यौन उत्पीड़न के आरोपों को संदीप सिंह ने गलत बताया, मॉरीशस पुलिस का भेजा लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर तमाम आरोप लग रहे थे। जिसके बाद संदीप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने मॉरीशस में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को भी गलत बताया और इसके लिए वहां की पुलिस का एक पत्र भी बतौर सबूत शेयर किया। खुद को फिल्ममेकर बताने वाले संदीप सिंह उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब सुशांत की मौत के बाद उनके द्वारा मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने का वीडियो सामने आया था, साथ ही सुशांत के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार उनकी बात होने का पता चला था। अपनी पोस्ट्स में संदीप ने इन बातों को लेकर भी सफाई दी। संदीप ने अपने ऊपर मार्च 2018 में मॉरीशस में लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी पूरी तरह गलत बताया। इसके लिए उन्होंने मॉरीशस पुलिस से मिले क्लीन चिट के लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि एक स्वयंभू व्यक्ति द्वारा ईर्ष्या के चलते मेरी छवि को खराब करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए मॉरिशस की कहानी गढ़कर लगाई जा रही हैं। मॉरिशस पुलिस का वो पत्र साझा कर रहा हूं। वहां ऐसा कोई मामला कभी दर्ज ही नहीं हुआ था।#SandipSsingh' उन्होंने जो लेटर शेयर किया, वो जून 2018 का है और उसमें संदीप को संबोधित करते हुए मॉरीशस के पुलिस कमिश्नर ने लिखा था, '31 मई 2018 को ऊपर बताए गए भारतीय व्यक्ति द्वारा भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कार्यालय आपको सूचित करना चाहता है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2 सितंबर 1981 को पैदा हुए भारतीय पासपोर्ट नंबर Z4318005 धारक श्री संदीप विनोद कुमार सिंह ना तो मॉरीशस में किसी भी पुलिस केस में शामिल हैं और ना ही पुलिस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की जांच चल रही है।' इसके साथ ही संदीप ने 5 जून 2018 को जारी एक अन्य प्रमाण पत्र भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'CP/INFO/2018(33)VOL1, दिनांक 31.05.18 के संदर्भ में मुझे रिपोर्ट करना है कि श्री संदीप विनोदकुमार सिंह, DOB 02.09.1981, भारतीय नागरिक पासपोर्ट नंबर Z-4318005, किसी भी मामले में शामिल नहीं है और ना ही उत्तरी डिवीजन में चल रही किसी भी जांच के अधीन हैं, कृपया।' संदीप सिंह से जुड़ी खबर हाल ही में वायरल भी हुई थी संदीप सिंह के खिलाफ मार्च 2018 यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। सुशांत और उनकी बहन से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए इसके साथ ही संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही ये कह रहे थे कि सुशांत का परिवार उन्हें नहीं जानता था। सुशांत से मांगी माफी संदीप ने सुशांत के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'#sushantsinghrajput #sandipssingh संदीप ने सुशांत के साथ अपनी बातचीत के जो 5 स्क्रीनशॉट्स शेयर किए वो नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं। इनमें से 9 नवंबर 2016 की चैट में सुशांत ने संदीप से कहा कि 'मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो मेरे पास होने चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है। मेरे पास सिर्फ शेट्टी है और तुम्हारा भी हमेशा स्वागत है भाई।' ## क्या मैंने तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर गलती की इसके बाद शेयर किए एक अन्य नोट में उन्होंने सुशांत की मौत वाले दिन को याद करते हुए लिखा कि, '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं सका और दुखी होकर तुम्हारे घर पर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे तुम्हारे अन्य दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।' #sushantsinghrajput #Sandipssingh ## एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया इसके बाद तीसरी पोस्ट में सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।' संदीप ने सुशांत की दीदी और जीजाजी से बातचीत के जो स्क्रीनशॉट शेयर किए वो अभिनेता की मौत के बाद 15 जून, 17 जून, 21 जून और 1 जुलाई के हैं। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की दीदी के बीच मीडिया के लिए जारी एक प्रेस नोट को लेकर बात हो रही है, जिसमें मीडिया से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया था। साथ ही मीतू संदीप से सुशांत का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहती हैं। इसके अलावा मीतू सुशांत की बॉडी को ले जाने वाली एंबुलेंस का पेमेंट होने या नहीं होने के बारे में भी सवाल पूछती हैं। जिसके बाद संदीप उन्हें बताते हैं कि वो हो चुका है। एक चैट में संदीप किसी नीलोत्पल जी के बारे में पूछते हुए बताते हैं कि वो मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मीतू उन्हें बताती हैं कि वो किसी नीलोत्पल को नहीं जानती। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sandip Ssingh gives clarification on alleged sexual assault case in Mauritius and shares a clearance letter from June 2018 by the Mauritius Police. https://ift.tt/3i63uxR

https://ift.tt/3i63uxR

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर तमाम आरोप लग रहे थे। जिसके बाद संदीप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने मॉरीशस में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को भी गलत बताया और इसके लिए वहां की पुलिस का एक पत्र भी बतौर सबूत शेयर किया।

खुद को फिल्ममेकर बताने वाले संदीप सिंह उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब सुशांत की मौत के बाद उनके द्वारा मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने का वीडियो सामने आया था, साथ ही सुशांत के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार उनकी बात होने का पता चला था। अपनी पोस्ट्स में संदीप ने इन बातों को लेकर भी सफाई दी।

संदीप ने अपने ऊपर मार्च 2018 में मॉरीशस में लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी पूरी तरह गलत बताया। इसके लिए उन्होंने मॉरीशस पुलिस से मिले क्लीन चिट के लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि एक स्वयंभू व्यक्ति द्वारा ईर्ष्या के चलते मेरी छवि को खराब करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए मॉरिशस की कहानी गढ़कर लगाई जा रही हैं। मॉरिशस पुलिस का वो पत्र साझा कर रहा हूं। वहां ऐसा कोई मामला कभी दर्ज ही नहीं हुआ था।#SandipSsingh'

उन्होंने जो लेटर शेयर किया, वो जून 2018 का है और उसमें संदीप को संबोधित करते हुए मॉरीशस के पुलिस कमिश्नर ने लिखा था, '31 मई 2018 को ऊपर बताए गए भारतीय व्यक्ति द्वारा भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कार्यालय आपको सूचित करना चाहता है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2 सितंबर 1981 को पैदा हुए भारतीय पासपोर्ट नंबर Z4318005 धारक श्री संदीप विनोद कुमार सिंह ना तो मॉरीशस में किसी भी पुलिस केस में शामिल हैं और ना ही पुलिस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की जांच चल रही है।'

इसके साथ ही संदीप ने 5 जून 2018 को जारी एक अन्य प्रमाण पत्र भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'CP/INFO/2018(33)VOL1, दिनांक 31.05.18 के संदर्भ में मुझे रिपोर्ट करना है कि श्री संदीप विनोदकुमार सिंह, DOB 02.09.1981, भारतीय नागरिक पासपोर्ट नंबर Z-4318005, किसी भी मामले में शामिल नहीं है और ना ही उत्तरी डिवीजन में चल रही किसी भी जांच के अधीन हैं, कृपया।'

संदीप सिंह से जुड़ी खबर हाल ही में वायरल भी हुई थी

संदीप सिंह के खिलाफ मार्च 2018 यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

सुशांत और उनकी बहन से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए

इसके साथ ही संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही ये कह रहे थे कि सुशांत का परिवार उन्हें नहीं जानता था।

सुशांत से मांगी माफी

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'#sushantsinghrajput #sandipssingh

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी बातचीत के जो 5 स्क्रीनशॉट्स शेयर किए वो नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं। इनमें से 9 नवंबर 2016 की चैट में सुशांत ने संदीप से कहा कि 'मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो मेरे पास होने चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है। मेरे पास सिर्फ शेट्टी है और तुम्हारा भी हमेशा स्वागत है भाई।'

##

क्या मैंने तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर गलती की

इसके बाद शेयर किए एक अन्य नोट में उन्होंने सुशांत की मौत वाले दिन को याद करते हुए लिखा कि, '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं सका और दुखी होकर तुम्हारे घर पर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे तुम्हारे अन्य दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।' #sushantsinghrajput #Sandipssingh

##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

इसके बाद तीसरी पोस्ट में सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

संदीप ने सुशांत की दीदी और जीजाजी से बातचीत के जो स्क्रीनशॉट शेयर किए वो अभिनेता की मौत के बाद 15 जून, 17 जून, 21 जून और 1 जुलाई के हैं। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की दीदी के बीच मीडिया के लिए जारी एक प्रेस नोट को लेकर बात हो रही है, जिसमें मीडिया से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया था। साथ ही मीतू संदीप से सुशांत का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहती हैं।

इसके अलावा मीतू सुशांत की बॉडी को ले जाने वाली एंबुलेंस का पेमेंट होने या नहीं होने के बारे में भी सवाल पूछती हैं। जिसके बाद संदीप उन्हें बताते हैं कि वो हो चुका है। एक चैट में संदीप किसी नीलोत्पल जी के बारे में पूछते हुए बताते हैं कि वो मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मीतू उन्हें बताती हैं कि वो किसी नीलोत्पल को नहीं जानती।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sandip Ssingh gives clarification on alleged sexual assault case in Mauritius and shares a clearance letter from June 2018 by the Mauritius Police.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lZzgPx
via

0 Comments