सुशांत के 50 सपनों की लिस्ट में से एक को पूरा करेंगी उनकी बहन श्वेता और एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे, फैन्स से भी की पौधा लगाने की अपील

सुशांत सिंह राजपूत के 50 सपने थे, जो अब शायद ही कभी पूरे हो पाएं। लेकिन फिर भी उनकी एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे और बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के 50 में से 11वें नंबर के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। इसे नाम दिया है #PLANT4SSR। इसे पूरा करने की तैयारी के लिए अंकिता अपनी मां के साथ रविवार को पौधे खरीदने पहुंची थीं।

पौधे की फोटो के साथ परिवार को टैग करने कहा

सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह सुशांत का सपना थ हम उसे पूरा कर सकते हैं। 1000 पौधे लगाने हैं। आपको इतना करना है पौधा लगाएं उसका फोटो सोशल मीडिया पर #PLANT4SSR हैशटैग के साथ हमारे परिवार के लोगों को टैग करते हुए शेयर करें।

90 दिन पहले होने से पहले रोपेंगे पौधे

सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी। श्वेता ने पौधे रोपने के लिए 13 सितंबर की तारीख रखी है। यानी 14 सितंबर को सुशांत की मौत के 90 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में तीन महीने का समय होने पर सुशांत का एक सपना पूरा हो सकेगा। इसके लिए सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक समय रखा गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

To Fulfil Sushant Singh Rajput's Dream of Planting 1000 Trees sister Shweta singh and ex girlfriend ankita lokhande going to plant for ssr

https://ift.tt/35bKR7V
प्रियंका ने सुशांत को गैरकानूनी तरीके से दवाओं का पर्चा भेजा था, इसके 5 दिन बाद उनकी मौत हो गई

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह, दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार व अन्य के खिलाफ जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस-2020 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। रिया ने यह एफआईआर 8 जून को प्रियंका द्वारा सुशांत को वॉट्सऐप पर भेजे गए दवाओं के पर्चे को लेकर की है। उनका आरोप है कि यह पर्चा मिलने के 5 दिन बाद सुशांत की मौत हो गई।

बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे सुशांत: रिया

रिया ने एफआईआर में लिखा है कि सुशांत कई तरह की मानसिक बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके मुताबिक, कई मशहूर डॉक्टर्स ने उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर होने की बात कही थी। रिया का आरोप है कि सुशांत दवाएं लेने के मामले में अनुशासन का पालन नहीं करते थे और कभी भी इन्हें बंद कर देते थे।

'प्रियंका के मैसेज देखकर मैं हैरान रह गई थी'

एक्ट्रेस के मुताबिक, दिसंबर 2019 से 8 जून 2020 तक वे सुशांत के साथ रह रहीं। वे लिखती हैं- 8 जून की सुबह जब मैं उठी तो देखा कि मृतक लगातार फोन पर व्यस्त थे। मैंने चैक किया तो उन्होंने वो मैसेज दिखाए, जो उन्होंने अपनी बहन प्रियंका के साथ एक्सचेंज किए थे। मैं हैरान थी कि प्रियंका ने उन्हें दवाओं की एक लिस्ट भेजी थी।

मैंने मृतक को समझाया कि बीमारी की गंभीरता और पहले से डॉक्टर्स द्वारा दी गई दवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूसरी दवाएं नहीं लेना चाहिए। खासकर वो दवाएं न लें, जो उनकी बहन ने बताई हैं। क्योंकि उनके पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है।

लेकिन वे मेरी बात से सहमत नहीं हुए। उन्होंने बहन की बताई हुई दवाएं लेने का फैसला लिया। इसके बाद मृतक ने मुझे घर से जाने के लिए कह दिया, क्योंकि उनकी एक अन्य बहन मीतू सिंह वहां आने वाली थीं। इस वजह से मैं बांद्रा के माउंट ब्लैंक स्थित अपने घर आ गई। मैंने मृतक को आखिरी बार उसी दिन (8 जून को) देखा था।

डॉ. तरुण कुमार ने गैरकानूनी तरीके से दवा लिखीं

रिया के मुताबिक, सुशांत ने अपनी बहन से कहा था कि वे बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाएं नहीं ले सकते। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनकी बहन ने उसी दिन डॉ. राममनोहर लोहिया के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. तरुण कुमार का पर्चा भेज दिया।

बिना कंसलटेशन के दवा देना जालसाजी

रिया ने लिखा है कि हाल ही में 8 जून 2020 को प्रियंका और सुशांत के बीच एक्सचेंज हुए कुछ वॉट्सऐप मैसेज सामने आए, जो बहुत डिस्टर्बिंग है और कई तरह के अपराधों का खुलासा करते हैं। रिया के मुताबिक, किसी मरीज को बिना कंसलटेशन के दवा प्रिस्क्राइब करना एनडीपीएस एक्ट-1985 के तहत जालसाजी है। साथ ही जो दवाएं डॉ. कुमार ने लिखी हैं, वो 25 मार्च 2020 को जारी कि गई टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस के तहत प्रतिबंधित हैं।

पर्चा मिलने के पांच दिन बाद सुशांत की मौत हुई

रिया ने अपनी एफआईआर के 16वें पॉइंट में लिखा है कि प्रियंका द्वारा भेजा गया डॉक्टर का पर्चा मिलने के 5 दिन बाद सुशांत की मौत हो गई। इस पर्च में डॉ. कुमार ने उनकी बहन के कहने पर गैरकानूनी रूप से साइकोट्रोपिक दवाइयां लिखी थीं। रिया ने मृतक की मौत और इसके आसपास की परिस्थितियों के साथ प्रियंका, डॉ. तरुण कुमार और अन्य जाने-अनजाने लोगों और किसी भी तरह की साजिश की जांच की मांग की है।

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में जांच शुरू

रिया की शिकायत के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तरुण कुमार के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो 17 सितंबर को इसकी रिपोर्ट सामने आएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने अपने भाई को गैरकानूनी तरीके से दवाएं लेने की सलाह दी थी।

https://ift.tt/2ZfYnUq
कंगना के मुंबई स्टूडियो पहुंची बीएमसी की टीम, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया- वो कह रहे थे मैडम की जो करतूत है उसका परिणाम सबको भरना होगा

एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रहा विवाद एक नए स्तर पर पहुंच गया है। कंगना ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि उनके मुंबई स्थित स्टूडियो में बीएमसी (बृहन्नमुंबई महानगरपालिका) की टीम पहुंची थी। जिन्होंने कहा कि मैडम की करतूत का परिणाम सबको भरना होगा और वे कल आकर तोड़फोड़ करने की बात कहकर गए हैं।

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मेरे पास सभी पेपर्स हैं, बीएमसी की अनुमति है जिसके मुताबिक मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है, बीएमसी को एक नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने वाला एक स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए, आज उन्होंने मेरे ऑफिस में छापा मारा था और बिना कोई नोटिस के वे कल आकर मेरे पूरे स्ट्रक्चर को तोड़ देंगे।'

परिणाम भुगतने की धमकी दी

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'उन्होंने जबरदस्ती मेरे पूरे ऑफिस का नाप लिया, साथ ही मेरे पड़ोसियों को भी परेशान किया, जब उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों को जवाब देने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे बताया गया है कि कल वे मेरी संपत्ति को तोड़ने वाले हैं।'

मेरा सपना टूटन का वक्त आ गया है

अपने तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The BMC team reached Kangana's Mumbai studio, the actress shared the video and told- they were saying that the result of Madam's handiwork will have to be filled up by everyone

https://ift.tt/327SRFk
बीएमसी की टीम ने की कंगना के ऑफिस पर रेड, अभिनेत्री ने कहा- मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है; मंत्री वडेट्टीवार बोले- ये भाजपा की पोपट हैं

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के नेताओं के बीच 'मुंबई' को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग लगातार बड़ा रूप लेती जा रही है। सोमवार को कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी के कुछ अधिकारियों ने रेड की है। अभिनेत्री ने खुद इसका वीडियो जारी कर जानकारी को सार्वजनिक किया है। अभिनेत्री ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। इससे पहले अभिनेत्री के खिलाफ महाराष्ट्र के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का पोपट(तोता) करार देते हुए कहा कि उनके मुंबई आने पर जनता उन्हें खुद ही सबक सिखाएगी।

वडेट्टीवार ने कहा कि कंगना बीजेपी की भाषा बोलती हैं। जिस महिला ने मुंबई पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल उठाया, जिसने मुंबई की तुलना 'पीओके' से की उसको बीजेपी सुरक्षा दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। महाराष्ट्र बीजेपी इस पर क्या बोलती है यह देखना होगा।

मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है: कंगना
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।

कंगना ने कहा तोड़ा जा सकता है ऑफिस
कंगना ने इस बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, बीएमसी के लोग जबरन ऑफिस में घुस आए और नपती करने लगे। उन्होंने पड़ोसियों को भी परेशान किया और कहा, वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। कंगना ने आशंका जताई कि कल उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है।

अपने ऑफिस में हुई रेड पर अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा ..

कंगना के ड्रग्स लेने की भी जांच होनी चाहिए: सचिन सावंत
इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी कंगना को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने ऐतराज जताया और कहा,"मोदी सरकार दूसरे दलों की सरकारों के खिलाफ बोलने वालों का काफी ख्याल रखती है। इसलिए कंगना रनौत को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा देने पर मुझे कोई आश्चर्चय नहीं है। अब तक कंगना रनौत कह रही थी कि वह ड्रग्स रैकेट के बारे में जानकारी देना चाहती थी, तो अब उन्हें यह जानकारी एनसीबी को देनी चाहिए। साथ ही वह वीडियो में कह रही थी कि वो भी पहले ड्रग्स लेती थी। तो इस मामले में उनकी भी जांच होनी चाहिए की आखिर उनको कौन ड्रग्स दे रहे था।

इसी मामले को लेकर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा, 'आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुंबई और महाराष्ट्र की तुलना पा‍क अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगले 24 घंटों में इस पर जांच पूरी की जाएगी। उन्‍होंने कहा,'केंद्र सरकार का महाराष्ट्र पर कितना प्यार है। महिला आयोग को भी उत्तर प्रदेश, बिहार में होने वाले बलात्कार को नहीं दिखते हैं। आज सुनने आया है कि कंगना को Y सिक्‍युरिटी दी गई है। आज भी शायद इन्हें मुम्बई पुलिस पर भरोसा नहीं है। हमारी पुलिस लगातार काम कर रहे हैं, कई कोरोना के वजह से मर गए हैं। फिर भी इन्हें उनपर भरोसा नहीं है. अगर कल महाराष्ट्र सरकार दाऊद के खिलाफ बोलेगी तो केंद्र सरकार शायद दाऊद को भी सुरक्षा देगी, इन्हें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रहना है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut | Kangana Ranaut Mumbai office Raided by BMC Officials Today

https://ift.tt/2ZfZSln
बियर ग्रिल्स के शो इन टू द वाइल्ड में अक्षय कुमार ने किए कई स्टंट्स, मगरमच्छों से भरी नदी पार करते आए नजर

अक्षय कुमार के फैन्स को एक्शन और एडवेंचर का डबल डोज मिलने वाला है। बियर ग्रिल्स के शो इन टू द वाइल्ड में अक्षय कुमार ने स्टंट्स से भरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर में यह दिखाया गया कि बियर ने अक्षय से भारत के वीर के बारे में भी पूछा। साथ ही अक्षय मगरमच्छों से भरी हुई नदी पार करते हुए भी नजर आए।

खतरों के सफर को बताया पार्क की सैर

अक्षय ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- जब एक विदेशी एडवेंचरर एक देसी एक्शन जंकी से मिलता है, तो किसी आतिशबाजी की उम्मीद न करें क्योंकि हम एक जैसे ही हैं। 2 फिटनेस के शौकीन लोग जंगल में पहुंचे, जिसे मैं एक पार्क में हुई एक वॉक कहूंगा। यह उसकी एक झलक है।

हाथी के मल की चाय का खुलासा

प्रोमो के अक्षय ने एक चौंका देने वाली बात भी ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि मैंने पहले बहुत सारी चुनौतियों की कल्पना की थी। लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे हाथी के मल से बनी चाय के जरिए चौंका दिया। इस चाय का राज भी प्रिव्यू में खुला जहां बियर कहते नजर आए कि ये तभी पीने लायक है, जब इसे 100 प्रतिशत उबाल लिया जाए।

अक्षय और बेयर के एडवेंचर से भरा यह शो 11 सितंबर और 14 सितंबर को रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा।ये शो सात भाषाओं हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, बंगाली और अंग्रेजी में दिखाया जाएगा। शो भारत के अलावा जापान, चीन, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया समेत 50 देशों में दिखाया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar Shared Preview of In To The Wild With Bear Grylls Show in which he seen doing many dangrous stunts

https://ift.tt/3jRzV3y
सुशांत के फैमिली वकील ने कहा- समझ नहीं आ रहा कि प्यार का एंगल कैसे उसकी मदद करेगा? एनसीबी ऑफिस में शोविक को देख रो पड़ी थीं रिया

सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील वरुण सिंह का कहना है कि वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि प्यार का एंगल रिया की मदद कैसे करेगा? उन्होंने यह सवाल रिया चक्रवर्ती के उस इमोशनल कार्ड पर उठाया, जो उन्होंने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का समन मिलने के बाद खेला था।

यह था रिया का इमोशनल कार्ड

रविवार सुबह एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को उनके घर जाकर समन दिया था। इसके बाद जब वे एनसीबी के ऑफिस के लिए रवाना हुईं तो उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था, "वे गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह विच हंट है। अगर प्यार करना जुर्म है तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी। बेगुनाह होने की वजह से वे बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ उन पर किए गए किसी भी केस में अग्रिम जमानत के लिए नहीं गईं।"

विकास सिंह के अलावा वरुण सिंह भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी फैमिली को रिप्रजेंट कर रहे हैं।

वरुण सिंह ने जवाब में क्या कहा?

वरुण सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "यह अजीब बहस है कि प्यार का इजहार उसे कोर्ट और कानून से बचा सकता है। अगर उसे ऐसा लगता है तो उसे अदालत में जाकर यह सब बोलना चाहिए। ड्रग एंगल के बारे में तब तक कुछ नहीं कह सकता, जब तक कि यह कोर्ट में साबित नहीं हो जाता। लेकिन अगर ऐसा कुछ है तो उससे हमें मदद मिलने वाली है।"

ड्रग्स खरीदने की बात मान चुकीं रिया

रविवार को 6 घंटे की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने यह स्वीकार किया था कि वे अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीद रही थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का ड्रग नहीं लिया है।

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को 4 सितंबर को एनसबी ने ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वे 9 सितंबर तक के लिए एजेंसी की कस्टडी में हैं।

भाई को देखकर रो पड़ी थीं रिया

एक रिपोर्ट की मानें तो रविवार को जब रिया का सामना उनके भाई शोविक से करवाया गया तो वे रो पड़ी थीं। शोविक की आंखों में भी आंसू थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस इमोशनल कार्ड की वजह से एनसीबी को अपनी पूछताछ समय से पहले खत्म करनी पड़ी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने रविवार को पूछताछ शुरू की।

https://ift.tt/2Zg9VqD
मलाइका अरोड़ा ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी, सोशल मीडिया पर लिखा- मैं ठीक महसूस कर रही हूं और घर में क्वारैंटाइन हूं

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दी। इससे एक दिन पहले अभिनेता अर्जुन कपूर ने खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर दी थी। जिसके बाद मलाइका के भी कोरोना से पीड़ित होने की खबरें आ गई थीं। जिसकी पुष्टि एक्ट्रेस ने सोमवार को कर दी।

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए मलाइका ने लिखा, 'आज मेरे कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन मैं आप सभी को सूचना देना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैं असिम्प्टोमैटिक हूं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं और मेरे डॉक्टर और अधिकारियों के निर्देशानुसार घर ही क्वारैंटाइन रहूंगी। मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं। आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। बहुत प्यार, मलाइका अरोड़ा।'

सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ

मलाइका के पोस्ट शेयर करने के बाद बिपाशा बसु, काजल अग्रवाल, सुजैन खान, नीना गुप्ता, विद्या मालवड़े समेत कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मलाइका की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनके ठीक होने की दुआ मांगी।

टीवी शो में जज के रूप में आ रहीं नजर

मलाइका फिलहाल टेलीविजन रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज की भूमिका में दिख रही थीं। जिसके बाद फिलहाल इस शो की शूटिंग को टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने दैनिक भास्कर को दी थी। उन्होंने बताया कि लास्ट मोमेंट पर मलाइका की जगह किसी और को लाना संभव नहीं था। इसलिए शो की शूटिंग बुधवार तक टाल दी गई है।

अर्जुन कपूर भी हैं होम क्वारैंटाइन

इससे एक दिन पहले मलाइका के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'ये मेरा कर्तव्य है कि आप सबको सूचना दे दूं कि मैं कोरोनावायरस संक्रमित हो चुका हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मैं असिम्प्टोमैटिक हूं। मैंने डॉक्टर्स और अधिकारियों के निर्देशानुसार खुद को घर में अलग-थलग कर लिया है और घर में ही क्वारैंटाइन रहूंगा। आप लोगों के समर्थन के लिए मैं आप सभी को अग्रिम धन्यवाद देता हूं और मैं आने वाले दिनों में आप सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देता रहूंगा। ये असाधारण और अभूतपूर्व समय है और मुझे भरोसा है कि पूरी मानवता इस वायरस जरूर उबर जाएगी।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Malaika Arora writes, Today I have tested positive for coronavirus but I want to inform you all that I am feeling fine.

https://ift.tt/2Fg1On2
एम्स ने खुदकुशी की संभावना से इनकार किया, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका; दीपिका का नाम लिए बिना बोलीं- कहां है डिप्रेशन गैंग?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनोट ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए दावा किया है कि एम्स ने सुशांत की खुदकुशी की संभावना को खारिज करते हुए गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है।

कंगना ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा
कंगना ने ट्वीट में बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है, "कहां है डिप्रेशन गैंग? अगर डिप्रेशन डायबिटीज या कैंसर की तरह होता है तो हम यह क्यों नहीं कहते कि डायबिटीज या कैंसर के मरीज ने खुदकुशी की?"

सुशांत की मौत के बाद जब यह खबर वायरल हुई कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की तो दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर 'रिपीट आफ्टर मी' नाम से कैंपेन चलाया था। इसमें वे डिप्रेशन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही थीं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, "डिप्रेशन कैंसर और डायबिटीज की तरह ही एक बीमारी है।"

एम्स ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से पूछताछ की
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम को समझने के लिए सीबीआई, एम्स की मदद ले रही है। इसी सिलसिले में एम्स के तीन डॉक्टर्स की टीम ने 4 से 6 सितंबर के बीच कूपर हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर्स से पूछताछ की।

14 जून को सुशांत का शव मुंबई में उनके फ्लैट में मिला था। मौत की बाद के फोटो में सुशांत की गर्दन पर दिखाई दे रहा लिगेचर मार्क आड़ा और गर्दन के बीच दिखाई दे रहा था, जो कि आमतौर आत्महत्या के केस में नहीं होता। सोशल मीडिया पर सुशांत की फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने लिगेचर मार्क को देखकर यह आशंका जताई कि गला घोंटकर हत्या की गई होगी। जबकि, कूपर हॉस्पिटल ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड केस बताया था।

एम्स ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से ये 4 सवाल पूछे
1. लिगेचर मार्क को लेकर आपका नजरिया क्या है?
2. आपने लिगेचर मार्क में गला घोंटकर मारने की संभावना को कैसे नकार दिया?
3. कुर्ते से ऐसा मार्क कैसे आ सकता है, जो कि लिगेचर मटेरियल बताया जा रहा है?
4.जनता के बीच फैले गला घोंटने के नेरेटिव को कैसे सुलझाया जा सकता है?

कंगना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कंगना को केंद्र से मिली सुरक्षा:Y कैटेगरी के सिक्योरिटी कवर में मुंबई जाएंगी कंगना, शाह का शुक्रिया अदा कर कहा- आपने एक बेटी के आत्मसम्मान की लाज रखी

2. हरामखोर कहे जाने पर कंगना का राउत को जवाब:9 सितंबर को आ रही हूं, आपके लोग मारने की धमकी दे रहे हैं; देश के लिए कितनों ने जान दे दी, हमें भी वो कर्ज चुकाना है

3. कंगना के बयान पर बवाल:शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है, क्या वे अहमदाबाद को ऐसा कहने की हिम्मत कर सकती हैं?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट 14 जून से लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।

https://ift.tt/2DAxUJw
यौन उत्पीड़न के आरोपों को संदीप सिंह ने गलत बताया, मॉरीशस पुलिस का भेजा लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर तमाम आरोप लग रहे थे। जिसके बाद संदीप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने मॉरीशस में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को भी गलत बताया और इसके लिए वहां की पुलिस का एक पत्र भी बतौर सबूत शेयर किया।

खुद को फिल्ममेकर बताने वाले संदीप सिंह उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब सुशांत की मौत के बाद उनके द्वारा मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने का वीडियो सामने आया था, साथ ही सुशांत के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार उनकी बात होने का पता चला था। अपनी पोस्ट्स में संदीप ने इन बातों को लेकर भी सफाई दी।

संदीप ने अपने ऊपर मार्च 2018 में मॉरीशस में लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी पूरी तरह गलत बताया। इसके लिए उन्होंने मॉरीशस पुलिस से मिले क्लीन चिट के लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि एक स्वयंभू व्यक्ति द्वारा ईर्ष्या के चलते मेरी छवि को खराब करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए मॉरिशस की कहानी गढ़कर लगाई जा रही हैं। मॉरिशस पुलिस का वो पत्र साझा कर रहा हूं। वहां ऐसा कोई मामला कभी दर्ज ही नहीं हुआ था।#SandipSsingh'

उन्होंने जो लेटर शेयर किया, वो जून 2018 का है और उसमें संदीप को संबोधित करते हुए मॉरीशस के पुलिस कमिश्नर ने लिखा था, '31 मई 2018 को ऊपर बताए गए भारतीय व्यक्ति द्वारा भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कार्यालय आपको सूचित करना चाहता है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2 सितंबर 1981 को पैदा हुए भारतीय पासपोर्ट नंबर Z4318005 धारक श्री संदीप विनोद कुमार सिंह ना तो मॉरीशस में किसी भी पुलिस केस में शामिल हैं और ना ही पुलिस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की जांच चल रही है।'

इसके साथ ही संदीप ने 5 जून 2018 को जारी एक अन्य प्रमाण पत्र भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'CP/INFO/2018(33)VOL1, दिनांक 31.05.18 के संदर्भ में मुझे रिपोर्ट करना है कि श्री संदीप विनोदकुमार सिंह, DOB 02.09.1981, भारतीय नागरिक पासपोर्ट नंबर Z-4318005, किसी भी मामले में शामिल नहीं है और ना ही उत्तरी डिवीजन में चल रही किसी भी जांच के अधीन हैं, कृपया।'

संदीप सिंह से जुड़ी खबर हाल ही में वायरल भी हुई थी

संदीप सिंह के खिलाफ मार्च 2018 यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

सुशांत और उनकी बहन से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए

इसके साथ ही संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही ये कह रहे थे कि सुशांत का परिवार उन्हें नहीं जानता था।

सुशांत से मांगी माफी

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'#sushantsinghrajput #sandipssingh

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी बातचीत के जो 5 स्क्रीनशॉट्स शेयर किए वो नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं। इनमें से 9 नवंबर 2016 की चैट में सुशांत ने संदीप से कहा कि 'मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो मेरे पास होने चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है। मेरे पास सिर्फ शेट्टी है और तुम्हारा भी हमेशा स्वागत है भाई।'

 ##

क्या मैंने तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर गलती की

इसके बाद शेयर किए एक अन्य नोट में उन्होंने सुशांत की मौत वाले दिन को याद करते हुए लिखा कि, '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं सका और दुखी होकर तुम्हारे घर पर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे तुम्हारे अन्य दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।' #sushantsinghrajput #Sandipssingh

 ##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

इसके बाद तीसरी पोस्ट में सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

संदीप ने सुशांत की दीदी और जीजाजी से बातचीत के जो स्क्रीनशॉट शेयर किए वो अभिनेता की मौत के बाद 15 जून, 17 जून, 21 जून और 1 जुलाई के हैं। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की दीदी के बीच मीडिया के लिए जारी एक प्रेस नोट को लेकर बात हो रही है, जिसमें मीडिया से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया था। साथ ही मीतू संदीप से सुशांत का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहती हैं।

इसके अलावा मीतू सुशांत की बॉडी को ले जाने वाली एंबुलेंस का पेमेंट होने या नहीं होने के बारे में भी सवाल पूछती हैं। जिसके बाद संदीप उन्हें बताते हैं कि वो हो चुका है। एक चैट में संदीप किसी नीलोत्पल जी के बारे में पूछते हुए बताते हैं कि वो मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मीतू उन्हें बताती हैं कि वो किसी नीलोत्पल को नहीं जानती।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sandip Ssingh gives clarification on alleged sexual assault case in Mauritius and shares a clearance letter from June 2018 by the Mauritius Police.

https://ift.tt/3i63uxR
प्रोड्यूसर संदीप सिंह बोले- उन्होंने मेरे सामने कभी ड्रग्स नहीं लिया, अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो वे ही जानती होंगी

खुद को सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त बताने वाले प्रोड्यूसर संदीप सिंह की मानें तो उनके सामने उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया था। दरअसल, एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने यह दावा किया था कि सुशांत 'केदारनाथ' की शूटिंग से पहले से ड्रग्स ले रहे थे। एक इंटरव्यू में संदीप से इसे लेकर रिएक्शन मांगा गया था। जवाब में उन्होंने कहा कि अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो इसके बारे में वे ही जानती होंगी।

सुशांत से दोस्ती कब हुई?

संदीप की मानें तो सुशांत से उनकी दोस्ती तब हुई थी, जब उन्होंने उन्हें 'सरस्वतीचंद्र' (2013-14) सीरियल ऑफर किया था। हालांकि, सुशांत ने यह शो करने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि वे फिल्में करना चाहते थे। संदीप की मानें तो वे उनकी इस ईमानदारी से काफी प्रभावित हुए थे।

परिवार ने क्यों नहीं पहचाना?

आज तक से बातचीत में संदीप ने बताया कि सुशांत के साथ उन्होंने यात्राएं की हैं, साथ खाना खाया है। लेकिन इस दौरान ऐसा कोई फैमिली फंक्शन नहीं हुआ, जिसमें वे उन्हें अपने परिवार से इंट्रोड्यूस करा पाते। बकौल संदीप, "ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब सुशांत का परिवार मुंबई में हो और उन्होंने मुझे उनसे मिलाया हो। फिर वे मुझे कैसे पहचानेंगे? क्या यह जरूरी है कि हम किसी स्टार के दोस्त हैं तो उसकी पूरी फैमिली हमें जानें? मेरी दोस्ती उनसे बहुत गहरी थी और सालों पुरानी थी।"

डेढ़ साल पहले आखिरी बार बात हुई थी

इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि सुशांत से उनकी आखिरी बार बात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। इसके बाद सुशांत 'छिछोरे' में व्यस्त हो गए और खुद संदीप बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में। हालांकि, इस दौरान वे मैसेजेज के जरिए संपर्क में रहे। यहां तक कि वे सुशांत के साथ फिल्म 'वंदे भारतम' की प्लानिंग कर रहे थे।

संदीप कहते हैं, "अगर हम एक-डेढ़ साल नहीं मिलते हैं और सुशांत ने मुझे कुछ नहीं बताया तो क्या उनकी मौत की खबर सुनने के बाद मुझे उनके घर नहीं जाना चाहिए था? क्या मुझे अपने पुराने अच्छे दिनों को भूल जाना चाहिए था और यह सोचना चाहिए था कि लोग क्या कहेंगे? पुलिस पूछताछ करेगी? क्या मुझे सोशल मीडिया प्रेशर के बारे में सोचना चाहिए था? क्या मुझे अपनी बॉडी लैंग्वेज के बारे में सोचना चाहिए था?"

मौत की खबर सुन सहम गए थे संदीप

संदीप के मुताबिक, वे अपने एक पड़ोसी के यहां खाना खाने गए थे। तब उन्होंने न्यूज चैनल पर सुशांत की मौत की खबर देखी। उन्होंने खबर की पुष्टि के लिए सुशांत और अपने कॉमन फ्रेंड महेश शेट्टी को फोन लगाया। हालांकि, खुद महेश ने भी सिर्फ खबरें ही सुनी थीं। बाद में दोनों सुशांत के घर पहुंचे। लेकिन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के बाद ही उन्हें सुशांत के फ्लैट (जी छठे माले पर था) में एंट्री दी गई। इसके पहले उन्हें पांचवें माले से ही नीचे भेज दिया गया था।

जब पहली बार मीतू से मिले संदीप सिंह

संदीप के मुताबिक, जब सुशांत को एम्बुलेंस में रखकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब पुलिस वालों ने उनसे उनका नंबर लिया था। कूपर हॉस्पिटल में जब पोस्टमॉर्टम होने जा रहा था, तब पुलिस वाले ने उन्हें फोन कर सुशांत के किसी फैमिली मेंबर और उनका आईडी कार्ड लेकर बुलाया था। वे कहते हैं, "इसके बाद मैं ऊपर गया। तब मैं मीतू (सुशांत की बहन) दीदी से जीवन में पहली बार मिला। फिर मैं उन्हें लेकर कूपर हॉस्पिटल पहुंचा।"

पुलिस को थम्सअप क्यों किया था?

पिछले महीने इस बात की खूब चर्चा रही थी कि संदीप सिंह ने मुंबई पुलिस को थम्सअप किया था। इसे सुशांत के खिलाफ साजिश से जोड़कर देखा जा रहा था और संदीप सिंह को मास्टरमाइंड कहा जा रहा था।

इस पर सफाई देते हुए उन्होंने ताजा इंटरव्यू में कहा, "मैंने मास्क पहना हुआ था। जब मैं गाड़ी से उतरा तो वहां (कूपर हॉस्पिटल में) बहुत सारी मीडिया थी। उसी वक्त पुलिसकर्मी ने पूछा कि संदीप कौन है?तो मैंने थम्सअप किया। बजाय इसके कि मैं चिल्लाकर कहता कि मैं संदीप हूं। यह मैं इसलिए स्पष्ट कर रहा हूं, क्योंकि इसे लेकर मेरे ऊपर बहुत बड़ा सवाल उठा था कि मैंने ऐसा क्यों किया था?"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संदीप सिंह के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत से उनकी दोस्ती 2011 से थी।

https://ift.tt/3jU5f1K
दूसरे दिन एनसीबी की टीम रिया से करेगी पूछताछ, गिरफ्तारी संभव; बहन बोली-मुझे माफ करना मैं आपकी रक्षा नहीं कर सकी

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज दूसरी दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी रखने वाली रखेगी। उन्हें 10.30 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है। ड्रग्स के कमर्शियल एंगल यानी रिया ड्रग्स के व्यापार से जुड़ी होने की जांच आज हो सकती है। इस दौरान उनके भाई और सुशांत के घर काम करने वाले सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के सामने बैठकर रिया से पूछताछ की जा सकती है। जानकार सूत्रों की माने तो आज रिया की गिरफ्तारी भी संभव है।

इससे पहले रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे तक पूछताछ की। रिया रविवार दोपहर 12 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। रविवार को देर से एनसीबी ऑफिस पहुंचने के कारण उन्हें आज फिर बुलाया गया है।

एनसीबी ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंची रिया चक्रवर्ती भीड़ से बचने के लिए जद्दोजहद करती हुईं नजर आईं।

रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक डेटा बरामद हुए: एनसीबी उप महानिदेशक
एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दिये बयान के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, "मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता...क्योंकि आपके (मीडिया के) सहयोग से हमें काफी सूचना मिल रही है।" अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के एक दल ने रविवार सुबह रिया के घर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। एनसीबी ने यह भी कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनका उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से आमना सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें। गौरतलब है कि एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे।

मुंबई में एनसीबी ऑफिस के बाहर लगा मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों का जमावड़ा।

जब से नौकरी जॉइन की तब से सुशांत को गांजा पीते देखा: दीपेश सावंत
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत के कुक दीपेश सावंत ने एनसीबी को बताया कि उसने सितंबर 2018 में सुशांत को मारिजुआना (गांजा) पीते हुए देखा था। उसने कहा..

मैंने सितंबर 2018 में उनके वहां नौकरी शुरू की थी। जॉइन करने के 2-3 दिन बाद मैंने उन्हें (सुशांत सिंह राजपूत) गांजा और चरस पीते हुए देखा।

एक दिन मैंने अशोक भाई से पूछा कि क्या सुशांत सर चरस पीते हैं, तो उसने कहा कि हां पीते हैं। उसने मुझे बताया कि करन, मुझे उसका पूरा नाम नहीं मालूम है, उसने पहली बार सुशांत सर को गांजा या चरस पीने को दिया था।

अपनी नौकरी के दौरान मैं कभी सुशांत सर के लिए गांजा लेकर नहीं आया लेकिन हमारा एक साथी ऋषिकेश पवार सुशांत सर के लिए गांजा लेकर आया करता था

एक अन्य शख्स जिसका नाम अब्बास खालोई है, सुशांत के लिए गांजा और चरस तैयार करता था और उनके साथ पीता था।

मुंबई से 1.85 लाख की ड्रग्स बरामद

उधर, एनसीबी ने कैजान इब्राहिम से पूछताछ के आधार पर रविवार को मुंबई में छापा मारा और ड्रग्स की खेप बरामद की है। कैजान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, पर बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। एनसीबी ने बताया कि ड्रग्स के साथ 1.85 लाख रुपए, विदेशी करंसी बरामद की गई है। अनुज नाम के शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया, "हमने केशवानी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 590 ग्राम हशीश, 0.64 ग्राम एलएसडी शीट्स, आयातित मारिजुआना ज्वाइंट्स और कैप्सूल सहित 304 ग्राम मारिजुआना, 1,85,200 रुपये नकद और 5,000 इंडोनेशियाई रुपया जब्त किए हैं।"

उन्होंने कहा, ‘‘जब्त एलएसडी एनडीपीएस कानून के तहत कमर्शियल मात्रा में है।" उन्होंने यह कहते हुए इसका संकेत दिया कि इतनी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखना एक अपराध है। उन्होंने जारी जांच के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

रिया की पूर्व मैनेजर जया शाहा से भी रविवार को सीबीआई टीम ने पूछताछ की है।

अबतक इनकी हुई ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी

26 अगस्त को 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट' की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को नामजद किया गया। ड्रग कनेक्शन में कैजान के अलावा अब तक अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सुशांत की बहन मीतू सिंह से रविवार को दूसरे दिन सीबीआई ने पूछताछ की है।

मैं आपकी रक्षा करने में फेल हो गई: बहन श्वेता
सुशांत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति का एक और ट्वीट कर कहा है-"हमनें एक दूसरे को वादा किया था कि हम हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करेंगे। लेकिन, ,मैं फेल हो गई! लेकिन यहां एक और वादा है जो मैं और पूरा देश आपसे करता है, हम सच्चाई को खोज लेंगे, हम आपको न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी, वह जीवन और आनंद से भरे व्यक्ति थे।"

श्वेता ने आगे लिखा,"वह एक बच्चे की तरह था, केवल एक चीज जिसे वह चाहता था वह था प्यार। कोई एक बार, प्यार से हाथ फेर दे दे सर पे, प्यार से बात करे, उन्हें खुश करने के लिए काफी था। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था जो अपनी जान ले ले। मेरा दिल यह मानने को तैयार नहीं है।"

आखिर में श्वेता ने लिखा,"आइए हम अपने इरादे स्पष्ट रखें, हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है, कुछ भी कम नहीं होगा! यह सत्य का आग्रह है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रविवार को देर से एनसीबी ऑफिस पहुंचने के कारण रिया से पूछताछ पूरी नहीं हो सकी, इसलिए आज उन्हें फिर से बुलाया गया है।

https://ift.tt/3gZs0zm
‘The Unfamiliar’ Proves Unforgivable for Horror Fans, Hawaiians
ketu1982.blogspot.com
शमशेरा की शूटिंग पर लौट रहे हैं संजय दत्त, लंग कैंसर की खबर आने के महीने भर के अंदर लिया फैसला

संजय दत्त के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंग कैंसर और इलाज की खबरों के बीच संजू बाबा सोमवार से रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' की शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। संजय दत्त के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने हाल ही में एक थेरेपी सेशन लिया है वह बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

संजय का मर्ज गंभीर नहीं है

संजय ने डॉ. जलील पारकर के अलावा लंग कैंसर के लिए अमेरिका से सैकंड ओपिनियन लिया था। उसके बाद से वे लगातार कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क में है। वहां उनका इलाज चल रहा है। कोकिलाबेन के सूत्रों ने बताया कि संजय दत्त को उस लेवल की परेशानी नहीं है, जैसी मीडिया में बताई जा रही है।

फिलहाल देश से बाहर नहीं जाएंगे

इस बात की पुष्टि संजय दत्त के परिवार के कुछ लोगों ने भी की है। बीमारी को शुरुआती दौर में ही ट्रेस कर लिया गया और ट्रीटमेंट शुरू किया गया जिसके चलते संजय फिट हैं। उन्होंने खुद भी डॉ. जलील पारकर से कहा था कि उन्हें अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। यही वजह थी कि संजू ने एहतियात के तौर पर अमेरिका में कुछ सालों का वीजा तो ले लिया है लेकिन वहां जाने की तैयारी हाल फिलहाल में नहीं है।

ऐसा है संजू का मौजूदा रूटीन

संजय इन दिनों अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग को कंप्लीट करने पर जोर दे रहे हैं। कोकिलाबेन के सूत्रों ने यह भी कहा कि उनका इलाज इंडिया में भी संभव है। साथ ही संजय दत्त काफी पॉजिटिव हैं। वे अपने करीबियों के साथ लगातार संपर्क में है। हंस बोल रहे हैं। सब से बातचीत भी कर रहे हैं। अपने रूटीन से सबको अपडेट भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि शमशेरा की शूटिंग पूरी करने के अलावा वे 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' की डबिंग का काम भी पूरा करेंगे। खबर लिखने तक उनकी टीम और शमशेरा के निर्माताओं की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt is returning to shooting for Shamshera from monday

https://ift.tt/3bvAVrf