बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा-सुशांत मामले में जल्दबाजी में सुनवाई नहीं कर सकते, दो मीडिया संस्थानों को भी नोटिस जारी किया

बंबई हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच सीबीआई को सौंपे जाने के अनुरोध की सुनवाई में जल्दबाजी नहीं कर सकता है। अदालत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस मामले से निपटने के तरीके पर केंद्र द्वारा सवाल उठाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर विचार कर रहा है।

मुख्य न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति ए एस गडकरी की खंडपीठ उन दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें महाराष्ट्र पुलिस की जांच के तरीके और मीडिया में उसे लेकर आ रही खबरों पर चिंता व्यक्त की गयी है।

इसमें से एक याचिका नागपुर के रहने वाले समीत ठक्कर और दूसरी याचिका कलकत्ता उच्च न्यायालय की वकील प्रियंका टिम्बरवाल ने दायर की है। इन याचिकाओं में बंबई उच्च न्यायालय से आग्रह किया गया है कि वह सीबीआई को इस मामले की जांच करने का निर्देश दे।

दो मीडिया संस्थानों को भी जारी हुआ नोटिस
पीठ ने इस संबंध में मीडिया से जुड़े दो संस्थानों को भी नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायमूर्ति दत्त ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है और न्यायालय महाराष्ट्र सरकार से मुंबई पुलिस की जांच की स्थिति के बारे में रिपोर्ट भी मांग चुका है।

सीबीआई को जांच देने को लेकर अदालतों को सावधान रहना चाहिए: कोर्ट
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के दौरान अदालतों को सावधान रहना चाहिए और संयम से अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मुंबई पुलिस ने राजपूत के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था।

18 अगस्त को होगी अब इस मामले की सुनवाई

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि वह 21 अगस्त को इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। अदालत को यह जानकारी मिली है कि उच्चतम न्यायालय रिया चक्रवर्ती की याचिका पर 18 अगस्त को सुनवाई कर सकता है। वहीं, पीठ ने सुशांत मौत मामले में मीडिया की रिपोर्टिंग को लेकर डाली गई याचिका पर भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है।

बिहार पुलिस ने दर्ज किया है आत्महत्या के लिए उकसाने का केस

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता की शिकायत के बाद बिहार पुलिस ने इस सिलसिले में 'आत्महत्या के लिए उकसाने' का मामला दर्ज किया था, जिसकी जांच अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली है। मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की अलग से जांच कर रही है। सुशांत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की मौत के मामले में दो याचिकाएं बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गईं हैं।

https://ift.tt/3klKe0P
फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को मिल रही जान से मारने की धमकियां, मैसेज भेजकर गुस्सा निकाल रहे सुशांत के फैन्स

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी पर भी शक की सुईं घूम रही है। सिद्धार्थ ही वो शख्स हैं जो सुशांत के साथ उनके घर पर रहते थे। मौत के बाद उन्होंने ही सुशांत की बॉडी को फंदे से उतारा था। मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस के बाद अब ईडी भी उनसे पूछताछ करने वाली है। इस बीच सिद्धार्थ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई इंटरव्यू दे रहे हैं। उनपर सुशांत की मौत को लेकर कई अहम जानकारियां भी छुपाने के आरोप लग रहे हैं।

जान से मारने की मिल रही धमकी

हाल ही में सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि सीबीआई जांच से सुशांत की मौत के कारणों का पता चले। जब से उनकी मौत हुई है तब से मुझे सुशांत के फैन्स ने हजारों मैसेज भेजे हैं। वह मुझपर कई आरोप लगा रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं नहीं जानता कि ये लोग सुशांत के असली फैन्स हैं या नहीं लेकिन लोग मुझ पर बहुत गुस्सा निकाल रहे हैं। मैं उनसे गुजारिश करता हूं कि हमें थोड़ा स्पेस दें और सिस्टम को अपना काम करने दें।'

सुशांत फाड़ देते थे डायरी के पन्ने

वहीं टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने उन आरोपों पर भी जवाब दिया जिनमें कहा जा रहा था कि सुशांत की डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए मिले हैं और लोगों को उनपर शक है। सिद्धार्थ ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, 'सुशांत को जब अपना लिखा कुछ पसंद नहीं आता था तो वो खुद पन्ने फाड़ दिया करते थे। मुझे यकीन है कि सुशांत की किताबों में भी लोगों को पन्ने फटे हुए मिलेंगे।'

सुशांत लिखते थे डायरी

सुशांत को डायरी लिखने की आदत थी। उनकी इस आदत का खुलासा एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने किया था। अंकिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, जब मैं सुशांत के साथ रिलेशन में थी तो देखा करती थी कि वो रोजाना डायरी लिखा करते थे। उन्हें लाइफ में आगे पांच सालों में क्या करना है, उनके सपने तक डायरी में नोट कर रखे थे। पांच साल बाद उन्होंने वो सपने पूरे कर लिए थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Siddharth Pithani says Sushant’s fans mostly, accusing me of a lot of things and giving me death threats

https://ift.tt/31sJXk6
रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से उनकी प्रॉपर्टी और कमाई को लेकर पूछताछ कर रहा है। इस बीच एक्ट्रेस का एक साल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया है। एक रिपोर्ट में कॉल डिटेल रिकॉर्ड के हवाले से दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के संपर्क में थीं। उन्होंने उन्हें दो बार कॉल किया और दो बार त्रिमुखे का कॉल उनके पास आया था। इतना ही नहीं, दोनों के बीच एक मैसेज भी एक्सचेंज हुआ था।

रिया चक्रवर्ती और अभिषेक त्रिमुखे के बीच यह बातचीत 21 जून से 18 जुलाई के बीच हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 जून को त्रिमुखे ने रिया को फोन किया था और लगभग 28 सेकंड बात की। इसके बाद 22 जून को उन्होंने रिया को मैसेज किया। 22 जून को ही त्रिमुखे और रिया के बीच 29 सेकंड बात हुई। इसके 8 दिन बाद त्रिमुखे ने रिया को फोन मिलाया और लगभग 66 सेकंड बात हुई। 18 जुलाई को रिया ने डीसीपी को फोन किया था।

मुंबई पुलिस की सफाई

पूरे मामले पर मुंबई पुलिस का रिएक्शन भी सामने आया है। उनका कहना है कि ये फोन कॉल्स आधिकारिक कारणों से किए गए थे। रिया को बांद्रा और सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ये कॉल उन्हें यही जानकारी देने के लिए किए गए थे।

सुशांत से ज्यादा बात सैमुअल, श्रुति से हुई

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में एक नंबर से सुशांत और रिया के बीच 147 बार बात हुई थी। इनमें से 94 बार रिया ने उन्हें फोन किया और 51 बार सुशांत का फोन उनके पास आया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे भी ज्यादा बार बात रिया ने सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और सुशांतकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से की थी। इन दोनों से बातचीत की डिटेल...

नाम

इनकमिंग कॉल की संख्या

आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या

कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)

सैमुअल मिरांडा

28

259

289

श्रुति मोदी

222

569

808

पिता और भाई से सबसे ज्यादा बात हुई

रिया ने एक साल में एक ही नंबर से सबसे ज्यादा बात पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से की थी। पिता के साथ उनकी 890 बार और भाई के साथ 886 बार बात हुई थी।

नाम

इनकमिंग कॉल की संख्या

आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या

कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)

इंद्रजीत चक्रवर्ती

203

660

890

शोविक चक्रवर्ती

243

629

886

दो डॉक्टर्स के संपर्क में भी थीं रिया

फैमिली और मैनेजर्स के अलावा रिया चक्रवर्ती दो साइकैट्रिस्ट डॉ. केरसी चावड़ा और डॉ. परवीन दादाचांजी के संपर्क में भी थीं। फिल्ममेकर महेश भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी के साथ भी उनके बीच हुई कॉल की डिटेल इस रिपोर्ट में दी गई है।

नाम

इनकमिंग कॉल की संख्या

आउटगोइंग कॉल नंबर की संख्या

कुल कॉल्स (एसएमएस समेत)

डॉ. केरसी चावड़ा

5

10

15

डॉ. परवीन दादाचांजी

1

5

6

सिद्धार्थ पिठानी

16

84

101

महेश भट्ट

7

9

16

सुशांत सिंह राजपूत की कॉल डिटेल से जुड़ी खबरें...

सुशांत की कॉल डिटेल मिली:8 जून के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से नहीं हुई थी कोई बात, झगड़ा हाेने के बाद रिया ने ब्लॉक कर दिया था सुशांत का नंबर

सुशांत केस में नया मोड़:कॉल डिटेल में खुलासा- पांच दिन में 25 कॉल कर रिया ने सुशांत को चंडीगढ़ से मुंबई बुला लिया था, मेंटल हॉस्पिटल में करवाना चाहती थी भर्ती

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक साल में सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच महज 147 बार बात हुई थी।

https://ift.tt/2C6hp7g
लॉ स्टूडेंट ने एनआईए जांच की अपील की, सीजेआई बोले- तुम कौन हो? एक अजनबी जो बेवजह मामले में दखल दे रहा है, हम याचिका खारिज करते हैं

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की सीबीआई और एनआईए से करवाने की मांग वाली एक जनहित याचिका खारिज कर दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से तल्ख लहजे में कहा- "आप कौन हैं। आप पूरी तरह अजनबी हैं, जो बिना वजह इस मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। दिवगंत एक्टर के पिता केस लड़ कर रहे हैं। इसलिए आपकी याचिका खारिज की जाती है।"

बेंच ने कहा- बहस न करें और बेतुके बयान न दें

सुप्रीम कोर्ट की यह बेंच एक लॉ स्टूडेंट डीडी दुबे की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जिसने सुशांत की मौत की जांच सीबीआई या एनआईए एजेंसी से करवाने की मांग की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील सुभाष झा ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। जिसके बाद सीजेआई ने कहा- "हमें बताया गया है कि सीबीआई ने 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में आपकी लोकस स्टैंडी क्या है। उन्होंने आगे कहा- इस तरह की बहस न करें और बेतुके बयान दें।

हालांकि इसके पहले केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मामले को रखा था। जिसमें पटना में दर्ज एफआईआर के आधार पर केस पहले ही सीबीआई को हैंडओवर किया जा चुका है।

बिहार सरकार ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

इसके पहले 25 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आत्महत्या सहित अन्य धाराओं के तहत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में दर्ज मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी। यह एफआईआर सुशांत के पिता केके सिंह ने राजीवनगर थाने में दर्ज करवाई थी। जिसमें रिया के परिवार सहित 2 अन्य लोग भी आरोपी बनाए गए हैं।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं..

सुशांत सुसाइड केस जांच का दायरा बढ़ा:ईडी ने बिहार पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर सकती है; बिहार पुलिस ने भी सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच की

सुशांत सुसाइड केस:ईडी रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर रही है, भाई को 2 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा; सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति को भी बुलाया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून की दोपहर अपने घर में फंदे से लटके हुए पाए गए थे।

https://ift.tt/3imr0GF
गेस्ट हाउस से निकलकर पटना के लिए रवाना हुए एसपी विनय तिवारी, बोले-मुझे नहीं, जांच को किया गया था क्वारैंटाइन; बीएमसी ने अपनी साख गिराई

रविवार रात से जोगेश्वरी के एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किए गए पटना के एसपी विनय तिवारी शुक्रवार दोपहर को आजाद हो गए। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने उन्हें बिना कोई कारण बताए जाने के लिए कहा था। यहां से निकलकर वे अब मुंबई एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना होने वाले हैं। गेस्टहाउस से निकलते हुए तिवारी ने कहा, "मुझे नहीं, बल्कि इस मामले की जांच को क्वारैंटाइन किया गया था। बिहार पुलिस जो जांच कर रही थी उसमें बाधा पहुंचाने का काम किया गया।"

मुझे क्वारैंटाइन कर बीएमसी ने अपनी साख गिराई
इससे पहले खुद को क्वारैंटाइन किए जाने के सवाल पर विनय तिवारी ने दैनिक भास्कर से कहा था,"खुद को मैं क्वारैंटाइन मान ही नहीं रहा हूं। मैं ऑन ड्यूटी हूं और अपना काम कर रहा हूं। गैरकानूनी तरीके से क्वारैंटाइन करके बीएमसी ने अपनी साख गिराई है। मेरी कोरोना जांच कराकर वह मुझे छोड़ सकते थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से लोगों के मन में सुशांत केस की जांच को लेकर संदेह पैदा हुआ है।"

मुंबई पुलिस नहीं कर रही थी जांच में सहयोग
गुरुवार को एसपी विनय तिवारी ने कहा था,"हमारी टीम पहले ही मुंबई आ चुकी थी और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी। कई पहलुओं पर हमारी टीम काम कर रही थी। उन्हें जांच में मुंबई पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा था। ऐसे में मुझे आना पड़ा और उसके बाद जो हुआ सबके सामने है। हम काफी तैयारी के साथ यहां आए थे।"

बिहार पुलिस इन एंगल से कर रही थी जांच
विनय तिवारी ने बताया,"सुशांत किन लोगों के साथ रह रहे थे। किन लोगों के साथ काम कर रहे थे। किन से उनका लेन-देन था। जिन लोगों के साथ उन्होंने काम शुरू किया था। ऐसे काफी लोगों की लिस्ट हमने बनाई थी, जिस पर हमारी टीम ने काम शुरू कर दिया था।" उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की टीम इन सभी का बयान लेने वाली थी।

पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र
इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट की गुजारिश की थी और एसपी विनय तिवारी को छोड़ने को कहा था। बीएमसी ने इस मांग को ठुकराते हुए एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे।

सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस
इस बीच, गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं। आज इसी मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई, श्रुति और उनके सीए से पूछताछ की है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मुंबई में मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे एसपी विनय तिवारी।

https://ift.tt/3a8cuPY
ईडी के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, अभिनेता की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा- किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पैसों से जुड़ा एंगल तलाश रहे प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना करने के लिए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आज (शुक्रवार) विभाग के दफ्तर पहुंचीं। रिया के दफ्तर पहुंचने के बाद दिवंगत अभिनेता की बहन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशी जताई।

श्वेता ने सोशल मीडिया पर भगवान शिव के एक फोटो के साथ लिखा, 'हर हर महादेव #जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #भगवान हमारे साथ है #वॉरियर्स फोर SSR' उन्होंने जो फोटो शेयर किया, उस पर एक मैसेज भी लिखा हुआ था।

श्वेता के जो फोटो शेयर किया था उस पर लिखा था, 'कोई कहकर गया है कि किसी के साथ खिलवाड़ करते वक्त सावधान रहो, क्योंकि आपको नहीं पता आध्यात्मिक दुनिया में कौन उनकी रक्षा कर रहा है'।

पिता और भाई के साथ दफ्तर पहुंचीं रिया

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे के बाद रिया चक्रवर्ती शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचीं। उनके साथ उनके पिता इंद्रजीत और छोटा भाई शोविक भी वहां पहुंचा। एक्ट्रेस ने पहले तो सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का हवाला देते हुए पूछताछ से बचने की कोशिश की, लेकिन ईडी के इनकार के बाद उसे वहां आना पड़ा।

##

श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस पहुंचीं

इस केस के सिलसिले में शुक्रवार को ही ईडी ने सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वे भी सुबह विभाग के दफ्तर पहुंचीं।

 ##

दोपहर को निकल गया रिया का भाई

शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रिया का भाई शोविक ईडी ऑफिस से चला गया। उसका नाम भी CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में है। इससे पहले गुरुवार को सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल का बयान दर्ज किया जा चुका है।

 ##

सीबीआई ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने बिहार पुलिस की सिफारिश पर सुशांत सुसाइड केस में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच अपने हाथों में ले ली। सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इनमें रिया के पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सहयोगी सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं।

भाई के साथ वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था

एक दिन पहले श्वेता ने भाई सुशांत के साथ 22 मई को वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था,, 'आपने हमें बहुत प्यार दिया... #सबसे मजबूत बंधन... #शक्ति और एकता # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत #बिना शर्त का प्यार #तारीख 22 मई 2020'। दोनों के बीच ये बातचीत सुशांत की मौत से 23 दिन पहले हुई थी।

भेजी थी वेदांता क्लास की फोटो

इस चैट के दौरान श्वेता ने सुबह 9:10 बजे सुशांत को अपनी ग्रुप क्लास का एक फोटो भेजते हुए लिखा था, 'ये हमारी कल की वेदांता क्लास का फोटो है... हम 'अपरोक्षानुभूति' कर रहे हैं।' इसके बाद उन्होंने लिखा था, 'लव यू भाई... मिस यू'।

सुशांत ने लिखा 'लव यू टू गुड़िया दी'

सुशांत ने इस चैट का जवाब शाम 7:22 पर देते हुए लिखा, 'आपको भी ढेर सारा प्यार गुड़िया दी, ये बहुत अच्छा है।' इसके थोड़ी देर बाद श्वेता ने सुशांत को एक वीडियो भेजा। करीब दो घंटे बाद सुशांत ने उस वीडियो का रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'वाह कितना सुंदर और खुशहाल परिवार है। प्लीज विशाल को मेरा हाय कहना और प्यारे बच्चों को मेरा प्यार देना।' इसके बाद श्वेता ने लिखा था, 'हां जरूर'।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, हर हर महादेव।

https://ift.tt/3ijd7sM
भांजी मल्लिका ने वीडियो शेयर कर दिखाया, सुशांत का डॉग फज अभी भी उम्मीद भरी निगाहों से दरवाजे की ओर देखता रहता है

अपनों को खोने का दर्द क्या होता है? यह इंसान क्या जानवर भी बखूबी समझते हैं। यही वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनका प्रिय लेब्राडोर डॉग फज अभी भी उनके आने की राह देखता है।

सुशांत की भांजी मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर फज की एक वीडियो क्लिप शेयर की है। मल्लिका ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, जितनी बार भी दरवाजा खुलता है, फज उम्मीद भरी निगाहों से देखता रहता है।

सुशांत की भांजी मल्लिका के वीडियो का स्क्रीनशॉट।

पिता के पास है फज

इससे पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने यह बताया था कि फज अब उनके पिता के पास है और वह उसे पटना स्थित घर ले गए हैं। पिता की फज के साथ फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था, डैड विद फज। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी बनाया था।

घर के कोने-कोने में सुशांत को ढूंढता रहा फज

सुशांत की मौत के बाद फज ने खाना-पीना छोड़ दिया था। एक वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा था कि फज घर के कोने-कोने में जाकर सुशांत को ढूंढ रहा था। कभी एकदम शांत होकर बैठ जाता था तो कभी मोबाइल स्क्रीन पर सुशांत की फोटो देखकर अपने पंजे से खरोंचने लगता था, ताकि किसी तरह अपने मालिक की आवाज सुन सके। उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। फज की मौत की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन फिर साफ हो गया था कि वह सुशांत के फार्महाउस पर सुरक्षित था।

सुशांत ने फज के नाम लिखी थी इमोशनल पोस्ट

सुशांत अपने इस डॉग को बहुत प्यार करते थे। और शायद वे जानते थे कि इस मतलबी दुनिया में किसी इंसान का भरोसा नहीं किया जा सकता। इसलिए दो साल पहले उन्होंने अपने डॉग के नाम एक भावुक पोस्ट लिखी थी। सुशांत ने लिखा था, "अगर तुम मुझे याद रखते हो तो इस बात की परवाह नहीं कि बाकी सबने मुझे भुला दिया। माय लव फज।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s niece shares video of his pet Fudge: ‘He does still look up hopefully every time the door opens’

https://ift.tt/2F0roMC
क्या सुशांत मामले में सीबीआई जांच का आदेश कानूनन सही है? महाराष्ट्र सरकार ऐसी फंसी कि जवाब भी नहीं मांग सकती; जांच में देरी से सबूत खत्म होने का खतरा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मसला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा। केंद्र सरकार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कहा कि बिहार सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। नोटिफिकेशन भी जारी हो गया।

लेकिन, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं। क्या यह कानूनन सही है? क्या सीबीआई राज्य सरकार की अनुमति के बिना मुंबई में जांच शुरू कर सकती है? अब महाराष्ट्र सरकार को क्या करना चाहिए? इन सवालों का जवाब तलाशने में मदद की वरिष्ठ सरकारी वकील उज्जवल निकम ने। आइए, जानते हैं क्या कहा उन्होंने-

शुरुआत में स्थापित कलाकारों पर उठी थीं अंगुलियां

सुशांत ने 13 जून 2020 को आत्महत्या की। आत्महत्या के कारणों को लेकर एक ही बात सामने आई। बॉलीवुड में काम कर रहे कुछ सीनियर, स्थापित कलाकारों ने जान-बूझकर ऐसे हालात पैदा किए कि सुशांत डिप्रेशन में चले गए। उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। इस तरह देश को एक अच्छा कलाकार गंवाना पड़ा, शुरुआत में ऐसा ही लग रहा था।

पटना में एफआईआर के बाद बदल गई जांच की दिशा

महाराष्ट्र पुलिस ने सीआरपीसी के सेक्शन 174 के तहत जांच शुरू की। कुछ मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। बॉलीवुड में खान मंडली का वर्चस्व है। सुशांत की मौत के लिए खान मंडली ही जिम्मेदार हैं, यह चर्चा सोशल मीडिया पर पसरने लगी थी।

सुशांत की मौत के 45 दिन बाद उनके पिता कृष्णकुमार सिंह ने बिहार की राजधानी पटना के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। सुशांत के साथ रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उन्होंने संदेह जताया और गंभीर आरोप लगाए। एफआईआर दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची।

रिया चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंचीं; सुशांत की बिजनेस मैनेजर से भी पूछताछ होगी

महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर उठा संदेह

मुंबई पुलिस के रवैये से लगा जैसे बिहार पुलिस को इस केस की जांच का अधिकार ही नहीं है। उसका स्टैंड भी यही था। वहीं, बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही। इस वजह से बिहार पुलिस महानिदेशक ने एक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई भेजा। यहां बीएमसी ने कोरोना नियमावली का हवाला देकर उन्हें क्वारैंटाइन में भेज दिया।

इसे आधार बनाकर अंग्रेजी और हिंदी न्यूज चैनल्स ने इस प्रकरण में कुछ तो काला है, मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही है, ऐसा संदेह जनता के मन में बिठाया। इसका परिणाम यह हुआ कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया, यह चर्चा पूरे देश में शुरू हो गई। सोशल मीडिया से नेट यूजर्स यह खोज लाए कि सुशांत तो आत्महत्या कर ही नहीं सकते, उनकी जरूर हत्या हुई होगी।

सुशांत की मौत के मुद्दे पर बिहार और महाराष्ट्र में टकराव; सीबीआई जांच का क्या?

दिशा सालियान की आत्महत्या का केस भी जुड़ गया

इस बीच, सुशांत सिंह की फाइनेंस मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान की आत्महत्या को भी फिल्म अभिनेता की आत्महत्या से जोड़ा गया। एक अंग्रेजी चैनल ने तो कुछ लोगों को बुलाकर जवाब ही मांग लिए। वास्तविकता में जो पुलिस को करना था, वह काम न्यूज चैनल्स ने अपने हाथों में ले लिया।

सुशांत के दोस्तों ने कैमरों के सामने अपनी-अपनी कहानियां सुनाईं। सुशांत ने कहा था कि दिशा की आत्महत्या के बाद मुझे ये लोग जिंदा नहीं छोड़ेंगे, ऐसा भी उसके दोस्त बोले। हकीकत तो यह है कि सुशांत की आत्महत्या के समय किसी ने ऐसा नहीं बोला था।

##

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने पकड़ा मैदान

बिहार के पुलिस महानिदेशक तो खुद ही मैदान में उतर आए। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू का सिलसिला शुरू कर दिया। संदिग्ध आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सुशांत प्रकरण में जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं है। महाराष्ट्र पुलिस ही इसकी जांच कर सकती है। यह होने पर बिहार पुलिस महानिदेशक ने महाराष्ट्र पुलिस पर बमबारी शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस रिया की भाषा बोल रही है, यह भ्रम उन्होंने जनता में बनाया। मुंबई पुलिस किसी के डर से कुछ छिपा रही है, ऐसा आरोप उन्होंने लगाया। इस आरोप का फायदा उठाकर कुछ राजनेताओं ने विरोधी पार्टियों पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिया है।

केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश मानी

जांच को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल ही रहे थे, जब बिहार सरकार ने सुशांत की आत्महत्या की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश केंद्र को कर दी। केंद्र ने भी सुप्रीम कोर्ट में शपथ-पत्र देकर कहा कि हम यह जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। केंद्र ने तत्काल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में जब सुनवाई शुरू हुई तो उसने एक हफ्ते में महाराष्ट्र और बिहार की पुलिस के साथ ही केंद्र सरकार को शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है।

मुंबई और बिहार पुलिस के बीच विवाद पर क्या कहता है कानूनी पक्ष?

दो राज्यों में शत्रुता देश के लिए अच्छी नहीं

कानून का विद्यार्थी होने के नाते यह प्रकरण कुछ मुद्दे उठाता है। महत्वपूर्ण यह है कि कुछ लोग बिहार विरुद्ध महाराष्ट्र पुलिस के बीच शत्रुता स्थापित करने में कामयाब रहे। यह शत्रुता राज्यों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी घातक है। बिहार पुलिस से यदि मुंबई पुलिस को कुछ सीखना पड़े तो उसे बंद ही करना पड़ जाएगा, ऐसे बयान भी आए। हमारी पुलिस बेस्ट, तुम्हारी नकारा, ऐसे बयान या माहौल बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन, आरोपी कहीं भी छिपकर बैठा होगा और कोई भी होगा तो भी उसे हम खोज लाएंगे, ऐसा दावा करने में बिहार के पुलिस महानिदेशक भी पीछे नहीं रहे।

क्षेत्राधिकार को लेकर क्या कहता है कानून?

लेकिन, कानून ऐसा कहता है कि जिस जगह अपराध घटित होता है, वहां की कोर्ट को ही मुकदमा चलाने का अधिकार है। सुशांत ने आत्महत्या मुंबई में की है, जिससे उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया या उसकी हत्या हुई, यह फैसला करने का अधिकार सिर्फ मुंबई की कोर्ट को है। लेकिन सुशांत सिंह के वकील कह रहे हैं कि इस गुनाह का कुछ हिस्सा पटना में भी घटित हुआ। वैसे, तो यह तर्क ही हास्यास्पद है। आज तक की परंपरा यह रही है कि जिस जगह गुनाह हुआ है, वहीं की पुलिस जांच करती है। यदि दूसरी जगह की पुलिस कोई मामला दर्ज करती है तो वह जांच के लिए उसी जगह भेजती है, जहां गुनाह हुआ है। लेकिन सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं किया और बिहार पुलिस में शिकायत दाखिल की।

महाराष्ट्र पुलिस ने स्थिति स्पष्ट नहीं की, जिससे बिगड़े हालात

महाराष्ट्र पुलिस ने कभी भी और कहीं भी अपना पक्ष ऑन रिकॉर्ड नहीं रखा। इस वजह से लोगों को लगा कि बिहार पुलिस ही सच बोल रही है। मुंबई पुलिस की इमेज खराब होगी, ऐसी बयानबाजी शुरू हो गई। ऐसे तो यदि कल को कोई गुनाह महाराष्ट्र में हुआ और अपराधी बिहार भाग गया तो बिहार की पुलिस महाराष्ट्र का सहयोग नहीं करेगी। ऐसे में यह विवाद सही समय पर खत्म होना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिस समय बिहार के पुलिस महानिदेशक न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे थे, तब उन्हें बिहार सरकार की सहमति थी। बिहार सरकार की सहमति राजनीति से प्रेरित है, ऐसा आरोप महाराष्ट्र के कई नेताओं ने लगाया है।

जांच में देर होने पर सबूत नष्ट होते जाते हैं

सुशांत और दिशा, दोनों ने ही कोई सुसाइड नोट या आत्महत्या क्यों की, यह बताने वाले पत्र नहीं छोड़े। इस वजह से अजब-गजब तर्क सामने आ रहे हैं। सुशांत या दिशा की आत्महत्या वाकई में आत्महत्या है या किसी ने उन्हें इसके लिए उकसाया है, यह बात पुलिस जांच से ही स्पष्ट हो सकती है। न्यायशास्त्र कहता है कि जब जांच में देर होती है तो सबूत भी नष्ट होते जाते हैं। दिशा की आत्महत्या के बाद सुशांत की प्रतिक्रिया क्या थी, उनके बर्ताव या व्यवहार में कोई फर्क आया था क्या, यह जांच पुलिस को करनी थी। सुशांत सिंह डिप्रेशन में चला गया था और कुछ गोलियां ले रहा था, ऐसा काउंसलर्स ने बताया है। सुशांत किस वजह से डिप्रेशन में था, मानसिक तनाव में क्यों था, इसके संबंध में कोई जांच नहीं की गई है।

कानून के सामने खड़े हो गए हैं कई प्रश्न

रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा है कि सुशांत की आत्महत्या की जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं बल्कि महाराष्ट्र पुलिस को है। आज यह प्रकरण सीबीआई को सौंपा जा चुका है, ऐसे में रिया की याचिका का क्या औचित्य रह जाता है? आखिर, रिया ने याचिका में सीबीआई के संबंध में कोई भी सवाल नहीं उठाया है। रिया ने तो शुरुआत में ही भारत के गृहमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया था। जांच करने का अधिकार सीबीआई को नहीं है, यह महाराष्ट्र सरकार कह सकती है। दरअसल, सीबीआई की स्थापना दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत हुई है। इसके सेक्शन-6 के अनुसार किसी भी मामले की जांच हाथ में लेने से पहले सीबीआई को संंबंधित राज्य की सहमति लेनी होती है। बिहार सरकार को सुशांत की आत्महत्या की जांच का अधिकार नहीं है तो ऐसे में उसकी सिफारिश वैध है क्या? नहीं है तो क्या केंद्र सरकार महाराष्ट्र से पूछे बिना जांच सीबीआई को सौंप सकती है? ऐसे कई प्रश्न कानून के सामने हैं। यानी इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करनी होगी। लेकिन, यदि ऐसा किया तो सवाल उठेगा कि मुंबई पुलिस किसे बचाने के लिए इतनी भागदौड़ कर रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ujjawal Nikam News | Sushant Singh Rajput Suicide CBI Investigation Update | Senior lawyer Ujjawal Nikam Speaks To Dainik Bhaskar Over Sushant Death Case

https://ift.tt/2PwtZQn
अब शूटिंग सेट पर जा सकेंगे 65 साल से अधिक उम्र के टीवी और फिल्म एक्टर्स, बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए प्रतिबंध को हटाया

बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार का सीनियर आर्टिस्ट के लिए राहत भरा फैसला दिया है। शुक्रवार को आई इस खबर के अनुसार कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए गए उस निर्देश को खारिज कर दिया है। जिसमें यह कहा गया था कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 65 साल से ऊपर के कलाकार और क्रू मेम्बर्स का शूटिंग सेट और आउटडोर शूट पर जाना प्रतिबंधित है। कोर्ट ने इस मामले में दायर की गई दो याचिकाओं पर सुनवाई की।

कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध भेदभाव पूर्ण फैसला

कोर्ट ने अपने फैसले के दौरान ये सवाल भी पूछा कि केवल टीवी और फिल्म कलाकारों को ही क्यों प्रतिबंधित किया, जबकि 65 वर्ष से अधिक आयु के अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों को अपनी दुकानों पर बैठने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार का यह निर्णय भेदभाव पूर्ण लग रहा है। बेंच ने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति को उसकी आजीविका से वंचित नहीं किया जा सकता है। वरिष्ठ वकील शरण जगतियानी पहले बेंच को बताया था कि फिल्म और टीवी कलाकारों पर राज्य के प्रतिबंध बिना किसी उचित आवेदन और बिना किसी कानून के आधार पर लगाए गए थे।

महाराष्ट्र सरकार ने लगाई थी रोक

महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने फिल्म और टीवी शूट को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी, लेकिन इसमें 10 साल से कम और 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों को सेट पर आने से रोक दिया था। इससे क्रू के सीनियर मेम्बर्स के लिए एक बड़ी चुनौती थी कि वे अपनी आजीविका कैसे चलाएंगे। इस फैसले ने फिल्म और टीवी क्रू के लिए भी चिंता पैदा कर दी थी कि वे अपने काम में निरंतरता कैसे बनाए रख पाएंगे, जहां सीनियर एक्टर्स शामिल थे या कहानी का हिस्सा थे।

हालांकि इसके पहले राज्य सरकार ने कोर्ट से कहा था कि प्रतिबंध स्थायी नहीं है और 31 जुलाई को नए अनलॉक दिशा-निर्देशों के साथ बदल सकता है।

IMPPA ने भी लगाई थी कोर्ट से गुहार

पिछले महीने, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इससे पहले भी विनोद पांडे द्वारा दायर एक याचिका में उन हजारों सदस्यों के काम की बात रखी गई थी। जो फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के साथ-साथ शॉर्ट फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स का प्रोडक्शन करते हैं। इसलिए एज लिमिट नियम को खत्म करने की अपील की गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bombay High Court allowed to all above 65 years age working in entertainment industry to work on film set

https://ift.tt/2XE1lBd
बयान दर्ज करवाने ईडी के दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, मीडिया से बचाते नजर आए भाई शोविक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया चक्रवर्ती पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस केस को अब ईडी द्वारा संभाला जा रहा है जिसके लिए रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती और उनके माता- पिता समेत कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। शुक्रवार को ईडी ने रिया की पूछताछ पोस्टपोन करने की अर्जी खारिज कर दी है जिसके बाद एक्ट्रेस और उनका भाई बयान दर्ज करवाने ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।

मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी जिसके बाद ये पहली बार है जब रिया अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाने ईडी के दफ्तर आई हैं।

रिया ने एन्फोर्समेंस डिपार्टमेंट को सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई तक ये पूछताछ टालने की अर्जी दी थी मगर डिपार्टमेंट द्वारा इसे खारिज करके उन्हें आज ही बुलाया गया है। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं।

रिया पर सुशांत के खाते से 15 करोड़ निकाल कर अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाने का आरोप है। इससे जुड़े कई और सवाल आज उनसे पूछे जाएंगे। इसके अलावा रिया पर आरोप लगाए गए थे कि कम इनकम होने के बावजूद उन्होंने दो बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी हैं।

रिया के अलावा इस मामले में उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सेमुअल का बयान गुरुवार को दर्ज किया जा चुका है।

(फोटो क्रेडिट- एएनआई, विरल भयानी, मानव मंगलानी)

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty reached ED office to record statement, brother Shouvik seen protecting her from media

https://ift.tt/33wOy7z
भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की खुदकुशी, मौत से पहले फेसबुक लाइव आकर रोते हुए आत्महत्या का संकेत दिया था

टीवी अभिनेता समीर शर्मा के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की सुसाइड की खबर सामने आई है। 40 साल की अनुपमा ने 2 अगस्त को मुंबई के दहीसर इलाके में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, खबर समीर शर्मा की मौत के बाद मीडिया में आई।

अनुपमा ने मौत को गले लगाने से पहले फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात रखी थी और आत्महत्या का संकेत दिया था। इसके करीब 26 मिनट बाद उनकी लास्ट पोस्ट फेसबुक पर आई, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘बाय बाय गुड नाइट।’’

मौत के बाद सहानुभूति दिखाने वालों को फटकार लगाई थी

1 अगस्त को रात 11:54 बजे अनुपमा फेसबुक पर 10 मिनट 4 सेकंड के लिए लाइव आईं। इस दौरान वे रो रही थीं और उन लोगों को फटकार लगा रही थीं, जो किसी के मरने के बाद उसके प्रति सहानुभूति दिखाते हैं। अनुपमा ने कहा- नमस्ते। मैं अपनी बातें फेसबुक पर शेयर करने आई हूं। मैं प्रायः देखती हूं कि किसी की मौत हो जाती है, तो लोग उसके बारे में बहुत सी बातें करने लगते हैं। जैसे कि अरे पहले कुछ बताया नहीं, बताते तो कुछ हल निकलता। कुछ तो करते, कुछ तो होता। ये सब कहने की बात है।

कोई किसी की प्रॉब्लम सॉल्व नहीं करता है। आप खुद आजमा कर देखो। पहली बात तो यह है कि ऐसे कदम लोग तब उठाते हैं, जब हर तरह से थक जाते हैं। दिमाग काम करना बंद कर देता है और कोई वक्त पर आकर खड़ा नहीं होता है, मदद नहीं करता है। आप कभी किसी को आजमाकर देखो, बोल के देखो कि हमारी यह प्रॉब्लम है, यह वजह है, इसके चलते हम आत्महत्या करने जा रहे हैं। आप मेरे दोस्त हो, इसलिए मैं आपको बताकर जा रही हूं। ताकि आप दुनिया को बता सको कि उसका कारण यह है।

मैंने बहुत करीब से देखा है और समझा है इन बातों को कि जिसको आप अपना खास दोस्त समझकर बात शेयर करेंगे, वो उसे सीधा न लेकर, उल्टा लेते हैं। वो यह कहते हैं कि आप यह मुझे क्यों बता रहे हो? मुझे क्यों सुना रहे हो? मुझे क्यों घसीट रहे हो? अगर आपको कुछ हुआ तो मैं फंस जाऊंगा। उसके मरने के बाद वही लोग दुनियाभर में ढिंढोरा पीटते हैं कि यार मुझे तो पता ही नहीं था। पता होता तो मैं यह करता, मैं वह करता।

जिसको आप बहुत खास दोस्त समझेंगे, वही दोस्त आपके ऊपर उंगली उठा देते हैं। दूसरी बात आप खुद को ऐसा बनाओ कि आपके ऊपर हर कोई विश्वास करे, लेकिन आप कभी किसी के ऊपर विश्वास मत करना। ये सीख मैंने इस दुनिया में पाई है।

तीसरी बात है कि अपनी तकलीफें, अपनी प्रॉब्लम किसी से शेयर मत करो। किसी को अपना दोस्त मत समझो। कोई किसी का दोस्त नहीं है। सब झूठे हैं, सब मक्कार हैं। आपकी बातों को मजाक बनाया जाएगा। आपकी हंसी उड़ाई जाएगी। दुनिया में यही चीज होती है। मैंने ये सब बहुत करीब से देखा है। बहुत सारा अनुभव पाया है। इसीलिए मैं आज शेयर कर रही हूं।

जब आप किसी से फोन पर अपनी बात शेयर करेंगे तो उसे रिकॉर्ड करके एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड किया जाता है। ये सुनो, यह ये बोल रही थी। इस तरह से मजाक बनाया जाता है। आप किसी से दिल की बात शेयर करो, वह उसे दस जगह पहुंचाता है कि ये देखो, यह ये बातें बोल रही थी। मतलब आप मरते वक्त भी अपनी बात किसी से शेयर करो तो उस वक्त भी इंसान आपको नीचा दिखाने से, आपकी बेइज्जती करने से बाज नहीं आते हैं।

अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया

वीडियो के आखिरी में अनुपमा अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बता रही हैं। वे कह रही हैं- आज अगर मैं मर जाती हूं तो मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है। उसकी जिम्मेदार मैं खुद ही हूं। अगर कोई हालात पैदा हुए हैं तो उसकी जिम्मेदार मैं खुद हूं, दूसरा कोई नहीं है। उसमें पुलिस, मीडिया, समाज किसी के ऊपर उंगली उठाए कि वह दोस्त था, उसने कुछ कहा होगा या वो भाई था, उसने कुछ कहा होगा।

अगर किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ किया तो हालात हमने खुद पैदा किए, हमने वो मौका दिया तो हम दूसरे के ऊपर क्यों उंगली उठाएं? उसके जिम्मेदार हम खुद हैं। हम किसी और को क्यों दोषी ठहराएं? बस यही कहना था। आप सबका शुक्रिया कि आप सबने मुझे सुना। अब मैं कहां तक सही हूं, कहां तक गलत हूं? ये तो आप लोग निर्णय करोगे। लेकिन मैंने जो कुछ भी कहा है, सोच समझकर कहा है। बाकी बाय-बाय..सब लोग खुश रहिए।

एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी छोड़ा

एक्ट्रेस ने घर में सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसके मुताबिक, उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते इतना बड़ा कदम उठाया। इसमें उन्होंने मनीष झा नाम के एक आदमी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अनुपमा ने आरोप लगाया है कि इस आदमी ने मई में उनकी टू-व्हीलर ली थी, जिसे इसने बाद में लौटाने से इनकार कर दिया।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मौत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में 2 महीने में चौथी खुदकुशी:'सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर-घर की' के एक्टर समीर शर्मा ने किचन में फांसी लगाकर जान दी, 8 दिन से इस ओर इशारा कर रहे थे

2. अजीब संयोग:समीर ने जिन तीन अमेरिकी खगोलशास्त्रियों को टैग किए थे अपने आखिरी ट्वीट, सुशांत सिंह राजपूत भी फॉलो करते थे उन्हें

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुपमा पाठक ने कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

https://ift.tt/33ArYej
सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी मां को लगता है कि मैं कोई गलत कदम ना उठा लूं, कुछ लोगों की वजह से मैं सुसाइड करने को मजबूर हो जाऊंगा'

दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नाम जुड़ने पर सूरज पंचोली भड़क गए हैं। उन्होंने उन खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि वो सुशांत की मौत से एक दिन पहले उनके साथ पार्टी नहीं कर रहे थे। उन्हें केस में झूठा फंसाया जा रहा है जिसकी वजह से उनका परिवार बेहद परेशान है। सूरज जिया खान के सुसाइड केस में भी आरोपी रह चुके हैं और उन्होंने कहा कि वो ये नहीं जानते कि सुशांत ने सुसाइड किया या नहीं लेकिन ऐसे ही चलता रहा तो कुछ लोगों की वजह से वह जरूर सुसाइड करने को मजबूर हो जाएंगे।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सूरज ने कहा, ‘मैं पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा हूं, मैं परिवार से अपनी परेशानी डिस्कस नहीं करता क्योंकि वह मेरी वजह से पहले से ही स्ट्रेस में हैं और हमेशा मेरे बारे में ही सोचते रहते हैं। यहां तक कि मेरी मां को लगता है कि मैं कोई गलत कदम ना उठा लूं। वह कई बार मुझसे बात करने की कोशिश करती हैं। सुशांत की मौत के बाद भी उन्होंने मुझसे कहा, ‘सूरज तुम्हारे दिमाग में जो कुछ भी हो, हमें बताओ, हमसे बात करो। चुप मत रहो।’

इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा काम

सूरज ने आगे कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इतनी जल्दी हार नहीं मानूंगा क्योंकि फिल्में मेरा सपना है, मेरा पैशन हैं। लोगों को लगता है मुझे बिना कुछ किए ही फिल्म मिल गई लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने अपनी पहली फिल्म पाने के लिए बहुत मेहनत की थी। जो लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, उनके अंदर कुछ इंसानियत होनी चाहिए क्योंकि ये सही नहीं है। वो मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। मुझे लोग फिल्मों में काम देने से बच रहे हैं।’

‘दिशा के साथ नहीं की कोई पार्टी’

इससे पहले सूरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था जिसमें कहा जा रहा है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मौत से पहले एक पार्टी में गई थीं जिसमें सूरज भी मौजूद थे। सूरज की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसे उसी पार्टी का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि फोटो में सूरज के साथ पोज दे रही लड़की दिशा हैं। सूरज ने सफाई देते हुए कहा है, ‘यह लड़की दिशा नहीं मेरी फ्रेंड अनुश्री गौर है जो कि इंडिया में रहती भी नहीं है। यह तस्वीर 2016 की है।’

29 साल के सूरज आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं। 2013 में सूरज पर अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों के चलते जेल की हवा खानी पड़ी थी। उन्होंने 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Suraj Pancholi said, 'I will be forced to commit suicide due to some people'.

https://ift.tt/2XDgqDc
मुंबई पुलिस के कहने पर किसी से बात नहीं कर रहे सैमुअल मिरांडा और उनका परिवार, स्टिंग ऑपरेशन में पड़ोसियों ने किया खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिया ने सुशांत के सभी पुराने वर्कर्स को रिप्लेस कर अपने जानकार लोगों को सुशांत के इर्द गिर्द काम पर रख दिया था जिसमें सैमुअल मिरांडा भी शामिल थे। सुशांत के हाउस कीपिंग मैनेजर सैमुअल से हाल ही में ईडी (एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट) द्वारा पूछताछ की है हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने कोई बातचीत नहीं की है। इसी दौरान जानकारी मिली है कि उन्हें मुंबई पुलिस ने इस मामले में किसी से चर्चा ना करने को कहा था।

हाल ही में रिपब्लिक टीवी द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में हाउस मैनेजर सैमुअल के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार वालों को पुलिस ने चुप रहने को कहा है। उनके पड़ोसी निकोल का कहना है कि सैमुअल के अंकल ने उन्हें कॉल किया था जिसके बाद उनके पिता ने बताया कि पुलिस ने उन्हें लोगों से बात करने के लिए मना किया है। दूसरी तरफ सैमुअल के घर के करीब स्थित दुकान वाले का भी कहना है कि सैमुअल और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं दिखा है। सैमुअल को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए रखा था।

ईडी में हुई 7 घंटे पूछताछ

गुरुवार को सैमुअल मिरांडा से ईडी द्वारा पूछताछ की गई थी जिसमें उनसे रिया और उनके इन्वेस्टमेंट के बारे में भी पूछा गया। उनके अलावा रिया की मैनेजर श्रुति मोदी और परिवार वालों से भी पूछताछ होगी। रिया पर मनी लॉन्ड्रिग के आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के पास सुशांत का फाइनेंस कंट्रोल था जिसका वह गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Samuel Miranda not speaking to anyone at the behest of Mumbai Police, neighbors revealed in sting operation

https://ift.tt/3ilEEtl