एनसीबी ने आज आज पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया

नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर जांच से जुड़ने को कहा है। एनसीबी अभिनेता की मौत में ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दोनों से मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीम भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया है। उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी। बता दें कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

अबतक हुई 17 लोगों की गिरफ्तारी
अब तक एनसीबी ने मामले में सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया था जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है। सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैंनेजर श्रुति मोदी की है। श्रुति रिया के बेहद करीब थीं और उनका काम भी देखती थीं।

https://ift.tt/2FJKPK4
ऑफिस तोड़ने के बाद अब बीएमसी ने एक्ट्रेस की हाउसिंग सोसाइटी को जारी किया नोटिस, मांगी कई जानकारियां

मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना रनोट के ऑफिस तोड़ने के बाद बीएमसी ने यहां चेतक सोसाइटी को नोटिस जारी कर इसके मेंबर्स का ब्यौरा मांगा है। चेतक सोसायटी एक सहकारी समिति है। माना जा रहा है कि बीएमसी इस मामले में कोई और एक्शन ले सकती है। इससे पहले बीएमसी ने कंगना के खार स्थित घर में भी हुए अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया था।

सोसाइटी से बीएमसी ने मांगी ये डिटेल
चेतक हाउसिंग सोसायटी महाराष्ट्र सहकारी समिति अधिनियम, 1960 और नियम, 1961 के तहत सरकारी आवासीय सहकारी समिति के अंतर्गत आता है। नोटिस में बीएमसी ने सोसायटी के 'मुख्य सदस्यों' का विवरण और सभी 'सहयोगी साझेदारों' की सूची मांगी है। बीएमसी अपने नोटिस में सोसायटी में हुई पिछले 3 वर्षों में हुई बैठकों का विवरण, पिछले 3 वर्षों का अकाउंट विवरण और वर्तमान चुनाव प्रकिया के साथ सदस्यों की ट्रांसफर सूची, रेल हाउस और बंगलों के आवंटन का डिटेल और उसी के लिए एग्रीमेंट पेपर जैसे कई दस्तावेजों की जानकारी मांगी हैं।

कंगना ने BMC पर 2 करोड़ के मुआवजे का ठोका केस
9 सितंबर को पाली हिल स्थित इस दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना रनोट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक संशोधित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में किए गए नुकसान के लिए 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। कंगना इस सम्बंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर कंगना रनौत को मुआवजा दिलवाने की बात कही थी

कंगना रनौत ने 2017 में यह बंगला खरीदा था और इस साल जनवरी में इसकी साज-सज्जा पूरी हुई थी। बीएमसी के 1979 के प्लान के मुताबिक यह बंगला आवासीय संपत्ति के तहत लिस्टेड है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर तब की है जब कंगना तोड़फोड़ के बाद अपने ऑफिस पहुंची थीं।

https://ift.tt/3klJHLr
प्रसून जोशी बोले- मैं निर्जीव वस्तुओं में भी जीवन देख सकता हूं, स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखकर हैरान रह गया था

प्रसिद्ध गीतकार, लेखक, एड गुरु और कवि प्रसून जोशी बुधवार को 49 साल के हो गए। उनका जन्म 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था। उन्हें लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए साल 2015 में पद्मश्री से नवाजा गया था। इस मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए अपने जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को साझा किया।

प्रसून ने बताया, 'मेरे परिवार में सभी साहित्य को महत्व देते हैं। इसलिए बचपन से ही मेरा झुकाव साहित्य की ओर था। मुझे तो यह लगता है कि मेरे जीवन में स्पिरिचुअलिटी और प्रकृति का गहरा प्रभाव पड़ा है। प्रकृति आपको संघर्ष करना सिखाती है, आपको छल करना नहीं सिखाती। मैं एक माध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं।'

'पहाड़ों का जीवन बिल्कुल भी सरल नहीं होता। उत्तराखंड में लोग अक्सर आध्यात्मिकता की खोज में आते हैं। बस प्रकृति को देखकर अभिभूत होना और उससे बहुत कुछ सीखना, बचपन में मैंने यही किया और यही मेरी शब्दावली में भी झलकता है। आज भी कभी जब मैं मुंबई की आपाधापी से परेशान हो जाता हूं तो मैं सीधे उत्तराखंड की तरफ भागता हूं। पहाड़ों का रुख करता हूं। कोरोना काल में भी मैं ऋषिकेश ड्राइव करके गया था और गंगा के किनारे कुछ समय बिताया था।'

मां से ली साहित्य जगत की प्रेरणा

उन्होंने कहा, 'दरअसल मेरी मां और मेरी नानी ने मुझे मेरी जिंदगी में बहुत प्रोत्साहित किया है। मैं मेरी नानीजी के बहुत करीब रहा हूं। उन्होंने 19 साल की उम्र में पढ़ने-लिखने की शुरुआत की और स्कूल की प्रिंसिपल बनकर रिटायर हुईं। उन्होंने मुझे लोक संस्कृति के बारे में बहुत सिखाया।'

'साहित्य जगत की बात की जाए तो मेरी मां ने मुझे सुमित्रानंदन पंत की कविताएं सुनाकर बड़ा किया। जिसके चलते साहित्य की ओर मेरा झुकाव शुरू से ही रहा। मैं मानता हूं कि बचपन में जो आप 16 या 17 साल की उम्र तक करते हैं, वो कहीं ना कहीं आपकी नींव होती है और मेरी नींव में साहित्य रच बस गया था।'

जब खुद सरकंडे की लकड़ी तोड़कर पेन बनाया करते थे

'यूं तो मैं फोन पर भी अपनी रचनाएं लिख लेता हूं लेकिन असली फीलिंग पेन और पेपर के साथ ही आती है। मुझे याद है उस वक्त जब मैं उत्तराखंड में था तब हम सरकंडे की लकड़ी तोड़कर उसे छीलकर, उसे तिकोना आकार देकर पेन बनाया करते थे और जब उस पेन को स्याही में डुबोकर मैं लिखता था तब उस पेन से आ रही आवाज का अपना ही एक आनंद था।'

परिवार के साथ प्रसून जोशी।

मृत्यु पर लिखी थी पहली कविता

'यह वो समय था जब मैं 15 साल का था। मैं स्कूल में पढ़ा करता था और उस वक्त मैंने मृत्यु पर कविता लिखी थी, जिसे सुनकर मुझे बहुत प्रशंसा मिली लेकिन एक और चीज भी कही गई कि शायद मैं अपनी उम्र से बहुत जल्दी बड़ा हो गया हूं और गंभीर बातें करता हूं।

'जब शुरू-शुरू में लिखता था तो उसमें अध्यात्म का बहुत प्रभाव था। अपनी पहली कविता में मैंने मृत्यु की खूबसूरती का वर्णन किया था कि कैसे किसी खूबसूरत चीज को हम बिना पलक झपकाए देखते हैं और जब आप मृत्यु को देख लेते हैं तो आपकी पलक कभी नहीं झपकती तो क्या मृत्यु इतनी खूबसूरत है? मेरी पहली किताब 17 साल की उम्र में पब्लिश हो गई थी।'

पुस्तकों से एड एजेंसी तक का सफर

'उस वक्त मेरी एक या दो किताबें छप चुकी थीं लेकिन परिवार चलाने के लिए मुझे कहीं ना कहीं नौकरी तो करनी ही थी क्योंकि कविताओं से तो सबका पेट नहीं भर सकता। इसलिए अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी था। इसीलिए मैंने एमबीए किया। उसके बाद मैं दिल्ली में ही एक ऐड एजेंसी में काम करने लगा। मेरे काम को वहां बहुत सराहा गया।'

'मुझे इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले यहां तक कि कांस फिल्म फेस्टिवल में भी इसी वजह से मुझे प्रशंसा मिली और धीरे-धीरे मेरी कविताएं देखकर लोग मेरे पास आने लगे। मैं उन लोगों की एल्बम के गाने लिखा करता था। उसी समय मैंने मोहित चौहान के बैंड 'सिल्क रूट' के लिए भी गाने लिखे। उसके बाद शुभा मुद्गल जी ने मुझसे संपर्क किया 'अब के सावन ऐसे बरसे' गाने के लिए, तो गैर फिल्मी काम अच्छा चल रहा था।'

फिल्मों के गाने सुनने की मनाही थी

'मुझे बचपन से ही घर में फिल्मी गाने सुनने की परमिशन नहीं थी। रेडियो पर भी अगर कोई फिल्मी गाना सुनता था तो पिताजी कहते थे यह क्या सुन रहे हो। मेरे पिताजी ने भी संगीत में मास्टर्स किया है। वे कहते थे कि कुमार गन्धर्व को सुनो।'
'मेरी लेखन और मेरी शब्दावली शायद इसीलिए इतनी अच्छी है क्योंकि फिल्मों के गानों से मेरा वास्ता नहीं पड़ा, इसीलिए शायद मेरे लेखन में शुद्धता झलकती हो। साथ ही फिल्म जगत के भी जो मेरे दोस्त हैं वे जानते हैं कि जब कभी भी मैं किसी कविता या किसी गीत के बोल सुनाता हूं तो मैं हमेशा गाकर ही सुनाता हूं।'

विवेकानंद की डॉक्यूमेंट्री देखकर दंग रह गया था

'मैं एक दफा हवाई जहाज में सफर कर रहा था और उस समय मैं स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री देख रहा था। जिसमें एक अंश आया जहां वे उसी उत्तराखंड के कसार देवी मंदिर की बात कर रहे थे और उसके सामने वाली चट्टान पर बैठकर उन्हें जो अनुभूति हुई वो बयां कर रहे थे। मैं यह देखकर दंग रह गया क्योंकि मैं भी उसी चट्टान पर अक्सर चार-पांच घंटे बैठा करता था उस घाटी को निहारता था और उस समय जो अनुभूति मुझे हुई, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

बेजान वस्तुओं में भी जान दिखती है मुझे

'मुझे लगता है कि दुनिया की सारी वस्तुओं में जान है चाहे वो निर्जीव हो या फिर जीवित। जैसे एक दीपक है, हम कहते हैं कि दीपक बुझ जाता है, जबकि मुझे लगता है कि दीपक सो गया शायद उसकी लौ थक गई और अब वो सो गया। उसी प्रकार जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'ब्लैक' के लिए मुझे गाना लिखने को कहा, तो मेरे लिए वो एक टफ टास्क था। इसीलिए क्योंकि उस फिल्म में जो किरदार है ना वह सुन सकता है, ना वो बोल सकता है और ना वो देख सकता है इसीलिए मैंने गाना लिखा हां मैंने छू कर देखा है।'

बेटी के साथ प्रसून जोशी।

फिल्म 'लज्जा' से मिला पहला बड़ा ब्रेक

'उस वक्त मैं दिल्ली में था जब राजकुमार संतोषी जी ने मुझे फिल्म 'लज्जा' के लिए गाना लिखने को कहा। मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैं दो दिग्गजों के साथ काम कर रहा था। जहां उस फिल्म के गाने को आईडी अय्यर ने कंपोज किया था। वही उस गाने को गाने वाली थी भारत कोकिला लता मंगेशकर जी।'

अपर्णा के लिए भी लिखी है कई सारी कविताएं

अपनी पत्नी अपर्णा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अपर्णा से मेरी मुलाकात तब हुई जब हम दोनों ऐड एजेंसी के लिए काम करते थे। धीरे-धीरे हमें पता चला कि हमारे विचार काफी मिलते हैं और फिर हमने शादी कर ली। आज हमारी 15 साल की एक बेटी है और मैंने कुछ कविताएं अपर्णा के लिए भी लिखी हैं जो उनके पास सुरक्षित हैं।

सीबीएफसी में चेयरमैन की पदवी स्वीकारी

'ये वो समय था जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में बहुत कुछ चल रहा था। उस समय मुझे उसका चेयरमैन बनने के लिए बुलाया गया तो मुझे लगा कि वहां मेरी आवश्यकता है और मैं उस पदवी पर संतुलन बना पाऊंगा। इसलिए मैंने 2017 में सीबीएफसी का चेयरमैन बनना स्वीकार किया।'

मेरी पत्नी ने दिया था सबसे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट

'मेरे जन्मदिन पर मुझे किशोरी अमोनकर जी का फोन आया। वे मेरी सबसे प्रिय क्लासिकल म्यूजिशियन रही हैं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं। उनकी आवाज सुनते ही मैं बहुत भावुक हो गया। कुछ साल पहले मेरी वाइफ ने इस फोन कॉल को अरेंज किया था।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prasoon Joshi says- I can see life even in inanimate objects, I was shocked to see the documentary on Swami Vivekananda

https://ift.tt/3kmbxYa
प्रेग्‍नेंसी पीरियड में भी फिल्म की शूटिंग करेंगी करीना कपूर खान, वीएफएक्‍स से छिपाया जाएगा उनका बेबी बंप

करीना कपूर खान अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं के लिए जानी जाती हैं और इसे वे एकबार फिर साबित कर रही हैं। क्योंकि प्रेग्‍नेंट होने के बाद भी वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग को जारी रखेंगी। जिसकी पुष्टि उनके करीबियों ने की है। उन्‍होंने साफ किया है कि सात महीने की प्रेग्‍नेंसी तक काम करने में जोखिम नहीं है।

करीना इस दौरान पूरी एहतियात बरतते हुए अपने हिस्‍से की शूटिंग को अंजाम देंगी। उनकी कमिटमेंट से आमिर खान की प्रोडक्‍शन टीम बेहद खुश है और उन्‍होंने भी अपनी ओर से करीना को सपोर्ट करने के सारे इंतजाम कर लिए हैं।

करीना को है फिल्म की देरी की चिंता

सेट पर मौजूद एक विश्‍वस्‍त सूत्र ने बताया, 'करीना को अपनी जिम्‍मेदारी का पूरा अहसास है।‍ फिल्‍म की रिलीज डेट पहले ही एक साल आगे खिसक चुकी है। ऐसे में इसमें और ज्यादा देरी ना हो इसलिए करीना ने प्रेग्‍नेंसी घो‍षणा के बावजूद काम जारी रखने का फैसला किया है।'

लिहाजा प्रोडक्‍शन टीम ने उनके हिस्‍से के सारे पोर्शन पहले ही शूट करने की तैयारी कर ली है। बेबी बंप को भी नॉर्मल दिखाने की तैयारी की जा चुकी है। शूट के बाद पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में वीएफएक्‍स की मदद से उसे नॉर्मल दिखाया जाएगा।

आमिर के अपोजिट नहीं दिखेंगी करीना

फिल्‍म के बारे में एक और दिलचस्‍प बात पता चली है। वो ये कि फिल्‍म में करीना आमिर खान के किरदार की नहीं, बल्कि एक लोकल डॉन की महबूबा के रोल में नजर आएंगी। उस डॉन का रोल कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा के असिस्‍टेंट हैरी परमार प्‍ले कर रहे हैं। उस डॉन का नाम अब्‍बास भाई होगा।

कई एक्ट्रेस ने की प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग

करीना से पहले काजोल, जूही चावला, नंदिता दास, स्मिता पाटिल, जया बच्‍चन समेत कई अन्य एक्ट्रेसेस ने भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान शूटिंग की है। काजोल छह महीने की प्रेग्‍नेंट थीं, जब उन्‍होंने अर्जुन रामपाल के साथ ‘वी आर फैमिली’ शूट की थी। जूही चावला ने चार महीने की कोख के साथ ‘झंकार बीट्स’ तो शूट की ही थी। साथ में उन्‍होंने ‘एक रिश्‍ता’ और ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया’ के बचे काम को भी पूरा किया था।

जानकार बताते हैं कि स्मिता पाटिल गर्भवती थीं, जब उन्‍होंने बी सुभाष की फिल्‍म ‘डांस-डांस’ में डांस नंबर तक किया था। हालांकि अनुष्‍का शर्मा ने जरूर शूटिंग से छुट्टी ली हुई है। वो विराट के साथ यूएई में हैं और इन सबसे कीमती पलों के मजे ले रही हैं।

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के पोस्टर में करीना।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kareena will also shoot during pregnancy period, baby bump will be hidden from VFX

https://ift.tt/3iBRGU7
दिहाड़ी मजदूर के रोल में नजर आएंगे प्रकाश झा, बुसान फिल्‍म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी उनकी फिल्म 'मट्टो की साइकिल'

फेमस फिल्ममेकर प्रकाश झा की अपकमिंग फिल्‍म ‘मट्टो की साइकिल’ का प्रदर्शन बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म वे खुद लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मथुरा के एम. गनी ने किया है। फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर 2020 के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में होगा।

फिल्म के बारे में बताते हुए एम. गनी ने कहा, 'प्रकाश झा इसमें दिहाड़ी मजदूर के रोल में हैं। फिल्‍म के जरिए हमने उन सभी लोगों के संघर्ष को दिखाया है, जो सर्वाइवल की जंग में फंसे हुए हैं और अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्‍म बुसान फिल्‍म फेस्टिवल के एशियन विंडो सेक्‍शन में गई है। जहां उसका इंटरनेशनल प्रीमियर होगा। फिल्‍म में अनिता चौधरी भी हैं। इसे पु‍लकित फिलिप ने लिखा है और इसके क्रिएटिव डायरेक्‍टर कामेश कर्णा हैं। इसे वेस्‍टर्न यूपी के विभिन्‍न इलाकों में शूट किया गया है।'

फिल्म के डायरेक्टर एम. गनी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prakash Jha will be seen in the role of a daily wage laborer, his film 'Matto Ki Cycle' will be screened at Busan Film Festival

https://ift.tt/2FF8YRM
‘Run Hide Fight’ Packs Gritty Girl Power Without Woke Theatrics
https://ift.tt/3hGX73b
ckpatel1982.blogspot.com
‘Run Hide Fight’ Packs Gritty Girl Power Without Woke Theatrics
ketu1982.blogspot.com
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दो और एक एक्टर सीसीबी के राडार पर, एक्टर दंपती ऐंद्रिता रे और दिगंथ मनचले को पुलिस ने भेजा समन

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दो और एक्टर्स ऐंद्रिता रे और दिगंथ मनचले को पुलिस बुधवार को समन भेजने वाली है। इन दोनों पर भी ड्रग पैडलिंग, प्रोक्योरिंग के आरोप में पूछताछ की जानी है। इन दोनों पति-पत्नी को सीसीबी ने बुधवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। कर्नाटक में सीसीबी के जॉइंट कमिश्नर संदीप पाटिल ने यह जानकारी दी।

रविवार को वायरल हुआ था वीडियो

ऐंद्रिता का नाम रविवार को तब सामने आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें ऐंद्रिता ईद बैश के लिए बैलीज कसीनो में लोगों को बुलाते हुए नजर आ रही थीं। जहां वे खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। हालांकि ऐंद्रिता ने बाद में कुछ चैनल्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि यह वीडियो मार्केटिंग टीम के कहने पर बनाया था। उनका कसीनो से किसी तरह का कनेक्शन नहीं है।

दिगंथ ने ट्वीट करके बताया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह समन इसलिए भेजा है क्योंकि मौजूदा ड्रग केस में कुछ हिस्सा संदिग्ध मिला है। इसलिए उनसे पूछताछ की जानी है। दिगंथ ने भी इस मामले पर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा- हमें टेलीफोनिक नोटिस के बाद सीसीबी के सामने 11 बजे पहुंचना है। हम चल रही पड़ताल में पूरी सहायता करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kannada actors Aindrita Ray and Diganth summoned by the police ongoing sandalwood drug case

https://ift.tt/32u10E6
देश से जुड़े बड़े मामलों पर खुलकर बोलती हैं जया बच्चन, हैदराबाद गैंग रेप पर कहा था-दोषियों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग करनी चाहिए

बॉलीवुड में ड्रग्स विवाद पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड की छवि धूमिल करने वालों पर राज्यसभा में जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।'

जया बच्चन ने कहा, 'कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं।'

दरअसल, जया का यह बयान सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के साथ कंगना रनोट के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब जया ने किसी मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी हो। इससे पहले भी वह कई अहम मुद्दों को राज्यसभा में अपनी बेबाक राय दे चुकी हैं।

हैदराबाद रेप केस

दिसंबर 2019 में हैदराबाद में वेटेनरी डॉक्टर के गैंग रेप और हत्या के बाद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित जवाब दे। ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए। इसके साथ ही इस मामले में जिन पुलिसवालों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए।'

बाद में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था, 'देर आए, दुरुस्त आए… देर आए, बहुत देर आए...'

ट्रांसजेंडर बिल

नवंबर 2019 में राज्यसभा में ट्रांसजेंडर व्यक्ति विधेयक की चर्चा के दौरान जया बच्चन ने कहा था कि, इस संबंध में प्रमाण पत्र दिया जाना एक तरह का भेदभाव है। ये अपमान जनक है। शक्ल, सूरत और बर्ताव से ट्रांसजेंडर किसी मनुष्य से अलग नहीं हैं। वे बिलकुल हम जैसे हैं। उन्हें इस तरह अपमानित करने की क्या जरूरत है कि आपको एक कमेटी के पास जाना और बताना है कि आप एक ट्रांसजेंडर हैं? जया ने बिल में कुछ बदलावों की मांग की थी।

कठुआ रेप केस

जुलाई 2018 में राज्यसभा में कठुआ रेप केस पर चर्चा के दौरान जया बच्चन आग बबूला हो उठी थीं। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मुद्दे पर जया बच्चन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार पर भड़क उठी थीं।

इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई थी और थॉमसन रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए जया ने कहा था कि भारत को महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे असुरक्षित देश घोषित किया गया है। पहले भारत सातवें पायदान पर था, पर आज यह पहले स्थान पर है, जो काफी शर्मनाक है।

जया ने कहा था कि लड़कियों की तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं। मध्य प्रदेश से हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, आप वहां की बात कीजिए, कठुआ केस पर बात कीजिए। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jaya Bachchan always vocal about big issues of the country in Rajyasabha

https://ift.tt/35BeHTG
सोनम कपूर, अनुराग कश्यप समेत 2500 से ज्यादा लोगों ने लिखा- आप सलमान, संजय के प्रति दयालु थे, फिर रिया का विच हंट क्यों

रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल के खिलाफ 2500 से ज्यादा लोगों और 60 ऑर्गेनाइजेशन ने एक ओपन लेटर साइन किया है। फेमिनिस्ट वॉयस नाम के प्लेटफॉर्म पर इस लेटर को साइन करने वालों में एक्ट्रेस सोनम कपूर, शिवानी दांडेकर, डायरेक्टर जोया अख्तर, गौरी शिंदे, अनुराग कश्यप और स्टैंडअप कॉमेडियन अदिति मित्तल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। लेटर कि शुरुआत में मीडिया से पूछा गया है, "हमें आपकी चिंता हो रही है। क्या आप ठीक हैं?"

'पत्रकारिता की पेशेवर नैतिकता क्यों छोड़ दी'

लेटर में आगे लिखा है- जब हम आपके द्वारा रिया चक्रवर्ती का विच-हंट देखते हैं, तो यह नहीं समझ पाते कि आपने पत्रकारिता की हर पेशेवर नैतिकता को क्यों त्याग दिया है? मानवीय शालीनता और मर्यादा के हर सिद्धांत की बजाय आपने अपने कैमरा मेंबर्स के साथ एक युवा महिला के फिजिकल असॉल्ट को चुना। उसकी निजता का हनन करते हुए 'रिया को फंसाओ' ड्रामा के लिए झूठे आरोपों पर ओवरटाइम काम किया।

'आपको सिर्फ एक कहानी का जुनून सवार'

लेटर में लिखा है- आपको केवल एक कहानी बनाने का जुनून सवार हो गया है: एक युवा महिला जो अपने फैसले खुद करती है, जो बिना शादी के अपने प्रेमी के साथ रहती है और जो संकट में डमसेल की तरह काम करने की बजाय खुद के लिए बोलती है। नैतिक रूप से संदिग्ध चरित्र है और किसी भी कीमत पर अपराधी मानी जाती है। बिना जांच के, बिना कानूनी प्रक्रिया के। उसके अधिकारों का सम्मान कीजिए।

'आप सलमान, संजय के प्रति दयालू थे'

सेलेब्स ने लेटर में आगे लिखा है- हम जानते हैं कि आप अलग हो सकते हैं। हमने इसी वर्ल्ड में आपको सलमान खान और संजय दत्त के प्रति दयालु होते, उनके परिवार, फैन्स और करियर के बारे में सोचने का आग्रह करते देखा है।

लेकिन जब एक लड़की की बात आई, जिस पर कि किसी तरह का अपराध साबित नहीं हुआ है, आपने उसके चरित्र पर कीचड़ उछालना शुरू कर दिया। उसे और उसके परिवार को गिराने के लिए ऑनलाइन भीड़ इकट्ठी कर ली। गलत मांगों को हवा दी और उसकी गिरफ्तारी को अपनी जीत बताया। जीत किस पर? इस पर कि लड़की ने एक ऐसे समाज में जीने की हिम्मत दिखाई, जिसे उसकी आजादी से परेशानी है?

'महिलाओं को विक्टीमाइज करना आसान है'

लेटर में लिखा है कि एक महिलाओं को विक्टीमाइज करना आसान है। क्योंकि उन पर पहले से ही कई लोग अविश्वास जता रहे होते हैं। उन्हें उनकी हलकी सी आजादी के लिए गालियां दे रहे होते हैं। यह जाहिर तौर पर जीडीपी से लेकर हेल्थ तक जैसे मुद्दों पर स्टोरी करने से आसान है, जिनसे हमारा देश फिलहाल गुजर रहा है।

लेटर में लिखा है कि मीडिया को महामारी के इस दौर में मेंटल हेल्थ के बारे में सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि इसके चलते खुदकुशी की दर बढ़ रही है। लेकिन उन्होंने डिप्रेशन जैसी मानसिक बीमारी को हल्का बनाना चाहा।

लिखा है- क्यों? क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि रिया चक्रवर्ती ने उसके ब्वॉयफ्रेंड की मेंटल हेल्थ को सीरियसली लिया था? आप इसे सीरियसली क्यों नहीं लेना चाहते? क्यों आप यह नहीं समझना चाहते कि भारत में खुदकुशी करने वाली महिलाओं की संख्या दुनिया की एक तिहाई है। पारिवारिक हिंसा और सामाजिक बहिष्कार इसके बड़े कारण हैं।

अंत में 'बेटी बचाओ' अभियान का हवाला दिया

लेटर के अंत में सरकार के बेटी बचाओ अभियान का हवाला देते हुए पूछा गया है कि क्या रिया किसी की बेटी नहीं है, जिसे महिला होने का सम्मान मिलना चाहिए। लिखा है- हम न्यूज मीडिया से यह कहने के लिए लिख रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अन्यायपूर्ण विच हंट बंद कीजिए। हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि सही और जिम्मेदारी भरी बात करें। आपका काम खबर ढूंढना है, महिला को ढूंढना नहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ओपन लेटर में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अन्यायपूर्ण विच हंट बंद करने की अपील की गई है।

https://ift.tt/2ZCGG1o
55 सवालों के चक्रव्यू में फंसी रिया चक्रवर्ती, सामने आई एनसीबी द्वारा पूछी गई सवालों की लिस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने 55 सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी। इन सवालों के चक्रव्यू में रिया फंस गई और फिलहाल सलाखों के पीछे हैं। लगातार तीन बार हुई पूछताछ में एनसीबी टीम ने रिया से सुशांत, शोविक और सैमुअल मिरांडा से जुड़े सवाल पूछे थे।

रिया से एनसीबी ने पूछे ये 55 सवाल

रिया अपने और अपने परिवार के बारे में बताएं?

अपना मोबाइल नंबर बताएं और आप उसे कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही हैं?

क्या आप जैद विलात्रा को जानती हैं? अगर हां तो विस्तार से पूरी जानकारी बताएं.

क्या आप कैजान को जानती है? अगर हां तो विस्तार से पूरी जानकारी बताएं.

क्या आप अब्दुल बासित परिहार को जानती हैं? अगर हां तो विस्तार से पूरी जानकारी बताएं.

क्या आप सैमुअल मिरांडा को जानती हैं तो विस्तार से मिरांडा के बारे में बताएं?

क्या आप दीपेश सावंत को जानती हैं विस्तार से उसके बारे में बताएं?

तुम्हारी अंडरस्टैंडिंग कैसी थी शोविक के साथ और आप शोविक की पर्सनल लाइफ के बारे में कितना जानती थीं?

शोविक को किसने सुशांत से मिलवाया था और क्यों?

क्या तुम, तुम्हारे पिता, शोविक और सुशांत ड्रग्स का सेवन करते थे जैसे कि बड?

अपनी पवाना ट्रिप के बारे में बताओ जो तुमने सुशांत के साथ कई बार की है। वहां ड्रग्स के सेवन का घटनाक्रम क्या हुआ था वो बताओ।

ड्रग्स की खरीद फरोख्त कौन-कौन कर रहा है? तुम्हें कौन अरेंज करके दे रहा था ड्रग्स तमाम जानकारी दीजिए?

पहली बार आप सैमुअल मिरांडा से कहां और कैसे मिली थीं?

आप कितनी बार सुशांत के फ्लैट केफरी हाइट्स रेसिडेंस गई थीं और कितनी बार वहां रुकीं? आपने वहां ड्रग्स के संबंध में क्या कुछ देखा बताएं?

सैमुअल मिरांडा के बयान के मुताबिक रिया सुशांत के घर का सारा खर्च देख रही थीं। आप इसको एक्सप्लेन कीजिए।

अगर तुम्हारा कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेता था तो तुम क्यों सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज करती थीं? क्यों ड्रग्स खरीदने में शामिल हुईं?

ऐसा कई बार हुआ है कि ड्रग्स खरीदने में तुमने अपने कार्ड का भी इस्तेमाल किया है। उसको एक्सप्लेन कीजिए और अपने कार्ड की डिटेल्स बताएं।

सुशांत सिंह के कहने पर तुमने सैमुअल मिरांडा को नौकरी से क्यो निकाला था बताएं?

आपके बारे में सैमुअल मिरांडा ने ये बयान भी दिया है। मिरांडा ने अपने बयान में कहा कि जब उसने रिया को सुशांत के कुक अशोक के बारे में बताया कि वो सस्ती क्वालिटी का ड्रग्स ज्यादा दाम पर खरीद रहा था तो रिया ने ये बात सुशांत को बताई थी। इसके बाद रिया ने अशोक को नौकरी से निकाल दिया था और ड्रग्स की खरीद फरोख्त का सारा कंट्रोल रिया ने खुद ले लिया था।

आप अपने और सुशांत के साथ शोविक को गोवा, लद्दाख, दिल्ली, यूरोप टूर पर क्यों ले गई थीं? क्यों शोविक इस ट्रिप में एक हफ्ते बाद आया और एक हफ्ते पहले ही चला गया था

शोविक के बयान के मुताबिक आप सुशांत को ड्रग्स उपलब्ध करवाने के लिए शोविक को आदेश दे रही थीं? आप बताएं ये कैसे और क्यों कर रही थीं?

रिया को 15 अप्रैल 2020 से 17 अप्रैल 2020 के बीच के सैमुअल मिरांडा और शोविक के व्हाट्स ऐप चैट्स रिकॉर्ड दिखाए गए और पूछा गया आप इन चैट्स के बारे में बताएं कि इन दोनों के इरादे क्या थे?

एक चैट में तुमने शोविक को सलाह दी कि ड्रग्स को खरीदने में शोविक भी अपनी तरफ से कुछ पैसा दे ऐसा क्यों?

आपने ड्रग्स खरीदने के लिए मिरांडा को क्यों अपना डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने दिया?

क्या आप बड, हैश, वीड का सेवन करती हो?

आपकी चैट्स की मुताबिक आप सुशांत के लिए ड्रग्स का स्टॉक मैनेज करती थीं? इसे एक्सप्लेन करो।

अप्रैल को वीड की एक खेप जैद के जरिए मिरांडा ने खरीदी और मिरांडा को शोविक ने ये खेप लेने के लिए कहा था।

अपने बैंक एकाउंट के बारे में बताएं और अपनी आय का जरिया बताएं?

16 अप्रैल 2020 से लेकर 17 अप्रैल 2020 तक आपकी और शोविक के बीच की व्हाट्स ऐप चैट्स को एक्सप्लेन कीजिए।

सुशांत ने कितनी बार ड्रग्स का सेवन किया और आपने सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाने में कितनी बार मदद की?

17 अप्रैल 2020 को सुशांत के लिए शोविक और बासित के जरिए ड्रग्स हैश खरीदी गई थी। इसके संबंध में आपके शोविक के साथ व्हाट्स ऐप चैट्स के रिकॉर्ड को दिखा रहा हूं, आप इसको विस्तार से एक्सप्लेन करें।

16, 17 अप्रैल 2020 की चैट्स में आपने शोविक को आदेश दिया कि ड्रग्स के स्टॉक के बारे में पता करे। फिर मिरांडा और दीपेश से बात करके उनसे मिलकर तब बासित और कैजान के जरिए हैश अरेंज हुआ। इसके बाद जब इस ड्रग्स की डिलीवरी हुई तो दीपेश ने आपके कहने पर उसे कलेक्ट किया, इसको विस्तार से एक्सप्लेन करें। आप हैश के लिए क्यों राजी हुईं क्योंकि सुशांत तो सिर्फ बड्स और वीड लेता था?

इन तमाम ड्रग्स खरीदने का पैसा किसने और कैसे दिए? कैश कार्ड या यूपीआई के जरिए बताएं।

क्या आपने कभी बासित को बड, हैश और वीड ड्रग्स का सेवन करते हुए देखा। कितनी बार भी वो आपके घर आया था?

साल 2019 के पहले और आखिरी हफ्ते में जब सुशांत आपके घर रुके थे तब कितनी बार सुशांत को ड्रग्स मुहैया कराई गई, आप इस दौरान उसकी खरीद फरोख्त और कौन आपके घर उसे पहुंचाकर गया था बताएं?

यूरोप टूर से वापस आने के बाद सुशांत रिया के घर रुका। रिया के घर से फिर सुशांत वाटर स्टोन क्लब शिफ्ट हुआ। फिर वहां से हिंदुजा अस्पताल और फिर अस्पताल से वापस आपके घर शिफ्ट हुआ। इन सबके बारे में क्या सुशांत के परिवार वालों को जानकारी दी गई थी? क्योंकि इसी दौरान बहुत सी ड्रग्स डिलीवरी आपके घर पर हुई थी जवाब दीजिए?

कई बार ऐसा हुआ है कि मिरांडा ने ड्रग्स की सप्लाई सुशांत के लिए आपके घर पर की तो आपने अपने घर पर ड्रग्स डिलीवरी होने की इजाजत क्यों दी?

सिंतबर 2019 और नबंवर 2019 में जब आप सुशांत के साथ वाटर स्टोन क्लब में रुकी थीं तब क्लब में ड्रग्स की डिलीवरी हुई थी। ये डिलीवरी मिरांडा को करमजीत के द्वारा दी गई थी और फिर मिरांडा ने वही ड्रग्स फिर रिया को दी जो फिर क्लब पहुंची थी. इसका जवाब दीजिए।

क्या ये बात सही है कि सुशांत अपनी कार में ड्रग्स JOINTS रखा करता था और आप भी अपने साथ ड्रग्स JOINTS रखा करती थीं?

क्या आप जया शाह के बारे में जानती हो क्योंकि आपकी जया शाह के साथ BUD के संबंध में कुछ चैट्स हैं उसे एक्सप्लेन करो?

जया शाह की ईमेल आईडी और कमर्शियल शॉपिग बेवसाइट के बारे में बताएं?

तुम्हारे पास कितने बैंक एकाउंट हैं, डेबिट और क्रेडिट कार्ड कितने हैं, कितनी ईमेल आईडी हैं?

सुशांत के लिए तुम कैसे और किस तरह ड्रग्स की खरीद फरोख्त करती थीं?

जब आप और सुशांत यूरोप ट्रिप से वापस भारत आए थे और तब एयरपोर्ट पर जो वाहन आपको पिक करने आया था उसमें वीड जॉइंट्स थे। उन्हीं का सेवन सुशांत ने एयरपोर्ट से आपके घर तक जाते वक्त रास्ते में किया. इसको विस्तार से बताएं?

यूरोप ट्रिप के बाद जब सुशांत आपके घर रुका था तो सैमुअल मिरांडा आपके घर क्यों आ रहा था?

आपने अपने भाई शोविक के साथ ड्रग्स की खरीद फरोख्त शुरू की ताकि आपके भाई को ड्रग्स डीलिंग में फायदा हो।

सुशांत जब आपके घर रुका था उस दौरान सूर्यदीप मल्होत्रा भी आपके घर क्यों आया था?

KJ उर्फ करमजीत ने जो BUD मिरांडा को डिलीवर किया था. रिया के अपार्टमेंट के सामने नियर रेस्टोरेंट BANANA LEAF रेस्टोरेंट में फिर यही BUD मिरांडा ने शोविक को दिया, ये सब जो हुआ क्या ये तुम्हारी जानकारी में था? क्या तुमने इसकी इजाजत तुम्हारे भाई शोविक को दी थी और अगर दी थी तो क्यों दी थी?

दीपेश सावंत के बयान के मुताबिक ड्रग्स की जो भी डिलीवरी हुई थी उसके बारे में आपको पता था. अगर हां तो बताएं।

क्या आप सैमुअल मिरांडा और नीरज सिंह को जानती हैं और वो सुशांत सिंह के घर पर क्या करते थे?

क्या आप सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी धवन, रोहणी अय्यर, श्रुति मोदी, रजत मेवाती, साहिल सागर, केशव और अशोक के बारे में जानती हैं?

आपका WEED, BUD और HASH के इस्तेमाल के बारे में क्या कहना है और सुशांत व उसके दोस्तों के बारे में विस्तार से बताएं?

क्या आपको जानकारी है कि सुशांत पार्टियां ऑर्गनाइज करता था? वहां इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स के बारे में आप क्या जानती हैं?

क्या आपको नहीं पता है कि ड्रग्स की खरीद फरोख्त करना गैर कानूनी है?

आप जांच एजेंसी को कुछ अपनी तरफ से बताना चाहती हैं।

17 घंटे की पूछताछ में रिया से पूछे गए थे 55 सवाल
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से पहले दिन तकरीबन 6 घंटे, दूसरे दिन करीब 8 घंटे और तीसरे दिन 3 घंटे यानी कुल 17 घंटे में ये 55 सवाल पूछे थे। इन सवालों के चक्रव्यूह में रिया फंस गई और उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल वह मुंबई की भायखला जेल में बंद है। अदालत दो बार उसकी जमानत याचिका खारिज कर चुका है। माना जा रहा है कि जल्द उनके वकील हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

रिया के बयान से संतुष्ट थी एनसीबी
रिया की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर एम ए जैन ने बताया था, "हम पूछताछ के दौरान रिया द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट हैं। यदि रिया के वकील बेल की मांग करते हैं तो हम बेल को अपोज करेंगे। हम ज्युडिशियल कस्टडी मांग रहे हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती(बाएं) 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भायखला जेल बंद हैं। एनसीबी द्वारा रिया से पूछे 55 सवालों की लिस्ट(दाएं) का एक पेज।

https://ift.tt/2Rsu6NP
'खाली-पीली' फिल्म का नया रोमांटिक ट्रेक 'तहस-नहस' हुआ रिलीज, कुछ को पसंद आया अनन्या-ईशान को डांस तो कुछ ने शेयर किए मजेदार मीम्स

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' 2 अक्टूबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी प्लेक्स पर रिलीज होने को तैयार है। फिल्म का पहला गाना 'बियॉन्से शर्मा जाएगी' पॉप सिंगर के नाम के चलते रिलीज होते ही विवादों में आ गया था जिसके बाद अब इस फिल्म का दूसरा ट्रेक तहस नहस रिलीज कर दिया गया है। गाने में ईशान- अनन्या का बेहतरीन डांस देखने मिल रहा है जिससे कई लोग इम्प्रेस हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने इससे जुड़े मीम्स शेयर करते हुए #TehasNehasKarDiya को ट्विटर ट्रेंड लिस्ट का हिस्सा बना दिया है।

तहस नहस रोमांटिक ट्रेक को जहां विशाल शेखर ने कंपोज किया है वहीं इसे शेखर रजवानी और प्रकृति कक्कड़ ने आवाज दी है। गाने के वीडियो में अनन्या पांडे और ईशान गराज में बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं जिसे रजित देव ने कोरियोग्राफ किया है। दोनों ही लीड किरदारों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने मिल रही है।

ईशान खट्टर के डांस की हुई शाहिद कपूर से तुलना

रोमांटिक ट्रेक तहस नहस में ईशान का जबरदस्त डांस देखने मिल रहा है। इसके देखते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'शाहिद कपूर का भाई बिल्कुल उन्हीं की तरह डांस कर रहा है'। वहीं दूसरे ने तारीफ करते हुए लिखा, 'शाहिद की ही तरह ईशान भी एक बढ़िया डांसर है। उसकी परफॉर्मेंस ने ये सिद्ध कर दिया'।

 ##

ट्विटर पर वायरल हो रहे तहस नहस गाने से जुड़े मीम्स

##
 ##
 ##

सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मामला गर्म होने के बाद से ही सभी स्टारकिड्स की फिल्मों का बायकॉट किया जा रहा है। 'गुंजन सक्सेना', 'सड़क 2' के बाद अब 'खाली पीली' फिल्म के गानों और ट्रेलर को भी लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक मिल रहे हैं। तहस नहस गाने को भी अब तक लाइक्स से दोगुने डिस्लाइक्स मिले हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'Khaali-peeli' film's romantic track 'Tehas-Nehas' released, some praised Ananya-Ishaan's dance and some shared funny memes on twitter

https://ift.tt/3c7Uw0Y