शमशेरा की शूटिंग पर लौट रहे हैं संजय दत्त, लंग कैंसर की खबर आने के महीने भर के अंदर लिया फैसला

संजय दत्त के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंग कैंसर और इलाज की खबरों के बीच संजू बाबा सोमवार से रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' की शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। संजय दत्त के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने हाल ही में एक थेरेपी सेशन लिया है वह बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

संजय का मर्ज गंभीर नहीं है

संजय ने डॉ. जलील पारकर के अलावा लंग कैंसर के लिए अमेरिका से सैकंड ओपिनियन लिया था। उसके बाद से वे लगातार कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क में है। वहां उनका इलाज चल रहा है। कोकिलाबेन के सूत्रों ने बताया कि संजय दत्त को उस लेवल की परेशानी नहीं है, जैसी मीडिया में बताई जा रही है।

फिलहाल देश से बाहर नहीं जाएंगे

इस बात की पुष्टि संजय दत्त के परिवार के कुछ लोगों ने भी की है। बीमारी को शुरुआती दौर में ही ट्रेस कर लिया गया और ट्रीटमेंट शुरू किया गया जिसके चलते संजय फिट हैं। उन्होंने खुद भी डॉ. जलील पारकर से कहा था कि उन्हें अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। यही वजह थी कि संजू ने एहतियात के तौर पर अमेरिका में कुछ सालों का वीजा तो ले लिया है लेकिन वहां जाने की तैयारी हाल फिलहाल में नहीं है।

ऐसा है संजू का मौजूदा रूटीन

संजय इन दिनों अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग को कंप्लीट करने पर जोर दे रहे हैं। कोकिलाबेन के सूत्रों ने यह भी कहा कि उनका इलाज इंडिया में भी संभव है। साथ ही संजय दत्त काफी पॉजिटिव हैं। वे अपने करीबियों के साथ लगातार संपर्क में है। हंस बोल रहे हैं। सब से बातचीत भी कर रहे हैं। अपने रूटीन से सबको अपडेट भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि शमशेरा की शूटिंग पूरी करने के अलावा वे 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' की डबिंग का काम भी पूरा करेंगे। खबर लिखने तक उनकी टीम और शमशेरा के निर्माताओं की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt is returning to shooting for Shamshera from monday

https://ift.tt/3bvAVrf
‘The Unfamiliar’ Proves Unforgivable for Horror Fans, Hawaiians
https://ift.tt/3h8SAWK
ckpatel1982.blogspot.com
शीरीं फरहाद का मशहूर गाना 'गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा' बनाने वाले एस मोहिंदर सरना का निधन, लता जी ने दी श्रद्धांजलि

बीते जमाने के मशहूर संगीतकार एस. मोहिंदर का 95 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। मोहिंदर को 1956 में आई फिल्म शीरीं फरहाद के म्यूजिक के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। आजादी से पहले लाहौर रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहिंदर उस दौर के इकलौते संगीतकार थे, लेकिन अब वे भी दुनिया छोड़ गए।

मोहिंदर की बतौर म्यूजिक डायरेक्टर आखिरी फिल्म 1981 में आई फिल्म दहेज थी। 1969 में उन्हें फिल्म ‘नानक नाम जहाज़ है’ में म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 40 साल पहले वे अपने भाइयों के साथ अमरीका जाकर बस गए।

सुरैया ने बुलाया था मुंबई

मोहिंदर सिंह सरना का जन्म आजादी से पहले वाले भारत में हुआ था। वे पंजाब के मोंटगोमरी जिले के सिल्लियांवाला गांव में 8 सितम्बर 1925 को एक सिख परिवार में पैदा हुए थे। उनके पिता सुजान सिंह बख्शी पुलिस में सबइंस्पेक्टर थे। उनके पिता बांसुरी बहुत अच्छी बजाते थे। लाहौर रेडियो स्टेशन में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात सुरैया से हुई थी। सुरैया ने ही उन्हें मुंबई बुलाया था।

मधुबाला ने किया था मोहिंदर को प्रपोज

मोहिंदर की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा बेहद मशहूर रहा है। एक बार उन्हें मधुबाला से शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन मोहिंदर ने इसे ठुकरा दिया था। फिल्म शीरीं फरहाद में एस.मोहिंदर के काम करने के अंदाज से मधुबाला बेहद इम्प्रेस हुई थीं। हालांकि मोहिंदर शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने मधुबाला को न कह दिया।

बाद में मधुबाला ने उनकी पत्नी के गुजारे और उनके बच्चों की पढाई-लिखाई के लिए हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में भारी-भरकम रकम देने की पेशकश भी की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

noted Hindi and Punjabi film music director and composer S. Mohinder passed away, lata mangeshkar paid tribute

https://ift.tt/3lRF2Tj
सवालों में आए संदीप सिंह ने सुशांत के साथ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, लिखा- माफ करना भाई मेरी चुप्पी ने 20 साल की मेरी छवि और परिवार को तोड़ दिया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही शक के घेरे में आए उनके दोस्त संदीप सिंह ने रविवार शाम सोशल मीडिया पर कई पोस्ट करते हुए अपनी ओर से सफाई पेश की है। संदीप ने सुशांत के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही सुशांत की बड़ी बहन और जीजाजी के साथ हुई चैट शेयर करते हुए ये बताया है कि सुशांत का परिवार भी उन्हें जानता था।

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'#sushantsinghrajput #sandipssingh

क्या मैंने तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर गलती की

इसके बाद शेयर किए एक अन्य नोट में उन्होंने सुशांत की मौत वाले दिन को याद करते हुए लिखा कि, '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं सका और दुखी होकर तुम्हारे घर पर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे तुम्हारे अन्य दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।' #sushantsinghrajput #Sandipssingh

##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

इसके बाद तीसरी पोस्ट में सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की मौत के बाद से ही संदीप सिंह पर सवाल उठ रहे थे कि वो अभिनेता की डेडबॉडी को हॉस्पिटल लेकर गई एंबुलेंस के ड्राइवर से क्यों बात कर रहे थे।

https://ift.tt/324Bpl6
लॉकडाउन के बाद से ही साथ समय बिता रहे थे अर्जुन- मलाइका, कभी केक खाते हुए तो कभी बालकनी में साथ नजर आए लव बर्ड

बॉलीवुड के सबसे चर्चित लवबर्ड्स में से एक अर्जुन मलाइका कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जहां अर्जुन ने खुद ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए जानकारी दी है वहीं मलाइका के करीबियों ने उनके संक्रमित होने की खबर को कन्फर्म किया है। दोनों को एसिम्प्टोमैटिक कोरोना है जिसकी रिपोर्ट सामने आते ही दोनों डॉक्टर्स की सलाह के बाद होम क्वारैंटाइन हो चुके हैं। लॉकडाउन के बाद से ही अर्जुन मलाइका कई बार साथ स्पॉट किए जा चुके हैं। कई खबरों के मुताबिक लॉकडाउन में ज्यादातर समय दोनों ने साथ ही बिताया था।

जनता कर्फ्यू में साथ आए थे नजर

22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू के दिन अर्जुन कपूर मलाइका के साथ उनके घर में थे। बालकनी में साथ खड़े हुए कोरोना वॉरियर्स के लिए जमकर तालियां बजाते हुए दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे। खबरों की मानें तो अर्जुन ने लॉकडाउन के ज्यादातर दिन मलाइका के घर में ही गुजारे है।

जनता कर्फ्यू के दौरान कोरोना वॉरियर्स के लिए तालियां बजाते अर्जुन-मलाइका।

मलाइका अरोड़ा ने बनाया अर्जुन के लिए केक

लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स का छिपा हुआ टैलेंट सामने आया था। इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कुछ मजेदार रेसिपी शेयर की हैं। 13 अप्रैल को मलाइका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए मजेदार केक तैयार किया था जिसकी तस्वीर अर्जुन ने हार्ट इमोजी के साथ शेयर की थी।

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की केक की तस्वीर।

अर्जुन के जन्मदिन पर मलाइका ने की थी रिलेशन की अनाउंसमेंट

अर्जुन मलाइका ने एक लंबे समय तक अपने रिलेशन पर चुप्पी बनाई रखी थी हालांकि साल 2018 में दोनों की एक जैसी हॉलीडे डेस्टिनेशन वाली तस्वीरों ने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए थे। आखिरकार मलाइका ने अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर उनके साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए अपना रिलेशन ऑफिशियल कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों लगातार एक दूसरे के घर के बाहर, फिल्म प्रमोशन, डिनर डेट और पार्टीज में साथ स्पॉट किए जाने लगे थे।

मलाइका के शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट में निकले थे 7 संक्रमित

मलाइका अरोड़ा सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं। गुरुवार को सेट पर मौजूद 7-8 क्रू मेंबर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शूटिंग रोक दी गई है। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर भी रकुल प्रीत के साथ अनटाइल फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में कर रहे थे जिसकी शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए टाली गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arjun - Malaika tested corona positive: was spending time together since lockdown, sometimes eating cake and sometimes lovebird was seen in the balcony

https://ift.tt/2ZbJiTS
नारकोटिक्स ऑफिस के बाहर रिया के साथ हुए व्यवहार को देख फूटा सेलेब्स का गुस्सा, दीया मिर्जा ने पूछा- मीडिया गिद्ध क्यों बन रही है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से समन मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर विभाग के दफ्तर पहुंचीं थीं। जहां बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने भारी धक्कामुक्की के बीच उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ ऑफिस के अंदर पहुंचाया। उनके साथ हुए इस व्यवहार को देखकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जताई।

रिया के एनसीबी दफ्तर पहुंचने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मीडियाकर्मियों की भारी धक्कामुक्की के बीच पुलिसकर्मी उन्हें जैसे-तैसे ऑफिस के अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को सेलेब्स ने शेयर करते हुए अपनी चिंता जताई। परेश रावल ने पूछा, 'मीडिया है कि भेड़िया?'

तापसी पन्नू बोलीं- कर्म सबका हिसाब करेगा

तापसी पन्नू ने उसी वीडियो को शेयर कर लिखा, 'न्याय के नाम पर इन लोगों ने दोषी साबित होने से पहले ही एक इंसान को जीने के अधिकार से वंचित कर दिया। मैं ईमानदारी से प्रार्थना करती हूं कि कर्म उस हर एक शख्स का पता लगाकर उसका हिसाब करेगा, जो मानवजाति को इतना नीचा गिराने के जिम्मेदार हैं, जिसके गवाह हम बने हैं।'

##

भूमिका चावला

भूमिका चावला ने लिखा- 'हमारी मीडिया और लोगों को शारीरिक दूरी का सम्मान करने के बारे में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।'

##

दीया ने कहा- मीडिया गिद्ध क्यों बन रही है?

दीया मिर्जा ने वीडियो के साथ लिखा, 'कानून को इस बारे में जरूर कदम उठाना चाहिए। ये व्यवहार हर तरह से निंदनीय है। बहुत हुआ, रिया को जाने के लिए रास्ता और फिजिकल डिस्टेंसिंग का अधिकार क्यों नहीं दिया गया? मीडिया गिद्धों की तरह व्यवहार क्यों कर रही है? कृपया कृपया उसे जगह दें। उसे और उसके परिवार पर हमला करना बंद करें।'

##

ऋचा चड्ढा ने कहा- 'सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में'

##

हुमा बोलीं- हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते

हुमा कुरैशी ने लिखा 'हम लोगों के साथ क्या समस्या है?? हम इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते। निश्चित रूप से सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन ये लड़की भी एक महिला होने के नाते बुनियादी सम्मान और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के पालन का अपना अधिकार रखती है।'

##

अनुभव सिन्हा बोले- ये है मीडिया की ताकत

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने उस वीडियो को लेकर कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एनसीबी ऑफिस में रिया की एंट्री वाला वीडियो सही मायने में मुंबई की कानून-व्यवस्था पर मीडिया की ताकत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। और हां, ये नाम लिए जाने की तुलना में कहीं ज्यादा घटिया है। कोई भी नाम।'

##

स्वरा भास्कर ने इसे घिनौना बताया

भारत... हमारा सबसे घटिया स्तर देखो, शर्मनाक विच हंट, घिनौना...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty Mobbed Outside NCB Office; Paresh Rawal, Taapsee Pannu, Dia Mirza, Richa Chadha, Anubhav Sinha, Swara Bhaskar express concern

https://ift.tt/3jOqfGY
विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य सहित 12 लोगों पर केस; पार्टियों में ड्रग्स के कारोबार का आरोप, कोड वर्ड था 'हैलो किटी'

सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रविवार को कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज के बेटे और बॉलीवुड सेलेब विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर केस दर्ज किया है। आदित्य के अलावा 11 और लोगों पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है।

पार्टियों में सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट को बुलाया जाता था

इस केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट अधिकारी बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी बताया जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर आज 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था।

पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी। आदित्य के बारे में एफआईआर में लिखा गया है कि वो 5 जुलाई को येलहेंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल था।

एफआईआर में एक्ट्रेस रागिनी मेन ड्रग पैडलर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और उनके पूर्व फ्रैंड शिवप्रकाश का भी नाम है। क्राइम ब्रांच ने इन्हें मुख्य ड्रग पैडलर बताया है। पार्टी ऑर्गेनाइजर विरेन खन्ना, बिजनेसमैन प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, अफ्रीकन ड्रग सप्लायर लोम पेपर सांबा, प्रशांत राजु, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल टोंसे और विनय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जांच के मुताबिक, पैडलर ड्रग्स के कारोबार के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। ज्यादा नशे वाली ड्रग्स के लिए हैलो किटी कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। दिलचस्प बात ये है कि आरटीओ में कर्मचारी रहे रविशंकर का नाम एफआईआर में नहीं है। रविशंकर ने बताया का अफ्रीकन ड्रग सप्लायर सांबा ने शहर के कई इलाकों में हुई पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो में विवेक ओबेरॉय के साथ पत्नी प्रियंका, साला आदित्य और सास नंदिनी अल्वा हैं।

https://ift.tt/3i5kioz
बादशाह के फेक व्यूज और फॉलोवर्स खरीदने के मामले पर हनी सिंह ने दी सफाई, बोले- 'ये महज आरोप हैं, साबित होने तक निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है'

पॉपुलर रैप सिंगर बादशाह फेक फॉलोवर्स खरीदने के आरोप के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए अपने लेटेस्ट गाने 'पागल' के लिए फेक फॉलोवर्स और व्यूज खरीदे थे। इस मामले में जब मुंबई पुलिस ने छानबीन की तो 20 से ज्यादा पॉपुलर हस्तियों के नाम ऐसे स्कैम में सामने आए हैं। बादशाह ने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने 72 लाख रुपए में 7.2 करोड़ व्यूज खरीदे थे। अब इस मामले में रैपर हनी सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बादशाह का पक्ष लिया है।

हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह का नाम लिए बिना कहा, 'मैंने कई रैपर्स के बारे में अफवाह सुनी हैं जो अपने गानों के लिए फेक फॉलोवर्स और व्यूज खरीदते हैं। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और मुझे पॉपुलैरिटी मिल रही थी तब भी लोगों ने मुझ पर कई आरोप लगाए थे। अब भी ये सिर्फ आरोप हैं और कुछ भी साबित नहीं हुआ है इसलिए हमें इसके निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।

ये तरक्की की निशानी हैः हनी सिंह

हनी सिंह ने आगे कहा कि 'ये तरक्की की निशानी है। जिस आर्टिस्ट पर ये आरोप लगे हैं मैं उन्हें अपनी तरफ से बधाई देना चाहता हूं क्योंकि वो तरक्की कर रहे हैं और ये सिर्फ आरोप हैं। मैं इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं'। बादशाह और हनी सिंह शुरुआत से ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे हैं ऐसे में हर कोई हनी सिंह का बयान सुन हैरान है।

विवादित लिरिक्स और फिर म्यूजिक एलबम के गानों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले हनी सिंह ने 'बॉस' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी बेहतरीन फिल्मों में गाने दिए हैं। विवादों के बाद इंडस्ट्री से दूर होने वाले हनी सिंह ने साल 2019 में दोबारा 'मखना' गाने से धमाकेदार वापसी की है। जिसके बाद उनका गाना 'बिल्लो तू आग है' हाल ही में रिलीज हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

On the matter of buying fake views and followers of the emperor, Honey Singh gave a clarification, saying - 'These are just allegations, it is wrong to reach conclusions till proven'

https://ift.tt/2R1ovO8
9 सितंबर को आ रही हूं, आपके लोग मारने की धमकी दे रहे हैं; देश के लिए कितनों ने जान दे दी, हमें भी वो कर्ज चुकाना है

कंगना रनोट ने रविवार को 1.45 मिनट का वीडियो जारी किया। खुद को हरामखोर कहे जाने पर कंगना ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर करारा हमला किया। उन्होंने साफ कहा कि 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हूं। शिवसेना के लोग मारने की धमकी दे रहे हैं। देश के लिए कई लोगों ने जान दी है, मैं भी वो कर्ज चुकाऊंगी।

ये वो पूरा बयान है जो कंगना ने दिया-

संजय राउत जी आपने मुझे हरामखोर लड़की कहा। आप सरकारी मुलाजिम है, आप मंत्री हैं, आप तो जानते ही होंगे कि हर दिन नहीं, हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे हैं। कितनी लड़कियों का शोषण किया जा रहा है। उनकी बॉडी एसिड डालकर फेंक दी जा रही है। काम की जगह पर उनको गालियां दी जा रही हैं, उनका अपमान किया जा रहा है। उनके खुद के पति नाक, नाक, जबड़े तोड़ रहे हैं।

आपको पता है कि इसका जिम्मेदार कौन है? इसके लिए वो मानसिकता जिम्मेदार है, जिसका भौंडा प्रदर्शन आपने पूरे समाज, पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी, संजय जी। जब आमिर खान जी ने कहा कि उनको इस देश में डर लगता है तो उन्हें किसी ने हरामखोर नहीं कहा। जब नसीरुद्दीन शाह जी ने कहा था, तब उन्हें भी किसी हरामखोर नहीं कहा।

जिस मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए मैं नहीं थकती थी। पालघर में अगर साधुओं की लिंचिंग के सामने वे चुपचाप खड़े रहते हैं। सुशांत के पिता या मेरी एफआईआर नहीं लेते। इस पर मैं प्रशासन की निंदा करती हूं, जो कि मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है। संजय जी, मैं आपकी निंदा करती हूं, आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की।

संजय जी, मैं 9 सितंबर को आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं कि मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए, क्योंकि इस देश की जो मिट्टी और गरिमा के लिए न जाने कितने लोगों ने जान दी है। हम भी ये देंगे संजय जी, क्योंकि हमें भी वो कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।

क्या है मामला

गुरुवार को कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि संजय राउत उन्हें मुंबई न आने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया था कि आखिर क्यों मुंबई उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की तरह लग रही है। इसे लेकर राउत लगातार कंगना पर हमलावर हैं।

शनिवार को उन्होंने एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने राउत से कंगना के उस बयान पर रिएक्शन मांगा था, जिसमें उन्होंने 9 सितंबर को मुंबई आने की बात कही थी और चुनौती दी थी कि रोक सको तो रोक लो। जवाब में राउत ने कहा था, "आप क्या उस हरामखोर लड़की की वकालत कर रहे हो?"

कंगना के विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कंगना के बयान पर बवाल:शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है, क्या वे अहमदाबाद को ऐसा कहने की हिम्मत कर सकती हैं?

2. कंगना रनोट का यू-टर्न:मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद एक्ट्रेस ने शहर को अपनी कर्मभूमि और मां यशोदा बताया, शिवसेना ने उन्हें कंस मामा का तोहफा बताया

3. कंगना पर कानूनी शिकंजा कसने का प्रयास:एक्ट्रेस के खिलाफ दो शिकायत दर्ज, मुंबई पुलिस को लेकर की थी टिप्पणी; कंगना बोली- मुझे साइको और चुड़ैल कहा गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पूरा विवाद कंगना रनोट के उस बयान के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कबले वाले कश्मीर से की थी।

https://ift.tt/3lUQtt8
प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्‌डी को सरप्राइज देकर चौंकाया, गिफ्ट की 89 लाख की रेंज रोवर वेलर

प्रभास इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो ना केवल स्क्रीन पर, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी अपने एक्ट से हीरो बन जाते हैं। प्रभास ने अपने जिम ट्रेनर को 89 लाख की रेंज रोवर वेलर गिफ्ट की है। जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्डी कई साल से प्रभास की फिटनेस पर काम कर रहे हैं और प्रभास ने उन्हें अपनी लाइफ का स्पेशल पर्सन बताया है।

फैमिली फोटो सेशन हुआ वायरल

प्रभास के जिम ट्रेनर लक्ष्मण रेड्‌डी 2010 में मिस्टर वर्ल्ड भी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज में प्रभास लक्ष्मण के परिवार के साथ एसयूवी के साथ फोटो सेशन करवाते नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि उनके जिम ट्रेनर ये गिफ्ट डिजर्व करते हैं।

फिर दिखेगी प्रभास की मस्कुलर बॉडी

प्रभास के ट्रेनर लक्ष्मण एक बार फिर उनकी ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की कास्ट अनाउंस हुई है। रामायण पर आधारित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं, जिसके लिए उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर सबकी नजर रहेगी। हालांकि फिल्म 2022 में रिलीज होगी लेकिन आदिपुरुष से पहले प्रभास पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' भी रिलीज होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prabhas surprise his gym trainer Laxman Reddy as gifted him Range Rover Velar

https://ift.tt/2EVyP8h
बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुशांत की आखिरी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी 'छिछोरे' जिंदगी जीने की सीख देते हैं इसके डायलॉग्स

बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' को एक साल हो गया है। फिल्म की कहानी इस कॉन्सेप्ट पर थी कि मटेरियलिस्टिक अचीवमेंट्स के लिए किसी को अपनी जान नहीं देनी चाहिए। फिल्म के ज्यादातर डायलॉग यही सीख देते हैं। यही वजह है कि 14 जून को जब सुशांत की खुदकुशी की खबर आई तो इस फिल्म के डायलॉग्स बहुत वायरल हुए थे। फिल्म के 7 डायलॉग्स और कुछ फैक्ट्स पर एक नजर:-

फैक्ट नं. 1: आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 7.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी बदौलत फिल्म ने भारत में कुल 154 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपए कमाए थे।

फैक्ट नं. 2: नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जीसी के लिए हॉस्टल-3 और हॉस्टल-4 का टकराव दिखाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह आईआईटी बॉम्बे की सही घटना पर आधारित था। 90 के दशक में हॉस्टल 4 में रहे हैं। फिल्म की कहानी उनके उसी दौर से प्रेरित थी।

फैक्ट नं. 3: फिल्म में अलग-अलग स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने के लिए प्रोफेशनल कोच और प्लेयर हायर किए गए थे।

फैक्ट नं. 4 : रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का थीम सॉन्ग 9 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुआ था।

फैक्ट नं. 5 : ताहिर राज भसीन सिगरेट नहीं पीते। जबकि फिल्म में वे चैन स्मोकर बने थे। प्रोडक्शन हाउस ने उनके लिए तुलसी के पत्तों और ग्रीन टी की सिगरेट बनवाई थीं।

फैक्ट नं. 6 :फिल्म का कुछ हिस्सा बॉम्बे आईआईटी में शूट किया गया था। जबकि इसकी पूरी कहानी इसी इंस्टीट्यूट के इर्द-गिर्द घूमती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

6 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म सुशांत के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

https://ift.tt/3h5IyWv
वरिष्ठ निर्माता-निर्देशक जॉनी बक्शी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, अनुपम खेर, शबाना आजमी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख

वरिष्ठ निर्माता-निर्देशक जॉनी बक्शी का शनिवार रात कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मुंबई में निधन हो गया। वे 82 साल के थे। उन्हें शुक्रवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

बक्शी की बेटी प्रिया ने इस बारे में एक न्यूज एजेंसी को बताते हुए कहा, 'उन्हें शुक्रवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनका निधन देर रात 1.30 से 2 बजे के बीच कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ।' बख्शी के परिवार में उनके दो बेटे ब्रेडमैन और केनेडी के अलावा उनकी बेटी प्रिया है।

कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की

करीब चार दशक लंबे अपने करियर में बक्शी ने बतौर निर्माता 'मंजिलें और भी हैं' (1974), विश्वासघात (1977), 'रावण' (1984), मेरा दोस्त, मेरा दुश्मन (1984), 'फिर तेरी कहानी याद आई' (1993), भैरवी (1996) और 'कजरारे' (2010) जैसी कुछ अन्य फिल्मों का निर्माण किया और दो फिल्मों 'डाकू और पुलिस' (1992) और 'खुदाई' (1994) का निर्देशन भी किया। उन्होंने 'हार-जीत' (1990) और 'पापा कहते हैं' (1996) जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की थी।

सेलेब्स ने भी जताया दुख

बक्शी के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। इस दौरान अनुपम खेर, शबाना आजमी, कबीर बेदी और कुणाल कोहली समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जताया।

इस दौरान अनुपम खेर ने लिखा 'प्रिय जॉनी बक्शी के निधन की खबर के बारे में जानकर गहरे दुख में हूं। मुंबई में मेरे शुरुआती जीवन में वे एक प्रोड्यूसर, दोस्त, समर्थक और मोटिवेटर के रूप में जीवन का अहम हिस्सा थे। उनकी हंसी संक्रमण की तरह थी, जो आसपास के सभी लोगों को भी खुश कर देती थी। अलविदा मेरे दोस्त। ओम शांति।'

शबाना आजमी ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'आज सुबह फिल्ममेकर जॉनी बक्शी के निधन के बारे में जानकर दुख पहुंचा... अपने बेहद शुरुआती करियर में उनके साथ एक फिल्म विश्वासघात की थी। उन्होंने सिनेमा में निवेश किया था। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जॉनी बक्शी के परिवार में उनके दो बेटे ब्रेडमैन और केनेडी के अलावा एक बेटी प्रिया भी है।

https://ift.tt/35bnF9O