पिता की मौत के बाद बेहद कम उम्र में शुरू किया था गाना, 16 की उम्र में 31 साल के शख्स से कर ली थी शादी

प्रसिद्ध गायिका और लोगों के बीच आशा ताई के नाम से मशहूर आशा भोसले मंगलवार को 87 साल की हो गईं। उनका जन्म 8 सितंबर, 1933 को सांगली, महाराष्ट्र में मशहूर थिएटर एक्टर और क्लासिकल सिंगर दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था। उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था।

जब आशा 9 साल की थीं तब उनके पिता का देहांत हो गया था। जिसके बाद बाद परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ मिलकर सिंगिंग शुरू कर दी। आशा भोसले ने 20 भाषाओं में 12 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक हजार से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी। भारत सरकार ने साल 2000 में उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

15 साल बड़े शख्स से की थी पहली शादी

आशा ताई जब सिर्फ 16 साल की थीं तो उन्होंने अपने सक्रेटरी 31 साल के गणपतराव भोसले से घर वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। लेकिन ये शादी 11 साल बाद टूट गई। 1960 में ससुराल वालों के बुरे व्यवहार से परेशान आशा पति का घर छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली आईं। उस वक्त वे गर्भवती भी थीं।

शुरुआत में बड़ी सिंगर्स के छोड़े हुए गाने गाए

60 के दशक में लता, शमशाद बेगम और गीता दत्त के छोड़े हुए गानों को अक्सर आशा ही गाया करती थीं। ये गाने नेगेटिव रोल और वैम्प्स पर पिक्चराइज होते थे। आशा को 1952 में आई फिल्म 'संगदिल' के लिए सबसे पहले पहचान मिली थी। हालांकि आशा ने सबसे पहला गाना 1943 में आई मराठी फिल्म 'माझा बल' में गाया था।

47 साल की उम्र में की दूसरी शादी

20 साल अकेले रहने के बाद 1980 में उन्होंने अपने से छह साल छोटे प्रसिद्ध संगीतकार राहुल देव बर्मन (पंचम दा) से दूसरी शादी कर ली। उस वक्त आशा 47 साल की थीं तो वहीं पंचम दा 41 साल के थे। ये पंचम दा की भी दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी रीता पटेल से हुई थी। शादी के 14 साल बाद उनका निधन हो गया और आशा एक बार फिर अकेली हो गईं।

लता-आशा की कहानी पर बनी फिल्म

गणपत राव के साथ भागकर शादी करने के कारण लता मंगेशनकर अपनी छोटी बहन से काफी नाराज थीं। इसके कारण वे आशा की विरोधी भी रहीं। दोनों के इसी किस्से को लेकर फिल्म 'साज' भी बनाई गई। जिसमें प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन ने संगीत दिया था।

'माई' से किया था बॉलीवुड डेब्यू

आशा भोसले ने साल 2013 में आई फिल्म 'माई' से एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ पद्मिनी कोल्हापुरे भी थीं, जो उनकी बेटी के रोल में थीं। राम कपूर फिल्म में आशा के दामाद बने थे। फिल्म की कहानी अल्जाइमर की बीमारी पर बेस्ड थी।

बेटी ने किया सुसाइड, कैंसर से बेटे की मौत

पहली शादी से आशा भोसले के तीन बच्चे थे। दो बेटे और एक बेटी। सबसे बड़े बेटे का नाम हेमंत था वहीं बेटी का नाम वर्षा था। वर्षा ने स्पोर्ट्स राइटर हेमंत केंकरे से शादी की थी, लेकिन 1998 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद वर्षा मुंबई में अपनी मां के साथ ही रहने लगीं थीं। उन्होंने अक्टूबर 2012 में 56 साल की उम्र में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। वहीं सबसे बड़े बेटे हेमंत की मौत 66 साल की उम्र में कैंसर की वजह से साल 2015 में हो गई थी।

बताई थी फिल्मों से दूरी की वजह

कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में आशा ने बॉलीवुड से बनाकर रखी दूरी की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, 'मैंने हाल ही में एक मराठी प्रोजेक्ट में काम किया। मैं 'मेरी झोपड़ी जल गई' जैसे बोल वाले गाने नहीं गा सकती। इसके अलावा मुझे लगता है कि आज कल जो गाने बन रहे हैं, वे मेरे लायक नहीं। ऐसे गानों में महिलाओं के लिए बमुश्किल ही कोई लाइन होती है।' उन्होंने कहा था अगर उन्हें कोई अच्छा गाना मिलेगा तो वे जरूर गाएंगी।

न पैसों की जरूरत, न शोहरत की चाहत

आशा ने बताया था, 'आजकल लोगों के पास सोचने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है, क्योंकि उनका ज्यादातर समय फोन पर बीतता है। कोई भी अच्छे गाने नहीं लिख रहा है।' आशा की मानें तो उनकी नजरों में 'फेविकोल से' और 'शीला की जवानी' जैसे गाने हकीकत में गाने ही नहीं हैं। बॉलीवुड से दूरी के सवाल पर वे कहती हैं, 'न तो मुझे पैसों की जरूरत है और न ही शोहरत की चाहत। मैंने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अपने 88वें जन्मदिन पर केक काटती हुईं आशा भोसले।

https://ift.tt/2ZjdvQZ
हार्ट अटैक के बाद बाथरूम में गिर गए थे तेलुगु एक्टर जय प्रकाश रेड्डी, रकुल प्रीत, प्रकाश राज, महेश बाबू समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक

तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जय प्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है। मंगलवार सुबह 74 साल के रेड्डी को गुंटूर, आध्र प्रदेश स्थित अपने घर में हार्ट अटैक आया था। कुछ रिपोर्ट्स में परिवार के सदस्यों के हवाले से लिखा गया है कि हार्ट अटैक आने के बाद रेड्डी बाथरूम में गिर गए थे।

टीचर से एक्टर बने थे रेड्डी
रिपोर्ट्स की मानें तो जय प्रकाश रेड्डी टीचर थे और उन्हें काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था। इसलिए वे गुंटूर में स्टेज प्ले करते रहते थे। उनकी पहली फिल्म 'ब्रह्म पुत्रुदु ' थी। लेकिन उसके बाद उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और वे गुंटूर पहुंचकर फिर से पढ़ाने का काम करने लगे।

करीब एक दशक बाद उन्हें पहला बड़ा बराज 'प्रेमिचुकंदम रा' में मिला। लेकिन बालकृष्ण स्टारर 'समरसिम्हा रेड्डी' उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। यहां से विलेन के रूप में उन्होंने पहचान बनाई।

उनकी अन्य फिल्मों में 'नरसिम्हा नायडू', 'आनंदम', 'निजाम', 'कबड्डी कबड्डी, 'चिन्ना', 'धरमपुरी', 'किंग', 'किक', बिंदास', 'गब्बर सिंह', 'लीजेंड', 'ब्रूस ली : द फाइटर', 'नेनू राजू नेनू मंत्री' और 'लवर्स' शामिल हैं।

निधन पर कई सेलेब्स ने शोक जताया

तमिल और तेलुगु सिनेमा से बॉलीवुड में आईं रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा है, "यह बहुत दुखद है। मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया था। परिवार के प्रति संवेदनाएं। जय प्रकाश रेड्डी गुरु की आत्मा को शांति मिले।"

जूनियर एनटीआर ने शोक जताते हुए लिखा है, "अपने जबर्दस्त परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले अभिनेता के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। आशा करता हूं दिवंगत आत्मा को शांति मिलेगी।"

##

महेश बाबू ने लिखा है, "जय प्रकाश रेड्डी के निधन के बारे सुनकर स्तब्ध हूं। वे कमाल के एक्टर थे। हमेशा उनके अनुभव को संजोकर रखेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।"

##

प्रकाश राज अचानक जय प्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने लिखा है, "वे ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन और थिएटर प्लेज में निभाए गए अपने रोल में जान डाल दी थी। मैं नके परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति रखता हूं। हमें एंटरटेन करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया चीफ।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

जय प्रकाश रेड्डी टीचर थे और उन्हें काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग का शौक था।

https://ift.tt/3jT4A0k
शिवसेना ने कंगना रनोट के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की; मुंबई पहुंचते ही क्वारैंटाइन की जा सकती हैं

शिवसेना की आईटी सेल ने एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। आईटी सेल की मांग है कि कंगना पर राजद्रोह का केस दर्ज किया जाए, क्योंकि उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। इस मांग पर पुलिस कानूनी राय ले रही है।

कंगना 9 सितंबर को 'वाई' कैटेगरी की सिक्योरिटी के साथ मुंबई पहुंचेंगी। इस बीच बीएमसी के सूत्रों का कहना है कि एक्ट्रेस को आते ही 7 या 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन किया जा सकता है। हालांकि, वे 7 दिनों के भीतर वापस जाने का टिकट दिखाती हैं तो क्वारैंटाइन से छूट मिल सकती है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीएमसी के नियमों के मुताबिक फ्लाइट से मुंबई आने वाले लोगों को 7 दिन क्वारैंटाइन होना जरूरी है।

सोमवार को कंगना के ऑफिस पर रेड पड़ी थी
कंगना ने पिछले दिनों एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उसके बाद से शिवसेना लगातार एक्ट्रेस पर निशाना साध रही है। कंगना ने पिछले हफ्ते एक वीडियो जारी कर शिवसेना पर धमकी देने का आरोप लगाया था। सोमवार को केंद्र सरकार ने कंगना को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी दे दी। उसके बाद बीएमसी ने कंगना की प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस पर छापा मारा था। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। उसके बाद से शिवसेना लगातार निशाना साध रही है। (फाइल फोटो)

https://ift.tt/3lXzaYx
ड्रग्स मामले में आज फिर रिया से पूछताछ, गिरफ्तारी संभव; आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सुशांत की बहन पर केस दर्ज

ड्रग्स एंगल से जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे रिया चक्रवर्ती को एक्सचेंज बिल्डिंग में स्थित एनसीबी ऑफिस में बुलाया है। आज उसने पूछताछ का तीसरा दिन है। इससे पहले सोमवार को रिया चक्रवर्ती से 8 घंटे पूछताछ की गई। पिछले दो दिन में उनसे कुल 14 घंटे पूछताछ की जा चुकी है।

इस मामले में एक बड़ा ट्विस्ट देर रात आया है। रिया चक्रवर्ती की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। खास यह है कि सुशांत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने पहली बार कोई एफआईआर दर्ज की है। उनकी मौत पर भी एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट(एडीआर) दर्ज हुई थी।

एनसीबी दफ्तर से निकलने के बाद रिया देर शाम सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर सुशांत की बहन प्रियंका समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रियंका सिंह ने डॉक्टर की फर्जी पर्ची बनवाकर अवैध दवा की खरीदारी के लिए पर्ची सुशांत को दी थी। रिया की तरफ से दी गई शिकायत में आरएमएल अस्पताल, दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार पर आरोप लगाया गया कि डॉक्टर ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं। उन्होंने इन पर जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस, 2020 के उल्लंघन के खिलाफ शिकायत दी गई थी, जिसपर यह कार्रवाई हुई है।

सुशांत के पारिवारिक वकील ने दिया जवाब
रिया चक्रवर्ती द्वारा मुंबई पुलिस और बांद्रा पुलिस को दी गई शिकायत पर वकील विकास सिंह ने अपने बयान में कहा कि इस शिकायत से ये साफ है कि मुंबई पुलिस को किसी भी तरह से इस मामले से जोड़े रखने की कोशिश की जा रही है ताकि वह केस को अपनी तरह से हैंडल करें और यह सुनिश्चित कर सकें कि सुशांत के परिवार को न्याय न मिले। उन्होंने कहा कि अगर मुंबई पुलिस शिकायत दर्ज करती है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि यह अवमानना का मामला है। मुंबई पुलिस को शिकायत लेने का कोई हक नहीं है।

भाई और मिरांडा के सामने बैठाकर हुई पूछताछ
सोमवार को रिया चक्रवर्ती सुबह करीब 9.30 बजे बल्लार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंची थीं और शाम को करीब छह बजे वहां से निकलीं। रिया पुलिसकर्मियों के साथ थीं और उनके पास एक बैग भी था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रिया चक्रवर्ती को मामले में पहले से गिरफ्तार शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की। तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ में रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल नहीं की। हालांकि, ड्रिंक्स और स्मोकिंग की बात कबूल की है। रिया का यही कहना है कि उसने जो भी किया सुशांत सिंह राजपूत के लिए किया।

जांच में सहयोग कर रही हैं रिया: एनसीबी उप महानिदेशक
एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने कहा, ''वह कल आई थीं और आज भी आईं। हमने सभी दिन उनसे बात की, सवाल पूछे। इसलिए मैं यह नहीं कह सकता कि वह सहयोग नहीं कर रही हैं। वह कल भी इसी समय पर आएंगी। हमें उनका सहयोग मिल रहा है।'' उन्होंने कहा कि एजेंसी ''पेशेवर'' तरीके से जांच कर रही है और इस मामले में प्राप्त निष्कर्षों के बारे में अदालत को ''विस्तार'' से अवगत कराया जाएगा।

सुशांत की बहन और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई
एनसीबी दफ्तर से निकलने के बाद रिया देर शाम सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर सुशांत की बहन प्रियंका, दिल्ली के एक डॉक्टर तरुण कुमार और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इससे पहले रिया ने अपने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए भी प्रियंका और डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में अप्लीकेशन दी थी। आरोप है कि प्रियंका सिंह ने डॉक्टर की फर्जी पर्ची बनवाकर अवैध दवा की खरीदारी के लिए पर्ची सुशांत को दी थी। रिया की तरफ से दी गई शिकायत में आरएमएल अस्पताल, दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार पर आरोप लगाया गया कि डॉक्टर ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं। उन्होंने इन पर जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस, 2020 के उल्लंघन के खिलाफ शिकायत दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सोमवार को एनसीबी ऑफिस से 8 घंटे की पूछताछ के बाहर बाहर निकलती हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती।

https://ift.tt/3lXpc9z
‘खाली पीली’ की रिलीज से होगा फिल्म देखने की नई डिजिटल व्यवस्था का आगाज, दर्शकों को मूवी देखने के लिए हर बार चुकानी होगी कीमत

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘खाली-पीली’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। ये फिल्म 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ZEE 5 और जी-प्‍लेक्‍स पर रिलीज होगी और इसके साथ ही डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर प्राइसिंग की एक नई परंपरा का आगाज हो जाएगा। जी-प्लेक्स एक 'Pay-Per-View' प्लेटफॉर्म है, जिसमें हर बार किसी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को जेब ढीली करना होगी।

इससे पहले तक ZEE5 या अन्य डिजिटल प्‍लेटफॉर्म अपनी सब्‍स‍क्रिप्‍शन फीस में ही दर्शकों को नई फिल्‍में दिखाते रहे हैं। लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा। ‘खाली पीली’ को जी स्‍टूडियो ने प्रोड्यूस किया है और इस बारे में कंपनी के सीईओ शारिक पटेल ने दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत में अपनी रणनीति के बारे में बताया।

Q- हर फिल्‍म के लिए कितनी कीमत अदा करनी होगी?

शारिक- 'जैसे टाटा स्‍काई पर शोकेस है, जहां 99 रूपए में आप नई पिक्‍चर देख पाते हैं, वैसे ही यहां भी होगा। वो कीमत अभी हम लोग डिसाइड कर रहे हैं। उसकी अनाउंसमेंट होगी। मगर वो कीमत यकीनन एक इंसान के मल्‍टीप्‍लेक्‍स में जाकर फिल्‍म देखने का जो औसत खर्च है, उसके बराबर होगी। यहां उतने में पूरी फैमिली फिल्‍म का मजा लेगी।'

Q- ट्रैवेलिंग, फूड, बेवरेज मिलाकर ना?

शारिक- 'जी, घर से नजदीकी मल्‍टीप्‍लेक्‍स जाने और इंटरवल में खाने वाने का जो भी खर्च है, उसका औसत। मान लीजिए कि टिकट 150 रुपए और जो बेवरेज मिलाकर 1000 रुपए खर्च आता है, उतना तो नहीं, मगर एवरेज प्राइसिंग रहेगी। हम रिलीज के नजदीक उसे बताएंगे।'

Q- रिलीज डेट गांधी जयंती पर ही क्‍यों?

शारिक- 'एक तो यह कि फिल्‍म का थोड़ा बहुत पैच वर्क हो रहा था। दूसरा यह कि जीटीवी खुद नब्‍बे के दशक में 2 अक्‍टूबर को लॉन्‍च हुआ था। तो हमने इस नई सर्विस को लाने के लिए यही डेट फाइनल की है। साथ में ये बड़ा हॉलिडे भी है। जो लोग अनलॉक फेज में भी काम पर जा रहे होंगे, वो भी 2 अक्‍टूबर को छुट्टी वाले दिन इसे देख सकेंगे। हम इसे बिल्कुल उसी तरह रिलीज करेंगे, जैसे किसी फिल्‍म की ओटीटी पर रिलीज होती रही है।'

Q- क्‍या आप लोग भी वासु भगनानी की तरह सिनेमाघर वालों का वेट कर रहे थे? फ्री हैंड चाह रहे थे?

शारिक- 'नहीं। हम लोगों का यह स्‍टैंड अलोन फैसला था। सिनेमाघर जब खुलेंगे तब देखेंगे। तब तक हम लोग हर महीने काफी हिंदी और रीजनल पिक्‍चरें इस प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। थिएटर्स चालू हों या न हो।'

Q- हालांकि नेटफ्ल‍िक्‍स और अमेजन वाले तो अलग से पैसा नहीं ले रहे हैं नई फिल्‍मों के लिए?

शारिक- 'वो उनका मॉडल है। यह हमारा पैटर्न है। हमने भी जब ‘गुंजन सक्‍सेना’ नेटफ्लि‍क्‍स वालों को बेची थी तो वो पैकेज डील में थी। अब हम नया मॉडल लेकर आए हैं। अब सब्‍सक्राइबर तय करेंगे कि छुट्टियों पर लोग एक नॉमिनल प्राइस पर नया कंटेंट देखना चाहते हैं कि नहीं।'

Q- स्‍टार किड्स के प्रति नफरत के इस माहौल में रिलीज करना कितना सही है? ‘सड़क 2’ को ट्रोलर्स ने आईएमडीबी पर 1.2 की रेटिंग तक पहुंचा दिया?

शारिक- 'जिनको ट्रोल करना है, वो तो ट्रोल करेंगे ही। ट्रोल के डर से हम अपनी जिंदगी के फैसले लेने लगें तो हमें घर दुबक कर ही बैठ जाना होगा। ट्रोलिंग अब न्‍यू नॉर्मल हो चुका है। यह बात ईशान और अनन्‍या भी जानते हैं। अमिताभ बच्‍चन तक को लोग ट्रोल कर देते हैं। मैं चिंतित नहीं हूं। फिल्‍म को मेरिट पर देखिए। जिनको हेट करना है वो करे। हेटर्स को अपना काम करने दें।'

Q- यानी अनन्‍या और ईशान बाहर निकल मीडिया को फेस करेंगे?

शारिक- 'वही तैयारियां चल रही हैं। जो जूम इंटरव्‍यूज होने हैं आप लोगों के साथ वो होंगे। हालांकि ये नॉर्मल दिनों के मुकाबले जरा सीमित होंगे। हमने कदम उठाया है। देखते हैं अब पब्ल‍िक कैसे रिएक्‍टर करती है।'

फिल्म के एक गाने में दिखेंगे 12 तरह के डांस फॉर्म

सोमवार को फिल्‍म की रिलीज डेट तो अनाउंस हुई ही, साथ में इसका गाना ‘बियॉन्‍से शर्मा जाएगी’ भी रिलीज हुआ। इसे कुमार और राजशेखर ने लिखा है। इसमें 12 तरह के डांस फॉर्म शामिल किए गए हैं। वो लॉकिंग, पॉपिंग, हिप-हॉप, बैले, हाउज, कलरी, कत्‍थक, रिंग, फायर जगलिंग, बी-बॉयिंग, कलरीपयट्ट प्रमुख हैं।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

inauguration of new tradition of pricing with 'khaali-peeli', 'trollers & trolling' have now been considered as 'new normal' from Ishaan-Ananya

https://ift.tt/3jTp1u6
‘मुंबई में का बा’ गाने में दिखेगा प्रवासी मजदूरों का दर्द, अगले 2 सालों में 50 भोजपुरी गाने बनाएंगे अनुभव सिन्‍हा और टी-सीरिज

हाल ही में अनुभव सिन्‍हा और मनोज बाजपेयी ने भोजपुरी रैप ‘मुंबई में का बा’ का टीजर लॉन्च किया था। जिसका पूरा गाना बुधवार को जारी होगा। इसे जेएनयू के स्‍टूडेंट रहे डॉक्‍टर सागर ने लिखा है और मनोज बाजपेयी ने आवाज दी है। गाने की मेकिंग को लेकर इसके लेखक ने दैनिक भास्‍कर से खास बातचीत करते हुए कई जानकारियां साझा कीं।

सागर ने बताया, 'अनुभव सर एक भोजपुरी के राइटर की तलाश में थे। उन्‍हें साहित्‍य जगत के जानकार लेखक विमल चंद्र पांडे ने मेरा नाम सजेस्‍ट किया। उनका यही मानना था कि पंजाब छोटा सा स्‍टेट है और पंजाबी बोलने वाले उतने नहीं हैं, जितने भोजपुरी बोलने वाले हैं। फिर भी वहां के रैपर पूरी दुनिया में भरे पडे हैं। दूसरा वो भोजपुरी गानों की अश्‍लीलता और फूहड़पन से भी बहुत दुखी थे। लिहाजा भोजपुरी की छवि को बेहतर करने के लिए वो रैप और बाकी विधा के गानों को लाने में लगे हैं।'

गाने में दिखेगी यूपी-बिहार के माइग्रेंट्स की पीड़ा

'रैप को बागी तेवर माना जाता है। लॉकडाउन में माइग्रेंट्स को जो कुछ झेलना पड़ा, उस पर वो बगावती सुर में कुछ कहना चाहते थे। वो मैंने लिखा है। उन्‍होंने ट्रैक भी मुझे सुझाया। वो अंग्रेजी वाला ट्रैक था। उस पर वो गाने की वर्डिंग्‍स चाहते थे। अनुभव सर इस गाने में यूपी, बिहार की पीड़ा और दुख को पिरोना चाहते थे। यूपी और बिहार में अगर काम होता तो माइग्रेंट्स क्‍यों मुंबई में मरने के लिए आते।'

मनोज बाजपेयी से पहले दो सिंगर्स की आवाजें भी टेस्ट हुईं

'इसे मनोज बाजपेयी जी ने गाया है, लेकिन उनसे पहले दो और सिंगर्स की आवाजें अटेंम्‍प्‍ट हुईं थीं। पर बाद में अनुभव सर ने कहा कि मनोज की आवाज भी ट्राई करते हैं। यह सब 3 जुलाई की बात है, उस दिन मेरा बर्थडे था। उन्‍होंने कहा भी कि डॉ सागर आप पहले लिरिसिस्‍ट हैं, जिन्‍हें पहली बार में पास किया।'

पहले दिन अपनी आवाज से संतुष्ट नहीं थे बाजपेयी

पहले दिन मनोज बाजपेयी अपने गाने से संतुष्ट नहीं थे। एक और दिन के लिए स्टूडियो बुक किया गया। फिर म्यूजिक डायरेक्‍टर अनुराग सैकिया ने म्यूजिक तैयार किया। मीटर और बहर की आजादी से गाना तैयार हुआ। अनुराग सैकिया को अनुभव सिन्‍हा ने अंग्रेजी वाला ट्रैक नहीं दिया था।'

अंग्रेजी में भी हैं गाने के सब टाइटल

'गानों की सब टाइटलिंग अंग्रेजी में भी हुई है। अनुभवी पत्रकार डॉक्‍टर संकर्षण ठाकुर ने इसे अंग्रेजी में सब टाइटल किया है। वो टेलीग्राफ में हैं। भोजपुरी में भी अच्छी पकड़ है उनकी। कमालिस्तान स्टूडियो में इस गाने की शूटिंग हुई। बनती हुई बिल्डिंगें और पास काम करते हुए मजदूरों के बैकड्रॉप में संभवत: गाने की शूटिंग हुई है।'

ये गाना टी-सीरीज द्वारा लॉन्च किया जा रहा है और कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने अगले दो सालों में 50 भोजपुरी गाने कंपोज करने की तैयारी की है। 'मुंबई में का बा’ समेत आने वाले सभी भोजपुरी गानों को कंपनी आम जनता के हाथों रिलीज करवाने वाली है। आम जनता से तात्‍पर्य साहित्‍य और संगीत जगत के जानकार लोगों से है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अनुभर सिन्हा और मनोज बाजपेयी के साथ डॉक्टर सागर (बीच में)

https://ift.tt/2F03VM1
आशा भोसले का 88वां जन्मदिन, बोलीं- ये पूरा महीना हमारे लिए खास, आशीर्वाद लेने के लिए लता दीदी को फोन करूंगी

फेमस सिंगर आशा भोसले मंगलवार को 87 साल की हो गईं। उनका जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। इस खास मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए अपने बर्थडे से जुड़ी यादों और इस बार की तैयारियों से जुड़ी बातें शेयर कीं।

आशा भोसले ने कहा, 'बर्थडे पर लोगों का बहुत प्यार मिलता है। जन्मदिन वगैरह तो चलता रहता है, पर मैं काम करती रहती हूं। इस उम्र में चलती-फिरती हूं, काम करती हूं, गाती हूं, प्रोग्राम भी करती हूं। इस सबके लिए भगवान का धन्यवाद करती हूं।'

'लोगों का प्यार लौटाना चाहती हूं'

'लोगों का बहुत सारा प्यार मिला है, उसे लौटाना चाहती हूं। दुनिया भर में बीबी, मां, बच्चियां हैं और वे गाना चाहती हैं। उनके लिए कुछ करना चाहती हूं। मैंने लोगों से उनके गाने के वीडियो मंगवाने शुरू कर दिए हैं। जिस दिन मैंने लोगों से रिक्वेस्ट की थी, उसी दिन 150 लोगों के वीडियो आ गए थे। उसके बाद तो यह संख्या बढ़ती ही चली गई। इसे सुनने और छांटने में मेरी बहू मदद करती है।

27 सितंबर को है फाइनल

'हम इसे कैटेगरी में छांट कर रख रहे हैं। 27 सितंबर को फाइनल है। फाइनलिस्ट को अपनी तरफ से एक लाख रुपए इनाम दूंगी। भगवान ने जो दिया है, उसे बहुत ज्यादा हजार लोगों को सिखाती। लेकिन इंटरनेट के जरिए देश दुनिया भर के लोगों को बताती हूं।'

पूरे महीने चलता है सेलिब्रेशन

आशा भोसने ने बताया '7 सितंबर को मेरी बड़ी बहन मीना ताई का बर्थडे है, 8 सितंबर को मेरा बर्थडे है और 28 सितंबर को लता दीदी का बर्थडे है। इस तरह से यह पूरा महीना हमारा है।'

दीदी को फोन करके आशीर्वाद लूंगी

अपने जन्मदिन की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, 'इस बार मेरे जन्मदिन के अवसर पर एक दिन पहले से ही मेरी ग्रांड डॉटर ने कहा कि आज शाम से बिल्कुल कुछ मत करना, खाना मत पकाना, बहुत अच्छी साड़ी पहनना आदि-आदि। अब पता नहीं मेरे बर्थडे पर वो क्या करने वाली है। बर्थडे पर सबका फोन आता है। लता दीदी से बात होती रहती है। उनका भी फोन आता है। जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने के लिए दीदी को फोन करूंगी।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था।

https://ift.tt/3jTnvbp
संजय दत्त ने सोमवार से शुरू की शमशेरा की शूटिंग; संजू की बीमारी को देखते हुए सेट पर कड़ी सुरक्षा, हर किसी का हुआ कोरोना टेस्ट

दैनिक भास्‍कर ने रविवार को न्‍यूज ब्रेक की थी कि संजय दत्त सोमवार से शमशेरा की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। यशराज स्‍टूडियो के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। इसी बीच शमशेरा के सेट से संजय की एक्‍सक्‍लूसिव फोटो भी सामने आई है। कोरोना वायरस संक्रमण और संजय दत्त की बीमारी को देखते हुए सेट पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।

संजय ने इस पोस्ट के जरिए खुद के मेडिकल ब्रेक पर जाने की पुष्टि की थी

क्रू के हर मेम्बर का कोरोना टेस्ट हुआ

सूत्रों ने बताया कि शमशेरा के सेट पर संजू के लिए ही खास इंतजाम किए गए थे। सेट पर बेहद कम लोग ही मौजूद थे। जो भी लोग थे उनका पहले से कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है और वे सभी निगेटिव टेस्‍टेड हैं। सबने काफी एहतियात के साथ शूट को अंजाम दिया। इस बीच दो दिन का पैच वर्क पूरी तरह कंप्‍लीट किया गया।

8 अगस्त से लेकर अब तक का सफर

8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी हुई थी। जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती हुए। इस दौरान उनकी वाइफ मान्यता और बच्चे दुबई में ही थे। 4 दिन बाद वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज तो हो गए लेकिन 11 अगस्त काे उनको लंग कैंसर होने की खबर सामने आई। जिसके बाद उनके विदेश में इलाज के लिए जाने के कयास लगाए जाने लगे। फिलहाल डॉ. जलील पारकर मुंबई में ही उनका इलाज कर रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Exclusive; Sanjay Dutt starts shooting for Shamshera from Monday; Tight security on the set due to Sanju's illness

https://ift.tt/2FcqUmA
अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत 12 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण करेंगे विपुल अमृतलाल शाह, युवा प्रतिभाओं को देंगे मौका

जाने-माने निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने एक नई शुरुआत करते हुए 12 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण करने का फैसला लिया है। जिसे वे अपने प्रोडक्शन बैनर सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाएंगे। इन्हें बनाने के पीछे उनका मकसद एकबार फिर अपनी जड़ों की ओर रुख करना है।

शॉर्ट फिल्मों के पीछे छिपी अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए, विपुल शाह ने बताया, 'मैंने डेली सोप्स में लगभग 1000 एपिसोड किए हैं और फिल्में भी बनाई हैं, लेकिन ऐसी कुछ अद्भुत कहानियां होती हैं जिन्हें केवल 15-20 मिनट की अवधि में बताया जा सकता हैं। यह एक अलग और रोमांचक फॉर्मेट है और ऐसा कुछ है जो मैंने अब तक नहीं किया है।'

कई कहानियों को बड़े फॉर्मेट में नहीं बता सकते

'ऐसे कई आइडिया और कहानियां हैं जो एक फीचर फिल्म या ओटीटी वेब शो फॉर्मेट में फिट नहीं हो सकती हैं, लेकिन फिर भी इन कहानियों को बताने की आवश्यकता है और आज शॉर्ट फिल्म का फॉर्मेट उपलब्ध है। यह एक रोमांचक कहानी, रोमांचक कंटेंट और कहानी कहने का रोमांचक तरीका है।'

नई प्रतिभाओं के साथ काम करना रोमांचक होता है

अपनी शॉर्ट फिल्मों के लिए युवा, महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं के साथ अपने सहयोग पर विपुल कहते हैं, 'नई प्रतिभाओं के साथ काम करना हमेशा रोमांचक होता है। ये नए लेखक, जिनके साथ हम काम करना चाह रहे हैं, वे हमारे उस समय से कहीं आगे के हैं जब हमने लिखना शुरू किया था।'

वो बेहद तैयार और जानकार हैं

आगे उनकी तारीफ करते हुए शाह ने कहा, 'वे इतने अद्भुत, अच्छी तरह से तैयार और जानकार हैं कि आप उनके साथ काम करना चाहेंगे। हम इस काम के सभी फॉर्मेट्स में बहुत सारे नए लेखकों के साथ काम करेंगे जो हम करना चाहते हैं। हम कुछ नई और स्थापित प्रतिभाओं से मिलते रहना और अच्छी कहानियां पढ़ना जारी रखेंगे।'

हम विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स का भी रुख करेंगे

शॉर्ट फिल्मों को रिलीज करने की अपनी योजना पर विपुल कहते हैं, 'इन्हें रिलीज करने की कोई जल्दी नहीं है। हम रिलीज करने से पहले विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स का भी रुख करेंगे। यह मेरे और मेरी टीम के लिए भी एक नया क्षेत्र है और हम इन्हें ठीक तरीके से रिलीज करना चाहते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह।

https://ift.tt/3i7Iy9P
बैंगलुरु कोर्ट ने 5 दिन और बढ़ाई रागिनी द्विवेदी की कस्टडी, अब तक 12 में से 6 आरोपी हुए अरेस्ट

कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ड्रग्स रैकेट कनेक्शन में पिछले दिनों यानी 4 सितंबर को अरेस्ट की गईं रागिनी की कस्टडी 5 दिन और बढ़ा दी गई है। यह निर्णय सोमवार को बैंगलुरु कोर्ट ने लिया। सेंट्रल क्राइम ब्रांच की रिक्वेस्ट पर लिएगए इस डिसीजन के बाद रागिनी सहित 5 और लोगों की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई है।

वकीलों ने वापस ली एप्लिकेशन

रागिनी ने गिरफ्तारी वाले दिन ही अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन बाद में उनके वकीलों ने इसे वापस ले लिया था। सैंडलवुड ड्रग कनेक्शन में करीब 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एडीशनल कमिश्नर संदीप पाटिल ने इस केस के बारे बताया कि उन्होंने एक और आरोपी नियाज को भी पकड़ा है। नियाज केरल से है, लेकिन वह बैंगलुरु में पिछले 5 साल से रह रहा है।

12 में से 6 आरोपियों की धरपकड़

कुल मिलाकर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 12 आरोपियों में से अब तक 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। जिनमें रागिनी के अलावा नियाज, रवि शंकर, राहुल, वीरेन खन्ना और अफ्रीकन पैडलर भी शामिल है। इसके पहले बैंगलुरु पुलिस ने ड्रग केस में एक आरोपी प्रशांत रांका को अरेस्ट किया था। प्रशांत पर बैंगलुरु के बाहर ड्रग्स सपलाई करने के आरोप हैं।

ड्रग कनेक्शन की महीने भर से पड़ताल जारी

बैंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया था कि वे पिछले एक महीने से ड्रग रैकेट की पड़ताल कर रहे हैं। एक लीड के आधार पर उन्होंने अगस्त के आखिरी हफ्ते में जयनगर आरटीओ कार्यालय में एक क्लर्क रवि शंकर को गिरफ्तार किया था। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 21 अगस्त को शहर के कई ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि ये पैडलर्स बड़े व्यवसायी, एक्टर्स और म्यूजिशियन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kannada actress Ragini Dwivedi police custody has been extended five days by Bengaluru Court

https://ift.tt/3lSncPQ
प्रभास ने पिता यूवीएस राजू गुरु के नाम पर 1650 एकड़ का काजीपल्ली रिजर्व फॉरेस्ट ब्लॉक अडॉप्ट किया, डेवलपमेंट के लिए दो करोड़ डोनेट किए

बाहुबली प्रभास की दरियादिली कई बार सामने आ चुकी है। इस बार उन्होंने नेचर से अपने प्यार को एक नई पहचान दी है। प्रभास ने तेलंगाना स्टेट में डुंडीगल काजीपल्ली अर्बन फॉरेस्ट ब्लॉक को अडॉप्ट किया है। इस अर्बन इको पार्क को प्रभास के पिता यूवीएस राजू गुरु का नाम दिया गया है। प्रभास ने इस ब्लॉक के लिए करीब दो करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

प्रभास ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे आगे जरूरत पड़ने पर विकास के लिए डोनेशन देते रहेंगे। प्रभास ने लिखा- मैं हमेशा से नेचर लवर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह जगह शहर के लिए एक एडीशनल फेफड़े का काम करेगी। मैं राज्यसभा सांसद संतोष कुमार का आभारी हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं तेलंगाना सरकार और वन विभाग को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

पिछले दिनों गिफ्ट की एसयूवी

यह पहला मौका नहीं है जब प्रभास ने कोई ऐसा काम किया है, जिससे सब हैरान हों। पिछले दिनों उन्होंने अपने जिम ट्रेनर गणेश रेड्‌डी की 89 लाख की रेंज रोवर वेलर गिफ्ट की है। इसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। लॉकडाउन के दौरान भी साउथ इंडियन सिनेमा के डेली वेज अर्नर्स के लिए प्रभास ने डोनेशन दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prabhas Adopted 1650-acre Kazipalli Reserve Forest Blaock and donated ₹ 2 Crore for development

https://ift.tt/2DB4par
एक्टर विष्णु विशाल ने स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा के साथ उनके बर्थडे पर सगाई की, आधी रात को अंगूठी का जुगाड़ करने के लिए दोस्त को शुक्रिया कहा

तमिल फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल ने सोमवार को भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को उनके जन्मदिन पर बेहद खास तोहफा देते हुए उनके साथ सगाई कर ली। जिसकी जानकारी इन दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

इस बारे में बताते हुए विष्णु ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला गुट्टा। जीवन की नई शुरुआत... चलो सकारात्मक रहें और आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आसपास के लोगों के बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें। दोस्तों आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है... #newbeginnings'

इसके आगे विष्णु ने लिखा, 'बसंत जैन आधी रात को अंगूठी का इंतजाम करने के लिए आपका धन्यवाद #एंगेजमेंट रिंग का जुगाड़'

गुट्टा ने लिखा- ये कितना खूबसूरत सरप्राइज था

ज्वाला गुट्टा ने मंगेतर के साथ अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और ये कल रात को हो ही गया और ये कितना सुंदर सरप्राइज था। आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं, क्या यात्रा रही है ये और आज मुझे अहसास हुआ कि आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। हमारे परिवार, आर्यन, दोस्तों और काम के बारे में। मुझे यकीन है ये एक और शानदार यात्रा साबित होने वाली है।'

##

साउथ के सुपरस्टार हैं विष्णु विशाल

विष्णु विशाल तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं साथ ही खेल से भी उनका नाता रहा है। फिल्मों में आने से पहले विशाल क्रिकेटर रहे हैं। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने फिल्मों में करियर शुरू किया। वे ज्वाला गुट्टा से 10 महीने 10 दिन छोटे हैं।

पहली शादी से है विष्णु का एक बेटा

विष्णु विशाल ने इससे पहले दिसंबर 2010 में रजनी नटराजन से शादी की थी, जिनसे जनवरी 2017 में उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ। लेकिन नवंबर 2018 में अज्ञात कारणों से दोनों का तलाक हो गया। कपल ने अपने ट्वीट्स में आर्यन का ही जिक्र किया है।

गुट्टा भी हैं तलाकशुदा

ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा शहर में हुआ था और वे तेलंगाना के हैदराबाद में पली बढ़ीं। उनके पिता तेलुगू मूल और मां चीनी मूल की हैं। गुट्टा की पहली शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ जुलाई 2005 में हुई थी, लेकिन जून 2011 इन दोनों का भी तलाक हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विष्णु विशाल का पहली शादी से तीन साल का एक बेटा भी है।

https://ift.tt/3h9hmGh
32 दिन बाद सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, बेटे चरण ने वीडियो जारी कर कहा- वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) के बेटे एसपी चरण ने सोमवार को बताया कि उनके पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। लेकिन वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। चरण ने वीडियो में बताया कि एसपीबी के फेफड़ों में सुधार हो रहा है और डॉक्टरों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही वेंटिलेटर से हटा लिया जाएगा।

गौरतलब है कि एसपी बाला सुब्रमण्यम पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से चेन्नई के निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था।

क्रिकेट और टेनिस देख रहे हैं एसपीबी

चरण ने बताया कि एसपीबी अपने आईपैड पर टेनिस और क्रिकेट देख रहे हैं और इसी तरह से उन्होंने लगातार खुद को व्यस्त रखा है। अस्पताल में ही एसपीबी और उनकी पत्नी सावित्री की वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई गई थी। एसपीबी डॉक्टरों और नर्सों से भी अपने थॉट्स शेयर कर रहे हैं और इसके लिए वो पन्ने पर लिखकर उन्हें अपनी बात बताते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

after 32 days being hospitalized Singer SP Balasubrahmanyam tested corona negative but still on ventilator

https://ift.tt/3lZ7SkA