मीटू के आरोप झेल रहे अनुराग कश्यप खुद रह चुके 11 साल तक यौन शोषण के शिकार, असफल रहीं दो शादियां, बिग बी से पंगा लेने से भी नहीं चूके

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने मीटू के आरोप लगाए हैं। अनुराग ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है लेकिन वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। पर्सनल हो या प्रोफेशनल अनुराग हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अनुराग की विवादित लाइफ पर...

अनुराग ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पांच’ से की थी, लेकिन ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो सकी है। इसके बाद वो ब्लैक फ्राई डे (2004), नो स्मोकिंग (2007), देव डी (2009), गुलाल (2009), द गर्ल इन येलो बूट्स (2011), गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) जैसी अलग तरह की फिल्में बना चुके हैं।

अनुराग की फिल्मों में ज्यादातर सामाजिक मुद्दे उठाए जाते रहे हैं, जिसमें ड्रग, स्मोक एडिक्टशन, चाइल्ड अब्यूज, डिप्रेशन और तनाव जैसी समस्याएं उठाई जाती हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि अनुराग खुद इन्ही समस्याओं से गुजरे हैं, इसीलिए वो ऐसे विषयों को चुनते हैं।

बचपन में हुए यौन शोषण का शिकार

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वो बचपन में यौन शोषण का शिकार हुए हैं। अनुराग के अनुसार, "मैं करीब 11 साल तक शोषित होता रहा। हालांकि, मैंने अब उस पुरुष को माफ कर दिया है। जब उसने मेरा शोषण किया तो वो 22 साल का था। कई सालों बाद उससे मिला तो उसे भी इस बात का पछतावा था। लेकिन मेरे लिए ये भूलना आसान नहीं रहा। तनाव, फ्रस्टेशन और गुस्से में ही मैं मुंबई आया था। यहां भी शुरुआती सालों में संघर्ष किया, लेकिन डिप्रेशन से बाहर आने में कल्कि ने मेरी बहुत मदद की।"

दो शादियां रहीं असफल

अनुराग की पहली शादी आरती बजाज से हुई। दोनों की एक 19 साल की बेटी आलिया है।

अनुराग ने पहली शादी आरती बजाज से 1997 में थी लेकिन 2009 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी आलिया है जो कि 19 साल की है। बाद में अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से शादी (2011) की। लेकिन ये शादी भी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए।

26 साल की शुभ्रा को डेट कर रहे अनुराग।

47 साल के अनुराग पिछले दो सालों से अपने से 20 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी को डेट करने की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। 27 साल की शुभ्रा ने 2014 में मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। फिलहाल, वे अनुराग की प्रोडक्शन कपंनी फैंटम फिल्म्स में काम कर रही हैं। हाल ही में आई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित वेबसीरीज चोक्ड की स्क्रिप्ट भी शुभ्रा ने ही लिखी है।

बिग बी को भी नहीं बख्शा

अनुराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी नहीं बख्शते। 2012 में अनुराग ने बिग बी पर आरोप लगाए थे कि अपने बेटे अभिषेक की फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ के प्रचार को बढ़ावा दने के लिए अपने औहदे की मदद से फिल्म ‘चटगांव’ की रिलीज में समस्याएं पैदा कर रहे हैं।

इसके बाद बड़े मामलों पर बिग बी की चुप्पी भी अनुराग को नागवार गुजरती है। दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर चुप्पी साधे रहने के बाद जब अमिताभ जब दोबारा सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए थे और लिखा था, ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है , बस ...19-20 ( उन्नीस बीस ) का ही फर्क है।

तो अनुराग ने उन्हें रिप्लाई देते हुए तंज कसते हुए लिखा था, “इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है। फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें। अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहे हैं। इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ...हम भी देखेंगे।

अक्षय कुमार को भी ले चुके आड़े हाथ

कुछ महीने पहले अक्षय कुमार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट से जुड़ा एक ट्वीट अनजाने में लाइक हो गया था। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो था, जिसमें दिल्ली के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई का मजाक उड़ाया गया था। बाद में अक्षय ने इसे अनलाइक कर दिया। लेकिन वे ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए।

एक यूजर ने अक्षय को बिना रीढ़ की हड्डी वाला इंसान तक कह डाला, जिसका समर्थन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किया था।

ट्विटर यूजर ने अक्षय पर निशाना साधते हुए लिखा था, "मैं अक्षय कुमार का बेहद सम्मान करता हूं। रीढ़ की हड्डी के बगैर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने में बहुत दिक्कत हुई होगी।" ट्विटर यूजर का सपोर्ट करते हुए अनुराग ने लिखा, "बिल्कुल सही।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

controversial life of filmmaker Anurag Kashyap

https://ift.tt/33SENiG
एक अंग्रेजी साइट की खबर पर बोलीं - श्रीकृष्ण की नारायणी सेना की तरह पप्पू की चंपू सेना, जो सिर्फ अफवाहों के दम पर लड़ना जानती है

कंगना रनोट ने एक न्यूज वेबसाइट की खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने एग्री मार्केटिंग बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा है। एक्ट्रेस ने अपना ओरिजिनल ट्वीट साझा करते हुए चुनौती दी है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने किसानों को आतंकवादी कहा है तो वे ट्विटर छोड़ने को तैयार हैं।

कंगना ने अपने ट्वीट में 'पप्पू की चंपू सेना' का इस्तेमाल किया है। हालांकि, उन्होंने यह किसके लिए लिखा है, वह तो स्पष्ट नहीं। लेकिन ट्विटर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का यूज किया है।

न्यूज वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप

कंगना ने अपने एक अन्य ट्वीट में न्यूज वेबसाइट पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है, "जो लोग सीएए के बारे में झूठ फैला रहे थे, जो दंगों का कारण बने। वही लोग अब किसान बिल के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं और देश में आतंक की वजह बन रहे हैं। वे टेररिस्ट हैं। आप बखूबी जानते हैं कि मैंने क्या कहा था। लेकिन झूठ फैलाने में आपको खुशी मिलती है।"

इधर, महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "इस बीच महाराष्ट्र सरकार क-क-क-क कंगना कर रही है। अगर वे मेरे साथ पागल होना बंद कर दें तो उन्हें पता चले कि पूरा प्रदेश कैसे ढह रहा है।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut Hits Back A News Website which Claims That Actress call Terrorist To Farmers

https://ift.tt/2RY6b9r
तेलंगाना हाईकोर्ट ने लगाया अमिताभ बच्चन स्टारर 'झुंड' की रिलीज पर स्टे, देश-विदेश और डिजीटल प्लेटफॉर्म पर भी नहीं हो सकेगी रिलीज

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म झुंड की ऑल इंडिया रिलीज पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने स्टे ऑर्डर दिया है। याचिकाकर्ता हैदराबाद के रहने वाले फिल्म मेकर नंदी चिन्नी कुमार हैं, जिनका दावा है कि उनके पास फुटबॉलर अखिलेश पॉल की लाइफ पर फिल्म बनाने के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं। लेकिन इसके बावजूद झुंड का प्रोडक्शन किया गया। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश पॉल ने उनसे धोखा किया है।

नंदी का आरोप- मुकर गए थे अखिलेश

नंदी का कहना है अखिलेश ने उन्हें कहा था कि उन्होंने राइट्स केवल डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए बेचे थे, फिल्म बनाने के लिए नहीं। नंदी ने यह भी कहा था कि झुंड के मेकर्स ने उन्हें टेलीफोन के जरिए इस बात की जानकारी दी थी उन्होंने अखिलेश से ही उनकी फिल्म बनाने के राइट्स खरीदे हैं। लेकिन मेकर्स ने उनसे कोई भी लिखित डॉक्यूमेंट शेयर नहीं किया था।

कोच-प्लेयर की कहानी पर इसलिए विवाद हुआ

झुंड में अमिताभ बच्चन कोच विजय बर्से का रोल करते नजर आएंगे। जो फिल्म में एनजीओ सॉकर स्लम के फाउंडर की भूमिका में होंगे। विजय स्लम के बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं ताकि वे बुरी संगत से दूर रहें। फिल्म में अखिलेश पॉल की भी अहम भूमिका होगी जो गैंगस्टर से सॉकर प्लेयर बन जाता है।

मई 2020 में होनी थी रिलीज

फिल्म में सैराट की जोड़ी रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर भी होंगे। इस स्पोर्ट्स ड्रामा का प्रोडक्शन भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हीरेमथ, सविता राज और नागराज मिलकर कर रहे हैं। लॉकडाउन से पहले यह फिल्म 8 मई को रिलीज होने वाली थी। झुंड का डायरेक्शन सैराट फेम नागराज मंजुले कर रहे हैं। यह नागराज का हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू हे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

over copyright infringement Telangana High Court put complete stay on release of amitabh bachchan starrer Jhund

https://ift.tt/35QBXNH
राधिका आप्टे बोलीं- आपके साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया, मंदाना करीमी ने कहा- महिलाएं ताकत का दुरुपयोग कर रहीं; पूर्व पत्नी कल्कि कोचलिन ने दिया साथ

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां उनके बचाव में सामने आई हैं। एक्ट्रेस राधिका आप्टे, कल्कि कोचलिन और मंदाना करीमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कश्यप का बचाव किया। इससे पहले तापसी पन्नू और अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज भी उनका बचाव कर चुकी हैैं।

राधिका ने अनुराग का बचाव करते हुए लिखा कि जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, मैंने आपकी उपस्थिति में हमेशा खुद को बेहद सुरक्षित महसूस किया है। कश्यप की पूर्व पत्नी कल्कि ने उनके बचाव में लिखा कि आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है और मजबूती से अपने स्थान पर खड़े रहो।

राधिका बोलीं- आपके साथ खुद को सुरक्षित महसूस किया

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अनुराग के लिए लिखी अपनी पोस्ट में लिखा, 'अनुराग कश्यप आप मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक रहे हो। आपने मुझे प्रेरित किया और हमेशा मेरा समर्थन किया है। आपने हमेशा मुझे एक समान माना है और एक-दूसरे के प्रति ये आपसी प्यार और सम्मान को मुझे भी पसंद है। जिस दिन से मैं आपको जानती हूं, मैंने आपकी उपस्थिति में हमेशा खुद को बेहद सुरक्षित महसूस किया है। आप हमेशा से मेरे भरोसेमंद दोस्त रहे हैं और आगे भी रहेंगे। आपको प्यार।'

कल्कि ने लिखा- आपने महिलाओं की लड़ाई लड़ी है

अनुराग की दूसरी पत्नी रह चुकीं कल्कि कोचलिन ने लिखा, 'प्रिय अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस को अपने तक मत पहुंचने दो। आपने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है। आपने अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ अपने निजी जीवन में भी उनकी ईमानदारी का बचाव किया है। मैं इसकी गवाह रही हूं। अपने निजी और पेशेवर जीवन दोनों में आपने हमेशा मुझे अपने बराबर माना है, यहां तक कि तलाक के बाद भी आप मेरे लिए खड़े रहे हैं और आपने तब भी आपने मेरा समर्थन किया, जब काम के माहौल में मैं असुरक्षित महसूस कर रही थी और तब तो हमारी शादी भी नहीं हुई थी।'

'आप जो करते आए हैं वहीं करते रहे'

आगे उन्होंने लिखा, 'ऐसे अजीब समय में जहां हर कोई एक-दूसरे को गाली देता है और बिना किसी हमले के झूठे दावे करता है, ये बेहद खतरनाक और घिनौना है। ये परिवारों, दोस्तों और देशों को नष्ट कर रहा है। लेकिन गरिमा का एक स्थान भी मौजूद है, जो इस आभासी रक्तपात से परे है। ऐसी जगह जहां आपके आसपास के उन लोगों पर ध्यान दिया जाता है जो जरूरतमंद हैं, एक ऐसी जगह जहां कोई नहीं देखता फिर भी आप दयालु हैं, और मैं जानती हूं कि आप उस जगह से बहुत अच्छे से परिचित हैं। उस स्थान पर गरिमा के साथ मजबूती से बने रहें और जो काम आप करते हैं, उसे करते रहें। पूर्व पत्नी की ओर से प्यार।'

अनुराग और कल्कि की शादी अप्रैल 2011 में हुई थी। ये दोनों नवंबर 2013 में अलग हो गए थे। ये अनुराग की दूसरी शादी थी।

##

मंदाना ने लिखा- आप रक्षक बनकर आए थे

ईरानी मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने लिखा, 'प्रिय अनुराग कश्यप आपने मुझे एक ऐसा पक्ष दिखाया, जिसे मैं कभी नहीं देख सकती थी। आप उस वक्त रक्षक बनकर आए थे, जब मैंने लोगों से उम्मीद खो दी थी। मैंने ये सोचकर इंडस्ट्री छोड़ दी थी कि जो सशक्त महिलाएं सुरक्षित और सम्मानजनक काम के माहौल की तलाश में है, ये इंडस्ट्री उनके लिए नहीं है। फिर आप अभिभावक के रूप में देवदूत की तरह आए, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाया, मुझे आगे का रास्ता दिखाया।'

'आपने मुझे इंसानों में फर्क करना सिखाया'

आपने मुझे काम नहीं दिया, बल्कि मुझे ये सिखाया कि अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के माध्यम से काम कैसे पाना है। मैंने एक सच्चे पुरुष और किसी ऐसे व्यक्ति के बीच अंतर करना सीखा जो मेरी स्थिति का फायदा उठाना चाहता है, और मैंने इसे कठिन तरीके से सीखा। मैं #Metoo आंदोलन का एक हिस्सा थी और आज मीडिया मुझसे आपके खिलाफ बातें करने के लिए कह रहा है। क्या वे जानते भी हैं कि आप कौन हैं?'

'महिलाएं अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहीं हैं'

मंदाना ने आगे लिखा, 'महिलाएं उस शक्ति का दुरुपयोग कर रही हैं, जिसके लिए हम लड़े थे। इस तरह की दुनिया से कोई कैसे उम्मीद रखेगा? जहां हम अपने नायकों को सलाखों के पीछे चाहते हैं। मैं आपके लिए लड़ना चाहती हूं, मैं इस लड़ाई में मैं आपके बगल में खड़े रहना चाहती हूं, लेकिन एकबार फिर मैंने लोगों से उम्मीद खो दी है। लेकिन मुझे आप में अब भी विश्वास है और मुझे पता है कि आप इस लड़ाई को और जीवन में आने वाली हर दूसरी चुनौती से जीतेंगे। क्योंकि आप एक प्रकाश हैं।' बता दें कि करीमी रॉय, भाग जॉनी, मैं और चार्ल्स, क्या कूल हैं हम 3 समेत कुछ अन्य फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

##

तापसी पन्नू ने भी किया था बचाव

इससे पहले रविवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए तापसी पन्नू भी अनुराग का बचाव कर चुकी हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'आपके लिए मेरे दोस्त, जो कि सबसे बड़े नारीवादी हैं, जिन्हें मैं जानती हूं। जल्द ही आपको सेट्स पर कला का एक और टुकड़ा बनाते हुए देखेंगे, जो बताएगा कि आपके द्वारा बनाई गई दुनिया में महिलाएं कितनी शक्तिशाली और महत्वपूर्ण होती हैं।'

##

पहली पत्नी ने भी किया अनुराग का बचाव

अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज भी अपने पूर्व पति के सपोर्ट में आ गई हैं। पायल के आरोप पर आरती ने भी रविवार को एक पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने बताया कि लगता है ईमानदारी पूरी तरह खत्म हो गई है। दुनिया हारे हुए लोगों से भरी है, दिमाग नहीं बचे हैं, और लोग आवाज उठाने वाले के खून के प्यासे हैं। ये मैंने अब तक का सबसे सस्ता स्टंट देखा है। पहले तो उन्हें इन आरोपों पर गुस्सा आया लेकिन बाद में बहुत हंसी आई। क्योंकि इससे ज्यादा किसी को फंसाने का कोई और तरीका नहीं है। अनुराग और आरती 12 साल साथ रहने के बाद 2009 में अलग हो गए थे।

##

पायल घोष ने लगाए थे अनुराग पर आरोप

अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी। उस वक्त अनुराग अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' बना रहे थे। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Radhika Apte, Mandana Karimi and Kalki comes out to defend Anurag Kashyap on Payal Ghosh MeToo Allegations, Radhika says, ‘I have always felt immensely secure in your presence’

https://ift.tt/33JkKD2
केयर टेकर का दावा- सुशांत के फार्महाउस पर श्रद्धा कपूर ने की थी पार्टी, 2018 में सारा अली खान भी अक्सर वहां पार्टी करती थीं

सारा अली खान के बाद अब श्रद्धा कपूर का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने दोनों एक्ट्रेस का नाम नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिए अपने बयान में लिया है। जल्दी ही उन्हें समन भेजा जा सकता है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सुशांत के फार्महाउस के केयर टेकर रहे रईस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी के लिए श्रद्धा कपूर सुशांत के फार्महाउस पर गई थीं।

रात 8 बजे तक फार्महाउस पर रुकी थीं श्रद्धा

रईस के मुताबिक, श्रद्धा के अलावा फिल्म के बाकी एक्टर्स भी लोनावला में पावना लेक के किनारे स्थित इस फार्महाउस पर गए थे। सभी ने वहीं पास में मौजूद आइलैंड पर पार्टी की थी। श्रद्धा रात 8 बजे तक वहां रुकी थीं। जबकि बाकी एक्टर्स रात 11 बजे वहां से मुंबई के लिए रवाना हुए थे।

2018 में सारा अक्सर फार्महाउस पर जाती थीं

रईस के मुताबिक, 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज के आसपास सारा अली खान अक्सर सुशांत के साथ फार्महाउस पर जाती थीं और पार्टी करती थीं। रईस ने एक इंटरव्यू में बताया था- सारा ने 2018 में सुशांत सर के साथ फार्महाउस पर आना शुरू किया था। वे जब भी आते थे, तीन से चार दिन रुकते थे।

दिसंबर 2018 में अपनी थाइलैंड ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत सर और सारा मैम एयरपोर्ट से सीधे फार्महाउस आए थे। उस वक्त रात के करीब 10 या 11 बज रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त भी थे।

फरवरी 2019 में हुआ सारा-सुशांत का ब्रेकअप

रईस के मुताबिक, सुशांत सारा को प्रपोज करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए पहले दमन और फिर केरल की ट्रिप प्लान की थी। लेकिन किसी वजह से ये दोनों ही ट्रिप कैंसिल हो गईं। बकौल रईस- 2019 की फरवरी या मार्च में मैंने सुना कि उनका ब्रेकअप हो गया। सारा मैम जनवरी 2019 के बाद कभी फार्महाउस पर नहीं आईं।

ड्रग्स केस में रिया समेत 20 लोग गिरफ्तार

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती 8 सितंबर को गिरफ्तार हुई थीं। उसके बाद से वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। 2 बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। रिया पर आरोप हैं कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करती थीं। दावा है कि रिया ने करीब 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम एनसीबी के सामने लिया है, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं।

एनसीबी ने इस मामले में अब तक रिया और उनके भाई शोविक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुशांत के स्टाफ के लोग और कुछ ड्रग्स पैडलर भी शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा रिया के वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद हुआ था। चैट में ड्रग्स खरीदने की बातचीत पता चली थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज 'छिछोरे' की लीड एक्ट्रेस हैं। सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे।

https://ift.tt/3679O5d
बॉलीवुड की एक फ्लॉप फिल्म में ही नजर आई है पायल घोष, पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाकर अभिनेत्री पायल घोष सुर्खियों में हैं। पायल घोष ने ट्विटर पर अपना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने काफी बुरी तरह खुद को मुझ पर फोर्स किया और बेहद बुरी तरह से। पीएमओ इंडिया, नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को इस क्रिएटिव इंसान के पीछे छिपा हुआ राक्षस दिखाइए। मैं जानती हूं कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है और मेरे सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। प्लीज मदद करें'। उनके इन दावों को अनुराग कश्यप ने खारिज कर दिया है।

इस मामले के सामने आते ही हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर पायल घोष कौन हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ फैक्ट्स...

पायल का जन्म 13 नवंबर, 1989 को कोलकाता में हुआ था।

उन्होंने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स किया।

उन्होंने सीन बीन स्टारर ब्रिटिश टीवी मूवी 'शार्प्स पेरिल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्हें इस मूवी में छोटा सा रोल मिला था और इसके ऑडिशन में वह अपने दोस्त का साथ देने के लिए गई थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक गांव की लड़की का रोल निभाया था जो कि बंगाली फ्रीडम फाइटर की बेटी रहती है।

इसके बाद वह कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं जिनमें 'प्रायनम', 'वर्षाधारे' और 'मिस्टर रास्कल' शामिल हैं।

पेरेंट्स की मर्जी के खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री में आईं पायल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायल के माता-पिता उनके फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के फैसले से खुश नहीं थे लेकिन एक्ट्रेस उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गई थीं।

पायल ने 2016 में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। वह लोकप्रिय डेली सोप 'साथ निभाना साथिया' में नजर आई थीं।

पायल ने 2017 में रोमांटिक-कॉमेडी 'पटेल की पंजाबी शादी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास और प्रेम चोपड़ा भी नजर आए थे। संजय छेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पायल ने परेश रावल की बेटी का रोल निभाया था। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Who is Payal Ghosh, the actress who has accused filmmaker Anurag Kashyap of abuse?

https://ift.tt/3hOnu7f
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा- मुझे हरामखोर बोला गया, इसलिए मैंने यह कहा था, लेकिन मुझे सीरिया कहना चाहिए था

मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने वाले बयान पर कंगना रनोट आज भी कायम है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे हरामखोर कहा गया। इसलिए मैंने कहा था कि यह मुंबई जैसा नहीं दिखता, पीओके जैसा दिखता है। फिर उन्होंने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। भीड़ जमा की और मुझे लिंच किया। मैंने पीओके कहा था। लेकिन मुझे सीरिया कहना चाहिए था।"

राहुल गांधी पर निशाना साधा

कंगना रनोट ने अपने बयान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब राहुल गांधी कहते हैं कि उन्हें इंडिया सीरिया जैसा दिखता है तो कोई उन्हें लिंच नही करता या उनका घर तोड़ने नहीं जाता। इन लोगों को दिक्कत क्या है?"

जून 2018 में राहुल गांधी ने भारत में महिलाओं के रेप और हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि भारत इस मामले में अफगानिस्तान, सीरिया और सऊदी अरब से आगे निकल गया है।

कंगना ने 18 दिन पहले दिया था विवादित बयान

कंगना रनोट ने 3 सितंबर को अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उन्होंने लिखा था, "शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझे मुंबई न आने के लिए कहा है। मुंबई मुझे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों लग रही है।" इस ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कंगना की आलोचना की थी। यहां तक कि उन्हें सपोर्ट करने वाली भाजपा की महाराष्ट्र विंग ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं।

https://ift.tt/32QgVwO
अनुराग कश्यप की ओर से उनकी वकील ने स्टेटमेंट जारी किया, बोलीं- झूठे और गलत नीयत से लगाए गए आरोपों से गहरे दुख में हैं मेरे क्लाइंट

अनुराग कश्यप पर लगे सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपों के बाद उनकी वकील प्रियंका खिमानी ने उनकी ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें इन सभी आरोपों को झूठा और दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कहा गया है कि इससे मेरे क्लाइंट को गहरा सद्मा पहुंचा है।

फिल्ममेकर ने अपनी वकील के इस बयान को सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्टेटमेंट शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, 'ये मेरी तरफ से मेरी वकील प्रियंका खिमानी का बयान है... धन्यवाद।'

चरित्र हत्या के लिए आंदोलन का इस्तेमाल हो रहा

बयान में कहा गया है... 'मेरे मुवक्किल अनुराग कश्यप को हाल ही में उन पर लगे यौन दुर्व्यवहार के झूठे आरोपों से गहरा दुख पहुंचा है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और कपट वाले हैं। ये दुखद है कि एक #metoo आंदोलन जितने महत्वपूर्ण सामाजिक आंदोलन को निहित स्वार्थों द्वारा अपनाकर उसे चरित्र हत्या के एक उपकरण मात्र के तौर पर सीमित कर दिया गया है।'

आंदोलन को खोखला कर देते हैं ऐसे आरोप

'इस तरह के काल्पनिक आरोप गंभीर रूप से आंदोलन को खोखला कर देते हैं और अनजाने में ही यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात पर व्यापार करने की कोशिश करते हैं। मेरे मुवक्किल को कानून के तहत जरूरी अधिकार और उपचार मिले हुए हैं, और उन्हें अधिकतम रूप से आगे बढ़ाने का इरादा है।'

पायल घोष ने लगाए थे अनुराग पर आरोप

अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल के मुताबिक साल 2014-15 के दौरान जब वे अनुराग के यारी रोड स्थित घर पर गई थीं, तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की थी, उस वक्त वे अपनी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में बना रहे थे। हालांकि फिल्म मेकर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक्ट्रेस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

##

अनुराग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था

अनुराग ने शनिवार देर रात कई ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुराग पर हाल ही में पायल घोष नाम की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

https://ift.tt/32O4ilV
कुछ देर में एक्ट्रेस पायल घोष मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा सकती हैं केस, रवि किशन ने 'दरिंदा' कह संसद में उठाया मुद्दा

कुछ देर में अभिनेत्री पायल घोष के वकील नितिन सतपुते मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन जाकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज करवा सकते हैं। अभिनेत्री पायल घोष ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनके साथ एक बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि वह उनके सामने न्यूड हो गए थे और उन्होंने उनके साथ अंतरंग होने की कोशिश की थी।

संसद में गूंजा पायल घोष का मामला
बीती रात 1 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही चली इस दौरान गोरखपुर से सांसद रवि किशन द्वारा अनुराग कश्यप का मामला संसद में उठाया गया। उन्होंने बिना नाम लिए दरिंदा कहकर अनुराग कश्यप को संबोधित किया। उन्होंने कहा देश में हमारी बेटियां देवी दुर्गा की तरह पूजनीय है, लेकिन बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी तकदीर चमकाने का दावा कर उनके साथ सौदेबाजी पर उतारू हैं। बीजेपी सांसद ने इस मुद्दे को लेकर कड़े कानून बनाने की मांग की ताकि ऐसा करने वालों कानून का डर पैदा हो। 2 दिन पहले अनुराग कश्यप ने सांसद रवि किशन पर गांजा पीने का आरोप लगाया था।

एक्ट्रेस के आरोप पर अनुराग कश्यप के वकील ने सफाई दी

अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी ने इन आरोपों के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया। सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए आरोप को झूठे और दुर्भावनापूर्ण करार दिया गया है। वकील की और से फिल्म निर्माता को पीड़ित बताय गया है। इसमें आगे कहा गया है कि अब #MeToo जैसे सामाजिक आंदोलन को चरित्र हनन के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

एक्ट्रेस का आरोप
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने 2014 में हुई घटना के बारे में खुलासा किया। पायल ने बताया, "अनुराग कश्यप ने 2014 में मेरे साथ छेड़छाड़ की थी। निर्देशक ने मुझे बताया कि जो लड़कियों उनके साथ काम करती हैं वे उनके साथ 'गाला टाइम' बिताते हैं।"

पायल ने कहा, "अनुराग उस समय बॉम्बे वेलवेट पर काम कर रहे थे। उसने यह भी कहा कि लड़कियां रणबीर कपूर के साथ सिर्फ एक फिल्म करने के लिए उसके साथ सोने के लिए तैयार थीं। इसके बाद अनुराग ने एक एडल्ट फिल्म देखना शुरू कर दिया। मैं डर गई। इसके बाद वह अचानक मेरे सामने न्यूड हो गया और मुझसे अपने कपड़े निकालने के लिए कहा। मैंने कहा, 'सर मैं कंफर्टेबल नहीं हूं'।"

उन्होंने आगे कहा, "अनुराग ने कहा कि मैंने जिन अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, वे मेरे सिर्फ एक कॉल पर मेरे पास आने के लिए तैयार हैं। तब मैंने फिर से कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और बीमार हूं। किसी तरह मैं वहां से भागी। इसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उसने कई बार मुझसे मिलने के लिए कहा। मैं आज तक वो घटना नहीं भूल पाई और वो मुझे बहुत परेशान करती है।"

इसलिए इतने साल बाद तोड़ी चुप्पी
इतनी देर से चुप्पी तोड़ने को लेकर पायल ने कहा, "मैंने कई बार इस बारे में बोलना चाहा लेकिन मेरे परिवार और करीबी दोस्तों ने मुझे चुप रहने के लिए कहा ताकि भविष्य में मुझे किसी तरह की समस्या न हो। लेकिन हमें ऐसे लोगों की बात करनी चाहिए तो अपनी पोजीशन का दुरुपयोग करते हैं।"

अनुराग कश्यप ने आरोप किए खारिज
अनुराग कश्यप ने पायल घोष के लगाए आरोपों को किया खारिज किया है। कश्यप ने ट्वीट किया, "क्या बात है, मुझे चुप करने की कोशिश में इतना समय ले लिया। चलो, कोई बात नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए भी दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए, मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं, वे सब बेबुनियाद हैं।"

साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं पायल
पायल घोष ने 2009 की तेलुगु फिल्म 'प्रायनम' से करियर शुरू किया और फिर 2011 में कन्नड़ फिल्म 'वर्षाधारे' में नजर आईं। उन्होंने 2008 में ब्रिटिश टीवी फिल्म 'शार्प्स पेरिल' में भी भूमिका निभाई, इसमें सीन बीन ने अभिनय किया था।
बॉलीवुड में उन्होंने केवल एक फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' की है, जिसमें ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास, प्रेम चोपड़ा और शिल्पा शिंदे थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

साउथ की एक्ट्रेस पायल(बाएं) ने साल 2014 की एक घटना का जिक्र कर निर्माता अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाया है।

https://ift.tt/2FDqdDC
फिल्ममेकर के साथ काम कर चुकीं कणिका ढिल्लन बोलीं- उनके साथ मैं हमेशा कंफर्टेबल रही, तापसी और मेरी तस्‍वीरें तब आईं जब दो लोग कंफर्टेबल थे

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप पर #MeeToo के संगीन आरोप लगाए हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अरेस्‍ट अनुराग कैंपेन भी चलाया जा रहा है। अनुराग के साथ कणिका ढिल्लन और तापसी पन्नू की इन्फॉर्मल फोटोज भी वायरल हो रही है। जिसमें अनुराग उनकी गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। ये फोटो फिल्म 'मनमर्जियां' के वक्त की है, जिसकी राइटर कणिका ही थीं। अनुराग पर लगे आरोपों से जुड़े कई सवालों के जवाब कणिका ने दिए।

- मीटू कैंपेन इतना लंबा चलता रहा, तब अनुराग पर संगीन आरोप नहीं लगे। अब लग रहे हैं। क्‍या कहना चाहेंगी?

कणिका- 'सभी पक्षों और मीटू के संदर्भ में देखा जाए तो यह मूवमेंट मर्दों के लिए भी है। इस अभियान का सही मतलब यह नहीं है कि आप 'विच हंट' में चली जाएं। सिर्फ आरोपों के बेसिस पर किसी को अरेस्‍ट करने की बात चल पड़े, तो वो ना तो मूवमेंट के लिए और ना ही सभ्‍य समाज के लिए सही है।'

आगे उन्होंने कहा, 'किसी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, ना कि किसी के कहे पर सजा मुकर्रर कर देनी चाहिए। किसी के कहे पर किसी को अरेस्‍ट कर जेल में डालना सही नहीं होगा। जो आरोप लगे हैं, उन पर ड्यू इनवेस्टिगेशन बनती है। उसके बाद अरेस्‍ट करने की प्रक्रिया होनी चाहिए। यह औरत और मर्द दोनों के लिए है।'

- अनुराग चूंकि एंटी इस्टेबलिशमेंट रहे हैं, कहीं उसके चलते भी तो उन्‍हें इस तरह के आरोपों के घेरे में लिया जा रहा है?

कणिका-'मैं अनुमान व्‍यक्‍त नहीं करना चाहूंगी। बड़ा बेसिक स्‍टैंड लेते हुए कहना चाहूंगी कि सिर्फ आरोपों के बेसिस पर मीडिया या सोशल मीडिया आपको गुनहगार बोल दे या दोषी करार दे, उससे पहले जांच होनी चाहिए।'

अनुराग की फिल्म 'मनमर्जियां' की राइटर और डायलॉग राइटर कणिका ही थीं।

- तापसी और आपके साथ अनुराग की जो फोटोज वायरल हो रही हैं, उन पर क्‍या कहना चाहेंगी?

कणिका-'हम अनुराग के साथ काम कर चुके हैं। सबका एक कंफर्ट जोन होता है। ऐसे में कोई उन फोटोज पर कैसे जजमेंट दे सकता है, कि फलाने ने ढिमकाने पर ऐसे हाथ कैसे रखा है। दो लोगों ने तस्‍वीर खिंचवाई है। दोनों कंफर्टेबल हैं, तब वह तस्‍वीर आई है। मुझे समझ ही नहीं आ रहा, इसमें क्‍या एंगल है। जब लोग लॉजिक भूल जाते हैं तो इस तरह की चीजों को वायरल किया जाता रहा है।'

- अनुराग आप के साथ किस तरह से पेश आते रहे हैं। वो खाका हम देना चाहते हैं?

कणिका-'मैं बाकी लोगों के अनुभवों को बयान नहीं कर सकती। अपनी बात करूं तो अनुराग के साथ मेरा अनुभव बहुत ही कंफर्टेबल और अच्‍छा रहा। मैंने कभी भी अनुराग के साथ अनकम्फर्टेबल फील नहीं किया। बहुत ही अच्‍छा प्रोफेशनल रिलेशन रहा हमारा।'

- ये विच हंट कितना दुर्भाग्‍यपूर्ण है?

कणिका-'जैसा मैंने कहा, ‘मीटू’ सिर्फ औरतों के लिए नहीं है, दोनों लपेटे में आते हैं। साथ ही अगर बतौर समाज हमने तय कर लिया कि बिना तथ्‍यों और जांच के किसी को दोषी करार दे दें और आरोप लगाने लगें तो कोई नहीं बचेगा। इसकी निंदा करनी चाहिए।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

तापसी और कणिका के साथ अनुराग की वायरल फोटो।

https://ift.tt/2ZS2gzi
मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर 'फुट फेरी’ में नजर आएंगे गुलशन देवैया और सागरिका घाटगे की जोड़ी, सीधे टीवी पर रिलीज होगी फिल्म

एंड पिक्‍चर्स भी अब ओरिजिनल सिनेमा प्रोड्यूस करने की फील्‍ड में आ चुका है। इसके तहत उनकी पहली सायकोलॉजिकल फिल्‍म ‘फुट फेरी’ आ रही है। इसके जरिए ‘चक दे इंडिया’ फेम सागरिका घाटगे की वापसी हो रही है और उनके अपोजिट गुलशन देवैया नजर आएंगे।

यह फिल्‍म न तो सिनेमाघरों और न डिजिटल, बल्कि सीधे सैटेलाइट यानी टीवी पर रिलीज हो रही है। फिल्‍म का प्‍लॉट सीबीआई अफसर और अंधविश्‍वासी सीरियल किलर के बीच ‘कैट एंड माउस चेस’ पर बेस्‍ड है। गुलशन इसमें सीबीआई अफसर के रोल में हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए सागरिका घाटगे ने बताया, 'साइक्लॉजिकल थ्रिलर्स ने मुझे हमेशा अपने इमर्सिव एक्सपीरियंस के कारण अट्रेक्ट किया। यह आपका इंट्रेस्ट बनाए रखता है। साथ ही आपकी जिज्ञासा को जगाता है कि अब क्या होगा। आप मन ही मन अपने अंदर इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं जो आपको इस तरह की कहानी से जोड़ता है और इसका हिस्सा बनाता है।

गुलशन देवैया ने बात करते हुए बताया, 'हमने अपनी भूमिकाओं की तैयारी में दो महीने का वक्‍त दिया। ताकि अपने किरदारों में उतर सकें। मैं सीबीआई अफसर के रोल में हूं। डायरेक्‍ट टीवी रिलीज और सीबीआई को लेकर मौजूदा हालातों के चलते हम ज्‍यादा दर्शकों तक पहुंच सकेंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Gulshan Devaiah and Sagarika Ghatge will be seen in the psychological crime thriller 'Foot Ferry', the film will be released directly on TV

https://ift.tt/32OjIGx
शॉर्ट फिल्म 'हिचकी' की सफलता से बेहद खुश हैं मनीष पॉल, बोले- बहुत बड़ी बात होती है जब खुद बच्‍चन साहब फिल्‍म की सराहना करें

कोरोना काल में सेलेब्रिटीज का मानवीय चेहरा सामने आया। जरूरतमंदों को आर्थिक मदद पहुंचाने के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज उनकी आवाज भी बने। मनीष पॉल ने हाल ही में रघुवेंद्र सिंह के संग को-प्रोडक्‍शन में शॉर्ट फिल्‍म ‘हिचकी’ बनाई। जिसका निर्देशन अनुराग कश्‍यप के असिस्‍टेंट रहे कुलीष कांत ठाकुर ने किया है।

फिल्‍म की थीम के जरूरतमंदों से जुड़े नाते को मनीष पॉल ने बेहद उत्‍साह के साथ दैनिक भास्कर के साथ साझा किया है। वे बहुत खुश हैं कि इस शॉर्ट फिल्‍म को अमिताभ बच्‍चन, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा समेत अन्य कई सेलेब्स से तारीफें भी मिली हैं।

इस शॉर्ट फिल्म को मिले बड़े रिस्‍पॉन्‍स पर क्‍या कहना है? खासकर अमिताभ बच्‍चन ने सराहना की हो तो?

मनीष- 'बहुत बड़ी बात होती है, जब बच्‍चन साहब फिल्‍म की सराहना करें तो। उन्‍होंने इसे शेयर भी किया। वो हम सब के आदर्श हैं। उनकी सराहना से उत्‍साह बढ़ता है। बाकी मिले रिस्‍पॉन्‍सेज से भी बहुत खुश हूं। कोरोना काल में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से बहुत सारे जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पाई। उनकी जरूरतों का भी ख्‍याल हर हाल में रखना सबका नैतिक कर्तव्‍य है। वो मैसेज हम पहुंचाने में सफल रहे। हम काफी संतुष्‍ट हैं।'

इसमें स्पून फीडिंग नहीं की गई है। वजह टाइम कंस्ट्रेन थी?

मनीष- 'जी हां। हमने काफी ड्रामा क्रिएट नहीं किया। मेरे ख्‍याल से मैसेज स्मूद तरीके से पहुंचे तो उसमें मजा है। खुशी है कि लोगों को मैसेज समझ आया। बहुत लोगों ने यह शॉर्ट फिल्‍म देख मैसेज किया कि हां लॉकडाउन आदि के चलते वे भी उन जरूरतमंदों के पास नहीं पहुंच पाए। पर इस फिल्‍म में मेरे किरदार ने उन्‍हें फिर से जगाया। अब फिर से उनके पास जाकर वो मदद पहुंचा रहे हैं। हमारे लिए इससे बड़ी बात और क्‍या हो सकती है।'

अपने किरदार को आपने कैसे सजाया और संवारा है?

मनीष- 'सच कहूं तो इस किरदार की स्किन में जाने के लिए बहुत ज्‍यादा कुछ नहीं करना पड़ा। वह इसलिए क्योंकि वह किरदार खुद मैं ही हूं। कहीं ना कहीं मैं भी उन जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में बड़ा नैचुरल प्‍ले किया। हिचकी लेने की तैयारी जरूर करनी पड़ी। इतनी हिचकियां बार-बार आती नहीं हैं।'

फिल्‍म आई कैसे थी आपके पास?

मनीष- 'रघुवेंद्र मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। उन्‍होंने इस स्क्रिप्‍ट के बारे में बताया था। उन्‍होंने पूछा भी कि क्‍या मैं इसे करना चाहूंगा। वहीं पर हम दोनों मिलकर सोचा कि इसे प्रोड्यूस किया जाए। कोविड का टाइम है। इस फिल्‍म के मैसेज से हौंसला देने वाली बात होगी। काम करते रहें। आगे बढ़ते रहें।'

कहने को यह 3 मिनट की फिल्म है, लेकिन कितनी लोकेशन पर इसे शूट किया?

मनीष- 'हमने सिर्फ एक घर के भीतर इसे शूट किया था। घर के नीचे एक गाड़ी में ही शूट किया। वो इसलिए कि उस समय बाहर निकलने पर थोड़ी रिस्‍ट्रि‍क्‍शन थी। हमने सेफ्टी और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसे शूट किया। महज पांच लोगों के साथ मिलकर इसे शूट कर लिया। हम नहीं चाहते थे कि किसी को प्रॉब्‍लम हो। हेल्‍थ का हमने पूरा ध्‍यान रखा।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Maniesh Paul is very happy with the success of the short film 'Hichki', said - It is a big thing when Bachchan saheb himself appreciates the film

https://ift.tt/2ZVhhQL
एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 में प्रियंका चोपड़ा के नाम हो सकता है बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर, दावेदारों की लिस्ट में टॉप पर हैं पीसी

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के नाम ऑस्कर 2021 का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड हो सकता है। ऐसा हम नहीं हॉलीवुड की लीडिंग वेबसाइट का मानना है। प्रियंका को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए मिल सकता है। यह वेबसाइट हर साल ऑस्कर के पहले यह सर्वे करती है, जिसमें इस बार प्रियंका को यह अवॉर्ड मिलने की संभावना ज्यादा है।

इनसे होगा प्रियंका का मुकाबला

प्रियंका को जिस फिल्म के लिए यह अवॉर्ड मिल सकता है, वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन रामिन बहरानी ने किया है। यह फिल्म अरविंद अडिगा के इसी नॉवेल द व्हाइट टाइगर पर ही आधारित है। दावा किया जा रहा है इस फिल्म में प्रियंका के कभी न देखे गए अवतार से लोग रूबरू होंगे। प्रियंका को मैरिल स्ट्रीप, हान येनरी, क्रिस्टीन स्कॉट थॉमस और ऑलिविया कॉलमेन जैसी नामी एक्टर्स के साथ रखा गया है।

रिलीज डेट नहीं आई सामने

वैरायटी की इस प्रिडिक्शन लिस्ट में प्रियंका टॉप पर हैं। द व्हाइट टाइगर का प्रोडक्शन नेटफ्लिक्स के साथ मुकुल देवड़ा कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका भी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। प्रियंका के साथ इस फिल्म में राजकुमार राव भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2019 में कम्पलीट हो गई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Priyanka Chopra could be win the Best Supporting Actress Oscar at the Academy Awards 2021

https://ift.tt/32NFLx3