अपनी महंगी फीस को लेकर बोले रिया के वकील सतीश मानशिंदे- मैं कितना पैसा चार्ज कर रहा हूं इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का केस देश के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे देख रहे हैं। जो कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त का केस लड़ चुके हैं। बताया जा रहा था कि उनकी फीस 10 लाख रुपए प्रति हियरिंग है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे थे कि इतने महंगे वकील को देने के लिए रिया पैसे कहां से ला रही हैं।

अब अपनी फीस को लेकर सतीश मानशिंदे ने खुद एक मीडिया हाउस से बात की है। जूम टीवी से बात करते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा, '10 साल पहले प्रकाशित एक लेख के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मेरी फीस 10 लाख रुपए है। लेकिन, हम 10 साल पुराना आर्टिकल क्यों देख रहे हैं? इस तरह से देखेंगे तो मेरी वर्तमान फीस कहीं ज्यादा होगी।'

आगे उन्होंने कहा, 'मैं अपने क्लाइंट्स से जो भी फीस लेता हूं, उससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। अगर इनकम टैक्स वाले मेरी फीस जानना चाहेंगे तो मैं उन्हें बिल्कुल अच्छे से बताऊंगा। मैं ऐसी कोई चर्चा नहीं करना चाहता जो कि मेरे और मेरे ग्राहक के बीच बेहद पर्सनल हो।'

सुशांत की बहन ने भी फीस के बारे में पूछा था

इससे पहले इंडिया टुडे के साथ रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी एक ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को निशाने पर लिया था। उन्होंने पूछा था, 'तुम इस बात के लिए परेशान हो कि तुम 17000 रुपए महीने की मकान की किश्त कैसे भरोगी, कृपया मुझे ये बताओ कि भारत के सबसे महंगे वकील को हायर करने के बाद तुम उन्हें पैसे कहां से दे रही हो। #RheaTheLiar'

इस वजह से रिया ने दिया था इंटरव्यू

रिया के टीवी इंटरव्यू को लेकर मानशिंदे बोले, 'रिया परेशान थी, क्योंकि उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा था। वे कह रहे थे कि वो वीआईपी आरोपी है, जिसे सुरक्षा और अन्य सुविधाएं मिल रही है, लेकिन मामला ये नहीं है। हमें इसके लिए बोलना ही था। हम सब लंबे समय से चुप थे, क्योंकि हम एजेंसियों को उनका काम करने दे रहे थे। लेकिन उनके वकील लगातार मर्डर/आत्महत्या की अटकलें लगाते रहे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सतीश मानशिंदे भारत के जाने-माने वकीलों में से एक हैं और पूर्व में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त के लिए भी केस लड़ चुके हैं।

https://ift.tt/2QQU11j
पैनोरामा स्टूडियोज ने की खुदा हाफिज चैप्टर-II की घोषणा, 2021 के शुरुआती महीनों में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय शुरू करेंगे शूटिंग

पैनोरामा स्टूडियोज द्वारा निर्मित और फारूक कबीर द्वारा निर्देशित खुदा हाफिज फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत ही बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा है। जहां एक तरफ इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पैनोरामा स्टूडियोज ने इस फिल्म के नए वेंचर कि अनाउंसमेंट कर दी है, जिसका नाम होगा खुदा हाफिज चैप्टर-II l

इस फिल्म के निर्माण के लिए समय निर्धारित किया गया है। फिल्म के दूसरे चेप्टर में लीड कैरेक्टर्स ( विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय द्वारा निभाए गए किरदार) की लव स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा। इस फिल्म को बड़े पर्दे के लिए प्रोड्यूस करने के पीछे खास वजह यह है कि इसमें एक्शन सीन्स के साथ लवस्टोरी भी देखने को मिलेगी।

विद्युत जामवाल का मानना है कि "कहानी वहां नहीं खत्म होती जहां समीर को (विद्युत द्वारा निभाया गया किरदार समीर) उसकी पत्नी मिल जाती है, बल्कि कई मुश्किलों से गुजरने के बाद उस महिला का (शिवालिका ओबेरॉय द्वारा निभाया गया किरदार नर्गिस) एडजस्ट करना और समाज में सफलतापूर्वक रह पाना, यह प्रेम कहानी की वास्तविक शुरुआत है। हम दूसरे चैप्टर में यही दर्शाने की तैयारी कर रहे हैं।"

##

पैनोरामा स्टूडियोज के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर अभिषेक पाठक का मानना है कि " हमें बेहद खुशी है कि हम बड़े पर्दे पर फिल्म की कहानियों के समर्थन और प्रचार के लिए अग्रदूत हैं। फिल्म खुदा हाफिज के लिए मिलीं प्रतिक्रियाएं उल्लेखनीय हैं और हमें उम्मीद है कि खुदा हाफिज के दूसरे चैप्टर पर भी दर्शक इतना ही प्यार बरसाएंगे। यह फिल्म सरप्राइज से भरपूर होगी, और निश्चित रूप से लोगों को थियेटर में बनाए रखेगी। हमें गर्व है कि हम ऐसी फिल्में बना रहें हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं, और हम आगे भी ऐसी ही सिनेमा बनाएंगे। हमारा एकमात्र प्रयत्न है कि हम फ्रेश कंटेंट की खोज करें और दर्शकों की पसंद के साथ एक्सपेरिमेंट करें। हम खुदा हाफिज चैप्टर 2 के जरिए ऐसा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"

डायरेक्टर राइटर फारूक कबीर का मानना है कि "मैं हमेशा से फिल्म की कहानी को और आगे ले जाना चाहता था, लेकिन मुझे फिल्म के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार था । खुदा हाफिज चैप्टर 2 बहुत ही प्रबल और दिल को छूने वाली प्रेम कहानी होगी जहां मुख्य किरदार उनके साथ घटी घटना को स्वीकार करते हैं। ये अब दोनों किरदारों के लिए अग्नि परीक्षा के समान है और बतौर कहानीकार मुझे अपनी उम्मीदों पर खरा उतरना है, क्यूंकि दर्शको ने खुदा हाफिज को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। मुझे इस बात की खुशी है कि कुमार जी, अभिषेक और विद्युत् इस सफर के बारे में वैसे ही महसूस कर रहे हैं जैसे हम। ये फ्रैंचाइज फिल्म नहीं है बल्कि यह अंतिम घातक चैप्टर है। इस फिल्म से लोग बड़े पर्दे पर भरपूर प्यार और एक्शन कि उम्मीद कर सकते हैं।"

कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक (पैनोरामा स्टूडियोज) द्वारा निर्मित और संजीव जोशी और आदित्य चौकसी द्वारा सह-निर्मित, फारूक कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित और विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत, खुदा हाफिज चैप्टर II की शूटिंग 2021 की पहली तिमाही में शुरू की जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Panorama Studios announces Khuda Hafiz Chapter-II, Vidyut Jamwal and Shivalika Oberoi will begin shooting in the early months of 2021

https://ift.tt/2Gqd14W
Coronavirus: कोविड-19 से रिकवर हुए 'द रॉक', बोले - यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त था
https://ift.tt/2F4LbdW
Coronavirus: कोविड-19 से रिकवर हुए 'द रॉक', बोले - यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त था Coronavirus: कोविड-19 से रिकवर हुए 'द रॉक', बोले - यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त था
जिस मंगेतर से जल्द होने वाली थी शादी, उसी के घर में 8 जून को मृत मिली थीं सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान

सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच भी सीबीआई कर रही है। 3 सितंबर को बंटी सजदेह को सीबीआई ने समन जारी कर मुंबई के डीआरडीओ गेस्टहाउस बुलाया है जहां उनसे सवाल किए जाएंगे।

8 जून को 28 साल की दिशा मुंबई में रहस्यमई हालत में मृत मिली थीं।

मौत से पहले दिशा बंटी की ही टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नर-स्टोन में काम करती थीं। 8 जून को 28 साल की दिशा मुंबई में रहस्यमई हालत में मृत मिली थीं। इसके एक हफ्ते बाद 14 जून को सुशांत की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया था।

ऐसे में सीबीआई यह जांचने में जुटी है कि क्या दोनों मौतों में कोई कनेक्शन है? इस बीच हम आपको बताते हैं दिशा से जुड़े कुछ फैक्ट्स...

दिशा पेशे से सेलिब्रिटी मैनेजर थीं।

उनका जन्म 26 मई 1992 को उडुपी, कर्नाटक में हुआ था।

दिशा की स्कूलिंग मुंबई के दादर पारसी यूथ असेंबली हाई स्कूल में हुई थी।

वहीं मुंबई के आर. डी. नेशनल कॉलेज और डब्ल्यू. ए.साइंस कॉलेज से उन्होंने मास मीडिया में अपना ग्रेजुएशन किया था।

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद दिशा ने विंकबॉल कंपनी के साथ बतौर फ्रीलांस रिपोर्टर काम शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने एक मीडिया हाउस में बतौर रिसर्चर काम किया।

एक्टर वरुण शर्मा के साथ दिशा।

इसके बाद दिशा ने टैलेंट मैनेजर के तौर पर मीडिया वांटेज, इमेजस्मिथस, CAA क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में काम किया।

मौत से पहले तक वह बतौर सेलिब्रिटी मैनेजर कॉर्नर-स्टोन कंपनी से जुड़ी हुई थीं।

भारती सिंह, वरुण शर्मा, रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत दिशा के क्लाइंट थे।

मंगेतर रोहन राय के साथ दिशा। दोनों कोर्ट मैरिज करना चाहते थे।

दिशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी टीवी एक्टर रोहन राय से इंगेजमेंट हो चुकी थी।

कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिशा अपने मंगेतर के घर में शिफ्ट हो गई थीं। यहीं से 8 जून को उन्हें मृत पाया गया था।

दिशा 2020 के अंत तक शादी करने वाली थीं। उनके पिता सतीश सालियान ने बताया था कि वह शादी को लेकर बेहद उत्साहित थी। दिसंबर 2020 या जनवरी 2021 में दिशा का वेडिंग रिसेप्शन प्लान किया जा रहा था। दिशा-रोहन कोर्ट मैरिज करना चाहते थे।

संदिग्ध रही दिशा की मौत

दिशा की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। शुरुआत में कहा गया था कि उन्होंने 14वीं मंजिल पर स्थित अपने मंगेतर के घर से कूदकर आत्महत्या कर ली। कहा गया कि मौत से कुछ समय पहले उनके और मंगेतर के बीच झगड़ा हुआ था।

दिशा ने शराब पी रखी थी, नशे में उनका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गईं। लेकिन इसके बाद भी दिशा की मौत को लेकर कई थ्योरी सामने आईं। यहां तक कि मर्डर की भी आशंका से इनकार नहीं किया गया।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सूरज पंचोली ने उनकी हत्या की क्योंकि वह उनके बच्चे की मां बनने वाली थीं। हालांकि, सूरज ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि वह दिशा से कभी नहीं मिले। यह तक नहीं जानते कि वह दिखती कैसी थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिशा के मंगेतर रोहन एक्टर हैं। वो वेबसीरीज 'बॉम्बर्स' में नजर आए थे।

https://ift.tt/3lJ98YV
ब्रांड शूट के लिए पहुंची थीं जैकलीन फर्नांडीज, टीम ने करवाया ऐहतियातन कोरोना टेस्ट तो दो लोग मिले पॉजिटिव

बॉलीवुड के न्यू नॉर्मल को अपनाने के साथ ही सेलेब्स ने शूटिंग शुरू कर दी है। इस बीच जैकलीन फर्नांडीज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित हैं। पिछले दिनों वे एक ब्रांड की शूटिंग शुरू करने वाली थीं लेकिन इस बीच उनके क्रू के दो मेम्बर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। टीम ने ऐहतियात के तौर पर सभी का कोरोना टेस्ट करवाया था।

बाकी क्रू मेम्बर्स को नहीं मिले लक्षण

जैकलीन ने लिखा- हम नए माहौल के साथ खुद को तैयार कर वापस काम पर लौट रहे थे। हमने ब्रांड शूट के पहले ऐहतियातन पूरे क्रू का कोरोना टेस्ट करवाया। मैं आपको बताना चाहूंगी कि दुर्भाग्य से हमारे शूटिंग क्रू के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले। हमने सुरक्षा की दृष्टि से शूटिंग को डिले कर दिया है। दोनों ही सदस्य सेल्फ आइसोलेशन में हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। बाकी क्रू और मैं खुद निगेटिव हूं लेकिन हम सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहे हैं। मैं बीमएसी के अधिकारियों की मदद के लिए शुक्रगुजार हूं।

भूत पुलिस में नजर आएंगी जैकलीन

बात जैकलीन के वर्क फ्रंट की करें तो वे यामी गौतम के साथ भूत पुलिस में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं। जबकि फिल्म भूत पुलिस का डायरेक्शन पवन कृपलानी करने वाले हैं। प्रोडक्शन रमेश तौरानी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित का है। भूत पुलिस की शूटिंग 2020 के आखिर में उत्तरी पहाड़ी शहरों धर्मशाला, डलहौजी और पालमपुर में शुरू होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Jacqueline Fernandez shared on her Instagram story that two crew members from brand shoot tested positive for coronavirus thus actress is safe

https://ift.tt/31SkVft
कंगना रनोट ने शिवसेना नेता संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया, बोलीं- मुंबई में क्यों पीओके जैसा महसूस हो रहा है?

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने ये बात गुरुवार को ट्वीट करते हुए कही। जिसमें उन्होंने लिखा, 'शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी गैंग के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?'

अपने ट्वीट के साथ कंगना ने उस खबर की लिंक को भी शेयर किया। जिसमें संजय राउत के उस बयान को बताया गया है, जिसमें उन्होंने कंगना से कहा था कि अगर आप मुंबई पुलिस से डरती हैं, तो हम आपसे मुंबई लौटकर नहीं आने का अनुरोध करते हैं।

राउत ने कंगना के बयान पर दी प्रतिक्रिया

शिवसेना नेता संजय राउत ने हाल ही में पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कंगना पर निशाना साधते हुए उनसे वापस नहीं आने के लिए कहा था। उन्होंने ये बात कंगना ने उस बयान को लेकर लिखी थी, जिसमें एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस पर अविश्वास जताते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस या केंद्र सरकार से सुरक्षा लेने की बात कही थी।

कंगना ने कहा था मुंबई पुलिस से डर लगता है

कंगना ने 30 अगस्त को किए अपने ट्वीट में महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम को धन्यवाद देते हुए लिखा था, 'आपकी चिंता के लिए धन्यवाद सर, वास्तव में अब मुझे मूवी माफिया के गुंडों से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है, साथ ही मुंबई में अब मुझे हिमाचल प्रदेश सरकार या फिर सीधे केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगनी पड़ेगी। मुंबई पुलिस से बिल्कुल नहीं।'

##

राउत बोले- अभिनेत्री का विश्वासघात शर्मनाक

कंगना के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने 'सामना' में लिखा था कि 'अभिनेत्री का विश्वासघात शर्मनाक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि मुंबई में रहने के बावजूद वो शहर की पुलिस की आलोचना करती है, हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे मुंबई वापस ना लौटें। ये कुछ और नहीं बल्कि सिर्फ मुंबई पुलिस का अपमान है। गृह मंत्रालय को इस बारे में जरूर कार्रवाई करना चाहिए।'

कंगना ने बॉलीवुड स्टार्स से ब्लड सैंपल देने के लिए कहा

एक दिन पहले बुधवार को कंगना ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार्स से ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा था, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल दें। ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन एडिक्टेड हैं। मैं चाहती हूं कि वे अफवाहों पर अपना रुख साफ करें। अगर सैंपल क्लियर पाए जाते हैं तो वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

संजय राउत ने सामना में लिखा था कि अगर आपको मुंबई पुलिस से डर लगता है तो आप मुंबई ना आएं।

https://ift.tt/351eloY
अस्पताल में निमोनिया के इलाज के लिए पहुंचे थे 'आंखें' फेम रागेश्वरी लूम्बा के पिता, डिस्चार्ज होते वक्त कोविड-19 से संक्रमित हो गए

सिंगर और एक्ट्रेस रागेश्वरी लूम्बा के पिता और नेशनल अवॉर्ड विनर संगीतकार त्रिलोक सिंह लूम्बा पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें निमोनिया हुआ था। इससे ठीक होकर जब वे अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले थे, तब उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके चलते अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज करने की ब्याज कोविड आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कर लिया। दो सप्ताह पहले लंदन से भारत पहुंचीं रागेश्वरी ने एक बातचीत में अपने 81 वर्षीय पिता की सेहत को लेकर बात की।

निमोनिया ठीक हुआ तो कोविड हो गया

'आंखें' (1993), 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994) और 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' (2003) जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं रागेश्वरी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा - मेरे पापा को कुछ महीने पहले निमोनिया हुआ था और उन्हें महिम (मुंबई का एक इलाका) के पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट किया था, जो निगेटिव आया था।

वे निमोनिया से रिकवर हो रहे थे और जब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, तब उनका एक बार फिर कोविड-19 का टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती कर लिया। यह दिल तोड़ने वाला है। लेकिन मेरे पापा बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। उन्होंने इस खबर को पॉजिटिव तरीके से लिया।

'डॉक्टर कहते हैं यह चमत्कार है'

रागेश्वरी ने आगे कहा- सबसे अच्छी बात यह है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर्स डॉ. ऋषि कुमार और डॉ. जरीर एफ. उदवाडिया ने पहले ही कह दिया है कि अब तक उनके साथ चमत्कार है। जिस तरह से डॉक्टर्स मदद कर रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं और उनके प्रति आभारी हूं। दुखद बात यह है कि यह अन्य बीमारी की तरह नहीं है। इसमें मरीज को पूरी तरह आइसोलेशन में रखा जाता है।

रागेश्वरी की 4 साल की बेटी को लंदन में

रागेश्वरी की मानें तो वे अपनी चार साल की बेटी सौम्या को पति सुधांशु स्वरूप के साथ लंदन में ही छोड़कर आई हैं। वे कहती हैं- सौम्या बहुत बहादुर है। जब मैं मुंबई आ रही थी, तब वह बिल्कुल भी नहीं रोई। उसने कहा था कि मम्मा नानाजी को वापस लेकर आना। मेरा पूरा पेपर वर्क मेरे राखी भाई अमीश त्रिपाठी ने किया। मेरे पापा बहुत स्ट्रॉन्ग और पॉजिटिव हैं। यह डॉक्टर्स भी कहते हैं। हम प्रार्थना, प्यार और शुभकामनाएं चाहते हैं और उनके जल्दी ही ठीक होने की आशा करते हैं।

1972 में मिला नेशनल अवॉर्ड

24 मई 2019 को त्रिलोक सिंह लूम्बा ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा था, "मैं मुंबई बेस्ड म्यूजिक कम्पोजर/सिंगर/गीतकार हूं। फ्रीडम पर मेरी थीम को 1972 में नेशनल अवॉर्ड मिला था। अपनी एक्ट्रेस/सिंगर/ मोटिवेशनल स्पीकर बेटी के साथ मैं कई म्यूजिक एल्बम और म्यूजिक वीडियो रिलीज कर चुका हूं।" उन्होंने यह भी लिखा था कि वे अपना एक्सक्लूसिव फेसबुक चैनल बनाना चाहते हैं, ताकि अच्छे म्यूजिक लवर्स तक पहुंच सकें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रागेश्वरी के मुताबिक, उनके पिता को कुछ महीने पहले निमोनिया हुआ था और उन्हें महीम (मुंबई का एक इलाका) के पीडी हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।

https://ift.tt/350yYlp
बच्चन परिवार की तरह फिल्मों में नहीं बल्कि पिता के नक्शेकदम पर चलकर बिजनेस में राह बना रही बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा, 23 साल की उम्र में ही बनी बिजनेसवुमन

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसी साल मई में ग्रेजुएशन करने के बाद बिना देर किए अपना बिजनेस वेंचर भी शुरू कर दिया है। नव्या ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर अपना ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म आरा हेल्थ लॉन्च किया है।

4 यंग महिलाओं द्वारा यह शुरू हुआ यह पोर्टल महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है। इसका उद्देश्य हेल्थकेयर सेक्टर में महिलाओं को आ रही परेशानियों को दूर करना है। वह यहां खुलकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर बात कर सकती हैं। खासकर मेंटल हेल्थ जैसे विषय जो समाज में वर्जित माने जाते हैं, उनके लिए यहां महिलाओं को मंच प्रदान किया गया है ताकि वह बेझिझक अपनी बात कह सकें। इसकी फाउंडर में नव्या नवेली नंदा, प्रज्ञा साबू, अहिल्या मेहता, मल्लिका साहनी का नाम शामिल है।

न्यूयॉर्क में पढ़ी हैं नव्या

23 साल की नव्या श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा की बेटी हैं। नव्या ने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही नव्या प्रोडक्ट मार्केटिंग और स्ट्रेटेजिक ग्रोथ में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने स्टेनफोर्ड बिजनेस स्कूल से यूएक्स और डिजाइन थिंकिंग में सर्टिफिकेट हासिल किया हुआ है।

नव्या की ग्रेजुएशन सेरेमनी उनके घर पर हुई क्योंकि वह लॉकडाउन के चलते न्यूयॉर्क नहीं जा पाई थीं।

फिल्मों में नहीं आना चाहतीं नव्या

बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार बच्चन परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद नव्या की फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है। यही वजह है कि वह अपने पिता की तरह बिजनेस में रूचि रखती हैं। जो कि इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स के मैनेजिंग एडिटर हैं।

बिग बी अक्सर नातिन नव्या के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

कुछ समय पहले जब नव्या के फिल्मों में आने की अफवाह उड़ी थी तो एक पॉपुलर मैगजीन को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था। नव्या ने कहा था कि मेरा फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है। नव्या उस वक्त मैनहटन की एक एडवरटाइजिंग एजेंसी में इंटर्नशिप कर रही थीं।

नव्या की मां श्वेता भी बॉलीवुड में नहीं आईं। उन्होंने बतौर लेखक अपनी पहचान बनाई है।

नव्या की मां श्वेता ने भी कहा था कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री के बुरे पक्ष से प्रभावित नहीं होना चाहती, वह इसके खिलाफ नहीं है लेकिन उसे लगता है कि इस इंडस्ट्री में जीना मुश्किल है।

एंजाइटी से जूझ चुकीं नव्या

हाल ही में आरा हेल्थ फाउंडेशन को लेकर नव्या एक वीडियो में नजर आई थीं। इस वीडियो में उन्होंने खुलासा किया था कि वह एंजाइटी से जूझ चुकी हैं और इससे उबरने के लिए वह थेरेपी का सहारा भी ले चुकी हैं।

नव्या ने एंजाइटी से जूझने के दौरान नेटफ्लिक्स की सीरीज इंडियन मैचमेकिंग देखकर अपना स्ट्रेस कम किया।

नव्या ने कहा था, 'मेरी जिंदगी में एक समय था जब मैं सकारात्मक लोगों से नहीं घिरी थी। मैंने देखा कि कैसे जो मैं सोचती हूं नकारात्मकता उसे प्रभावित करती है। केवल अपने बारे में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बारे में भी। मैंने उन लोगों से सीखा, जो मेरे आसपास थे और जिन्होंने मुझे खुश रहने में मदद की। अब मुझे पता है कि क्या चीज है जो बार-बार परेशान कर रही थी और मैं बेहतर हूं।'

विवादों में फंस चुकी हैं नव्या

नव्या भी एमएमएस कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं। 2016 में कुछ सालों पहले एक क्लिप रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन और नव्या के हमशक्ल दिखे थे। इस फेक वीडियो को नव्या और आर्यन के नाम पर वायरल कर दिया गया था। नव्या और आर्यन बहुत अच्छे दोस्त हैं।

आर्यन और नव्या इंग्लैंड के सेवनओक्स स्कूल में साथ पढ़े हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

2016 में बिग बी ने एक लेटर में नातिन के लिए लिखा था ''नव्या- तुम्हारा नाम, तुम्हारा सरनेम तुम्हें उन मुश्किलों से कभी नहीं बचा पाएगा, जो एक महिला होने की वजह से अक्सर तुम्हारे सामने आएंगी।''

https://ift.tt/2QMiEfA
शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई ड्रग्स चैट सामने आई, रिया के भाई ने उसे दिए पांच ड्रग्स डीलरों के नंबर; गिरफ्तार हुए ड्रग डीलर से भी मिला संबंध

सुशांत की मौत का मामला ट्विस्ट और टर्न के बाद आत्महत्या से होता हुए ड्रग्स एंगल तक पहुंच चुका है। ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार फंसता हुआ नजर आ रहा है। रिया और उनके भाई शोविक की ड्रग्स के व्यापार से जुड़े कुछ चैट और उनके पिता के लिए बेटे द्वारा ड्रग्स खरीदने की बात भी सामने आ चुकी है। इस बीच दैनिक भास्कर के हाथ शोवित चक्रवर्ती के 10 अक्टूबर के कुछ चैट रिकार्ड्स लगे हैं, जिनमें वे अपने दोस्त से ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

10 अक्टूबर 2019 को हुए इस चैट में शोविक से ड्रग्स के लिए उसका दोस्त उससे मदद मांगता है और उसे 5 ड्रग्स बेचने वालों के नंबर देता है। चैट में शोविक का दोस्त उससे 'वीड', 'हैश', 'बड' जैसी ड्रग्स के बारे में पूछ रहा है। शोविक अपने दोस्त को 'बड' नाम की ड्रग्स के लिए 'जैद' और 'बसित' का नंबर देता है। माना जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने इन्हीं चैट के आधार पर जैद और बसित को पिछले दो दिन में गिरफ्तार किया है।

जो चैट सामने आये हैं उनमें शोविक, सूर्यदीप के रिफरेंस के साथ किसी करमरजीत और राज नाम के शख्स का नंबर भी देता है। शोविक कहता है कि इनसे 'गांजा' मिल सकता है। इन चैट्स से जैद, अब्दुल बासित और सूर्यदीप के बीच ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आ रही है। यह भी माना जा सकता है कि चैट को लेकर एनसीबी शोविक से जल्द पूछताछ कर सकती है।

शोविक और उसके दोस्त के बीच हुई बातचीत

दोस्त: एक मदद चाहिए भाई।

शोविक: बोल भाई, कैसा था?

दोस्त: पेपर अच्छा था।

यहां से दोनों के बीच नशे की बातचीत शुरू होती है

दोस्त: भाई मुझे अभी चाहिए यार, मेरा डीलर नाटक कर रहा है। पेपर अच्छा था भाई, बस स्पीड पर ध्यान देना है।

शोविक: भाई हैश ना? रुक पूछता हूं, रुक पूछता हूं।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: आज के लिए चाहिए या कल के लिए?

दोस्त: अभी अगर मिले तो, साथ में फूंकेंगे।(यह साबित करता है कि शोविक भी ड्रग्स का इस्तेमाल करता था।)

शोविक: कल भाई, अभी मैं टाउन में हूं। मैं अपने डीलर से बात करके बताता हूं। कहां पर है अभी, घर पर?

दोस्त: हा.हा.हा, ठीक है भाई, मैं खार में हूं, वो जहां कहेगा मैं चला जाउंगा। कोई दिक्कत नहीं है।

शोविक: ठीक है भाई, मुझे 5 मिनट दे।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: मेरा डीलर फिलहाल मौजूद नहीं है। लेकिन मेरा एक दोस्त मुझे कुछ नंबर भेज रहा है। 'बड' होगा, अच्छा क्वालिटी का?

दोस्त: चलेगा भाई। मुझे नहीं पता इन डीलरों का क्या चल रहा है टाउन में।

शोविक: अगर जल्दी नहीं हो तो मैं कल तुम्हें अच्छा हैश ला दूंगा। अभी मैं 'गांजे' वाले का नंबर भेज रहा हूं।

दोस्त: भाई ये 'बड' का कितना?

शोविक: 2 से 2.5 हजार के बीच।

दोस्त: ठीक है चलेगा, मैं इंतजार करूंगा।

शोविक: ठीक है भाई, मैं कुछ नंबर भेज रहा हूं। (इसके बाद शोविक अपने दोस्त को पांच लोगों के नंबर भेजता है। जिनमें जैद और अब्दुल बासित शामिल है। वह अपने दोस्त को ड्रग्स लेने का कोड वर्ड भी बताता है।)

शोविक: करमजीत (केजे), राज नाम के ये दो डीलर है। सूर्यदीप का नाम इस्तेमाल करना। माना जा रहा है कि 'सूर्यदीप' कोई बड़ा ड्रग पैडलर है।

दोस्त: मैं उसे कॉल करु या मैसेज?

शोविक: कॉल, अगर ये दोनों फोन ना उठाए तो बताना, मैं तब तक कुछ और लोगों से बात करता हूं।

दोस्त: ठीक है भाई।

शोविक: इनसे हैश के बारे में पूछना।

इसके कुछ देर के बाद फिर शोविक का दोस्त लिखता है।

दोस्त: ठीक है, पहला वला फोन नहीं ले रहा, मैं राज को फोन करता हूं।

शोविक: राज से बात कर ले, वरना में किसी और से बात करता हूं।

दोस्त: राज ने वापस कॉल किया, वो किसी को भेज रहा है। शायद काम बन जाएगा।

शोविक: हां भाई काम बन जाएगा। राज तुझे माल पहुंचा देगा।

दोस्त: थैंक्स भाई।

शोविक: कभी भी यार

दोस्त: ठीक है भाई, उसने मुझे माल दे दिया, मैं अंधेरी जा रही हूं। माल लेने।

शोविक: ओके दोस्त।

जैद विलात्रा को 9 सितंबर तक कस्टडी में भेजा गया
इस बीच गुरुवार को ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी। जिसे बाद कोर्ट ने जैद को नौ सितंबर तक रिमांड में भेज दिया। गौरतलब है कि एक सितंबर को एनसीबी ने मुंबई से जैद विलात्रा को गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है।

रिया के पिता को ड्रग्स लेने की थी जानकारी
सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने कहा कि 'रिया और शोविक के ड्रग्स लेने की जानकारी उनके पिता इंद्रजीत को है। वे अच्छी तरह से जानते थे कि उनकी संतानें क्या कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

यह तस्वीर रिया और शोविक की साल 2016 की है। शोविक सुशांत की कई दो कंपनियों में पार्टनर भी थे।

https://ift.tt/2YZ9y3u
कुछ चैनल्स पर चल रहे 'मीडिया ट्रायल' के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी, पक्षपातपूर्ण और झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चल रहे मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र के 8 पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया है कि कुछ टीवी एंकर्स मुंबई पुलिस और इसके अधिकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें बदनाम कर रहे हैं, साथ ही मनगढ़ंत बातें फैला रहे हैं।

याचिकाकर्ताओं में महाराष्ट्र के कई पूर्व पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस के कई पूर्व आयुक्त शामिल हैं। इनमें पूर्व डीजीपी पीएस पसरीचा, के. सुब्रमण्यम, डी. शिवानंदन, संजीव दयाल, सतीश चंद्र माथुर और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर महेश एन. सिंह, धनंजय एन. जाधव और पूर्व एटीएस प्रमुख केपी रघुवंशी शामिल हैं।

कुछ चैनल पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग कर रहे

जनहित याचिका में कहा गया है कि 'टीवी चैनलों का एक वर्ग अपनी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग और झूठे प्रचार के माध्यम से केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। जिसने आम जनता के मन में इस केस के जांच से जुड़े तथ्यों और मुंबई पुलिस, स्वास्थ्य सेवाओं और राज्य की अन्य सहायता सेवाओं को लेकर शंका का वातावरण बना दिया है।'

पुलिस अधिकारियों को बदनाम कर रहे

अधिकारियों की तरफ से दलील में कहा गया है, 'कुछ टीवी चैनल्स के एंकर्स ने मुंबई पुलिस और उसके कमिश्नर, जोन के डीसीपी और अन्य ऑफिसर्स के खिलाफ वास्तव में 24 घंटे सातों दिन अपमानजनक अभियान चला रखा है, इस दौरान वे बिल्कुल अशोभनीय तरीके से उनका नाम लेकर उनको निशाना बना रहे हैं।'

न्याय के सिद्धांत का पालन नहीं हो रहा

याचिका में कहा गया है कि भारतीय आपराधिक न्याय प्रणाली दोष साबित होने से पहले तक आरोपी को निर्दोष मानने का अधिकार देती है, लेकिन मीडिया द्वारा अपनी ओर से ट्रायल चलाकर और पूर्वाग्रह का माहौल बनाते हुए व्यापक रूप से इसका उल्लंघन किया जा रहा है।

मुंबई पुलिस की छवि हो रही प्रभावित

जनहित याचिका में आगे कहा गया है कि इस तरह की 'गैर-जिम्मेदार' कवरेज से जनता के मन में मुंबई पुलिस की छवि प्रभावित हो रही है और मीडिया ट्रायल के परिणामस्वरूप निजी व्यक्तियों द्वारा समानांतर जांच की जा रही है, साथ ही राय प्रस्तुत करना, गवाहों को उजागर करना और सबूतों के महत्वपूर्ण हिस्सों को जांच एजेंसियों द्वारा जांच किए जाने से पहले ही प्रकट किया जा रहा है।

याचिका में आगे कहा गया है, 'इस तरह के गैर-जिम्मेदार और दुर्भावनापूर्ण रूप से किए गए झूठे प्रचार से इस केस में पुलिस और विशेष रूप से राज्य के लॉ एंफोर्समेंट तंत्र के प्रति जनता का भरोसा कमजोर पड़ रहा है।'

जनहित में नहीं है इस तरह की रिपोर्टिंग

याचिका में आगे मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा के बारे में बताते हुए कहा गया, 'मुंबई पुलिस भारत के सबसे पुराने पुलिस बलों में से एक है और पेशेवर दक्षता और सार्वजनिक सेवा के मामले में इसकी प्रतिष्ठा हमेशा उच्च रही है। इसे नीचे गिराने का कोई भी दुर्भावनापूर्ण और गैर-जिम्मेदार प्रयास जनहित में नहीं है।'

इस जनहित याचिका को क्रॉफर्ड बेले एंड कंपनी और वरिष्ठ वकील मिलिंद साठे और वकील चेतन कपाडिया के माध्यम से सोमवार को दायर किया गया और अदालत से इस पर तत्काल सुनवाई की मांग की गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी। उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था।

https://ift.tt/2Z2mJkf
'जुमांजी' के एक्टर ड्वेन जॉनसन पत्नी और 2 और 4 साल की बेटियों समेत हुए थे संक्रमित,बोले - यह मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वक्त था

'द ममी रिटर्न्स', 'बेवॉच' और 'जुमांजी' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन परिवार समेत कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं। अभिनेता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वे, उनकी पत्नी और दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी हालत हालत बिगड़ गई थी। हालांकि, अब वे रिकवर हो चुके हैं और पूरी तरह ठीक हैं।

दोस्त के जरिए संक्रमित हुए थे 'द रॉक'

द रॉक के नाम से मशहूर 48 वर्षीय जॉनसन की मानें तो वे, उनकी 35 साल की पत्नी लॉरेन और दो बेटियां जैसमिन (4) और टिआना (2) करीब ढाई सप्ताह पहले एक करीबी दोस्त के कारण कोविड से इन्फेक्टेड हो गए थे। हालांकि, वे खुद भी नहीं जानते कि उनके इस दोस्त को संक्रमण कैसे हुआ।

चुनौतीपूर्ण रहा कोविड-19 से संघर्ष

वीडियो में 'द रॉक' कह रहे हैं, "मैं आप लोगों से कह सकता हूं कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मुश्किल वक्त था, जिसका सामना मेरी पूरी फैमिली, खासकर मैंने किया।" उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को कुछ दिन के लिए गले में खराश हुई थी, जो जल्दी ही ठीक हो गई थी। लेकिन उनकी और लॉरेन की हालत बिगड़ गई थी। वे आगे कहते हैं, "मुझे आप लोगों को यह हुए खुशी हो रही है कि पूरा परिवार अब ठीक है। अब हम संक्रमित नहीं हैं और भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि हम ठीक हो चुके हैं।"

अपील- संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनें

वीडियो में ड्वेन जॉनसन ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। वे कह रहे हैं, "मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि कुछ लोग, जिनमें कुछ राजनेता भी शामिल हैं, मास्क पहनने का आइडिया लाएंगे और इसे राजनीतिक एजेंडा बनाएं। फैक्ट यह है कि यह सही चीज है और इसे पहनना जिम्मेदारी वाला काम है।"

लोगों के लिए ड्वेन जॉनसन का मैसेज

द रॉक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, " सभी लोगों के लिए मेरा मैसेज- अनुशासन में रहें। अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाएं। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिबद्ध रहें। मास्क पहनें। अपने घर या पार्टियों में लोगों को लेकर सख्त रहें। पॉजिटिव रहें और अपने साथ वाले लोगों का ध्यान रखें।"

एक्टर के साथ रेसलर भी रहे 'द रॉक'

ड्वेन जॉनसन का रिंग नेम द रॉक है। दरअसल, एक्टिंग में आने पहले वे प्रोफेशनल रेसलर थे। उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF, अब WWE) में रेसलिंग की है। एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन के साथ भी वे रेसलिंग करते रहे। हालांकि, अगस्त 2019 में उन्होंने अपने रेसलिंग करियर से संन्यास ले लिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

48 वर्षीय ड्वेन जॉनसन की मानें तो वे, उनकी 35 साल की पत्नी लॉरेन और दो बेटियां जैस्मिन (4) और टिआना (2) करीब ढाई सप्ताह पहले एक करीबी दोस्त के कारण कोविड से इन्फेक्टेड हो गए थे।

https://ift.tt/2Dpspxb
पिता ने मुंबई पुलिस से कहा था- सुशांत की मौत में कोई संदेह या शिकायत नहीं, उदास होकर आत्महत्या की होगी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अब तक पांच जांच एजेंसीज करीब तीन महीने में यह स्पष्ट नहीं कर सकीं कि यह हत्या है या आत्महत्या। इन सबके बीच सुशांत के पिता केके सिंह की मुंबई पुलिस को 16 जून को दिए बयान की एक कॉपी सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत मामले में कोई संदेह या शिकायत नहीं है, हो सकता है कि सुशांत ने उदास होकर आत्महत्या की हो। हालांकि, केके सिंह के इस बयान पर उनके वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस से मराठी में बयान नहीं लेने को कहा गया था, इसके बावजूद उन्होंने परिवार से इस पर सिग्नेचर करवाए।

केके सिंह ने बयान में कहा कि 14 जून से पहले सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी। 7 जून को उनकी और सुशांत की आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस को दिए बयान में केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं किया था।

मुंबई पुलिस को दिए बयान ने केके सिंह ने कहा-

मैं 30 साल से पटना में रह रहा हूं। मेरी पत्नी उषा का साल 2002 में निधन हो गया। मेरी चार बेटियां हैं और एक बेटा था।

मेरा बेटा सुशांत मुंडन समारोह के लिए 13 मई 2019 को पटना आया था। यहीं मेरी उससे आखिरी मुलाकात हुई थी।

15 मई 2019 को सुशांत का मुंडन समारोह हुआ था। तब वो तनाव में नहीं था। वह 16 मई 2019 को वापस मुंबई चला गया था। मैं उसे वॉट्सएप पर मैसेज करता था।

सुशांत मेरे मैसेज का जवाब भी देता था। मैं उसे ज्यादा कॉल नहीं करता था, क्योंकि वो ज्यादातर काम में ही बिजी रहता था। सुशांत ही मुझे कॉल करता था और हम चैट करते थे। वह मुझे कॉल करके पूछता कि क्या कोई जरूरत है। वो मुझसे मेरा हालचाल पूछता था और मैं उसका जवाब भी देता था।

सुशांत ने मुझे आखिरी बार 7 जून को कॉल किया और मैंने उससे कहा कि तुम्हें पटना आए एक साल से ज्यादा हो गया। अगर तुम चाहते हो तो पटना आओ। इस पर उसने कहा था कि देखता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। ठीक होते ही मैं आऊंगा।

केके सिंह का बयान मराठी भाषा में लिखा गया था और उसे सुप्रीम कोर्ट में जमा करवाने के लिए मुंबई पुलिस ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट करवाया है।

14 जून को ऐसे मिली मौत की जानकारी

मैं पटना में अपने घर में था और 14 जून को दिन में 2.30 बजे मुझे टीवी से मालूम चला कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा और चक्कर आने लगा। मैं अपने भतीजे नीरज सिंह और कुछ रिश्तेदारों के साथ मुंबई पहुंचा।

हमने अपने बेटे सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले (पश्चिम) में 15 जून को शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया। उसके बाद, मैं सुशांत के फ्लैट पर आया जो उसने बांद्रा में किराए पर लिया था।

मैंने किसी से कुछ नहीं कहा और न ही मैंने कुछ पूछा। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे बेटे सुशांत ने ‘आत्महत्या’ क्यों की।

उन्होंने कभी भी मेरे साथ किसी भी प्रकार के तनाव के बारे में चर्चा नहीं की। मुझे सुशांत के खिलाफ कोई संदेह या कोई शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली होगी।

इसमें केके सिंह की तरफ से यह भी कहा गया कि मुंबई पुलिस ने इस बयान को मराठी में लिखा है और मुझे हिंदी में समझाया।

बहन मीतू सिंह ने भी माना था- डिप्रेशन में थे सुशांत
इससे पहले बुधवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह का 16 जून का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन में थे और 2013 में उसने साइकेट्रिस्ट से सलाह भी ली थी। अभिनेता सुशांत की बहनें नीतू सिंह, प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के बयानों ने रिया चक्रवर्ती की टीम के आरोपों को लेकर एक नया मोड़ दे दिया है कि परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक स्थिति से अनजान होने के बारे में झूठ बोला था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत और उनके पिता केके सिंह (बाएं) में संबंध अच्छे नहीं थे। -फाइल फोटो

https://ift.tt/32SVI3P