61 साल के संजय दत्त को स्टेज 3 का लंग कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना; दोपहर में कहा था फिल्मों से ब्रेक ले रहा हूं

अभिनेता संजय दत्त स्टेज 3 के फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं। मंगलवार रात को संजू के एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है। संजय दो दिन पहले ही लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था। अब जब यह खबर सामने आई है तो वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं।

इससे पहले संजय ने दोपहर में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फिल्मों से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी।

दोपहर में कहा था- मैं जल्द ही वापस आऊंगा

संजय दत्त ने रिपोर्ट्स आने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें वे अपने काम से शॉर्ट ब्रेक लेने की बात कह रहे थे। पोस्ट में लिखा था- 'दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

लंग कैंसर की स्टेज-3 कितनी खतरनाक

रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त लंग कैंसर की थर्ड स्टेज से गुजर रहे हैं जो जानलेवा मानी जाती है। डॉक्टरों के मुताबिक लंग कैंसर दो प्रकार के होते हैं- स्मॉल सेल कैंसर और नॉन स्मॉल सेल कैंसर। स्मॉल सेल लंग कैंसर तेजी से फैलता है जबकि नॉन स्मॉल सेल लंग कैंसर, स्मॉल सेल लंग कैंसर के मुकाबले कम तेजी से फैलता है। इसकी तीन स्टेज होती है -

अर्ली स्टेज - जब कैंसर की शुरुआत होती है। शरीर के किसी एक अंग में इसकी कोशिकाएं दो दूनी चार के अंदाज़ में जब बढ़ना शुरू होती हैं। इस स्टेज में ऑपरेशन से शरीर का एक लंग या हिस्सा हटाया जा सकता है जिसमें कैंसर के लक्षण पाए गए हों।

इंटरमीडिएट स्टेज - जब कैंसर सेल शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में फैलने लगते हैं। इस स्टेज में कीमो थेरेपी, रोडियो थेरेपी और ऑपरेशन मिलाकर इलाज चलता है।

एडवांस स्टेज - जब शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंसर कोशिकाएं पूरी तरह फैल जाती है। इस स्टेज में मरीज के ठीक होने की गुंजाइश न के बराबर होती है लेकिन कीमो थेरेपी से इलाज चल सकता है।

फाइल फोटो में पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ संजय। संजय का परिवार कोरोना लॉकडाउन के कारण दुबई में फंसा है।

पिछले 5 महीनों से परिवार से दूर हैं संजय

बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के अनुसार संजय के दोस्त ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा- बाबा तबाह हो गया है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वे अभी अपनी मां के साथ दुबई में हैं। लेकिन इस भयानक खबर को सुनना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। मुंबई के लीलावती अस्पताल में संजय दत्त के कई सारे टेस्ट हुए जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आई।

परिवार में कैंसर का इतिहास

संजय दत्त के परिवार में पहले भी कैंसर होने की इतिहास रहा है। संजय की मां नरगिस को भी पैंक्रियाटिक कैंसर था। जो 1981 में संजय की फिल्म रॉकी की रिलीज से 3 दिन पहले ही दुनिया से अलविदा कह गई थीं।

12 दिन पहले मनाया 61वां बर्थडे

29 जुलाई, 1959 को मुंबई में जन्में संजय ने 12 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया है। वे दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के इकलौते बेटे हैं। संजय ने तीन शादियां कीं है। उन्होंने तीसरी शादी 2008 में मान्यता से की, जिनसे उनके 2 जुड़वां बच्चे शाहजान और इकरा हैं।

28 अगस्त को रिलीज होगी नई फिल्म 'सड़क 2'

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे।

सेलेब्स ने मांगी सलामती की दुआ

संजय दत्त को कैंसर होने की बात जैसे ही वायरल हुई उनके चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी है।

##

संजय दत्त से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं..

हेल्थ अपडेट:संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लेने की घोषणा की, शुभचिंतकों से बिल्कुल भी चिंता नहीं करने के लिए कहा

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood Actor Sanjay Dutt diagnosed with third stage Lung Cancer

https://ift.tt/2F8kh4E
ckpatel1982.blogspot.com
Brando, Nicholson reshape American Westerns with ‘Missouri Breaks’
ketu1982.blogspot.com
Brando, Nicholson reshape American Westerns with ‘Missouri Breaks’
https://ift.tt/2XMv9f2
एथलीट के भाई ने मांगी मदद तो सोनू सूद बोले- मेडल लेने की तैयारी करो भाई अगले हफ़्ते सर्जरी करेंगे, कटरीना ने 100 डांसर्स को दी आर्थिक मदद

बाॅलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स ने महामारी के दौर में अपने नाम के अनुरूप ही काम किया है। साेनू सूद की बात करें तो उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ चुके हैं। प्रवासियों के मसीहा का काम लगातार जारी है। वहीं मददगार सितारों की इस लिस्ट में कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया है। कैट ने भी बैकग्राउंड डांसर्स की मदद की है, जो शूटिंग न होने के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे।

एथलीट के भाई ने मांगी मदद

सोनू से मदद की गुहार लगाते हुए जैवलिन थ्रो के खिलाड़ी सुदामा यादव के भाई ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि कंपटीशन से मात्र 5 मिनट पहले वार्मअप के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण वह पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर रिप्लाय करते हुए सोनू ने लिखा है- सुदामा देश का गौरव है। अगले हफ्ते सर्जरी करेंगे।

राज सुरानी की इंस्टाग्राम पोस्ट

कटरीना ने डांसर्स के खातों में किया ट्रांसफर

वरुण धवन और रेमाे डिसूजा के बाद कटरीना ने भी बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।राज सुरानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कटरीना कैफ ने डांसर्स को मदद पहुंचाई है। कैट ने उनके खातों में पैसे भेजे हैं ताकि उन्हें किसी तरह की फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स से दो चार न होना पड़े।

##

फल सब्जी बेच रहे, कॉल सेंटर में जॉब कर रहे

राज सुरानी ने बताया कि उनके ग्रुप के कुछ डांसर्स फल और सब्जी बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं। पिछले 5 महीनों से बॉलीवुड में काम न होने के कारण बैकग्राउंड डांसर्स के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई थी। इस बीच सेलेब्स की मदद के बाद ये लोग ऑल्टरनेट ऑप्शन के जरिए अपना घर चला रहे हैं। इनमें कुछ कॉल सेंटर्स में, कुछ लोगों के घरों में जिम इक्विपमेंट फिटिंग करने और ग्रॉसरी बेचने का काम कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood promised to help athlete for knee surgery and katrina kaif provided financial help to 100 dancers

https://ift.tt/2PFPXR5
1994 में पहली बार नाराज में सुनाई दिया था राहत इंदौरी का लिखा गाना, आखिरी बार 2017 में बेगम जान के लिए लिखा था

मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में काेरोना के कारण निधन हो गया। राहत के लिखे गीतों और नज्मों ने न सिर्फ मंचों पर शोहरत हासिल की, बल्कि फिल्मों में भी उनके लिखे गीतों ने अलग ही मुकाम बनाया। कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर यह लिखा था कि- शाख़ों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम, कोरोना से कोई कह दे कि औक़ात में रहे।

इन फिल्मों के लिए लिखे थे गीत

गीतकार के रूप में राहत इंदौरी ने कई फिल्मों के लिए गीत लिखे। जिनमें सबसे खास मुन्ना भाई एमबीबीएस, मीनाक्षी, खुद्दार, नाराज, मर्डर, मिशन कश्मीर, करीब, बेगम जान, घातक, इश्क, जानम, सर, आशियां और मैं तेरा आशिक, दरार, गली गली में चोर है, हमेशा, द जेंटजलमेन, पहला सितारा, जुर्म, हनन, इंतेहा, प्रेम अगन, हिमालयपुत्र, पैशन, दिल कितना नादान है, वैपन, बेकाबू, याराना, गुंडाराज, नाजायज, टक्कर, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और तमन्ना, जैसी फिल्में शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rahat Indori Filmography Starting with naaraaz in 1994

https://ift.tt/3kD8QT4
संजय दत्त ने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लेने की घोषणा की, शुभचिंतकों से बिल्कुल भी चिंता नहीं करने के लिए कहा

मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने के एक दिन बाद संजय दत्त ने कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक लेने की घोषणा की है। मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ये ब्रेक ले रहे हैं।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त लोग मेरे साथ हैं, और मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता ना करें और अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

एक दिन पहले मिली थी अस्पताल से छुट्टी

इससे एक दिन पहले सोमवार को संजय को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद वहां उनका कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

##

पहला कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था

शनिवार को जब संजय दत्त अस्पताल पहुंचे तो आनन-फानन में उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया, जो निगेटिव आया था। इसके बाद आरटी पीसीआर के लिए उनका स्वाब टेस्ट भी किया गया था। जिसके बाद उन्हें आईसीयू के नॉन कोविड वार्ड में रखा गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम था और उन्हें बेचैनी हो रही थी।

संजू ने ट्विटर पर दी थी हेल्थ अपडेट

संजय दत्त ने उसी रात ट्विटर पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा था, 'मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं एकदम ठीक हूं। फिलहाल मेडिकल ऑब्जरवेशन में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ की मदद से मैं एक या दो दिन में घर पहुंच जाऊंगा। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।'

##

संजू को कोई समस्या नहीं थी

रविवार को संजय के करीबी दोस्त और फिल्म डायरेक्टर अजय अरोड़ा ऊर्फ बिट्टू ने दैनिक भास्कर को बताया था कि 'संजू को कोई बड़ी समस्या नहीं है। मौसम बदलने की वजह से उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई थी। हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद उन्होंने सोचा कि क्‍यों ना बाकी टेस्‍ट भी करवा लिए जाएं। लिहाजा, उन्‍होंने कोविड की जांच भी करवा ली।'

संजय दत्त अपकमिंग फिल्म सड़क-2 आने वाली 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय दत्त को सोमवार को ही मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें शनिवार रात सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती किया गया था।

https://ift.tt/3gIdMDA
मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की सुशांत की फाइनल फॉरेन्सिक रिपोर्ट्स, न जहर खाया न हाथापाई हुई

सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक रिपोर्ट आखिरकार सामने आ गई है। इससे पहले उनकी विसरा रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें 'फाउल प्ले' नहीं दिखाया गया था। अब कलिना फॉरेंसिक लैब से टॉक्सिकोलॉजी, लिटिगेशन मार्क, नेल सैम्पलिंग, स्टमक वॉश की रिपोर्ट भी आई हैं। इन रिपोर्ट्स में भी सुशांत के साथ किसी तरह के फाउल प्ले होने की बात सामने नहीं आई है। ये रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दी है।

न ही जहर खाया न हाथापाई हुई

डीएनए की एक खबर के अनुसार सुशांत के स्टमक वॉश की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि सुशांत को न तो कोई जहरीली चीज दी गई थी और न ही उन्होंने जहर जैसी कोई चीज ली थी। जबकि नाखून से लिए सैम्पल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत के वक्त उन्होंने कोई स्ट्रगल नहीं किया था। आत्महत्या के बाद उनके मुंह से निकला झाग उनके कपड़ों पर गिर गया, जो सूखने के बाद सफेद दाग जैसा लग रहा था। लिगचर रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत के साथ कोई चोट या हाथापाई नहीं हुई थी।

मामले में अब तक हुआ यह

सुशांत डेथ मिस्ट्री की जांच अब सीबीआई कर रही है। जिसने एक दिन पहले सुशांत के परिवार से फरीदाबाद में पूछताछ की। वहीं ईडी मुंबई में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार, श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में रिया के वकील द्वारा दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट्स, रिया के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's final forensic reports filed by Mumbai Police in Supreme Court, no poison eaten or scuffled

https://ift.tt/3kzPQVq
अमिताभ-अनुपम से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं, जावेद अख्तर से हुई गलती तो डिलीट करना पड़ा पहला ट्वीट

देश में मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, हालांकि पंचांग भेद के कारण इसे बुधवार को भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनोट समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश शेयर किए हैं।

बधाई देने वाले सेलेब्स में मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर भी शामिल हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें दो बार ट्वीट करना पड़ा। दरअसल पहले ट्वीट के दौरान उनसे गलती हो गई और उन्होंने 'Happy Janmash' लिख दिया। ट्वीट में जन्माष्टमी की अधूरी स्पेलिंग देख लोग नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसके बाद उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया।

इस ट्वीट में अख्तर ने 'हैप्पी जन्माष्टमी' की जगह 'हैप्पी जन्माष' लिख दिया था। जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया।

अख्तर ने नए ट्वीट में बताया कृष्ण का उपदेश

इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में अख्तर ने श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुए संवाद को बताते हुए लिखा, 'उन्होंने (श्रीकृष्ण) कहा था, अर्जुन जीवन से यूं गुजर जैसे पत्ता पानी पर तैरता है, कि एक और तो वो पूरा पानी में होता है और दूसरी और पूरा सूखा। सभी भाइयों और बहनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।'

अमिताभ बच्चन ने भी दी शुभकामनाएं

##

अनुपम खेर ने कहा- श्रीकृष्ण का आशीर्वाद बना रहे

##

शिल्पा शेट्टी ने पिछले साल की फोटोज शेयर कीं

##

अंकिता लोखंडे ने श्रीकृष्ण को प्रेमी, मित्र और दिव्य गुरु बताया

##

कंगना रनोट ने द्वारिका को पसंदीदा जगह बताया

##

अनुष्का शेट्टी ने लिखा- जय श्री कृष्ण

##

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बचपन का फोटो शेयर किया

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Javed Akhtar and many other celebs wishes on Janmashtami Lord Krishna's birth, Javed Akhtar delets his first tweet after trolling by users

https://ift.tt/31HHwds
खुद का नाम घसीटे जाने से नाराज हुए सूरज पंचोली, मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में खुद का नाम घसीटे जाने से नाराज अभिनेता सूरज पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। सूरज चाहते हैं कि उनका मानसिक शोषण करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

7 पन्नों की शिकायत में सूरज ने आरोप लगाया है कि वे दिशा सालियान को नहीं जानते थे और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है। उनकी मौत के साथ नाम जोड़कर मीडिया और सोशल मीडिया पर मनगढंत और फर्जी खबरें चलाई जा रही हैं। अपनी शिकायत में सूरज ने कुछ बड़े मीडिया हाउस और यूट्यूब चैनलों के नाम भी लिखे हैं। फिलहाल वर्सोवा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और अगर इसमें सच्चाई मिलती है तो एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर सकती है।

इसी फोटो को आधार बनाकर सूरज पंचोली पर निशाना साधा जा रहा था। फोटो में सूरज के साथ उनकी दोस्त अनुश्री गौर है।

वायरल फोटो को आधार बनाकर सूरज का संबंध जोड़ा जा रहा था
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सूरज पंचोली के साथ दिशा सालियान के होने का दावा किया जा रहा था। हालांकि, इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सूरज ने मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा सूरज ने एक बार फिर से यह बात कही है कि वह दिशा से कभी मिले ही नहीं। जो फोटो में दिख रही है वह उनकी दोस्त अनुश्री गौर है जो अब भारत में नहीं रहती हैं।

बिना कपड़े के बॉडी मिलने की खबरों को मुंबई पुलिस ने किया खारिज
इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान का पार्थिव शरीर बिना कपड़ों के मिला था। मुंबई के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा, 'दिशा सालियान की बॉडी पर कपड़े न होने की खबरें झूठी हैं।' उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का 'पंचनामा' किया। उस समय दिशा के माता-पिता भी मौके पर थे।

8 जून को हुई थी दिशा की मौत

दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सूरज पंचोली का नाम इससे पहले अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में भी सामने आ चुका है-फाइल फोटो।

https://ift.tt/2PGDBYR
ईडी ने रिया, उनके पिता और भाई के मोबाइल फोन जब्त किए, जांच में सहयोग न मिलने की वजह से लग रहा पूछताछ में इतना वक्त

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक से करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की। वे सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और रात करीब 9:30 बजे वहां से वापस घर के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने रिया, उनके पिता और भाई के मोबाइल फोन ले लिए हैं। तीनों फोन की जांच की जाएगी। बुधवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

रिया और शोविक से इतनी लंबी पूछताछ क्यों?

रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों भाई-बहन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा।

कब-कब, कितनी देर हुई रिया और शोविक से पूछताछ

नाम

कब हुई पूछताछ

कितने घंटे पूछताछ हुई

रिया चक्रवर्ती

7 और 10 अगस्त

साढ़े 8 और साढ़े 10 घंटे

शोविक चक्रवर्ती

7, 8 और 10 अगस्त

5, 18 और साढ़े 10 घंटे

क्या-क्या पूछा गया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया से सुशांत के साथ रिश्ते में आने से पहले और बाद की इनकम के सोर्स को लेकर सवाल किए गए। उनसे उनकी मूवेबल एसेट्स, ज्वेलरी, इन्वेस्टमेंट और पिछले कुछ सालों (खासकर 2019 और 2020) में उनके द्वारा खरीदी और बेची गई प्रॉपर्टी का हिसाब भी मांगा गया।

रिया के भाई शोविक और पिता इंद्रजीत से उनकी कमाई को लेकर सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि ईडी को अभी तक सुशांत के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर खास सफलता हासिल नहीं हुई है। अभी भी एजेंसी इस मामले में अहम सुराग तलाश रही है।

सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने पटना में दर्ज कराई एफआईआर में लिखा था कि रिया के परिवार और सुशांत के साथ काम करने वाले लोगों जैसे सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी द्वारा यह रकम संदिग्ध खातों में ट्रांसफर की गई है।

रिया ने लिए थे सुशांत के सभी फैसले

सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और। सोमवार को उनसे ईडी ने करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की थी। मंगलवार को भी उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया गया।

सिद्धार्थ पिठानी ज्यादा कुछ नहीं बता सके

सोमवार को ईडी ने सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, सूत्रों की मानें तो वे ज्यादा कुछ नहीं बता सके। सोमवार दोपहर वे ईडी दफ्तर पहुंचे और आधी रात तक उनसे पूछताछ होती रही। पिठानी सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर भी थे। वे उन्हें उनके वर्चुअल रियलिटी पर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए कंटेंट जनरेट करने में मदद कर रहे थे। मंगलवार को उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत डेथ केस में नया दावा:सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई

2. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

3. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

4. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

5. रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दो चरणों में रिया चक्रवर्ती से 19 घंटे और तीन चरणों में उनके भाई शोविक से 33 घंटे की पूछताछ हो चुकी है।

https://ift.tt/3abT8JJ
रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर से मदद मांगी थी, रिपोर्ट्स में दावा- वो चाहती थीं कि कुछ जर्नलिस्ट उनके पक्ष में आर्टिकल लिखें

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जारी पूछताछ के बीच एक नई खबर सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिया ने बॉलीवुड के एक टॉप डायरेक्टर से संपर्क कर उनसे मदद की गुहार लगाई थी, ताकि कुछ जर्नलिस्ट उनके पक्ष में आर्टिकल लिख सकें।

न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि रिया फ्रेंडली मीडिया से अपने पक्ष में आर्टिकल लिखवाना चाहती थी। इसके लिए उसने फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े डायरेक्टर को फोन करते हुए मदद की गुहार भी लगाई थी। ईडी को इस बात की जानकारी रिया के फोन की गहराई से की गई जांच से मिली।

रिया ने जर्नलिस्ट्स के नंबर मांगे थे

खास बात ये है कि ये डायरेक्टर महेश भट्ट नहीं हैं। जिनसे 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद से ही रिया लगातार संपर्क में थी। रिया के कॉल डिटेल्स से पता चला है कि 8 जून से 13 जून के बीच दोनों के बीच 16 बार बात हुई थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक रिया ने उस डायरेक्टर को फोन करते हुए कुछ ऐसे जर्नलिस्ट के नंबर मांगे थे, जो उसके फेवर में आर्टिकल लिखकर उसका पक्ष लोगों के सामने रख सकें।

10 घंटे तक हुई थी कड़ी पूछताछ

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोवित चक्रवर्ती, इनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती और मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे तक कड़ी पूछताछ की। सोमवार को ही पहली बार सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से तकरीबन 6 घंटे की पूछताछ हुई।

आय का स्रोत बताने में असफल रहीं रिया

ईडी की अबतक हुई पूछताछ में रिया चक्रवर्ती अपनी आय का स्रोत बताने में असफल रही हैं। ये भी पता चला है कि उनके इन्कम टैक्स रिटर्न में होम लोन पर मिलने वाली छूट का जिक्र भी नहीं है, जिसके बाद उनकी अचल संपत्ति के स्रोत पर भी सवालिया निशान लग गए हैं।

परिवार की मांग- मर्डर के नजरिए से हो मामले की जांच

इससे पहले सोमवार शाम सीबीआई की टीम ने हरियाणा के फरीदाबाद में सुशांत के पिता केके सिंह, उनकी दोनों बहन मीतू और प्रियंका सिंह के बयान दर्ज किए। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने कहा कि सीबीआई को सुशांत केस की जांच सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर नहीं बल्कि मर्डर के नजरिए से करनी चाहिए। सुशांत के पिता ने भी मर्डर का आरोप लगाया है।

14 जून को हुई थी सुशांत की मौत

सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। वहीं, पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी। अब यह मामला सीबीआई के पास है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी अपनी जांच में जुटी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती लगातार महेश भट्ट के संपर्क में थीं। हालांकि मदद के लिए उन्होंने एक अन्य डायरेक्टर को संपर्क किया था। जिनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

https://ift.tt/2XNPhNU
ईडी ऑफिस में सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से तीसरी बार, रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दूसरी बार पूछताछ जारी; आज ही बहन का बयान भी होना है दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू की जांच करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार को भी उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। मोदी से इससे पहले 7 अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी। वहीं सिद्धार्थ से सोमवार को पूछताछ हुई थी।

10 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ में श्रुति ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। श्रुति मोदी के बाद आज सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी ईडी टीम बयान दर्ज करेगी।

श्रुति मोदी सुशांत की मौत के एक साल पहले से उनकी मैंनेजर थीं। वे अभिनेता के साथ रिया चक्रवर्ती का काम भी देखती थीं। मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में उनसे दो बार पूछताछ की है।

रिया के फोन नंबरों की होगी जांच

सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सबूतों के लिए ईडी टीम अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच करेगी। ईडी को संदेह है कि उनके फोन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है। इससे पहले ईडी रिया से दो बार और उनके भाई से तीन बार पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रिया, शोविक और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के एक साल की कॉल डिटेल खंगाली है। ईडी टीम 'फोन डंप एनालिसिस' की सहायता से डिलीट डाटा फिर से निकालने का प्रयास कर रही है।

सुशांत का पैर टखने के नीचे मुड़ा हुआ था: सुब्रमण्यम स्वामी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को एक ट्वीट में दिग्गज राजनेता ने उन पांच डॉक्टरों पर भी कटाक्ष किया है जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था। स्वामी ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "सीबीआई के लिए डॉ. आर.सी. कूपर म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों, जिन्होंने शव परीक्षण किया था, से पूछताछ करना उचित होगा। एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार जो सुशांत के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले गए थे, अभिनेता के पैर उनके टखने के नीचे मुड़ गए थे (जैसे कि वह टूट गया हो।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोमवार को श्रुति मोदी कई डॉक्यूमेंट लेकर ईडी ऑफिस पहुंचीं थी। इस दौरान उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी।

https://ift.tt/33ODxPc