पर लाटे आर्ट के जरिए संजय की फोटो बनाई गई थी। संजय के लंग कैंसर डाइग्नोस होने के बाद मान्यता बच्चों के बिना ही इंडिया लौट आईं थीं।

10 दिन में आ वापस आ जाएंगे

टीओआई की एक खबर के मुताबिक यह कहा गया है कि संजय पहले से बेहतर हैं। वे हफ्ते भर में या 10 दिन में वापस आ जाएंगे। संजू अपने बच्चों को देखने के लिए गए हैं जो अभी तक दुबई में है। वे अपनी क्लासेस अटैंड कर रहे हैं। गौरतलब है कि संजय ने अपनी जिंदादिली का सुबूत देते हुए पिछले दिनों ही नया लुक अपनाया है। मान्यता ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें संजय के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt arrives in Dubai to meet twins Iqra and Shaharan with wife Manyata

https://ift.tt/3kmMZOv
अकाली दल नेता ने करन जौहर समेत कई स्टार्स के खिलाफ एनसीबी प्रमुख से शिकायत की, बोले- अगर पिछले साल कार्रवाई हो गई होती तो शायद सुशांत जिंदा होते

अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से मिलकर उनसे करन जौहर और कुछ अन्य कलाकारों के खिलाफ ड्रग पार्टी करने के मामले में शिकायत की है। दिल्ली में हुई इस मुलाकात में सिरसा ने उनसे इसी पार्टी के एक वायरल वीडियो की जांच कराने की मांग भी की। सिरसा ने ये भी बताया कि ये शिकायत उन्होंने पिछले साल भी की थी, अगर उस वक्त कोई कार्रवाई हो जाती तो शायद सुशांत की जान नहीं जाती।

इस बारे में अपनी शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं फिल्म प्रोड्यूसर करन जौहर और अन्य के खिलाफ मुंबई स्थित घर पर ड्रग पार्टी आयोजित करने के मामले में शिकायत की जांच और कार्रवाई करने को लेकर दिल्ली के बीएसएफ मुख्यालय में एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना से मिला। उस पार्टी वीडियो की जांच जरूर होनी चाहिए।'

करन समेत इन स्टार्स के खिलाफ हुई शिकायत

उन्होंने शिकायत की जो कॉपी शेयर की, उसमें करन के अलावा दीपिका पादुकोण, विकी कौशल, मलाइका अरोरा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर के खिलाफ ड्रग लेने, उसे रखने और उसके इस्तेमाल के लिए अपना परिसर देने को लेकर उनकी जांच करने की मांग की गई है। सिरसा ने अपने पत्र में बताया कि इन सभी एक्टर्स को पार्टी में ड्रग्स लेते देखा गया था।

सिरसा बोले- पिछले साल भी की थी शिकायत

शेयर किए एक अन्य वीडियो में सिरसा ने बताया कि 'हमने एनसीबी के चीफ राकेश अस्थाना जी से शिकायत की है। करीब 12 महीने पहले यही शिकायत मैंने महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस से की थी। जिसमें करन जौहर द्वारा आयोजित पार्टी की जांच कराने की मांग की थी।' सिरसा ने मुंबई पुलिस से ये शिकायत 1 अगस्त 2019 को की थी।

शाहिद कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट

सिरसा ने आगे कहा, 'जो लोग हमें 'उड़ता पंजाब' कहकर पूरी दुनिया में हमें बदनाम किया, शाहिद कपूर जैसे लोग जो खुद ड्रग्स लेते हैं, जो खुद ड्रग एडिक्ट हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी को पंजाब के लोगों के साथ जोड़कर दिखा दिया। वो शाहिद की अपनी स्टोरी थी। और ये वीडियो जब से सामने आया है तब से मैं पुलिस को फॉलोअप कर रहा हूं, लेकिन हमारी बात किसी ने नहीं सुनी।'

तो शायद बच सकती थी सुशांत की जान

आगे उन्होंने कहा, 'अगर हमारी बात उस वक्त सुन ली गई होती तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आज सुशांत सिंह राजपूत को हमने नहीं खोया होता। महाराष्ट्र में पुलिस के लिए ड्रग्स इतना हल्का मुद्दा है कि उसने इसकी जांच करने की भी जरूरत नहीं समझी। अब उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया, इस बारे में वे बताएंगे।'

पूरे बॉलीवुड को दोष नहीं दे रहा

अब हमने एनसीबी प्रमुख को बताया है कि ये जो लोग हैं अगर आप इनकी जांच करेंगे तो बहुत सारे सनसनीखेज खुलासे होंगे। क्योंकि ये लोग जो ड्रग्स लेते करते हैं, इनका कोई सप्लायर है, उसकी जानकारी सामने आएगी। उसके जरिए पूरे ड्रग्स रैकेट का खुलासा होगा। मैं पूरे बॉलीवुड को दोष नहीं दे रहा, लेकिन बॉलीवुड के जो लोग शामिल हैं, वो तो सामने आने चाहिए। इसमें कुछ गलत नहीं है।'

सिरसा ने अपनी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर हैरानी भी जताई। उन्होंने बताया 'मैंने अपनी शिकायत को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा था, उसे अपने ऑफिशियल हैंडल पर भी डाला था और बार-बार रिमाइंडर भी भेजा था। लेकिन उस पर कार्रवाई तो दूर पुलिस ने उस पर ध्यान तक नहीं दिया।'

##

वायरल वीडियो में नशे में दिखे थे सितारे

इससे पहले 14 सितंबर को उसी वीडियो को शेयर करते हुए सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'याद कर लीजिये इस वीडियो में दिख रहे हर चेहरे को कुछ ही दिनों में ये लोग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ़्तर के बाहर लाइन में खड़े नज़र आएंगे!! अपनी ड्रग पार्टियों के कारण जेल जाने की तैयारी में! #UdtaBollywood'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

करन जौहर के घर पर हुई उस पार्टी के दौरान एन्जॉय करते दीपिका पादुकोण और विकी कौशल।

https://ift.tt/2FEuy91
कंगना बोलीं- जयाजी और उनकी इंडस्ट्री ने कोई थाली नहीं दी, ये मेरी अपनी थाली; संसद में जया के बयान के बाद अमिताभ के घर की सुरक्षा बढ़ाई

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड में ड्रग्स मामले पर राज्यसभा में बयान दिया था। इस पर विवाद बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इसके बाद मुंबई में अमिताभ बच्चन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी। उधर, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने लगातार दूसरे दिन जया पर पलटवार किया।

उन्होंने ट्वीट किया' कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नंबर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था। वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिजम सिखाया। थाली देश भक्ति नारी प्रधान फिल्मों से सजाई। यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।

कंगना ने कहा, शो बिजनेस हमेशा से जहरीला रहा है
कंगना ने कहा, 'शो बिजनेस हमेशा से जहरीला रहा है। लाइट और कैमरे की इस दुनिया में लोग भरोसा करने लगते हैं और इसी में जीने लगते हैं। लोग एक वैकल्पिक सच्चाई पर विश्वास करने लगते हैं और अपने चारों ओर एक घेरा बना लेते हैं। इस भ्रम से बाहर निकलने के लिए मजबूत आध्यात्मिक शक्ति की जरूरत पड़ती है।' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संविधान का कर्तव्य है कि वह क्रांतिकारी आवाज को सुरक्षा दे। यहां इस मामले में आप लोकतंत्र में दो चीजें देखते हैं, 1- बचाने वाला, 2- जिसे बचाया गया। लोग दोनों ही नहीं बन पाते। ऐसा कुछ बनें, जो देश के लिए मायने रखता हो।

जया ने कहा- आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं
दरअसल, जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में कहा था, 'कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।'

दरअसल, जया का यह बयान सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के साथ कंगना रनोट का विवाद और भाजपा सांसद रवि किशन के लोकसभा में दिए गए बयान से जोड़ कर देखा जा रहा है। (जया बच्चन ने संसद में रविकिशन से कहा- जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते- पूरी खबर यहां पढ़ें)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut; Latest News On Kangana Ranaut Jaya Bachchan | Amitabh Bachchan Security Increased Jaya Bachchan Statement In Parliament

https://ift.tt/3kstkgp
बोटमैन का दावा, पावना आइलैंड पर सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती के साथ पार्टी करते थे सुशांत, पार्टियों में जमकर होता था गांजे और शराब का इस्तेमाल

सुशांत सिंह राजपूत का पावना फार्म हाउस अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की राडार पर है। इस फार्महाउस पर एनसीबी को ड्रग पार्टी आयोजित होने का अंदेशा है। एनसीबी ने पिछले दिनों इस पावना आइलैंड पर काम करने वाले बोटमैन जगदीश दास से पूछताछ की है जिसमें कुछ नई बातें पता चली हैं।

जगदीश ने बताया है कि यह खूबसूरत लोकेशन सुशांत और उनके करीबियों के लिए पार्टी डेस्टिनेशन हुआ करती थी। इस आइलैंड पर आयोजित होने वाली पार्टियों में रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और ड्रग पैडलिंग में गिरफ्तार हो चुके जैद विलात्रा के साथ अन्य लोग हिस्सा लेते थे।

पार्टी में होता था गांजे का इस्तेमाल

जगदीश ने यह भी बताया कि पार्टियों में शराब और गांजे का जमकर इस्तेमाल था। सुशांत के फार्महाउस के मैनेजर रईस ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, ‘सितंबर 2018 से फार्महाउस पर रिया और सारा का आना-जाना लगा रहता था। पार्टियों के लिए कई बार स्मोकिंग पेपर्स भी मंगाए गए थे लेकिन यह नहीं पता कि उनका क्या इस्तेमाल किया गया था। पहले सारा अली खान सुशांत के साथ आया करती थीं। इसके बाद रिया उनके साथ आने लगीं। सुशांत के टीम के मेंबर्स भी पार्टियों में शामिल होते थे।

पिछले साल जुलाई में रिया के भाई शोविक का जन्मदिन भी फार्महाउस पर मनाया गया था जिसमें उनके पेरेंट्स ने भी शिरकत की थी। पार्टी में कई महंगे वोडका ड्रिंक्स सर्व किए गए थे।’

फार्महाउस पर लॉकडाउन बिताना चाहते थे सुशांत

रईस ने यह बताया कि लॉकडाउन लगने से पहले सुशांत दो-तीन बार फार्महाउस पर आए थे। वह लॉकडाउन का समय भी यही बिताना चाहते थे लेकिन फिर प्लान बदल गया। अप्रैल तक सुशांत के फार्महाउस पर आने के चलते फूड सप्लाई वगैरह का इंतजाम कर लिया गया था लेकिन फिर हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने कॉल करके कहा कि प्लान कैंसिल हो गया है।

इसके बाद स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत ने कहा था कि खाने-पीने का सारा सामान सुशांत के बांद्रा वाले घर भिजवा दिया जाए। 14 जून,2020 को सुशांत इसी घर में मृत मिले थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sara Ali Khan, Rhea Chakraborty partied with SSR on Lonavala island, ganja and liquor were common in their island parties

https://ift.tt/2Fsdbsu
जया बच्चन के बाद हेमा मालिनी ने भी किया बॉलीवुड का बचाव, बोलीं- कपड़े पर दाग लगते हैं तो उन्हें धोकर साफ कर लेते हैं

एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी भी बॉलीवुड के बचाव में उतर आई हैं। उनका कहना है कि मुझे बहुत दुख होता है, जब लोग ड्रग्स जैसी चीजों को लेकर बॉलीवुड के बारे में बुरी बातें करते हैं। साथ ही उन्होंने नाम लिए बिना कंगना रनोट पर भी निशाना साधा। हेमा ने ये बात जया बच्चन के राज्यसभा में दिए उस बयान के बाद कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिर्फ कुछ बुरे लोगों की वजह से आप पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं कर सकते।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड पर लग रहे आरोपों की तुलना कपड़े पर लगे दाग से करते हुए हेमा ने कहा, 'ये जो ड्रग्स वगैरह की बातें हो रही हैं वो हर जगह होता है। आजकल बहुत ज्यादा फैला हुआ है। हमारी इंडस्ट्री में थोड़ा-बहुत आया होगा। जैसे कपड़े में कोई दाग लग जाता है, लेकिन धोने से निकल जाता है। उसी तरह इसे भी धोने की बेहद जरूरत है। लेकिन हमारी इंडस्ट्री बहुत अच्छी है और सुंदर है।'

कंगना को लेकर कहा- आपकी इतनी हिम्मत कैसे हुई

कंगना का नाम लिए बिना हेमा ने कहा, 'जिनको इतनी हिम्मत नहीं थी, कुछ बात करने की वो आजकल कुछ भी बोल रहे हैं, किसी भी कलाकार के ऊपर, ये देखकर बहुत ही दुख होता है। हमारे बड़े-बड़े कलाकार जिन्होंने यहां काम करके अपना नाम बनाया है उनके बारे में आज आप कुछ भी बोल रहे हैं। आपकी इतनी हिम्मत कैसे हो गई। ये गलत बात है, आपको उनका सम्मान करना चाहिए।'

आप पूरी इंडस्ट्री को नहीं लपेटे में नहीं ले सकते

आगे हेमा ने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री में बहुत सालों से हूं यहां मुझे इतना नाम इतना प्यार मिला है, आज अगर कोई इंडस्ट्री के बारे में गलत बात करेगा तो मैं ये नहीं देख सकती।' हेमा ने कहा, 'ड्रग एडिक्शन के बारे में किसी ने कुछ बात छेड़ दी तो आप पूरी इंडस्ट्री को उसमें लपेट रहे हैं, ये बिल्कुल गलत है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि बॉलीवुड बहुत सुंदर जगह और रचनात्मक दुनिया है, ये कला और संस्कृति का उद्योग है।'

नेपोटिज्म से कोई सफलता नहीं पाता

नेपोटिज्म को लेकर हेमा ने कहा, 'पहले भी नेपोटिज्म जैसी कोई चीज नहीं थी। हम लोग अपने दम पर आगे बढ़े हैं। मेहनत की है, नाम बनाया है। सब कलाकार अपनी-अपनी मंजिल लेकर आते हैं। कोई किसी को बना नहीं सकता है, लेकिन मेहनत करना पड़ेगी। हां मौका जरूर भगवान की कृपा से मिलता है।'

'बहुत से प्रोड्यूसर्स के बेटों ने इंडस्ट्री में आने की कोशिश की। अगर किसी डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, वकील का बेटा वकील बनता है, उसी तरह फिल्म इंडस्ट्री के बच्चे भी अपने माता-पिता को देखकर इस फील्ड में आना चाहते हैं, लेकिन वे सभी सफल नहीं होते।'

संजय खान बोले- बॉलीवुड ने राजदूत की तरह काम किया है

एक्‍टर संजय खान ने कहा, 'जया बच्चन जी ने संसद में जो कहा है वह सही है। इस संस्था के योगदान को और समझना चाहिए, जिसे हम बॉलीवुड के नाम से पुकारते हैं। यह भारत की सुपर सॉफ्ट पावर है। बॉलीवुड ने देश को लेकर सम्मान, प्यार और जुड़ाव बढ़ाने के मामले में एक राजदूत की तरह काम किया है।'

आगे उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री के बेरोजगार और महत्वहीन तत्वों को जिम्मेदारी दिखानी चाहिए, ना कि इस प्‍यारे परिवार के बारे में बदजुबानी करनी चाहिए, जिससे वे अपनी रोटी कमाते हैं। मीडिया को फिल्म उद्योग के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए और तथ्यों को सनसनीखेज बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।'

अनुभव सिन्हा ने लिखा था- रीढ़ की हड्डी ऐसी होती है

अनुभव सिन्हा ने जया बच्चन का समर्थन करते हुए मंगलवार को लिखा था, 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं। जिनको पता नहीं वो देख लें। रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है।'

गुलशन देवैया बोले- हमें यह अपमान स्वीकार्य नहीं

गुलशन देवैया ने जया बच्‍चन के समर्थन में कहा, 'जब लोग इस तरह की चीजों में बॉलीवुड का नाम लेते हैं तो मैं अपमानित महसूस करता हूं। मुझे पता है कि मुझे इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह मेरे लिए नहीं है, लेकिन यह घृणा अनावश्यक और असंवेदनशील है। मेरे और मेरे जैसे हजारों कड़ी मेहनत करने वाले ईमानदार लोग यहां हैं। फिर भी ऐसा लगता है कि हमारे लिए कोई सहानुभूति नहीं बची है। हमें देशद्रोही से लेकर राष्ट्रद्रोही तक कहा गया है। ये हमें स्वीकार्य नहीं है।'

रणवीर शौरी ने साधा जया पर निशाना

अभिनेता रणवीर शौरी ने इस मामले में किसी का नाम लिए बिना जया बच्चन का विरोध करते हुए लिखा, 'जो लोग बॉलीवुड की गंदगी के बचाव में सामने आए हैं, वे या तो 'गेटकीपर्स' हैं, या फिर खुद उन्हें ले रहे हैं। अगर आपको किसी की व्हिसलब्लोइंग या उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पसंद नहीं आ रही, तो आप अपनी स्वतंत्रता का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हैं। ये मत देखिए कि हंगामा किस बात को लेकर है।'

अग्निहोत्री ने कहा- थाली चंद लोगों के पास

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जया के 'जिस थाली खाते हैं उसी में छेद करने' वाली बात को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'पहली बात, थाली चाँदी की है। दूसरी बात, थाली सिर्फ़ चंद लोगों के पास है।। थाली जिनके पास है वो राजा लोग हैं या उनके युवराज। बाक़ी सब रंक। जब रंक के पास थाली ही नहीं तो वो उसमें छेद कैसे करेंगे? अब थाली में छेद नहीं, थाली बदलने का वक्त आया है। इसीलिए इतनी घबराहट, शायद।'

राजू श्रीवास्तव बोले- ड्रग सिंडिकेट की जांच हो

राजू श्रीवास्‍तव ने एक वीडियो जारी कर रविकिशन का समर्थन किया और सरकार से अपील की कि ड्रग्स सिंडिकेट की जांच होनी चाहिए। सफाई होनी चाहिए।

जया ने इंडस्ट्री को गटर कहने पर जताई थी आपत्ति

इससे पहले मंगलवार सुबह जया बच्चन ने राज्यसभा में किसी का नाम लिए बिना कहा, 'जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से दौलत और शोहरत कमाई, वे ही इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं, इसके बावजूद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।'

जिस थाली में खा रहे उसी में छेद कर रहे

आगे रवि किशन पर निशाना साधकर उन्होंने कहा, 'सिर्फ चुनिंदा लोगों की वजह से आप इस इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। कल मुझे बहुत शर्मिंदगी हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने जो कि खुद भी फिल्म इंडस्ट्री से है, उन्होंने इंडस्ट्री के खिलाफ बातें की। ये शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं। गलत बात है। इंडस्ट्री को सरकार से सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

हेमा मालिनी ने भी जया बच्चन के उस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री को लपेटे में नहीं ले सकते।

https://ift.tt/3kiWUVt
भाजपा सांसद रवि किशन के फेक टि्वटर अकाउंट से जया बच्चन पर ड्रग्स लेने का आरोप

सुशांत केस में ड्रग्स के कनेक्शन में बॉलीवुड के कई नाम उजागर होने से इंडस्ट्री खेमों में बंटती नजर आ रही है। मंगलवार को इसकी गूंज संसद में भी सुनाई दी। मानसून सत्र में गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया। वहीं, राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने इसे बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप लगाया। इसी बीच, रवि किशन के एक फेक अकाउंट से ट्वीट किया गया है। इसमें जया बच्चन पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया है।

रवि किशन के फेक अकाउंट से ट्वीट

क्या है इस अकाउंट का सच

रवि किशन के इस फेक अकाउंट पर 18 हजार के करीब फॉलोअर हैं। यह रवि किशन का एक मात्र ऑफिशियल अकाउंट होने का दावा करता है। इस ट्विटर हैंडल से जया बच्चन और उनके परिवार के बारे में कई आपत्तिजनक बातें भी ट्वीट की गई हैं। जबकि सांसद रवि किशन के पास वैरिफाइड ट्विटर हैंडल हैं, जिस पर दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस फेक ट्विटर हैंडल से जया बच्चन और उनके परिवार के बारे में कई आपत्तिजनक बातें भी ट्वीट की गई हैं।

​​​​​​

ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट

##

संसद में क्या बोले रवि किशन

मंगलवार को सांसद रवि किशन ने सत्र के शून्यकाल में कहा कि, हम सब जानते हैं कि हमारे देश में ड्रग ट्रैफिकिंग और ड्रग एडिक्शन की समस्या बढ़ती जा रही है। हानिकारक दवाओं के सेवन के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। इस साजिश में हमारे पड़ोसी मुल्कों का हाथ हैं। प्रतिवर्ष चीन और पाकिस्तान के रास्ते देश में भारी मात्रा में नशे नशे की दवाइयां तस्करी द्वारा मंगाई जाती हैं और स्थानीय अपराधी तत्वों द्वारा इनका वितरण किया जाता है। हाल ही में केंद्र सरकार की तत्परता के कारण इस प्रकार के कई मामले पकड़े भी गए हैं। दुख की बात यह भी है कि इस प्रकार की गतिविधियों में हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी शामिल पाए गए हैं। यह बहुत खतरनाक बात है क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी फिल्म के कलाकारों का अनुसरण करती है और उनसे बहुत सारी चीजें सीखनी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jaya Bachchan accused of taking drugs from Ravi Kishan's fake twitter account

https://ift.tt/3mq1pzo
एनसीबी ने आज आज पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया

नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर जांच से जुड़ने को कहा है। एनसीबी अभिनेता की मौत में ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दोनों से मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीम भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया है। उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी। बता दें कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

अबतक हुई 17 लोगों की गिरफ्तारी
अब तक एनसीबी ने मामले में सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया था जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है। सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैंनेजर श्रुति मोदी की है। श्रुति रिया के बेहद करीब थीं और उनका काम भी देखती थीं।

https://ift.tt/2FJKPK4
ऑफिस तोड़ने के बाद अब बीएमसी ने एक्ट्रेस की हाउसिंग सोसाइटी को जारी किया नोटिस, मांगी कई जानकारियां

मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना रनोट के ऑफिस तोड़ने के बाद बीएमसी ने यहां चेतक सोसाइटी को नोटिस जारी कर इसके मेंबर्स का ब्यौरा मांगा है। चेतक सोसायटी एक सहकारी समिति है। माना जा रहा है कि बीएमसी इस मामले में कोई और एक्शन ले सकती है। इससे पहले बीएमसी ने कंगना के खार स्थित घर में भी हुए अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया था।

सोसाइटी से बीएमसी ने मांगी ये डिटेल
चेतक हाउसिंग सोसायटी महाराष्ट्र सहकारी समिति अधिनियम, 1960 और नियम, 1961 के तहत सरकारी आवासीय सहकारी समिति के अंतर्गत आता है। नोटिस में बीएमसी ने सोसायटी के 'मुख्य सदस्यों' का विवरण और सभी 'सहयोगी साझेदारों' की सूची मांगी है। बीएमसी अपने नोटिस में सोसायटी में हुई पिछले 3 वर्षों में हुई बैठकों का विवरण, पिछले 3 वर्षों का अकाउंट विवरण और वर्तमान चुनाव प्रकिया के साथ सदस्यों की ट्रांसफर सूची, रेल हाउस और बंगलों के आवंटन का डिटेल और उसी के लिए एग्रीमेंट पेपर जैसे कई दस्तावेजों की जानकारी मांगी हैं।

कंगना ने BMC पर 2 करोड़ के मुआवजे का ठोका केस
9 सितंबर को पाली हिल स्थित इस दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना रनोट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक संशोधित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में किए गए नुकसान के लिए 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। कंगना इस सम्बंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर कंगना रनौत को मुआवजा दिलवाने की बात कही थी

कंगना रनौत ने 2017 में यह बंगला खरीदा था और इस साल जनवरी में इसकी साज-सज्जा पूरी हुई थी। बीएमसी के 1979 के प्लान के मुताबिक यह बंगला आवासीय संपत्ति के तहत लिस्टेड है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर तब की है जब कंगना तोड़फोड़ के बाद अपने ऑफिस पहुंची थीं।

https://ift.tt/3klJHLr
प्रसून जोशी बोले- मैं निर्जीव वस्तुओं में भी जीवन देख सकता हूं, स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखकर हैरान रह गया था

प्रसिद्ध गीतकार, लेखक, एड गुरु और कवि प्रसून जोशी बुधवार को 49 साल के हो गए। उनका जन्म 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था। उन्हें लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए साल 2015 में पद्मश्री से नवाजा गया था। इस मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए अपने जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को साझा किया।

प्रसून ने बताया, 'मेरे परिवार में सभी साहित्य को महत्व देते हैं। इसलिए बचपन से ही मेरा झुकाव साहित्य की ओर था। मुझे तो यह लगता है कि मेरे जीवन में स्पिरिचुअलिटी और प्रकृति का गहरा प्रभाव पड़ा है। प्रकृति आपको संघर्ष करना सिखाती है, आपको छल करना नहीं सिखाती। मैं एक माध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं।'

'पहाड़ों का जीवन बिल्कुल भी सरल नहीं होता। उत्तराखंड में लोग अक्सर आध्यात्मिकता की खोज में आते हैं। बस प्रकृति को देखकर अभिभूत होना और उससे बहुत कुछ सीखना, बचपन में मैंने यही किया और यही मेरी शब्दावली में भी झलकता है। आज भी कभी जब मैं मुंबई की आपाधापी से परेशान हो जाता हूं तो मैं सीधे उत्तराखंड की तरफ भागता हूं। पहाड़ों का रुख करता हूं। कोरोना काल में भी मैं ऋषिकेश ड्राइव करके गया था और गंगा के किनारे कुछ समय बिताया था।'

मां से ली साहित्य जगत की प्रेरणा

उन्होंने कहा, 'दरअसल मेरी मां और मेरी नानी ने मुझे मेरी जिंदगी में बहुत प्रोत्साहित किया है। मैं मेरी नानीजी के बहुत करीब रहा हूं। उन्होंने 19 साल की उम्र में पढ़ने-लिखने की शुरुआत की और स्कूल की प्रिंसिपल बनकर रिटायर हुईं। उन्होंने मुझे लोक संस्कृति के बारे में बहुत सिखाया।'

'साहित्य जगत की बात की जाए तो मेरी मां ने मुझे सुमित्रानंदन पंत की कविताएं सुनाकर बड़ा किया। जिसके चलते साहित्य की ओर मेरा झुकाव शुरू से ही रहा। मैं मानता हूं कि बचपन में जो आप 16 या 17 साल की उम्र तक करते हैं, वो कहीं ना कहीं आपकी नींव होती है और मेरी नींव में साहित्य रच बस गया था।'

जब खुद सरकंडे की लकड़ी तोड़कर पेन बनाया करते थे

'यूं तो मैं फोन पर भी अपनी रचनाएं लिख लेता हूं लेकिन असली फीलिंग पेन और पेपर के साथ ही आती है। मुझे याद है उस वक्त जब मैं उत्तराखंड में था तब हम सरकंडे की लकड़ी तोड़कर उसे छीलकर, उसे तिकोना आकार देकर पेन बनाया करते थे और जब उस पेन को स्याही में डुबोकर मैं लिखता था तब उस पेन से आ रही आवाज का अपना ही एक आनंद था।'

परिवार के साथ प्रसून जोशी।

मृत्यु पर लिखी थी पहली कविता

'यह वो समय था जब मैं 15 साल का था। मैं स्कूल में पढ़ा करता था और उस वक्त मैंने मृत्यु पर कविता लिखी थी, जिसे सुनकर मुझे बहुत प्रशंसा मिली लेकिन एक और चीज भी कही गई कि शायद मैं अपनी उम्र से बहुत जल्दी बड़ा हो गया हूं और गंभीर बातें करता हूं।

'जब शुरू-शुरू में लिखता था तो उसमें अध्यात्म का बहुत प्रभाव था। अपनी पहली कविता में मैंने मृत्यु की खूबसूरती का वर्णन किया था कि कैसे किसी खूबसूरत चीज को हम बिना पलक झपकाए देखते हैं और जब आप मृत्यु को देख लेते हैं तो आपकी पलक कभी नहीं झपकती तो क्या मृत्यु इतनी खूबसूरत है? मेरी पहली किताब 17 साल की उम्र में पब्लिश हो गई थी।'

पुस्तकों से एड एजेंसी तक का सफर

'उस वक्त मेरी एक या दो किताबें छप चुकी थीं लेकिन परिवार चलाने के लिए मुझे कहीं ना कहीं नौकरी तो करनी ही थी क्योंकि कविताओं से तो सबका पेट नहीं भर सकता। इसलिए अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी था। इसीलिए मैंने एमबीए किया। उसके बाद मैं दिल्ली में ही एक ऐड एजेंसी में काम करने लगा। मेरे काम को वहां बहुत सराहा गया।'

'मुझे इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले यहां तक कि कांस फिल्म फेस्टिवल में भी इसी वजह से मुझे प्रशंसा मिली और धीरे-धीरे मेरी कविताएं देखकर लोग मेरे पास आने लगे। मैं उन लोगों की एल्बम के गाने लिखा करता था। उसी समय मैंने मोहित चौहान के बैंड 'सिल्क रूट' के लिए भी गाने लिखे। उसके बाद शुभा मुद्गल जी ने मुझसे संपर्क किया 'अब के सावन ऐसे बरसे' गाने के लिए, तो गैर फिल्मी काम अच्छा चल रहा था।'

फिल्मों के गाने सुनने की मनाही थी

'मुझे बचपन से ही घर में फिल्मी गाने सुनने की परमिशन नहीं थी। रेडियो पर भी अगर कोई फिल्मी गाना सुनता था तो पिताजी कहते थे यह क्या सुन रहे हो। मेरे पिताजी ने भी संगीत में मास्टर्स किया है। वे कहते थे कि कुमार गन्धर्व को सुनो।'
'मेरी लेखन और मेरी शब्दावली शायद इसीलिए इतनी अच्छी है क्योंकि फिल्मों के गानों से मेरा वास्ता नहीं पड़ा, इसीलिए शायद मेरे लेखन में शुद्धता झलकती हो। साथ ही फिल्म जगत के भी जो मेरे दोस्त हैं वे जानते हैं कि जब कभी भी मैं किसी कविता या किसी गीत के बोल सुनाता हूं तो मैं हमेशा गाकर ही सुनाता हूं।'

विवेकानंद की डॉक्यूमेंट्री देखकर दंग रह गया था

'मैं एक दफा हवाई जहाज में सफर कर रहा था और उस समय मैं स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री देख रहा था। जिसमें एक अंश आया जहां वे उसी उत्तराखंड के कसार देवी मंदिर की बात कर रहे थे और उसके सामने वाली चट्टान पर बैठकर उन्हें जो अनुभूति हुई वो बयां कर रहे थे। मैं यह देखकर दंग रह गया क्योंकि मैं भी उसी चट्टान पर अक्सर चार-पांच घंटे बैठा करता था उस घाटी को निहारता था और उस समय जो अनुभूति मुझे हुई, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

बेजान वस्तुओं में भी जान दिखती है मुझे

'मुझे लगता है कि दुनिया की सारी वस्तुओं में जान है चाहे वो निर्जीव हो या फिर जीवित। जैसे एक दीपक है, हम कहते हैं कि दीपक बुझ जाता है, जबकि मुझे लगता है कि दीपक सो गया शायद उसकी लौ थक गई और अब वो सो गया। उसी प्रकार जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'ब्लैक' के लिए मुझे गाना लिखने को कहा, तो मेरे लिए वो एक टफ टास्क था। इसीलिए क्योंकि उस फिल्म में जो किरदार है ना वह सुन सकता है, ना वो बोल सकता है और ना वो देख सकता है इसीलिए मैंने गाना लिखा हां मैंने छू कर देखा है।'

बेटी के साथ प्रसून जोशी।

फिल्म 'लज्जा' से मिला पहला बड़ा ब्रेक

'उस वक्त मैं दिल्ली में था जब राजकुमार संतोषी जी ने मुझे फिल्म 'लज्जा' के लिए गाना लिखने को कहा। मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैं दो दिग्गजों के साथ काम कर रहा था। जहां उस फिल्म के गाने को आईडी अय्यर ने कंपोज किया था। वही उस गाने को गाने वाली थी भारत कोकिला लता मंगेशकर जी।'

अपर्णा के लिए भी लिखी है कई सारी कविताएं

अपनी पत्नी अपर्णा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अपर्णा से मेरी मुलाकात तब हुई जब हम दोनों ऐड एजेंसी के लिए काम करते थे। धीरे-धीरे हमें पता चला कि हमारे विचार काफी मिलते हैं और फिर हमने शादी कर ली। आज हमारी 15 साल की एक बेटी है और मैंने कुछ कविताएं अपर्णा के लिए भी लिखी हैं जो उनके पास सुरक्षित हैं।

सीबीएफसी में चेयरमैन की पदवी स्वीकारी

'ये वो समय था जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में बहुत कुछ चल रहा था। उस समय मुझे उसका चेयरमैन बनने के लिए बुलाया गया तो मुझे लगा कि वहां मेरी आवश्यकता है और मैं उस पदवी पर संतुलन बना पाऊंगा। इसलिए मैंने 2017 में सीबीएफसी का चेयरमैन बनना स्वीकार किया।'

मेरी पत्नी ने दिया था सबसे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट

'मेरे जन्मदिन पर मुझे किशोरी अमोनकर जी का फोन आया। वे मेरी सबसे प्रिय क्लासिकल म्यूजिशियन रही हैं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं। उनकी आवाज सुनते ही मैं बहुत भावुक हो गया। कुछ साल पहले मेरी वाइफ ने इस फोन कॉल को अरेंज किया था।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prasoon Joshi says- I can see life even in inanimate objects, I was shocked to see the documentary on Swami Vivekananda

https://ift.tt/3kmbxYa
प्रेग्‍नेंसी पीरियड में भी फिल्म की शूटिंग करेंगी करीना कपूर खान, वीएफएक्‍स से छिपाया जाएगा उनका बेबी बंप

करीना कपूर खान अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं के लिए जानी जाती हैं और इसे वे एकबार फिर साबित कर रही हैं। क्योंकि प्रेग्‍नेंट होने के बाद भी वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग को जारी रखेंगी। जिसकी पुष्टि उनके करीबियों ने की है। उन्‍होंने साफ किया है कि सात महीने की प्रेग्‍नेंसी तक काम करने में जोखिम नहीं है।

करीना इस दौरान पूरी एहतियात बरतते हुए अपने हिस्‍से की शूटिंग को अंजाम देंगी। उनकी कमिटमेंट से आमिर खान की प्रोडक्‍शन टीम बेहद खुश है और उन्‍होंने भी अपनी ओर से करीना को सपोर्ट करने के सारे इंतजाम कर लिए हैं।

करीना को है फिल्म की देरी की चिंता

सेट पर मौजूद एक विश्‍वस्‍त सूत्र ने बताया, 'करीना को अपनी जिम्‍मेदारी का पूरा अहसास है।‍ फिल्‍म की रिलीज डेट पहले ही एक साल आगे खिसक चुकी है। ऐसे में इसमें और ज्यादा देरी ना हो इसलिए करीना ने प्रेग्‍नेंसी घो‍षणा के बावजूद काम जारी रखने का फैसला किया है।'

लिहाजा प्रोडक्‍शन टीम ने उनके हिस्‍से के सारे पोर्शन पहले ही शूट करने की तैयारी कर ली है। बेबी बंप को भी नॉर्मल दिखाने की तैयारी की जा चुकी है। शूट के बाद पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में वीएफएक्‍स की मदद से उसे नॉर्मल दिखाया जाएगा।

आमिर के अपोजिट नहीं दिखेंगी करीना

फिल्‍म के बारे में एक और दिलचस्‍प बात पता चली है। वो ये कि फिल्‍म में करीना आमिर खान के किरदार की नहीं, बल्कि एक लोकल डॉन की महबूबा के रोल में नजर आएंगी। उस डॉन का रोल कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा के असिस्‍टेंट हैरी परमार प्‍ले कर रहे हैं। उस डॉन का नाम अब्‍बास भाई होगा।

कई एक्ट्रेस ने की प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग

करीना से पहले काजोल, जूही चावला, नंदिता दास, स्मिता पाटिल, जया बच्‍चन समेत कई अन्य एक्ट्रेसेस ने भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान शूटिंग की है। काजोल छह महीने की प्रेग्‍नेंट थीं, जब उन्‍होंने अर्जुन रामपाल के साथ ‘वी आर फैमिली’ शूट की थी। जूही चावला ने चार महीने की कोख के साथ ‘झंकार बीट्स’ तो शूट की ही थी। साथ में उन्‍होंने ‘एक रिश्‍ता’ और ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया’ के बचे काम को भी पूरा किया था।

जानकार बताते हैं कि स्मिता पाटिल गर्भवती थीं, जब उन्‍होंने बी सुभाष की फिल्‍म ‘डांस-डांस’ में डांस नंबर तक किया था। हालांकि अनुष्‍का शर्मा ने जरूर शूटिंग से छुट्टी ली हुई है। वो विराट के साथ यूएई में हैं और इन सबसे कीमती पलों के मजे ले रही हैं।

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के पोस्टर में करीना।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena will also shoot during pregnancy period, baby bump will be hidden from VFX

https://ift.tt/3iBRGU7
दिहाड़ी मजदूर के रोल में नजर आएंगे प्रकाश झा, बुसान फिल्‍म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी उनकी फिल्म 'मट्टो की साइकिल'

फेमस फिल्ममेकर प्रकाश झा की अपकमिंग फिल्‍म ‘मट्टो की साइकिल’ का प्रदर्शन बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म वे खुद लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मथुरा के एम. गनी ने किया है। फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर 2020 के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में होगा।

फिल्म के बारे में बताते हुए एम. गनी ने कहा, 'प्रकाश झा इसमें दिहाड़ी मजदूर के रोल में हैं। फिल्‍म के जरिए हमने उन सभी लोगों के संघर्ष को दिखाया है, जो सर्वाइवल की जंग में फंसे हुए हैं और अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्‍म बुसान फिल्‍म फेस्टिवल के एशियन विंडो सेक्‍शन में गई है। जहां उसका इंटरनेशनल प्रीमियर होगा। फिल्‍म में अनिता चौधरी भी हैं। इसे पु‍लकित फिलिप ने लिखा है और इसके क्रिएटिव डायरेक्‍टर कामेश कर्णा हैं। इसे वेस्‍टर्न यूपी के विभिन्‍न इलाकों में शूट किया गया है।'

फिल्म के डायरेक्टर एम. गनी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prakash Jha will be seen in the role of a daily wage laborer, his film 'Matto Ki Cycle' will be screened at Busan Film Festival

https://ift.tt/2FF8YRM