रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'जनवरी 2020 में सुशांत ने मुझे घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया था, उनके बार-बार कहने पर आखिरकार 8 जून को मैंने घर छोड़ ही दिया'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती अब अपने आपको बेगुनाह साबित करने के लिए मीडिया का सहारा ले रही हैं। वह लगातार मीडिया को इंटरव्यू देकर अपना पक्ष रखने की कोशिश कर रही हैं।

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में भी लिव इन पार्टनर रिया ने सुशांत को लेकर कई सारी बातें कही हैं। पहले यह बात सामने आ चुकी है कि 8 जून को रिया ने सुशांत से लड़ाई के बाद उनका घर छोड़ दिया था। अब रिया ने एक और नई बात शेयर की है।

रिया ने सुशांत के जन्मदिन के मौके पर 24 जनवरी 2020 को यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

‘जनवरी में सुशांत ने घर छोड़कर जाने को कहा था’

रिया ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जनवरी 2020 में भी सुशांत ने मुझे घर छोड़कर जाने को कहा था। तब उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा था कि वह पावना में रहना चाहते हैं।'

सुशांत का पावना में फार्महाउस था और वह कई लोगों से यह इच्छा जाहिर कर चुके थे कि वह मुंबई से दूर वहां जाकर रहना चाहते हैं।

कुर्ग में बसना चाहते थे सुशांत

रिया ने आगे बताया कि लॉकडाउन के दौरान सुशांत ने कुर्ग में सैटल होने का मन बना लिया था और वह लगातार उनसे घर से जाने के लिए कह रहे थे। रिया इस बात से काफी आहत भी हो गई थीं और आखिरकार सुशांत के बार-बार कहने पर उन्होंने 8 जून को घर छोड़ दिया था। घर छोड़ते वक्त रिया ने इस बात को सुनिश्चित कर लिया था कि सुशांत की बहन मीतू उनकी देखभाल के लिए घर पर रहेंगी।

रिया ने आगे कहा, 'घर छोड़ने के बाद मैंने सोचा कि इस बार सुशांत मुझे वापस बुला लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने मैसेज किया लेकिन मुझे वापस आने के लिए नहीं कहा। मैं निराश थी इसलिए उन्हें ब्लॉक कर दिया। मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। सुशांत ने मेरे भाई शोविक को भी मैसेज किया लेकिन मुझे वापस बुलाने के लिए कोई मैसेज नहीं छोड़ा। यह कम ही होता था। वह हमेशा मुझे वापस बुला लेते थे। फिर उनकी बहन उनके साथ थीं। मुझे लगा वो मेरे बिना खुश होंगे और नहीं चाहते होंगे कि मैं वहां रहूं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput had asked Rhea Chakraborty to leave in January as well

https://ift.tt/2ECCSpw
कृष्ण प्रेमनारायण को मिलेगा इस साल का एएएआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAAI) ने इस साल के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। यह अवॉर्ड इस बार प्रेम एसोसिएट्स एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग के सीनियर पार्टनर कृष्ण प्रेमनारायण को दिया जाएगा। यह अवॉर्ड पाने वाले वे 28वीं शख्सियत हैं।

AAAI के सबसे युवा प्रेसिडेंट रहे प्रेमनारायण

कृष्ण नारायण ने 1988 में AAAI के प्रेसिडेंट की कमान संभाली थी। उस वक्त वे 36 साल के थे और एसोसिएशन के सबसे युवा प्रेसिडेंट बने थे। एसोसिएशन के स्टेटमेंट के मुताबिक , उन्हीं के प्रयास से एसोसिएशन को सूचना और प्रसारण मंत्रालय, दूरदर्शन और एआई ने अपने साथ मान्यता और क्रेडिट जैसे कई मुद्दों पर काम करने के लिए आमंत्रित किया था। उनकी अध्यक्षता में एसोसिएशन ने क्रिएटिव सेमिनार्स और वर्कशॉप्स का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया था। पहला फुल इवेंट 'द क्रिएटिव फिशबाउलट मुंबई के होटल ताज में हुआ था, जिसमें सुभाष घोषाल, एलिक पदमसी, रवि गुप्ता जैसे विचारशील नेताओं का एक विशिष्ट पैनल था।

AAAI के अध्यक्ष के तौर पर अपने लंबे कार्यकाल के बाद भी प्रेमनारायण टैक्स इन एडवरटाइजिंग, दूरदर्शन पार्टिसिपेशन इन टीवी व्यूअरशिप मेजरमेंट जैसे मुद्दों पर AAAI- गवर्नमेंट रिलेशनशिप कमिटी की अध्यक्षता करते रहे। इसके अलावा प्रेमनारायण ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) और नेशनल रीडरशिप सर्वे काउंसिल (एनआरएससी) के चेयरमैन रहे हैं। इसके अलावा प्रेमनारायण ने ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय पाठक सर्वेक्षण परिषद (एनआरएससी) के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। NRSC के प्रारंभिक वर्षों में उन्होंने सभी संस्थानों को उद्योग के लिए पथप्रदर्शक पहल में भाग लेने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रेमनारायण सम्मान के सच्चे हकदार: AAAI प्रेसिडेंट

AAAI के प्रेसिडेंट आशीष भसीन ने घोषणा करते हुए कहा, "सबसे युवा अध्यक्ष होने के साथ-साथ प्रेमनारायण ने इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके कार्यकाल में ही AAAI एक मान्यता प्राप्त बॉडी बनी। मीडिया इंडस्ट्री के साथ AAAI के मजबूत संबंधों का श्रेय भी प्रेमनारायण को दिया जाना चाहिए। वे इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Krishan Premnarayen to be honoured with AAAI Lifetime Achievement Award 2020

https://ift.tt/3lq2hTX
8 दिन बाद रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम कर रही है पूछताछ, अभिनेत्री को देने पड़ेंगे इन 15 सवालों के जवाब

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस जांच से जुड़ी सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और केशव से भी पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई कैमरे पर रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर रही है।

रिया से पूछताछ के लिए सीबीआई ने सवालों की एक लंबी लिस्ट बनाई है।

डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर रिया से सीबीआई की दिग्गज अफसर नुपुर प्रसाद पूछताछ कर रही हैं। उनके साथ सीबीआई अफसर अनिल यादव भी हैं। गया के टिकारी के सलेमपुर गांव की नुपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर की आईपीएस हैं। वह दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी भी रह चुकी हैं। सीबीआई में उनका अप्वाइंटमेंट 2019 में हुआ था।

सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए सवालों की एक लंबी लिस्ट बनाई है। इनमें से 15 महत्वपूर्ण सवाल हम आपके सामने रखने जा रहे हैं।

रिया के साथ उनके भाई शोविक भी पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंचे हैं।

रिया से सीबीआई के ये 15 सवाल

अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में बताएं, कब और कैसे हुई आप दोनों की मुलाकात और कैसे आगे बढ़ा आपका रिश्ता?

8 जून को ऐसा क्या हुआ था कि आप सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़कर अपने घर चलीं गईं और आपने सुशांत का नंबर भी ब्लाक कर दिया था?

आपको सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में किसने बताया? उस समय आप कहां थीं और जानकारी मिलने के बाद आपने क्या किया?

सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद क्या आप उनके बांद्रा स्थित घर गई थीं? अगर नहीं तो क्यों, आपकी कुछ तस्वीरें पोस्टमार्टम हाउस के बहार की आईं हैं। वहां जाने की मंजूरी किसने आपको दी थी?

सुशांत के घर में आप किस हैसियत से रह रही थीं? क्या आप उनके फायनेंस देखती थी और सुशांत के एटीएम का पिन आपको किसने और क्यों दिया था?

सुशांत के परिवार के साथ आपका रिश्ता कैसा था? उनकी बहनों और पिता के आरोप पर आपका क्या कहना है? क्या आपने 15 करोड़ रुपए का गबन किया है?

सुशांत का घर छोड़ने के बाद क्या आपने 9 से 14 जून के बीच उनसे, उनके किसी करीबी से, अभिनेता की सेहत के बारे में जानकारी ली थी।

अपने बॉलीवुड सफ़र के बारे में बताएं, कैसे बॉलीवुड में एंट्री हुई? किसी ने आपकी मदद की और क्या आज भी कोई आप का मेंटर है?

सुशांत के डिप्रेशन में होने की जानकारी आपको सबसे पहले कब मिली और उससे उन्हें निकालने में आपने अभिनेता की क्या मदद की?

सुशांत की मौत को आप क्या मानती हैं? हत्या या आत्महत्या? दोनों ही सूरत में आप किसे जिम्मेदार मानती हैं?

घर पर काम करने वालों से सुशांत के कैसे रिलेशन थे? क्या पैसों को लेकर वे बेफिक्र रहते थे या फिर खुद ही पैसे निकाल कर सबको देते थे?

उनके करीबी दोस्तों और उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकने वालों के बारे में आप क्या जानती हैं?

2017 से 2020 के बीच के आपके कुछ चैट्स सामने आए हैं। इनमें आप ड्रग्स को लेकर कुछ लोगों से बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं। इसपर आपकी क्या सफाई है?

सुशांत डॉक्टर के पास जाते थे या डॉक्टर घर आते थे? सुशांत कौन सी दवाईयां खाते थे, दवाइयों के पर्चे कहां हैं?

क्या सुशांत को बॉलीवुड में कोई परेशान कर रहा था? क्या कभी सुशांत की किसी से लड़ाई और झगड़ा हुआ? क्या आपको लगता है की बॉलीवुड से जुड़ा कोई उन्हें नुकसान पहुंचा सकता था?

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

डीआरडीऑफ ऑफिस पहुंची अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती। उनसे सीबीआई की दिग्गज अफसर नुपुर प्रसाद पूछताछ कर रही हैं।

https://ift.tt/34KcqFd
JEE-NEET के स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचाएंगे सोनू, ट्वीट में लिखा- कहीं भी फंसे हो मुझे बताओ

सोनू सूद प्रवासियों के बाद अब स्टूडेंट्स के मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने जेईई-नीट एग्जाम्स की डेट्स पोस्टपॉन न होने की दशा में उन सभी छात्रों की मदद करने की पेशकश की है। उन्होंने 28 अगस्त को किए दो ट्वीट्स में यह बात साफ कर दी है। प्रवासी मजदूरों की तरह उन्होंने स्टूडेंट्स से भी अपनी परेशानी शेयर करने की अपील की है।

किसी का एग्जाम छूटना नहीं चाहिए

सोनू ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि -अगर JEE_NEET एग्जाम होता है तो उन सभी छात्रों के लिए जो परीक्षा देने वाले हैं और बिहार, असम और गुजरात के बाढ़ प्रभावित राज्यों में फंसे हैं। मुझे अपने क्षेत्रों की जानकारी दें। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए यात्रा व्यवस्था की कोशिश करने दें। किसी का भी एग्जाम साधनों की कमी से नहीं चूकना चाहिए।

##

सोनू ने की सेंटर्स की जानकारी देने की अपील

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा है- अगर परीक्षाएं पोस्टपॉन नहीं होते हैं तो- मैं आपके साथ खड़ा हूं। अगर आप कहीं भी फंसे हैं तो मुझे अपने एरिया के बारे में बताएं जहां से आपको ट्रेवल करना है। मैं एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में आपकी मदद करूंगा। इस बीच परीक्षा स्थगित करने और 17 अगस्त को आए फैसले पर 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन लगई है। हालांकि कोर्ट पहले एग्जाम कराने का आदेश दे चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sonu Sood now will Help To JEE NEET Aspirants to reach exam centres

https://ift.tt/32rqTmA
रिया चक्रवर्ती के दावों पर अंकिता लोखंडे का पलटवार, कहा, '2013 में सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे और ना ही किसी सायकियेट्रिस्ट के पास गए थे'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फंसी रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने सुशांत से जुड़े कई खुलासे किए। रिया ने दावा किया था कि 2013 में सुशांत डिप्रेशन में थे और डॉ. हरीश शेट्टी उनका इलाज कर चुके थे। उनकी बताई दवा ही सुशांत लेते थे। रिया के अनुसार सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था, जिसके लिए वे एक दवा लेते थे। दवा का नाम रिया ने मोडाफिनिल बताया था।

अंकिता बोलीं, डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत

रिया के दावों को सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, शुरुआत से लेकर अंत तक मैं और सुशांत लगभग 23 फरवरी 2016 तक एक साथ थे। उस दौरान वो कभी डिप्रेशन में नहीं थे। ना ही वो किसी सायकियेट्रिस्ट के संपर्क में थे। वह बिलकुल ठीक थे।

अंकिता-सुशांत छह साल तक लिव-इन रिलेशन में थे।

अंकिता ने कहा, 'मैं कहीं भी यह बात नहीं बोली कि ब्रेक-अप के बाद मैं और सुशांत संपर्क में थे। वास्तविकता ये है कि, मैंने यह कहा कि मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरी फिल्म के एक पोस्टर पर कमेंट करते हुए मुझे बधाई दी थी, जिसे मेरे दोस्त ने शेयर किया था। मैंने सिर्फ इसका जवाब दिया था। मैं रिया के दावों को खारिज करती हूं कि मैंने और सुशांत ने फोन पर बात की थी।'

'मैंने अब तक के इंटरव्यू में बस यही बात की है कि जब तक मैं और सुशांत एक साथ थे, वह कभी किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थे। हमने उनकी सफलता के लिए एक साथ सपने देखे , मैंने प्रार्थना की और वह सफल रहे। मैंने साफ तौर पर कहा है कि मैं रिया को नहीं जानती थी और उनके रिश्ते के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं थी।

'मैं परिवार के साथ हूं'

अंकिता ने आगे सफाई देते कहा, 'फ्लैट के बारे में मैंने पहले ही साफ कर दिया है और परिवार के पास मेरी राय के विपरीत कोई अलग राय नहीं है। इसलिए मैं अभी भी सच्चाई के आधार पर डटी हुई हूं और स्वीकार करती हूं कि मैं परिवार के साथ खड़ी हूं, न कि रिया के साथ।'

इनपुट साभार: इंडिया टुडे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ankita Lokhande reacts on Rhea Chakraborty’s claims, says Sushant Singh Rajput ‘never had conditions of depression’

https://ift.tt/2QtpPsW
सुशांत केस में ड्रग डीलर से कनेक्शन का सवाल उठा तो भड़कीं रिया, बोलीं- हम सुसाइड कर लेते हैं, फिर कौन जिम्मेदार होगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। गुरुवार रात टेलीकास्ट हुए इस इंटरव्यू के दौरान वे कई सवालों पर भड़की नजर आईं। मसलन, जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके ड्रग पैडलर्स और ड्रग डीलर्स से कनेक्शन हैं? तो वे आत्महत्या तक की बात करने लगीं। उन्होंने कहा कि अगर वे अपनी जिंदगी खत्म कर लें तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

गोली मार कर उड़ा दो हमें: रिया

आज तक से बातचीत में रिया ने कहा, "बस यही बचा था। अब यह आरोप भी मुझ पर लगा दीजिए। मैं तो बोलती हूं कि एक बंदूक ले आओ, फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी। गोली मारकर उड़ा दो हमें। नहीं तो हम ही सुसाइड कर लेते हैं। फिर कौन जिम्मेदार होगा। मैं सभी आरोपों से इनकार करती हूं। सब आरोप निराधार हैं। इनकी डिटेल पर सिर्फ एक वजह से नहीं जाना चाहती कि यह आगे मेरे केस को तंग कर सकता है। मैंने कभी कोई ड्रग नहीं लिया है, मैं ड्रग टेस्ट कराने को तैयार हूं।"

क्या कभी आत्महत्या का ख्याल आया?

जब रिया से पूछा गया कि क्या पिछले कुछ महीनों में उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया? तो उन्होंने कहा, "जी हां मुझे लगा कि मुझे और मेरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए। या फिर कोई हमें गोली मार दे। ऐसे घुट-घुटकर जीना, इस तरह की बेइज्जती। हम मिडिल क्लास लोग हैं। अगर हमारी इज्जत ही नहीं है तो कुछ भी नहीं है। आज मुझे ड्रग डीलर कह रहे हैं, कल तक मैं हत्यारी थी और कुछ और...ये सब एंडलेस और निराधार है।"

सुशांत को सीबीडी देने के सवाल पर

रिया कहती हैं, "मैं उन्हें सीबीडी नहीं देना चाहती थी। उन्होंने ही जया साहा से अल्टरनेटिव थेरेपी मांगी थी। उनकी आपस में कुछ बात हुई थी, जिसकी सिर्फ को-ऑर्डिनेशन मेरे फोन पर है। मैंने उनकी चाय में कुछ नहीं डाला। उन्होंने खुद किया होगा, जो किया होगा।"

सुशांत मारिजुआना का नशा करते थे

2020 में सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच वॉट्सऐप चैट हुई थी। इसमें सैमुअल ने कहा था कि स्टॉक खत्म हो गया है। जब रिया से पूछा गया कि वे ड्रग्स ले रही थीं या फिर सुशांत? जवाब में उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से किसी के गुजर जाने के बाद हमें उसके दोष के बारे में बात करनी पड़ रही है। लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। जी हां , सुशांत मारिजुआना का नशा करते थे। रेगुलरली पीते थे। मुझे मिलने से पहले से पीते थे। 'केदारनाथ' की शूटिंग या उससे कुछ समय पहले से उन्होंने शुरू किया था। मैं उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती थी। लेकिन वे अपनी पसंद की जिंदगी जीना चाहते थे। वह जो करना चाहता था, वह करता था। उसे कोई नहीं रोक सकता था।"

रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. रिया चक्रवर्ती का कबूलनामा:एक्ट्रेस ने माना- 9 जून को सुशांत ने मैसेज कर पूछा था ‘कैसी हो बेबू’, लेकिन गुस्से में उन्होंने एक्टर का नंबर ब्लॉक कर दिया था

2. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

3. सुशांत की मौत के बाद रिया का पहला इंटरव्यू:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत डर के चलते फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल दवा लेते थे, यूरोप ट्रिप के दौरान तीन दिन कमरे से नहीं निकले

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया ने इंटरव्यू में कहा- मुझे लगा कि मुझे और मेरे परिवार को आत्महत्या कर लेनी चाहिए। या फिर कोई हमें गोली मार दे।

https://ift.tt/34JUzOH
Shashank
https://ift.tt/eA8V8J
कंगना रनोट दिसम्बर से शुरू करेंगी अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की शूटिंग, निभाएंगी एयरफोर्स पायलट का दमदार किरदार

मणिकर्णिका और पंगा के बाद फिर एक बार कंगना रनोट एक एयरफोर्स पायलट की दमदार भूमिका निभाने को तैयार हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस में एक्ट्रेस एक इंडियन फाइटर प्लेन की पायलट के बेहतरीन किरदार में हैं। इस फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है जिसमें कंगना रनोट एयरक्राफ्ट के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।

कंगना रनोट की टीम द्वारा फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। इंस्टाग्राम से फिल्म का पहला लुक रिवील करते हुए लिखा गया है, तेजस इस दिसम्बर से शुरू होने वाली है। इस प्राणपोषक कहानी का हिस्सा बनने पर काफी गर्व है जो जांबाज इंडियन एयरफोर्स पायलट के लिए एक स्त्रोत है। मुझे इस कहानी का हिस्सा बनने पर गर्व है जो यूनिफॉर्म पहने हुए उन आदमी और औरतों की कहानी है जो हर दिन ड्यूटी के दौरान त्याग करते हैं। हमारी फिल्म आर्म फोर्स और उसके हीरोज के लिए है। इस सफर को रोनी और सर्वेश के साथ शुरू करने पर उत्सुक हैं।

दिसम्बर से शुरू होगी शूटिंग

सामने आए पहले लुक में कंगना रनोट एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म पहने नजर आ रही हैं। उनके पीछे फाइटर प्लेन है जिसमें तेजस लिखा हुआ है। बताते चलें कि तेजस भारत द्वारा विकसित किया जा रहा एक हल्का व कई तरह की भूमिकाओं वाला जेट लड़ाकू विमान है। फिल्म की शूटिंग दिसम्बर से शुरू की जाएगी।

तेजस फिल्म में महिला एयरक्राफ्ट पायलट की बेहतरीन कहानी दिखाई जाने वाली है जिसे सर्वेश मावरा ने लिखा है। इसका निर्देशन भी सर्वेश ही करेंगे। इसे आरएसवीपी मूवीज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा जिसके बैनकर तले पहले ऊरी जैसी बेहतरीन फिल्म बनाई गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kangana Ranot will start shooting for her upcoming film Tejas from December, will play strong role of Airforce pilot

https://ift.tt/2Eyi2Yx
रिया का दावा, 'सुशांत के पिता से अच्छे संबंध नहीं थे, मुझसे मिलने से पहले ही पांच साल तक उनसे नहीं मिले थे'

सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में हैं। सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुला लिया है। इससे पहले रिया एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं। इंडिया टुडे को दिए इस इंटरव्यू में रिया ने उनपर लगे कई आरोपों पर बात की। सुशांत की फैमिली ने रिया पर आरोप लगाए थे कि उनके आने के बाद सुशांत परिवार से दूर हो गए। रिया सुशांत को परिवार से मिलने नहीं देती थीं।

'मैंने परिवार से नहीं किया दूर'

इन आरोपों पर रिया ने कहा, 'मैं सुशांत को परिवार से मिलने पर क्यों रोकती। सुशांत 8 जून से 13 जून तक अपनी बहन मीतू के साथ थे, इसी साल फरवरी में वह अपनी बड़ी बहन और जीजा ओपी सिंह से मिले थे। तीनों साथ में खाना खाने गए थे। इसकी फोटो पब्लिक डोमेन में भी हैं। इससे पहले जनवरी में वह बहन से मिलने चंडीगढ़ गए थे लेकिन दो दिन में ही लौट आए थे। शायद उन्हें वहां अच्छा नहीं लगा था, वह वहां से खुद लौट आए थे। मुझे पता भी नहीं था कि वह वापस आ गए हैं। '

बहन मीतू, प्रियंका, रानी, श्वेता और पिता केके सिंह के साथ सुशांत।

रिया ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि एक बार नशे में सुशांत की बहन प्रियंका ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी। परिवार के साथ सुशांत के रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं थे। जब भी उनके परिवार के सदस्य मिलने आते थे तो कहासुनी के बाद झट से चले जाते थे।

'पांच साल तक पिता से नहीं मिले सुशांत'

रिया ने कहा, 'जब मैं और सुशांत वाटरस्टोन रिसोर्ट में रुके थे तो उनकी दो बहनें वहां आई थीं। मैंने दोनों बहनों मीतू और प्रियंका के पैर छुए क्योंकि सुशांत की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी। मैं चाहती थी कि उन्हें परिवार का सपोर्ट मिले। सुशांत रोते थे और दो महीने से अपने परिवार से गुहार लगा रहे थे कि वह आकर उनसे मिल लें। लेकिन बहनें आईं और उनकी मदद किए बिना ही वहां से चली गईं।'

पिता केके सिंह के साथ सुशांत।

रिया ने आगे कहा, सुशांत ने मुझसे कहा था कि पिता के साथ उनके रिलेशन अच्छे नहीं थे क्योंकि पिता ने उन्हें कम उम्र में छोड़ दिया था। उन्हें इस बात का बुरा लगता था। सुशांत मुझसे मिलने से पहले ही अपने पिता से पांच साल तक नहीं मिले थे। सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे। सुशांत की मां भी डिप्रेशन की शिकार थीं और इसी वजह से उनकी मौत हो गई थी।

इनपुट साभार: इंडिया टुडे

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

‘Sushant Singh Rajput hadn’t met his father for 5 years when we met, didn’t have a good relationship’: Rhea Chakraborty

https://ift.tt/3gBWPtI
एक्ट्रेस ने माना 9 जून को सुशांत ने उन्हें मैसेज का पूछा था 'कैसी हो बेबू', लेकिन गुस्से में उन्होंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की सीबीआई जांच के बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने सुशांत का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने गुस्से में यह कदम उठाया था। दरअसल, रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था और उनकी मानें तो अभिनेता ने उन्हें एक बार भी रोकने की कोशिश नहीं की और न ही पलटकर उन्हें फोन किया था।

9 जून को सुशांत ने किया था मैसेज

आज तक से बातचीत में रिया ने कहा- उसने मुझे 9 जून को मैसेज किया, जिसमें लिखा था, 'कैसी हो मेरी बेबू' (सुशांत प्यार से रिया को बेबू ही कहते थे)? लेकिन मैं यह सोचकर आहत थी कि वह मुझे अपनी जिंदगी में नहीं चाहता है। जबकि वह जानता था कि मैं बीमार थी। 8 जून को उसने मुझसे संपर्क नहीं किया। 9 जून को मैंने उसे ब्लॉक कर दिया। मेरे पैरेंट्स इस बारे में नहीं जानते थे। लेकिन वह मेरे भाई के संपर्क में था।

अगर उसने मुझसे संपर्क किया होता या पता होता कि ऐसा कुछ हो सकता है तो मैं वापस उसके पास चली जाती। लेकिन मैं नहीं जानती कि क्या हुआ? मैं भी जानना चाहती हूं सब कुछ। उसकी बहन मीतू 8 से 12 जून के बीच वहां थी। वह सामने आकर क्यों नहीं बताती कि आखिर वास्तव में हुआ क्या था?

खबर मिली तो सोचा- ऐसी अफवाह कैसे हो सकती है

रिया कहती हैं- 14 जून की दोपहर करीब 2 बजे मैं अपने भाई के साथ कमरे में बैठी थी। मेरी एक फ्रेंड का फोन आया और बोलीं कि ऐसी कुछ अफवाह उड़ रही है। उसने मुझे इन अफवाहों को रोकने के लिए कहा। उसे पता नहीं था कि मैं अपने घर पर हूं। उसने मुझसे कहा कि सुशांत को बोलो कि एक स्टेटमेंट जारी करे। तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे हो सकती है। 10-15 मिनट में सबकुछ साफ हो चुका था।

फिर भी सुशांत के घर नहीं गईं रिया

रिया के मुताबिक, सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद वे उनके घर नहीं गईं। वे कहती हैं- मैं टूट गई। पूरी तरह सदमे में थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है। मुझे बताया गया कि उनके फ्यूनरल में जानने वालों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है। इंडस्ट्री के जिन लोगों के नाम थे, उनमें से ही किसी से पता चला कि मेरा नाम नहीं है। मैं बिल्कुल नहीं जा सकती। वो लोग मुझे वहां नहीं चाहते। उनकी फैमिली मुझे वहां नहीं चाहती।

दोस्त ने दी बॉडी देखने की सलाह

बकौल रिया- मैं उनकी फ्यूनरल में जाने के लिए तैयार थी। लेकिन इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने मुझे फोन किया और कुछ ने घर आकर समझाया कि मैं वहां नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि तुम्हे वहां जलील किया जाएगा। तुम्हारी मानसिक हालत ठीक नहीं है। फिर मेरी दो दोस्तों ने मुझसे कहा कि बहुत जरूरी है कि तुम उनकी बॉडी एक बार देख लो। नहीं तो स्वीकार नहीं कर पाओगी कि ऐसा हुआ है और इस बात का क्लोजर नहीं मिलेगा।

और फिर शव देखते ही कहा- सॉरी बाबू

रिया ने सुशांत का शव देखने के बाद 'सॉरी बाबू' कहा था। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा- हां, तो ऐसे में कोई उस इंसान से क्या कहेगा, जो अपनी जान गंवा चुका हो? आई एम सॉरी कि आपने अपना जीवन खो दिया है, और आज आई एम सॉरी कि आपकी मौत को एक मजाक बना दिया गया है। मुझे खेद है कि आपकी आखिरी यादों के तौर पर आपके अच्छे काम, आपकी बुद्धिमत्ता और आपकी चैरिटी को याद नहीं किया जाएगा। मुझे खेद है कि सभी ने आपकी मौत का मजाक बनाया है और मुझे खेद है कि आपने अपना जीवन खो दिया। अगर इसे भी गलत अर्थों में लिया जाएगा तो अब क्या बोलेंगे।

शवगृह में सिर्फ 3-4 सेकंड तक ही रही थी

शवगृह के अंदर रुकने को लेकर रिया ने कहा- शायद 3-4 सेकंड के लिए रुकी थी। मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया था। मेरे दोस्तों ने किसी से निवेदन किया था कि एक बार बॉडी देखना चाहती हैं, तो उन्होंने बोला कि एक बार जब पोस्टमार्टम खत्म हो जाएगा और जब बॉडी फ्यूनरल के लिए वैन की तरफ जाएगी, उस समय आप देख सकते हैं। जब वहां से वैन के लिए बॉडी निकाली गई, तब मैंने बॉडी को 3-4 सेकंड के लिए देखा था और उन्हें सॉरी कहा था। तब मैंने सम्मान के तौर पर उनके पैर भी छुए थे। भारतीय होने के नाते कोई भी समझ सकता है कि कोई किसी के पैर क्यों छुएगा।

रिया के इंटरव्यू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. महेश भट्ट से चैट के सवाल पर रिया:एक्ट्रेस बोली- क्या मैं किसी से सलाह भी नहीं ले सकती, हां मैंने सुशांत का घर छोड़ने के बाद भट्ट साहब को मैसेज किए थे

2. सुशांत के मामले में रिया की सफाई:रिया चक्रवर्ती बोलीं- हां मैंने सुशांत के शव के सामने 'सॉरी बाबू' कहा था, मैं और क्या कह सकती थी, उसकी मौत को मजाक बना दिया

3. सुशांत की मौत के बाद रिया का पहला इंटरव्यू:एक्ट्रेस का दावा- सुशांत डर के चलते फ्लाइट में बैठने से पहले मोडाफिनिल दवा लेते थे, यूरोप ट्रिप के दौरान तीन दिन कमरे से नहीं निकले

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रिया चक्रवर्ती कहती हैं कि सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद वे एकदम सदमे में चली गई थीं। हालांकि, जलील होने के डर से उनकी फ्यूनरल में शामिल नहीं हुईं।

https://ift.tt/3hDwSLt
रिया से चैट पर ड्रग्स की बात करने वाले गौरव की गोवा में शुरू हुई तलाश, ऐसी है पर्सनल लाइफ और बिजनेस

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम सब गोवा में भी सक्रिय हो चुकी है। इस केस से जुड़े महत्वपूर्ण किरदार होटल व्यवसायी गौरव आर्य से जल्द इस मामले में पूछताछ हो सकती है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि देर रात एनसीबी की एक टीम ने गौरव के सियोलिम वाले घर पर छापा मारा था, लेकिन मकान मालिक ने बताया कि वे पिछले कई महीने से यहां नहीं आ रहे हैं। उनके रिसार्ट में भी दो पुलिस अधिकारी सादी ड्रेस में पूछताछ के लिए गए थे, लेकिन वापस आते हुए उन्हें कोई भी डिटेल नहीं दी।

रिया ने गौरव को जानने की बात को स्वीकार किया
रिया की चैट में सामने आने के बाद गौरव आर्य के ड्रग पैडलर होने की बात कही जा रही। चैट में यह शाबित हुआ है कि रिया और उससे जुड़े लोग गौरव से ड्रग्स को लेकर बातचीत करते थे। इस बीच रिया ने गौरव से अपनी जान पहचान होने की बात आज तक के इंटरव्यू में भी कही है। हालांकि, न्यूज 18 से बात करते हुए गौरव ने इसे खारिज किया और कहा कि वे रिया से 2017 से पहले जानते जरुर थे, लेकिन ड्रग्स को लेकर उनके बीच कोई बात नहीं हुई है। इसके बाद वे रिया से कभी नहीं मिले। उन्होंने कहा कि वे एक होटल व्यवसाय से जुड़े रहे हैं और उनका किसी भी रैकेट से कोई जुड़ाव नहीं है। गौरव ने यह भी साफ किया कि उन्हें अभी तक न सीबीआई और न ही एनसीबी की ओर से कोई समन भेजा गया है।

सामने आए थे गौरव और रिया के तीन चैट

पहला चैट: 8 मार्च 2017 को गौरव और रिया का जो चैट सामने आया है उसमें रिया ने लिखा है, "अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।"

यह रिया और गौरव की वॉट्सऐप रिट्राइव चैट है। उनके बीच यह बातचीत 2017 में हुई थी।

दूसरी चैट: इसमें रिया ने गौरव से पूछा है, 'तुम्हारे पास एमडी है?' यहां एमडी का मतलब 'मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन' माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है।

इस चैट में रिया स्वीकार करती हैं कि उन्होंने ड्रग्स लिया है।

तीसरा चैट: 8 मार्च 2017 को किए इस चैट में रिया गौरव से कहती है, ‘‘अगर बहुत तेज नशा करने वाले ड्रग्स की बात करूं तो ऐसा मैंने ज्यादा नहीं किया है। एक बार एमडीएमए लिया था।’’ इस चैट से साफ है कि रिया ने ड्रग्स ली है। इसे बाद वह गौरव से पूछती है, ‘‘क्या तुम्हारे पास एमडी है?’’

गोवा के अंजुना में है गौरव का रिजॉर्ट
गौरव आर्या के पास गोवा के अंजुना और वागाटोर में रिजॉर्ट और कैफे है। कैफे कोटिंग और दूसरे रिजॉर्ट अपनी पार्टियों के लिए पूरे गोवा में जाने जाते हैं। गौरव, पुरानी दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एडवरटाइजिंग कंपनी से की थी। उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से म्यूजिक की पढ़ाई की और 2007 में गोवा चले आएं।

पिता हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में, बहन का कपड़ों का ब्रांड
गौरव आर्या के पिता राम आर्या हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में हैं। गौरव मीडिया इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं। उनके भाई अविजीत आर्या की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है, जो होटल के रेवन्यू को बढ़ाने का काम करती है। गौरव की बहन सिमरन डिजाइनर महिला कपड़े के ब्रांड 'कारोसेल' की मालकिन है, जिसका आउटलेट उनके ही रिसॉर्ट में है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

दिल्ली के रहने वाले गौरव पिछले कई साल से गोवा में रह रहे हैं और ये यहां एक रिसॉर्ट और कैफे चलाते हैं।

https://ift.tt/3lpH2Sn
फॉर्मूलों से भरी हुई बोझिल और बेरंग वेब सीरीज है प्रकाश झा की 'आश्रम', धूर्त बाबा के रोल में बेअसर रहे बॉबी देओल

ये देखकर दुख होता है कि 'आश्रम' प्रकाश झा जैसे टैलेंटेड मेकर की प्रस्‍तुति है। उन बॉबी देओल की वेब सीरीज है जिन्‍होंने हाल ही में ‘क्‍लास ऑफ 83’ से अपनी दमदार वापसी की है। दिलचस्‍प बात तो ये कि नौ एपिसोड्स वाले इस पहले सीजन के बाद सीजन-टू की भी घोषणा हुई है। मेकर्स ने खुद को कोसों दूर रखा है कि ‘आश्रम’ उस बाबा राम रहीम सिंह से प्रेरित नहीं है, जो सलाखों के पीछे हैं। मगर असल में कहानी उन्‍हीं को ध्‍यान में रख बनाई गई है।

वैसे ये शूट तो फैजाबाद, गोंडा और अयोध्‍या में हुई है, मगर इसका लोकेल काल्‍पनिक रखा गया है। मेरठ की पम्‍मी दलित वर्ग से आती है, पहलवानबाजी करती है, पर इलाके के सर्वण ऐसा नहीं होने देते। वो भी पूर्व मुख्यमंत्री हुकुम सिंह के सामने हो रहे मैच के दौरान।

पम्‍मी के भाई के दोस्‍त को घोड़ी चढ़कर ब्‍याह रचाना है, लेकिन वो अरमान भी इलाके के सर्वण पूरा नहीं होने देते और आन की लड़ाई में पम्‍मी के भाई को लहूलुहान कर देते हैं। स्‍थानीय पुलिस का प्रमुख उजागर सिंह है, वो भी पम्‍मी का साथ नहीं देता है, तभी बाबा निराला की एंट्री होती है। वो सब ठीक कर देता है।

जिसके बाद पम्‍मी के इलाके के लोग बाबा के भक्‍त से बन जाते हैं और यहीं से प्रदेश के सीएम और बाबा निराला में महाभारत शुरू हो जाती है। जिसके बीच में मोहरा बनती है इलाके की पुलिस, एक्‍स सीएम, पम्‍मी, उसका भाई और कुछ अन्य किरदार।

ठीक से ट्रीटमेंट नहीं कर सके प्रकाश झा

'गंगाजल' में पुलिस के मकड़जाल और 'राजनीति' में नेताओं के दांव पेंच को बखूबी दिखाने वाले प्रकाश झा यहां चूक गए हैं। कसी हुई स्क्रिप्‍ट के साथ फिल्‍में बनाने वाले निर्देशक यहां अपने वेब शो के साथ डेली सोप सा ट्रीटमेंट कर गए हैं। कई जगहों पर एक-एक सीन चार से पांच मिनट के बने हैं। जबकि उनकी लम्‍बाई डेढ़ मिनटों की हो सकती थी। यह एंगेजिंग तो कतई नहीं है। उकताहट सी होने लगती है।

कुटिलता और धूर्तता नहीं दिखा सके बॉबी

बॉबी देओल ने हाल ही में 'क्‍लास ऑफ 83' में जोरदार एक्टिंग की थी। पर यहां बाबा निराला के किरदार में वो रम नहीं पाए हैं। ये किरदार हर तरह के गलत काम करता है, लेकिन उसकी क्रूरता को बॉबी सीन्स में नहीं ला पाए हैं। उनकी सौम्‍यता बाबा निराला की धूर्तता पर हावी दिखती है। बाकी किरदार भी प्रभावित नहीं कर पाते।

अन्य किरदार भी नहीं कर सके प्रभावित

उजागर सिंह सर्वण इंस्‍पेक्‍टर है और अक्‍खड़ है। दर्शन कुमार ने उसकी सामंती सोच को जाहिर करने की पूरी कोशिश की है। बाबा निराला के राइट हैंड भूपा स्‍वामी के रोल में चंदन रॉय सान्‍याल हैं।

पोस्‍टमॉर्टम करने वाली डॉक्‍टर नताशा की भूमिका अनुप्रिया गोयनका ने प्‍ले की है। बाबा के बाद पूरी सीरीज में पम्‍मी व उसका भाई नजर आता है। उसे अदित पोहणकर और छिछोरे फेम तुषार पांडे ने प्‍ले किया है। दोनों का काम अच्‍छा बन पड़ा है। बाकी किरदार असरहीन हैं।

सारे फॉर्मूले फिल्मों में देखे हुए हैं

संवाद संजय मासूम के हैं। वो मजाकिया हैं, जो उनकी ताकत है, पर पटकथा में कसावट कम है। कहीं भी रोमांच की अनुभूति नहीं है। जैसे-जैसे किरदार आते हैं, वैसे-वैसे कहानी के राज आसानी से खुलते जाते हैं। फर्जी बाबाओं की ताकत को जरूर प्रकाश झा बखूबी पेश कर पाए हैं। पर इसे नौ एपिसोड्स में क्‍यों बनाया गया है, वो समझ से परे है। हर किरदार और कहानी में आने वाले मोड़ ठीक वैसे हैं, जैसे फॉर्मूला फिल्‍मों में दिखते रहे हैं।

स्‍टार: 2/5
कलाकार: बॉबी देओल, अनुप्रिया गोयनका, अदिति पोहणकर, चंदन रॉय सान्‍याल, तुषार पांडे
कहां देखें: एमएक्स प्लेयर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Review of Prakash Jha directed web series 'Aashram', Bobby Deol plays a godman under suspicion of misleading his followers.

https://ift.tt/3hzXBsA
बाबा के नेगेटिव किरदार में नहीं जमे बॉबी देओल, बोझिल और बेरंग है प्रकाश झा की 'आश्रम' वेब सीरज

देखकर दुख होता है कि ‘आश्रम’ प्रकाश झा जैसे टैलेंटेड मेकर की प्रस्‍तुति है। बॉबी देओल स्टारर वेब सीरिज जिन्‍होंने हाल ही में अपनी दमदार वापसी ‘क्‍लास ऑफ 83’ से की है। दिलचस्‍प बात तो यह कि नौ एपिसोड वाले इस पहले सीजन के बाद सीजन टू की भी घोषणा हुई है। मेकर्स ने खुद को कोसों दूर रखा है कि ‘आश्रम’ उस बाबा राम रहीम सिंह से प्रेरित नहीं है, जो सलाखों के पीछे हैं। असल में मगर कहानी उन्‍हीं को ध्‍यान में रख बनाई गई है।

यह शूट तो फैजाबाद, गोंडा और अयोध्‍या में हुई है, मगर इसका लोकेल काल्‍पनिक रखा गया है। मेरठ की पम्‍मी निचली जाति से आती है। पहलवानबाजी करती है, पर इलाके के सर्वण होने नहीं देते। वह भी मैच के दौरान एक्‍स सीएम हुकूम सिंह के सामने। पम्‍मी के भाई के दोस्‍त को घोड़ी चढ़कर ब्‍याह रचानी है, पर वह अरमान भी पास के सर्वण पूरे नहीं होने देते। आन की लड़ाई में पम्‍मी के भाई को लहुलुहान कर दिया जाता है। स्‍थानीय पुलिस का प्रमुख उजागर सिंह है। वह भी पम्‍मी का साथ नहीं देता। तभी बाबा निराला की एंट्री होती है। वह सब ठीक कर देता है। पम्‍मी के इलाके के लोग बाबा के भक्‍त बन जाते हैं।

यहां से प्रदेश के सीएम और बाबा निराला में महाभारत शुरू होती है। बीच में मोहरे बनते हैं इलाके की पुलिस, एक्‍स सीएम, पम्‍मी व उसका भाई और कुछेक किरदार।

राजनीति दिखाने में चूके प्रकाश झा

‘गंगाजल’ में पुलिस के मकड़जाल और ‘राजनीति’ में नेताओं के दांव पेंच को बखूबी दिखाने वाले प्रकाश झा यहां चूक गए हैं। कसी हुई स्क्रिप्‍ट की फिल्‍में बनाने वाले यहां अपने वेब शो के साथ डेली सोप सा ट्रीटमेंट कर गए हैं। कई जगहों पर एक-एक सीन चार से पांच मिनटों के बन गए हैं। जबकि उनकी लम्‍बाई डेढ़ मिनटों की हो सकती थी। यह एंगेजिंग तो कतई नहीं है। उकताहट सी होने लगती है।

‘क्‍लास ऑफ 83’ में बॉबी देओल ने हाल ही में जोरदार एक्टिंग की थी। पर यहां बाबा निराला के किरदार में वो जम नहीं पाए हैं। वह किरदार हर तरह के गलीज काम करता है, पर उसकी क्रूरता उन सीन में बॉबी ला नहीं पाए हैं। उनकी सौम्‍यता बाबा निराला के काइंयेपन पर हावी है।

किरदारों में नहीं दिखा दम

बाकी किरदार भी इंप्रेस नहीं कर पाते। उजागर सिंह सर्वण इंस्‍पेक्‍टर है। अक्‍खड़ है। दर्शन कुमार ने उसकी सामंती सोच को जाहिर करने की पूरी कोशिश की है। बाबा निराला के राइट हैंड भूपा स्‍वामी के रोल में चंदन रॉय सान्‍याल हैं। पोस्‍टमॉर्टम करने वाली डॉक्‍टर नताशा की भूमिका अनुप्रिया गोयनका ने प्‍ले की है। बाबा के बाद पूरी सीरिज में पम्‍मी व उसका भाई नजर आता है। उसे अदित पोहणकर और छिछोरे फेम तुषार पांडे ने प्‍ले किया है। दोनों का काम अच्‍छा बन पड़ा है। बाकी किरदार असरहीन हैं।

संवाद संजय मासूम के हैं। वो विट्टी हैं, जो उनकी ताकत है। पर पटकथा में कसावट कमतर है। कहीं भी रोमांच की अनुभूति नहीं है। जैसे जैसे किरदार आते हैं, वैसे वैसे कहानी के राज आसानी से खुलते जाते हैं। फर्जी बाबाओं की ताकत को जरूर प्रकाश झा बखूबी पेश कर पाए हैं। पर इसे नौ एपिसोड में क्‍यों बनाया गया है, वह समझ से परे है। हर किरदार व कहानी में आने वाले मोड़ ठीक वैसे हैं, जैसे फॉर्मूला फिल्‍मों में दिखते रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bobby Deol is not in Baba's negative character, is cumbersome and colorless Prakash Jha's 'Ashram' web series

https://ift.tt/31BBTyw