एनसीबी के निष्कर्षों के आधार पर नया केस दर्ज करने की तैयारी में ईडी, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पहले से ही कर रहा मनी लॉन्डरिंग की जांच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फ्रेश केस फाइल करने की तैयारी में है, जो कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के निष्कर्षों के आधार पर होगा। रिपोर्ट्स में यह दावा ईडी के अधिकारियों के हवाले से किया गया है। इससे पहले ईडी ने 31 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई एफआईआर के आधार पर रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया था।

एनसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया

ईडी के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है, "पहले हमने केके सिंह की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपए के गबन की जांच की गई। जबकि नया केस एनसीबी की फाइंडिंग पर बेस्ड होगा, जिसके तहत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"

अधिकारी ने कहा कि अब वे ड्रग्स की तस्करी और खरीदी से बने पैसे के एंगल से जांच करेंगे। एक अन्य अधिकारी के हवाले से लिखा गया कि नए केस में ड्रग्स बेचने, खरीदने और इसकी तस्करी करने को अपराध के रूप में देखा जाएगा। अधिकारी ने कहा, "हम एनसीबी से जांच की कॉपी लेंगे और उसकी स्टडी करेंगे। डॉक्युमेंट्स को अच्छे से पढ़ने के बाद हम नया केस रजिस्टर्ड करने पर फैसला लेंगे।"

26 अगस्त को एनसीबी ने केस दर्ज किया था

26 अगस्त को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया। दरअसल, ईडी ने रिया चक्रवर्ती के दो फोन को क्लोन करके उससे डिलीट डाटा रिकवर किया था। क्लोनिंग के बाद रिया के चैट के रिकॉर्ड सामने आए और उसमें ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था।

रिया समेत 10 लोग हो चुके गिरफ्तार

एनसीबी ने ड्रग्स की खरीद-परोख्त के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत शामिल हैं। एनसीबी ने कैजाद इब्राहिम, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार जैसे ड्रग पैडलर और इन तक ड्रग्स की सप्लाई करने वाले अनुज केसवानी को भी गिरफ्तार किया है।

रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। उन्होंने सेशन कोर्ट से जमानत मांगी थी, लेकिन उनकी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी गई।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत उनके मुंबई स्थित फ्लैट में मृत मिले थे। उनकी मौत की जांच तीन केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं।

https://ift.tt/3meePOH
टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक थीं अंकिता लोखंडे, सुशांत के लिए दांव पर लगा दिया था करियर, संजय लीला भंसाली का ऑफर भी कर चुकीं रिजेक्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे लगातार सुर्खियों में हैं। अंकिता सुशांत के परिवार के समर्थन में खड़ी हुई हैं और उनके साथ न्याय की मांग कर रही हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं अंकिता की लाइफ के चुनिंदा फैक्ट्स पर...

उज्जैन में जन्मी हैं अंकिता

अंकिता 36 साल की हैं।

अंकिता का जन्म 19 दिसंबर, 1984 को उज्जैन, मध्यप्रदेश में हुआ था। उनका असली नाम तनुजा शशिकांत लोखंडे और निकनेम मिंटी है। अंकिता ने अपनी स्कूलिंग इंदौर, मध्य प्रदेश से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंदौर के प्राइवेट कॉलेज से ही ग्रेजुएशन किया।

पिता शशिकांत लोखंडे बैंकर हैं जबकि मां वंदना लोखंडे टीचर हैं। अंकिता के दो छोटे भाई-बहन हैं जिनके नाम सूरज लोखंडे और ज्योति लोखंडे हैं।

करियर

अंकिता बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। यही वजह है कि उन्होंने 2004 में जी टीवी के रियलटी शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज में हिस्सा लिया। यहां वह विजेता तो नहीं बनीं लेकिन उनके टैलेंट की काफी तारीफ हुई। यही वजह है कि अंकिता को 2009 में जी टीवी के शो पवित्र रिश्ता में अर्चना का मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला।

मानव-अर्चना के किरदार में सुशांत-अंकिता।

इस रोल ने अंकिता को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दी और वह घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन गईं। यह शो 2009 से 2014 तक प्रसारित हुआ जिसके तकरीबन 1500 एपिसोड प्रसारित हुए। शो की पॉपुलैरिटी ने अंकिता को टेलीविजन इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक बना दिया था।

उस दौरान वह प्रति एपिसोड 1.5 लाख रु. चार्ज करती थीं। इस शो के बाद अंकिता 2011 में झलक दिखला जा-4 में बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने मिनी सीरीज एक थी नायिका, कॉमेडी सर्कस और प्रज्ञा में भी काम किया।

पर्सनल लाइफ

अंकिता-सुशांत 6 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे।

पवित्र रिश्ता शो अंकिता के लिए प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ में भी लकी साबित हुआ। इस शो में उनके लवर मानव का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत से उनकी बॉन्डिंग हो गई। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। तकरीबन 6 साल रिलेशन में रहने के बाद दोनों का 2016 में ब्रेक-अप हो गया।

पद्मावत का ऑफर ठुकराया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली ने 2016 में अंकिता को पद्मावत में रोल ऑफर किया था लेकिन इसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। इस बात का अंकिता को आज भी अफसोस है।

कहा जाता है कि इस दौरान अंकिता सुशांत के साथ अपने रिश्ते को वक्त देना चाहती थीं इसलिए उन्होंने कई ऑफर ठुकरा दिए थे।

सुशांत-अंकिता के कॉमन फ्रेंड संदीप सिंह ने भी एक इंटरव्यू में यह बात कही थी कि अंकिता सुशांत के लिए अपना करियर दांव पर लगाने से नहीं हिचकिचाईं थीं।

इसके बाद अंकिता ने हैप्पी न्यू ईयर और सुल्तान के लिए ऑडिशन दिए लेकिन वह इसमें सिलेक्ट नहीं हो पाईं। फिल्मों में अंकिता की शुरुआत 2019 में हुई। उन्होंने कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में झलकारी बाई का किरदार निभाया। इसके बाद अंकिता बागी-3 में भी नजर आईं।

सुशांत के बाद जिंदगी में आए विकी

अंकिता इन दिनों बिजनेसमैन विकी जैन को डेट कर रही हैं। विकी बिलासपुर के एक बिजनेसमैन हैं जो कि बॉक्स क्रिकेट लीग के को-ओनर भी हैं। पिछले दिनों खबरें थीं कि अंकिता-विकी ने सगाई कर ली है और इस साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं।

विकी जैन के साथ यह फोटो अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Some Lesser Known But Interesting Facts About Sushant Singh Rajput's ex-girlfriend Ankita Lokhande

https://ift.tt/3ifJvga
अंकिता लोखंडे ने दिया शिबानी दांडेकर के '2 सेकंड की प्रसिद्धि' वाले कमेंट का जवाब, बोलीं- टीवी कलाकारों को हल्की निगाह से देखना बंद करो

एक्टर और फरहार अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अंकिता 2 सेकंड की प्रसिद्धि पाने के लिए रिया पर आरोप लगा रही हैं। उनके आरोपों पर अंकिता ने एक बड़ी पोस्ट लिखते हुए उन्हें जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि टेलीविजन कलाकारों को हल्की नजर से देखना बंद कीजिए।

अपनी पोस्ट में अंकिता ने पूछा कि कोई 2 सेकंड की प्रसिद्धि वाली बात कैसे सोच सकता है, क्या इसलिए कि मैंने ज्यादातर काम टीवी में किया। या इसलिए कि आप जिसके लिए आवाज उठा रहे हो उससे आपका 10 सालों का रिश्ता है। उन्होंने लिखा कि 'मुझे टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है'।

अंकिता ने बताया- 2004 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था

अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा, '2 सेकंड की प्रसिद्धि, इस लाइन को पढ़कर आज मैंने सोचा, मैं एक छोटे से शहर से आती हूं और विनम्र पृष्ठभूमि से संबंध रखती हूं, मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा भी नहीं थी। मैंने साल 2004 में शो 'जी सिने स्टार्स की खोज' से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन मेरी असली यात्रा साल 2009 में शो 'पवित्र रिश्ता' के साथ शुरू हुई थी। जो कि साल 2014 तक जारी रहा।'

'मैं अन्याय करूंगी अगर मैं इस बात का उल्लेख नहीं करूं कि ये लगातार छह सालों तक टेलीविजन पर सबसे ज्यादा जीईसी टीआरपी के साथ सबसे अच्छे शो में से एक रहा है।'

अबतक 'अर्चना' से जुड़ा महसूस करती हूं

आगे उन्होंने लिखा, 'प्रसिद्धि तो प्रेम और गर्मजोशी का सिर्फ एक सह-उत्पाद है जो कि एक कलाकार को लोगों से मिलता है। सभी दर्शकों के साथ-साथ मैं भी आजतक खुद को 'अर्चना' के पात्र के साथ जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरा भाग्य और लोग दोनों अबतक मुझ पर मेहरबान रहे हैं और अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते आए हैं।'

'एक अभिनेता की तमन्ना जितना संभव हो सके उतने और तरह-तरह के रोल करने की रहती है। जिससे वो खुद को एक्सप्लोर कर सके। सौभाग्य से, मुझे 'मणिकर्णिका' के साथ-साथ 'बागी 3' में भी काम करने का मौका मिला।'

कोई 2 सेकंड वाली सोच कैसे रख सकता है

इसके बाद उन्होंने लिखा, 'आखिरी बात, मैं पिछले 17 सालों से अबतक टेलीविजन और बॉलीवुड में एक्टर रही हूं, और जब मैं अपने दिवंगत दोस्त का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं, तो एक विचार व्यक्त किया जाता है कि मैं न्याय मांग रही हूं क्योंकि मुझे 2 सेकंड की प्रसिद्धि और सस्ते प्रचार की आवश्यकता है। मैं इस बात को नहीं समझ पा रही हूं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सोच कैसे रख सकता है।'

'क्या इसलिए क्योंकि मैंने ज्यादातर काम बॉलीवुड की बजाय टेलीविजन में किया है? क्या इस वजह से आप उस व्यक्ति के लिए आवाज उठा रहे हैं, क्योंकि उसके साथ लगभग एक दशक से आपका रिश्ता है? हम टेलीविजन कलाकारों को हल्की नजरों से देखना बंद करो, क्या यही वो वजह है जिसके चलते आपने मेरे शब्दों को 'विचित्र' बताया था। टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों भी उतनी ही मेहनत और समर्पण की आवश्यकता रहती है, जितना कि बॉलीवुड में रहती है।'

बोलीं- मुझे टीवी कलाकार होने पर गर्व

'मुझे टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है।'
'और अगर किसी और चीज के लिए नहीं, तो उन लोगों के लिए मैं हमेशा अपनी आवाज उठाऊंगी जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी मुझे परवाह है। इसके बाद उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा, टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है।'

#proudtobeatelevisionactor #WarriorsRoar4SSR#justiceforsushant

रिया चक्रवर्ती के बचाव में उतरीं शिबानी

फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने बुधवार रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं को तो स्पष्ट रूप से कभी नहीं निपटाया। वो 2 सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाकर और विच-हंट में प्रमुख भूमिका निभाकर उसे वो मिल भी रही है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's Ex Ankita Lokhade responds to Shibani Dandekar's 2 Minutes of Fame' comment, says 'stop looking down on TV actors'

https://ift.tt/33lIz3J
कंगना बोलीं- बाल ठाकरे को भी डर था कि शिवसेना एक दिन कांग्रेस बन जाएगी; सोनिया से पूछा- मेरे साथ जो हुआ, उससे आप दुखी नहीं हैं?

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शुक्रवार को शिवसेना के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने सुबह 3 ट्वीट किए। उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, एक महिला होने के नाते आप महाराष्ट्र में अपनी सरकार द्वारा मेरे साथ किए गए बर्ताव से दुखी नहीं हैं? क्या आप डॉ. अंबेडकर के बनाए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने की अपील अपनी सरकार से नहीं कर सकती हैं?' उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे को भी डर था कि शिवसेना एक दिन कांग्रेस बन जाएगी।

उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'आप पश्चिम में पले बढ़े हैं और भारत में यहां रहते हैं। आप महिलाओं के संघर्ष को जानते हैं। जब आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून और व्यवस्था का मजाक बना रही है। ऐसे में इतिहास आपकी चुप्पी और उदासीनता को तय करेगा। मुझे उम्मीद है कि आप इस मामले में दखल देंगी।

मंत्री ने कहा- कंगना ने मुंबई का अपमान किया
उधर, महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता जयंत पाटील ने कंगना के बयानों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंगना ने महाराष्ट्र और मुंबई के लिए अपशब्दों का प्रयोग करके मुंबई का अपमान किया है। शुक्रवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक लेख प्रकाशित हुआ है, जिसमें जयंत पाटिल ने एक्ट्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधा।

कंगना ने कहा- बाला साहब को डर था कि शिवसेना, कांग्रेस बन जाएगी:

एक टीवी इंटरव्यू को ट्वीट कर कंगना रनोट ने शुक्रवार को कहा, 'महान बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबंधन करेगी और कांग्रेस बनेगी। मैं जानना चाहता हूं कि आज उनकी पार्टी की स्थिति को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?'

##

कंगना के समर्थन में आया हिमाचल महिला आयोग
कंगना रनोट के ऑफिस को तोड़े जाने को हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। इस मामले पर आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि एक्ट्रेस के साथ हुए कथित उत्पीड़न के मसले को आयोग कोई कदम उठाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Shiv Sena Mumbai Update | Latest & Breaking News On Kangana Ranaut; jayant patil targets actress kangana slam sonia gandhi

https://ift.tt/2Zp6s9u
मेरे पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं, इसी खंडहर को अपना ऑफिस बनाऊंगी और यहीं से काम करूंगी

कंगना रनोट की मानें तो उनके पास अपने ऑफिस को दोबारा बनवाने के पैसे नहीं है। 33 साल की एक्ट्रेस ने एक ट्वीट में लिखा है, "मैंने 15 जनवरी को अपने ऑफिस की ओपनिंग की थी। इसके तुरंत बाद कोरोना का प्रहार हुआ। ज्यादातर लोगों की तरह तब से मैंने भी कोई काम नहीं किया है। मेरे पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं हैं। मैं इसी खंडहर से काम करूंगी और इसे एक महिला के ऐसे ऑफिस के रूप में रखूंगी, जिसे उसकी आवाज उठाने की वजह से तबाह कर दिया गया।"

मुंबई पहुंचने के बाद मां का फोन नहीं उठाया

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में यह दावा किया कि उन्होंने मुंबई पहुंचने के बाद मां का फोन नहीं उठाया, क्योंकि उन्हें बार-बार उनकी चेतावनी याद आ रही थी। उन्होंने लिखा है, "जब उन्होंने मेरा ऑफिस तोड़ा तो मेरी आंखों के सामने मां का चेतावनी भरा चेहरा आ गया, जैसे वो कह रही हों, 'कहा था मैंने।'तब से मैंने उनका कॉल रिसीव नहीं किया है।"

##

आशा रनोट ने कहा- बेटी पर गर्व है

इस ट्वीट के साथ कंगना ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी मां आशा रनोट उन पर गर्व जता रही हैं। इसमें वे कह रही हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जो सच्चाई के लिए लड़ रही है। आशा रनोट ने यह भी कहा कि वे बेटी को सुरक्षा देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करती हैं। साथ ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की आभारी हैं, जिन्होंने यह जानते हुए भी उनकी बेटी को सुरक्षा दी कि उनका परिवार लंबे समय तक कांग्रेस में रहा है।

बुधवार को ऑफिस देखने पहुंची थीं कंगना

बुधवार को कंगना अपना टूटा हुआ ऑफिस देखने पहुंची थीं। वे वहां 10 मिनट तक रुकीं। कभी भावुक दिखीं और कभी गुस्से में, लेकिन इस विजिट के दौरान उन्होंने अपनी सेहत को लेकर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। कंगना ने दफ्तर पहुंचते वक्त कोरोना काल के लिए जरूरी किया गया मास्क नहीं लगा रखा था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी नहीं किया गया।

कंगना को 2 करोड़ रुपए का नुकसान
9 सितंबर को करीब दो घंटे कंगना रनोट के ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ की थी। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कंगना को करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंगना ने इस तीन मंजिला ऑफिस को बनवाने करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

दावा किया जा रहा है कि बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई शिवसेना के इशारे पर की है। दरअसल, कंगना पिछले कुछ दिनों से लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमलावर हैं। बीएमसी की कार्रवाई के बाद भी उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम लेकर उन्हें धमकी भरे अंदाज में कहा था- "आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।"

कंगना रनोट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस पहुंचीं कंगना:गुस्से में भूलीं कोरोना काल के नियम; न मास्क लगाया और न सोशल डिस्टेंसिंग रखी, 4 दिन में मनाली लौट सकती हैं कंगना

2. कंगना का नया दावा:एक्ट्रेस बोलीं- जिस बिल्डिंग में रहती हूं, वो शरद पवार से ताल्लुक रखती है; एनसीपी चीफ ने कहा- मेरी भी इच्छा है कि कोई मेरे नाम इमारत लिख दे

3. कंगना VS महाराष्ट्र सरकार:जयंत पाटिल ने कहा-पब्लिसिटी के लिए एक्ट्रेस ने खड़ा किया विवाद, कंगना ने सोनिया गांधी से पूछा-बतौर महिला आपका दिल नहीं दुखा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बीएमसी की कार्रवाई में कंगना रनोट को करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

https://ift.tt/3m9ur68
रिया रहेंगी जेल में या मिलेगी बेल आज होगा स्पष्ट, जमानत याचिका पर फैसला आज, नया केस दर्ज करने की तैयारी में जुटी ईडी की टीम

सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज फैसला आने वाला है। गुरुवार को मुंबई की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आज के लिए फैसले को सुरक्षित रख लिया था। भायखला जेल में बंद रिया 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इससे पहले मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने रिया चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है।

विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव की बेंच में रिया और शोविक के अलावा इस मामले में गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें सुशांत के मैंनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और मादक पदार्थों के संदिग्ध कारोबारी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार शामिल हैं। रिया और शोविक की और से उनके वकील सतीश मानशिंदे द्वारा याचिका दायर की गई है।

मानशिंदे के अलावा स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्युटर अतुल सरपांडे और एनसीबी के जांच अधिकारी किरन बाबू भी गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मौजूद थे। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे एनसीबी ने अब तक 10 गिरफ्तारियां की हैं।

अदालत में रिया के वकील की 3 दलीलें

1. एनसीबी ने पूछताछ के दौरान रिया पर आरोप कबूलने का दबाव बनाया था।

2. रिया से पूछताछ के दौरान कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी।

3. रिया की गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी। उनकी आजादी पर मनमाने तरीके से रोक लगाई गई, उन्हें फंसाया जा रहा है।

रिया की जमानत के खिलाफ एनसीबी की 4 दलीलें

1. रिया से पूछताछ के दौरान प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

2. रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस हैं।

3. ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कई लोगों ने रिया से संपर्क की बात कबूली है।

4.इस केस में जितनी ड्रग्स जब्त की गई है, उसकी मात्रा कम है मगर फिर भी इस ड्रग्स की कीमत 1 लाख 85 हजार 200 रुपए है।

रिया और अन्य के खिलाफ नया मामला दर्ज करने की तैयारी में ईडी
इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम एनसीबी के निष्कर्षो पर नया मामला दर्ज कर सकती है। ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने आईएएनएस से कहा है कि नया मामला दर्ज करने के लिए कानूनी सलाह ले रही है, क्योंकि एनसीबी का मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, "पहले हमने के.के.सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था, जो सुशांत के बैंक खाते से पैसे निकालने से जुड़ा था। जबकि नया मामला एनसीबी के निष्कर्षो पर आधारित होगा, क्योंकि इसमें कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।" उन्होंने आगे कहा कि ईडी ड्रग तस्करी और ड्रग खरीद के माध्यम से कमाए गए पैसे का एंगल भी देखेगा। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ड्रग की बिक्री, खरीद और तस्करी के माध्यम से आए पैसे को नए मामले में आपराधिक तरीके से की गई कमाई माना जाएगा।

अधिकारी ने यह भी कहा, "हम एनसीबी से उसकी जांच की कॉपी लेंगे और फिर उसका अध्ययन करेंगे। इसके बाद हम एक नया मामला दर्ज करने का फैसला लेंगे।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका अदालत मंगलवार को खारिज कर चुका है। यह बेल लेने का उनका दूसरा प्रयास है।

https://ift.tt/2ZqSTGw
हुमा कुरैशी के टेढ़े सवाल पर अक्षय कुमार ने किया खुलासा- रोज सुबह गोमूत्र पीता हूं, इसके पीछे आयुर्वेद है

अक्षय कुमार इन दिनों स्कॉटलैंड में हैं। इस बीच उन्होंने 'बेल बॉटम' में अपनी को-स्टार हुमा कुरैशी के साथ एक इंस्टाग्राम पर लाइव आए। इस लाइव चैट में उनके साथ बियर ग्रिल्स भी थे। इसी सेशन के दौरान जब हुमा ने अक्षय से पूछा आखिर हाथी के मल से बनी चाय पीने तैयार कैसे हुए, तब अक्षय ने खुलासा किया कि वे रोज गोमूत्र पीते हैं, इसलिए यह करना उनके लिए आसान था।

प्रिव्यू में बताया था कैसे बनाई थी पूप टी

अक्षय ने बताया कि वे इसको लेकर चिंतित नहीं थे। हालांकि वे इसके लिए बेहद एक्साइटेड थे। अक्षय ने बताया मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गोमूत्र पीता हूं, इसलिए यह मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। अक्षय और बियर ग्रिल्स इन टू द वाइल्ड की शूटिंग के दौरान हाथी के मल से बनी चाय पी थी, जिसको लेकर हर कोई हैरान था। हालांकि शो के प्रिव्यू में बियर कहते हुए सुनाई दिए थे कि हाथी के मल की चाय को 100 प्रतिशत तक उबाल दिया जाए तो वह पीने लायक हो जाती है।

रणवीर ने किया मूंछों पर मजेदार कमेंट

इन टू द वाइल्ड का यह एपिसोड बियर और अक्षय ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व कर्नाटक में शूट किया था। शो 11 सितंबर को रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। करीब 27 मिनट के इंस्टाग्राम लाइव में अक्षय और बियर ने शूटिंग से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। इसी दौरान रणवीर सिंह ने उनकी मूंछों पर कमेंट किया। जिस पर अक्षय ने बताया कि फैमिली को उनका यह लुक पसंद नहीं आया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar revealed in an instagram live with Huma Qureshi that he drinks cow urine daily for Ayurvedic reasons

https://ift.tt/3m79wRc
सुमित व्यास के अनुसार इंसान की प्रवृत्ति में ही नेपोटिज्म है, हम हमेशा लोगों के सामने रहते हैं इसलिए ध्यान ज्यादा जाता है

सुमित व्यास छह साल पहले से वेब सीरीज करते आ रहे हैं, तब उनको वेब सीरीज की इतनी ताकत का अंदाजा नहीं था। हाल ही में उनकी एक नई वेब सीरीज 'वकालत फ्रॉम होम' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है। जिसे लॉक डाउन में शूट किया था। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही वो एक बेटे के पिता भी बने हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी खास बातें दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में शेयर कीं।

लॉक डाउन में वेब सीरीज शूट करने की क्या सुविधा-असुविधा रही?

सुमित- लॉक डाउन के दौरान फिजूल की चीजों में दिमाग लगाने के बजाय हमने यह कहानी कह दी, यह सबसे बड़ा अचीवमेंट रहा। दिन के चार-पांच घंटे हम लोग कहानी पर काम करते थे, रोजाना रिहर्सल करते थे। वक्त का सही इस्तेमाल हुआ। असुविधा वास्तव में कुछ भी नहीं रही और देखा जाए तो हमने एक नया माध्यम डिस्कवर किया। ऐसा पहले कभी हुआ नहीं था कि जूम पर रिकॉर्डिंग करके सीरीज बनाई जाए।

लॉक डाउन में सीरीज बनाने का ख्याल कैसे आया?

सुमित- इसके राइटर ने अखबार में पढ़ा कि लॉक डाउन के दौरान कोर्ट की प्रोसेस चालू रहेगी। कोई डिवोर्स केस था, उसकी हियरिंग जूम पर हो रही थी। उन्हें शो के लिए यह बहुत इंटरेस्टिंग आइडिया लगा। यहीं से 'वकालत फ्रॉम होम' की शुरुआत हुई।

इसमें किस तरह की वकालत कर रहे हैं?

सुमित- असल में वकालत नहीं कर रहा हूं। मैं जो किरदार प्ले कर रहा हूं, उसका डिवोर्स चल रहा है। उनका नाम है- सचिन कोहली। सचिन मुंबई में एक्टिंग फील्ड में स्ट्रगलिंग कर रहा है। वो मान रहा है कि अभी तक उसका एक्टिंग में कुछ खास नहीं हुआ है। उसकी कोशिश जारी है। वो साथ ही साथ साइड बिजनेस करता है, जिससे उसका खर्चा चलता है। लेकिन बीवी को बताता नहीं है कि पैसे कहां से आ रहे हैं। एक दिन वो किसी सिचुएशन में फंस जाता है, तब कई दिनों तक घर नहीं आता है। फिर तो बीवी का शक गहरा हो जाता है। दोनों के बीच झगड़े हो जाते हैं और बीवी कोर्ट में केस फाइल कर देती है। यह पूरी कहानी डिवोर्स केस पर है।

आपका किरदार बीवी से बातें छिपाता है। रियल लाइफ में कितनी बातें पत्नी एकता से छिपाते और कितनी बताते हैं?

सुमित- मैं बहुत ज्यादा बातें नहीं छिपाता हूं। मेरी प्रॉब्लम यह है कि मेरे पेट में बहुत देर तक बात टिकती नहीं है। मुझसे अगर कहा जाता है कि इस बात को किसी से नहीं कहना है तो वो बात हंड्रेड पर्सेंट मेरे मुंह से निकल ही जाएगी। मैं छिपाना चाहता हूं, पर छिपा नहीं पाता। खुद ही एक-दो दिन में बोल देता हूं।

जीवन में वेद व्यास के आने से किस तरह से परिवर्तन आया है?

सुमित- कह सकते हैं कि हमारी विचारधारा में कुछ परिवर्तन जरूर आया है। सबके साथ कुछ लेवल पर ऐसा होता होगा कि आपको अपना बच्चा सबसे प्यारा लगता है। पहले ऐसा लगता था कि इतना नाम कमा लूंगा, पैसे कमा लूंगा, इतनी फिल्में कर लूंगा, लेकिन जब जीवन में बच्चा आ जाता है, तब लगता है कि इसके अलावा और भी जिम्मेदारी हैं। जीवन की इच्छाएं सेकंड स्टेज पर चली जाती हैं और बच्चा पहला स्थान ले लेता है।

कहते हैं जीवन में बच्चा आने के बाद बीवी का प्यार भी बंट जाता है। आपका क्या कहना है?

सुमित- बिल्कुल बंट गया है। अभी बीवी बच्चे के साथ उसके ननिहाल जम्मू गई हुई है। मुझे नहीं लगता है कि अभी मेरी बहुत ज्यादा याद उन्हें आ रही होगी, क्योंकि उनके आसपास बच्चा और मायके वाले हैं। मैं भी थोड़ा रुका हुआ हूं कि वो नहीं है तो लोगों के साथ मीटिंग कर पा रहा हूं, जबकि वो था, तब किसी से मिल नहीं पाता था। डर लगता था कि बच्चे को कहीं वायरस न लग जाए।

न्यू नॉर्मल में किस तरह से एक्टिव हुए हैं?

सुमित- मैं पहले से ही एक्टिव हूं, क्योंकि जहां मैं रहता हूं वहां पर सूनसान रास्ता है। वहां पर अर्ली मॉर्निंग पैदल चलता था, जब कोई आता-जाता नहीं था। जूम पर कई सारी मीटिंग करता रहता था। लिखता भी हूं तो साथ ही साथ उसका भी काम चल ही रहा है। राइटिंग फ्रंट पर अभी एक फिल्म है, उसे डेवलप कर रहा हूं। वो अभी अर्ली स्टेज पर है। डेवलप हो जाए तो उस बारे में ज्यादा बात कर पाऊंगा।

आगे कौन से प्रोजेक्ट में दिखेंगे?

सुमित- अभी तो 'वकालत फॉर्म होम' ही आ रहा है। हॉटस्टार के लिए एक सीरीज की थी। उसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। मेरे ख्याल से वो अगले साल आएगी। वो एक वॉर सीरीज है। इंडिया और चाइना की जो वॉर हुई थी, उस पर आधारित है। इसमें काफी गुस्सैल किरदार निभा रहा हूं। इसे करने का एक नया अनुभव रहा।

इन दिनों इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और ड्रग्स की चर्चा जोरों पर है। इन बातों से आप कितना इत्तेफाक रखते हैं?

सुमित- पर्सनली मुझे इन चीजों से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हमारी इंडस्ट्री मीडिया इंडस्ट्री है। हम लोग हमेशा लोगों के सामने रहते हैं, इसलिए हम पर लोगों का ध्यान ज्यादा जाता है। एक बहुत सरल उदाहरण देता हूं। एक किराने की दुकान पर वर्षों से रोजाना आलू-प्याज और अनाज की बोरियां बंदे उठाकर रखते रहते हैं। बेचारे भागदौड़ करते हैं, लेकिन जब किराने की दुकान के मालिक का बेटा बड़ा हो जाता है, तो गल्ले पर बेटा ही बैठता है। वो नहीं बैठता है, जो सालों से रोजाना बोरियां उठा रहा है। तो नेपोटिज्म वहां भी है।

क्या है कि इंसान की प्रवृत्ति में ही नेपोटिज्म है। अब यहां की बात होती है तो लोगों का ध्यान ज्यादा जाता है। एक डायरेक्टर का अपने बच्चे को लेकर फिल्म बना देना उतना हानिकारक नहीं है, जितना एक नेता अपने बच्चे को नेता बना दे और वो नेता देश की नीतियां बदले। अगर वह काबिल न हुआ तो उससे समाज को बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा। वो नेपोटिज्म बहुत ज्यादा डरावना है। रही बात बुरी आदतों की तो वो तो सभी को रहती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sumit Vyas said- Nepotism is in human tendency, we are always in front of people's eyes, so their attention gets more.

https://ift.tt/32fj5Wm
नीना गुप्ता बोलीं- 'बधाई हो' ने मेरी जिंदगी बदल दी, अब मसाबा की मां बनने की उम्र है मैं बच्‍चे कहां से पैदा करूं

नीना ने ‘बधाई हो’ से अपनी दूसरी पारी की दमदार शुरूआत की है। वे एक बार फिर से अपने पहले प्‍यार यानी फिल्‍मों को पूरा वक्‍त दे रहीं हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म 'मसाबा-मसाबा' को लेकर चर्चा में है, जो कि एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। ये फिल्म उनकी और उनकी बेटी मसाबा की स्टोरी पर बेस्ड है। इस मौके पर उन्‍होंने अपनी जिंदगी की कुछ दिलचस्‍प यादें भास्कर के साथ शेयर कीं।

दोबारा प्‍यार के बंधन में कैसे बंधी?

नीना- हम प्‍लेन में मिले थे। मैं लंदन से मुंबई आ रही थी। प्‍लेन दिल्‍ली होते हुए मुंबई आ रही थी। वो दिल्‍ली बेस्‍ड हैं। वहीं से उन्‍हेांने सेम फ्लाइट मुंबई के लिए ली। ये किस्‍मत की ही बात थी। तभी मैं किस्‍मत में काफी यकीन करती हूं। वो पीछे वाली सीट पर थे। मेरी बगल में एक लेडी थी। लेडी ने उनसे सीट एक्‍सचेंज की। वो मेरे बगल में आ बैठे।

वो दिन है और आज का दिन है, वो हमेशा मुझे सुनाते रहते हैं, 'तूने मुझे फंसाया।' उस पर मैं उनसे कहती हूं कि 'मैंने कहां फंसाया, तुमने ऐसा किया।' हालांकि अब मैं नहीं लड़ती। कह देती हूं, 'हां फंसाया। तुम दुखी हो तो जाओ, तुम सुखी हो तो रहो।' ऐसी मीठी नोंकझोंक होती रहती है।

‘बधाई हो’ में आपके किरदार ने गुड न्‍यूज दी थी। असल जिंदगी में भी ऐसा कोई प्‍लान?

नीना- अरे नहीं। अब मसाबा के बच्‍चे पैदा करने का टाइम आ रहा है। मैं कहां से बच्‍चे पैदा करूं?

क्‍या कभी आप भी ऑडिशंस में रिजेक्‍ट हुईं हैं हाल फिलहाल में?

नीना- जी हां। सच कहूं तो ज्‍यादातर ऑडिशनों में मैं फेल हो जाती हूं। ‘बधाई हो’ के लिए मैंने ऑडिशन नहीं दिया था। बहुत सी फिल्‍मों का खासकर फॉरेन प्रोडक्‍शंस में जब कभी ऑडिशन देती रही, उनमें नहीं होता रहा। पता नहीं ऐसा क्‍यों रहा? अब क्‍या ही बोलूं, जिसे कास्‍ट करना होगा करेगा। बाकी लोगों ने मेरी एक्टिंग तो देख ही ली है। शक्‍ल सोशल मीडिया पर देख ही लेते हैं। और क्‍या देखना है?

‘जाने भी दो यारो’ इतनी बड़ी हिट रहेगी कोई अंदाजा था?

नीना- 'ना-ना। कतई नहीं। वो तो बड़ी गरीबी में बनी हुई फिल्‍म थी। किसी के पास पैसा नहीं था तब। ऑटो रिक्‍शा पकड़कर शूट करने जाती थी। अपना खाना बनाकर ले जाती थी। कन्वेंस के पैसे भी नहीं होते थे। एनडीएफसी की फिल्‍म थी। काफी कम बजट था। तब मैं न्‍यूकमर थी। फिर भी पहली ही फिल्‍म में कमाल के एक्‍टर्स के साथ काम करने को मिला। आज जब देखती हूं तो पाती हूं कि हमने कभी ऐसा एक्‍सपेक्‍ट नहीं किया था।'

किस फिल्‍म ने दोबारा से जिंदगी बदलकर रख दी?

नीना- 'बधाई हो' उस फिल्‍म ने मेरी इमेज बदलकर रख दी। उससे पहले मेकर्स मेरे बारे में सोच ही नहीं पाते थे। वो इसलिए कि मीडिया ने मेरी इमेज ही कुछ ऐसी बना दी थी। इमेज के हिसाब से ही रोल मिलते थे। पहले काम मांगने में झिझक होती थी। अब पूरे आत्‍मविश्‍वास के सा‍थ काम मांगती हूं।

मैं तो अमित शर्मा से बोला करती हूं कि वो जो बोलेंगे, वो करूंगी। जूते तक साफ कर लिया करूंगी। कुछ भी कर लिया करूंगी, क्‍योंकि उस इंसान ने मेरी जिंदगी बदल दी। वो बेचारे हालांकि नीना मैम, नीना मैम करते रहते हैं। उस इंसान के लिए मेरे मन में इतनी कृतज्ञता है कि क्‍या कहूं, इसलिए भी उस फिल्‍म से मुझे बहुत प्‍यार है। मेरे ख्‍याल से वो मेरे करियर की सबसे बेहतरीन की गई और देखी हुई फिल्‍म है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Now is the age to become a mother of Masaba, where can I produce children: Nina Gupta

https://ift.tt/2RbKlyE
डायरेक्शन में उतरेंग नवाज की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया, अगली फिल्म 'द इंश्योरेंस- कर्मा विल गेट यू' से शुरू करेंगे नई पारी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'बोले चूड़ियां' के प्रोड्यूसर राजेश भाटिया अब बतौर राइटर-डायरेक्टर नई इनिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म का नाम 'द इंश्योरेंस - कर्मा विल गेट यू' होगा। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

लंदन और भारत में सेट इस फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कर्म के कानून में विश्वास करता है। वो मानता है, जैसा आप करोगे वैसे पाओगे। यह आम आदमी से संबंधित है। य फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के मिशन के बारे में है जो घोटालों का पर्दाफाश करता है और आम लोगों को उनका इंश्योरेंस दिलाने में मदद करता है।

तीन साल पहले आय़ा था फिल्म का आइडिया

इससे पहले कई विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन कर चुके राजेश भाटिया ने इस फिल्म को लेकर बताया, 'मैं कर्म में दृढ़ता से विश्वास करता हूं और मुझे इस फिल्म का आईडिया 3 साल पहले आया था, मैं तब से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था।

'यह एक कहानी है जो स्पष्ट रूप से कर्म के बारे में बोलती है। आप जो बो रहे हैं आप वही काटेंगे। मेरे आसपास के अनुभवों ने मुझे पटकथा पर निर्माण करने में बहुत मदद की है। लॉकडाउन ने मेरी टीम और मुझे इसे हार्ड बाउंड स्क्रिप्ट को लॉक करने में मदद की।'

लंदन में 48 दिन का शूटिंग शेड्यूल रखा जाएगा

भाटिया के मुताबिक 'हमने प्री-प्रोडक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है। मैं हमेशा मानता हूं कि यदि प्रोजेक्ट के लिए प्री-प्रोडक्शन ठीक से किया जाता है, तो शूटिंग बहुत सहज हो जाती है। यह एक महत्वाकांक्षी और महंगा प्रोजेक्ट है, जिसमें VFX भी शामिल हैं। इसलिए, हमारे पास कुछ स्थापित नाम वाले एक्टर होंगे, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।'

भाटिया की पिछली फिल्मों की तरह ही इस फिल्म के लिए भी लंदन में 48 दिनों का शूटिंग शेड्यूल रखा जाएगा। राजेश भाटिया की 'बोले चूड़ियां' नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया अभिनीत फिल्म है, जो जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rajesh Bhatia will start new journey as a director with upcoming film 'The Insurance- Karma Will Get You'

https://ift.tt/3bNFs8v
अमिताभ बच्चन समेत 7 रसूखदारों के अवैध निर्माण को बिना कार्रवाई के किया नियमित, मनीष मल्होत्रा को नोटिस भेज हफ्तेभर में मांगा जवाब

कंगना रनोट के मुंबई स्थित दफ्तर में सिर्फ एक दिन के नोटिस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर बीएमसी सुर्खियों में है। वहीं दूसरी तरफ उसने अमिताभ बच्चन समेत 7 रसूखदारों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई को महीनों तक लटकाए रखने के बाद नियमित कर दिया था। जिसका खुलासा दक्षिण मनपा द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को भेजे एक पत्र के जरिए हुआ है। उधर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी बीएमसी ने एक नोटिस भेजा है।

जानकारी के मुताबिक गोरेगांव पूर्व में 7 बंगले हैं। जिन्हें लेकर अमिताभ बच्चन, राजकुमार हिरानी, ओबेरॉय रियालिटी, पंकज बलानी, हरेश खंडेलवाल, संजय व्यास और हरेश जगतानी ऐसे 7 लोगों को मंजूर प्लान में पाई गई अनियमितता को पहले जैसा करने के लिए 7 दिसंबर 2016 में नोटिस भेजा गया था। लेकिन कानूनी प्रक्रिया मई 2017 तक चलती रही।

आवश्यक कार्रवाई कर नियमित करवाया निर्माण

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को भेजे पत्र में दक्षिण मनपा वॉर्ड कार्यालय के पद निर्देशित अधिकारी और सहायक अभियंता ने बताया कि अमिताभ बच्चन और अन्य लोगों को अवैध निर्माण को लेकर MRTP 53(1) कानून के तहत नोटिस जारी दिया गया था। उसके बाद उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को नियमित करवा लिया।

जानबूझकर नहीं तोड़े अवैध निर्माण

आरटीआई के जरिए जानकारी हासिल करने वाले अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री और मनपा आयुक्त को पत्र भेजकर एमआरटीपी कानून के तहत कारवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद गलगली का आरोप है कि मनपा ने जानबूझकर MRTP प्रक्रिया को धीमी कर दिया और इन अवैध निर्माणों को नियमित कर दिया।

मनीष मल्होत्रा को दिया हफ्तेभर का वक्त

उधर मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी हाल ही में बीएमसी ने नोटिस भेजा है। उन्हें अपने घर में गैरकानूनी परिवर्तन करने को लेकर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बीएमसी का आरोप है कि मनीष मल्होत्रा ने अपने घर के फर्स्ट फ्लोर को बिना किसी सूचना दिए ऑफिस में तब्दील किया। बीएमसी ने यह नोटिस 7 सितंबर को जारी किया है और मनीष मल्होत्रा को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है।

बीएमसी पर लगा भेदभाव का आरोप

बीएमसी ने कंगना और मनीष मल्होत्रा दोनों को अलग-अलग समयावधि के नोटिस जारी किए। जहां मनीष मल्होत्रा को 351(1) के तहत 7 दिनों की मोहलत दी गई है वहीं कंगना को 354 के तहत केवल 1 दिन की मोहलत दी गई थी। जिसके बाद बीएमसी पर पक्षपात करने का आरोप लग रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Illegal construction of 7 people, including Amitabh Bachchan, regularized without action, sent notice to Manish Malhotra, sought reply within a week

https://ift.tt/2Facxjc
गुस्से में भूलीं कोरोना काल के नियम, न मास्क लगाया न सोशल डिस्टैंसिंग रखी; 4 दिन में मनाली वापस लौट सकती हैं कंगना

मणिकर्णिका फिल्म्स पर हुई बीएमसी की कार्रवाई के दूसरे दिन, कंगना रनोट नुकसान का जायजा लेने पहुंचीं। इस बार भी उनके साथ वाय प्लस कैटेगरी वाली सिक्योरिटी फोर्स, बहन रंगोली, वकील भी साथ थे। बदले की भावना से किए गए नुकसान पर कंगना का गुस्सा साफ झलक रहा था। लेकिन इस गुस्से की खातिर उन्होंने अपनी सेहत दांव पर लगा दी। कोरोना काल के लिए कम्पल्सरी किए गए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को उन्होंने ताक पर रख दिया।

कंगना का ऑफिस मणिकर्णिका पाली हिल में है। जहां वे करीब 10 मिनट तक रहीं। कंगना की बहन रंगोली कल की तरह आज भी बिना मास्क के नजर आईं। कंगना को भले 14 दिन क्वारैंटाइन नहीं किया गया है, लेकिन नियमों का पालन न करने पर वे फिर निशाना बन सकती हैं।

2 घंटे चली थी तोड़फोड़

9 सितंबर को करीब दो घंटे चली तोड़फोड़ के कारण कंगना के ऑफिस को पहचानना मुश्किल था। इसे बनाने में एक्ट्रेस ने करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे। दूसरे दिन वकीलों के साथ पहुंची कंगना ने इस नुकसान का अंदाजा लगाया तो यह करीब 2 करोड़ अनुमानित है।

दफ्तर तोड़े जाने के मामले में गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बीएमसी ने अपना जवाब दाखिल किया है। इसके बाद कंगना के वकील ने कोर्ट से कुछ वक्त मांगा। मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होनी है। हालांकि इस बीच कंगना पर महाराष्ट्र सीएम के लिए अपशब्द कहने पर विक्रोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

बीएमसी ने 14 दिन के होम क्वारैंटाइन मुद्दे पर नहीं घेरा

कंगना का ऑफिस तहस-नहस किए जाने के बाद शिवसेना के मुखपत्र में फिर से पलटवार किया गया है। जिसमें यह लिखा है- उखाड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना 14 सितंबर तक वापस मनाली जा सकती हैं। इसलिए उन्हें बीएमसी ने 14 दिन के होम क्वारैंटाइन मुद्दे पर नहीं घेरा, वरना आज उनका ऑफिस पहुंचना लगभग असंभव था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना का ऑफिस मणिकर्णिका पाली हिल में है, जहां वे करीब 10 मिनट तक रहीं।

https://ift.tt/3bHjggi
ड्रग्स केस में कंगना रनोट के एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन बोले- मैं हाथ जोड़ता हूं प्लीज मुझे फिर से काले अतीत की ओर मत धकेलिए

कंगना रनोट और शिवसेना के बीच विवाद गहरा गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले दिनों कहा कि कंगना के ड्रग्स लेने की जांच की जाएगी। इसके लिए उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन (शेखर सुमन का बेटा) के एक इंटरव्यू को आधार बनाया है। यह खबर सामने आते ही अध्ययन परेशान हो गए हैं।

अध्ययन बोले-मुझे इस मामले में ना घसीटें

अध्ययन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़ते हुए विनती की है कि उन्हें इस मामले में ना घसीटा जाए।

अध्ययन ने कहा, ''मुझे जो कुछ भी कहना था मैं 2016 में कह चुका। इसका नतीजा ये हुआ था कि नेशनल टेलीविजन पर मेरा और मेरे परिवार का मजाक बनाया गया। अब मैं वो मामला भूल गया हूं और जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं। मैं आप सबके हाथ जोड़ता हूं। प्लीज मुझे अपने काले अतीत में और नहीं धकेलिए। मैं बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं। मेरा कंगना से अब कोई रिश्ता नहीं है और अब ना कभी होगा। लेकिन हम-दोनों ही कॉज के लिए लड़ रहे हैं और वो ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले।''

2016 में कंगना पर अध्ययन ने लगाए थे आरोप

एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे। यह इंटरव्यू अध्ययन ने 2016 में डीएनए अखबार को दिया था। उन्होंने बताया था कि रिलेशनशिप के दौरान कंगना ने उन्हें फिजिकली और इमोशनली खूब टॉर्चर किया। कंगना उन्हें पीटती थीं, गालियां देती थीं, इतना ही नहीं सैंडल तक फेंककर मार चुकी हैं।

कंगना ने कहा था-'चलो कोकीन लेते हैं'

अध्ययन ने कहा था, 'साल 2008 के मार्च में होटल 'द लीला' में कंगना ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने साथ काम करने वाले सभी दोस्तों और करीबियों को बुलाया था। उस पार्टी में कंगना ने मुझसे कहा कि चलो आज रात कोकीन लेते हैं। इससे पहले मैंने उसके साथ कुछेक बार हैश पिया था, मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। मुझे याद है कि उस रात इसी बात को लेकर मेरा उससे काफी झगड़ा हुआ था।'

एक साल में हुआ ब्रेकअप

अध्ययन 'राज-2' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला। लेकिन एक साल में ब्रेकअप हो गया। अध्ययन आखिरी बार 2016 में फिल्म 'इश्क क्लिक' में नजर आए थे। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा था- ''मैं कंगना को पूरी तरह से भूल चुका हूं। मेरी लाइफ में जो कुछ भी बुरा हुआ उसे भूलकर मैं आगे बढ़ गया हूं। कंगना के साथ मैं अपनी रिलेशनशिप को याद भी नहीं करना चाहता''।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Please don't drag my name: Adhyayan Suman on Maharashtra government's decision to probe Kangana Ranaut's alleged drug links

https://ift.tt/3hbRWry