पिता ने मुंबई पुलिस से कहा था- सुशांत की मौत में कोई संदेह या शिकायत नहीं, उदास होकर आत्महत्या की होगी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अब तक पांच जांच एजेंसीज करीब तीन महीने में यह स्पष्ट नहीं कर सकीं कि यह हत्या है या आत्महत्या। इन सबके बीच सुशांत के पिता केके सिंह की मुंबई पुलिस को 16 जून को दिए बयान की एक कॉपी सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत मामले में कोई संदेह या शिकायत नहीं है, हो सकता है कि सुशांत ने उदास होकर आत्महत्या की हो। हालांकि, केके सिंह के इस बयान पर उनके वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस से मराठी में बयान नहीं लेने को कहा गया था, इसके बावजूद उन्होंने परिवार से इस पर सिग्नेचर करवाए। केके सिंह ने बयान में कहा कि 14 जून से पहले सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी। 7 जून को उनकी और सुशांत की आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस को दिए बयान में केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं किया था। मुंबई पुलिस को दिए बयान ने केके सिंह ने कहा- मैं 30 साल से पटना में रह रहा हूं। मेरी पत्नी उषा का साल 2002 में निधन हो गया। मेरी चार बेटियां हैं और एक बेटा था। मेरा बेटा सुशांत मुंडन समारोह के लिए 13 मई 2019 को पटना आया था। यहीं मेरी उससे आखिरी मुलाकात हुई थी। 15 मई 2019 को सुशांत का मुंडन समारोह हुआ था। तब वो तनाव में नहीं था। वह 16 मई 2019 को वापस मुंबई चला गया था। मैं उसे वॉट्सएप पर मैसेज करता था। सुशांत मेरे मैसेज का जवाब भी देता था। मैं उसे ज्यादा कॉल नहीं करता था, क्योंकि वो ज्यादातर काम में ही बिजी रहता था। सुशांत ही मुझे कॉल करता था और हम चैट करते थे। वह मुझे कॉल करके पूछता कि क्या कोई जरूरत है। वो मुझसे मेरा हालचाल पूछता था और मैं उसका जवाब भी देता था। सुशांत ने मुझे आखिरी बार 7 जून को कॉल किया और मैंने उससे कहा कि तुम्हें पटना आए एक साल से ज्यादा हो गया। अगर तुम चाहते हो तो पटना आओ। इस पर उसने कहा था कि देखता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। ठीक होते ही मैं आऊंगा। केके सिंह का बयान मराठी भाषा में लिखा गया था और उसे सुप्रीम कोर्ट में जमा करवाने के लिए मुंबई पुलिस ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट करवाया है। 14 जून को ऐसे मिली मौत की जानकारी मैं पटना में अपने घर में था और 14 जून को दिन में 2.30 बजे मुझे टीवी से मालूम चला कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा और चक्कर आने लगा। मैं अपने भतीजे नीरज सिंह और कुछ रिश्तेदारों के साथ मुंबई पहुंचा। हमने अपने बेटे सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले (पश्चिम) में 15 जून को शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया। उसके बाद, मैं सुशांत के फ्लैट पर आया जो उसने बांद्रा में किराए पर लिया था। मैंने किसी से कुछ नहीं कहा और न ही मैंने कुछ पूछा। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे बेटे सुशांत ने ‘आत्महत्या’ क्यों की। उन्होंने कभी भी मेरे साथ किसी भी प्रकार के तनाव के बारे में चर्चा नहीं की। मुझे सुशांत के खिलाफ कोई संदेह या कोई शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली होगी। इसमें केके सिंह की तरफ से यह भी कहा गया कि मुंबई पुलिस ने इस बयान को मराठी में लिखा है और मुझे हिंदी में समझाया। बहन मीतू सिंह ने भी माना था- डिप्रेशन में थे सुशांत इससे पहले बुधवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह का 16 जून का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन में थे और 2013 में उसने साइकेट्रिस्ट से सलाह भी ली थी। अभिनेता सुशांत की बहनें नीतू सिंह, प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के बयानों ने रिया चक्रवर्ती की टीम के आरोपों को लेकर एक नया मोड़ दे दिया है कि परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक स्थिति से अनजान होने के बारे में झूठ बोला था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत और उनके पिता केके सिंह (बाएं) में संबंध अच्छे नहीं थे। -फाइल फोटो https://ift.tt/32SVI3P

https://ift.tt/32SVI3P

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। अब तक पांच जांच एजेंसीज करीब तीन महीने में यह स्पष्ट नहीं कर सकीं कि यह हत्या है या आत्महत्या। इन सबके बीच सुशांत के पिता केके सिंह की मुंबई पुलिस को 16 जून को दिए बयान की एक कॉपी सामने आई है। इसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत मामले में कोई संदेह या शिकायत नहीं है, हो सकता है कि सुशांत ने उदास होकर आत्महत्या की हो। हालांकि, केके सिंह के इस बयान पर उनके वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस से मराठी में बयान नहीं लेने को कहा गया था, इसके बावजूद उन्होंने परिवार से इस पर सिग्नेचर करवाए।

केके सिंह ने बयान में कहा कि 14 जून से पहले सुशांत सिंह की तबीयत ठीक नहीं थी। 7 जून को उनकी और सुशांत की आखिरी बार बात हुई थी। पुलिस को दिए बयान में केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती का जिक्र नहीं किया था।

मुंबई पुलिस को दिए बयान ने केके सिंह ने कहा-

  • मैं 30 साल से पटना में रह रहा हूं। मेरी पत्नी उषा का साल 2002 में निधन हो गया। मेरी चार बेटियां हैं और एक बेटा था।
  • मेरा बेटा सुशांत मुंडन समारोह के लिए 13 मई 2019 को पटना आया था। यहीं मेरी उससे आखिरी मुलाकात हुई थी।
  • 15 मई 2019 को सुशांत का मुंडन समारोह हुआ था। तब वो तनाव में नहीं था। वह 16 मई 2019 को वापस मुंबई चला गया था। मैं उसे वॉट्सएप पर मैसेज करता था।
  • सुशांत मेरे मैसेज का जवाब भी देता था। मैं उसे ज्यादा कॉल नहीं करता था, क्योंकि वो ज्यादातर काम में ही बिजी रहता था। सुशांत ही मुझे कॉल करता था और हम चैट करते थे। वह मुझे कॉल करके पूछता कि क्या कोई जरूरत है। वो मुझसे मेरा हालचाल पूछता था और मैं उसका जवाब भी देता था।
  • सुशांत ने मुझे आखिरी बार 7 जून को कॉल किया और मैंने उससे कहा कि तुम्हें पटना आए एक साल से ज्यादा हो गया। अगर तुम चाहते हो तो पटना आओ। इस पर उसने कहा था कि देखता हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है। ठीक होते ही मैं आऊंगा।
केके सिंह का बयान मराठी भाषा में लिखा गया था और उसे सुप्रीम कोर्ट में जमा करवाने के लिए मुंबई पुलिस ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट करवाया है।

14 जून को ऐसे मिली मौत की जानकारी

  • मैं पटना में अपने घर में था और 14 जून को दिन में 2.30 बजे मुझे टीवी से मालूम चला कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मुझे होश नहीं रहा और चक्कर आने लगा। मैं अपने भतीजे नीरज सिंह और कुछ रिश्तेदारों के साथ मुंबई पहुंचा।
  • हमने अपने बेटे सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले (पश्चिम) में 15 जून को शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया। उसके बाद, मैं सुशांत के फ्लैट पर आया जो उसने बांद्रा में किराए पर लिया था।
  • मैंने किसी से कुछ नहीं कहा और न ही मैंने कुछ पूछा। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि मेरे बेटे सुशांत ने ‘आत्महत्या’ क्यों की।
  • उन्होंने कभी भी मेरे साथ किसी भी प्रकार के तनाव के बारे में चर्चा नहीं की। मुझे सुशांत के खिलाफ कोई संदेह या कोई शिकायत नहीं है। मुझे लगता है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली होगी।
इसमें केके सिंह की तरफ से यह भी कहा गया कि मुंबई पुलिस ने इस बयान को मराठी में लिखा है और मुझे हिंदी में समझाया।


बहन मीतू सिंह ने भी माना था- डिप्रेशन में थे सुशांत
इससे पहले बुधवार को सुशांत की बहन मीतू सिंह का 16 जून का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया था कि सुशांत ने बताया था कि वह डिप्रेशन में थे और 2013 में उसने साइकेट्रिस्ट से सलाह भी ली थी। अभिनेता सुशांत की बहनें नीतू सिंह, प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के बयानों ने रिया चक्रवर्ती की टीम के आरोपों को लेकर एक नया मोड़ दे दिया है कि परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक स्थिति से अनजान होने के बारे में झूठ बोला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत और उनके पिता केके सिंह (बाएं) में संबंध अच्छे नहीं थे। -फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31TF3hy
via

0 Comments