रिया चक्रवर्ती द्वारा केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई जांच को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। अभिनेत्री ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज हुए धोखाधड़ी के केस को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है। आज ही बॉम्बे हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समित ठक्कर की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर भी सुनवाई होनी है। पहले इस मामले रिया की याचिका पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को सुनवाई करना है। इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है। इसके अलावा सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने भी कैविएट दायर की है, ताकि उनका पक्ष सुने बिना रिया द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला न सुनाया जाए। पिता ने रिया पर यह लगाया है आरोप सुशांत के पिता केके सिंह ने 26 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के तीन सदस्यों और दो मैनेजरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इन सभी पर धन उगाही, ब्‍लैक मेल, सुसाइड के लिए उकसाने व प्रताड़ना आदि के कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर मुंबई भेजा थे। चारों पुलिस अधिकारी मुंबई में हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं। इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया है। 14 जून को मुंबई में की थी सुशांत ने आत्महत्या 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे मुख्य वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है उसके अनुसार वह डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वे डिप्रेशन में हैं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में एक ही फ्लैट में रहते थे। दोनों मई 2019 से साथ थे। (फाइल फोटो) https://ift.tt/31jfrcq

https://ift.tt/31jfrcq

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। अभिनेत्री ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज हुए धोखाधड़ी के केस को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की है। आज ही बॉम्बे हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समित ठक्कर की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर भी सुनवाई होनी है। पहले इस मामले


रिया की याचिका पर जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को सुनवाई करना है। इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर किया है। इसके अलावा सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने भी कैविएट दायर की है, ताकि उनका पक्ष सुने बिना रिया द्वारा दायर याचिका पर कोई फैसला न सुनाया जाए।

पिता ने रिया पर यह लगाया है आरोप

सुशांत के पिता केके सिंह ने 26 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के तीन सदस्यों और दो मैनेजरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इन सभी पर धन उगाही, ब्‍लैक मेल, सुसाइड के लिए उकसाने व प्रताड़ना आदि के कई गंभीर आरोप लगे थे। पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर मुंबई भेजा थे। चारों पुलिस अधिकारी मुंबई में हैं और इस मामले की जांच कर रहे हैं। इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने जबरन क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

14 जून को मुंबई में की थी सुशांत ने आत्महत्या

14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे मुख्य वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है उसके अनुसार वह डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वे डिप्रेशन में हैं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा इलाके में एक ही फ्लैट में रहते थे। दोनों मई 2019 से साथ थे। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30tP58r
via

0 Comments