अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत 12 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण करेंगे विपुल अमृतलाल शाह, युवा प्रतिभाओं को देंगे मौका

जाने-माने निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने एक नई शुरुआत करते हुए 12 शॉर्ट फिल्मों का निर्माण करने का फैसला लिया है। जिसे वे अपने प्रोडक्शन बैनर सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाएंगे। इन्हें बनाने के पीछे उनका मकसद एकबार फिर अपनी जड़ों की ओर रुख करना है।

शॉर्ट फिल्मों के पीछे छिपी अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए, विपुल शाह ने बताया, 'मैंने डेली सोप्स में लगभग 1000 एपिसोड किए हैं और फिल्में भी बनाई हैं, लेकिन ऐसी कुछ अद्भुत कहानियां होती हैं जिन्हें केवल 15-20 मिनट की अवधि में बताया जा सकता हैं। यह एक अलग और रोमांचक फॉर्मेट है और ऐसा कुछ है जो मैंने अब तक नहीं किया है।'

कई कहानियों को बड़े फॉर्मेट में नहीं बता सकते

'ऐसे कई आइडिया और कहानियां हैं जो एक फीचर फिल्म या ओटीटी वेब शो फॉर्मेट में फिट नहीं हो सकती हैं, लेकिन फिर भी इन कहानियों को बताने की आवश्यकता है और आज शॉर्ट फिल्म का फॉर्मेट उपलब्ध है। यह एक रोमांचक कहानी, रोमांचक कंटेंट और कहानी कहने का रोमांचक तरीका है।'

नई प्रतिभाओं के साथ काम करना रोमांचक होता है

अपनी शॉर्ट फिल्मों के लिए युवा, महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं के साथ अपने सहयोग पर विपुल कहते हैं, 'नई प्रतिभाओं के साथ काम करना हमेशा रोमांचक होता है। ये नए लेखक, जिनके साथ हम काम करना चाह रहे हैं, वे हमारे उस समय से कहीं आगे के हैं जब हमने लिखना शुरू किया था।'

वो बेहद तैयार और जानकार हैं

आगे उनकी तारीफ करते हुए शाह ने कहा, 'वे इतने अद्भुत, अच्छी तरह से तैयार और जानकार हैं कि आप उनके साथ काम करना चाहेंगे। हम इस काम के सभी फॉर्मेट्स में बहुत सारे नए लेखकों के साथ काम करेंगे जो हम करना चाहते हैं। हम कुछ नई और स्थापित प्रतिभाओं से मिलते रहना और अच्छी कहानियां पढ़ना जारी रखेंगे।'

हम विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स का भी रुख करेंगे

शॉर्ट फिल्मों को रिलीज करने की अपनी योजना पर विपुल कहते हैं, 'इन्हें रिलीज करने की कोई जल्दी नहीं है। हम रिलीज करने से पहले विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स का भी रुख करेंगे। यह मेरे और मेरी टीम के लिए भी एक नया क्षेत्र है और हम इन्हें ठीक तरीके से रिलीज करना चाहते हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

निर्माता-निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह।

https://ift.tt/3i7Iy9P
बैंगलुरु कोर्ट ने 5 दिन और बढ़ाई रागिनी द्विवेदी की कस्टडी, अब तक 12 में से 6 आरोपी हुए अरेस्ट

कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। ड्रग्स रैकेट कनेक्शन में पिछले दिनों यानी 4 सितंबर को अरेस्ट की गईं रागिनी की कस्टडी 5 दिन और बढ़ा दी गई है। यह निर्णय सोमवार को बैंगलुरु कोर्ट ने लिया। सेंट्रल क्राइम ब्रांच की रिक्वेस्ट पर लिएगए इस डिसीजन के बाद रागिनी सहित 5 और लोगों की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई है।

वकीलों ने वापस ली एप्लिकेशन

रागिनी ने गिरफ्तारी वाले दिन ही अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन बाद में उनके वकीलों ने इसे वापस ले लिया था। सैंडलवुड ड्रग कनेक्शन में करीब 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। एडीशनल कमिश्नर संदीप पाटिल ने इस केस के बारे बताया कि उन्होंने एक और आरोपी नियाज को भी पकड़ा है। नियाज केरल से है, लेकिन वह बैंगलुरु में पिछले 5 साल से रह रहा है।

12 में से 6 आरोपियों की धरपकड़

कुल मिलाकर सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने 12 आरोपियों में से अब तक 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। जिनमें रागिनी के अलावा नियाज, रवि शंकर, राहुल, वीरेन खन्ना और अफ्रीकन पैडलर भी शामिल है। इसके पहले बैंगलुरु पुलिस ने ड्रग केस में एक आरोपी प्रशांत रांका को अरेस्ट किया था। प्रशांत पर बैंगलुरु के बाहर ड्रग्स सपलाई करने के आरोप हैं।

ड्रग कनेक्शन की महीने भर से पड़ताल जारी

बैंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया था कि वे पिछले एक महीने से ड्रग रैकेट की पड़ताल कर रहे हैं। एक लीड के आधार पर उन्होंने अगस्त के आखिरी हफ्ते में जयनगर आरटीओ कार्यालय में एक क्लर्क रवि शंकर को गिरफ्तार किया था। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 21 अगस्त को शहर के कई ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें पता चला कि ये पैडलर्स बड़े व्यवसायी, एक्टर्स और म्यूजिशियन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kannada actress Ragini Dwivedi police custody has been extended five days by Bengaluru Court

https://ift.tt/3lSncPQ
प्रभास ने पिता यूवीएस राजू गुरु के नाम पर 1650 एकड़ का काजीपल्ली रिजर्व फॉरेस्ट ब्लॉक अडॉप्ट किया, डेवलपमेंट के लिए दो करोड़ डोनेट किए

बाहुबली प्रभास की दरियादिली कई बार सामने आ चुकी है। इस बार उन्होंने नेचर से अपने प्यार को एक नई पहचान दी है। प्रभास ने तेलंगाना स्टेट में डुंडीगल काजीपल्ली अर्बन फॉरेस्ट ब्लॉक को अडॉप्ट किया है। इस अर्बन इको पार्क को प्रभास के पिता यूवीएस राजू गुरु का नाम दिया गया है। प्रभास ने इस ब्लॉक के लिए करीब दो करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

प्रभास ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे आगे जरूरत पड़ने पर विकास के लिए डोनेशन देते रहेंगे। प्रभास ने लिखा- मैं हमेशा से नेचर लवर रहा हूं। मेरा मानना है कि यह जगह शहर के लिए एक एडीशनल फेफड़े का काम करेगी। मैं राज्यसभा सांसद संतोष कुमार का आभारी हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं तेलंगाना सरकार और वन विभाग को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

पिछले दिनों गिफ्ट की एसयूवी

यह पहला मौका नहीं है जब प्रभास ने कोई ऐसा काम किया है, जिससे सब हैरान हों। पिछले दिनों उन्होंने अपने जिम ट्रेनर गणेश रेड्‌डी की 89 लाख की रेंज रोवर वेलर गिफ्ट की है। इसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। लॉकडाउन के दौरान भी साउथ इंडियन सिनेमा के डेली वेज अर्नर्स के लिए प्रभास ने डोनेशन दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Prabhas Adopted 1650-acre Kazipalli Reserve Forest Blaock and donated ₹ 2 Crore for development

https://ift.tt/2DB4par
एक्टर विष्णु विशाल ने स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा के साथ उनके बर्थडे पर सगाई की, आधी रात को अंगूठी का जुगाड़ करने के लिए दोस्त को शुक्रिया कहा

तमिल फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल ने सोमवार को भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को उनके जन्मदिन पर बेहद खास तोहफा देते हुए उनके साथ सगाई कर ली। जिसकी जानकारी इन दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

इस बारे में बताते हुए विष्णु ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला गुट्टा। जीवन की नई शुरुआत... चलो सकारात्मक रहें और आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आसपास के लोगों के बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें। दोस्तों आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है... #newbeginnings'

इसके आगे विष्णु ने लिखा, 'बसंत जैन आधी रात को अंगूठी का इंतजाम करने के लिए आपका धन्यवाद #एंगेजमेंट रिंग का जुगाड़'

गुट्टा ने लिखा- ये कितना खूबसूरत सरप्राइज था

ज्वाला गुट्टा ने मंगेतर के साथ अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'और ये कल रात को हो ही गया और ये कितना सुंदर सरप्राइज था। आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं, क्या यात्रा रही है ये और आज मुझे अहसास हुआ कि आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। हमारे परिवार, आर्यन, दोस्तों और काम के बारे में। मुझे यकीन है ये एक और शानदार यात्रा साबित होने वाली है।'

##

साउथ के सुपरस्टार हैं विष्णु विशाल

विष्णु विशाल तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं साथ ही खेल से भी उनका नाता रहा है। फिल्मों में आने से पहले विशाल क्रिकेटर रहे हैं। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने फिल्मों में करियर शुरू किया। वे ज्वाला गुट्टा से 10 महीने 10 दिन छोटे हैं।

पहली शादी से है विष्णु का एक बेटा

विष्णु विशाल ने इससे पहले दिसंबर 2010 में रजनी नटराजन से शादी की थी, जिनसे जनवरी 2017 में उनके बेटे आर्यन का जन्म हुआ। लेकिन नवंबर 2018 में अज्ञात कारणों से दोनों का तलाक हो गया। कपल ने अपने ट्वीट्स में आर्यन का ही जिक्र किया है।

गुट्टा भी हैं तलाकशुदा

ज्वाला गुट्टा का जन्म 7 सितंबर 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा शहर में हुआ था और वे तेलंगाना के हैदराबाद में पली बढ़ीं। उनके पिता तेलुगू मूल और मां चीनी मूल की हैं। गुट्टा की पहली शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ जुलाई 2005 में हुई थी, लेकिन जून 2011 इन दोनों का भी तलाक हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

विष्णु विशाल का पहली शादी से तीन साल का एक बेटा भी है।

https://ift.tt/3h9hmGh
32 दिन बाद सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, बेटे चरण ने वीडियो जारी कर कहा- वो अभी भी वेंटिलेटर पर हैं

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) के बेटे एसपी चरण ने सोमवार को बताया कि उनके पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। लेकिन वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। चरण ने वीडियो में बताया कि एसपीबी के फेफड़ों में सुधार हो रहा है और डॉक्टरों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही वेंटिलेटर से हटा लिया जाएगा।

गौरतलब है कि एसपी बाला सुब्रमण्यम पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से चेन्नई के निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था।

क्रिकेट और टेनिस देख रहे हैं एसपीबी

चरण ने बताया कि एसपीबी अपने आईपैड पर टेनिस और क्रिकेट देख रहे हैं और इसी तरह से उन्होंने लगातार खुद को व्यस्त रखा है। अस्पताल में ही एसपीबी और उनकी पत्नी सावित्री की वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई गई थी। एसपीबी डॉक्टरों और नर्सों से भी अपने थॉट्स शेयर कर रहे हैं और इसके लिए वो पन्ने पर लिखकर उन्हें अपनी बात बताते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

after 32 days being hospitalized Singer SP Balasubrahmanyam tested corona negative but still on ventilator

https://ift.tt/3lZ7SkA
सुशांत के 50 सपनों की लिस्ट में से एक को पूरा करेंगी उनकी बहन श्वेता और एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे, फैन्स से भी की पौधा लगाने की अपील

सुशांत सिंह राजपूत के 50 सपने थे, जो अब शायद ही कभी पूरे हो पाएं। लेकिन फिर भी उनकी एक्स गर्लफ्रैंड अंकिता लोखंडे और बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत के 50 में से 11वें नंबर के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। इसे नाम दिया है #PLANT4SSR। इसे पूरा करने की तैयारी के लिए अंकिता अपनी मां के साथ रविवार को पौधे खरीदने पहुंची थीं।

पौधे की फोटो के साथ परिवार को टैग करने कहा

सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह सुशांत का सपना थ हम उसे पूरा कर सकते हैं। 1000 पौधे लगाने हैं। आपको इतना करना है पौधा लगाएं उसका फोटो सोशल मीडिया पर #PLANT4SSR हैशटैग के साथ हमारे परिवार के लोगों को टैग करते हुए शेयर करें।

90 दिन पहले होने से पहले रोपेंगे पौधे

सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी। श्वेता ने पौधे रोपने के लिए 13 सितंबर की तारीख रखी है। यानी 14 सितंबर को सुशांत की मौत के 90 दिन पूरे हो जाएंगे। ऐसे में तीन महीने का समय होने पर सुशांत का एक सपना पूरा हो सकेगा। इसके लिए सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक समय रखा गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

To Fulfil Sushant Singh Rajput's Dream of Planting 1000 Trees sister Shweta singh and ex girlfriend ankita lokhande going to plant for ssr

https://ift.tt/35bKR7V
प्रियंका ने सुशांत को गैरकानूनी तरीके से दवाओं का पर्चा भेजा था, इसके 5 दिन बाद उनकी मौत हो गई

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह, दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. तरुण कुमार व अन्य के खिलाफ जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस-2020 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। रिया ने यह एफआईआर 8 जून को प्रियंका द्वारा सुशांत को वॉट्सऐप पर भेजे गए दवाओं के पर्चे को लेकर की है। उनका आरोप है कि यह पर्चा मिलने के 5 दिन बाद सुशांत की मौत हो गई।

बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे सुशांत: रिया

रिया ने एफआईआर में लिखा है कि सुशांत कई तरह की मानसिक बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके मुताबिक, कई मशहूर डॉक्टर्स ने उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर होने की बात कही थी। रिया का आरोप है कि सुशांत दवाएं लेने के मामले में अनुशासन का पालन नहीं करते थे और कभी भी इन्हें बंद कर देते थे।

'प्रियंका के मैसेज देखकर मैं हैरान रह गई थी'

एक्ट्रेस के मुताबिक, दिसंबर 2019 से 8 जून 2020 तक वे सुशांत के साथ रह रहीं। वे लिखती हैं- 8 जून की सुबह जब मैं उठी तो देखा कि मृतक लगातार फोन पर व्यस्त थे। मैंने चैक किया तो उन्होंने वो मैसेज दिखाए, जो उन्होंने अपनी बहन प्रियंका के साथ एक्सचेंज किए थे। मैं हैरान थी कि प्रियंका ने उन्हें दवाओं की एक लिस्ट भेजी थी।

मैंने मृतक को समझाया कि बीमारी की गंभीरता और पहले से डॉक्टर्स द्वारा दी गई दवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूसरी दवाएं नहीं लेना चाहिए। खासकर वो दवाएं न लें, जो उनकी बहन ने बताई हैं। क्योंकि उनके पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं है।

लेकिन वे मेरी बात से सहमत नहीं हुए। उन्होंने बहन की बताई हुई दवाएं लेने का फैसला लिया। इसके बाद मृतक ने मुझे घर से जाने के लिए कह दिया, क्योंकि उनकी एक अन्य बहन मीतू सिंह वहां आने वाली थीं। इस वजह से मैं बांद्रा के माउंट ब्लैंक स्थित अपने घर आ गई। मैंने मृतक को आखिरी बार उसी दिन (8 जून को) देखा था।

डॉ. तरुण कुमार ने गैरकानूनी तरीके से दवा लिखीं

रिया के मुताबिक, सुशांत ने अपनी बहन से कहा था कि वे बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाएं नहीं ले सकते। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनकी बहन ने उसी दिन डॉ. राममनोहर लोहिया के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. तरुण कुमार का पर्चा भेज दिया।

बिना कंसलटेशन के दवा देना जालसाजी

रिया ने लिखा है कि हाल ही में 8 जून 2020 को प्रियंका और सुशांत के बीच एक्सचेंज हुए कुछ वॉट्सऐप मैसेज सामने आए, जो बहुत डिस्टर्बिंग है और कई तरह के अपराधों का खुलासा करते हैं। रिया के मुताबिक, किसी मरीज को बिना कंसलटेशन के दवा प्रिस्क्राइब करना एनडीपीएस एक्ट-1985 के तहत जालसाजी है। साथ ही जो दवाएं डॉ. कुमार ने लिखी हैं, वो 25 मार्च 2020 को जारी कि गई टेलीमेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस के तहत प्रतिबंधित हैं।

पर्चा मिलने के पांच दिन बाद सुशांत की मौत हुई

रिया ने अपनी एफआईआर के 16वें पॉइंट में लिखा है कि प्रियंका द्वारा भेजा गया डॉक्टर का पर्चा मिलने के 5 दिन बाद सुशांत की मौत हो गई। इस पर्च में डॉ. कुमार ने उनकी बहन के कहने पर गैरकानूनी रूप से साइकोट्रोपिक दवाइयां लिखी थीं। रिया ने मृतक की मौत और इसके आसपास की परिस्थितियों के साथ प्रियंका, डॉ. तरुण कुमार और अन्य जाने-अनजाने लोगों और किसी भी तरह की साजिश की जांच की मांग की है।

राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में जांच शुरू

रिया की शिकायत के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तरुण कुमार के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो 17 सितंबर को इसकी रिपोर्ट सामने आएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती के मुताबिक, 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने अपने भाई को गैरकानूनी तरीके से दवाएं लेने की सलाह दी थी।

https://ift.tt/2ZfYnUq
कंगना के मुंबई स्टूडियो पहुंची बीएमसी की टीम, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया- वो कह रहे थे मैडम की जो करतूत है उसका परिणाम सबको भरना होगा

एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रहा विवाद एक नए स्तर पर पहुंच गया है। कंगना ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया कि उनके मुंबई स्थित स्टूडियो में बीएमसी (बृहन्नमुंबई महानगरपालिका) की टीम पहुंची थी। जिन्होंने कहा कि मैडम की करतूत का परिणाम सबको भरना होगा और वे कल आकर तोड़फोड़ करने की बात कहकर गए हैं।

कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मेरे पास सभी पेपर्स हैं, बीएमसी की अनुमति है जिसके मुताबिक मेरी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं है, बीएमसी को एक नोटिस के साथ अवैध निर्माण को दिखाने वाला एक स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए, आज उन्होंने मेरे ऑफिस में छापा मारा था और बिना कोई नोटिस के वे कल आकर मेरे पूरे स्ट्रक्चर को तोड़ देंगे।'

परिणाम भुगतने की धमकी दी

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'उन्होंने जबरदस्ती मेरे पूरे ऑफिस का नाप लिया, साथ ही मेरे पड़ोसियों को भी परेशान किया, जब उन्होंने बीएमसी के अधिकारियों को जवाब देने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे बताया गया है कि कल वे मेरी संपत्ति को तोड़ने वाले हैं।'

मेरा सपना टूटन का वक्त आ गया है

अपने तीसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।'

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The BMC team reached Kangana's Mumbai studio, the actress shared the video and told- they were saying that the result of Madam's handiwork will have to be filled up by everyone

https://ift.tt/327SRFk
बीएमसी की टीम ने की कंगना के ऑफिस पर रेड, अभिनेत्री ने कहा- मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है; मंत्री वडेट्टीवार बोले- ये भाजपा की पोपट हैं

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के नेताओं के बीच 'मुंबई' को लेकर शुरू हुई जुबानी जंग लगातार बड़ा रूप लेती जा रही है। सोमवार को कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी के कुछ अधिकारियों ने रेड की है। अभिनेत्री ने खुद इसका वीडियो जारी कर जानकारी को सार्वजनिक किया है। अभिनेत्री ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। इससे पहले अभिनेत्री के खिलाफ महाराष्ट्र के नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय वडेट्टीवार ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का पोपट(तोता) करार देते हुए कहा कि उनके मुंबई आने पर जनता उन्हें खुद ही सबक सिखाएगी।

वडेट्टीवार ने कहा कि कंगना बीजेपी की भाषा बोलती हैं। जिस महिला ने मुंबई पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल उठाया, जिसने मुंबई की तुलना 'पीओके' से की उसको बीजेपी सुरक्षा दे रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। महाराष्ट्र बीजेपी इस पर क्या बोलती है यह देखना होगा।

मेरा सपना टूटता नजर आ रहा है: कंगना
कंगना ने ट्विटर पर लिखा, 'ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।

कंगना ने कहा तोड़ा जा सकता है ऑफिस
कंगना ने इस बारे में एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, बीएमसी के लोग जबरन ऑफिस में घुस आए और नपती करने लगे। उन्होंने पड़ोसियों को भी परेशान किया और कहा, वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। कंगना ने आशंका जताई कि कल उनका ऑफिस तोड़ा जा सकता है।

अपने ऑफिस में हुई रेड पर अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा ..

कंगना के ड्रग्स लेने की भी जांच होनी चाहिए: सचिन सावंत
इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी कंगना को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने ऐतराज जताया और कहा,"मोदी सरकार दूसरे दलों की सरकारों के खिलाफ बोलने वालों का काफी ख्याल रखती है। इसलिए कंगना रनौत को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा देने पर मुझे कोई आश्चर्चय नहीं है। अब तक कंगना रनौत कह रही थी कि वह ड्रग्स रैकेट के बारे में जानकारी देना चाहती थी, तो अब उन्हें यह जानकारी एनसीबी को देनी चाहिए। साथ ही वह वीडियो में कह रही थी कि वो भी पहले ड्रग्स लेती थी। तो इस मामले में उनकी भी जांच होनी चाहिए की आखिर उनको कौन ड्रग्स दे रहे था।

इसी मामले को लेकर शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा, 'आज मैंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि मुंबई और महाराष्ट्र की तुलना पा‍क अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) से करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगले 24 घंटों में इस पर जांच पूरी की जाएगी। उन्‍होंने कहा,'केंद्र सरकार का महाराष्ट्र पर कितना प्यार है। महिला आयोग को भी उत्तर प्रदेश, बिहार में होने वाले बलात्कार को नहीं दिखते हैं। आज सुनने आया है कि कंगना को Y सिक्‍युरिटी दी गई है। आज भी शायद इन्हें मुम्बई पुलिस पर भरोसा नहीं है। हमारी पुलिस लगातार काम कर रहे हैं, कई कोरोना के वजह से मर गए हैं। फिर भी इन्हें उनपर भरोसा नहीं है. अगर कल महाराष्ट्र सरकार दाऊद के खिलाफ बोलेगी तो केंद्र सरकार शायद दाऊद को भी सुरक्षा देगी, इन्हें महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रहना है।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranaut | Kangana Ranaut Mumbai office Raided by BMC Officials Today

https://ift.tt/2ZfZSln
बियर ग्रिल्स के शो इन टू द वाइल्ड में अक्षय कुमार ने किए कई स्टंट्स, मगरमच्छों से भरी नदी पार करते आए नजर

अक्षय कुमार के फैन्स को एक्शन और एडवेंचर का डबल डोज मिलने वाला है। बियर ग्रिल्स के शो इन टू द वाइल्ड में अक्षय कुमार ने स्टंट्स से भरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्रेलर में यह दिखाया गया कि बियर ने अक्षय से भारत के वीर के बारे में भी पूछा। साथ ही अक्षय मगरमच्छों से भरी हुई नदी पार करते हुए भी नजर आए।

खतरों के सफर को बताया पार्क की सैर

अक्षय ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- जब एक विदेशी एडवेंचरर एक देसी एक्शन जंकी से मिलता है, तो किसी आतिशबाजी की उम्मीद न करें क्योंकि हम एक जैसे ही हैं। 2 फिटनेस के शौकीन लोग जंगल में पहुंचे, जिसे मैं एक पार्क में हुई एक वॉक कहूंगा। यह उसकी एक झलक है।

हाथी के मल की चाय का खुलासा

प्रोमो के अक्षय ने एक चौंका देने वाली बात भी ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि मैंने पहले बहुत सारी चुनौतियों की कल्पना की थी। लेकिन बेयर ग्रिल्स ने मुझे हाथी के मल से बनी चाय के जरिए चौंका दिया। इस चाय का राज भी प्रिव्यू में खुला जहां बियर कहते नजर आए कि ये तभी पीने लायक है, जब इसे 100 प्रतिशत उबाल लिया जाए।

अक्षय और बेयर के एडवेंचर से भरा यह शो 11 सितंबर और 14 सितंबर को रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा।ये शो सात भाषाओं हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, बंगाली और अंग्रेजी में दिखाया जाएगा। शो भारत के अलावा जापान, चीन, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया समेत 50 देशों में दिखाया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar Shared Preview of In To The Wild With Bear Grylls Show in which he seen doing many dangrous stunts

https://ift.tt/3jRzV3y
सुशांत के फैमिली वकील ने कहा- समझ नहीं आ रहा कि प्यार का एंगल कैसे उसकी मदद करेगा? एनसीबी ऑफिस में शोविक को देख रो पड़ी थीं रिया

सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील वरुण सिंह का कहना है कि वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि प्यार का एंगल रिया की मदद कैसे करेगा? उन्होंने यह सवाल रिया चक्रवर्ती के उस इमोशनल कार्ड पर उठाया, जो उन्होंने रविवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का समन मिलने के बाद खेला था।

यह था रिया का इमोशनल कार्ड

रविवार सुबह एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को उनके घर जाकर समन दिया था। इसके बाद जब वे एनसीबी के ऑफिस के लिए रवाना हुईं तो उनके वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था, "वे गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह विच हंट है। अगर प्यार करना जुर्म है तो उन्हें इसकी सजा भुगतनी होगी। बेगुनाह होने की वजह से वे बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ उन पर किए गए किसी भी केस में अग्रिम जमानत के लिए नहीं गईं।"

विकास सिंह के अलावा वरुण सिंह भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी फैमिली को रिप्रजेंट कर रहे हैं।

वरुण सिंह ने जवाब में क्या कहा?

वरुण सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "यह अजीब बहस है कि प्यार का इजहार उसे कोर्ट और कानून से बचा सकता है। अगर उसे ऐसा लगता है तो उसे अदालत में जाकर यह सब बोलना चाहिए। ड्रग एंगल के बारे में तब तक कुछ नहीं कह सकता, जब तक कि यह कोर्ट में साबित नहीं हो जाता। लेकिन अगर ऐसा कुछ है तो उससे हमें मदद मिलने वाली है।"

ड्रग्स खरीदने की बात मान चुकीं रिया

रविवार को 6 घंटे की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने यह स्वीकार किया था कि वे अपने भाई शोविक के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीद रही थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी तरह का ड्रग नहीं लिया है।

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को 4 सितंबर को एनसबी ने ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वे 9 सितंबर तक के लिए एजेंसी की कस्टडी में हैं।

भाई को देखकर रो पड़ी थीं रिया

एक रिपोर्ट की मानें तो रविवार को जब रिया का सामना उनके भाई शोविक से करवाया गया तो वे रो पड़ी थीं। शोविक की आंखों में भी आंसू थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस इमोशनल कार्ड की वजह से एनसीबी को अपनी पूछताछ समय से पहले खत्म करनी पड़ी थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने रविवार को पूछताछ शुरू की।

https://ift.tt/2Zg9VqD
मलाइका अरोड़ा ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी, सोशल मीडिया पर लिखा- मैं ठीक महसूस कर रही हूं और घर में क्वारैंटाइन हूं

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए दी। इससे एक दिन पहले अभिनेता अर्जुन कपूर ने खुद के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर दी थी। जिसके बाद मलाइका के भी कोरोना से पीड़ित होने की खबरें आ गई थीं। जिसकी पुष्टि एक्ट्रेस ने सोमवार को कर दी।

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए मलाइका ने लिखा, 'आज मेरे कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन मैं आप सभी को सूचना देना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैं असिम्प्टोमैटिक हूं और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं और मेरे डॉक्टर और अधिकारियों के निर्देशानुसार घर ही क्वारैंटाइन रहूंगी। मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का अनुरोध करती हूं। आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद। बहुत प्यार, मलाइका अरोड़ा।'

सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ

मलाइका के पोस्ट शेयर करने के बाद बिपाशा बसु, काजल अग्रवाल, सुजैन खान, नीना गुप्ता, विद्या मालवड़े समेत कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

मलाइका की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए उनके ठीक होने की दुआ मांगी।

टीवी शो में जज के रूप में आ रहीं नजर

मलाइका फिलहाल टेलीविजन रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज की भूमिका में दिख रही थीं। जिसके बाद फिलहाल इस शो की शूटिंग को टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने दैनिक भास्कर को दी थी। उन्होंने बताया कि लास्ट मोमेंट पर मलाइका की जगह किसी और को लाना संभव नहीं था। इसलिए शो की शूटिंग बुधवार तक टाल दी गई है।

अर्जुन कपूर भी हैं होम क्वारैंटाइन

इससे एक दिन पहले मलाइका के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'ये मेरा कर्तव्य है कि आप सबको सूचना दे दूं कि मैं कोरोनावायरस संक्रमित हो चुका हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मैं असिम्प्टोमैटिक हूं। मैंने डॉक्टर्स और अधिकारियों के निर्देशानुसार खुद को घर में अलग-थलग कर लिया है और घर में ही क्वारैंटाइन रहूंगा। आप लोगों के समर्थन के लिए मैं आप सभी को अग्रिम धन्यवाद देता हूं और मैं आने वाले दिनों में आप सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देता रहूंगा। ये असाधारण और अभूतपूर्व समय है और मुझे भरोसा है कि पूरी मानवता इस वायरस जरूर उबर जाएगी।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Malaika Arora writes, Today I have tested positive for coronavirus but I want to inform you all that I am feeling fine.

https://ift.tt/2Fg1On2
एम्स ने खुदकुशी की संभावना से इनकार किया, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका; दीपिका का नाम लिए बिना बोलीं- कहां है डिप्रेशन गैंग?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनोट ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए दावा किया है कि एम्स ने सुशांत की खुदकुशी की संभावना को खारिज करते हुए गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई है।

कंगना ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा
कंगना ने ट्वीट में बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा है, "कहां है डिप्रेशन गैंग? अगर डिप्रेशन डायबिटीज या कैंसर की तरह होता है तो हम यह क्यों नहीं कहते कि डायबिटीज या कैंसर के मरीज ने खुदकुशी की?"

सुशांत की मौत के बाद जब यह खबर वायरल हुई कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की तो दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर 'रिपीट आफ्टर मी' नाम से कैंपेन चलाया था। इसमें वे डिप्रेशन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही थीं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, "डिप्रेशन कैंसर और डायबिटीज की तरह ही एक बीमारी है।"

एम्स ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से पूछताछ की
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम को समझने के लिए सीबीआई, एम्स की मदद ले रही है। इसी सिलसिले में एम्स के तीन डॉक्टर्स की टीम ने 4 से 6 सितंबर के बीच कूपर हॉस्पिटल के पांच डॉक्टर्स से पूछताछ की।

14 जून को सुशांत का शव मुंबई में उनके फ्लैट में मिला था। मौत की बाद के फोटो में सुशांत की गर्दन पर दिखाई दे रहा लिगेचर मार्क आड़ा और गर्दन के बीच दिखाई दे रहा था, जो कि आमतौर आत्महत्या के केस में नहीं होता। सोशल मीडिया पर सुशांत की फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने लिगेचर मार्क को देखकर यह आशंका जताई कि गला घोंटकर हत्या की गई होगी। जबकि, कूपर हॉस्पिटल ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसे सुसाइड केस बताया था।

एम्स ने कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से ये 4 सवाल पूछे
1. लिगेचर मार्क को लेकर आपका नजरिया क्या है?
2. आपने लिगेचर मार्क में गला घोंटकर मारने की संभावना को कैसे नकार दिया?
3. कुर्ते से ऐसा मार्क कैसे आ सकता है, जो कि लिगेचर मटेरियल बताया जा रहा है?
4.जनता के बीच फैले गला घोंटने के नेरेटिव को कैसे सुलझाया जा सकता है?

कंगना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कंगना को केंद्र से मिली सुरक्षा:Y कैटेगरी के सिक्योरिटी कवर में मुंबई जाएंगी कंगना, शाह का शुक्रिया अदा कर कहा- आपने एक बेटी के आत्मसम्मान की लाज रखी

2. हरामखोर कहे जाने पर कंगना का राउत को जवाब:9 सितंबर को आ रही हूं, आपके लोग मारने की धमकी दे रहे हैं; देश के लिए कितनों ने जान दे दी, हमें भी वो कर्ज चुकाना है

3. कंगना के बयान पर बवाल:शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- उन्होंने मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहा है, क्या वे अहमदाबाद को ऐसा कहने की हिम्मत कर सकती हैं?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट 14 जून से लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं।

https://ift.tt/2DAxUJw