आलिया भट्ट की 'सड़क 2' को आईएमडीबी में मिली 1.1 रैटिंग, 'हिम्मतवाला' और 'हमशक्ल' का रिकॉर्ड तोड़ बनी अब तक की सबसे खराब रैटिंग वाली फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर आउटसाइडर की बहस बढ़ गई है जिसका साफ असर नेपोकिड्स की फिल्मों पर देखने मिल रहा है। जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है जिसे अब तक सिर्फ 1.1 रैटिंग मिली है। इसी के साथ सड़क 2 अब तक की सबसे खराब रैटिंग वाली फिल्म बन चुकी है। सड़क 2 को रिलीज के बाद सभी क्रिटिक्स के खराब रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को आईएमडीबी में अब तक 13, 438 लोगों ने रैटिंग दी है जिनमें से ज्यादातर लोगों ने इसे 1 रैटिंग दी है। फिल्म को महज 1.1 रैटिंग मिली है जो अब तक की सबसे खराब है। रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सड़क 2 ने पुरानी पॉपुलैरिटी को भी खराब कर दिया है। परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा खराब है। फिल्म उठाने का कोई तरीका ही नहीं था। कास्ट ने कोई कमाल नहीं दिखाया'। 13 हजार से ज्यादा लोगों ने दी 1 रैटिंग। एक यूजर ने लिखा, बताया जा रहा है कि ये फिल्म का सीक्वल है लेकिन इसका पिछली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है। महेश भट्ट ने इस खराब फिल्म के लिए 21 साल बाद निर्देशन में वापसी की है। आईएमडीबी पर दर्शकों ने दिए रिव्यू। इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सड़क 2 बनी सबसे कम रैटिंग वाली फिल्म आईएमडीबी की रैटिंग के अनुसार अब तक की सबसे खराब फिल्म अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की हिम्मतवाला थी जिसे 1.7 रैटिंग मिली थी। मगर अब सड़क 2 ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है। हिम्मतवाला के साथ हमशक्ल और राम गोपाल वर्मा की आग भी 1.7 रैटिंग के साथ अब तक की सबसे खराब फिल्में थीं। हिम्मतवाला को मिली थी 1.7 रैटिंग। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Alia Bhatt's 'Sadak 2' got 1.1 ratings for IMDB, Became worst rated film by breaking record of 'Himmatwala' and 'Humshakal' https://ift.tt/3jrcBcQ

https://ift.tt/3jrcBcQ

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर आउटसाइडर की बहस बढ़ गई है जिसका साफ असर नेपोकिड्स की फिल्मों पर देखने मिल रहा है। जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। ये फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई है जिसे अब तक सिर्फ 1.1 रैटिंग मिली है। इसी के साथ सड़क 2 अब तक की सबसे खराब रैटिंग वाली फिल्म बन चुकी है।

सड़क 2 को रिलीज के बाद सभी क्रिटिक्स के खराब रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को आईएमडीबी में अब तक 13, 438 लोगों ने रैटिंग दी है जिनमें से ज्यादातर लोगों ने इसे 1 रैटिंग दी है। फिल्म को महज 1.1 रैटिंग मिली है जो अब तक की सबसे खराब है। रिव्यू देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सड़क 2 ने पुरानी पॉपुलैरिटी को भी खराब कर दिया है। परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा खराब है। फिल्म उठाने का कोई तरीका ही नहीं था। कास्ट ने कोई कमाल नहीं दिखाया'।

13 हजार से ज्यादा लोगों ने दी 1 रैटिंग।

एक यूजर ने लिखा, बताया जा रहा है कि ये फिल्म का सीक्वल है लेकिन इसका पिछली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है। महेश भट्ट ने इस खराब फिल्म के लिए 21 साल बाद निर्देशन में वापसी की है।

आईएमडीबी पर दर्शकों ने दिए रिव्यू।

इन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सड़क 2 बनी सबसे कम रैटिंग वाली फिल्म

आईएमडीबी की रैटिंग के अनुसार अब तक की सबसे खराब फिल्म अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की हिम्मतवाला थी जिसे 1.7 रैटिंग मिली थी। मगर अब सड़क 2 ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है। हिम्मतवाला के साथ हमशक्ल और राम गोपाल वर्मा की आग भी 1.7 रैटिंग के साथ अब तक की सबसे खराब फिल्में थीं।

हिम्मतवाला को मिली थी 1.7 रैटिंग।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt's 'Sadak 2' got 1.1 ratings for IMDB, Became worst rated film by breaking record of 'Himmatwala' and 'Humshakal'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EHC16X
via

0 Comments