अमिताभ-अनुपम से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं, जावेद अख्तर से हुई गलती तो डिलीट करना पड़ा पहला ट्वीट देश में मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, हालांकि पंचांग भेद के कारण इसे बुधवार को भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनोट समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश शेयर किए हैं। बधाई देने वाले सेलेब्स में मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर भी शामिल हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें दो बार ट्वीट करना पड़ा। दरअसल पहले ट्वीट के दौरान उनसे गलती हो गई और उन्होंने 'Happy Janmash' लिख दिया। ट्वीट में जन्माष्टमी की अधूरी स्पेलिंग देख लोग नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसके बाद उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में अख्तर ने 'हैप्पी जन्माष्टमी' की जगह 'हैप्पी जन्माष' लिख दिया था। जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अख्तर ने नए ट्वीट में बताया कृष्ण का उपदेश इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में अख्तर ने श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुए संवाद को बताते हुए लिखा, 'उन्होंने (श्रीकृष्ण) कहा था, अर्जुन जीवन से यूं गुजर जैसे पत्ता पानी पर तैरता है, कि एक और तो वो पूरा पानी में होता है और दूसरी और पूरा सूखा। सभी भाइयों और बहनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।' अमिताभ बच्चन ने भी दी शुभकामनाएं ## अनुपम खेर ने कहा- श्रीकृष्ण का आशीर्वाद बना रहे ## शिल्पा शेट्टी ने पिछले साल की फोटोज शेयर कीं ## अंकिता लोखंडे ने श्रीकृष्ण को प्रेमी, मित्र और दिव्य गुरु बताया ## कंगना रनोट ने द्वारिका को पसंदीदा जगह बताया ## अनुष्का शेट्टी ने लिखा- जय श्री कृष्ण ## सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बचपन का फोटो शेयर किया ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Javed Akhtar and many other celebs wishes on Janmashtami Lord Krishna's birth, Javed Akhtar delets his first tweet after trolling by users https://ift.tt/31HHwds
देश में मंगलवार को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, हालांकि पंचांग भेद के कारण इसे बुधवार को भी मनाया जाएगा। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी देशवासियों को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनोट समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश शेयर किए हैं।
बधाई देने वाले सेलेब्स में मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर भी शामिल हैं। हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें दो बार ट्वीट करना पड़ा। दरअसल पहले ट्वीट के दौरान उनसे गलती हो गई और उन्होंने 'Happy Janmash' लिख दिया। ट्वीट में जन्माष्टमी की अधूरी स्पेलिंग देख लोग नाराज हो गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। जिसके बाद उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया।
अख्तर ने नए ट्वीट में बताया कृष्ण का उपदेश
इसके बाद किए एक अन्य ट्वीट में अख्तर ने श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुए संवाद को बताते हुए लिखा, 'उन्होंने (श्रीकृष्ण) कहा था, अर्जुन जीवन से यूं गुजर जैसे पत्ता पानी पर तैरता है, कि एक और तो वो पूरा पानी में होता है और दूसरी और पूरा सूखा। सभी भाइयों और बहनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।'
अमिताभ बच्चन ने भी दी शुभकामनाएं
##अनुपम खेर ने कहा- श्रीकृष्ण का आशीर्वाद बना रहे
##शिल्पा शेट्टी ने पिछले साल की फोटोज शेयर कीं
##अंकिता लोखंडे ने श्रीकृष्ण को प्रेमी, मित्र और दिव्य गुरु बताया
##कंगना रनोट ने द्वारिका को पसंदीदा जगह बताया
##अनुष्का शेट्टी ने लिखा- जय श्री कृष्ण
##सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बचपन का फोटो शेयर किया
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30J39Lb
via


Comments
Post a Comment
hi wite for you