नितिन चंद्रा की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मिथिला मखान' 2 अक्टूबर 2020 को बेजोड सिनेमा पर होगी रिलीज, डायरेक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा सफर

निर्देशक नितिन चंद्रा, जिन्होंने मुख्यधारा की मैथिली फिल्म मिथिला मखान का निर्देशन किया, उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को बेजोड़ सिनेमा (डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म) पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच निर्देशक नितिन चंद्रा ने फिल्म के आइडिया, मेकिंग और शूटिंग के दौरान आई दिक्कतों के चुनौतीपूर्ण सफर के किस्से सुनाए हैं।

निर्देशक नितिन चंद्रा कहते हैं, “फिल्म का विचार 2008 - 2009 के दौरान बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेरी यात्रा के दौरान हुआ था। मैंने इस समस्या को समझने के लिए एक वृत्तचित्र बनाया था। बाढ़ के बारे में बात करते हुए वह बताते है, मैंने महसूस किया और बिहार से भारी पलायन का एक कारण समझा। वहां जमीनी स्तर पर कोई आजीविका नहीं थी। उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर था। मेरे मन में यह विचार आया कि आर्थिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को उनके अपने गांव में नौकरियां कैसे मिले। यह कहानी का रोगाणु था जो बाद में विकसित हुआ और 5 - 6 साल बाद मैं इस फिल्म को सिंगापुर के एक निवेशक की मदद से बना सका। मैंने 2013 में कहानी लिखी और पैसे की तलाश शुरू की, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे राज्य में कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि निर्माता समीर कुमार साथ आए और कुछ अन्य संसाधनों के साथ मैं फिल्म बना सका। "

टोरंटो में -35 डिग्री में हुई थी फिल्म की शूटिंग

आगे वे कहते हैं, "इस फिल्म को बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि हमें टोरंटो में शूटिंग करनी थी क्योंकि हम सर्दी चाहते थे लेकिन हमें नहीं पता था कि टोरंटो में सर्दियों का मतलब सामान्य दिनों में -35 से लेकर -10 तक का तापमान होता है। हमने किसी तरह टोरंटो की गलियों में और उनके मेट्रो के अंदर गुरिल्ला शूटिंग की। टोरंटो में वो 7 दिनों मेरे दिमाग में हमेशा के लिए उकेरे रहेंगे। मैं उन सड़कों पर चलता था जहां सड़क के किनारे बर्फ की तरह सफेद मिट्टी का मिश्रण होता है।"

"मैं डीओपी जस्टिन चैम्बर्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग की। नियाग्रा फॉल्स में शूटिंग का दृश्य असली था। हम आगे की शूटिंग के लिए मई के महीने में बिहार की गर्मी में +45 से - 35 मैं वापस आए। इस तरह की कहानी थी और यथार्थवाद और हम जो चाहते थे, उसके साथ कोई समझौता नहीं था। इसलिए हमने टोरंटो से भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में कुल 25 - 28 दिनों तक शूटिंग की।”

क्रांति प्रकाश झा और अनुरिता के झा मुख्य भूमिकाएं हैं, नितिन कहते हैं, "कास्टिंग फिर से आसान नहीं थी, खासकर महिला भाग के लिए। पुरुष प्रधान क्रांति प्रकाश झा ने मेरी पिछली फिल्म देसवा में मेरे साथ काम किया था, इसलिए मैं उन्हें कास्ट करने के लिए शुरू से ही स्पष्ट था लेकिन महिला मुश्किल थी। अनुरिता के झा ने GOW किया था और वह पहले से ही जानी जाती थी, लेकिन मैंने फिर भी उसे मिलने का शॉट दिया, उसे यह विचार पसंद आया और सबकुछ ठीक हो गया। पंकज झा, जो उस क्षेत्र से आते हैं, नेगेटिव लीड के लिए स्वाभाविक पसंद थे। ”

मिथिला मखान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उत्साहित नितिन महसूस करते हैं, “राष्ट्रीय पुरस्कार एक ऐसी चीज है जिसे हर फिल्म निर्माता चाहेगा। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का अनुभव बहुत खुशी का था, क्योंकि तथ्य यह है कि मेरी डीवीडी दिल्ली के डीएफएफ कार्यालय में अंतिम दिन पहुंची थी और मुझे यकीन नहीं था कि यह पहुंची है या नहीं, लेकिन जब मैंने मार्च में राष्ट्रीय पुरस्कार के परिणामों को सुना, तब मुझे यकीन था कि यह उनके कार्यालय तक पहुंच गई थी और बाकी इतिहास है। ”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Nitin Chandra's National Award winning film 'Mithila Makhan' will be released on 2 October 2020 on Bejod Cinema, director shares challenging journey of making

https://ift.tt/3ka9tT5
एक और कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी गिरफ्तार, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने पहले घर पर छापा मारा फिर अरेस्ट किया, कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा

सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में एक और एक्ट्रेस संजना गलरानी को गिफ्तार किया गया है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने मंगलवार को उन्हें अरेस्ट किया है। संजना को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन के लिए सीसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। इससे पहले एक और एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को सीसीबी अरेस्ट कर चुकी है। एक दिन पहले ही कोर्ट ने उनकी रिमांड भी बढ़ाई है।

दो घरों पर मारा छापा, जब्त किए डॉक्यूमेंट्स

सीसीबी ने संजना के दो घरों पर छापा मारा। जहां से कुछ मैटेरियल और डॉक्यूमेंट्स जब्त किए गए थे। छापेमारी में बैंगलुरु पुलिस के 8 अधिकारी और एक महिला पुलिस ऑफिसर भी शामिल थी। एसीएमएम कोर्ट से कस्टडी में ले जाते समय उनकी मां भी साथ ही थीं। पिछले हफ्ते उनके राखी भाई और दोस्त राहुल को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।

राखी भाई के अरेस्ट होने पर किया था पोस्टराहुल की गिरफ्तारी के बाद ही संजना ने एक पोस्ट में अपने और राहुल के रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी, साथ ही यह भी कहा था कि इंडस्ट्री के ड्रग रैकेट से उनका कोई लेना-देना नहीं है। संजना ने कहा था कि वो सोशल मीडिया पर फेमस हैं और इसीलिए राहुल उन्हें बलि का बकरा बनाना चाहता है। संजना ने दावा किया था कि उन्होंने जीवन में कभी ड्रग्स नहीं ली है।

अब तक इतनी हुईं गिरफ्तारियां

सैंडलवुड ड्रग कनेक्शन केस में कुल 12 आरोपियों का नाम सामने आया है। जिनमें से अब तक 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इन लोगों में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा, नियाज, वीरेन खन्ना, क्लर्क रविशंकर, राहुल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इनमें एक अफ्रीकन ड्रग पैडलर को भी पकड़ा गया है।

लाइव बहस में मेकअप करती दिखीं थीं संजना

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दूसरे दिन संजना एक टीवी चैनल की डिबेट का हिस्सा बनी थीं। जहां वे लाइव डिबेट के दौरान मेकअप करते हुए देखी गईं थीं। इसके बाद संजना को बुरी तरह ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्हें क्लेरीफिकेशन भी देना पड़ा था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Another Kannada actress sanjjanaa galrani arrested in Sandalwood drug racket connection

https://ift.tt/337eBQR
15 जून को अस्पताल में डेडबॉडी देखकर कहा था सॉरी बाबू, अगस्त में ड्रग एंगल सामने आया और अब सितंबर में हुई गिरफ्तारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 86 दिन बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 जून को सुशांत मुंबई में मृत पाए गए थे। लेकिन रिया पर शक की सुई पूरी तरह 28 जुलाई को तब आई, जब पटना पुलिस की एसआईटी जांच करने मुंबई पहुंची। इसके बाद रिया के खिलाफ एक के बाद एक तीन केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जांच शुरू की। और पहली सफलता एनसीबी को मिली, जो कि सबसे बाद में जांच में शामिल हुई। रिया के लिए ये 86 दिन कैसे रहे, डालते हैं उस परा एक नजर...

जून में क्या-क्या हुआ?

14 जून: दोपहर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई। इससे 6 दिन पहले 8 जून को ही रिया सुशांत का घर छोड़कर माउंट ब्लैंक स्थित अपने घर चली गई थीं। बड़ी बात यह है कि अभिनेता की मौत की खबर सुनने के बाद न रिया उनके घर गईं और न ही उनके स्टाफ को फोन लगाया।

15 जून : रिया अपने भाई शोविक के साथ कूपर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में पहुंचीं। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद सुशांत की डेड बॉडी को रखा गया था। अभिनेता के सीने पर हाथ रखकर रिया ने कहा, "सॉरी बाबू।"

18 जून: मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया। रिया ने कबूल किया कि सुशांत की फैमिली से उनके ताल्लुकात अच्छे नहीं हैं। यही वजह है कि उन्हें अभिनेता के अंतिम संस्कार से दूर रखा गया।

जुलाई में क्या-क्या हुआ?

16 जुलाई: रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत डेथ केस की जांच सीबीआई से कराने की अपील की। इससे ठीक पहले यह खबर आई थी कि मुंबई पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि रिया चक्रवर्ती सुशांत के पैसे खर्च कर रही थीं।

25 जुलाई : सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई शोविक, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। साथ ही सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप भी लगाया।

28 जुलाई: पटना पुलिस की एसआईटी मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची। लेकिन खबर आई कि रिया और उनका परिवार घर में नहीं हैं। रात में अचानक खबर आती है कि रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर को गलत बताते हुए उसे मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की।

30 जुलाई : सुशांत के परिवार की ओर से रिया की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की।

31 जुलाई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी सैमुअल मिरांडा के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का केस दर्ज किया था।

31 जुलाई : पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहली बार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें भगवान और न्यायपालिका पर अटूट विश्वास है। उन्हें भरोसा है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा। सत्यमेव जयते, सच की जीत होगी।

अगस्त में क्या-क्या हुआ?

4 अगस्त : बिहार सरकार ने सुशांत डेथ केस की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की।

5 अगस्त : केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को मंजूर किया। सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका के सदर्भ में बिहार और महाराष्ट्र पुलिस से जवाब मांगा।

6 अगस्त : सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा के खिलाफ केस दर्ज किया।

7 अगस्त : ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को अपने ऑफिस में बुलाकर पूछताछ की। रिया ने उन पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उन्होंने सुशांत केक पैसों की हेराफेरी नहीं की। रिया से 8 घंटे पूछताछ हुई।

9 अगस्त : ईडी ने रिया चक्रवर्ती के भाई से पूछताछ की।

10 अगस्त : रिया चक्रवर्ती ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई। ईडी के सामने दोबारा हाजिर हुईं रिया। उनसे 10 घंटे पूछताछ हुई।

11 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा और सभी पार्टियों से उनके सबमिशन फाइल करने को कहा।

13 अगस्त : सीबीआई ने अपना सबमिशन फाइल किया और गुजारिश की कि मामले की जांच उन्हें और ईडी को करने दी जाए।

18 अगस्त : रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील के जरिए बयान जारी किया और आरोपों से इनकार किया। साथ ही सुशांत की बहन प्रियंका पर उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया।

19 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पटना में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। साथ ही कहा कि अगर इस मामले में कोई और एफआईआर भी दर्ज होती है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी।

20 अगस्त : सीबीआई की एसआईटी जांच के लिए मुंबई पहुंची।

26 अगस्त : नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती व अन्य के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया। दरअसल, ईडी ने रिया चक्रवर्ती के दो फोन को क्लोन करके उससे डिलीट डाटा रिकवर किया था। क्लोनिंग के बाद रिया के चैट के रिकॉर्ड सामने आए और उसमें ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था।

27 अगस्त: सुशांत की मौत के बाद रिया ने पहली बार मीडिया को इंटरव्यू दिया। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने उन पर लगे आरोपों को नकारा। सुशांत को क्लॉस्टेरोफोबिक बताया। ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया और कहा कि सुशांत उनकी जिंदगी में आने से पहले से ड्रग्स लेते थे।

28 अगस्त : रिया चक्रवर्ती को पहली बार सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया।

29 अगस्त : सीबीआई ने दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और मुंबई पुलिस से उन्हें सुरक्षा देने के लिए कहा।

30 अगस्त : रिया चक्रवर्ती को लगातार तीसरे दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया।

सितंबर में क्या-क्या हुआ?

4 सितंबर : रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी ने छापेमारी की और पूछताछ के लिए उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा को हिरासत में लिया। दोनों ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात स्वीकार की और शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

5 सितंबर : शोविक और सैमुअल को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया, जहां उन्होंने रिया के ड्रग्स खरीदने, बेचने और लेने की बात स्वीकार की।

6 सितंबर : एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचकर उन्हें समन दिया। इसी दिन उनकी पहले दिन की पूछताछ हुई।

7 सितंबर : रिया से एनसीबी ने दूसरे दिन की पूछताछ की और स्वीकार किया कि वे ड्रग्स खरीदती थीं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे जो करती थीं, सुशांत के लिए करती थीं। रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ सुशांत को गलत दवाएं देने की एफआईआर दर्ज कराई।

8 सितंबर : रिया से एनसीबी ने तीसरे दौर की पूछताछ की और उन्होंने यह मान लिया कि ड्रग्स ले रही थीं। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती पूरी तरह जांच के घेरे में 25 जुलाई के बाद तब आई थीं, जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

https://ift.tt/2DDcf3k
मौत के 84 दिन बाद सुशांत पर दाग लगाने बेताब वकील बोले- 3 जांच एजेंसियों ने न्याय का इसलिए मजाक बनाया क्योंकि रिया ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी

रिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बार फिर अपनी क्लाइंट का बचाव करते हुए स्टेटमेंट जारी किया है। सतीश ने सुशांत को ड्रग एडिक्ट, मेंटल हेल्थ से जूझता हुआ इंसान बताया है। वहीं उन्होंने कहा है कि रिया को सुशांत से प्यार करने की सजा मिल रही है।

न्याय का मजाक बना दिया-सतीश

सतीश ने आगे लिखा है- 3 सेंट्रल जांच एजेंसियां एक अकेली लड़की को घेरे हुए हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी। जिसका मुंबई में 5 बड़े मनोचिकित्सक कई सालों से इलाज कर रहे थे। एक इंसान जो मेंटल हेल्थ से जूझ रहा था। और जिसे अवैध रूप से कुछ ऐसी दवाएं बताई गईं जिसको खाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty’s lawyer Satish Maneshinde issued harsh statement against late actor after her arrest

https://ift.tt/3m59zgy
सोशल मीडिया पर यूजर्स मना रहे जश्न, बोले- दोषियों को सजा जरूर मिलेगी, कुछ अन्य ने कहा- मिठाई बांटो खुशी का माहौल है

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे यूजर्स खुश हो गए और इस खबर को सेलिब्रेट करने लगे।

रिया से एनसीबी की पूछताछ का मंगलवार को तीसरा दिन था। इससे पहले सोमवार को एक्ट्रेस से 8 घंटे सवाल-जवाब हुए थे। एनसीबी ने रिया को शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की थी। हालांकि रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात तो कबूल नहीं की। उनका कहना था कि उसने जो भी किया सुशांत के लिए किया।

 ##
 ##
 ##
 ## ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Narcotics Control Bureau arrested Riya Chakraborty, users said on social media - Time has to come SSR's Murderers will be punished soon..

https://ift.tt/3bDesIE
सुशांत के परिवार के रिएक्शन आए सामने, बहन श्वेता ने कहा- भगवान हमारे साथ हैं, नीलोत्पल ने कहा- नार्को विकेट डाउन मिठाई कौन खिलाएगा

रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया गया है। तीन दिन तक करीब 35 घंटे की पूछताछ के दौरान रिया ने कई राज एनसीबी के सामने खोले। इसके बाद रिया पर एनडीपीएस एक्ट की सबसे बड़ी धारा 28 यानी ड्रग्स के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी रिया को मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट के लिए लेकर गई है। इस बीच सुशांत के परिवार ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिए हैं।

अरेस्ट होने के बाद भी दिखा कॉन्फिडेंस

रिया को जब मेडिकल टेस्ट के लिए एनसीबी की टीम लेकर जा रही थी तो बाहर आते ही रिया ने उन्हीं मीडिया जर्नलिस्ट्स को देखकर हाथ हिलाया, जिनके खिलाफ पिछले दिनों पुलिस कम्पलेन दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं रिया ने सोशल मीडिया पर मीडिया से अपने परिवार को जान को खतरा बताते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था। इस बीच रिया पूरे कॉन्फिडेंस में दिखाई दीं।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant singh rajput's family reaction after arresting Rhea chakraborty

https://ift.tt/32e2Fh7
सुशांत सिंह राजपूत ने किया था उन्हें ड्रग्स लेने के लिए मजबूर, तीन दिन की पूछताछ में पहली बार मानी ड्रग्स कंजम्पशन की बात

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद रिया चक्रवर्ती ने इसका ठीकरा दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत पर ही फोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ में जहां यह कबूल किया कि वे ड्रग्स लेती थीं। वहीं, यह दावा भी किया कि बार-बार मना करने के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें ड्रग्स लेने के लिए मजबूर किया था।

पहली बार मानी ड्रग्स लेने की बात

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती से तीन दिन लगातार पूछताछ की। हालांकि, शुरुआती दो दिनों तक वे एनसीबी से झूठ बोलती रहीं। सोमवार को उन्होंने ड्रग्स खरीदने की बात मानी थी और कहा था कि वे जो भी करती थीं, सुशांत के लिए करती थीं। लेकिन उन्होंने खुद खुद ड्रग्स नहीं लिया। लेकिन मंगलवार को जब रिया के सामने वही सवाल दोहराया गया तो उन्होंने पहली बार ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली। इसके पहले तक वे सिर्फ सिगरेट और शराब लेने की बात ही मान रही थीं।

ड्रग पैडलर से 5 बार मिलने की बात मानी

रिया ने पूछताछ में यह माना कि अपने भाई शोविक के जरिए वे पांच बार ड्रग पैडलर अब्दुल बासित परिहार से मिली थीं। बासित उनके भाई से मिलने के लिए घर आता था। वहीं, सोमवार को जब रिया का सामना सैमुअल मिरांडा से कराया गया तो उन्होंने कहा था कि वे सुशांत के लिए बड्स लाते थे।

बॉलीवुड पार्टियों का खुलासा भी किया

रिपोर्ट्स की मानें रिया और उनके भाई शोविक ने एनसीबी की पूछताछ में बॉलीवुड की कुछ पार्टियों का खुलासा भी किया है, जहां धड़ल्ले से ड्रग्स लिया जाता है। इसके आधार पर 25 हीरो-हीरोइन का डोजियर तैयार किया गया है। इन सभी को एक-एक कर समन भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस बुलाया जाएगा। हालांकि, अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है।

चार साल तक ड्रग सप्लायर से जुड़ी रहीं रिया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर से उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैबलेट आदि कब्जे में लिए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इन गैजेट्स की फॉरेंसिक जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि वे 2017 से लगातार ड्रग्स सप्लायर के साथ जुड़ी हुई थीं। जांच में ड्रग्स से जुड़े नेटवर्क के लोगों की फोटो, वीडियो, वॉट्सऐप चैट्स, SMS भी सामने आए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती करीब डेढ़ साल तक सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती रहीं। करीब 6 महीने तक वे सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं। अभिनेता की मौत से ठीक 6 दिन पहले वे उनका घर छोड़कर चली गई थीं।

https://ift.tt/33bwi1J
कंगना रनौत और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव, एक्ट्रेस के ड्रग्स एंगल की जांच का आदेश

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में किरकिरी झेल रही महाराष्ट्र सरकार ने अब अभिनेत्री कंगना रनौत और मीडिया के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। दो दिन के विशेष मानसून सत्र के दूसरे दिन शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक और कांग्रेस के विधायक भाई जगताप ने इस केस से जुड़े दो मुद्दों को सदन में उठाया है।

सुशांत केस को लेकर मीडिया में सरकार के खिलाफ की जा रही टिप्पणी को आधार बनाते हुए प्रताप सरनाइक ने नियम 273 के तहत न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी और कांग्रेस विधायक अशोक (भाई) जगताप ने 'मुंबई' को लेकर अपमानजनक टिप्पणी के लिए कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव विधान परिषद में पेश किया।

प्रस्ताव पास हुआ तो हो सकती है बड़ी कार्रवाई

दोनों प्रस्ताव को महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे नाइक ने स्वीकार कर लिया है। अगर यह प्रस्ताव सदन में पास हो जाता है तो अर्नब और एक्ट्रेस कंगना रनौत पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। दोनों पर केस भी दर्ज हो सकता है। सदन के सामने उपस्थित होकर दोनों को आने वाले समय में माफ़ी भी मांगनी पड़ सकती है। मंगलवार को रामराजे नाइक ने कहा, 'मैंने विशेषाधिकार के उल्लंघन के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। इसके लिए गठित एक समिति की अनुपस्थिति में मैं आज (इस प्रस्ताव पर) फैसला करने जा रहा हूं।'

इस आधार पर होगी कंगना के ड्रग्स एंगल की जांच

सदन में बहस के दौरान शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने अभिनेता शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन के कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने के आरोप को आधार बनाकर इस मामले की जांच करवाने की अपील की। इसे राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मान लिया और अब मुंबई पुलिस अभिनेत्री के ड्रग्स लेने की बात की जांच करेगी।

सरनाइक ने कहा,"अभिनेत्री का इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। उन्होंने कई फिल्में ऐसी की हैं जो मराठा अस्मिता से जुड़ी रही हैं। एक युवाओं की रोल मॉडल हैं और अगर उनके खिलाफ कोई ड्रग्स जैसा आरोप लगाता है तो उसकी जांच होनी ही चाहिए और सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए।"

इसपर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा,"हमारे दो विधायकों ने आज विधानसभा में हमसे निवेदन किया है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत के संबंध शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से थे। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस न सिर्फ ड्रग्स लेती थी और उनसे जबरदस्ती इसका इस्तेमाल करने को कहती भी थीं। अब इस मामले में में हमने मुंबई पुलिस से जांच करने को कहा है।"

इंटरव्यू में ये बोले थे अध्ययन ने
अध्ययन सुमन का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि कंगना ने उन्हें कोकीन लेने को कहा था। इस इंटरव्यू में अध्ययन ने बताया था कि वह पहले हैश ट्राई कर चुके थे जो उन्हें पसंद नहीं आया था। इसलिए उन्होंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। अध्ययन ने बताया था कि न कहने पर उनकी कंगना से लड़ाई भी हुई थी।

सैंडल उतारकर पिटाई का आरोप भी लगा चुके हैं अध्ययन
अध्ययन सुमन ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कंगना उन्हें पिटती थीं, गालियां देती थीं, इतना ही नहीं सैंडल तक फेंककर मार चुकी थीं। अध्ययन ने डीएनए अखबार के इंटरव्यू में बताया था- ''एक में पार्टी में कंगना ने मुझे जोर से थप्पड़ मारा तो मैं रो पड़ा। बाद में कार में फिर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैं वो रात कभी नहीं भूल सकता। मैंने उसे घर छोड़ा तो उसने सैंडल उतारकर मुझ पर फेंकी। मेरा फोन तक दीवार पर मारकर तोड़ दिया। कंगना ने मुझे घर बुलाकर उसके बेहतर करियर के लिए पूजा कराई और रात 12 बजे कुछ चीजें श्मशान घाट तक में फेंकवाईं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिनेत्री कंगना रनौत(बाएं) और अर्नब गोस्वामी(दाएं) सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

https://ift.tt/339kDR2
टपोरी के किरदार के लिए आमिर ने ली थी टपोरियों से ट्रेनिंग, बेस्ट हीरो का अवॉर्ड ना मिलने पर अवॉर्ड फंक्शंस में हमेशा के लिए जाना बंद कर दिया

उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान स्टारर रंगीला की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। इसके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा थे। यह फिल्म बॉलीवुड के लिए कई मायनों में बेहद खास साबित हुई थी। रिलीज के वक्त यूथ के बीच इसकी पॉपुलैरिटी चरम पर थी। फिल्म के गाने, स्टाइल, डायलॉग दर्शकों को बेहद पसंद आए थे।

क्या थी कहानी:

रंगीला एक ऐसी मध्यमवर्गीय लड़की मिली (उर्मिला) की कहानी है, जो अपने सपनों को साकार करना चाहती है और एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती है। वो चाहती है कि दुनिया के करोड़ों चेहरों में उसके चेहरे की एक अलग पहचान हो और फिल्म में उसका ख्वाब सुपरस्टार राज कमल (जैकी श्रॉफ) के जरिए पूरा होता है। इन सपनों को पूरा करने में उसका अपने दोस्त मुन्ना (आमिर खान) और पिछले जीवन से पीछा छूटता जाता है।

फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें...

फिल्म में आमिर खान टपोरी मुन्ना के किरदार में दिखे थे। इस किरदार में ढलने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। कुछ कपड़े उन्होंने खुद के पहने थे तो कुछ दोस्तों से उधार लिए थे।

यह फिल्म हॉलीवुड मूवी विन ए डेट विद टैड हैमिल्टन से प्रेरित थी।

मुंबइया टपोरी के रोल के लिए आमिर ने स्लम्स में रहने वाले असली टपोरियों के साथ वक्त बिताया था और ट्रेनिंग ली थी ताकि उनकी डायलॉग डिलिवरी, बॉडी लैंग्वेज सही हो।

रंगीला ही वो फिल्म है जिसके बाद आमिर ने बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्शंस से दूरी बना ली थी। रंगीला के लिए उन्हें 1995 में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था। इससे पहले उन्हें जो जीता वही सिकंदर(1992) और हम हैं राही प्यार के (1993) के लिए भी नॉमिनेट किया था लेकिन आमिर अवॉर्ड नहीं जीत पाए थे। रंगीला के लिए अवॉर्ड ना मिलने पर आमिर के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने अवॉर्ड समारोह में जाना बंद कर दिया।

रंगीला उर्मिला के लिए ब्रेकथ्रू फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद ही वह बॉलीवुड में स्थापित हो गई थीं।

इस फिल्म को 7 फिल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिले थे। जैकी श्रॉफ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल, अहमद खान को बेस्ट कोरियोग्राफी, मनीष मल्होत्रा को कॉस्टयूम डिजाइनिंग, राम गोपाल को बेस्ट स्टोरी और ए.आर. रहमान व आर. डी. बर्मन को बेस्ट म्यूजिक के लिए ये अवॉर्ड मिले। आशा भोसले को गाने तन्हा-तन्हा के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला था।

फिल्म का टाइटल रंगीला मूल रूप से कैरेक्टर मुन्ना 'आमिर खान' पर बेस्ड था लेकिन सफलता का पूरा श्रेय उर्मिला की झोली में गया।

रामगोपाल वर्मा पहले श्रीदेवी को फिल्म में लेना चाहते थे और मनीषा कोइराला को भी लेने का विचार बना था लेकिन आखिरकार उर्मिला फिल्म के लिए फाइनल हुईं।

अहमद खान को तन्हा-तन्हा गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला था।

रामगोपाल वर्मा फिल्म में तन्हा-तन्हा गाने की कोरियोग्राफी के लिए सरोज खान से खुश नहीं थे, बाद में उन्होंने अहमद खान से गाने को कोरियोग्राफ करवाया।

फिल्म का गाना यारों सुन लो जरा मूल रूप से एक तेलुगू फिल्म सुपर के लिए कंपोज किया गया था, जिसके बोल दे बाबू लव चेयारा। यही गाना फिल्म के तमिल वर्जन में भी रिलीज हुआ था।

यह फिल्म ए.आर रहमान द्वारा कंपोज की गई पहली हिंदी फिल्म थी।

फिल्म के टाइटल ट्रैक रंगीला रे में उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण भी नजर आए थे। उस वक्त वह 8 साल के थे। इसके अलावा फिल्म में मधुर भंडारकर ने भी कैमियो किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

25 years of Rangeela, Know some interesting facts of the movie

https://ift.tt/3bJhnzB
आमिर खान के भाई फैजल ने कहा- आप फ्लॉप हो जाते हैं तो ये आपसे बात भी नहीं करते, करन ने मेरे भाई की बर्थडे की पार्टी में मुझे नीचा दिखाया था

आमिर खान के भाई फैजल खान ने फिल्ममेकर करन जौहर पर उनकी बेइज्जती करने का आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू में वे बॉलीवुड में पक्षपातपूर्ण रवैये पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, "अगर आपका काम फ्लॉप हो जाता है तो वे (फिल्म इंडस्ट्री वाले) आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। वे आपकी तरफ देखते भी नहीं हैं। और यह मेरे साथ हो चुका है।"

आमिर की बर्थडे पार्टी में हुई थी बेइज्जती

फैजल ने आगे कहा, "मेरे भाई (आमिर) के 50वें बर्थडे की पार्टी में मुझे किसी ने नीचा दिखाया था। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता। लेकिन वे करन जौहर थे, जिन्होंने मेरे साथ अजीब बर्ताव किया। उन्होंने मुझे नीचा दिखाया। जब मैं किसी से बात करने की कोशिश कर रहा था, तब उन्होंने मेरी बेइज्जती कर मुझे उस शख्स से डिसकनेक्ट करने की कोशिश की थी।"

'मेला' के बाद साइडलाइन कर दिया गया

फैजल की मानें तो उन्हें लगता था कि आमिर के साथ 'मेला' करने के बाद फिल्ममेकर्स उनके हिस्से के काम की सराहना करेंगे। लेकिन उन्हें साइडलाइन कर दिया गया। हालांकि, फैजल यह मानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स को अपना मुकाम बना पाना असंभव नहीं है।

उन्होंने शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि इंडस्ट्री किड्स को सिर्फ शुरूआती फायदा मिलता है, जैसा कि उन्हें भी मिला था। लेकिन उनका सर्वाइव करना उनकी क्षमता पर निर्भर करता है।

फ्लॉप के मामले में इनसाइडर्स ज्यादा

बकौल फैजल, "अगर आपके पिता बड़े डायरेक्टर हैं तो वे आपको कास्ट करवाने के लिए कुछ लोगों को कॉल कर सकते हैं। लेकिन आखिर में आपको ही अपने आपको साबित करना होगा। सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं है। दोनों ओर (इनसाइड और आउटसाइड) से नए लोग आ रहे हैं। यहां तक कि मुझे लगता है कि फ्लॉप के मामले में इनसाइडर्स का प्रतिशत आउटसाइडर्स से ज्यादा है। क्योंकि आपको मौका मिलता है, लेकिन आप सफल नहीं हो पाते।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फैजल खान ने आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' में काम किया था।

https://ift.tt/35t7LIn
संजय दत्त से लेकर इरफान खान तक, जब गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद फिल्मों से दूर नहीं रह पाए बॉलीवुड सेलेब्स

11 अगस्त को लंग कैंसर की बात सामने आने के बाद संजय दत्त मुंबई में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीच भी उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया है। संजय ने 7 सितंबर को रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा की शूटिंग शुरू कर दी है।

संजय की तरह पहले भी ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होंने गंभीर बीमारी से जूझते हुए फिल्मों में काम जारी रखा या फिर इलाज करवाते हुए भी फिल्मों में सक्रिय रहे। इस पैकेज में नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...

इरफान खान

अंग्रेजी मीडियम में इरफान ने हलवाई की भूमिका निभाई थी।

29 अप्रैल, 2020 को दुनिया से अलविदा कह चुके इरफान ने अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी तब की जब वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। 2019 में इरफान ने शूटिंग की और फिल्म पूरी भी लेकिन खराब सेहत के चलते उन्होंने फिल्म का प्रमोशन नहीं किया था। यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी।

ऋषि कपूर

शर्माजी नमकीन के सेट पर ऋषि कपूर।

2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। लौटने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में दोबारा एक्टिंग शुरू करने की इच्छा जताई थी।

उन्होंने अपनी कमबैक फिल्म शर्माजी नमकीन के कुछ सीन्स फरवरी में शूट भी किए थे। शूटिंग दिल्ली में हुई थी। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न के रीमेक पर भी काम शुरू करने वाले थे लेकिन ऐसा हो न सका। 30 अप्रैल को ब्लड कैंसर के चलते उनका निधन हो गया।

अमिताभ बच्चन

61 दिनों तक अस्पताल में बिग बी ने लड़ी थी जिंदगी की जंग

अमिताभ 1983 में रिलीज हुई फिल्म कुली के सेट पर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस दुर्घटना के बाद जैसे उनका पुनर्जन्म हुआ था। 24 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।

बेंगलुरु के हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन हुआ। फिर मुंबई के ब्रीच कैंडी में सर्जरी हुई। इस हादसे ने लगभग बिग बी को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था। उन्होंने 63 दिन तक मौत से जंग लड़ी थी और फिर आखिरकार 24 सितंबर 1982 को ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

ऋतिक रोशन

ऋतिक की ब्रेन सर्जरी की फोटो मां पिंकी रोशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

2013 में बैंग-बैंग की शूटिंग के वक्त ऋतिक को सिर में चोट लग गई थी। उन्होंने पेन-किलर्स लेकर शूटिंग करने की कोशिश की लेकिन इससे उन्हें तकलीफ होने लगी जिसके बाद उन्हें एक ब्रेन सर्जरी से सिर में जमे थक्के को हटवाना पड़ा। इसके बाद ऋतिक कुछ हफ्तों का बेडरेस्ट लेकर शूटिंग पर वापस लौट आए थे।

मनीषा कोइराला

कीमोथेरेपी के कारण मनीषा के पूरे बाल चले गए थे।

2012 में ओवेरियन कैंसर से जूझने के बाद मनीषा कोइराला इलाज करवाने के लिए अमेरिका चली गई थीं। वहां लंबा ट्रीटमेंट करवाने के बाद वह 2015 में कैंसर फ्री हो पाई थीं। 2018 में उन्होंने फिल्म संजू से कमबैक किया था। इस फिल्म में उन्होंने नर्गिस दत्त की भूमिका निभाई थी।

लीजा रे

लीजा 2010 में कैंसर फ्री हो पाई थीं।

2009 में मल्टीपल मायलोमा (वाइट ब्लड सेल्स के कैंसर) से जूझने के बाद लीजा 2010 में कैंसर फ्री हो पाई थीं। इस मुश्किल दौर में भी लीजा ने ब्रेक नहीं लिया था। वह 2011 में स्टेज प्ले ताज में नजर आई थीं। 2016 में लीजा वीरप्पन में नजर आई थीं। 2019 में उन्हें फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज में भी देखा गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Sanjay Dutt to Irrfan Khan, Bollywood celebs could not stay away from films despite struggling with serious illness

https://ift.tt/2DD7WFd
पत्नी मान्यता ने संजू की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा मोटिवेशनल नोट, बोलीं- अच्छे दिन पाने के लिए बुरे दिनों से लड़ना होगा

लंग कैंसर और इलाज की खबरों के बीच संजय दत्त ने सोमवार से रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' की शूटिंग शुरू कर दी है। जिसका एक फोटो भी सामने आया है। इसी बीच उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर उनका एक अन्य फोटो शेयर करते हुए उनका हौंसला बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि अच्छे दिन पाने के लिए बुरे दिनों का सामना करना होगा।

मान्यता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'रूक जाना नहीं तू कहीं हार के... कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के। हमें अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन कमाने के लिए कुछ बुरे दिनों से लड़ना होगा। कभी पीछे मत हटना।' इसके बाद मान्यता ने हैशटैग लगाते हुए लिखा '#प्रेरणा #साहस #शक्ति #प्यार #कृपा #सकारात्मकता #दत्त #चुनौतियां फिर भी #सुंदर जीवन #धन्यवाद भगवान।'

ले चुके कीमोथैरेपी का एक सेशन

इसके साथ ही मान्यता ने संजू बाबा के फिर से शूटिंग शुरू करने से जुड़ी दो खबरों की पेपर कटिंग भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं। खबरों के मुताबिक संजू ने हाल ही में कीमोथैरेपी का एक सेशन लिया था और वे बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

मान्यता ने लिखा था चुप रहना ही बेहतर

इससे पांच दिन पहले अपनी पिछली पोस्ट में मान्यता ने लिखा था, 'कभी-कभी आपको बस चुप रहना पड़ता है क्योंकि कोई भी शब्द यह नहीं समझा सकता कि आपके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है।'

 ##

संजय की स्थिति उतनी खराब नहीं जितनी बताई जा रही

संजय ने लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पार्कर के अलावा लंग कैंसर के लिए अमेरिका से सेकंड ओपिनियन लिया था। उसके बाद से वे लगातार कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क में हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। कोकिलाबेन के सूत्रों ने बताया कि संजय दत्त को उस लेवल की परेशानी नहीं है, जैसी मीडिया में बताई जा रही है।

फिलहाल देश से बाहर नहीं जाएंगे संजू

बीमारी की स्थिति को देखते हुए संजय फिलहाल इलाज के लिए देश से बाहर नहीं जाएंगे। इस बात की पुष्टि उनके परिवार के कुछ लोगों ने भी की है। बीमारी को शुरुआती दौर में ही ट्रेस कर लिया गया और ट्रीटमेंट शुरू किया गया, जिसके चलते संजय फिलहाल ठीक महसूस कर रहे हैं।
खुद संजय ने भी डॉ. जलील पारकर से कहा था कि उन्हें अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। यही वजह है कि संजू ने एहतियात बरतते हुए अमेरिका का कुछ सालों का वीजा तो ले लिया है लेकिन हाल फिलहाल वे वहां जाने की तैयारी में नहीं है।

शूटिंग पर लौटने के बाद फिल्म 'शमशेरा' के सेट से संजय दत्त की फोटो।

8 अगस्त से अब तक अभिनेता का सफर

8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी हुई थी। जिसके बाद वे हॉस्पिटल में भर्ती हुए। इस दौरान उनकी वाइफ मान्यता और बच्चे दुबई में ही थे। 4 दिन बाद वे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज तो हो गए लेकिन 11 अगस्त को उनको लंग कैंसर होने की खबर सामने आई। जिसके बाद उन्होंने काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी और उनके इलाज के लिए विदेश जाने के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ही इलाज करवा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

मान्यता ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'रूक जाना नहीं तू कहीं हार के... कांटों पे चलके मिलेंगे साये बहार के'।

https://ift.tt/3i9qdcd
दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने किया था एक वकील से संपर्क, सीबीआई अब दोनों के लिंक की जांच कर रही

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता ने 8 जून को अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद एक लॉयर से संपर्क किया था। यही वो दिन था, जब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनका घर छोड़कर चली गई थीं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर सुशांत ने वकील से संपर्क क्यों किया था। लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सीबीआई अब सुशांत और दिशा की लिंक की जांच कर रही है।

दिशा की मौत के बाद बिगड़ गई थी सुशांत की तबियत

करीब दो महीने पहले रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस के हवाले से लिखा गया था कि 8 जून को 14वें माले के फ्लैट से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें सुशांत की पूर्व मैनेजर बताया गया। पहले से ही डिप्रेशन से जूझ रहे सुशांत ने जब यह सब सुना तो उनकी हालत और खराब हो गई और उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था।

गूगल पर अपने नाम से आर्टिकल सर्च करते थे सुशांत

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जांच के दैारान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सुशांत गूगल पर अपने नाम से आर्टिकल सर्च करते थे, ताकि वे पता लगा सकें कि उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है। इतना ही नहीं, वे पेनलेस डेथ (दर्द रहित मौत), सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारियों के बारे में भी सर्चिंग करते थे।

सुशांत को दिशा मामले में फंसाए जाने का डर था

25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि जब मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा को सुशांत की मैनेजर बताया गया तो अभिनेता को घबराहट होने लगी थी।

इसके बाद उन्होंने रिया को फोन लगाया, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद सुशांत अंदर ही अंदर डरने लगे थे कि कहीं रिया उन्हें दिशा के सुसाइड के लिए जिम्मेदार न ठहरा दें। कहीं उन्हें फंसा न दें।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत की फैमिली vs रिया:एनसीबी के दफ्तर से सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं रिया, सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ बयान दर्ज करवाया, करीब 6 घंटे वहीं मौजूद रहीं

रिया के इमोशनल कार्ड पर पलटवार:सुशांत के फैमिली वकील ने कहा- समझ नहीं आ रहा कि प्यार का एंगल कैसे उसकी मदद करेगा? एनसीबी ऑफिस में शोविक को देख रो पड़ी थीं रिया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून और दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी।

https://ift.tt/3h3Mcjy