अंकिता लोखंडे ने दिया शिबानी दांडेकर के '2 सेकंड की प्रसिद्धि' वाले कमेंट का जवाब, बोलीं- टीवी कलाकारों को हल्की निगाह से देखना बंद करो एक्टर और फरहार अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अंकिता 2 सेकंड की प्रसिद्धि पाने के लिए रिया पर आरोप लगा रही हैं। उनके आरोपों पर अंकिता ने एक बड़ी पोस्ट लिखते हुए उन्हें जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि टेलीविजन कलाकारों को हल्की नजर से देखना बंद कीजिए। अपनी पोस्ट में अंकिता ने पूछा कि कोई 2 सेकंड की प्रसिद्धि वाली बात कैसे सोच सकता है, क्या इसलिए कि मैंने ज्यादातर काम टीवी में किया। या इसलिए कि आप जिसके लिए आवाज उठा रहे हो उससे आपका 10 सालों का रिश्ता है। उन्होंने लिखा कि 'मुझे टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है'। अंकिता ने बताया- 2004 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा, '2 सेकंड की प्रसिद्धि, इस लाइन को पढ़कर आज मैंने सोचा, मैं एक छोटे से शहर से आती हूं और विनम्र पृष्ठभूमि से संबंध रखती हूं, मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा भी नहीं थी। मैंने साल 2004 में शो 'जी सिने स्टार्स की खोज' से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन मेरी असली यात्रा साल 2009 में शो 'पवित्र रिश्ता' के साथ शुरू हुई थी। जो कि साल 2014 तक जारी रहा।' 'मैं अन्याय करूंगी अगर मैं इस बात का उल्लेख नहीं करूं कि ये लगातार छह सालों तक टेलीविजन पर सबसे ज्यादा जीईसी टीआरपी के साथ सबसे अच्छे शो में से एक रहा है।' अबतक 'अर्चना' से जुड़ा महसूस करती हूं आगे उन्होंने लिखा, 'प्रसिद्धि तो प्रेम और गर्मजोशी का सिर्फ एक सह-उत्पाद है जो कि एक कलाकार को लोगों से मिलता है। सभी दर्शकों के साथ-साथ मैं भी आजतक खुद को 'अर्चना' के पात्र के साथ जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरा भाग्य और लोग दोनों अबतक मुझ पर मेहरबान रहे हैं और अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते आए हैं।' 'एक अभिनेता की तमन्ना जितना संभव हो सके उतने और तरह-तरह के रोल करने की रहती है। जिससे वो खुद को एक्सप्लोर कर सके। सौभाग्य से, मुझे 'मणिकर्णिका' के साथ-साथ 'बागी 3' में भी काम करने का मौका मिला।' कोई 2 सेकंड वाली सोच कैसे रख सकता है इसके बाद उन्होंने लिखा, 'आखिरी बात, मैं पिछले 17 सालों से अबतक टेलीविजन और बॉलीवुड में एक्टर रही हूं, और जब मैं अपने दिवंगत दोस्त का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं, तो एक विचार व्यक्त किया जाता है कि मैं न्याय मांग रही हूं क्योंकि मुझे 2 सेकंड की प्रसिद्धि और सस्ते प्रचार की आवश्यकता है। मैं इस बात को नहीं समझ पा रही हूं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सोच कैसे रख सकता है।' 'क्या इसलिए क्योंकि मैंने ज्यादातर काम बॉलीवुड की बजाय टेलीविजन में किया है? क्या इस वजह से आप उस व्यक्ति के लिए आवाज उठा रहे हैं, क्योंकि उसके साथ लगभग एक दशक से आपका रिश्ता है? हम टेलीविजन कलाकारों को हल्की नजरों से देखना बंद करो, क्या यही वो वजह है जिसके चलते आपने मेरे शब्दों को 'विचित्र' बताया था। टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों भी उतनी ही मेहनत और समर्पण की आवश्यकता रहती है, जितना कि बॉलीवुड में रहती है।' बोलीं- मुझे टीवी कलाकार होने पर गर्व 'मुझे टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है।' 'और अगर किसी और चीज के लिए नहीं, तो उन लोगों के लिए मैं हमेशा अपनी आवाज उठाऊंगी जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी मुझे परवाह है। इसके बाद उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा, टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है।' #proudtobeatelevisionactor #WarriorsRoar4SSR#justiceforsushant रिया चक्रवर्ती के बचाव में उतरीं शिबानी फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने बुधवार रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं को तो स्पष्ट रूप से कभी नहीं निपटाया। वो 2 सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाकर और विच-हंट में प्रमुख भूमिका निभाकर उसे वो मिल भी रही है।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sushant Singh Rajput's Ex Ankita Lokhade responds to Shibani Dandekar's 2 Minutes of Fame' comment, says 'stop looking down on TV actors' https://ift.tt/33lIz3J

https://ift.tt/33lIz3J

एक्टर और फरहार अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती का बचाव करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अंकिता 2 सेकंड की प्रसिद्धि पाने के लिए रिया पर आरोप लगा रही हैं। उनके आरोपों पर अंकिता ने एक बड़ी पोस्ट लिखते हुए उन्हें जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि टेलीविजन कलाकारों को हल्की नजर से देखना बंद कीजिए।

अपनी पोस्ट में अंकिता ने पूछा कि कोई 2 सेकंड की प्रसिद्धि वाली बात कैसे सोच सकता है, क्या इसलिए कि मैंने ज्यादातर काम टीवी में किया। या इसलिए कि आप जिसके लिए आवाज उठा रहे हो उससे आपका 10 सालों का रिश्ता है। उन्होंने लिखा कि 'मुझे टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है'।

अंकिता ने बताया- 2004 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था

अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा, '2 सेकंड की प्रसिद्धि, इस लाइन को पढ़कर आज मैंने सोचा, मैं एक छोटे से शहर से आती हूं और विनम्र पृष्ठभूमि से संबंध रखती हूं, मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा भी नहीं थी। मैंने साल 2004 में शो 'जी सिने स्टार्स की खोज' से टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन मेरी असली यात्रा साल 2009 में शो 'पवित्र रिश्ता' के साथ शुरू हुई थी। जो कि साल 2014 तक जारी रहा।'

'मैं अन्याय करूंगी अगर मैं इस बात का उल्लेख नहीं करूं कि ये लगातार छह सालों तक टेलीविजन पर सबसे ज्यादा जीईसी टीआरपी के साथ सबसे अच्छे शो में से एक रहा है।'

अबतक 'अर्चना' से जुड़ा महसूस करती हूं

आगे उन्होंने लिखा, 'प्रसिद्धि तो प्रेम और गर्मजोशी का सिर्फ एक सह-उत्पाद है जो कि एक कलाकार को लोगों से मिलता है। सभी दर्शकों के साथ-साथ मैं भी आजतक खुद को 'अर्चना' के पात्र के साथ जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरा भाग्य और लोग दोनों अबतक मुझ पर मेहरबान रहे हैं और अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते आए हैं।'

'एक अभिनेता की तमन्ना जितना संभव हो सके उतने और तरह-तरह के रोल करने की रहती है। जिससे वो खुद को एक्सप्लोर कर सके। सौभाग्य से, मुझे 'मणिकर्णिका' के साथ-साथ 'बागी 3' में भी काम करने का मौका मिला।'

कोई 2 सेकंड वाली सोच कैसे रख सकता है

इसके बाद उन्होंने लिखा, 'आखिरी बात, मैं पिछले 17 सालों से अबतक टेलीविजन और बॉलीवुड में एक्टर रही हूं, और जब मैं अपने दिवंगत दोस्त का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं, तो एक विचार व्यक्त किया जाता है कि मैं न्याय मांग रही हूं क्योंकि मुझे 2 सेकंड की प्रसिद्धि और सस्ते प्रचार की आवश्यकता है। मैं इस बात को नहीं समझ पा रही हूं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सोच कैसे रख सकता है।'

'क्या इसलिए क्योंकि मैंने ज्यादातर काम बॉलीवुड की बजाय टेलीविजन में किया है? क्या इस वजह से आप उस व्यक्ति के लिए आवाज उठा रहे हैं, क्योंकि उसके साथ लगभग एक दशक से आपका रिश्ता है? हम टेलीविजन कलाकारों को हल्की नजरों से देखना बंद करो, क्या यही वो वजह है जिसके चलते आपने मेरे शब्दों को 'विचित्र' बताया था। टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों भी उतनी ही मेहनत और समर्पण की आवश्यकता रहती है, जितना कि बॉलीवुड में रहती है।'

बोलीं- मुझे टीवी कलाकार होने पर गर्व

'मुझे टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है।'
'और अगर किसी और चीज के लिए नहीं, तो उन लोगों के लिए मैं हमेशा अपनी आवाज उठाऊंगी जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी मुझे परवाह है। इसके बाद उन्होंने हैशटैग लगाते हुए लिखा, टेलीविजन कलाकार होने पर गर्व है।'

#proudtobeatelevisionactor #WarriorsRoar4SSR#justiceforsushant

रिया चक्रवर्ती के बचाव में उतरीं शिबानी

फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने बुधवार रात अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं को तो स्पष्ट रूप से कभी नहीं निपटाया। वो 2 सेकंड की प्रसिद्धि चाहती है और रिया को निशाना बनाकर और विच-हंट में प्रमुख भूमिका निभाकर उसे वो मिल भी रही है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput's Ex Ankita Lokhade responds to Shibani Dandekar's 2 Minutes of Fame' comment, says 'stop looking down on TV actors'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32j7u8N
via

0 Comments