ckpatel1982.blogspot.com
‘Archive’ Shows Limits of A.I., Malnourished Sci-Fi
https://ift.tt/2Z8zRES
इरफान खान के बेटे बाबिल ने कहा- मेरे पिता ने अभिनय की कला को ऊंचा करने में जीवन लगा दिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वे सिक्स पैक एब्स वालों से हारते रहे

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक बड़ी सी पोस्ट शेयर की, जिसमें सिनेमा के छात्र होने के नाते उन्होंने बताया कि किस तरह विश्व सिनेमा में बॉलीवुड को सम्मान नहीं मिलता है। उन्होंने लिखा- मेरे पिता ने अपना अधिकांशजीवन अभिनय की कला को ऊंचा करने में लगाया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वे सिक्स पैक एब्स वालों से मात खाते रहे।

अपने पिता के दो थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, 'आप जानते हैं सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक जो मेरे पिता ने मुझे सिनेमा के छात्र के रूप में मेरे फिल्म स्कूल जाने से पहले सिखाई थी, उन्होंने मुझे चेतावनी देते हुए कहा था कि मुझे खुद को साबित करके दिखाना होगा, क्योंकि विश्व सिनेमा में बॉलीवुड बेहद कम सम्मान मिलता है और इस वक्त मुझे भारतीय सिनेमा के बारे में जरूर बताना चाहिए जो हमारे नियंत्रित बॉलीवुड से परे है।'

हमने परिपक्व होने से इनकार कर दिया

'बॉलीवुड का सम्मान नहीं था, 60 से 90 के दशक के भारतीय सिनेमा के बारे में कोई जागरूकता या विश्वसनीयता नहीं है। वर्ल्ड सिनेमा सेगमेंट में भारतीय सिनेमा के बारे में 'बॉलीवुड एंड बियॉन्ड' नाम का सिर्फ एक लेक्चर था। वो भी शोर-शराबे वाली क्लास में निकल गया। यहां तक कि सत्यजीत रे और के.आसिफ के वास्तविक भारतीय सिनेमा के बारे में ढंग कीचर्चा करना भी कठिन था। आप जानते हैं ऐसा क्यों है? क्योंकि हमने, भारतीय दर्शकों के रूप में विकसित होने से इनकार कर दिया।'

अभिनय कला को ऊंचा करने में पिता नेजीवन लगा दिया

'मेरे पिता ने पिछले दशक में बॉलीवुड की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अपना जीवन अभिनय की कला को ऊंचा करने में लगा दिया। उनकी लगभग पूरी यात्रा में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सिक्स पैक एब्स वाले ऐसे अभिनेताओं से मात खाई, जो बेहद नाटकीय वन लाइनर फिल्में दे रहे थे, जो वास्तविकता और भौतिक विज्ञान के नियमों के खिलाफ थीं, फोटोशॉप्ड आइटम गानों, धमाकेदार सेक्सिज्म और पितृसत्ता पर आधारित पुरानी परंपरा का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।'

भ्रम को तोड़ने से हम डरते हैं

'(और आपको इस बात को जरूर समझना चाहिए कि बॉक्स ऑफिस पर पराजित होने का मतलब है कि बॉलीवुड में निवेश का अधिकांश हिस्सा विजेताओं के पास जा रहा है, जो हमें एक दुष्चक्र में उलझा रहे हैं।) क्योंकि एक दर्शक के रूप में हमने वही चाहा, उसी का आनंद लिया, हमने सिर्फ मनोरंजन को तलाशा। इसलिए वास्तविकता के हमारे नाजुक भ्रम को तोड़ने से हम डरते हैं, इसलिए धारणा में किसी भी बदलाव को अस्वीकार कर देते हैं। सिनेमा की संभावना और मानवता और अस्तित्ववाद पर इसके निहितार्थ का पता लगाने के लिए किए गए सभी प्रयासों को अच्छे से अलग कर देते हैं।'

हवा में नई खुशबू महसूस होरही है

'अब यहां एक बदलाव है, हवा में एक नई सुगंध है। एक नया युवा, नया अर्थ खोज रहा है। हमें अपनी जमीन पर खड़ा रहना चाहिए, इस प्यास का गहराई से फिर से दमन नहीं होने देना चाहिए। एक अजीब सी भावना व्याकुल कर देती है जब बाल छोटे कराने की वजह से लड़के की तरह दिखने पर कल्कि को ट्रोल किया जाता है। ये संभावना का शुद्ध उन्मूलन है।'

आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा, '(हालांकि मुझे बुरा लग रहा है कि सुशांत की मौत अब राजनीतिक बहसों का हिस्सा बनकर रह गई है, लेकिन यदि सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं तो हम इसे गले लगाना चाहिए)'

विजय बोले- हम उनकी जलाई लौ को बचाकर रखेंगे

बाबिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्टर विजय वर्मा ने लिखा, 'हमने इरफान साहब से बहुत कुछ सीखा है और आशा है कि हम उस लौ को जलाए रखेंगे जिसे उन्होंने आलोचकों से बचाकर रखा था। इरफानवाद जिंदा रहेगा। बाबिल तुम्हारे लिए प्यार और भावनाएं। तुम हम सभी के लिए बोला है।'

बाबिल की पोस्ट पर विजय वर्मा का कमेंट।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बाबिल ने अपनी पोस्ट के साथ पिता इरफान खान के दो फोटो भी शेयर किए।

दिवंगत पिता इरफान खान के साथ बाबिल।

https://ift.tt/3iEHiLP
कुछ हफ्तों से मेजर एंजाइटी से जूझ रही थीं जैकलीन फर्नांडिस, बेहतरीन योगा मूव्स करके निकाल रही हैं हल

लॉकडाउन के बाद से ही जैकलीन फर्नांडिस लगातार अपने मजेदार वीडियोज से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने बेहतरीन योगा मूव्स करते हुए बताया कि वो पिछले कुछ हफ्तों से परेशानी और स्ट्रेस महसूस कर रही थीं जिसका हल उन्होंने योगा से निकाला है।

'मिसेज सीरियल किलर' एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से योगा मूव्स करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी एंजाएटी पर बात करते हुए लिखा, 'मैं पिछले कुछ हफ्तों से मेजर एंजाइटी से जूझ रही थी। मगर लगातार योगा करते रहने से मैंने जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण सबक सीखे हैं और क्या इससे ज्यादा जरूरी है ये भी। आभार जिंदगी और जिंदा रहने के लिए। आपका दिन शुभ हो। नमस्ते'।

सामने आया वीडियो एक्ट्रेस के घर का है जहां वो प्रोफेशनल अंदाज में योगा के कुछ कठिन आसन कर रही हैं। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस की जमकर सराहना भी मिल रही है। जैकलीन कुछ ही दिनों पहले नेटफ्लिक्स की ऑरिजिनल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने जमकर तारीफें बटौरीं थीं। 1 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी भी थे। इसके बाद जैकलीन थ्रिलर फिल्म 'अटैक' में जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत के साथ नजर आएंगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jacqueline Fernandes, who was struggling with major enxiety for a few weeks, is pulling out the solution by doing excellent yoga moves.

https://ift.tt/2BFgHxL
Hollywood: नस्लवाद पर बोलीं अभिनेत्री लूसी लियू Hollywood: नस्लवाद पर बोलीं अभिनेत्री लूसी लियू
Hollywood: नस्लवाद पर बोलीं अभिनेत्री लूसी लियू
https://ift.tt/3eat3Lh
‘Archive’ Shows Limits of A.I., Malnourished Sci-Fi
https://ift.tt/2Z8zRES
जॉनी लिवर की बेटी जैमी ने स्वीकार की पक्षपात की बात, बोलीं- 'मेरे पिता ने कभी मेरे लिए कॉल्स नहीं किए, यहां नेपोटिज्म नहीं, फेवरिटिज्म है'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म और पक्षपात के मुद्दे गर्म हैं। इसी बीच अब कॉमेडी किंग जॉनी लिवर की बेटी जैमी ने इसपर अपने विचार सामने रखे हैं। उनका मानना है कि बॉलीवुड में पक्षपात जरूर है मगर नेपोटिज्म नहीं, क्योंकिसभीहर स्टारकिड नेपोटिज्म के जरिए इंडस्ट्री में नहीं आया है।

हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में जैमी ने अपने करियर के संघर्ष पर बात की है। उन्होंने कहा, 'मैं खुद एक स्टारकिड हूं मगर जब नेपोटिज्म की बात होती है तो उसमें सब नहीं आते। यहांहर स्टार के बच्चे को विशेषाधिकार नहीं मिलता। मेरी जर्नी बेहद अलग रही है। यहां पक्षपात है मगर नेपोटिज्म नहीं। यहां अपने दोस्तों के बच्चों को लेकर पक्षपात होता है, अपने जानकार ग्रुप के लोगों को लेकर फेवरिटिज्म किया जाता है।

आगे उन्होंने कहा, जब मैंने इस फील्ड में आने का फैसला किया तो मेरे पिता ने कभी किसी को मेरे लिए कॉल नहीं किया। उन्होंने कभी नहीं कहा कि मेरी बेटी आ रही है उसे लॉन्च कर दो। मुझे खुद फोन उठाकर सबको ऑडीशन के लिए कॉल करना पड़ता था। जब मैंने लंदन से फोन करके उनके सामने इंडस्ट्री में आने की इच्छा जताई थी तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं ये कैसे करूंगी। वो चाहते थे मैं खुद सब करूं, जैसा उन्होंने खुदकिया था।

जैमी लिवर ने टीवी के कॉमेडी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें साल 2015 में पहली बार किस किस को प्यार करूं फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसके बाद वो हाउसफुल 4 में भी नजर आई हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Johnny Liver's daughter, Jamie, admitted that there is favouritism in industry , saying - 'My father never made calls for me, here is nepotism, not favouritism'

https://ift.tt/3fbo8LA
आयुष्मान खुराना ने भाई अपारशक्ति के साथ मिलकर पंचकुला में खरीदा नया घर, कीमत है 9 करोड़

आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने पंचकुला में घर खरीदा है। आयुष्मान और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप को हाल ही में पंचकुला के तहसील ऑफिस में इस घर की रजिस्ट्री करवाने के लिए देखा गया।

9 करोड़ है घर की कीमत: सूत्रों के मुताबिक, यह घर पंचकुला के सेक्टर 6 में स्थित है। आयुष्मान और ताहिरा ने हाउस नंबर 21 की अपने नाम पर रजिस्ट्री कराई है। इस घर की कीमत तकरीबन 9 करोड़ रु. है।

आयुष्मान ने घर खरीदने की पुष्टि एक न्यूज एजेंसी से करते हुए कहा, 'खुरानाज को अब नया फैमिली होम मिल गया है। पूरे परिवार ने इस घर को खरीदने का फैसला लिया ताकि सभी एक जगह पर साथ रह सकें। हम इस नए पते पर कई सारी नई यादें बनाएंगे और संजोएंगे।'

एक महीने से चंडीगढ़ में हैं आयुष्मान: लॉकडाउन खुलने के बाद आयुष्मान और अपारशक्ति अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ चले गए थे जहां उनके पेरेंट्स रहते हैं। यहां आयुष्मान ने परिवार के साथ वक्त बिताने के अलावा एक विज्ञापन की शूटिंग भी की।

इस बारे में आयुष्मान ने कहा, 'लॉकडाउन के बाद मैंने पहली बार सेट पर कदम रखा और मैंने देखा कि लोगों ने जीने के इस नए ढंग के लिए खुद को किस तरह तैयार किया है। मेरे मन में किसी तरह की घबराहट नहीं थी और चंडीगढ़ में हमारी शूटिंग बेहद शानदार रही।'

आयुष्मान ने आगे कहा, 'इतने महीनों बाद सेट पर वापस आने और फिर से शूटिंग करने का अनुभव बेहद शानदार था। पिछले दिनों हम सभी अपने-अपने घरों में थे और हम सब अपने-अपने काम पर वापस लौटने का इंतज़ार कर रहे थे। हालात को पूरी तरह सामान्य होने में थोड़ा वक्तलगेगा, और इस दौरान सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियों के साथ हम सभी को अपने-अपने काम के लिए घरों से बाहर निकलना होगा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ayushmann Khurrana, brother Aparshakti buy a New home in Panchkula

https://ift.tt/2Cge9pL
मनोज बाजपेयी ने जनता के गुस्से को बताया सही, बोले- बॉलीवुड को इसे गंभीरता से लेना चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को लेकर लोगों के गुस्से को मनोज बाजपेयी ने सही ठहराया है। 'सोनचिड़िया' में सुशांत के को-एक्टर रहे मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड को जनता के इस गुस्से को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई।

मनोज के मुताबिक, जब सेलिब्रिटीज फैन्स की सराहना को स्वीकार करते हैं तो उन्हें आलोचना भी बर्दाश्त करनी चाहिए। वे कहते हैं- अगर आपके प्रति गुस्सा है तो मुझे सवाल तो पूछना होगा। है न? जब मैं कहता हूं कि लोग सही हैं, क्योंकि वे मेरी फिल्म को हिट बना रहे हैं। तब अगर वही लोग सवाल करते हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि हम उनका जवाब दें। सरकार भी तो यही करती है।

इनसाइडर्स बनाम आउटसाइडर्स की बहस जारी

14 जून को 34 साल के सुशांत ने मुंबई में सुसाइड किया। इसके बाद से बॉलीवुड में आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स/स्टार किड्स को लेकर बहस जारी है। दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड में स्टार किड्स और इनसाइडर्स की तुलना में आउटसाइडर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है।

सुशांत के फैन लगातार सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठा रहे हैं और स्टार किड्स और उनकी फिल्मों का बायकॉट करने की मुहिम चला रहे हैं।

सुशांत की खुलकर तारीफ कर चुके मनोज

पिछले दिनों मनोज ने एक इंटरव्यू में सुशांत के टैलेंट और अचीवमेंट्स की तारीफ की थी। पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा था- हम सभी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव और इमोशंस होते हैं। सुशांत भी कोई अलग नहीं था। मुझे नहीं लगता कि मैं उनके बराबर टैलेंटेड हूं। मैं नहीं मानता कि मैं उनकी तरह इंटेलिजेंट हूं।

मुझे नहीं लगता कि मैंने 34 साल की उम्र तक इतना कुछ हासिल किया था, जितना सुशांत कर चुके थे। मेरा मानना है कि मेरे अचीवमेंट्स उनकी तुलना में बहुत छोटे हैं। मैं उन्हें इसी तरह याद करता हूं। मैं उन्हें सिर्फ एक अच्छे इंसान के तौर पर ही याद नहीं करता।

नेपोटिज्म पर भी अपनी बात रख चुके मनोज
एक इंटरव्यू में मनोज ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था- देखिए दुनिया निष्पक्ष नहीं है। मैं 20 साल से कह रहा हूं कि एक इंडस्ट्री के रूप में हम औसत दर्जे का जश्न मनाते हैं। इंडस्ट्री को भूल जाइए, एक देश के रूप में हम औसत दर्जे को सेलिब्रेट हैं।

कहीं न कहीं कुछ कमी है। हमारी थॉट प्रोसेस में, हमारे वैल्यू सिस्टम में। जब हम टैलेंट को देखते हैं तो तुरंत उसे नजरअंदाज करना चाहते हैं, पीछे धकेलना चाहते हैं। यह हमारा वैल्यू सिस्टम है, जो निराशाजनक है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह राजपूत ने 'सोनचिड़िया' में साथ काम किया था।

https://ift.tt/2VVuffg
Happy birthday: भारतीय क्रिकेट के 'दादा' 48 साल के हुए, जानिए उनके करियर से जुड़े कुछ यादगार पल
ऑस्कर ज्यूरी के लिए पहली बार भोपाल से चुनी गईं फिल्म मेकर शर्ली अब्राहम, बोलीं- मुझे लगा दोस्त मजाक कर रहे हैं

शहर की फिल्ममेकर शर्ली अब्राहम को इस साल ऑस्कर ज्यूरी के लिए चयनित हुई हैं। वे डॉक्यूमेंट्रीज सेगमेंट की फिल्मों की सिलेक्शन ज्यूरी में रहेंगी। ऑस्कर की ज्यूरी तक पहुंचने वाली शर्ली अब्राहम ने दैनिक भास्कर से अपने सफर पर बातचीत की...

मजाक लगी थी सिलेक्शन की बात
शर्ली बताती हैं कि, 1 जुलाई की रात 3 बजे मेरी एक जर्नलिस्ट फ्रेंड ने मुझे ऑस्कर ज्यूरी की लिस्ट फॉरवर्ड की, जिसमें मेरा नाम था। साथ में, उसने बधाई संदेश लिखा था। मुझे लगा, लॉकडाउन में सबके पास समय अधिक है, दोस्त ने मेरे साथ कोई मजाक किया है। सच्चाई का अहसास तब हुआ जब सचमुच मुझे ऑस्कर से फोन आया और उन्होंनेमुझसे मेरी स्वीकृति के बारे में पूछा, तब जाकर विश्वास हुआ कि मुझे ऑस्कर के लिए चुना गया है। मैंने उन्हें फौरन अपनी सहमति दे दी।

मुझे किसने नॉमिनेट किया पता नहीं
मैनें कभी भी कोई फॉर्म नहीं भरा, ना ही रजिस्ट्रेशन किया। असल में, पुराने ज्यूरी मेम्बर्स हर साल आने वाले साल के लिए ज्यूरी चुनते हैं। मुझे तो यह भी अंदाजा नहीं है कि आखिर इतने बड़े अवॉर्ड फंक्शन में बतौर ज्यूरी मेरा नाम वहां नॉमिनेट और सिलेक्ट किसने किया होगा।

चुनी मुश्किल राह
द सिनेमा ट्रैवलर्स, सर्चिंग फॉर सरस्वती, द आर ऑफ लिंचिंग फिल्मों के लिए सम्मानित हो चुकीं शर्ली बताती हैं, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ते ही सभी ने यही सलाह दी कि, अगर बड़ा फिल्म मेकर बनना है तो बड़े बैनर्स के साथ काम करना चाहिए। मेरे लिए फिल्म मेकिंग हमेशा से मेरे अंदर से आई है और इसीलिए मैंने इन्डिपेंडेंट्ली ही काम किया है। यह काफी मुश्किल था लेकिन, अब यकीन हो गया कि मेहनत का परिणाम मीठा ही होगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

भोपाल की फिल्म मेकर शर्ली अब्राहम का सिलेक्शन ऑस्कर ज्यूरी के लिए हुआ है। - फाइल फोटो

https://ift.tt/2CfVPwZ
फिर सस्पेंड हुआ पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बोलीं- इस बार तो वजह भी नहीं बताई

पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है। इस बात का पता चलने पर पायल ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा- ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट बिना किसी रीजन के क्यों बंद किया। हालांकि उन्होंने लिब्रल्स पर इसका आरोप लगाया और फैन्स-फॉलोअर्स से अपील करते हुए कहा कि वे उनके अकाउंट को वापस शुरू करने की मांग करें।

पिछले महीने भी हुआ था बंद

यह पहला मौका नहीं है जब पायल का अकाउंट सस्पेंड किया गया है। जून में भी उनका अकाउंटउत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की आरोपी महिला और उसके धर्म के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद पायल के सपोर्ट में #isupportpayalrohatgi ट्रेंड करने लगा था। अकाउंट री-स्टोर हो गया और पायल वापस अपने आक्रामक अंदाज में ट्वीट्स और वीडियो पोस्ट करती दिखीं।

दिसंबर 2019 में हो चुकीं अरेस्ट

गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले मेंरविवार को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से पायल को हिरासत में लिया था।कोर्ट ने पायल को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बाद में उन्हें एक दिन में जमानत मिल गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Payal Rohatagi Twitter account suspended again actress share her anger in a video posted on Instagram

https://ift.tt/3fdbnQK