लताजी ने कहा सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा, अनुपम खेर बोले- जयश्री राम भारतीय सिनेमा ने ही भगवान राम और रामकथा को हर उस घर तक पहुंचाया जो राम जन्मभूमि तक नहीं पहुंच सकता था। राम जन्मभूमि पूजन के दिन यह खुशी हर उस कलाकार ने भी जाहिर की जो कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में भगवान राम से जुड़ा था। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। लता जी का पूरा ट्वीट है- नमस्कार, कई राजाओं,कई पीढ़ियों और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी।और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।आज बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे ख़ुशी है की ये समारोह नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम। ## ## ## ## ## ## ## ## ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Indian Film and TV Artist From Bollywood reaction On Ram Mandir BhumiPujan Ayodhya News And Updates https://ift.tt/31nSLYv

https://ift.tt/31nSLYv

भारतीय सिनेमा ने ही भगवान राम और रामकथा को हर उस घर तक पहुंचाया जो राम जन्मभूमि तक नहीं पहुंच सकता था। राम जन्मभूमि पूजन के दिन यह खुशी हर उस कलाकार ने भी जाहिर की जो कहीं न कहीं, किसी न किसी रूप में भगवान राम से जुड़ा था। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

लता जी का पूरा ट्वीट है- नमस्कार, कई राजाओं,कई पीढ़ियों और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है। कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी।और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है।आज बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है उसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे। आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे ख़ुशी है की ये समारोह नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम।

## ## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Film and TV Artist From Bollywood reaction On Ram Mandir BhumiPujan Ayodhya News And Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kgixGw
via

0 Comments