सुशांत के हाउस हेल्पर नीरज का रिया की पार्टीज, आखिरी बातचीत, मेडिसिन और सिद्धार्थ पिठानी पर बड़ा बयान, बोले- 'यूरोप से वापस आकर गुमसुम हो गए थे'

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाई थी। उस दौरान उन्हें सबसे पहले देखने वाले लोगों में उनके हाउस हेल्पर नीरज भी शामिल थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीरज ने बताया कि सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ यूरोप ट्रिप से लौटकर ही गुमसुम रहने लगे थे। वो मेडिसिन लेते थे और ज्यादा से ज्यादा समय सिर्फ सोते थे।

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नीरज ने सुशांत से हुए आखिरी बातचीत के बारे में बताया कि 14 जून की सुबह उन्होंने पानी मांगा था और पूछा था कि सब कैसा चल रहा है। नीरज ने कहा, सब ठीक है। आगे उन्होंने बताया कि सर यूरोप से वापस आने के बाद से ही ठीक नहीं थे। हमें बताया गया था कि वो डिप्रेशन में हैं जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है मगर हमें नहीं लगा कि कुछ बुरा है। वो शांत हो गए थे और बहुत ज्यादा सोते थे।

रिया देती थीं सुशांत को दवाइयां

सुशांत के मेडिसिन के इंचार्ज के बारे में नीरज ने बताया, 'रिया सर को मेडिसिन देती थीं। हम सर के रूम में तब ही जाते थे जब उन्हें कुछ काम होता था वो भी इजाजत मिलने के बाद'। नीरज के अनुसार रिया एक्टर को दवाई देती थीं मगर सिद्धार्थ का दावा है कि वो उन्हें मेडिसिन दिया करते थे।

8 जून को सुशांत को छोड़कर चली गई थीं रिया।

8 जून को रिया ने नीरज से बंधवाया था सामान

रिया सुशांत की मौत के कुछ दिनों पहले ही रिया उन्हें छोड़कर अपने घर चली गई थीं। सुशांत की बहन का आरोप है कि रिया सुशांत की दवाई और उनके क्रेडिट कार्ड भी अपने साथ ले गई थीं। इसपर नीरज का कहना है, 'मुझे वाकई नहीं पता कि सुशांत ने रिया को जाने को कहा था या उनके बीच कोई लड़ाई हुई थी। लेकिन रिया मैम ने मुझे अपना सामान दो सूटकेस में बांधने को कहा था। जब वो घर से जा रही थीं तो सर चुपचाप अपने कमरे में बैठे थे, वो दुखी लग रहे थे। मुझे नहीं पता क्या हुआ था'।

सिद्धार्थ पिठानी ने फंदे से उतारा था सुशांत का शव

नीरज समेत दो अन्य लोग सुशांत की मौत के समय घर में मौजूद थे। उनकी मौत के समय हुई घटना पर उन्होंने बताया, 'सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत को सबसे पहले देखा था, फिर दीपेश और मैंने। उन्होंने अपने फैब इंडिया के कुर्ते से खुदको फांसी लगाई थी। सिद्धार्थ ने कपड़े को काटा था जिसके बाद शव पलंग पर गिरा था। हम सब उसे छूने में डर रहे थे। फिर उनकी बहन आ गईं और हमसे सवाल करने लगीं। पुलिस 30 मिनट बाद पहुंची थी'।

चाबी बनाने वाले को बुलाकर खोला गया था सुशांत के कमरे का दरवाजा।

दिशा सलियान की मौत से पहले परेशान थे सुशांत

नीरज ने बताया कि सुशांत दिशा सलियान की मौत से पहले ही परेशान रहते थे। वो दुखी होते थे मगर वो पहले ही ऐसे स्टेट ऑफ माइंड में थे। 'वो पिछले चार से पांच महीनों से काफी शांत हो गए थे। एकदम गुमसुम हो गए थे। हम उनसे बात करना चाहते थे मगर बहुत डर लगता था'।

रिया अपने दोस्तों के साथ घर में पार्टी करती थीं

खबरें हैं कि सुशांत की मौत से एक रात पहले उनके घर में पार्टी रखी गई थी। इसपर नीरज ने बताया कि जो भी पार्टी हुई थीं वो लॉकडाउन से पहले हुई थीं। ज्यादातर रिया और उसके दोस्त ही होते थे। सुशांत शुरुआत में इन पार्टीज में शामिल होते थे मगर बाद में उन्होंने इनमें शामिल होना बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें ये सब पसंद नहीं था। रिया के दोस्त ही सुशांत के दोस्त बन चुके थे और सुशांत के कोई दोस्त घर नहीं आते थे'।

सुशांत ने दिया था रिया को पैसों का कंट्रोल

रिया पर सुशांत के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का आरोप लग रहा है। इसपर नीरज का कहना है कि सुशांत ने ही रिया को ऐसा करने की आजादी दी थी। वो घर की पूरी जिम्मेदारी ले चुकी थीं।

बता दें कि रिया पर सुशांत को मेडिसिन का ओवरडोज देने और उनपर जादू टोना करवाने के संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। जहां नीरज का कहना है कि सुशांत पिछले 5 महीनों से गुमसुम थे वहीं दूसरी तरफ उनके पुराने कुक का भी कहना है कि पिछले सितम्बर तक सुशांत बिल्कुल ठीक थे और किसी तरह की मेडिसिन नहीं लेते थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's house helper Neeraj's big statement on Rhea's parties, last talk, medicine and Siddharth Pithani, said - 'he had lost after coming back from Europe'

https://ift.tt/3kei0oD
Hollywood: जेम्सडी आर्सी मार्वेल फिल्म को निर्देशित करने के इच्छुक Hollywood: जेम्सडी आर्सी मार्वेल फिल्म को निर्देशित करने के इच्छुक
Hollywood: जेम्सडी आर्सी मार्वेल फिल्म को निर्देशित करने के इच्छुक
https://ift.tt/3gyleB2
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, वीडियो जारी कर बोले- मैं ठीक हूं, लेकिन हॉस्पिटल में रेस्ट के लिए आया हूं

कोरोना की मार अब तक कई सेलेब्स को अपनी चपेट में ले चुकी है। इसी कड़ी में नया नाम एसपी बालासुब्रमण्यम का है। एसपी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें कोरोनावायरस के बहुत ही माइल्ड सिम्पटम्स थे। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। डॉक्टर्स ने उन्हें होम क्वारैंटाइन होने की सलाह दी थी, लेकिन वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हॉस्पिटल में ही रह रहे हैं। एसपी दो दिन बाद घर वापस आएंगे।

एसपी बोले- मैं ठीक हूं मुझे कॉल न करें

वीडियो में एसपी कह रहे हैं- दो-तीन दिनों से मुझे थोड़ी परेशानी हो रही थी। सर्दी और बुखार भी था। मैं इसे आसानी से नहीं लेना चाहता था। जब जांच करवाने के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने कहा कि यह कोरोना का हल्का मामला है। उन्होंने मुझे घर पर रहने और निर्धारित दवा लेने के लिए कहा। लेकिन, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरा परिवार बहुत चिंतित है। मैं अस्पताल में भर्ती हो गया। दो दिनों में मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं यहां आराम करने के लिए आया हूं, इसलिए आप सभी का कॉल नहीं रिसीव कर सकता। मेरी चिंता के लिए धन्यवाद।

अब तक इन सेलेब्स को हो चुका कोरोना संक्रमण

बॉलीवुड और मनोरंजन इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें बच्चन परिवार, अनुपम खेर का परिवार, मोरानी परिवार, किरन कुमार, कनिका कपूर, पार्थ समथान, राजामौली का परिवार, मोहेना सिंह, जगन्नाथ निवांगुने, श्रेनु पारिख सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें से कई सेलेब्स संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Singer SP Balasubrahmanyam Tested corona positive

https://ift.tt/2PppN4R
मामले में बीजेपी नेता ने लिया डिनो मोरिया का नाम, भड़के अभिनेता ने कहा- प्लीज इसमें मेरा नाम न घसीटें, मेरा इससे कोई कनेक्शन नहीं

अभिनेता डिनो मोरिया ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि मौत से एक रात पहले सुशांत सिंह राजपूत उनकी पार्टी में शामिल हुए थे। डिनो ने भड़कते हुए चेतावनी दी है कि उनका नाम इस मामले में न घसीटा जाए। क्योंकि उनका इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है।

डिनो ने ट्विटर पर लिखा है, "मेरे घर पर किसी तरह की गैदरिंग नहीं हुई। कृपया आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच कर लीजिए। मेरा नाम इसमें मत घसीटिए। क्योंकि जो कुछ भी हुआ, उससे मेरा कोई कनेक्शन नहीं है।"

भाजपा नेता नारायण राणे ने किया था दावा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि सुशांत की मौत से एक रात पहले 13 जून को डिनो मोरिया ने अपने घर में सुशांत सिंह राजपूत और कुछ राजनेताओं के लिए पार्टी होस्ट की थी। राणे के मुताबिक, पहले सभी डिनो के घर पार्टी कर रहे रहे थे और फिर वे सुशांत के घर पार्टी करने पहुंचे थे। हालांकि, मुंबई पुलिस 13 जून को सुशांत के घर पर किसी भी पार्टी की बात से इनकार कर चुकी है।

राणे का आरोप- सुशांत की हत्या हुई

नारायण राणे ने आरोप लगाया कि सुशांत की हत्या हुई है। उन्होंने कहा, 'सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है। उसकी हत्या हुई है। महाराष्ट्र सरकार केस पर ध्यान नहीं दे रही, क्योंकि वह किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।'

राणे ने सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर भी सवाल उठाए थे। उनका दावा है कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की थी। उनका रेप करने के बाद हत्या की गई थी। राणे के मुताबिक, दबाव के कारण दिशा के परिवार ने जांच की मांग नहीं की। राणे का दावा है कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में दिशा के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान का जिक्र है।

9 जून को दिशा और 14 जून को सुशांत की मौत

9 जून को दिशा सालियान की मौत की खबर आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 14वें माले से कूदकर जान दी थी। इसके 5 दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर सामने आई। वे बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे। सुशांत की मौत के 50 दिन बाद बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को बताया कि बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र ने मंजूर कर ली है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

भाजपा नेता नारायण राणे का दावा है कि मौत से एक रात पहले डिनो मोरिया ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए पार्टी होस्ट की थी।

https://ift.tt/39WsPqJ
सुशांत की मौत के दिन घर के बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा कर रहे थे काम, मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को अब तक नहीं दिए फुटेज

सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिलने के बाद से ही लोग इसे मर्डर करार दे रहे थे। इसके बाद खबरें आईं कि सुशांत की मौत के दिन उनके घर के बाहर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरा भी बंद थे जिसके बाद मामला और संदिग्ध माना जा रहा था हालांकि सीसीटीवी कंपनी के मालिक ने बताया है कि घर के बाहर लगे सभी 13 सीसीटीवी कैमरा काम कर रहे थे जिसकी फुटेज मुंबई पुलिस के पास है।

सीसीटीवी कंपनी के मालिक ने रिपब्लिक भारत को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 14 जून को सुशांत के घर के बाहर लगे कैमरा बंद नहीं थे। वहीं दूसरी तरफ खबरें थीं कि सुशांत के घर के बाहर लगे 13 कैमराज काम नहीं कर रहे थे और अपार्टमेंट के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा अब तक मिला ही नहीं है। हालांकि ये गलत है।

बिहार पुलिस को अब तक नहीं मिली रिकॉर्डिंग

चैनल के मुताबिक मुंबई पुलिस के पास सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज है जिसकी मांग बिहार पुलिस द्वारा की गई है। लेकिन मुंबई पुलिस ने अब तक उन्हें फुटेज मुहैया नहीं करवाई है। इंटरव्यू के दौरान सीसीटीवी कंपनी के मालिक ने बताया कि 14 जून को एक्टर की मौत से पहले क्या हुआ वो सब रिकॉर्ड में है।

कैमरा बंद होने की थी अफवाह

सुशांत की मौत के बाद से ही खबरें थीं कि 13 से 14 जून के सभी सीसीटीवी कैमरा बंद थे जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मर्डर का एंगल बताया जा रहा था। इसके बावजूद मुंबई पुलिस का कोई बयान सीसीटीवी को लेकर सामने नहीं आया जिसमें उन्होंने रिकॉर्डिंग लेने की पुष्टि की थी।

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा बिहार में केस किए जाने के बाद से ही मामले ने रफ्तार पकड़ ली है। फिलहाल 35 लोगों से पूछताछ करने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी देखा जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

On the day of Sushant's death, all the CCTV cameras installed outside the house were working, Mumbai Police has not yet given the footage to Bihar Police

https://ift.tt/3khGygK
लताजी ने कहा सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा, अनुपम खेर बोले- जयश्री राम

भारतीय सिनेमा ने ही भगवान राम और रामकथा को हर उस घर तक पहुंचाया जो राम जन्मभूमि तक नहीं पहुंच सकता था। राम जन्मभूमि पूजन के दिन यह खुशी हर उस कलाकार ने भी जाहिर की जो कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में भगवान राम से जुड़ा था। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

लता जी का पूरा ट्वीट है- नमस्कार, कई राजाओं,कई पीढ़ियों और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी।और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।आज बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे ख़ुशी है की ये समारोह नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।

 ##
 ##
 ##
 ## ##
 ##

 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Indian Film and TV Artist From Bollywood reaction On Ram Mandir BhumiPujan Ayodhya News And Updates

https://ift.tt/31nSLYv
सुशांत के दिल बेचारा को-एक्टर साहिल वैद ने कहा, 'ड्राइव बुरी फिल्म थी जिसमें काम करके सुशांत फंस गए थे'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 50 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं और मामले में आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस बीच सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा में काम कर चुके साहिल वैद ने एक इंटरव्यू में उन्हें लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं।

ड्राइव करके फंस गए थे सुशांत

नवभारत को दिए इंटरव्यू में साहिल ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि सुशांत को क्या हुआ लेकिन मैं जानता हूं कि सुशांत कमजोर नहीं थे। वह चुपचाप सहने वालों में से नहीं थे। बदकिस्मती से ड्राइव बुरी फिल्म बन गई और वो इस फिल्म में काम करके फंस गए थे। करण जौहर के लिए फिल्म को थिएटर तक ले जाना मुश्किल हो गया था। यह झूठ है कि फिल्म को जान बूझकर ओटीटी पर रिलीज किया गया था। ड्राइव 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे आलोचना का सामना करना पड़ा था।'

दिल बेचारा में सुशांत के साथ साहिल।

सुसाइड की खबर पर नहीं हुआ विश्वास

साहिल ने आगे कहा, 'जब मैंने सुशांत के सुसाइड की खबर सुनी तो मैंने सोचा क्या बकवास है। मुझे कभी नहीं लगा कि वो ऐसे इंसान हैं जो अपनी जान ले लें। वह सेट पर खुश रहते थे और आसपास के सभी लोगों को हंसाते रहते थे। यहां तक कि उनके सामने तो मैं डिप्रेस्ड लगता था क्योंकि वह जॉली नेचर के थे। हां, किसी व्यक्ति के अंदर क्या चल रहा है, यह समझना मुश्किल होता है लेकिन मैंने सुशांत के अंदर ऐसी कोई चीज नोटिस नहीं की।'

करियर में रोड़े अटकाता है नेपोटिज्म

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में छिड़ी नेपोटिज्म की बहस पर साहिल बोले, 'करियर के शुरुआती दौर में नेपोटिज्म रोड़े अटकाता है लेकिन एक बार अगर आप बड़ा नाम बन गए तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता।'

2017 में दिए इंटरव्यू में साहिल ने कहा था कि धर्मा प्रोडक्शन काम करने के लिहाज से बहुत अच्छी जगह है, वह कास्ट और क्रू का बहुत ध्यान रखते हैं। उन्हें पता है कि फिल्में कैसे बनानी है और टीम को कैसे मोटिवेट करना है। अब इस इंटरव्यू में साहिल ने करण जौहर से अपनी बॉन्डिंग पर कहा, 'सुशांत की मौत के बाद अब करण जौहर मेरे भी मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद मैं भी बहुत डर गया हूं और चाहता हूं कि कोई मेरा हाथ थामे रहे। उम्मीद है कि इंडस्ट्री में सब ठीक होगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’ Dil Bechara co-actor Sahil Vaid: ‘Drive turned out to be a bad film and he was stuck’

https://ift.tt/30rcdEr
रिया पर लगे संगीन आरोपों को सुशांत के कुक अशोक ने बताया गलत, बोले- 'मेरे रहते कभी सुशांत ने नहीं ली मेडिसिन, परिवार से भी लगातार संपर्क में थे'

सुशांत सिंह राजपूत केस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है जिसके बाद से ही कई लोगों के चौंका देने वाले बयान सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच सुशांत के पिता और परिवार ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए हैं कि वो उनके मेडिकल ट्रीटमेंट से छेड़छाड़ करते हुए ओवर डोज दे रही थीं। साथ ही आरोप है कि रिया सुशांत को परिवार से भी दूर रखती थीं। इन सभी आरोपों पर अब सुशांत के पुराने कुक का बयान सामने आया है जिनके मुताबिक पिछले साल सितम्बर तक सुशांत कोई भी मेडिसिन नहीं लेते थे और परिवार से भी संपर्क में थे।

इस पूरे मामले में एएनआई से बातचीत में कुक अशोक ने कहा, 'मैं बतौर कुक सुशांत के घर में काम करता था। मैंने 2019 सितम्बर तक वहां तीन से चार साल काम किया है। जब तक मैं उनके घर में था सबकुछ ठीक लगता था। ना ही मैंने कभी उन्हें मेडिसिन लेते देखा। मुझे नहीं पता उसके बाद क्या हुआ'।

परिवार से करते थे लगातार बात

कुक अशोक की मानें तो उनके रहने तक सुशांत लगातार अपने परिवार से संपर्क में थे। उन्होंने बताया, 'मैं भी कभी-कभी किसी खास मौके पर उनके परिवार वालों से बात किया करता था। वो लोग उसे कॉल करते थे। वो एक स्ट्रॉन्ग आदमी था वो डिप्रेस कैस हो सकता है'।

रिया पर लगाए जा रहे आरोप गलत

सुशांत को ओवरडोस देने, घर में तांत्रिक को बुलाकर पूजा करने के आरोपों पर कुक का कहना है, 'रिया के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप गलत लग रहे हैं। मैंने कभी इस तरह की चीजें उनके घर में नहीं देखीं। जितना भी बताया जा रहा है वो सब मेरे रहते कभी नहीं हुआ। मैंने ये सभी बातें मुंबई और बिहार पुलिस को दिए स्टेटमेंट में भी लिखा है'।

पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में थे सुशांत-रिया।

सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में दर्ज किए गए केस में रिया पर आरोप लगाए हैं कि वो उन्हें मेंटल इलनेस के लिए दवाइयों का ओवरडोज दे रही थीं। साथ ही रिया ने उनके पैसों का भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। फिलहाल इन एंगल पर ईडी द्वारा भी जांच की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant's cook Ashok told the serious allegations against Rhea are wrong, said - 'Sushant never took medicine while I was there and was in touch with the family'

https://ift.tt/2XKzAqX
सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा- एक्ट्रेस ने सुशांत की बहन प्रियंका पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप, जो भाई-बहन के बीच झगड़े की वजह बना था

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनके फैमिली वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उनके मुताबिक, रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह पर उनका फायदा उठाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। इसकी वजह से दोनों भाई-बहन में जमकर बहस हुई थी। विकास सिंह की मानें तो रिया ने यह आरोप सुशांत और उनकी बहनों के बीच फूट डालने के इरादे से लगाया था।

14 अप्रैल 2019 को पहली बार मिले थे सुशांत-रिया

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विकास सिंह ने घटना के बारे में विस्तार से बताया। उनके मुताबिक, रिया और सुशांत पहली बार 14 अप्रैल 2019 को एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। 15 अप्रैल को रिया सुशांत के घर आईं। तब वहां प्रियंका सिंह और उनके पति भी मौजूद थे, जो पावना फार्महाउस पर जाने की प्लानिंग कर रहे थे।

बकौल सिंह- "रिया ने सबसे मुलाकात की और वे भी उनके साथ पावना चली गईं और रात में वहीं रुकीं। अगले दिन दोपहर सुशांत ने उन्हें मुंबई छोड़ा और वापस फार्महाउस पर लौट गए। 18-19 अप्रैल की मध्य रात्रि उन्होंने सुशांत के कैपरी हाइट्स स्थित घर आने की जिद की और रात करीब 1 बजे वहां पहुंच गईं। फिर वे शराब पीने की जिद करने लगीं। उन्होंने बाकी लोगों से भी इसमें शामिल होने के लिए कहा। काफी देर तक सब लोग वहीं बैठे रहे और फिर अपने-अपने कमरे में चले गए। रिया ने सुशांत के कमरे में रात बिताई थी।"

20 अप्रैल को झूठ बोलकर प्रियंका को पार्टी में ले गईं रिया

विकास कहते हैं, "19 अप्रैल को प्रियंका और उनके पति दिल्ली जाने वाले थे। लेकिन सुशांत की रिक्वेस्ट पर प्रियंका कुछ दिन के लिए और रुक गईं। उनका टिकट कैंसिल करा दिया गया और उनके पति अकेले ही दिल्ली रवाना हो गए। अगले दिन 20 अप्रैल की शाम रिया ने सुशांत और प्रियंका को उनके भाई शोविक की बर्थडे पार्टी के लिए इनवाइट किया। चूंकि उस समय रात के 10 या 12 बज रहे थे और सुशांत-प्रियंका दोनों ही थके हुए थे। इसलिए सुशांत पार्टी में जाने की बजाय सोने चले गए।

इसके बाद रिया ने प्रियंका को अकेले ही पार्टी में चलने को कहा और उनका मेकअप भी खुद ही किया। जब वे वेन्यू पर पहुंचे और प्रियंका ने शोविक को बर्थडे विश किया तो उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन नहीं है। बल्कि वे तो ऐसे ही नाइट सेलिब्रेशन कर रहे हैं। प्रियंका को अहसास हो गया कि रिया पार्टी के लिए सुशांत का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं।

पार्टी से लौटने के बाद रिया ने प्रियंका पर आरोप लगाया

बकौल विकास, "पार्टी से लौटने के बाद प्रियंका सोने चली गईं और रिया सुशांत से बातें करती रहीं। अगली सुबह(21 अप्रैल को) जो हुआ, उससे घर में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। जब प्रियंका सोकर उठीं तो उन्होंने देखा कि रिया वहां नहीं थीं और सुशांत काफी गुस्से में थे।

दरअसल, रिया ने रात में सुशांत को बताया था कि उनकी बहन प्रियंका ने 18-19 की मध्यरात्रि को उनका फायदा उठाने की कोशिश करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ की थी। सुशांत ने रिया की बातों पर भरोसा किया और उनका प्रियंका से खूब झगड़ा हुआ। प्रियंका को यकीन नहीं हो रहा था कि सुशांत इस तरह से हेराफेरी में फंस सकते हैं।

फिर भी उन्होंने सुलह करने की कोशिश की और अपार्टमेंट खाली कर दिया। जब वे दिल्ली पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को इस बारे में बताया। उनके पति ने कहा कि जो भी कहा जा रहा है, वह सही नहीं है, क्योंकि 18-19 की मध्यरात्रि वे खुद भी मुंबई में ही उनके साथ थे। उन्होंने सुशांत को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए यह सब बताया, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे।"

कई महीनों तक सुशांत-प्रियंका ने बात नहीं की

विकास की मानें तो सुशांत और प्रियंका एक-दूसरे के काफी करीब थे। लेकिन इस घटना के बाद कई महीनों तक उनकी बात नहीं हुई। नवंबर 2019 में सुशांत ने प्रियंका को फोन किया और माफी मांगी। उन्हें मुंबई आने के लिए भी कहा। यही वह समय था, जब उन्होंने अपनी रानी दीदी को एसओएस भेजा। अगले दिन तीनों बहनें (रानी, प्रियंका और मीतू) उन्हें चंडीगढ़ ले जाने के लिए मुंबई पहुंचीं।

तब सुशांत ने रिया से पूछा कि उन्होंने उनकी बहन पर आरोप क्यों लगाया? जब उनकी बहन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था तो क्यों वे जोर डालकर उन्हें अपने भाई की पार्टी में लेकर गई थीं? और आखिर क्यों दो दिन तक उन्होंने इस घटना के बारे में उनसे बात नहीं की? सुशांत को अपनी गलती का अहसास हुआ और प्रियंका से माफी मांगकर झगड़ा खत्म कर लिया। सुशांत समझ गए थे कि रिया ने माइंड गेम खेलकर ऐसे दो भाई-बहनों को तोड़ने की कोशिश की थी, जो भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के साथ मजबूरी से जुड़े हुए थे।

सुशांत-रिया केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत के फार्महाउस मैनेजर का खुलासा:रिया ने परिवार के साथ की थी यहां पूजा, अभिनेता ने हर महीने के करीब 3 लाख रुपए के हिसाब से अगस्त तक का किराया एडवांस में दिया था

सुशांत सुसाइड केस:सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के भेजे हुए मैसेज के स्क्रीनशॉट, एक्टर से कहा था-'अपनी परेशानियों से मेरी पत्नी को दूर रखो'

सुशांत सुसाइड केस:बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश तो रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- उन्होंने यह गलत तरीका निकाला है

सुशांत सुसाइड केस:बिहार के डीजीपी का बड़ा हमला- 4 साल में सुशांत के खाते में 50 करोड़ रुपए जमा हुए थे, मुंबई पुलिस ने यह पैसा निकाले जाने की जांच क्यों नहीं की?

सुशांत के बैंक स्टेटमेंट से खुला राज:रिया चक्रवर्ती ने 5 बार पूजा-पाठ के नाम पर निकाले थे पैसे, परिवार का दावा- पैसे का इस्तेमाल सुशांत पर जादू-टोने के लिए किया गया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विकास सिंह की मानें तो रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका पर छेड़छाड़ का आरोप भाई-बहन के बीच फूट डालने के इरादे से लगाया था।

https://ift.tt/2Dl67wC
परिवार के वकील विकास सिंह ने किया खुलासा, सुशांत के बैंक अकाउंट से तीन सालों में 50 करोड़ तो रिया के आने के बाद 15 करोड़ निकाले गए

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पिछले दिनों उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस बिहार में दर्ज करवाया था। इसके बाद बिहार पुलिस मुंबई आकर मामले की जांच में जुटी है।

रिया पर सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ निकालने के भी आरोप लगे हैं जिसपर मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी थी कि सुशांत के अकाउंट से सीधे रिया के अकाउंट में कोई पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। इस पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कुछ बातें सामने रखी हैं।

तीन सालों में निकाले गए 50 करोड़

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विकास ने कहा, ‘सुशांत जब रिया के साथ रहते थे तब उनके अकाउंट में 17 करोड़ थे लेकिन 15 करोड़ निकल गए। जब कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी गई और कोई बड़ी गाड़ी नहीं खरीदी गई तो पैसा कहां गया? सुशांत के अकाउंट से पिछले तीन सालों में 50 करोड़ निकाले गए हैं तो इस बात की जांच भी होनी चाहिए।’

विकास ने बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ और नेपोटिज्म एंगल पर ज्यादा फोकस करने को लेकर मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए।

रिया ने किया कब्जा

विकास सिंह ने आगे कहा, ‘सुशांत को परिवार से दूर करने का काम आनन-फानन में नहीं हुआ। रिया ने प्लानिंग करके सुशांत को कमजोर किया। उन्होंने सबसे पहले सुशांत को पिता से दूर किया। दोनों के बीच बातचीत कम होती चली गई। यहां तक कि परिवार सुशांत से सीधे संपर्क भी नहीं कर पाता था। कई बार बॉडीगार्ड के सहारे सुशांत के टच में रहने की कोशिश की गई लेकिन वैसा भी नहीं होने दिया। यह पहला स्टेप था।’

‘इसके बाद दूसरे स्टेप में रिया ने बॉडीगार्ड, नौकरों और कुक को घर से बाहर निकाला। तीसरे स्टेप में रिया ने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और पासवर्ड हथिया लिए। चौथे स्टेप तब शुरू हुआ जब सुशांत ने रिया के कहने पर दवाइयां लेनी शुरू कर दीं। परिवार को भी जानकारी नहीं थी कि वो कौन सी दवाइयां ले रहे थे। रिया ने वो सारी परिस्थितियां पैदा कर दीं कि वो ये साबित कर पाएं कि दिक्कतें सुशांत में ही हैं। उन्होंने उनकी सभी चीजों पर कब्जा कर लिया। यहां तक कि सुशांत की निर्माताओं से होने वाली मीटिंग में भी वह साथ बैठने लगीं और यह शर्त रखने लगीं कि उन्हें सुशांत के अपोजिट कास्ट करें।’

ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते थे सुशांत

‘सुशांत ने उनसे आखिरकार कह दिया कि वह फिल्में छोड़कर ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते हैं। इसके बाद रिया को लगा कि सुशांत उनके किसी काम के नहीं हैं तो वो उन्हें छोड़कर चली गईं। वो सारे मेडिकल रिकॉर्ड भी साथ ले गईं और सुशांत को यह धमकी दी कि वह यह सारी रिपोर्ट्स सार्वजनिक कर देंगी। उन्होंने सुशांत का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे सुशांत और ज्यादा चिंतित हो उठे।' सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput’s family lawyer vikas singh says ‘during stay with Rhea’ Rs 15 cr removed from account, but Rs 50 cr withdrawn in 3 years

https://ift.tt/3if48Jb
रिया चक्रवर्ती द्वारा केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। अभिनेत्री ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज हुए धोखाधड़ी के केस को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है। आज ही बॉम्बे हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समित ठक्कर की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर भी सुनवाई होनी है। पहले इस मामले

रिया की याचिका पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को सुनवाई करना है। इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है। इसके अलावा सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने भी कैविएट दायर की है, ताकि उनका पक्ष सुने बिना रिया द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला न सुनाया जाए।

पिता ने रिया पर यह लगाया है आरोप

सुशांत के पिता केके सिंह ने 26 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के तीन सदस्यों और दो मैनेजरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इन सभी पर धन उगाही, ब्‍लैक मेल, सुसाइड के लिए उकसाने व प्रताड़ना आदि के कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर मुंबई भेजा थे। चारों पुलिस अधिकारी मुंबई में हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं। इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

14 जून को मुंबई में की थी सुशांत ने आत्महत्या

14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे मुख्य वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है उसके अनुसार वह डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वे डिप्रेशन में हैं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में एक ही फ्लैट में रहते थे। दोनों मई 2019 से साथ थे। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/31jfrcq
सुशांत को लग रहा था कि इंडस्ट्री में अब उन्हें फिर काम नहीं मिलेगा, रिया को मानते थे अपना परिवार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगभग हर दिन उनकी लाइफ से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में सबसे अहम गवाह रहे उनके फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी ने फिर एक नया खुलासा करते हुए बताया है कि सुशांत को लग रहा था उन्हें आगे चलकर फिल्म इंडस्ट्री में कोई जॉब नहीं मिलेगी। सिद्धार्थ ने सुशांत के जीजा ओपी सिंह और उनके बीच हुई वॉट्सऐप चैट का ब्यौरा शेयर किया है। इसमें परिवार द्वारा सुशांत से दूरी बनाने की बात कही गई है।

सिद्धार्थ पिठानी ने एक चैनल को बताया कि सुशांत के कहने पर ही उन्होंने अपनी पुरानी नौकरी छोड़ दी थी और उनके साथ काम करने लगे थे। सुशांत ने उनसे कहा था कि वह उन्हें पैसे नहीं दे पाएंगे क्योंकि शायद उन्हें कोई फिल्म न मिले। जब सिद्धार्थ ने इसकी वजह पूछी तो वह नहीं बता सके। सिद्धार्थ सुशांत केस में सबसे महत्वपूर्ण गवाह हैं। मौत के बाद सबसे पहले उन्होंने ही सुशांत का शव देखा था और इन्होंने ही

सुशांत कहते थे परिवार की तरह है रिया
इसी इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने रिया का बचाव करते हुए कहा कि सुशांत को अपने खर्चों की भी चिंता थी। सुशांत के स्टाफ ने सिद्धार्थ को बताया था कि रिया सुशांत का कार्ड यूज करके चीजें ऑर्डर करती हैं। जब सिद्धार्थ ने इस बारे में सुशांत से पूछा तो सुशांत ने कहा था कि चिंता न करें, रिया परिवार की तरह ही है।

सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के बीच हुई बातचीत का स्क्रीन शॉट। इसमें उनके जीजा ने सुशांत को उनकी पत्नी से दूर रहने को कहा था।

सिद्धार्थ पिठानी ने भी शेयर किए कुछ स्क्रीन शॉट
सिद्धार्थ पिठानी ने उनके और सुशांत के जीजा ओपी सिंह के बीच हुई बातचीत के कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं। ये बातचीत उस वक्त हुई थी, जब सुशांत की अपने परिवार से बात हो नहीं पा रही थी। तब ओपी सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से वॉट्सऐप पर चैट किया था।

सिद्धार्थ का आरोप-बहन से दूर रहने के लिए जीजा ने कहा था
हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने ये मैसेज सुशांत को भी भेजे थे। इन मैसेज से पता चलता है कि सुशांत का परिवार और जीता उनके(सुशांत) द्वारा खोली गई कंपनी, उनकी आदतों और अन्य कई मामलों से खुश नहीं थे। ओपी सिंह ने सुशांत को उनकी पत्नी (सुशांत की बहन) से दूर रहने के लिए भी कहा था। क्योंकि उनकी पत्नी अपने भाई सुशांत की वजह से परेशान हो रही थीं।

जीजा ने सुशांत को दूर रखने के लिए यह कारण दिया था
सिद्धार्थ द्वारा शेयर एक मैसेज में कहा गया,"खुशी है कि आप अपने जीवन, करियर या घर के प्रभारी नहीं हैं, मुझे खुशी है कि मैंने स्थिति का सही अनुमान लगाया और उसी के अनुसार अपने आने की तैयारी की।" एक अन्य मैसेज में सुशांत सिंह के जीजा ने सुशांत को अपनी पत्नी( सुशांत की बहन) को समस्याओं से दूर रखने के लिए भी कहा था। उन्होंने इसके पीछे के कारण का भी हवाला दिया है जो अनैतिक आदतें और घोर कुप्रबंधन है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सिद्धार्थ पिठानी(बाएं) पिछले कई साल से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही रह रहे थे।

https://ift.tt/30qLYOi