सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत और भाई शोविक से करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की। वे सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और रात करीब 9:30 बजे वहां से वापस घर के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय ने रिया, उनके पिता और भाई के मोबाइल फोन ले लिए हैं। तीनों फोन की जांच की जाएगी। बुधवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
रिया और शोविक से इतनी लंबी पूछताछ क्यों?
रिया चक्रवर्ती से दो राउंड में लगभग 19 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। वहीं, उनके भाई शोविक से तीन राउंड में करीब 33 घंटे की पूछताछ हुई। ईडी से जुड़े सूत्रों की मानें तो दोनों भाई-बहन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि उनसे पूछताछ में इतना ज्यादा समय लगा।
कब-कब, कितनी देर हुई रिया और शोविक से पूछताछ
नाम | कब हुई पूछताछ | कितने घंटे पूछताछ हुई |
रिया चक्रवर्ती | 7 और 10 अगस्त | साढ़े 8 और साढ़े 10 घंटे |
शोविक चक्रवर्ती | 7, 8 और 10 अगस्त | 5, 18 और साढ़े 10 घंटे |
क्या-क्या पूछा गया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया से सुशांत के साथ रिश्ते में आने से पहले और बाद की इनकम के सोर्स को लेकर सवाल किए गए। उनसे उनकी मूवेबल एसेट्स, ज्वेलरी, इन्वेस्टमेंट और पिछले कुछ सालों (खासकर 2019 और 2020) में उनके द्वारा खरीदी और बेची गई प्रॉपर्टी का हिसाब भी मांगा गया।
रिया के भाई शोविक और पिता इंद्रजीत से उनकी कमाई को लेकर सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि ईडी को अभी तक सुशांत के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर खास सफलता हासिल नहीं हुई है। अभी भी एजेंसी इस मामले में अहम सुराग तलाश रही है।
सुशांत के पिता केके सिंह ने अपने बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने पटना में दर्ज कराई एफआईआर में लिखा था कि रिया के परिवार और सुशांत के साथ काम करने वाले लोगों जैसे सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी द्वारा यह रकम संदिग्ध खातों में ट्रांसफर की गई है।
रिया ने लिए थे सुशांत के सभी फैसले
सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि सुशांत के हर तरह के फैसले रिया द्वारा लिए गए थे। फिर चाहे वह उनके बिजनेस से जुड़े हों या कोई और। सोमवार को उनसे ईडी ने करीब साढ़े 10 घंटे तक पूछताछ की थी। मंगलवार को भी उन्हें ईडी दफ्तर बुलाया गया।
सिद्धार्थ पिठानी ज्यादा कुछ नहीं बता सके
सोमवार को ईडी ने सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त रहे सिद्धार्थ पिठानी से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, सूत्रों की मानें तो वे ज्यादा कुछ नहीं बता सके। सोमवार दोपहर वे ईडी दफ्तर पहुंचे और आधी रात तक उनसे पूछताछ होती रही। पिठानी सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर भी थे। वे उन्हें उनके वर्चुअल रियलिटी पर बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए कंटेंट जनरेट करने में मदद कर रहे थे। मंगलवार को उन्हें एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DRIStU
via
0 Comments
hi wite for you