नितिन चंद्रा की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'मिथिला मखान' 2 अक्टूबर 2020 को बेजोड सिनेमा पर होगी रिलीज, डायरेक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा सफर निर्देशक नितिन चंद्रा, जिन्होंने मुख्यधारा की मैथिली फिल्म मिथिला मखान का निर्देशन किया, उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को बेजोड़ सिनेमा (डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म) पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच निर्देशक नितिन चंद्रा ने फिल्म के आइडिया, मेकिंग और शूटिंग के दौरान आई दिक्कतों के चुनौतीपूर्ण सफर के किस्से सुनाए हैं। निर्देशक नितिन चंद्रा कहते हैं, “फिल्म का विचार 2008 - 2009 के दौरान बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेरी यात्रा के दौरान हुआ था। मैंने इस समस्या को समझने के लिए एक वृत्तचित्र बनाया था। बाढ़ के बारे में बात करते हुए वह बताते है, मैंने महसूस किया और बिहार से भारी पलायन का एक कारण समझा। वहां जमीनी स्तर पर कोई आजीविका नहीं थी। उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर था। मेरे मन में यह विचार आया कि आर्थिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को उनके अपने गांव में नौकरियां कैसे मिले। यह कहानी का रोगाणु था जो बाद में विकसित हुआ और 5 - 6 साल बाद मैं इस फिल्म को सिंगापुर के एक निवेशक की मदद से बना सका। मैंने 2013 में कहानी लिखी और पैसे की तलाश शुरू की, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे राज्य में कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि निर्माता समीर कुमार साथ आए और कुछ अन्य संसाधनों के साथ मैं फिल्म बना सका। " टोरंटो में -35 डिग्री में हुई थी फिल्म की शूटिंग आगे वे कहते हैं, "इस फिल्म को बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि हमें टोरंटो में शूटिंग करनी थी क्योंकि हम सर्दी चाहते थे लेकिन हमें नहीं पता था कि टोरंटो में सर्दियों का मतलब सामान्य दिनों में -35 से लेकर -10 तक का तापमान होता है। हमने किसी तरह टोरंटो की गलियों में और उनके मेट्रो के अंदर गुरिल्ला शूटिंग की। टोरंटो में वो 7 दिनों मेरे दिमाग में हमेशा के लिए उकेरे रहेंगे। मैं उन सड़कों पर चलता था जहां सड़क के किनारे बर्फ की तरह सफेद मिट्टी का मिश्रण होता है।" "मैं डीओपी जस्टिन चैम्बर्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग की। नियाग्रा फॉल्स में शूटिंग का दृश्य असली था। हम आगे की शूटिंग के लिए मई के महीने में बिहार की गर्मी में +45 से - 35 मैं वापस आए। इस तरह की कहानी थी और यथार्थवाद और हम जो चाहते थे, उसके साथ कोई समझौता नहीं था। इसलिए हमने टोरंटो से भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में कुल 25 - 28 दिनों तक शूटिंग की।” क्रांति प्रकाश झा और अनुरिता के झा मुख्य भूमिकाएं हैं, नितिन कहते हैं, "कास्टिंग फिर से आसान नहीं थी, खासकर महिला भाग के लिए। पुरुष प्रधान क्रांति प्रकाश झा ने मेरी पिछली फिल्म देसवा में मेरे साथ काम किया था, इसलिए मैं उन्हें कास्ट करने के लिए शुरू से ही स्पष्ट था लेकिन महिला मुश्किल थी। अनुरिता के झा ने GOW किया था और वह पहले से ही जानी जाती थी, लेकिन मैंने फिर भी उसे मिलने का शॉट दिया, उसे यह विचार पसंद आया और सबकुछ ठीक हो गया। पंकज झा, जो उस क्षेत्र से आते हैं, नेगेटिव लीड के लिए स्वाभाविक पसंद थे। ” मिथिला मखान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उत्साहित नितिन महसूस करते हैं, “राष्ट्रीय पुरस्कार एक ऐसी चीज है जिसे हर फिल्म निर्माता चाहेगा। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का अनुभव बहुत खुशी का था, क्योंकि तथ्य यह है कि मेरी डीवीडी दिल्ली के डीएफएफ कार्यालय में अंतिम दिन पहुंची थी और मुझे यकीन नहीं था कि यह पहुंची है या नहीं, लेकिन जब मैंने मार्च में राष्ट्रीय पुरस्कार के परिणामों को सुना, तब मुझे यकीन था कि यह उनके कार्यालय तक पहुंच गई थी और बाकी इतिहास है। ” Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Nitin Chandra's National Award winning film 'Mithila Makhan' will be released on 2 October 2020 on Bejod Cinema, director shares challenging journey of making https://ift.tt/3ka9tT5

https://ift.tt/3ka9tT5

निर्देशक नितिन चंद्रा, जिन्होंने मुख्यधारा की मैथिली फिल्म मिथिला मखान का निर्देशन किया, उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को बेजोड़ सिनेमा (डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म) पर रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच निर्देशक नितिन चंद्रा ने फिल्म के आइडिया, मेकिंग और शूटिंग के दौरान आई दिक्कतों के चुनौतीपूर्ण सफर के किस्से सुनाए हैं।

निर्देशक नितिन चंद्रा कहते हैं, “फिल्म का विचार 2008 - 2009 के दौरान बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेरी यात्रा के दौरान हुआ था। मैंने इस समस्या को समझने के लिए एक वृत्तचित्र बनाया था। बाढ़ के बारे में बात करते हुए वह बताते है, मैंने महसूस किया और बिहार से भारी पलायन का एक कारण समझा। वहां जमीनी स्तर पर कोई आजीविका नहीं थी। उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर था। मेरे मन में यह विचार आया कि आर्थिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को उनके अपने गांव में नौकरियां कैसे मिले। यह कहानी का रोगाणु था जो बाद में विकसित हुआ और 5 - 6 साल बाद मैं इस फिल्म को सिंगापुर के एक निवेशक की मदद से बना सका। मैंने 2013 में कहानी लिखी और पैसे की तलाश शुरू की, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे राज्य में कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला। लेकिन मैं भाग्यशाली था कि निर्माता समीर कुमार साथ आए और कुछ अन्य संसाधनों के साथ मैं फिल्म बना सका। "

टोरंटो में -35 डिग्री में हुई थी फिल्म की शूटिंग

आगे वे कहते हैं, "इस फिल्म को बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि हमें टोरंटो में शूटिंग करनी थी क्योंकि हम सर्दी चाहते थे लेकिन हमें नहीं पता था कि टोरंटो में सर्दियों का मतलब सामान्य दिनों में -35 से लेकर -10 तक का तापमान होता है। हमने किसी तरह टोरंटो की गलियों में और उनके मेट्रो के अंदर गुरिल्ला शूटिंग की। टोरंटो में वो 7 दिनों मेरे दिमाग में हमेशा के लिए उकेरे रहेंगे। मैं उन सड़कों पर चलता था जहां सड़क के किनारे बर्फ की तरह सफेद मिट्टी का मिश्रण होता है।"

"मैं डीओपी जस्टिन चैम्बर्स का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग की। नियाग्रा फॉल्स में शूटिंग का दृश्य असली था। हम आगे की शूटिंग के लिए मई के महीने में बिहार की गर्मी में +45 से - 35 मैं वापस आए। इस तरह की कहानी थी और यथार्थवाद और हम जो चाहते थे, उसके साथ कोई समझौता नहीं था। इसलिए हमने टोरंटो से भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में कुल 25 - 28 दिनों तक शूटिंग की।”

क्रांति प्रकाश झा और अनुरिता के झा मुख्य भूमिकाएं हैं, नितिन कहते हैं, "कास्टिंग फिर से आसान नहीं थी, खासकर महिला भाग के लिए। पुरुष प्रधान क्रांति प्रकाश झा ने मेरी पिछली फिल्म देसवा में मेरे साथ काम किया था, इसलिए मैं उन्हें कास्ट करने के लिए शुरू से ही स्पष्ट था लेकिन महिला मुश्किल थी। अनुरिता के झा ने GOW किया था और वह पहले से ही जानी जाती थी, लेकिन मैंने फिर भी उसे मिलने का शॉट दिया, उसे यह विचार पसंद आया और सबकुछ ठीक हो गया। पंकज झा, जो उस क्षेत्र से आते हैं, नेगेटिव लीड के लिए स्वाभाविक पसंद थे। ”

मिथिला मखान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उत्साहित नितिन महसूस करते हैं, “राष्ट्रीय पुरस्कार एक ऐसी चीज है जिसे हर फिल्म निर्माता चाहेगा। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का अनुभव बहुत खुशी का था, क्योंकि तथ्य यह है कि मेरी डीवीडी दिल्ली के डीएफएफ कार्यालय में अंतिम दिन पहुंची थी और मुझे यकीन नहीं था कि यह पहुंची है या नहीं, लेकिन जब मैंने मार्च में राष्ट्रीय पुरस्कार के परिणामों को सुना, तब मुझे यकीन था कि यह उनके कार्यालय तक पहुंच गई थी और बाकी इतिहास है। ”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nitin Chandra's National Award winning film 'Mithila Makhan' will be released on 2 October 2020 on Bejod Cinema, director shares challenging journey of making


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/336MGQV
via

0 Comments