अंकिता लोखंडे ने शेयर किया पैराग्लाइडिंग करते हुए सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो, लिखा-उड़ते रहो अंकिता लोखंडे ने एक पुराना वीडियो री-पोस्ट किया है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दोनों की कॉमन फ्रेंड नताशा शर्मा रेडिज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। अंकिता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए नताशा का आभार जताया और लिखा, सुशांत तुम हम सबके द्वारा और अपने फैन्स के द्वारा हमेशा मिस किए जाओगे। #keepflying यानी उड़ते रहो। अंकिता ने बताया कि यह वीडियो तब का है जब वह सुशांत के साथ वेकेशन पर गई थीं। सुशांत पर लिखी कविता की तारीफ की अंकिता ने इसके साथ नताशा की एक कविता की भी तारीफ की जो उन्होंने खासतौर पर सुशांत के लिए लिखकर पोस्ट की थी। नताशा ने लिखा, काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार , क्योंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नई दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे तुझे ऊंचा उड़ता देख कर। इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार। क्योंकि जब तू यहां ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक-दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हंसता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फिर कभी ना हंसेगा, ना रोएगा फिर कभी ना जिएगा बस सोएगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब। रिया के दावों को किया था खारिज इससे पहले भी अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती के उन दावों को झुठला दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत को 'क्लस्ट्रोफोबिया' था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था। जिसके बाद अंकिता ने 1 मिनट 56 सेकंड का जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत प्लेन के कॉकपिट में पायलट सीट पर बैठकर प्लेन को उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ अंकिता ने लिखा, 'क्या ये है #क्लस्ट्रोफोबिया? आप हमेशा उड़ना चाहते थे और आपने यही किया। और हम सभी को आप पर गर्व है।' ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ankita Lokhande shares an old video of Sushant Singh Rajput enjoying paragliding, says ‘keep flying’ https://ift.tt/3bheK85
रिया चक्रवर्ती और एक बिलियर्ड्स खिलाड़ी के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत, भाई शोविक के ड्रग्स पैडलर से रिश्ते आये सामने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नया एंगल सामने आ रहा हैं। आत्महत्या से शुरू हुई यह पहेली हत्या और अब ड्रग्स की ओर मुड़ चुकी है। इस बीच ड्रग्स एंगल में मुंबई से दो लोगों को एनसीबी की टीम ने पकड़ा है। इनमें से एक को आज मुंबई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी मामले में ऋषभ टक्कर नाम के एक खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टक्कर और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हुई है। इसी को आधार बनाकर ईडी की टीम ने ऋषभ से मंगलवार को 8 घंटे की पूछताछ की है। मुंबई के जुहू में रहने वाले ऋषभ टक्कर बिलियर्ड्स और स्नूकर जैसे खेलों के नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं। जो चैट सामने आये हैं उनमें ऋषभ, रिया से 'डूबीज' को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। चैट में वे एक शख्स से पैसे देने और कॉन्ट्राबैंड ले जाने की बात कर रहे हैं। अब ऋषभ के बॉलीवुड फ्रेंड सर्किल पर भी शिकंजा कसा जा सकता है और ये जानने की कोशिश हो रही है कि क्या रिया ने ऋषभ से कभी कोई कॉन्ट्राबैंड खरीदा तो नहीं है। 2 नेता और एक फिल्म निर्माता के शामिल होने का अंदेशा सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच करते हुए 2 ड्रग पैडलर्स पर एनसीबी ने कस्टडी में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स के इस केस में एनसीबी के राडार पर दो राजनेता, एक अभिनेता और एक फिल्म निर्माता शामिल हैं। एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना भी मुंबई में एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना भी मुंबई में हैं और इस केस को बारीकी से जांच रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धाराओं 20, 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। ये धारा अवैध ड्रग्स की खरीद और खपत में आपराधिक साजिश से संबंधित है। हालांकि अभी तक इन धाराओं में किसी को नहीं बुलाया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रिया को पहले बुलाया जा सकता है। रिया के भाई के ड्रग पैडलर से संबंध का हुआ खुलासा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती का ड्रग पैडलर जैद विलात्रा के बीच संबंध था। जैद को मंगलवार को एनसीबी टीम ने मुंबई के बांद्रा इलाके से पकड़ा है। उससे पूछताछ में पता चला कि वो बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा नाम के दो लोगों के टच में था। ईडी के पास इन दोनों और शोविक के बीच हुई बातचीत का चैट मौजूद है। शोविक ने मिरांडा को दिया था जैद का नंबर 17 मार्च, 2020 को शौविक ने सैमुअल मिरांडा को जैद का मोबाइल नंबर भेजा और 5 ग्राम ड्रग्स के 10 हजार रुपए देने को कहा था। इसके बाद सैमुअल मिरांडा ने पहली बार जैद से संपर्क किया। सैमुअल ने बासित का हवाला देकर 3 बार जैद को फोन किया। जैद ने पूछताछ में बताया कि उसने 10 हजार रुपए लिए और 5 ग्राम ड्रग्स उन दो लोगों को सौंप दिया जो ड्रग्स लेने आए थे। इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए जांच की गई तो मोबाइल लोकेशन से पता चला कि जैद और सैमुअल मिरांडा 17 मार्च, 2020 को एक ही लोकेशन पर थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीबीआई की टीम शोविक से तकरीबन 45 घंटे की और रिया से 35 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। https://ift.tt/3gXBBH2
Bloodshot.2020.720p.WEB-DL.Hindi-English.x264-AAC free download DOWNLOAD Bloodshot.2020.720…
Read more
0 Comments
hi wite for you