अभिनेता के पूर्व अकाउंटेंट ने ईडी को बताया- श्रुति मोदी सुशांत को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं, मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों के हवाले से नया दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी उन्हें बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो जांच एजेंसी को यह जानकारी सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती ने दी, जिनसे हाल ही में पूछताछ की गई थी।

मेवाती ने बताया कि मार्च में जब सुशांत ने श्रुति से बैंक स्टेटमेंट दिखाने को कहा था, तब उन्होंने वे नहीं दिखाए थे। यहां तक कि श्रुति कभी भी अभिनेता को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं। बल्कि मामला सुलझाने के लिए वे रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं।

सुशांत बैंक में नंबर बदलवाना चाहते थे

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत और बैंक मैनेजर के बीच हुई वॉट्सऐप उनके हाथ लगी है। यह चैट 21 मई की है। इसमें सुशांत ने लिखा था- 'हाय हर्ष (बैंक मैनेजर)। इस ओर सुशांत सिंह राजपूत है। जब भी संभव हो, प्लीज कॉल कीजिए।' इसके बाद संभवतः दोनों की फोन पर बात हुई होगी। क्योंकि हर्ष ने सुशांत से साइन करने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था- हाय। मुझे फॉर्म पर आपके सिग्नेचर की जरूरत है। मैं किस मेल आईडी पर फॉर्म भेजूं?"

यह क्लियर नहीं नहीं है कि सुशांत के सिग्नेचर किस फॉर्म पर चाहिए थे। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे बैंक खातों में अपना नंबर बदलवाना चाहते थे। ईडी मामले में लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है।

इधर, सैमुअल ने मानी ड्रग्स खरीदने की बात

इधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने ड्रग्स खरीदने की बात स्वीकार की है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने यह माना है कि वे सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदते थे। हालांकि, रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ने उन पर लगे तमाम आरोपों को नकार दिया है। शोविक ने पूछताछ में कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं खरीदा। साथ ही इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।
एनसीबी यह जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि सैमुअल किसके इशारे पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीद रहा था। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर छापा मारा था और शोविक और मिरांडा को हिरासत में ले लिया था।

जैद ने मानी शोविक से कनेक्शन की बात

पिछले दिनों अरेस्ट हुए ड्रग पैडलर जैद विलात्रा ने एनसीबी की पूछताछ में यह माना है कि उसने सैमुअल मिरांडा को ड्रग सप्लाई किया था। विलात्रा के मुताबिक, शोविक ने उसे पैसा कैश में दिया था। शोविक से लगातार पूछताछ जारी है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें फिलहाल अरेस्ट नहीं किया जाएगा। पूछताछ के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत की साइकोथेरेपिस्ट का बयान वायरल:डॉ. सुजैन वॉकर ने कहा- सुशांत को यकीन होने लगा था कि वे अब ठीक नहीं हो सकते, वे अपनी बीमारी को लेकर लापरवाह थे

2 .360 डिग्री घूमा सुशांत डेथ केस:खुदकुशी की थ्योरी से शुरू हुआ मामला अब फिर वहीं पहुंचा, लेकिन एक अभिनेता की मौत बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई

3 .सुशांत सुसाइड मामला:कुछ चैनल्स पर चल रहे 'मीडिया ट्रायल' के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी, पक्षपातपूर्ण और झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने एनसीबी की पूछताछ में माना है कि वे अभिनेता के लिए ड्रग्स खरीदते थे।

https://ift.tt/31Vd9Se
'ए थर्सडे' में दिखाई देगा यामी गौतम का ग्रे-शेड कैरेक्टर, 'उरी' देखकर मेकर्स ने उन्हें इस रोल के लिए फाइनल किया

यामी गौतम को पिछले दो दिनों में बैक टू बैक दो फिल्‍में मिली हैं। एक ‘भूत पुलिस’ और दूसरी ‘ए थर्सडे’। ‘भूत पुलिस’ तो सिनेमाघरों के लिए बन रही है। ‘ए थर्सडे’ डायरेक्‍ट टू ओटीटी के लिए बन रही है। इस फिल्‍म में यामी का ग्रे शेड दिखाई देगा। फिल्‍म के डायरेक्‍टर बेहजाद खंबाटा और अन्य लोगों ने दैनिक भास्‍कर के साथ फिल्‍म से जुड़ी खास जानकारियां शेयर की हैं।

बेहजाद ने कहा, 'यह फिल्‍म सिनेमाघरों के लिए नहीं, बल्कि ओटीटी के लिए बन रही है। जिस तरह एपलॉज एंटरटेनमेंट ने वेब शोज बनाकर पहले बैंक कर लिए थे और फिर ओटीटी वालों को बेचे, यह तकरीबन उस फॉर्मेट का होगा। इसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी। फिल्‍म का बैकग्राउंड मुंबई ही रहेगा।'

यामी को ध्‍यान में लिखा गया रोल

बेहजाद ने आगे बताया, ‘हमारी फिल्‍म में लीड रोल में यामी गौतम हैं। इसमें उनका ग्रे शेड रोल है। अब तक के करियर में उन्‍हें ज्‍यादातर लोगों ने लव बर्ड्स वाले रोल दिए हैं। वो ग्‍लैमरस अवतार में दिखती रही हैं। पर जब मैंने उन्‍हें ‘उरी’ में रॉ ऑफिसर के तौर पर आतंकी को ग्रिल करते देखा तो अपनी फिल्‍म की मेन लीड का कैरेक्‍टर क्रिएशन उन्‍हें ध्‍यान में रखकर किया। इसमें वो एक प्‍ले स्कूल टीचर नैना का रोल प्‍ले कर रही हैं। अचानक एक दिन 16 बच्‍चों को बंधक बना लेती हैं। वो ऐसा क्‍यों करती है, उसके पीछे अहम वजह है, जो बाद में पता चलती हैं। ‘उरी’ भी रॉनी स्‍क्रूवाला की फिल्‍म थी।'

नीरज पांडे की ‘ए वेडनसडे’ से कोई नाता नहीं

यामी वाली इस फिल्‍म का टाइटल रॉनी स्‍क्रूवाला के जहन में आया था। उन्‍होंने कहा कि यह भी एक थ्रिलर फिल्‍म है। इसका सुर भी उस तरह का हो सकता है। ‘ए वेडनसडे’ भी उन्‍हीं की ‘बेबी’ थी। ‘यूटीवी मोशन पिक्‍चर्स में उन्‍होंने ही अपने कार्यकाल में ‘ए वेडनसडे’ को सपोर्ट किया था। हालांकि बेजाद कहते हैं कि उनकी फिल्‍म का ‘ए वेडनसडे’ से कोई नाता नहीं है। न ही यह उस ढर्रे की फिल्‍म है। सिर्फ जॉनर के हिसाब से दोनों में समानता है। स्क्रिप्‍ट पसंद आने पर रॉनी स्‍क्रूवाला ही यामी गौतम को बोर्ड पर लेकर आए।

यामी बोलीं- नैना में उग्रता और मासूमियत दोनों

यामी गौतम ने कहा, 'बेहजाद ने मजबूत कैरेक्‍टर क्रिएट किया है। मेरा किरदार उग्र और प्‍यारा दोनों है। उरी के वक्‍त रॉनी स्‍क्रूवाला की कंपनी के साथ मेरे अच्‍छे संबंध बने थे। उनके संग फिर से काम करना बड़ा एक्‍साइटिंग है।'

स्क्रूवाला बोले- फिल्म में समाज को लेकर संदेश भी

रॉनी स्‍क्रूवाला ने बताया, 'यह शानदार थ्रिलर है। अंत में यह समाज के बारे में कई बातों पर सवाल भी खड़े करती है। इसे हम ब्‍लू मंकी फिल्‍म्‍स के साथ मिलकर बना रहे हैं। हम इसे 2021 में रिलीज करने की तैयारी में हैं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक्ट्रेस यामी गौतम, फिल्म के मेकर्स रॉनी स्क्रूवाला (दाएं सबसे ऊपर) और प्रेमनाथ राजगोपालन व फिल्म के डायरेक्टर बेहजाद खंबाटा (दाएं सबसे नीचे)।

https://ift.tt/2Z7GOpl
फिल्म इंडस्ट्री की रेप्युटेशन पर हो रहे लगातार हमलों से प्रोड्यूसर्स गिल्ड हुआ आहत और नाराज, स्टेटमेंट जारी कर निंदा की

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा फिल्म उद्योग की छवि पर लगातार हो रहे हमलों से प्रोड्यूसर्स गिल्ड बहुत आहत और नाराज है। जिसके बाद उसने शुक्रवार को एक स्टेटमेंट जारी कर इसकी निंदा की है। इस स्टेटमेंट को अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, रीमा कागती, रकुलप्रीत सिंह, कोंकणा सेन और निखिल आडवाणी ने भी अपनी ट्विटर वॉल पर शेयर कर इससे सहमति जताई।

अपने स्टेटमेंट में गिल्ड ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से सभी मीडिया द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग की प्रतिष्ठा पर लगातार हमला किया जा रहा है। एक होनहार युवा कलाकार की दुखद मृत्यु को कुछ लोग फिल्म उद्योग और उसके सदस्यों का नाम बदनाम करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।'

'आउटसाइडर्स के लिए इस इंडस्ट्री को एक भयावह रूप में चित्रित किया गया है, जहां आउटसाइडर्स की निंदा की जाती है। एक ऐसा स्थान जहां लोग प्रवेश करने का प्रयास करते हैं पर उनके साथ अपमानजनक दुर्व्यवहार किया जाता है, एक ऐसा स्थान जहां आपराधिकता और मादक द्रव्यों का सेवन किया जाता है। यह कहानी मीडिया इंडस्ट्री को अपनी रेटिंग और रीडरशिप बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। परन्तु यह सत्य नहीं है।'

'इसमें कोई दो राय नहीं कि अन्य क्षेत्रों की तरह फिल्म इंडस्ट्री में भी कई खामियां हैं, और किसी भी उद्योग को निरंतर सुधार लाने का प्रयास जारी रखना चाहिए। इंडस्ट्री को इससे सीखते और विकसित होते रहना चाहिए और किसी भी अनुसूचित तथ्यों का निराकरण करना चाहिए। परन्तु पूरी इंडस्ट्री को इन खामियों का जिम्मेदार ठहरना बहुत ही गलत बात है।'

'फिल्म इंडस्ट्री सैकड़ों-हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करती है, यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देती है। फिल्म इंडस्ट्री दुनियाभर में भारत की सॉफ्ट पॉवर का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत में से एक माना जाता है। यह इंडस्ट्री कई दशकों से करोड़ों लोगों का मनोरंजन करती आई है, जिसने देश के गौरव और सम्मान को बढ़ाने में निरंतर साथ दिया है। इस इंडस्ट्री ने देशभर से कला, साहित्य और संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं का स्वागत किया है। इन कलाओं ने अद्वितीय सिनेमेटिक लैंग्वेज बनाई है।'

'इसी वजह से हम अभी भी कुछ ऐसे देशों में से एक हैं जो लंबे दशक से हॉलीवुड इंडस्ट्री के आक्रामक होने के बावजूद कई भाषाओं में स्थानीय फिल्म इंडस्ट्रीज को संपन्न और जीवंत रखे हैं। इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री ने राष्ट्रहित से जुड़े कामों में उदारता से योगदान भी किया है और हमने अक्सर बिना बुलाए भी आसानी से अपने संसाधनों (नाम, मान्यता, समय और धन) की पेशकश की है।'

'हम इंडस्ट्री में से किसी के व्यक्तिगत अनुभवों को नकारते नहीं हैं। यह सत्य है कि कुछ लोग जो इस व्यवसाय में प्रवेश करते हैं और खुद को स्थापित करने की कोशिश करते हुए कई कठिनाइयों, संघर्षों और निराशाओं का सामना करते हैं। किसी भी क्षेत्र चाहे वह राजनीति, कानून, व्यवसाय, चिकित्सा या मीडिया हो, हर जगह नए प्रवेशकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।'

'यह सब जानते हुए भी ऐसी ठोस कोशिशें की जा रही हैं, जिनमें पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से दर्शाया जा रहा है कि वो नए बाहरी टैलेंट्स को इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने से रोकते हैं। यह सत्य नहीं है।'

'ऐसे कई प्रतिभाशाली अभिनेता, निर्देशक, लेखक, संगीतकार, छायाकार, संपादक, साउंड डिजाइनर, प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और कला निर्देशक हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है, फिर भी वे प्रभावशाली काम करके खुद को इस इंडस्ट्री में स्थापित कर चुके हैं। इस इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने प्रेरणादायक और चुनौतीपूर्ण कार्य किए हैं जिसने भारतीय सिनेमा को पुनर्भाषित किया है।'

'इंडस्ट्री में जन्म लेने के कारण कुछ लोगों को आसानी से अपना पहला ब्रेक मिल जाता है, पर उसके बाद उन्हें अपनी कला और प्रतिभा को साबित करना पड़ता है, तभी वे इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ते हैं।'

'हम फिल्म इंडस्ट्री के सभी उम्मीदवारों को यह बताना चाहते हैं कि उन्हें क्लिकबैट पत्रकारिता से गुमराह नहीं होना चाहिए। ऐसी पत्रकारिता के जरिए यह दिखाया जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत ही डरावनी जगह है। जबकि यह एक ऐसी जगह है जो अंततः आपकी प्रतिभा, काम की नैतिकता और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता स्वीकार करती है- आपके धर्म, लिंग, जाति या आर्थिक स्तर की परवाह किए बिना।'

'हालांकि आउटसाइडर्स के लिए इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा को पेश करना बहुत मुश्किल है लेकिन लगन, दृढ़ता और भाग्य से वे सफल हो सकते हैं और हुए भी हैं। कई ऐसे लोग हैं जो आउटसाइडर्स होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके हैं।'

'यह समय हमारे देश और दुनिया के लिए यह बहुत ही कठिन हैं। इसलिए एक-दूसरे के प्रति हमारे भय और कुंठाओं को बाहर निकालने के बजाय, हमें एक-दूसरे का साथ देना चाहिए है। इस आउटसाइडर्स की बहस में दोनों पक्षों को, विशेष रूप से महिलाओं को बलात्कार की और मौत की धमकी मिल रही है, जो अस्वीकार्य है और हमें इसे रोकना ही होगा।'

'मीडिया को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और गुनाह को बढ़ावा देने से रोकना चाहिए। विज्ञापन, राजस्व और रेटिंग की तुलना में कुछ और चीजें महत्वपूर्ण हैं- जैसे कि सामान्य मानव शालीनता। आइए हम भी अपनी मानवता दिखाते हैं।'

एकजुटता से
प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Producers Guild of India pens an open letter to media & those who are ruining reputation of film industry : They writes, "Upset with the relentless attacks on the reputation of the Indian film industry across all media. The media must stop fanning the flames."

https://ift.tt/2QYbkNS
कंगना रनोट से लेकर स्वरा भास्कर तक ने झेला कास्टिंग काउच, ऑडिशन के बहाने किसी ने मांगा सेक्सुअल फेवर तो किसी ने कहा 'आई लव यू'

फिल्म इंडस्ट्री में बाहर से भले ही ग्लैमर और चमक-दमक नजर आती है, पर बॉलीवुड की इस चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे कई कड़वी सच्चाइयां भी हैं। इन्हीं में से एक है कास्टिंग काउच।

हाल ही में एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वह फिल्मों में सक्रिय थीं तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक से किसिंग सीन डाल दिया गया था। जब उन्होंने इसके बारे में डायरेक्टर से पूछा तो उसने कहा कि आपने फिल्म मुसाफिर में भी तो किसिंग सीन किया था तो यहां क्या दिक्कत है।

इसके अलावा समीरा के साथ ही एक और वाकया हुआ था जब ज्यादा दिलचस्पी ना दिखाने की वजह से एक हीरो ने समीरा से कह दिया था कि वह बेहद बोरिंग हैं और वह भविष्य में उनके साथ काम नहीं करेंगे।

वैसे, समीरा अकेली नहीं हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच झेला। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्हें कभी न कभी कॉस्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा।

कंगना रनोट

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट भी कॉस्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। कंगना ने खुद कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में उन्हें किस तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ा था। उनसे ऑडिशन के बाद सेक्स की डिमांड की जाती थी। लेकिन वो ये प्रपोजल ठुकरा देती थीं।

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में वे कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं। एक आदमी ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। ऋचा के मुताबिक, यह घटना एक पार्टी के दौरान हुई थी, जिसमें वे अपने एक अंकल (जो एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करते थे) के साथ पहुंची थीं।

बकौल ऋचा, "उस वक्त रात के करीब 10:30-11:00 बज रहे थे। अंकल भी रूम में ही थे। उस आदमी ने मेरे पास आकर कहा, 'हमें डिनर करना चाहिए।' मैं बोली- 'सर मैंने तो खा लिया। पनीर, दाल, दही रोटी।' उसने फिर कहा- 'नहीं नहीं, नहीं...हमें डिनर करना चाहिए।' मैं बोली, 'सर मैंने पापड़, अचार भी खाया।' जितनी भी चीजें मैंने खाई थीं, सब गिना दीं। लेकिन जब उसने मेरी बांह पर हाथ फेरते हुए अश्लील लहजे में वही बात दोहराई तो मैं उसका इशारा समझ गई और चीखते हुए अंकल को आवाज लगा दी।"

ईशा कोप्पिकर

'पिंजर', 'सलाम-ए-इश्क' और 'एक विवाह ऐसा भी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ईशा कोप्पिकर ने खुलासा किया था कि करियर की शुरुआत में एक सुपरस्टार ने उनका गलत फायदा उठाने की कोशिश की थी।

बकौल ईशा, "जी हां मेरा गलत फायदा उठाने की कोशिश की गई थी। एक प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा था, 'यह फिल्म बन रही है। इस अभिनेता को फोन करो। तुम्हें इसकी गुड बुक्स में शामिल होने की जरूरत है।' मैंने उसका पूरा टाइमटेबल भी जाना। मैंने उसे (अभिनेता को) फोन किया। उसने मुझे अपनी डबिंग के बीच मुझे मिलने के लिए बुलाया।"

"उसने पूछा कि किसके साथ आ रही हो? मैंने कहा- अपने ड्राइवर के साथ। तब वह बोला अकेले आना, किसी को साथ मत लाना।' उस वक्त मैं 15-16 साल की भी नहीं थी। लेकिन मुझे पता था कि क्या हो रहा है। इसलिए मैंने कहा, 'मैं कल फ्री नहीं हूं। आपको बाद में बताती हूं।"

"फिर मैंने तुरंत प्रोड्यूसर को फोन किया और कहा कि उसे मुझे टैलेंट की वजह से कास्ट करना चाहिए। मुझ पर इन सब बातों का दबाव नहीं डाला जा सकता। बहुत से लोगों के लिए यह डरावना होता है। जब एक महिला इनकार कर देती है तो उनसे बर्दाश्त नहीं होता।" ईशा की मानें तो उन्होंने उस एक्टर के साथ फिर कभी काम नहीं किया।

स्वरा भास्कर

स्वरा का भी सामना कास्टिंग काउच से हो चुका है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, जब मैं स्ट्रगल कर रही थी तब एक मीटिंग के दौरान एक व्यक्ति जिसने कहा कि वह एक बड़े प्रोड्यूसर का मैनेजर है, मुझसे बार-बार मेरे घर का एड्रेस पूछ रहा था। उस दौरान मैंने बहुत कोशिश की कि मैं मीटिंग छोड़कर निकल जाऊं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिर उस व्यक्ति ने मेरे कान पर किस करने की कोशिश की और बोला 'आई लव यू। मैं बड़ी मुश्किल से वहां से निकली और खुद को बचा पाई।

ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने राजकुमार संतोषी पर इल्जाम लगाया था कि फिल्म 'चाइना गेट' के सेट्स पर उन्होंने ममता को सेक्स का ऑफर दिया था। ममता कुलकर्णी ने कहा था कि इसे ठुकराने के बाद संतोषी ने उनका रोल छोटा कर दिया और कई फिल्मों से भी निकलवा दिया। इसके बाद ममता फिल्मों में नहीं दिखाई दीं।

चित्रांगदा सिंह

2017 में चित्रांगदा सिंह कुशान नंदी की फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' को छोड़ने की वजह से सुर्खियों में थी। एक्ट्रेस ने फिल्म के डायरेक्टर पर हेरेस करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि डायरेक्टर ने सेट पर उनके साथ बुरा व्यवहार किया। उनसे नवाजद्दीन के साथ बोल्ड सीन करने के लिए कहा। चित्रांगदा ने सेट पर ऐसा करने से मना कर दिया और फिल्म छोड़ दी।

पायल रोहतगी

पायल ने दिबाकर बैनर्जी पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे। कुछ सालों पहले पायल के मुताबिक, बैनर्जी ने उन्हें अपनी एक फिल्म में कास्ट किया था। एक रात बातचीत करने के बहाने बैनर्जी उनके घर पर आए और उनसे नजदीकी बढ़ाने की कोशिश करने लगे। पायल ने बैनर्जी को अपने घर से निकाल दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया। हालांकि, दिबाकर ने पायल के इन आरोपों को गलत बताया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

From Kangana Ranaut to Swara Bhaskar, when actresses faced casting couch

https://ift.tt/32UzNJG
पबजी पर बैन के दो दिन बाद अक्षय कुमार ने फौजी गेम लाने का ऐलान किया; रेवेन्यू का 20% फौजियों के ट्रस्ट को जाएगा

चीन में बने पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पबजी पर बैन के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार ने FAU-G यानी फौजी गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है।

केंद्र ने 2 सिंतबर को पबजी समेत 118 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। सरकार ने कहा था कि इनसे भारत की सुरक्षा को खतरा है।

भारत के वीर ट्रस्ट को देंगे रेवेन्यू का हिस्सा

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करते हुए गर्व हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। एंटरटेनमेंट से इतर इस खेल में प्लेयर्स हमारे सैनिकों के सैक्रिफाइज को जान सकेंगे। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा।

पबजी भारत में 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था

फौजी गेम के बारे में फिलहाल इतनी ही इन्फॉर्मेशन सामने आई है। यह गेम तब लॉन्च किया जा रहा है, जब पबजी पर बैन लगा दिया है। पबजी भारत में बेहद पॉपुलर था। इसे देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था।

गलवान में भारत-चीन के सैनिकों की झड़प के बाद केंद्र ने 29 जून को 59 चीनी ऐप्स, 27 जुलाई को 47 ऐप और 2 सितंबर को 118 ऐप्स बैन किए हैं। हालांकि, पबजी का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी मौजूद है। लेकिन, अक्षय कुमार के अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फौजी को लेकर पॉजिटिव कमेंट्स दिए हैं।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा फौजी

अक्षय के इस गेम के बारे में शेयर करते ही यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। FAU-G यानी फौजी गेम को विशाल गोंदाल के इंडिया गेम्स और बैंगलुरु के एनकोर गेम्स ने मिलकर तैयार किया है। इंडिया ट्रेंडिंग में आते ही महज एक घंटे के अंदर इस पर करीब 20 हजार से ज्यादा ट्वीट्स किए जा चुके हैं।

बियर ग्रिल्स के साथ भी एक्शन करते नजर आएंगे अक्षय

बात अगर अक्षय के वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में वो अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग के सिलसिले में ब्रिटेन गए थे। यह कोरोना के बाद शूटिंग की इजाजत मिलने पर शूट हो रहा बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इसमें वाणी कपूर अक्षय कुमार के अपोजिट हैं। इसके अलावा अक्षय मैन वर्सेज वाइल्ड फेम बियर ग्रिल्स के साथ एक शो में नजर आएंगे। शो का नाम है इन टू द वाइल्ड।

अक्षय ने इस एपिसोड का प्रोमो भी शेयर किया था और कहा था कि बियर ग्रिल्स के लिए उनके मन में बेहद सम्मान है। ग्रिल्स भी अक्षय की सादगी और चुनौतियों के लिए उनके जुनून से काफी प्रभावित हुए थे। ग्रिल्स ने कहा था कि अक्षय के सामने चुनौती रखो तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है और ऐसा उन्होंने बहुत कम सेलेब्रिटीज में देखा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Akshay Kumar announced aatm nirbhar multiplayer game FAU-G after government baned chinese mobile game PUBG

https://ift.tt/2QRvJnW
8 साल से फिल्मों से गायब समीरा बोलीं- एक फिल्ममेकर और एक हीरो ने मुझसे सेक्शुअल फेवर मांगा था, स्टारकिड के लिए रिप्लेस भी की गई

पिछले 8 सालों से बॉलीवुड से गायब समीरा रेड्डी की मानें तो उन्हें अपने करियर के दौरान कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने साथ घटी इन घटनाओं के बारे में बात की। समीरा के मुताबिक उनसे दो बार अप्रत्यक्ष रूप से सेक्सुअल फेवर मांगा गया था। एक बार एक फिल्ममेकर ने ऐसा किया और दूसरी बार एक हीरो ने।

फिल्ममेकर ने अचानक किसिंग सीन की डिमांड रखी

पिंकविला से बातचीत में समीरा ने कहा , "मैं एक फिल्म कर रही थी। अचानक मुझे कहा गया कि इसमें एक किसिंग सीन होगा। यह पहले नहीं था। इसलिए मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई। मेकर्स ने मुझे यह कहते हुए कारण समझाने की कोशिश की कि तुमने 'मुसाफिर' में भी तो किया था। जवाब में मैंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि मैं यह करती ही रहूंगी। इसके बाद उसने मुझसे ताना मारते हुए कहा कि प्लीज इसे अच्छे से हैंडल कीजिए। लेकिन याद रखिए कि आपको रिप्लेस की जा रही हैं।"

हीरो ने कहा था- आप बहुत बोरिंग हैं

समीरा ने दूसरी घटना के बारे में बताते हुए कहा, "एक एक्टर ने मुझ पर कमेंट किया था कि तुम बहुत ही अनअप्रोचेबल हो। उसने मुझे बोरिंग बताया और बोला तुम्हारे साथ मजा नहीं आता। उसने यह भी कहा कि मैं दोबारा तुम्हारे साथ काम नहीं करना चाहता। और उस फिल्म के बाद मैंने फिर कभी उसके साथ काम नहीं किया।"

समीरा के मुताबिक, इंडस्ट्री में यह सिस्टम सालों से है। वे चाहती हैं कि यहां कोई डिफेन्स मेकेनिज्म बने, जो लोगों को इन गिद्धों से बचाए। वे कहती हैं, "यह पूरा खेल सांप-सीढ़ी का है। इसलिए आपको यह समझने की जरूरत है कि कैसे सांपों के आसपास रहते हुए अपना रास्ता बनाया जाए।"

वे आगे कहती हैं, "अपने शूट के बाद मैं कभी एक्टर्स के साथ पार्टी में नहीं गई। इसके बदले मैं घर लौटकर टीवी देखना पसंद करती थी। मैं वाकई कभी सोशेलाइट नहीं हुई। मैं जानती हूं कि यह फिल्म दिलाने में मदद करता है। लेकिन ठीक है। यह इस बिजनेस का नेचर है।"

स्टार-किड से रिप्लेस भी की गईं

समीरा ने बताया, "मुझे तीन फिल्मों में रिप्लेस किया गया था। मुझे इसकी असली वजह भी नहीं बताई गई। एक बार मुझे एक स्टार-किड के लिए बदल दिया गया था और दूसरी बार सिर्फ इसलिए कि हीरो किसी और के साथ फ्रेंडली था।"

समीरा के मुताबिक, उन्होंने एक फिल्म साइन की थी। इसके बाद प्रोड्यूसर ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर यह कहा था कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं है। एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें बुरा बहुत लगा था। लेकिन इसके लिए वे खुद में ही कमी तलाश रही थीं। बाद में किसी ने उन्हें बताया कि वे एक स्टार-किड के लिए रिप्लेस की गई हैं। समीरा की मानें तो यह उनके करियर की एक शुरूआती फिल्म की ही बात है। हालांकि, उन्होंने फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया।

बॉलीवुड में आखिरी बार 'तेज' में दिखी थीं समीरा

समीरा ने 2002 में 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्होंने 'मुसाफिर' (2004), 'अशोक' (2006), 'रेस' (2008) और 'दे दना दन' (2009) जैसी फिल्मों में काम किया। बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'तेज' (2012) थी। हालांकि, इसके बाद 'चक्रव्यूह' (2012) के एक गाने में में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दिया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस समीरा रेड्डी आखिरी बार फिल्म 'तेज' में दिखाई दी थीं।

https://ift.tt/3lPa2Dh
कंगना रनोट ने कहा- मुंबई आ रही हूं किसी के बाप में दम है तो रोक ले, राउत बोले- वो मेंटल केस है, उन्हें दो दिन के लिए पीओके भेजना चाहिए

एक्ट्रेस कंगना रनोट और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जारी जुबानी जंग शुक्रवार को और तेज हो गई है। जब कंगना ने कहा कि मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। उनके इस ट्वीट के बाद राउत ने उन्हें मेंटल करार देते हुए कहा है कि वे जिस थाली में खा रही हैं उसी में थूक रही हैं। साथ ही राउत ने उन्हें पीओके भेजने की बात भी कही।

शुक्रवार को किए अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'मैंने देखा कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने को लेकर धमका रहे हैं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करूंगी, मैं वो समय भी बताऊंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।'

राउत बोले- कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया

कंगना के ट्वीट और उन्हें धमकाने को लेकर संजय राउत ने टीवी टुडे नेटवर्क से बात की। उन्होंने कहा, 'देखिए जिस भाषा का इस्तेमाल वो करती है, उस भाषा का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे। उसने महाराष्ट्र का अपमान किया है मुंबई पुलिस का अपमान किया है। अगर वो हिमाचल पुलिस की सुरक्षा लेकर आ रही हैं तो ये उनकी जिम्मेदारी है। कंगना के साथ हमारी कोई निजी दुश्मनी है। कोई भी हो किसी भी पुलिस के बारे में उन्हें इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।'

पुलिस को लेकर फालतू बातें करना ठीक नहीं

आगे राउत ने कहा, 'आप जिस राज्य में रहते हो, जिस शहर में आप रहते हो, जहां आप कमाते हो, जहां आपको शोहरत मिली है, सबकुछ मिला है। वहां की पुलिस हमेशा आपकी रक्षा करती है और आप उस पुलिस के बारे में अनाप-शनाप बात करोगे।

क्या एक महिला को ये भाषा शोभा देती है?

आगे मुंबई पुलिस के बलिदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'जिस पुलिस ने 26/11 के हमले में कई जवानों की शहादत देते हुए लोगों को बचाया। 1992 के दंगों में भी कई पुलिस जवान शहीद हुए थे। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी 50 से ज्यादा जवान ऑन ड्यूटी शहीद हो चुके हैं। ऐसी पुलिस के बारे में आप इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हो, क्या ये एक महिला को शोभा देता है, जो कि पढ़ी लिखी महिला है?

जिस थाली में खाती हो, उसी में थूकती हो

राउत ने कहा, 'अगर हमने ये कहा, तो बोलती हैं हमने उन्हें धमकी दी। वो मेंटल केस है। आप जिस थाली में खाते हो उस थाली में थूकते हो। उस राज्य का अपमान करते हो, झांसी का अपमान करते हो और कुछ पॉलिटिकल पार्टी उसको सपोर्ट कर रही है।'

उन्हें दो दिन के लिए पीओके भेजना चाहिए

मुंबई की तुलना पीओके से करने को लेकर राउत ने कहा, 'उनको पीओके में दो दिन के लिए सरकारी खर्चे से भेजना चाहिए। नहीं तो हम उनका पूरा बंदोबस्त करके पहुंचा देंगे। एकबार देख लीजिए पीओके क्या है। वहां के लोग हिंदुस्तान के बारे में क्या बोलते हैं। उनकी क्या भूमिका है। दूसरी बात आप किस मानसिकता से ये बात कह रही हैं। आपकी मानसिकता क्या है?'

जो करना है वो करते हैं फालतू धमकियां नहीं देते

कंगना को धमकी देने के बारे में उन्होंने कहा, 'देखिये ये फालतू धमकी-वमकी देना हमारा काम नहीं है। हमको जो करना है हम करेंगे। धमकियां देना या हवा में तलवार चलाना या हवा में बंदूकें चलाना ये हमारा काम नहीं है। ठीक है ना अगर कोई चुनौती दे रहा है तो देने दो।

कंगना ने पीओके से की थी मुंबई की तुलना

गुरुवार को किए अपने ट्वीट में कंगना ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?’’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय राउत ने कंगना को मेंटल केस बताते हुए कहा कि उन्हें दो दिन के लिए सरकारी खर्चे पर पीओके भेजना चाहिए। ताकि वे जान सकें कि असली पीओके क्या है।

https://ift.tt/3lNrZC9
बॉलीवुड पर भी जमकर टूटा कोरोना का कहर, दिलीप कुमार के छोटे भाइयों की हुई मौत तो गौरव चोपड़ा ने 10 दिन के अंदर खोए मां-बाप

कोरोना का कहर बॉलीवुड पर भी जमकर टूटा। इस वायरस ने कई सेलेब्स को तो अपनी चपेट में लिया ही साथ ही इनके परिवार को भी लपेटे में ले लिया। ऐसे में नजर डालते हैं उन सेलेब्स पर जिनके परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा और फैमिली मेंबर्स की जान चली गई।

दिलीप कुमार

इस लिस्ट में वेटरन एक्टर दिलीप कुमार का नाम सबसे ऊपर है। कोरोना के कारण ही उनके दो छोटे भाइयों अहसान खान और असलम खान की मौत हो गई। 21 अगस्त को असलम खान का इंतकाल हुआ था। वे 88 साल के थे। अहसान 13 दिन तक वेंटीलेटर पर रहे। इसके बाद 2 अगस्त को अहसान खान की भी जान चली गई। वे 90 साल के थे।

दिलीप कुमार का अपने इन दोनों भाइयों से प्रॉपर्टी विवाद रहा था।

97 साल के दिलीप कुमार को अपने दोनों भाइयों के इंतकाल के बारे में नहीं बताया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा, सच कहूं तो दिलीप साहब को नहीं बताया गया है कि असलम भाई और अहसान भाई नहीं रहे। हम परेशान करने वाली खबरें उनसे दूर रखते हैं।

गौरव चोपड़ा

एक्टर गौरव चोपड़ा के लिए 2020 बेहद दर्दनाक साबित हुआ। कुछ दिनों पहले गौरव के माता-पिता का कोरोना से निधन हो गया। 19 अगस्त को गौरव की मम्मी का निधन हो गया था। गौरव की मां पिछले तीन सालों से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रही थीं।

गौरव की मां का 19 अगस्त तो पिता का 29 अगस्त को निधन हुआ।

कुछ समय पहले ही वो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भी भर्ती हुई थीं। लेकिन वो रिकवर नहीं कर पाईं और उनकी मौत हो गई। इसके 10 दिन बाद 29 अगस्त को गौरव के पिता भी कोरोना से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई।

10 दिनों के अंदर ही माता-पिता की मृत्यु से गौरव बुरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दर्द को कोई नहीं भर पाएगा।

अमल शेरावत

यह रिश्ता क्या कहलाता है और छोटी सरदारनी जैसी टेलीविजन शो में काम कर चुके एक्टर अमल सहरावत के ऊपर कोरोना महामारी कहर बनकर टूटी। इसी साल जुलाई में उनके पिता की कोरोना के चलते मौत हो गई थी और उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं।

एक इंटरव्यू में अमल ने कहा था, मेरे पिता में कोरोना के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले थे।

एक इंटरव्यू में अमल ने कहा था, मेरे पिता में कोरोना के कोई लक्षण देखने को नहीं मिले थे। हम तो उन्हें किसी और समस्या के कारण अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन जब वहां कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

इसके बाद, मैंने केवल एक बार ही उन्हें चंद पलों के लिए देखा। इस दौरान वह आईसीयू में थे और फिर पिछले महीने कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी जान चली गई। उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती।

यह एक ऐसा वायरस है जिसे कोई समझ नहीं सकता, मेरे पिता सरवाइव नहीं कर पाए लेकिन डायबिटीज से पीड़ित होने के बावजूद मेरी मां ने कोरोना को मात दे दी। वह बिलकुल ठीक हैं। मेरे पिता उन्हें घर की आयरन लेडी कहते थे और यह बात सच साबित हुई।

बच्चन परिवार ने कोरोना को दी मात

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक बच्चन परिवार भी कोरोना के कहर से नहीं बच पाया था। अमिताभ और अभिषेक 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे।

पहले बिग और अभिषेक फिर ऐश्वर्या-आराध्या कोरोना के चपेट में आईं।

इसके 6 दिन बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को भी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। हालांकि, सभी ने कोरोना को मात दी और सकुशल घर लौट आए।

सेलेब्स जिन्हें हुआ कोरोना

बॉलीवुड के कई सेलेब्स जो कोरोना से जूझने के बाद ठीक हो गए उनमें जेनेलिया डिसूजा, अनुपम खेर की मां दुलारी खेर, भाई राजू खेर, एस.एस राजामौली, किरन कुमार, श्रेनू पारिख, कनिका कपूर के नाम शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

bollywood celebs who lost their loved ones due to corona

https://ift.tt/3jOmm4G
मामले में फंसी एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, समन मिलते ही बदला मोबाइल नंबर तो क्राइम ब्रांच ने घर में छापा मारकर उन्हें हिरासत में लिया

बॉलीवुड की तरह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इसी सिलसिले में शुक्रवार सुबह कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के बेंगलुरु स्थित घर पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। सुबह करीब 6:30 छापेमारी करने वाली टीम में 6 पुरुष और महिला कॉप शामिल थे। पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, सीसीबी को जानकारी मिली थी कि समन मिलने के बाद रागिनी ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है। इसलिए सीसीबी के अधिकारियों ने सर्च वारंट के लिए कोर्ट को अप्रोच किया और वारंट मिलते ही रागिनी के घर पर पर रेड डाल दी।

21 अगस्त को सामने आया मामला

21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कई ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था। जांच जब आगे बढ़ी तो सैंडलवुड से जुड़ी 15 हस्तियों के नाम सामने आए। इस दौरान एजेंसी ने जब रागिनी के दोस्त रवि को अरेस्ट किया तो पता चला कि इस मामले से एक्ट्रेस का भी कनेक्शन है।

सीसीबी के सामने पेश नहीं हुई थीं रागिनी

3 सितंबर को रागिनी को सीसीबी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेज दिया और खुद गैरहाजिर रहीं। रागिनी ने सोशल मीडिया पर गैरहाजिर होने का कारण शॉर्ट नोटिस पर समन का मिलना बताया था।

रागिनी की इंस्टाग्राम स्टोरी का प्रिंट स्क्रीन।

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करती हैं। इसलिए उन्होंने अपने वकील को वहां अपनी परेशानी बताने के लिए भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वे सोमवार सुबह पुलिस के सामने हाजिर होंगी। उनकी मानें तो उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और न ही ऐसी किसी गैरकानूनी गतिविधि से उनका कनेक्शन है, जिसकी जांच सीसीबी के द्वारा की जा रही है।

'आर...राजकुमार' में नजर आई थीं रागिनी

रागिनी ने कन्नड़ में 'वीर मदाकरी', 'शकर आईपीएस', 'विलेन', 'विक्ट्री' और 'शिवा' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे शाहिद कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'आर...राजकुमार' में स्पेशल अपीयरेंस दे चुकी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रागिनी द्विवेदी ने किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया है।

https://ift.tt/3jHQw9Z
अगले प्रोजेक्ट में डायरेक्टर सुधीर मिश्रा के साथ काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, 20 साल पुराना किस्सा शेयर कर बताया- अब मिटेगी मेरी वो खुजली

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फेमस फिल्म डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की फिल्म में नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अभिनेता ने बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने 20 साल पुराना अपने स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया, जब सुधीर मिश्रा से मिलने के लिए उन्होंने एक असिस्टेंट डायरेक्टर से बहुत मिन्नतें की थीं। फिर भी नहीं मिल सके थे। नवाज ने लिखा कि मेरी 20 साल पुरानी वो खुजली अब जाकर मिटेगी।

सुधीर मिश्रा के साथ नवाज अपकमिंग फिल्म #सीरियस मैन में काम करते नजर आएंगे। जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा श्वेता बासु प्रसाद, आकष्ट दास और नासर भी नजर आएंगे। सुधीर मिश्रा को 'कलकत्ता मेल', 'चमेली', 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'खोया खोया चांद', 'तेरा क्या होगा जॉनी', 'ये साली जिंदगी' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाना जाता है।

असिस्टेंट डायरेक्टर ने वादा किया था

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सन् 2000 में फिल्म 'कलकत्ता मेल' की शूटिंग के दौरान, आखिरकार एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने वादा किया कि वो मुझे उस फिल्म के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा से मिलवा देगा, उसने मुझसे कहा था कि 'सेट पर आ जाना लेकिन पास में तभी आना जब मैं हाथ उठाऊंगा', वादे के मुताबिक मैं सेट पर पहुंच गया, और दूर भीड़ में खड़ा रहा। इस इंतजार में कि कब वो असिस्टेंट हाथ उठाए और मैं धमक पड़ूं, मिश्रा जी से मिलने।'

वो बोला- अबे वापस जा और जब बुलाऊं तब आना

'करीब एक घंटे के बाद उसने हाथ उठाया और मैं भीड़ को चीरता हुआ असिस्टेंट की कुर्सी तक जा पहुंचा, पास में मिश्रा जी भी बैठे थे। असिस्टेंट की नजर मुझ पे पड़ी, उसने पूछा, 'क्या है?', मैंने कहा 'हाथ उठाया था आपने तो मैं आ गया', उसने कहा 'अबे मैंने खुजलाने के लिए हाथ उठाया था, जा वापस जा और जब मैं हाथ उठाऊंगा तभी आना'। मैं फिर भीड़ में चला गया। लेकिन इस बार मैं पैनी नजरें गढ़ाए हुए था कि हाथ खुजाने के लिए उठाएगा या बुलाने के लिए।'

मैंने सोचा था पता नहीं कब ये खुजली मिटेगी

'काफी देर इंतजार किया लेकिन ना तो उसका हाथ उठा ना ही उसको खुजली हुई। खैर वो सब शूटिंग में व्यस्त हो गए और मैं हर रोज की तरह मुंबई की भीड़ में, इस सपने के साथ कि असिस्टेंट ने तो हाथ उठाकर अपनी खुजली मिटा ली लेकिन मेरी सुधीर मिश्रा के साथ काम करने की खुजली कब मिटेगी।'

'वो मिटी 20 साल बाद.... #सीरियस मैन'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Nawazuddin Siddiqui reveals 20-year-old dream to work with Sudhir Mishra, recalls unfulfilled promise made by assistant director will work with Sudhir Mishra in movie Serious Man

https://ift.tt/3lLaF0N
97 साल के दिलीप कुमार जानते ही नहीं भाई दुनिया छोड़ गए, पत्नी सायरा बोलीं- उन्हें परेशान करने वाली खबरों से दूर रखा है

13 दिन के अंदर दिलीप कुमार के दो छोटे भाई कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गए। त्रासदी देखिए, इस बात से दिलीप कुमार अनजान हैं। वजह भी सही है- 97 साल की उम्र वाले दिलीप साहब को इस तरह की खबरें देकर उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता। यह बात खुद सायरा बानो ने कुबूल की है। इतना ही नहीं सायरा ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण के कारण हॉस्पिटल में थे, तब भी दिलीप साहब को नहीं बताया था, क्योंकि बिग बी को वे बहुत पसंद करते हैं।

भतीजों ने किया सुपुर्दे खाक

एहसान खान के फ्यूनरल के बारे में सायरा बानो ने बताया कि साहब के भतीजे इमरान और अयूब ने उन्हें सुपुर्दे-खाक किया। सायरा कहती हैं कि हमने सोचा था कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे क्योंकि 15 अगस्त के बाद से वे 2 हफ्ते से ज्यादा समय से हॉस्पिटल में ही थे। उनका ऑक्सीजन लेवल भी स्थिर हो गया था, लेकिन निधन से एक दिन पहले रात में उनकी हालत बेहद बिगड़ गई।

21 अगस्त को असलम का हुआ था निधन

21 अगस्त को असलम खान का इंतकाल हुआ था। वे 88 साल के थे। दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर ने उनके इंतकाल की पुष्टि की। एहसान खान और असलम खान अपनी बहन फरीदा (जो पहले यूएस में रहती थीं) के साथ रहते थे। इसलिए दिलीप कुमार और सायरा को कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

97-year-old Dilip Kumar dont know his two brothers left the world, wife Saira said - kept him away from the disturbing news

https://ift.tt/31X7KKn
पुरानी फोटो साझा कर मान्यता ने लिखा- कभी-कभी चुप रहना बेहतर, क्योंकि शब्द नहीं बता सकते कि आपके दिमाग और दिल में क्या चल रहा है

संजय दत्त को लंग कैंसर से जूझते हुए लगभग एक महीना हो गया है। फिलहाल, वे मुंबई में ही ट्रीटमेंट ले रहे हैं। इस बीच अभिनेता की पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की है। मान्यता ने अपनी एक पुरानी फोटो साझा करते हुए लिखा है, "कभी-कभी आपका चुप रहना ही बेहतर होता है। क्योंकि कोई भी शब्द यह बयां नहीं कर सकते कि आपके दिमाग और दिल में क्या चल रहा है।" फोटो में मान्यता काफी उदास नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- संजय दत्त कैसे हैं?

मान्यता की पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट किया है। कुछ उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ संजू बाबा का हालचाल पूछ रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "हाय मैम। संजय सर के क्या हालचाल हैं? वे कैसे हैं? प्लीज हमें बताओ।" एक यूजर का कमेंट है, "हमेशा की तरह स्ट्रॉन्ग रहो।" एक यूजर ने लिखा है, "भगवान पर भरोसा रखो। सब कुछ ठीक होगा।" एक यूजर का कमेंट है, "हम सभी परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं। खुश रहो और हमेशा मुस्कराओ। भगवान आप सब के साथ है।"

संजय अपने 10 साल के ट्विंस के लिए चिंतित

पिछले दिनों एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया था कि जब संजय दत्त को पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर है तो वे पूरी तरह हिल गए। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया और यह सोचने लगे कि इस बीमारी से कैसे उबरा जाए? उन्हें सबसे ज्यादा चिंता अपने ट्विंस (शाहरान और इकरा) की हो रही है, जो अभी सिर्फ 10 साल के हैं।

8 अगस्त के बाद कैंसर की बात सामने आई

8 अगस्त को संजय दत्त सांस लेने में तकलीफ के चलते लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। दो दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था। इसके बाद जब उनकी टेस्ट रिपोर्ट सामने आईं तो उन्हें चौथी स्टेज के कैंसर का खुलासा हुआ। खबर सुनते ही मान्यता बच्चों के साथ दुबई से लौट आई थीं, जहां वे पांच महीने से रुकी हुई थीं। भारत लौटते ही मान्यता ने संजय दत्त के फैन्स से अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील की थी।

उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा था- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं। हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा।

आप सबसे मेरी यह गुजारिश है संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें। संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी लड़ता रहा है। भगवान ने इस चैलेंज को देकर एक बार फिर हमारी परीक्षा ली है। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। हम जानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी हम ही विजेता होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sanjay Dutt Wife Manyata Dutt Writes Emotional Post On Social Media

https://ift.tt/3hYQqdD
पिता ऋषि को परफेक्ट हसबैंड मानते थे रणबीर कपूर, क्योंकि पत्नी नीतू के साथ कई लड़ाइयों के बावजूद उनका प्यार कभी कम नहीं हुआ

ऋषि कपूर की 4 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। 68वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके बेटे रणबीर कपूर द्वारा लिखे एक इमोशनल नोट पर नजर डालते हैं जो उन्होंने ऋषि कपूर की बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में लिखा था जो कि 2017 में पब्लिश हुई थी।

रणबीर ने इस नोट में पिता से मिले सबसे अहम तोहफे का जिक्र किया था। रणबीर ने लिखा था, मैं शांति से बैठकर जब पिता के साथ अपने रिलेशनशिप पर नजर डालता हूं तो कह सकता हूं कि उन्होंने मुझे जिंदगी में दो सबसे बेहतरीन चीजें दी हैं। एक है मेरी बहन रिद्धिमा तो दूसरी हैं मेरी मां। पापा ने हमारे सामने उदाहरण पेश किया कि मेरी मां नीतू हमारी जिंदगियों का केंद्र बिंदु हैं। उनके रहते हुए हमें जिंदगी का कोई भी उतार-चढ़ाव छू भी नहीं पाएगा।

बेटी रिद्धिमा और बेटे रणबीर के साथ ऋषि।

पिता को कहा था बेहतरीन हसबैंड

इसके अलावा रणबीर ने इस नोट में ऋषि को बेहतरीन हसबैंड बताया था। कई आपसी मतभेदों और लड़ाइयों के बावजूद वह और नीतू साथ बने रहे। रणबीर ने कहा कि उन्होंने ऋषि का नीतू के प्रति प्यार और सम्मान कभी कम होते नहीं देखा। दोनों का प्यार उनके और रिद्धिमा के लिए एक मिसाल है और रहेगा।

ऋषि कपूर ने नीतू से 1980 में शादी की थी।

पिता के साथ पर्सनल रिलेशनशिप पर बात करते हुए रणबीर ने कहा था कि उन्हें लगता था कि एक पिता के तौर पर ऋषि उनसे वैसे ही पेश आते थे जैसे कि उनके पिता (राज कपूर) उनसे पेश आते थे। एक बेटे होने के नाते रणबीर ने कभी अपनी लाइन क्रॉस नहीं की लेकिन दोनों के बीच गैप था जिसे वो ठीक नहीं मानते थे। यही वजह है कि रणबीर अपने बच्चों के साथ रिलैक्स इक्वेशन चाहते हैं क्योंकि ऋषि ने उनके साथ कभी दोस्त जैसा व्यवहार नहीं किया।

‘एक्टिंग में कोई उनकी टक्कर का नहीं’

ऋषि कपूर के करियर पर रणबीर ने कहा था कि कोई भी अभिनेता उनके पिता की टक्कर का नहीं था। वह पर्दे पर नैचुरल और एफर्टलेस लगते थे। ओवरवेट होने के बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हमेशा बांधे रखा। यहां तक कि दूसरी पारी में अग्निपथ, दो दुनी चार, कपूर एंड संस जैसी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने यह बात साबित कर दी थी कि 44 साल फिल्म इंडस्ट्री में काटने के बाद भी उनके अंदर काफी कुछ स्पेशल बाकी था।

कैंसर से हुआ था निधन

ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को ल्यूकेमिया के चलते निधन हो गया था जो कि एक प्रकार का कैंसर होता है। 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर हुआ था। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। वहां 11 महीने रहने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे। फरवरी 2020 में उनकी तबियत फिर खराब होनी शुरू हुई और फिर अप्रैल में वह दुनिया को अलविदा कह गए।

ऋषि कपूर की तेरहवीं पर नीतू-रणबीर।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ranbir Kapoor considered father Rishi a perfect husband, because despite his many battles with wife Neetu, his love never faded

https://ift.tt/2QSVKTV