यौन उत्पीड़न के आरोपों को संदीप सिंह ने गलत बताया, मॉरीशस पुलिस का भेजा लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर तमाम आरोप लग रहे थे। जिसके बाद संदीप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने मॉरीशस में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को भी गलत बताया और इसके लिए वहां की पुलिस का एक पत्र भी बतौर सबूत शेयर किया।

खुद को फिल्ममेकर बताने वाले संदीप सिंह उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब सुशांत की मौत के बाद उनके द्वारा मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने का वीडियो सामने आया था, साथ ही सुशांत के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार उनकी बात होने का पता चला था। अपनी पोस्ट्स में संदीप ने इन बातों को लेकर भी सफाई दी।

संदीप ने अपने ऊपर मार्च 2018 में मॉरीशस में लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को भी पूरी तरह गलत बताया। इसके लिए उन्होंने मॉरीशस पुलिस से मिले क्लीन चिट के लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि एक स्वयंभू व्यक्ति द्वारा ईर्ष्या के चलते मेरी छवि को खराब करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए मॉरिशस की कहानी गढ़कर लगाई जा रही हैं। मॉरिशस पुलिस का वो पत्र साझा कर रहा हूं। वहां ऐसा कोई मामला कभी दर्ज ही नहीं हुआ था।#SandipSsingh'

उन्होंने जो लेटर शेयर किया, वो जून 2018 का है और उसमें संदीप को संबोधित करते हुए मॉरीशस के पुलिस कमिश्नर ने लिखा था, '31 मई 2018 को ऊपर बताए गए भारतीय व्यक्ति द्वारा भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कार्यालय आपको सूचित करना चाहता है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2 सितंबर 1981 को पैदा हुए भारतीय पासपोर्ट नंबर Z4318005 धारक श्री संदीप विनोद कुमार सिंह ना तो मॉरीशस में किसी भी पुलिस केस में शामिल हैं और ना ही पुलिस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की जांच चल रही है।'

इसके साथ ही संदीप ने 5 जून 2018 को जारी एक अन्य प्रमाण पत्र भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'CP/INFO/2018(33)VOL1, दिनांक 31.05.18 के संदर्भ में मुझे रिपोर्ट करना है कि श्री संदीप विनोदकुमार सिंह, DOB 02.09.1981, भारतीय नागरिक पासपोर्ट नंबर Z-4318005, किसी भी मामले में शामिल नहीं है और ना ही उत्तरी डिवीजन में चल रही किसी भी जांच के अधीन हैं, कृपया।'

संदीप सिंह से जुड़ी खबर हाल ही में वायरल भी हुई थी

संदीप सिंह के खिलाफ मार्च 2018 यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

सुशांत और उनकी बहन से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए

इसके साथ ही संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही ये कह रहे थे कि सुशांत का परिवार उन्हें नहीं जानता था।

सुशांत से मांगी माफी

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'#sushantsinghrajput #sandipssingh

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी बातचीत के जो 5 स्क्रीनशॉट्स शेयर किए वो नवंबर 2016 और जून 2018 के हैं। इनमें से 9 नवंबर 2016 की चैट में सुशांत ने संदीप से कहा कि 'मेरे पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो मेरे पास होने चाहिए, लेकिन ऐसा भी नहीं है। मेरे पास सिर्फ शेट्टी है और तुम्हारा भी हमेशा स्वागत है भाई।'

 ##

क्या मैंने तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर गलती की

इसके बाद शेयर किए एक अन्य नोट में उन्होंने सुशांत की मौत वाले दिन को याद करते हुए लिखा कि, '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं सका और दुखी होकर तुम्हारे घर पर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे तुम्हारे अन्य दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।' #sushantsinghrajput #Sandipssingh

 ##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

इसके बाद तीसरी पोस्ट में सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

संदीप ने सुशांत की दीदी और जीजाजी से बातचीत के जो स्क्रीनशॉट शेयर किए वो अभिनेता की मौत के बाद 15 जून, 17 जून, 21 जून और 1 जुलाई के हैं। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की दीदी के बीच मीडिया के लिए जारी एक प्रेस नोट को लेकर बात हो रही है, जिसमें मीडिया से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया था। साथ ही मीतू संदीप से सुशांत का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहती हैं।

इसके अलावा मीतू सुशांत की बॉडी को ले जाने वाली एंबुलेंस का पेमेंट होने या नहीं होने के बारे में भी सवाल पूछती हैं। जिसके बाद संदीप उन्हें बताते हैं कि वो हो चुका है। एक चैट में संदीप किसी नीलोत्पल जी के बारे में पूछते हुए बताते हैं कि वो मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मीतू उन्हें बताती हैं कि वो किसी नीलोत्पल को नहीं जानती।

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sandip Ssingh gives clarification on alleged sexual assault case in Mauritius and shares a clearance letter from June 2018 by the Mauritius Police.

https://ift.tt/3i63uxR
प्रोड्यूसर संदीप सिंह बोले- उन्होंने मेरे सामने कभी ड्रग्स नहीं लिया, अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो वे ही जानती होंगी

खुद को सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त बताने वाले प्रोड्यूसर संदीप सिंह की मानें तो उनके सामने उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया था। दरअसल, एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने यह दावा किया था कि सुशांत 'केदारनाथ' की शूटिंग से पहले से ड्रग्स ले रहे थे। एक इंटरव्यू में संदीप से इसे लेकर रिएक्शन मांगा गया था। जवाब में उन्होंने कहा कि अगर रिया ऐसा कह रही हैं तो इसके बारे में वे ही जानती होंगी।

सुशांत से दोस्ती कब हुई?

संदीप की मानें तो सुशांत से उनकी दोस्ती तब हुई थी, जब उन्होंने उन्हें 'सरस्वतीचंद्र' (2013-14) सीरियल ऑफर किया था। हालांकि, सुशांत ने यह शो करने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि वे फिल्में करना चाहते थे। संदीप की मानें तो वे उनकी इस ईमानदारी से काफी प्रभावित हुए थे।

परिवार ने क्यों नहीं पहचाना?

आज तक से बातचीत में संदीप ने बताया कि सुशांत के साथ उन्होंने यात्राएं की हैं, साथ खाना खाया है। लेकिन इस दौरान ऐसा कोई फैमिली फंक्शन नहीं हुआ, जिसमें वे उन्हें अपने परिवार से इंट्रोड्यूस करा पाते। बकौल संदीप, "ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब सुशांत का परिवार मुंबई में हो और उन्होंने मुझे उनसे मिलाया हो। फिर वे मुझे कैसे पहचानेंगे? क्या यह जरूरी है कि हम किसी स्टार के दोस्त हैं तो उसकी पूरी फैमिली हमें जानें? मेरी दोस्ती उनसे बहुत गहरी थी और सालों पुरानी थी।"

डेढ़ साल पहले आखिरी बार बात हुई थी

इंटरव्यू में संदीप ने बताया कि सुशांत से उनकी आखिरी बार बात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। इसके बाद सुशांत 'छिछोरे' में व्यस्त हो गए और खुद संदीप बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में। हालांकि, इस दौरान वे मैसेजेज के जरिए संपर्क में रहे। यहां तक कि वे सुशांत के साथ फिल्म 'वंदे भारतम' की प्लानिंग कर रहे थे।

संदीप कहते हैं, "अगर हम एक-डेढ़ साल नहीं मिलते हैं और सुशांत ने मुझे कुछ नहीं बताया तो क्या उनकी मौत की खबर सुनने के बाद मुझे उनके घर नहीं जाना चाहिए था? क्या मुझे अपने पुराने अच्छे दिनों को भूल जाना चाहिए था और यह सोचना चाहिए था कि लोग क्या कहेंगे? पुलिस पूछताछ करेगी? क्या मुझे सोशल मीडिया प्रेशर के बारे में सोचना चाहिए था? क्या मुझे अपनी बॉडी लैंग्वेज के बारे में सोचना चाहिए था?"

मौत की खबर सुन सहम गए थे संदीप

संदीप के मुताबिक, वे अपने एक पड़ोसी के यहां खाना खाने गए थे। तब उन्होंने न्यूज चैनल पर सुशांत की मौत की खबर देखी। उन्होंने खबर की पुष्टि के लिए सुशांत और अपने कॉमन फ्रेंड महेश शेट्टी को फोन लगाया। हालांकि, खुद महेश ने भी सिर्फ खबरें ही सुनी थीं। बाद में दोनों सुशांत के घर पहुंचे। लेकिन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के बाद ही उन्हें सुशांत के फ्लैट (जी छठे माले पर था) में एंट्री दी गई। इसके पहले उन्हें पांचवें माले से ही नीचे भेज दिया गया था।

जब पहली बार मीतू से मिले संदीप सिंह

संदीप के मुताबिक, जब सुशांत को एम्बुलेंस में रखकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तब पुलिस वालों ने उनसे उनका नंबर लिया था। कूपर हॉस्पिटल में जब पोस्टमॉर्टम होने जा रहा था, तब पुलिस वाले ने उन्हें फोन कर सुशांत के किसी फैमिली मेंबर और उनका आईडी कार्ड लेकर बुलाया था। वे कहते हैं, "इसके बाद मैं ऊपर गया। तब मैं मीतू (सुशांत की बहन) दीदी से जीवन में पहली बार मिला। फिर मैं उन्हें लेकर कूपर हॉस्पिटल पहुंचा।"

पुलिस को थम्सअप क्यों किया था?

पिछले महीने इस बात की खूब चर्चा रही थी कि संदीप सिंह ने मुंबई पुलिस को थम्सअप किया था। इसे सुशांत के खिलाफ साजिश से जोड़कर देखा जा रहा था और संदीप सिंह को मास्टरमाइंड कहा जा रहा था।

इस पर सफाई देते हुए उन्होंने ताजा इंटरव्यू में कहा, "मैंने मास्क पहना हुआ था। जब मैं गाड़ी से उतरा तो वहां (कूपर हॉस्पिटल में) बहुत सारी मीडिया थी। उसी वक्त पुलिसकर्मी ने पूछा कि संदीप कौन है?तो मैंने थम्सअप किया। बजाय इसके कि मैं चिल्लाकर कहता कि मैं संदीप हूं। यह मैं इसलिए स्पष्ट कर रहा हूं, क्योंकि इसे लेकर मेरे ऊपर बहुत बड़ा सवाल उठा था कि मैंने ऐसा क्यों किया था?"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संदीप सिंह के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत से उनकी दोस्ती 2011 से थी।

https://ift.tt/3jU5f1K
दूसरे दिन एनसीबी की टीम रिया से करेगी पूछताछ, गिरफ्तारी संभव; बहन बोली-मुझे माफ करना मैं आपकी रक्षा नहीं कर सकी

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज दूसरी दिन भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी रखने वाली रखेगी। उन्हें 10.30 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है। ड्रग्स के कमर्शियल एंगल यानी रिया ड्रग्स के व्यापार से जुड़ी होने की जांच आज हो सकती है। इस दौरान उनके भाई और सुशांत के घर काम करने वाले सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के सामने बैठकर रिया से पूछताछ की जा सकती है। जानकार सूत्रों की माने तो आज रिया की गिरफ्तारी भी संभव है।

इससे पहले रविवार को रिया चक्रवर्ती से 6 घंटे तक पूछताछ की। रिया रविवार दोपहर 12 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंची थीं। रविवार को देर से एनसीबी ऑफिस पहुंचने के कारण उन्हें आज फिर बुलाया गया है।

एनसीबी ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंची रिया चक्रवर्ती भीड़ से बचने के लिए जद्दोजहद करती हुईं नजर आईं।

रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक डेटा बरामद हुए: एनसीबी उप महानिदेशक
एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दिये बयान के बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा, "मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता...क्योंकि आपके (मीडिया के) सहयोग से हमें काफी सूचना मिल रही है।" अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के एक दल ने रविवार सुबह रिया के घर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। एनसीबी ने यह भी कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनका उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और राजपूत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत से आमना सामना कराना चाहती है, जिससे इस कथित मादक पदार्थ रैकेट में सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो सकें। गौरतलब है कि एजेंसी को कुछ फोन चैट रिकार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए थे, जिससे पता चलता है कि इन व्यक्तियों द्वारा कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे।

मुंबई में एनसीबी ऑफिस के बाहर लगा मीडियाकर्मियों और पुलिसवालों का जमावड़ा।

जब से नौकरी जॉइन की तब से सुशांत को गांजा पीते देखा: दीपेश सावंत
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सुशांत के कुक दीपेश सावंत ने एनसीबी को बताया कि उसने सितंबर 2018 में सुशांत को मारिजुआना (गांजा) पीते हुए देखा था। उसने कहा..

मैंने सितंबर 2018 में उनके वहां नौकरी शुरू की थी। जॉइन करने के 2-3 दिन बाद मैंने उन्हें (सुशांत सिंह राजपूत) गांजा और चरस पीते हुए देखा।

एक दिन मैंने अशोक भाई से पूछा कि क्या सुशांत सर चरस पीते हैं, तो उसने कहा कि हां पीते हैं। उसने मुझे बताया कि करन, मुझे उसका पूरा नाम नहीं मालूम है, उसने पहली बार सुशांत सर को गांजा या चरस पीने को दिया था।

अपनी नौकरी के दौरान मैं कभी सुशांत सर के लिए गांजा लेकर नहीं आया लेकिन हमारा एक साथी ऋषिकेश पवार सुशांत सर के लिए गांजा लेकर आया करता था

एक अन्य शख्स जिसका नाम अब्बास खालोई है, सुशांत के लिए गांजा और चरस तैयार करता था और उनके साथ पीता था।

मुंबई से 1.85 लाख की ड्रग्स बरामद

उधर, एनसीबी ने कैजान इब्राहिम से पूछताछ के आधार पर रविवार को मुंबई में छापा मारा और ड्रग्स की खेप बरामद की है। कैजान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था, पर बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। एनसीबी ने बताया कि ड्रग्स के साथ 1.85 लाख रुपए, विदेशी करंसी बरामद की गई है। अनुज नाम के शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया, "हमने केशवानी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 590 ग्राम हशीश, 0.64 ग्राम एलएसडी शीट्स, आयातित मारिजुआना ज्वाइंट्स और कैप्सूल सहित 304 ग्राम मारिजुआना, 1,85,200 रुपये नकद और 5,000 इंडोनेशियाई रुपया जब्त किए हैं।"

उन्होंने कहा, ‘‘जब्त एलएसडी एनडीपीएस कानून के तहत कमर्शियल मात्रा में है।" उन्होंने यह कहते हुए इसका संकेत दिया कि इतनी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखना एक अपराध है। उन्होंने जारी जांच के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

रिया की पूर्व मैनेजर जया शाहा से भी रविवार को सीबीआई टीम ने पूछताछ की है।

अबतक इनकी हुई ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी

26 अगस्त को 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट' की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को नामजद किया गया। ड्रग कनेक्शन में कैजान के अलावा अब तक अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती (रिया के भाई), सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सुशांत की बहन मीतू सिंह से रविवार को दूसरे दिन सीबीआई ने पूछताछ की है।

मैं आपकी रक्षा करने में फेल हो गई: बहन श्वेता
सुशांत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति का एक और ट्वीट कर कहा है-"हमनें एक दूसरे को वादा किया था कि हम हमेशा एक-दूसरे की रक्षा करेंगे। लेकिन, ,मैं फेल हो गई! लेकिन यहां एक और वादा है जो मैं और पूरा देश आपसे करता है, हम सच्चाई को खोज लेंगे, हम आपको न्याय दिलाएंगे! मैं अपने भाई को जानती थी, वह जीवन और आनंद से भरे व्यक्ति थे।"

श्वेता ने आगे लिखा,"वह एक बच्चे की तरह था, केवल एक चीज जिसे वह चाहता था वह था प्यार। कोई एक बार, प्यार से हाथ फेर दे दे सर पे, प्यार से बात करे, उन्हें खुश करने के लिए काफी था। वह ऐसा व्यक्ति नहीं था जो अपनी जान ले ले। मेरा दिल यह मानने को तैयार नहीं है।"

आखिर में श्वेता ने लिखा,"आइए हम अपने इरादे स्पष्ट रखें, हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या है, कुछ भी कम नहीं होगा! यह सत्य का आग्रह है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रविवार को देर से एनसीबी ऑफिस पहुंचने के कारण रिया से पूछताछ पूरी नहीं हो सकी, इसलिए आज उन्हें फिर से बुलाया गया है।

https://ift.tt/3gZs0zm
‘The Unfamiliar’ Proves Unforgivable for Horror Fans, Hawaiians
ketu1982.blogspot.com
शमशेरा की शूटिंग पर लौट रहे हैं संजय दत्त, लंग कैंसर की खबर आने के महीने भर के अंदर लिया फैसला

संजय दत्त के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंग कैंसर और इलाज की खबरों के बीच संजू बाबा सोमवार से रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' की शूटिंग पर वापस लौट रहे हैं। संजय दत्त के करीबियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने हाल ही में एक थेरेपी सेशन लिया है वह बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

संजय का मर्ज गंभीर नहीं है

संजय ने डॉ. जलील पारकर के अलावा लंग कैंसर के लिए अमेरिका से सैकंड ओपिनियन लिया था। उसके बाद से वे लगातार कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क में है। वहां उनका इलाज चल रहा है। कोकिलाबेन के सूत्रों ने बताया कि संजय दत्त को उस लेवल की परेशानी नहीं है, जैसी मीडिया में बताई जा रही है।

फिलहाल देश से बाहर नहीं जाएंगे

इस बात की पुष्टि संजय दत्त के परिवार के कुछ लोगों ने भी की है। बीमारी को शुरुआती दौर में ही ट्रेस कर लिया गया और ट्रीटमेंट शुरू किया गया जिसके चलते संजय फिट हैं। उन्होंने खुद भी डॉ. जलील पारकर से कहा था कि उन्हें अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। यही वजह थी कि संजू ने एहतियात के तौर पर अमेरिका में कुछ सालों का वीजा तो ले लिया है लेकिन वहां जाने की तैयारी हाल फिलहाल में नहीं है।

ऐसा है संजू का मौजूदा रूटीन

संजय इन दिनों अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग को कंप्लीट करने पर जोर दे रहे हैं। कोकिलाबेन के सूत्रों ने यह भी कहा कि उनका इलाज इंडिया में भी संभव है। साथ ही संजय दत्त काफी पॉजिटिव हैं। वे अपने करीबियों के साथ लगातार संपर्क में है। हंस बोल रहे हैं। सब से बातचीत भी कर रहे हैं। अपने रूटीन से सबको अपडेट भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि शमशेरा की शूटिंग पूरी करने के अलावा वे 'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' की डबिंग का काम भी पूरा करेंगे। खबर लिखने तक उनकी टीम और शमशेरा के निर्माताओं की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाकी था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt is returning to shooting for Shamshera from monday

https://ift.tt/3bvAVrf
‘The Unfamiliar’ Proves Unforgivable for Horror Fans, Hawaiians
https://ift.tt/3h8SAWK
ckpatel1982.blogspot.com
शीरीं फरहाद का मशहूर गाना 'गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा' बनाने वाले एस मोहिंदर सरना का निधन, लता जी ने दी श्रद्धांजलि

बीते जमाने के मशहूर संगीतकार एस. मोहिंदर का 95 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। मोहिंदर को 1956 में आई फिल्म शीरीं फरहाद के म्यूजिक के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर पर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। आजादी से पहले लाहौर रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहिंदर उस दौर के इकलौते संगीतकार थे, लेकिन अब वे भी दुनिया छोड़ गए।

मोहिंदर की बतौर म्यूजिक डायरेक्टर आखिरी फिल्म 1981 में आई फिल्म दहेज थी। 1969 में उन्हें फिल्म ‘नानक नाम जहाज़ है’ में म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 40 साल पहले वे अपने भाइयों के साथ अमरीका जाकर बस गए।

सुरैया ने बुलाया था मुंबई

मोहिंदर सिंह सरना का जन्म आजादी से पहले वाले भारत में हुआ था। वे पंजाब के मोंटगोमरी जिले के सिल्लियांवाला गांव में 8 सितम्बर 1925 को एक सिख परिवार में पैदा हुए थे। उनके पिता सुजान सिंह बख्शी पुलिस में सबइंस्पेक्टर थे। उनके पिता बांसुरी बहुत अच्छी बजाते थे। लाहौर रेडियो स्टेशन में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात सुरैया से हुई थी। सुरैया ने ही उन्हें मुंबई बुलाया था।

मधुबाला ने किया था मोहिंदर को प्रपोज

मोहिंदर की जिंदगी से जुड़ा यह किस्सा बेहद मशहूर रहा है। एक बार उन्हें मधुबाला से शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन मोहिंदर ने इसे ठुकरा दिया था। फिल्म शीरीं फरहाद में एस.मोहिंदर के काम करने के अंदाज से मधुबाला बेहद इम्प्रेस हुई थीं। हालांकि मोहिंदर शादीशुदा थे इसलिए उन्होंने मधुबाला को न कह दिया।

बाद में मधुबाला ने उनकी पत्नी के गुजारे और उनके बच्चों की पढाई-लिखाई के लिए हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में भारी-भरकम रकम देने की पेशकश भी की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

noted Hindi and Punjabi film music director and composer S. Mohinder passed away, lata mangeshkar paid tribute

https://ift.tt/3lRF2Tj
सवालों में आए संदीप सिंह ने सुशांत के साथ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, लिखा- माफ करना भाई मेरी चुप्पी ने 20 साल की मेरी छवि और परिवार को तोड़ दिया

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही शक के घेरे में आए उनके दोस्त संदीप सिंह ने रविवार शाम सोशल मीडिया पर कई पोस्ट करते हुए अपनी ओर से सफाई पेश की है। संदीप ने सुशांत के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही सुशांत की बड़ी बहन और जीजाजी के साथ हुई चैट शेयर करते हुए ये बताया है कि सुशांत का परिवार भी उन्हें जानता था।

संदीप ने सुशांत के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी पहली पोस्ट में लिखा, 'माफ करना भाई, मेरी चुप्पी ने मेरी 20 साल की छवि और परिवार को टुकड़ों में तोड़ दिया है। मैं इस बात से अनजान था कि आज के जमाने में दोस्ती को एक सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। आज मैं अपनी निजी बातचीत को सार्वजनिक कर रहा हूं, क्योंकि हमारे बीच की दोस्ती को साबित करने का यही आखिरी उपाय है।'#sushantsinghrajput #sandipssingh

क्या मैंने तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर गलती की

इसके बाद शेयर किए एक अन्य नोट में उन्होंने सुशांत की मौत वाले दिन को याद करते हुए लिखा कि, '14 जून को जब मैंने तुम्हारे बारे में सुना तो मैं खुद को रोक नहीं सका और दुखी होकर तुम्हारे घर पर पहुंच गया। लेकिन मैं ये देखकर हैरान रह गया कि वहां मिट्टू दीदी के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। मैं अब भी सोच रहा हूं कि क्या उस दुख की घड़ी में तुम्हारी बहन के साथ खड़े होकर मैंने कुछ गलत किया या मुझे तुम्हारे अन्य दोस्तों के आने का इंतजार करना चाहिए था।' #sushantsinghrajput #Sandipssingh

##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

इसके बाद तीसरी पोस्ट में सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए संदीप ने लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की मौत के बाद से ही संदीप सिंह पर सवाल उठ रहे थे कि वो अभिनेता की डेडबॉडी को हॉस्पिटल लेकर गई एंबुलेंस के ड्राइवर से क्यों बात कर रहे थे।

https://ift.tt/324Bpl6
लॉकडाउन के बाद से ही साथ समय बिता रहे थे अर्जुन- मलाइका, कभी केक खाते हुए तो कभी बालकनी में साथ नजर आए लव बर्ड

बॉलीवुड के सबसे चर्चित लवबर्ड्स में से एक अर्जुन मलाइका कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जहां अर्जुन ने खुद ऑफिशियल स्टेटमेंट के जरिए जानकारी दी है वहीं मलाइका के करीबियों ने उनके संक्रमित होने की खबर को कन्फर्म किया है। दोनों को एसिम्प्टोमैटिक कोरोना है जिसकी रिपोर्ट सामने आते ही दोनों डॉक्टर्स की सलाह के बाद होम क्वारैंटाइन हो चुके हैं। लॉकडाउन के बाद से ही अर्जुन मलाइका कई बार साथ स्पॉट किए जा चुके हैं। कई खबरों के मुताबिक लॉकडाउन में ज्यादातर समय दोनों ने साथ ही बिताया था।

जनता कर्फ्यू में साथ आए थे नजर

22 मार्च को हुए जनता कर्फ्यू के दिन अर्जुन कपूर मलाइका के साथ उनके घर में थे। बालकनी में साथ खड़े हुए कोरोना वॉरियर्स के लिए जमकर तालियां बजाते हुए दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे। खबरों की मानें तो अर्जुन ने लॉकडाउन के ज्यादातर दिन मलाइका के घर में ही गुजारे है।

जनता कर्फ्यू के दौरान कोरोना वॉरियर्स के लिए तालियां बजाते अर्जुन-मलाइका।

मलाइका अरोड़ा ने बनाया अर्जुन के लिए केक

लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स का छिपा हुआ टैलेंट सामने आया था। इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कुछ मजेदार रेसिपी शेयर की हैं। 13 अप्रैल को मलाइका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए मजेदार केक तैयार किया था जिसकी तस्वीर अर्जुन ने हार्ट इमोजी के साथ शेयर की थी।

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की केक की तस्वीर।

अर्जुन के जन्मदिन पर मलाइका ने की थी रिलेशन की अनाउंसमेंट

अर्जुन मलाइका ने एक लंबे समय तक अपने रिलेशन पर चुप्पी बनाई रखी थी हालांकि साल 2018 में दोनों की एक जैसी हॉलीडे डेस्टिनेशन वाली तस्वीरों ने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए थे। आखिरकार मलाइका ने अर्जुन कपूर के जन्मदिन पर उनके साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए अपना रिलेशन ऑफिशियल कर दिया था। इसके बाद से ही दोनों लगातार एक दूसरे के घर के बाहर, फिल्म प्रमोशन, डिनर डेट और पार्टीज में साथ स्पॉट किए जाने लगे थे।

मलाइका के शो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट में निकले थे 7 संक्रमित

मलाइका अरोड़ा सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं। गुरुवार को सेट पर मौजूद 7-8 क्रू मेंबर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने से शूटिंग रोक दी गई है। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर भी रकुल प्रीत के साथ अनटाइल फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में कर रहे थे जिसकी शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए टाली गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Arjun - Malaika tested corona positive: was spending time together since lockdown, sometimes eating cake and sometimes lovebird was seen in the balcony

https://ift.tt/2ZbJiTS
नारकोटिक्स ऑफिस के बाहर रिया के साथ हुए व्यवहार को देख फूटा सेलेब्स का गुस्सा, दीया मिर्जा ने पूछा- मीडिया गिद्ध क्यों बन रही है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से समन मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती रविवार दोपहर विभाग के दफ्तर पहुंचीं थीं। जहां बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने भारी धक्कामुक्की के बीच उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ ऑफिस के अंदर पहुंचाया। उनके साथ हुए इस व्यवहार को देखकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जताई।

रिया के एनसीबी दफ्तर पहुंचने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें मीडियाकर्मियों की भारी धक्कामुक्की के बीच पुलिसकर्मी उन्हें जैसे-तैसे ऑफिस के अंदर ले जाते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को सेलेब्स ने शेयर करते हुए अपनी चिंता जताई। परेश रावल ने पूछा, 'मीडिया है कि भेड़िया?'

तापसी पन्नू बोलीं- कर्म सबका हिसाब करेगा

तापसी पन्नू ने उसी वीडियो को शेयर कर लिखा, 'न्याय के नाम पर इन लोगों ने दोषी साबित होने से पहले ही एक इंसान को जीने के अधिकार से वंचित कर दिया। मैं ईमानदारी से प्रार्थना करती हूं कि कर्म उस हर एक शख्स का पता लगाकर उसका हिसाब करेगा, जो मानवजाति को इतना नीचा गिराने के जिम्मेदार हैं, जिसके गवाह हम बने हैं।'

##

भूमिका चावला

भूमिका चावला ने लिखा- 'हमारी मीडिया और लोगों को शारीरिक दूरी का सम्मान करने के बारे में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।'

##

दीया ने कहा- मीडिया गिद्ध क्यों बन रही है?

दीया मिर्जा ने वीडियो के साथ लिखा, 'कानून को इस बारे में जरूर कदम उठाना चाहिए। ये व्यवहार हर तरह से निंदनीय है। बहुत हुआ, रिया को जाने के लिए रास्ता और फिजिकल डिस्टेंसिंग का अधिकार क्यों नहीं दिया गया? मीडिया गिद्धों की तरह व्यवहार क्यों कर रही है? कृपया कृपया उसे जगह दें। उसे और उसके परिवार पर हमला करना बंद करें।'

##

ऋचा चड्ढा ने कहा- 'सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में'

##

हुमा बोलीं- हम ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते

हुमा कुरैशी ने लिखा 'हम लोगों के साथ क्या समस्या है?? हम इस तरह से व्यवहार नहीं कर सकते। निश्चित रूप से सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन ये लड़की भी एक महिला होने के नाते बुनियादी सम्मान और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के पालन का अपना अधिकार रखती है।'

##

अनुभव सिन्हा बोले- ये है मीडिया की ताकत

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने उस वीडियो को लेकर कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'एनसीबी ऑफिस में रिया की एंट्री वाला वीडियो सही मायने में मुंबई की कानून-व्यवस्था पर मीडिया की ताकत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। और हां, ये नाम लिए जाने की तुलना में कहीं ज्यादा घटिया है। कोई भी नाम।'

##

स्वरा भास्कर ने इसे घिनौना बताया

भारत... हमारा सबसे घटिया स्तर देखो, शर्मनाक विच हंट, घिनौना...

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty Mobbed Outside NCB Office; Paresh Rawal, Taapsee Pannu, Dia Mirza, Richa Chadha, Anubhav Sinha, Swara Bhaskar express concern

https://ift.tt/3jOqfGY
विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य सहित 12 लोगों पर केस; पार्टियों में ड्रग्स के कारोबार का आरोप, कोड वर्ड था 'हैलो किटी'

सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का दायरा बढ़ता जा रहा है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने रविवार को कर्नाटक के एक्स मिनिस्टर रहे जीवराज के बेटे और बॉलीवुड सेलेब विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य पर केस दर्ज किया है। आदित्य के अलावा 11 और लोगों पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया है।

पार्टियों में सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट को बुलाया जाता था

इस केस में पहली गिरफ्तारी ट्रांसपोर्ट अधिकारी बीके रविशंकर की हुई थी। रविशंकर एक्ट्रेस रागिनी का करीबी बताया जाता है। उसी से पूछताछ के आधार पर आज 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने बेंगलुरु में अलग-अलग जगहों पर पार्टियां की थीं और इनमें सेलेब्स, इंडस्ट्रियलिस्ट और टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को बुलाया गया था।

पार्टी के दौरान ही पैसे के बदले ड्रग्स की डील की गई थी। आदित्य के बारे में एफआईआर में लिखा गया है कि वो 5 जुलाई को येलहेंका में प्राइवेट होटल में हुई पार्टी में शामिल था।

एफआईआर में एक्ट्रेस रागिनी मेन ड्रग पैडलर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और उनके पूर्व फ्रैंड शिवप्रकाश का भी नाम है। क्राइम ब्रांच ने इन्हें मुख्य ड्रग पैडलर बताया है। पार्टी ऑर्गेनाइजर विरेन खन्ना, बिजनेसमैन प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, अफ्रीकन ड्रग सप्लायर लोम पेपर सांबा, प्रशांत राजु, अश्विन, अभिस्वामी, राहुल टोंसे और विनय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जांच के मुताबिक, पैडलर ड्रग्स के कारोबार के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। ज्यादा नशे वाली ड्रग्स के लिए हैलो किटी कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। दिलचस्प बात ये है कि आरटीओ में कर्मचारी रहे रविशंकर का नाम एफआईआर में नहीं है। रविशंकर ने बताया का अफ्रीकन ड्रग सप्लायर सांबा ने शहर के कई इलाकों में हुई पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई की थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

फोटो में विवेक ओबेरॉय के साथ पत्नी प्रियंका, साला आदित्य और सास नंदिनी अल्वा हैं।

https://ift.tt/3i5kioz
बादशाह के फेक व्यूज और फॉलोवर्स खरीदने के मामले पर हनी सिंह ने दी सफाई, बोले- 'ये महज आरोप हैं, साबित होने तक निष्कर्ष पर पहुंचना गलत है'

पॉपुलर रैप सिंगर बादशाह फेक फॉलोवर्स खरीदने के आरोप के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए अपने लेटेस्ट गाने 'पागल' के लिए फेक फॉलोवर्स और व्यूज खरीदे थे। इस मामले में जब मुंबई पुलिस ने छानबीन की तो 20 से ज्यादा पॉपुलर हस्तियों के नाम ऐसे स्कैम में सामने आए हैं। बादशाह ने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने 72 लाख रुपए में 7.2 करोड़ व्यूज खरीदे थे। अब इस मामले में रैपर हनी सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बादशाह का पक्ष लिया है।

हाल ही में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बादशाह का नाम लिए बिना कहा, 'मैंने कई रैपर्स के बारे में अफवाह सुनी हैं जो अपने गानों के लिए फेक फॉलोवर्स और व्यूज खरीदते हैं। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और मुझे पॉपुलैरिटी मिल रही थी तब भी लोगों ने मुझ पर कई आरोप लगाए थे। अब भी ये सिर्फ आरोप हैं और कुछ भी साबित नहीं हुआ है इसलिए हमें इसके निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए।

ये तरक्की की निशानी हैः हनी सिंह

हनी सिंह ने आगे कहा कि 'ये तरक्की की निशानी है। जिस आर्टिस्ट पर ये आरोप लगे हैं मैं उन्हें अपनी तरफ से बधाई देना चाहता हूं क्योंकि वो तरक्की कर रहे हैं और ये सिर्फ आरोप हैं। मैं इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं'। बादशाह और हनी सिंह शुरुआत से ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे हैं ऐसे में हर कोई हनी सिंह का बयान सुन हैरान है।

विवादित लिरिक्स और फिर म्यूजिक एलबम के गानों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले हनी सिंह ने 'बॉस' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी बेहतरीन फिल्मों में गाने दिए हैं। विवादों के बाद इंडस्ट्री से दूर होने वाले हनी सिंह ने साल 2019 में दोबारा 'मखना' गाने से धमाकेदार वापसी की है। जिसके बाद उनका गाना 'बिल्लो तू आग है' हाल ही में रिलीज हुआ है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

On the matter of buying fake views and followers of the emperor, Honey Singh gave a clarification, saying - 'These are just allegations, it is wrong to reach conclusions till proven'

https://ift.tt/2R1ovO8