प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का बड़ा अपडेट रिवील होगा गुरुवार को सुबह 7.11 बजे, उससे पहले खबर आई सैफ अली खान बनेंगे रावण

अगस्त में अनाउंस की गई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष से जुड़ा एक बड़ा अपडेट गुरुवार को रिवील किया जाएगा। मेकर्स ने इसके लिए सुबह 7 बजकर 11 मिनट का टाइम फिक्स किया है। हालांकि इससे पहले खबरें आ रही हैं कि फिल्म में सैफ अली खान विलेन यानी रावण का रोल निभाने वाले हैं। प्रभास इस फिल्म में भगवान राम का रोल निभाते नजर आएंगे।

दुनिया का सबसे बुद्धिमान राक्षस

फिल्म के लीड रोल पोस्टर और टाइटल का अनाउंसमेंट खुद प्रभास ने इंस्टाग्राम पर भी किया था। टीजर पोस्टर को भी सुबह 7.11 बजे ही रिलीज किया गया था। नए अपडेट के बारे में प्रभास ने लिखा है- 7 हजार साल पहले दुनिया में सबसे ज्यादा बुद्धिमान राक्षस था। कल सुबह 7.11 बजे देखिए।

इसके पहले आई खबरों में यह बताया गया था कि किआरा आडवाणी फिल्म में फीमेल लीड होंगी। अब कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत की है तो निश्चित तौर पर आदिपुरुष की सीता किआरा ही होंगी। फिल्म तमिल, मलयालम, कन्नड़ के अलावा कुछ फॉरेन लैंग्वेजेस में भी डब की जाएगी। जबकि इसे हिन्दी और तेलुगु में शूट किया जाएगा।

##

तान्हाजी वाले ओम करेंगे डायरेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने ट्विटर पर इस बात का कन्फर्मेशन दिया है कि सैफ अली खान ही आदिपुरुष में रावण का रोल निभाने वाले हैं। इसी बारे में मेकर्स सुबह अनाउंसमेंट करने वाले हैं। आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं, ये वही ओम राउत हैं जिन्होंने 2020 की पहली तिमाही की बॉक्स ऑफिस ब्लॉक बस्टर तान्हाजी का डायरेक्शन किया था। प्रोडक्शन टी सीरीज, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर मिलकर कर रहे हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Big announcement from AdiPurush; In Prabhas starrer film Saif Ali Khan will become world most intelligent Demon

https://ift.tt/3hNSQLY
इनसाइडर्स आउटसाइडर्स की बहस पर बोलीं 'खुदा हाफिज' एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय- 'हमारे ऑडिशन भी डायरेक्टर तक नहीं पहुंचते, स्ट्रगल अनंत काल तक चलेगा'

विद्युत जामवाल के साथ फिल्‍म ‘खुदा हाफिज’ में नजर आने वालीं शिवालिया ओबेरॉय की ये दूसरी फिल्म थी। इससे पहले एक्ट्रेस किक फिल्म में असिस्‍टेंट रह चुकी हैं। बतौर अ‍भिनेत्री उन्‍होंने ‘ये साली आशिकी’ से अपनी पारी का आगाज किया था। एक्ट्रेस फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है ऐसे में उन्होंने आउटसाइडर होने का अपना अनुभव शेयर किया है।

हमारे ऑडिशन भी डायरेक्टर तक नहीं पहुंचतेः शिवालिका

उन्‍होंने कहा, ‘बाकी आउटसाइडरों की तरह मेरी जर्नी भी चुनौतियों से भरी रही है। किसी रोल के लिए शॉर्टलिस्‍ट होना तो दूर, हमारे ऑडिशंस तक डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर्स के पास नहीं पहुंचते थे। इस बात की जानकारी अब जाकर हुई है’।

परिवार ने खूब हौंसला बढ़ाया-

एक्ट्रेस ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में माता-पिता को खूब सहयोग मिला। उन्होंने कहा, सफलता मिल नहीं रही थी। चीजें सही से हो नहीं रही थीं। वह सब मुझे निराश कर रही थीं। हर दिन इस सोच के साथ नींद खुलती थी कि अब अगला क्‍या। अनिश्चितता मानसिक शांति को प्रभावित करती है। पर मेरे पेरेंट्स लगातार मेरा हौंसला बढ़ाते रहे। कहते रहे कि पढ़ाई जारी रखो। कुछ न हो सके तो किसी और फील्‍ड में प्रयास करना।

शिवालिका को खुशी है कि दर्शकों ने उनकी हालिया रिलीज खुदा हाफिज को पसंद किया है और यह उनके लिए उत्साहजनक है, "कई लोगों ने कहा कि ट्रेलर में मेरा बहुत कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने फिल्म में मेरे समग्र प्रदर्शन, भावों को पसंद किया और कहा कि उन्होंने मुझे और देखना पसंद किया होगा। ”

आउटसाइडर्स को अपनाने के लिए कोई तैयार नहीं हैः शिवालिका

शिवालिका को यह भी लगता है कि बाहरी लोगों के बारे में लोगों का नजरिया अभी भी नहीं बदल रहा है और कोई भी उन जैसी नई प्रतिभाओं को पनपने का मौका देने के बारे में बात नहीं करना चाहता है, "विद्युत के बड़े प्रशंसक हैं, लोग उनके लिए फिल्म देखेंगे और इससे कोई इनकार नहीं करता है, लेकिन जब वह इतना सहायक था मेरे प्रति तो मुझे वास्तव में समझ में नहीं आता है कि दूसरों को मेरे जैसे नए लोगों को स्वीकार करने में समय क्यों लगता है? मीटी रोल करने से लेकर, ऑडिशन क्रैक करने और कैमियो रोल मिलने तक... हमारा संघर्ष इसलिए अनवरत चलता ही रहता है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'Khuda Hafiz' actress Shivalika Oberoi spoke on the debate of insiders outsiders- 'Our auditions don't even reach the director, Struggle will last for eternity'

https://ift.tt/2ETvLcq
परिवार की ओर से वकील विकास सिंह ने कहा- सुशांत के पास कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी, उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर गलत कैम्पेनिंग की गई

सुशांत सिंह के परिवार की ओर से वकील विकास सिंह ने मीडिया को ब्रीफ किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत की हालत रिया चक्रवर्ती के उनकी लाइफ में आने के बाद ही बिगड़ी थी। मीडिया में उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर एक कैंपेन चलाया गया है। इस दौरान विकास सिंह ने एफआईआर के अनुसार अपने केस के सारे पॉइंट्स क्लियर किए। साथ ही यह भी बताया कि परिवार के बारे में जो अफवाहें फैलाईं जा रही हैं, वे सब गलत हैं।

वकील विकास सिंह ने कहा

सुशांत की मानसिक स्थित रिया के आने के बाद बिगड़ी: विकास सिंह ने बताया- सुशांत की मानसिक स्थिति 2019 तक ठीक थी, लेकिन रिया के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। मानसिक तनाव के लिए रिया जिम्मेदार थीं। रिया ने उन्हें एंजायटी की दवाइयां दीं। जिन डॉक्टरों से भी उनका इलाज करवाया गया, उस बारे में फैमिली को जानकारी नहीं दी गई और ना ही दवाओं के बारे में बताया गया।

8 जून को सुशांत ने बहनों को फोन किया था: 8 जून यानी जिस दिन रिया सुशांत के फ्लैट से चली गई थीं। इस दिन के बारे में विकास सिंह ने बताया कि सुशांत को घबराहट होने लगी थी। उसने अपनी बहन से दवा के बारे में पूछा था, क्योंकि उनकी बहन भी दवाएं लेती थीं इन स्थितियों के लिए इसलिए उन्होंने सुशांत के लिए ओरल प्रिस्क्रिप्शन डॉक्टर से लिया था।

परिवार को बदनाम करने का कैंपेन चलाया गया: उन्होंने कहा- सुशांत की बहनें मुझसे मिलीं और दुखी हुई हैं कि मीडिया में उनकी फैमिली को बदनाम करने के लिए कैम्पेन चलाया जा रहा है। ये कैंपेन इसलिए चलाया जा रहा ताकि रिया को मदद मिले। मीडिया में जो भी चलाया जा रहा है, उसके बारे में मैं कहना चाहूंगा कि परिवार की मुश्किलों और दुखों को और ना बढ़ाइए।

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी: विकास सिंह ने बताया कि मीडिया में ये खबरें चल रही हैं कि परिवार सुशांत की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसों के लिए आत्महत्या को हत्या साबित करना चाहता है। ऐसी खबरें गलत हैं और परिवार के लिए अपमानजनक हैं। अगर इन रिपोर्ट्स को नहीं रोका गया तो हम चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने को मजबूर होंगे। ऐसी कोई पॉलिसी सुशांत ने नहीं ले रखी थी, यह मैं यहां पर स्पष्ट कर देना चाहता हूं। यह रिपोर्ट्स आरोपी को बचाने की कोशिश हैं।

फिल्म और सीरियल नहीं बनेंगे: उन्होंने कहा कि परिवार ने मिलकर फैसला लिया है कि सुशांत के जीवन पर कोई फिल्म, वेबसीरीज या टीवी सीरियल बिना उनकी पिता की इजाजत के नहीं बनाया जाएगा। स्क्रिप्ट और फिल्म की कहानी दिखानी ही होगी। अगर फिर भी ऐसा कोई करता है, तो उसे सबसे पहले परिवार से लिखित अनुमति लेनी होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant singh father kk singh family lawayer addressed media news and update

https://ift.tt/2QQHCdC
कंगना रनोट ने रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट कराने को कहा, बोलीं- ऐसी अफवाहें हैं कि आप कोकीन का नशा करते हैं

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद कंगना रनोट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के 99% लोग ड्रग्स लेते हैं। जिसके बाद बुधवार को उन्होंने इस मुद्दे को एकबार फिर उठाते हुए रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स से ड्रग टेस्ट कराने के लिए अपना ब्लड सैम्पल देने के लिए कहा।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से अनुरोध करती हूं कि वे ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल्स दें, ऐसी अफवाहें हैं कि उन्हें कोकीन के नशे की आदत है, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें। अगर वे स्वच्छ सैंपल्स प्रस्तुत करते हैं तो ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।' अपने इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया।

99% वाले बयान पर अनुभव ने दिया जवाब

99% बॉलीवुड इंडस्ड्री के ड्रग्स लेने वाले कंगना के बयान पर फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने बिना उनका नाम लिए उन्हें जवाब दिया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जो कोई ये कहता है कि किसी इंडस्ट्री के 90% लोग ड्रग्स लेते हैं, तो वो खुद ड्रग्स पर है। यहां तक कि ड्रग्स इंडस्ट्री में भी इससे कम प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते होंगे। हां मैं कम प्रतिशत की बात कर रहा हूं... ठीक है चलो जाने दो...'

##

अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर बरसीं कंगना

अनुभव सिन्हा के कमेंट से नाराज कंगना ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अरे मैंने विशेष तौर पर हाई प्रोफाइल पार्टीज और बेहद सफल सितारों के अंदरुनी सर्कल को उल्लेख करते हुए ये बात कही थी, इस बात में मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को उन पार्टियों में कभी आमंत्रित नहीं किया गया होगा, क्योंकि ये ड्रग्स बहुत महंगी होती हैं। 99% सुपरस्टार्स हार्ड ड्रग्स लेते हैं और मैं इसकी गारंटी देती हूं।'

##

कंगना ने लिखा- औकात-औकात की बात है

इसके बाद कंगना ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, 'औकात-औकात की बात है, देश के प्रतिनिधि और गौरव, भारत की भावनाओं के प्रतीक हमारे माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी को रोज अश्लील गालियां देना, देश की एकता और अखंडता पे लगातार वार करना तो आसान है, मगर जब दो पैसों की बात आयी तो अपने हाथ पैर भी बेच दिए, वाह रे दुनिया वाह!'

##

दो खबरों की हैडिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया

कंगना ने दो खबरों के स्क्रीनशॉट वाले ट्वीट को रीट्वीट किया। जिनमें से एक खबर की हैडिंग में अनुभव सिन्हा के हवाले से लिखा था, 'शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करने के लिए मैं अपने दोनों हाथ और पैर भी देने को तैयार हूं।' वहीं दूसरी खबर की हैडिंग में कंगना के हवाले से लिखा था, 'कंगना ने कहा कि वो शाहरुख खान के साथ कभी काम नहीं करेंगी।'

कंगना का वो इंटरव्यू जिसमें उन्होंने बॉलीवुड और ड्रग कनेक्शन की बात कही थी

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने हाल ही में कहा था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं।

https://ift.tt/34WtZlz
रिया के सपोर्ट में उतरीं उनकी दोस्त शिबानी दांडेकर, कहा-सुशांत के साथ रहने के लिए उसने अपनी दुनिया छोड़ दी, जब सुशांत ने अपनी जान दे दी तो हम क्या बन गए?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में हैं। सीबीआई लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। इस बीच सुशांत के फैन्स, दोस्त और परिवार वाले लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में मीडिया ट्रायल झेल रहीं रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में भी कुछ सेलेब्स उतर आए हैं।

तापसी पन्नू, विद्या बालन और लक्ष्मी मांचू के बाद अब फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने रिया के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है।

‘सुशांत के साथ रहने के लिए रिया ने अपनी दुनिया छोड़ दी’

‘मैं रिया चक्रवर्ती को तबसे जानती हूं जब वो 16 साल की थी। वाइब्रेंट, स्ट्रॉन्ग, जिंदादिल और एक चमकती हुई चिंगारी की तरह। जिंदगी को खुलकर जीने वाली। लेकिन बीते कुछ महीनों में मैं उसकी और उसके परिवार के लिए आई एक विपरीत परिस्थिति की गवाह रही हूं। उन्होंने एक ऐसा कष्ट झेला है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमने देखा है कि मीडिया किस तरह से गिद्धों की तरह उनके साथ व्यवहार कर रहा है। एक मासूम परिवार को इस हद तक टॉर्चर किया जा रहा है जब तक वो टूट न जाएं’।

‘उसके बेसिक मानव अधिकार भी उससे छीन लिए गए हैं, क्योंकि मीडिया यहां जज, जूरी और जल्लाद बन गई है। हमने पत्रकारिता को अपनी आंखों के सामने मरते और मानवता का एक भयानक रूप देखा है।

उसका कसूर क्या था? उसने किसी लड़के से प्यार किया, उसके बुरे दिनों में उसका ख्याल रखा। उसके (सुशांत) साथ रहने के लिए उसने (रिया) अपनी दुनिया छोड़ दी। फिर जब सुशांत ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी, तो हम क्या बन गए। मैंने देखा है कि इन सबसे उसकी मां की सेहत पर क्या असर पड़ा है।

अपनी जिंदगी के 20 साल इस देश की सेवा में देने वाले उसके पिता पर इसका क्या असर पड़ा है। उसके छोटे भाई को कितनी जल्दी बड़ा होना पड़ गया और खुद को मजबूती से खड़े होना पड़ गया।

‘मेरी रिया तुम मजबूती का स्तंभ हो। मुझे बहुत दुख है कि तम्हें इन सब से गुजरना पड़ रहा है। मुझे दुख है कि बहुत सारे लोग तुम्हें नीचा दिखा रहे हैं, तुम पर शक कर रहे हैं, उस वक्त तुम्हारे साथ नहीं थे तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी। मुझे दुख है कि तुमने जिंदगी में सबसे अच्छा काम किया (सुशांत की देखभाल करना) और इसी ने तुम्हें जिंदगी का सबसे खराब अनुभव दे दिया। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। #JusticeForRhea

पोस्ट पर कई सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

शिबानी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपने रिएक्शन दिए। मैं रो रही हूं, मेरा दिल रोता है कि उन्होंने हमारे लिटिल रैबिट(रिया)के साथ क्या किया। वह हमेशा हमारी बेबी सिस्टर रहेगी। #justiceforrhea

लॉरेन गॉटलिब ने लिखा, इसे लिखने के लिए शुक्रिया। इसके अलावा सुजैन खान और अमृता अरोड़ा लड़क ने इंस्टाग्राम की इस पोस्ट पर दिल के इमोजी बनाए।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Shibani Dandekar has come out in the support of Rhea Chakraborty

https://ift.tt/2GnrnmA
दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स पर 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' की स्ट्रीमिंग रोकने से इनकार किया, केंद्र सरकार से पूछा रिलीज से पहले कहां थे ?

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार की याचिका के जवाब में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। फिल्म में कथित तौर पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) से जुड़े गलत तथ्यों को दिखाया गया है। यह याचिका केंद्र सरकार की ओर से लगाई थी। याचिका में दावा किया है कि फिल्म ने भारतीय वायुसेना को जेंडर बाइस्ड बताया है, जबकि यह सच नहीं है।

रिलीज होने से पहले कहां थे आवेदक

हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म की स्ट्रीमिंग को रोकने के लिए अब स्टे ऑर्डर नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह पहले से ही रिलीज हो चुकी है। जस्टिस राजीव शकधर की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र से पूछा कि ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' की रिलीज से पहले उसने अदालत का रुख क्यों नहीं किया।

गुंजन को भी बनाया जाए पार्टी

कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से भी जवाब मांगा, जिसने फिल्म का प्रोडक्शन किया है। अदालत ने यह भी कहा कि पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना को भी केस फाइल करने के लिए एक पार्टी बनाया जाए और उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए। इससे पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख रेखा शर्मा ने भी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के मेकर्स से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने को कहा था।

भारतीय वायुसेना ने की थी अपील

भारतीय वायु सेना ने भी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को लेकर सेंसर बोर्ड को एक पत्र दिया था, जिसमें कहा गया था कि करन जौहर ने प्रामाणिकता का वादा किया था जबकि फिल्म में दिखाए फैक्ट्स गलत हैं। करन ने आईएएफ की निगेटिव इमेज बनाई है। साथ ही यह भी कहा गया कि फिल्म वायुसेना में महिलाओं के खिलाफ गलत कार्यप्रणाली को दिखाती है। आईएएफ ने स्टोरी और डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने दृश्यों को नहीं हटाया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

The Delhi High Court refused to stop streaming Gunjan Saxena The Kargil Girlon Netflix

https://ift.tt/3hRxNIl
रोते हुए सुशांत का वीडियो शेयर कर इमोशनल हुई बहन श्वेता, कहा-मैंने अपना भाई खो दिया, सच सामने आने में और कितना वक्त लगेगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तकरीबन 80 दिन से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन इस दौरान ऐसा एक भी दिन नहीं रहा जब उनके परिवार और फैन्स ने उन्हें याद ना किया हो। उनका परिवार सोशल मीडिया के जरिए लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है।

खासकर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति जोर-शोर से भाई को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा रही हैं। वह आए दिन सुशांत फोटो और वीडियो के रूप में सुशांत से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में उन्होंने सुशांत का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत रोते हुए नजर आते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में सुशांत की ही हिट फिल्म एमएस धोनी का डायलॉग माही, पक्का ना, बहुत टाइम है ना हमारे पास इस्तेमाल किया गया है। इस डायलॉग में माही को भाई शब्द से रिप्लेस कर दिया गया है। साथ ही वीडियो में कैप्शन लिखा हुआ है-दीदी उन्होंने मुझे मार डाला, मुझे न्याय चाहिए।

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, मैंने अपना भाई खो दिया और मेरा दिल हर दिन रोता है। सच सामने आने में और कितना समय लगेगा। कब हम क्लोजर पाने में कामयाब होंगे??#JusticeForSushantSinghRajput #Warriors4SRR #GlobalPrayers4SSR #StayUnited"

भाई को कहा था रेयर जीनियस

इससे पहले श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सुशांत को रेयर जीनियस कहा था। वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते दिखाई दिए थे। उनके पास यह अनोखी प्रतिभा थी। श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, रेयर जीनियस।।। एम्बीडेक्सटेरिटी-मिरर राइटिंग, दुनिया की 1% से कम आबादी ऐसा करने में कामयाब हो पाती है। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR

##

पहले भी शेयर कर चुकीं भाई की यादें

इससे पहले श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सुशांत रांची के दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये था मेरा भाई। !!#MyBrotherTheBest

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput sister Shweta Shares An Emotional Video With A Helpless Message, 'How Long Will It Take To Find The Truth'

https://ift.tt/2QJ7058
रिया ने कहा था सुशांत पेरिस में तीन दिन तक बाहर नहीं निकले थे, अब डिज्नीलैंड वाले वीडियो को लेकर एक्ट्रेस के वकील ने दी सफाई

हाल ही में एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने दावा करते हुए कहा था कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के दौरान सुशांत सिंह राजपूत तीन दिनों तक पेरिस की होटल से बाहर नहीं निकले थे। फिर सुशांत का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे पेरिस के डिज्नीलैंड में एन्जॉय करते दिखे थे। इसके बाद से ही रिया के उस दावे पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि अब रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया की बात को सही बताया है।

क्विंट वेबसाइट से बातचीत के दौरान जब मानशिंदे से रिया के दावे और सुशांत के उस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रिया ने ये कभी नहीं कहा कि वो होटल से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकले थे। बल्कि उन्होंने ये कहा था कि सुशांत तीन दिन तक बाहर नहीं निकले थे। तीन दिनों बाद वो निकले थे और वो वीडियो तब का ही है।

वकील बोले- रिया ने गलत नहीं कहा था

मानशिंदे ने कहा, 'रिया ने जो कुछ भी कहा था वो बिल्कुल सही था। सुशांत और रिया करीब छह दिनों के लिए पेरिस में थे और उन्होंने पूरा एक दिन डिज्नीलैंड में बिताया था। रिया ने बताया था कि सुशांत बायपोलर थे, और कोई भी मेडिकल एक्सपर्ट बता देगा कि ऐसे लोगों को मूड स्विंग बहुत ज्यादा होता है।'

एक्ट्रेस और सुशांत के परिवार पर भी बात की

रिया के वकील ने एक्ट्रेस और सुशांत के परिवार के बीच के रिश्तों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'अप्रैल 2019 में रिया एक पार्टी में गई थी और वहां सुशांत भी मौजूद थे। यहां तक कि सुशांत कि बहनें भी उस पार्टी में आईं थीं, उनमें से एक (प्रियंका) नशे में थी और गलत व्यवहार कर रही थी। पार्टी से वापस आने के बाद, सुशांत और उनकी बहन ने पीना जारी रखा और रिया सोने चली गई। जैसा कि रिया ने अपने बयान में भी कहा है, कि उस रात प्रियंका ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इसके बाद जब रिया ने इस बारे में सुशांत को बताया था, तो उन्होंने अपने भाई-बहनों के सामने ये मामला उठाया था और उसकी चैट रिया को भी फॉरवर्ड की थीं।'

अपने परिवार के बहुत करीब थे सुशांत

साथ ही मानशिंदे ने ये भी कहा कि सुशांत अपनी बहनों के बहुत करीब थे, लेकिन परिवार को रिया जरा भी पसंद नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'सुशांत अपनी बहनों के बहुत करीब थे। किसी ना किसी स्तर पर संबंध जरूर तनावपूर्ण रहे होंगे। जब रिया उनके जीवन में आईं तो परिवार ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया और तब से रिश्तों में कड़वाहट आती चली गई। जब कभी परिवार मुंबई आता था, तो रिया को घर से जाने के लिए कहा जाता था। लेकिन परिवार के साथ सुशांत का संबंध काफी मजबूत था, जो कि आप कई वीडियोज में देख ही चुके होंगे।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि पेरिस में सुशांत तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकले थे। जिसके बाद सुशांत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे पेरिस के डिज्नीलैंड में चिल करते नजर आए थे।

https://ift.tt/3lIKRlS
लाल सिंह चड्ढा के सेट पर करीना कपूर के लिए खास इंतजाम, प्रेग्नेंसी के कारण बेबो से मिलने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करवाना कम्पलसरी

आमिर खान और करीना कपूर खान ने पिछले बुधवार से मुंबई में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग शुरू कर दी है। अब फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ रोमांचक बातें सामने आ रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सेट पर आमिर या करीना से मिलने वालों को पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। तभी वे इन दोनों से मिल सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में सैफीना ने यह बात कन्फर्म की है कि करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

करीना के लिए ये खास सुविधाएं

मेकर्स जल्द से जल्द करीना के हिस्से की शूटिंग पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। भले ही अभी करीना का बेबी बंप नहीं दिख रहा है, लेकिन फिर भी मेकर्स उनके लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल करेंगे। अभी भी करीना के हिस्से की 25 दिन की शूटिंग बाकी है। अपने किरदार के लिए वे महीनों से प्रिपरेशन कर रही हैं। आमिर खान ने भी करीना कपूर की सुरक्षा के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए हैं। जिसके तहत करीना के निकट संपर्क में रहने वाले हर क्रू मेम्बर और एक्टर को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

##

वीकेंड पर मीटिंग ले रहे आमिर

फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कोई-मोई ने लिखा है कि आमिर खान अगले हफ्ते की प्लानिंग पर चर्चा करने के लिए वीकेंड पर पूरे कलाकारों और क्रू के साथ मीटिंग करते हैं। सेट पर कोरोना संक्रमण का जोखिम कम से कम हो इसके लिए वे सभी जरूरी सावधानियां भी बरत रहे हैं। कोरोना काल में शूट कैसे दोबारा शुरू करना चाहिए। आमिर खान, करीना कपूर खान और लाल सिंह चड्ढा की पूरी टीम इसे लेकर ही कुछ स्टैंडर्ड सेट कर रही है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Corona Test Compulsory to meet Kareena Kapoor on the sets of Laal Singh Chaddha

https://ift.tt/3hUKBOq
एंजाइटी से जूझ चुकी हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, उबरने के लिए लेना पड़ा था थेरेपी का सहारा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा एंजाइटी से जूझ चुकी हैं और इससे उबरने के लिए वह थेरेपी का सहारा भी ले चुकी हैं। इसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो में किया है। दरअसल, नव्या ने मेंटल हेल्थ पर बातचीत को बढ़ावा देने के लिए एक ऑर्गेनाइजेशन आरा हेल्थ शुरू किया है।

मंगलवार को इसी ऑर्गेनाइजेशन के इंस्टाग्राम पेज पर नव्या बाकी को-फाउंडर्स के साथ नजर आईं और उन्होंने एंजाइटी से अपने स्ट्रगल और थेरेपी लेने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की।

थेरेपी के बारे में बात करने में नहीं थीं कंफर्टेबल

नव्या ने बताया कि शुरुआत में वह थेरेपी लेने की बात किसी को बताने में कंफर्टेबल नहीं थीं। उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए नया था। मैं इसके बारे में बात करने से पहले इसका अनुभव लेना चाहती थी। जाहिर तौर पर मेरे परिवार को इसके बारे में पता था लेकिन मेरे दोस्त इसके बारे में नहीं जानते थे। मुझे नहीं पता कि मैं अभी भी उन्हें जाकर इसके बारे में बता पाऊंगी।'

एंजाइटी से जूझने पर नव्या ने कहा, 'मुझे लगा कि मैं कई बार यह महसूस कर चुकी हूं कि अब इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता और मुझे यह भी नहीं पता था कि क्यों। मुझे लगा कि ठीक है, किसी चीज को बदलना जरूरी है और मुझे इस पर बात करने की आवश्यकता है। अब हफ्ते में एक बार मैं इस रुटीन में हूं और मुझे नहीं लगता कि अब स्थिति उतनी बेकार है, क्योंकि सारी चीजें नियंत्रण में है। अब मुझे पता है कि क्या चीज है जो बार-बार परेशान कर रही थी। कई बार लोग यही समझने में देर कर देते हैं कि उन्हें कब मदद चाहिए।'

नकारात्मकता होने लगी थी हावी

नव्या ने आगे कहा, 'मेरी जिंदगी में एक समय था जब मैं सकारात्मक लोगों से नहीं घिरी थी। मैंने देखा कि कैसे जो मैं सोचती हूं नकारात्मकता उसे प्रभावित करती है। केवल अपने बारे में ही नहीं, बल्कि दुनिया के बारे में भी। मैंने उन लोगों से सीखा, जो मेरे आसपास थे और जिन्होंने मुझे खुश रहने में मदद की।'

नव्या का यह वीडियो देखकर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट करते हुए लिखा, ब्रावो।

डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं नव्या

23 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। इसी साल उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी मुंबई में उनके घर पर हुई थी क्योंकि लॉकडाउन के चलते वह न्यूयॉर्क नहीं जा पाई थीं। नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की बेटी हैं।

नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ अच्छी ट्यूनिंग है लेकिन उनका नाम पिछले कुछ समय से जावेद जाफरी के बेटे मीजान से जोड़ा जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की बेटी हैं।

https://ift.tt/34VQerR
अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पैराग्लाइडिंग करते हुए सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो, लिखा-उड़ते रहो

अंकिता लोखंडे ने एक पुराना वीडियो री-पोस्ट किया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दोनों की कॉमन फ्रेंड नताशा शर्मा रेडिज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

अंकिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नताशा का आभार जताया और लिखा, सुशांत तुम हम सबके द्वारा और अपने फैन्स के द्वारा हमेशा मिस किए जाओगे। #keepflying यानी उड़ते रहो। अंकिता ने बताया कि यह वीडियो तब का है जब वह सुशांत के साथ वेकेशन पर गई थीं।

सुशांत पर लिखी कविता की तारीफ की

अंकिता ने इसके साथ नताशा की एक कविता की भी तारीफ की जो उन्होंने खासतौर पर सुशांत के लिए लिखकर पोस्ट की थी।

नताशा ने लिखा, काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार , क्योंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर।

इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार। क्योंकि जब तू यहां ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक-दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हंसता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हंसेगा, ना रोएगा फिर कभी ना जिएगा बस सोएगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब।

रिया के दावों को किया था खारिज

इससे पहले भी अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती के उन दावों को झुठला दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। जिसके बाद अंकिता ने 1 मिनट 56 सेकंड का जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत प्लेन के कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठकर प्लेन को उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ अंकिता ने लिखा, 'क्या ये है #क्लस्ट्रोफोबिया? आप हमेशा उड़ना चाहते थे और आपने यही किया। और हम सभी को आप पर गर्व है।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande shares an old video of Sushant Singh Rajput enjoying paragliding, says ‘keep flying’

https://ift.tt/3bheK85

   अपमानजनक ट्वीट को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर पर भड़कीं कंगना, जब विभाग ने बचाव किया तो बोलीं- लगता है पीड़ित को अपराधी साबित करना आपका पुराना धंधा है 

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए अपमानजनक ट्वीट को लाइक करने पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह को निशाने पर लिया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि जब पुलिस प्रमुख ही इस तरह बदमाशी और अपराध को बढ़ावा देंगे तो मुंबई में मेरी सुरक्षा को लेकर कौन जिम्मेदार होगा? वहीं जब मुंबई पुलिस ने कमिश्नर का बचाव किया तो कंगना ने उन्हें फोर्स के नाम पर धब्बा बता दिया।
 
कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'उन लोगों के खिलाफ किए गए अपमानजनक ट्विट्स को लाइक करना, जो सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को खिलाफ लड़ रहे हैं, सार्वजनिक रूप से परेशान करने वालों और धमकाने वालों की निंदा करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, मुंबई पुलिस अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है... शर्मनाक।'
रिया चक्रवर्ती और एक बिलिय‌र्ड्स खिलाड़ी के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत, भाई शोविक के ड्रग्स पैडलर से रिश्ते आये सामने

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नया एंगल सामने आ रहा हैं। आत्महत्या से शुरू हुई यह पहेली हत्या और अब ड्रग्स की ओर मुड़ चुकी है। इस बीच ड्रग्स एंगल में मुंबई से दो लोगों को एनसीबी की टीम ने पकड़ा है। इनमें से एक को आज मुंबई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी मामले में ऋषभ टक्कर नाम के एक खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टक्कर और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई है। इसी को आधार बनाकर ईडी की टीम ने ऋषभ से मंगलवार को 8 घंटे की पूछताछ की है।

मुंबई के जुहू में रहने वाले ऋषभ टक्कर बिलिय‌र्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं। जो चैट सामने आये हैं उनमें ऋषभ, रिया से 'डूबीज' को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। चैट में वे एक शख्स से पैसे देने और कॉन्ट्राबैंड ले जाने की बात कर रहे हैं। अब ऋषभ के बॉलीवुड फ्रेंड सर्किल पर भी शिकंजा कसा जा सकता है और ये जानने की कोशिश हो रही है कि क्या रिया ने ऋषभ से कभी कोई कॉन्ट्राबैंड खरीदा तो नहीं है।

2 नेता और एक फिल्म निर्माता के शामिल होने का अंदेशा
सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच करते हुए 2 ड्रग पैडलर्स पर एनसीबी ने कस्टडी में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स के इस केस में एनसीबी के राडार पर दो राजनेता, एक अभिनेता और एक फिल्म निर्माता शामिल हैं।

एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना भी मुंबई में
एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना भी मुंबई में हैं और इस केस को बारीकी से जांच रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धाराओं 20, 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। ये धारा अवैध ड्रग्स की खरीद और खपत में आपराधिक साजिश से संबंधित है। हालांकि अभी तक इन धाराओं में किसी को नहीं बुलाया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रिया को पहले बुलाया जा सकता है।

रिया के भाई के ड्रग पैडलर से संबंध का हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती का ड्रग पैडलर जैद विलात्रा के बीच संबंध था। जैद को मंगलवार को एनसीबी टीम ने मुंबई के बांद्रा इलाके से पकड़ा है। उससे पूछताछ में पता चला कि वो बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा नाम के दो लोगों के टच में था। ईडी के पास इन दोनों और शोविक के बीच हुई बातचीत का चैट मौजूद है।

शोविक ने मिरांडा को दिया था जैद का नंबर
17 मार्च, 2020 को शौविक ने सैमुअल मिरांडा को जैद का मोबाइल नंबर भेजा और 5 ग्राम ड्रग्स के 10 हजार रुपए देने को कहा था। इसके बाद सैमुअल मिरांडा ने पहली बार जैद से संपर्क किया। सैमुअल ने बासित का हवाला देकर 3 बार जैद को फोन किया। जैद ने पूछताछ में बताया कि उसने 10 हजार रुपए लिए और 5 ग्राम ड्रग्स उन दो लोगों को सौंप दिया जो ड्रग्स लेने आए थे। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए जांच की गई तो मोबाइल लोकेशन से पता चला कि जैद और सैमुअल मिरांडा 17 मार्च, 2020 को एक ही लोकेशन पर थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सीबीआई की टीम शोविक से तकरीबन 45 घंटे की और रिया से 35 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।

https://ift.tt/3gXBBH2