‘Bill & Ted Face the Music’ – Not Remotely Close to ‘Excellent’
https://ift.tt/2YJMBBx
ckpatel1982.blogspot.com
‘Bill & Ted Face the Music’ – Not Remotely Close to ‘Excellent’
ketu1982.blogspot.com
'ब्लैक पैंथर' एक्टर चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन, कहा था- 'मौत को हमारे कल्चर में अंत नहीं माना जाता..'

साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक पैंथर एक्टर चैडविक बोसमैन का कैंसर से निधन हो चुका है। एक्टर ने 42 साल की उम्र में लॉस एंजलिस स्थित अपने घर में आखिरी सांसे ली हैं। एक्टर पिछले चार सालों से कोलोन कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे थे।

कैंसर का ट्रीटमेंट करवाने के दौरान ही चैडविक ब्लैक पैंथर फिल्म का हिस्सा बने थे। इस फिल्म के बेहतरीन डॉयलॉग्स ने कई दफा जिंदगी की कुछ बेहतरीन सीख दी हैं। आइए जानते हैं चैडविक द्वारा कही गई कुछ बेहतरीन बातें……

चैडविक ने साल 2013 में रिलीज हुई बायोग्राफिकल ड्रामा 42 से खूब फेम हासिल किया था। एक्टर इससे पहले कुछ ही छोटे किरदारों में नजर आए हैं। इसके बाद चैडविक ने मार्वल सीरीज की ब्लैक पैंथर में काम किया था। फिल्म उन्होंने वकांडा के राजा टीचाला का किरदार निभाकर खूब प्रंशसक कमाए।

कई सर्जरी और कीमोथेरेपी कराई। हालांकि, ट्रीटमेंट के दौरान भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया। इस अवधि में उन्होंने 'मार्शल', 'डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' जैसी फिल्मों में काम किया। 'डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' कोरोनावायरस के चलते रिलीज नहीं हो पाईं।

परिवार ने स्टेटमेंट में लिखा है, "वे सच्चे फाइटर थे। मार्शल से डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' तक कई फिल्मों को उन्होंने अपनी अनगिनत सर्जरी और कीमोथेरेपी के दौरान किया। ब्लैक पैंथर' के किंग टी- चल्ला' का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।"

अपने कैंसर के बारे में चैडविक ने कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बताया। वे अपने पीछे पैरेंट्स और पत्नी को छोड़ गए हैं। चैडविक की पब्लिसिस्ट निकी फियोरावेंटे की मानें तो उनके बच्चे नहीं हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Black Panther actor Chadwick Bosman died of cancer, said- 'In my culture, death is not the end...'

https://ift.tt/2YMaZ5h
फिल्‍म 'रानी' की लोकेशन देखने विशाल भारद्वाज के साथ लिस्‍बन गए थे इरफान खान, दीपिका पादुकोण भी थीं फिल्म का हिस्सा

दिवंगत इरफान का पहला और आखिरी प्‍यार फिल्‍में ही थीं। खासकर हाल के बरसों में अपने खासमखास विशाल भारद्वाज के सा‍थ वह सपना दीदी की जीवनी पर बेस्‍ड फिल्‍म ‘रानी’ करने वाले थे। विशाल के करीबियों ने बताया कि इरफान उसमें एक गैंगस्‍टर के रोल में थे। दीपिका पादुकोण उनके साथ थीं। वह फिल्‍म तो फिलहाल बैकबर्नर पर है। पर दो साल पहले जब फिल्‍म शुरू होने के मोड़ पर थी, तब लोकेशन रेकी के लिए इरफान खुद विशाल भारद्वाज के साथ लिस्‍बन शहर गए थे। दोनों वहां 15 दिनों तक साथ रहे थे। उन गलियों की खाक छानी थी, जहां पुरानी और ऐतिहासिक इमारतें थीं।

फिल्म में गैंगस्टर बनते इरफान खान

विशाल दरअसल फिल्‍म में सपना दीदी के सफर को मुंबई से लिस्‍बन तक ले जाना चाहते थे। कहानी तो एस हुसैन जैदी की किताब पर बेस्‍ड थे, पर इस संदर्भ में इस पड़ाव पर वो क्रिएटिव लिबर्टी ले रहे थे। साथ ही वहां जिस तरह की इमारतें अंग्रेजों ने बनाई थीं, वैसी पुरानी और साउथ मुंबई के कुछ इलाकों में थीं। पर अब न होने के चलते भी विशाल ने उस जगह को चुना था। इसका आयडिया इरफान को पसंद पड़ा था।

ठंडेबस्ते में गई रानी फिल्म

उस फिल्‍म पर फिलहाल कुछ प्रोग्रेस नहीं है। दीपिका साउथ के एक प्रोजेक्‍ट में बिजी हैं, जो प्रभास के साथ है। साथ ही उसके बाद वो मधु मंटेना वाली ‘महाभारत’ में जुटेंगी, जिसमें वो द्रौपदी के रोल में हैं।

खुद विशाल भारद्वाज इन दिनों मसूरी में हैं। वहां वो एक अन्‍य वेब शो की रायटिंग में जुटे हैं। ‘मिडनाइट्स चिल्‍ड्रेन’ वाली तो फिलहाल होल्‍ड पर है, क्‍योंकि वहां विशाल की बजट की अपेक्षाएं कुछ और थीं। लिहाजा ‘रानी’ पर फिल्‍म के लिए क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले ऑडिएंस को अभी और इंतजार करना होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Irrfan Khan went to Lisbon with Vishal Bhardwaj to see the location of the film 'Rani', deepika padukone was also onboard

https://ift.tt/3gFp0If
पूर्व कुक का खुलासा, रिया चक्रवर्ती सुशांत सर की अच्छे से देखभाल नहीं करती थीं, उन्हें बहनों से भी मिलने नहीं देती थीं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में सुशांत के घर में कुक का काम कर चुके अशोक ने भी रिया की आलोचना की है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के घर में 2016 से सितंबर 2019 तक कुक रह चुके अशोक ने कहा है कि रिया सुशांत की अच्छे से देखभाल नहीं करती थीं। सुशांत को उनकी बहनों से भी मिलने नहीं दिया जाता था जब वह उनके घर आती थीं। रिया सुशांत का फोन उठाकर उन्हें कह देती थीं कि सुशांत बिजी हैं और वह उनसे नहीं मिल पाएंगे।

रिया के कहने पर नौकरी गई

अशोक ने आगे यह भी बताया कि उन्हें नौकरी से भी रिया के कहने पर निकाला गया था। पिछले साल जब सुशांत और रिया यूरोप वेकेशन से लौटे थे तो अशोक को हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने कह दिया था कि आपकी जॉब अब जा चुकी है।

सुशांत की मेंटल कंडीशन को लेकर सवाल किए जाने पर अशोक ने कहा कि सुशांत बीमार रहने लगे थे। या तो वो सोते रहते थे या फिर बेड पर पड़े रहते थे। उनकी जिंदगी पिल्स पर ही टिक गई थी। अशोक ने कहा कि अगर वह एक्टर के घर में काम करते रहते तो इस बात की कोशिश जरूर करते कि वह उन्हें एक्टिव रख सकें। सुशांत कोई एक्सरसाइज या वर्कआउट करें ताकि उनकी सेहत में सुधार हो सके।

रिया ने कई लोगों को हटाया, सर ने कभी ऐसा नहीं किया

इससे पहले सुशांत की लाइफ पर रिया का कंट्रोल होने को लेकर अशोक ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था, 'जब तक मैं था तब तक मुझे ऐसा नहीं लगा। फिर मुझे हटाने तक मुझे कोई शक नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद उनके एक बॉडीगार्ड और एक अकाउंटेंट को भी हटा दिया गया, तो हम तीनों ने इस बारे में बात की थी कि ऐसा क्या हुआ कि पुराने स्टाफ को हटाया जा रहा है।' आगे उसने कहा, 'सुशांत सर ने कभी किसी ओल्ड स्टाफ को नहीं हटाते थे। पहले भी लोग जाते थे, लेकिन वो अपनी मर्जी से छोड़कर जाते थे। उनकी जगह दूसरा स्टाफ आता था। लेकिन सर ने खुद किसी को कभी नहीं निकाला।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput's ex cook says Rhea Chakraborty did not take good care of the actor

https://ift.tt/3jnVoRp
खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने कहा- सुशांत के गले पर सुई के निशान थे, पैर भी टूटा हुआ था, बहन बोली- हे भगवान, उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने का वक्त बीत चुका है। यह आत्महत्या है या मर्डर? यह गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई 9 दिन से जांच कर रही है। इस बीच शनिवार सुबह अभिनेता की यूएस बेस्ड बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला एक शख्स सुशांत के गले पर निशान और उनका पैर टूटे होने का दावा कर रहा है। श्वेता ने कैप्शन में लिखा है, "हे भगवान। ऐसी खबरें सुनने के बाद मेरा दिल लाखों बार टूट जाता है। उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया? प्लीज उन्हें गिरफ्तार करो।"

सुशांत के गले पर सुई जैसे निशान थे?

श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया है, वह न्यूज नेशन की खबर का हिस्सा है। इसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला शख्स कह रहा है, "हमको इतना ही मालूम था कि यह मर्डर है। गले पर सुई जैसे 15-20 निशान थे। जैसे उन्हें सुइयां चुभोई गई हों। उनके गले पर टेप चिपका हुआ था। मैंने उन्हें एम्बुलेंस के अंदर डाला था। श्मशान घाट तक ले गया था। उनकी टांग टूटी हुई थी। जब उनकी बॉडी कूपर हॉस्पिटल आई तो उनका पैर मुड़ा हुआ था।"

रिया चक्रवर्ती ने मांगी थी माफी

शख्स ने आगे कहा, "रिया चक्रवर्ती जब आई थीं तो उनके साथ दो आदमी थे। एक लंबे बाल वाला आदमी था। उसने मुझसे पूछा था कि बॉडी दिखा सकते हो क्या? मैंने बॉडी दिखाई थी, तब उन्होंने माफी मांगी थी। और भी कुछ बोल रही थीं। लेकिन तब मुझे बाहर भेज दिया था। 25 मिनट तक वो अंदर थीं और माफी मांग रही थीं। बड़े-बड़े डॉक्टर भी बोल रहे थे कि यह मर्डर है। ये फांसी (सुसाइड) नहीं है।"

सुशांत की बॉडी पीली पड़ गई थी

इस शख्स की मानें तो सुशांत की बॉडी पीली पड़ चुकी थी। उसने कहा, "हम बॉडी देखकर पहचान लेते हैं। फांसी की बॉडी कभी पीली नहीं पड़ेगी। सीने और पैर के ऊपर पीले निशान थे। दोनों तलवों पर भी सुई चुभाने जैसे 3-4 निशान थे।" कूपर हॉस्पिटल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह सुसाइड बताई गई थी। जबकि उनकी बॉडी पर किसी भी तरह के निशान से इनकार किया गया था। विसरा रिपोर्ट में भी यही कहा गया था कि सुशांत की मौत फांसी के बाद दम घुटने से हुई है।

गले पर लिगेचर मार्क की बात सामने आ चुकी

पिछले दिनों एक्टर की ऑटॉप्सी (पोस्टमॉर्टम) रिपोर्ट सामने आई थी, जिनकी कॉपी दैनिक भास्कर के पास मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबिक- सुशांत के गले पर 33 सेमी लंबा 'लिगेचर मार्क था। बोलचाल की भाषा में 'गहरा निशान' कहते हैं। आमतौर पर ये 'यू' शेप में होता है। जो बताता है कि गले पर रस्सी या ऐसी ही किसी चीज से भारी दबाव पड़ा। इसके बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने सवाल खड़े किए। सिंह ने कहा- जिन बातों का मौत के वक्त जिक्र किया गया था, उनकी डिटेल ऑटॉप्सी रिपोर्ट में क्यों नहीं है? ऑटॉप्सी रिपोर्ट में मौत का वक्त तक नहीं बताया गया। आखिर, ऐसा क्यों किया गया?

ऑटॉप्सी फाइल की जांच कर रही एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी फाइल की जांच के लिए पांच एक्सपर्ट्स का पैनल बनाया है। सीबीआई ने रिपोर्ट पर एम्स से राय देने को कहा था। एम्स के फॉरेंसिंक हेड डॉ. सुधीर गुप्ता इस टीम को लीड करेंगे। उन्होंने बताया, ''हम हत्या की आशंका के अलावा भी सभी एंगल से जांच करेंगे।" गुप्ता ने आगे कहा, "डेड बॉडी पर जो निशान मिले हैं, उनका सबूतों से मिलान किया जाएगा। विसरा सुरक्षित है। इसकी जांच की जाएगी। डिप्रेशन दूर करने के लिए सुशांत को जो दवाएं दी जा रहीं थीं, उनका भी लैब टेस्ट किया जाएगा।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को मुंबई में हुई थी। खुद को हॉस्पिटल का कर्मचारी बताने वाले शख्स का कहना है कि उसने ही अभिनेता की डेड बॉडी श्मशान घाट तक पहुंचाई थी।

https://ift.tt/3juzgVl
मौत से चंद मिनटों पहले दर्द रहित मौत और सिजोफ्रेनिया के बारे में नहीं बल्कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तकरीबन 75 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन हर दिन इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी मौत सुसाइड है या मर्डर, इस बात की जांच में सीबीआई दिन-रात जुटी हुई है। मामले में मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती से इन दिनों पूछताछ की जा रही है। इस बीच सुशांत के फोन की सर्च हिस्ट्री को लेकर नया खुलासा हुआ है।

ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे सुशांत

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, मौत से पहले सुशांत ने दर्द रहित मौत नहीं बल्कि केरल, हिमाचल प्रदेश और कुर्ग में ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी के बारे में सर्चिंग की थी। इस रिपोर्ट सामने आने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के दावे झूठे साबित होते दिख रहे हैं।

उन्होंने पिछले महीने एक्टर के मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें कहा था कि सुशांत ने मौत से चंद मिनटों पहले पेनलेस डेथ (दर्द रहित मौत), सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में सर्चिंग की थी। साथ ही यह भी दावा किया था कि अभिनेता ने 14 जून को सुबह करीब 10:15 बजे गूगल पर अपना नाम सर्च किया था। उन्होंने कुछ आर्टिकल भी पढ़े थे और कुछ देर बाद अपना मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था। इसके चंद घंटों बाद उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी।

आर्गेनिक फार्मिंग करना चाहते थे सुशांत

नई गूगल सर्च हिस्ट्री सामने के बाद साफ इशारा है कि एक्टर के मन में सुसाइड का ख्याल नहीं था। वह ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रॉपर्टी तलाश रहे थे क्योंकि वह वहां अपने दोस्त महेश शेट्टी के साथ जाकर खेती करने का मन बना रहे थे।

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सुशांत फिल्मों की चकाचौंध से दूर जाना चाहते थे। वह फिल्में छोड़कर खेती करने का मन बना रहे थे। पिठानी के अनुसार सुशांत बहुत सिंपल जिंदगी जीना चाहते थे क्योंकि भीड़ को देखकर परेशान हो जाया करते थे।

वहीं, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती नहीं चाहती थीं कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री छोड़ें और कुर्ग में जाकर खेती करें। इस बात को लेकर दोनों में काफी झगड़े भी होते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death: Actor Googled Properties In Kerala, Coorg And Not ‘Painless Death’ Moments Before Death

https://ift.tt/3gJ5Hh8
आलिया भट्ट की 'सड़क 2' को आईएमडीबी में मिली 1.1 रैटिंग, 'हिम्मतवाला' और 'हमशक्ल' का रिकॉर्ड तोड़ बनी अब तक की सबसे खराब रैटिंग वाली फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर आउटसाइडर की बहस बढ़ गई है जिसका साफ असर नेपोकिड्स की फिल्मों पर देखने मिल रहा है। जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है जिसे अब तक सिर्फ 1.1 रैटिंग मिली है। इसी के साथ सड़क 2 अब तक की सबसे खराब रैटिंग वाली फिल्म बन चुकी है।

सड़क 2 को रिलीज के बाद सभी क्रिटिक्स के खराब रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को आईएमडीबी में अब तक 13, 438 लोगों ने रैटिंग दी है जिनमें से ज्यादातर लोगों ने इसे 1 रैटिंग दी है। फिल्म को महज 1.1 रैटिंग मिली है जो अब तक की सबसे खराब है। रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सड़क 2 ने पुरानी पॉपुलैरिटी को भी खराब कर दिया है। परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा खराब है। फिल्म उठाने का कोई तरीका ही नहीं था। कास्ट ने कोई कमाल नहीं दिखाया'।

13 हजार से ज्यादा लोगों ने दी 1 रैटिंग।

एक यूजर ने लिखा, बताया जा रहा है कि ये फिल्म का सीक्वल है लेकिन इसका पिछली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है। महेश भट्ट ने इस खराब फिल्म के लिए 21 साल बाद निर्देशन में वापसी की है।

आईएमडीबी पर दर्शकों ने दिए रिव्यू।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सड़क 2 बनी सबसे कम रैटिंग वाली फिल्म

आईएमडीबी की रैटिंग के अनुसार अब तक की सबसे खराब फिल्म अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की हिम्मतवाला थी जिसे 1.7 रैटिंग मिली थी। मगर अब सड़क 2 ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है। हिम्मतवाला के साथ हमशक्ल और राम गोपाल वर्मा की आग भी 1.7 रैटिंग के साथ अब तक की सबसे खराब फिल्में थीं।

हिम्मतवाला को मिली थी 1.7 रैटिंग।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Alia Bhatt's 'Sadak 2' got 1.1 ratings for IMDB, Became worst rated film by breaking record of 'Himmatwala' and 'Humshakal'

https://ift.tt/3jrcBcQ
रिया चक्रवर्ती ने उठाए थे सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा' को-स्टार संजना सांघी पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि 2018 में मीटू आरोप लगने पर सुशांत काफी परेशान हो उठे थे। रिया ने इंटरव्यू में सुशांत पर मीटू आरोप लगाने वाली संजना सांघी को खरी-खोटी भी सुनाई थी। रिया की बातों पर संजना ने अपना रिएक्शन दिया है।

इंडिया टुडे से बातचीत में संजना ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो एक महिला होने के नाते, मेरे पास अब कहने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं इस समय इन बातों को और एंटरटेन नहीं करूंगी। मैंने तकरीबन 25 इंटरव्यू में सबकुछ कह दिया है। अब कहने के लिए कुछ भी नया नहीं है।'

दरअसल, 2018 में जब बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हुई थी तब उसके लपेटे में सुशांत सिंह राजपूत भी आ गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सुशांत ने अपनी 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना सांघी से बदसलूकी की और उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया।

क्या कहा था रिया ने?

रिया ने इंटरव्यू में संजना को घेरते हुए कहा था, 'संजना सांघी ने सुशांत को बहुत सताया था। ऐसा कैसे हो सकता है कि मैं एक ऐसी एक्ट्रेस हूं, जो नई-नई फिल्म कर रही हूं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म कर रही हूं। मेरे नाम से उनके (सुशांत) ऊपर काम की जगह पर सेक्शुअल मिस्कंडक्ट, हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप लग जाता है और मैं डेढ़ महीने तक चुप रहूंगी? चाहे मैं अमेरिका में हूं या टिम्बकटू में हूं, जो भी उनका एक्सप्लेनेशन है। आपके पास गूगल तो रहेगा ही और हर एक्टर या एक्ट्रेस अपना फोन जरूर देखते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि उनके नाम से इतना बड़ी न्यूज आई होगी और उन्हें पता नहीं चला होगा?’

संजना ने 2018 में दी थी सफाई

संजना ने 2018 में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सफाई देते हुए कहा था, ‘मैं यह बात साफ कर देना चाहती हूं कि दिल बेचारा के सेट पर मेरे साथ बदसलूकी और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। इन सभी आधारहीन खबरों पर अब विराम लगाइए।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjana Sanghi has now responded to Rhea Chakraborty’s allegations

https://ift.tt/2EF6zX3
सुशांत सिंह राजपूत का पुराना इंटरव्यू वायरल, खुद मानी थी क्लॉस्टेरोफोबिक होने की बात, कहा था- मैं दो घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता

रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को क्लॉस्टेरोफोबिया था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। अब अभिनेता का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू मीडिया में वायरल हो रहा है, जो रिया के आधे दावे को सही साबित कर रहा है। वीडियो में सुशांत खुद यह स्वीकार कर रहे हैं कि वे क्लॉस्टेरोफोबिक थे।

यह वीडियो जी कैफे के चैट शो 'लुक हु इज टॉकिंग विद निरंजन आयंगर' के दूसरे सीजन का है। सुशांत शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। 1 नवंबर 2015 को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में सुशांत से उनके बारे में तीन स्टेटमेंट देने को कहा गया था, जिनमें से दो सच और एक झूठ था। जवाब में उन्होंने कहा था, "पहला कि मैं क्लॉस्टेरोफोबिक हूं। दूसरी बात कि मैं दिन में 6 घंटे सोता हूं और तीसरी बात कि मैं टेरिबल सिंगर हूं।" इसके बाद उन्होंने कहा था, "झूठ यह है कि मैं दिन में 6 घंटे सोता हूं। मुझे इनसोमनिया (नींद न आने की बीमारी) है। इसलिए मैं एक दिन में दो घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता।"

क्या था रिया का दावा

एक न्यूज चैनल से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था, "जब हम यूरोप के लिए उड़ान भरने वाले थे, तब सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से बहुत क्लॉस्टेरोफोबिया है और उसके लिए वो एक दवाई लेता है, जिसका नाम है मोडाफिनिल। उसके पास वह दवाई हमेशा रहती थी। फ्लाइट में बैठने से पहले उसने वह दवा ली थी। उसे डॉक्टर से सलाह नहीं लेनी पड़ी, क्योंकि उसके पास पहले से ही वह दवाई थी। संभवतः हर फ्लाइट से पहले वो लेते होंगे।"

रिया ने इस बातचीत में यह दावा भी किया था कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि 2013 में वे डिप्रेशन में गए थे, तब साइकेट्रिस्ट हरेश शेट्टी ने उन्हें मोडाफिनिल लेने की सलाह दी थी। हालांकि, खुद शेट्टी रिया के इस बयान के बाद नाराज हुए थे और उन्होंने बताया था कि मोडाफिनिल डिप्रेशन की दवा नहीं है।

रिया के दावों को झूठा साबित करते दो तथ्य

'मोडाफिनिल दवा क्लॉस्ट्रोफोबिया के मरीजों को नहीं दी जाती'

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल की साइकाइट्रिस्ट डॉ. गुंजन सोलंकी के मुताबिक, "मोडाफिनिल दवा क्लॉस्ट्रोफोबिया के मरीजों को नहीं दी जाती है। यह दवा स्लीप डिसऑर्डर के मरीजों को प्रिस्क्राइब की जाती है। जिन मरीजों को बहुत ज्यादा नींद आती है, उन्हें यह दवा उन्हें दी जाती है। कई बार लेट नाइट शिफ्ट में काम करने वाले डॉक्टरी सलाह से इस दवा को लेते हैं। अगर किसी को फ्लाइट में डर लगता है तो, वह उड़ान के वक्त नींद लेना पसंद करेगा। मोडाफिनिल लेने से तो उल्टा नींद भाग जाएगी।" डॉक्टर के इस बयान से स्पष्ट है कि मोडाफिनिल क्लॉस्टेरोफोबिया और इनसोमनिया के मरीजों को नहीं दी जाती।

सुशांत को ऊंचाई से डर नहीं लगता था

सुशांत को ऊंचाई या प्लेन में बैठने से डर लगने वाली बात भी समझ से परे है। सुशांत के ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें वे प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। हवाई यात्रा के दौरान उनके हावभाव को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता है कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया था। एक बार सुशांत बोइंग-737 उड़ाना भी सीख रहे थे। ट्रेनिंग पूरी करने के लिए वे प्लेन खरीदना चाहते थे। उन्होंने खुद अपनी ट्रेनिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था।

सुशांत के साथ लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी रिया के दावे को खारिज किया। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "क्या यह क्लॉस्टेरोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे, और ऐसा तुमने ऐसा किया था। हम सभी को तुम पर गर्व है।"

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत के खर्चों को लेकर दावा:एक्टर ने एक बैंक खाते से 10 महीने में 4.6 करोड़ रुपए खर्च किए थे, रिया और उनके भाई शोविक के खर्चे भी उठाए थे

रिया चक्रवर्ती का एक और दावा:रोहिणी अय्यर और संजना सांघी ने सुशांत को बहुत सताया था, सुशांत को लगता था कि वो एक नेक्सस का पार्ट हैं

रिया चक्रवर्ती की धमकी:सुशांत केस में ड्रग डीलर से कनेक्शन का सवाल उठा तो भड़कीं रिया, बोलीं- हम सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत से उनके बारे में दो सच और एक झूठ बताने को कहा गया था। तब उन्होंने खुद के क्लॉस्टेरोफोबिक होने की बात स्वीकार की थी। (फोटो साभार- जी कैफे)

https://ift.tt/3gH3zXf
एक्सपायरी डेट के किरदार, कहानी और घटनाक्रम, 'सड़क 2' में कुछ नया नहीं दिखा पाए महेश भट्ट

अपने जमाने के माहिर कहानीकार महेश भट्ट ने 20 साल बाद इस फिल्‍म से बतौर डायरेक्‍टर वापसी की। उनके चाहने वालों को भरपूर उम्‍मीद थी कि वो कुछ अनूठा देंगे। मगर उन्‍होंने भी वही गलती रिपीट की, जो प्रकाश झा ने आश्रम तो सुभाष घई ने ‘कांची’ में की थी। वैसे ही पूरी फिल्‍म का बोझ संजय दत्‍त के कंधों पर लाद दिया, जैसे ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में अमिताभ बच्‍चन पर डाला गया था। कहानी, पटकथा, संवाद हर कुछ उस आदिम जमाने के लग रहे थे, जब दर्शकों को सिनेमा का एक्‍सपोजर कम था। मनोरंजन के लिए सिर्फ फिल्‍मों के ही वो मोहताज हुआ करते थे।

कैसी है फिल्म की कहानी

खुद कभी वो आध्‍यात्मिक गुरूओं के शागिर्द रहे हैं। यहां फिल्‍म में मगर उनकी नायिका आर्या देसाई(आलिया भट्ट) फर्जी बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोली हुई है। उसका साथ विशाल चव्‍हान ऊर्फ मुन्‍ना (आदित्‍य रॉय कपूर) दे रहा है। उसकी हकीकत और मोटिव हालांकि कुछ और है। दोनों के ‘कृष्‍ण’ सरीखे सारथी रवि किशोर(संजय दत्‍त) हैं, जो पश्‍चाताप की आग में जी रहा है। वो हर दिन सुसाइड अटेंम्‍प करता है। ताकि अपने प्‍यार पूजा वर्मा (पूजा भट्ट) के पास पहुंच सके। आर्या के चलते वह ऐसा नहीं कर पाता है। फिर तीनों कैलाश पर्वत के सफर पर निकलते हैं। फिर परतें उधरती चली जाती हैं। पता चलता है फर्जी बाबाओं से पहले तो अपनों से फर्जी रिश्‍तों की डोर से मुक्‍त होना है।

फिल्म में कुछ नया नहीं है

महेश भट्ट ने रायटर सुह्ता सेनगुप्‍ता के साथ ऐसी दुनिया दिखाई है, जो कन्‍वींस करने से ज्‍यादा हंसाती है। फर्जी बाबा ज्ञानप्रकाश(मकरंद देशपांडे) डराता कम हंसाता ज्‍यादा है। ‘सड़क’ में भी रवि लगातार सुसाइड करने के प्रयासों से जुझता रहता है। यहां भी वही रिपीट हुआ है। आर्या के प्रेमी का अतीत नशे की गिरफ्त में रहा है। वह सब भट्ट कैंप की पिछली फिल्‍मों में लोग देखकर थक चुके हैं।

संजय दत्त की उम्र और एक्शन के बीच नहीं दिखा तालमेल

रवि 50-55 का लगता है, मगर गुंडों का कचूमर यूं निकाल रहा है, जैसे सुपरमैन हो। ट्विस्‍ट लाने के लिए महेश भट्ट ने पहले आर्या के प्रेमी, फिर उसके पिता, साथ में उसकी सौतेली मां के मिजाज को अपनी मर्जी से तोड़ा मरोड़ा है। विलेन की पॉकेट में पुलिस वाला है। अचानक और जबरन गैंगस्‍टर दिलीप हटकटा की एंट्री होती है। वह सब बचकाना लगता है। महसूस होता है, जैसे कोई दोयम दर्जे का सीरियल देख रहे हैं।

फिल्म के डायलॉग पड़ गए फीके

फिल्‍म की राइटिंग ही इतनी लचर थी कि कुछेक थॉट वाले डायलॉग को छोड़ दें तो कोई कलाकार इसे संभाल नहीं पाते। न अपनी बेस्‍ट परफॉरमेंस दे पाते हैं। सिवाय जीशू सेनगुप्‍ता के, जो आर्या के पिता के रोल में हैं। वो एक हद तक सरप्राइज करते हैं। बाकी संजय दत्‍त से लेकर आलिया भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर आदि एक्टिंग के नाम पर बस औपचारिकता निभाते नजर आते हैं। आखिर में कैलाश के भी जो दर्शन हैं, वो वीएएफएक्‍स की उपज महसूस होती है।

फिल्‍म के दो गाने बस अच्‍छे बन पड़े हैं। जे आई पटेल की सिनेमैटोग्राफी अच्‍छी है। वह शायद इसलिए भी कि पूरी फिल्‍म पहाड़ों में है। कैमरा रख देने पर भी दृश्‍य अच्‍छे कैप्‍चर हो जाते है। हालांकि वह भी आलिया भट्ट की ही हाईवे के मुकाबले कमतर है। कहानी गॉडमैन के पीछे पड़ी है। पर उन्‍हें गंभीर तर्कों से खारिज किया जाना चाहिए था, पर वह अतिनाटकीय सी बनी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

sadak 2 movie review: Mahesh Bhatt could not show anything new in 'sadak 2', the characters, story and events of the expiry date

https://ift.tt/3gAiLoV
एक्टर ने एक बैंक खाते से 10 महीने में 4.6 करोड़ रुपए खर्च किए थे, रिया और उनके भाई शोविक के खर्चे भी उठाए थे

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से करीब 11 घंटे पूछताछ की। शनिवार को फिर रिया को बुलाया गया है। इस बीच सुशांत के एक बैंक खाते की डिटेल सामने आने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक खाते की एंट्रीज का फाइनेंशियल एनालिसिस करने के बाद बाद पता चलता है कि सुशांत ने 10 महीने के अंदर 4.6 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए थे।

कहां-कहां खर्च हुआ यह पैसा?

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुशांत ने ज्यादातर पैसा यात्राओं, पर्सनल लग्जरीज, नौकरों की मदद, चैरिटी और स्प्रिचुअल एक्टिविटीज में किया है। जनवरी 2019 से नवंबर 2019 के बीच इस खाते से कुल 4.6 करोड़ रुपए खर्च हुए। इनमें से यात्राओं पर 42 लाख रुपए खर्च हुए। पावना (महाराष्ट्र) फार्महाउस पर 33 लाख रुपए खर्चे गए और 1.1 करोड़ रुपए सुशांत की पर्सनल लग्जरीज पर खर्च हुए।

रिया पर कितना खर्च किया गया

खाते की एंट्रीज से पता भी चलता है कि एक हिस्सा रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक पर भी खर्च किया गया है। दस महीनों के स्टेटमेंट के मुताबिक, इस एक खाते से 9.5 लाख रुपए रिया और उनके भाई शोविक पर खर्च हुए। इनमें से 1.7 लाख रुपए की फ्लाइट टिकट हुईं। 4.72 लाख रुपए शोविक के होटल स्टे के नाम पर खर्च हुए और 3.4 लाख रुपए शॉपिंग, मेकअप और अन्य चीजों पर खर्च हुए।

सुशांत का पैसा खर्च नहीं किया: रिया
पिछले दिनों आज तक को दिए इंटरव्यू में रिया ने इस बात से साफ इनकार किया था कि वे सुशांत का पैसा खर्च कर रही थीं। रिया ने कहा था, "वे (सुशांत) स्टार की तरह रहना पसंद करते थे। मैं सुशांत के पैसों पर नहीं पल रही थी। हम कपल की तरह रहते थे।" हालांकि, इस दौरान रिया ने कबूल किया था कि उन्होंने सुशांत के साथ विदेश यात्रा की थी, जिसका खर्च अभिनेता ने ही उठाया था।

सीए ने रिया के खाते में ट्रांजेक्शन की बात नकारी थी

पिछले महीने सुशांत के सीए रहे संदीप श्रीधर ने भी यह दावा किया था कि अभिनेता के खाते से रिया के अकाउंट में कोई बड़ा अमाउंट ट्रांसफर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा था, "कुछ हजार को छोड़कर रिया के खाते में कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई। एक बार रिया की मां ने 33 हजार रुपए सुशांत के खाते में ट्रांसफर किए थे। क्योंकि वे फिल्मस्टार थे और उन्हें अपनी लाइफस्टाइल को मेन्टेन करके रखना था। दोनों (सुशांत और रिया) साथ-साथ यात्रा करते थे और वे अपनी इच्छानुसार जिंदगी जीते थे।"

और 15 करोड़ रुपए को लेकर यह है रिया की कहानी

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया और उनके परिवार पर बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाया है। जब इसे लेकर रिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर वासु भगनानी और डायरेक्टर रूमी जाफरी के साथ सुशांत की एक फिल्म की डील हुई थी और इसके लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। हालांकि यह डील मुंह-जबानी हुई थी, जो लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ सकी।

रिया ने कहा, "सुशांत इससे बहुत खुश था। यह डील फरवरी में हुई थी, जिस वक्त सुशांत की बहन और जीजा ओपी सिंह उन्हें बांद्रा में मिले थे। उस वक्त सुशांत ने उन्हें यह गुड न्यूज दी थी। ऑन पेपर कुछ साइन नहीं हुआ था। यह वर्बल एग्रीमेंट था, जिससे सब खुश थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म पोस्टपोन हो गई और उनके बीच किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हो पाया।"

सुशांत केस में रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती की धमकी:सुशांत केस में ड्रग डीलर से कनेक्शन का सवाल उठा तो भड़कीं रिया, बोलीं- हम सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा

2. रिया चक्रवर्ती का कबूलनामा:एक्ट्रेस ने माना- 9 जून को सुशांत ने मैसेज कर पूछा था ‘कैसी हो बेबू’, लेकिन गुस्से में उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था

3. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत का पैसा खर्च करने के दावे का रिया चक्रवर्ती खंडन कर चुकी हैं।

https://ift.tt/34Iceq0