अभिनेता के दोस्त का दावा- सुशांत और सारा एक वक्त पर रिलेशनशिप में थे, कंगना बोलीं- नेपोकिड्स आउटसाइडर्स को सपने क्यों दिखाते हैं?

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने दावा करते हुए कहा है कि दिवंगत अभिनेता और सारा अली खान रिलेशनशिप में थे। सैमुअल के मुताबिक ये दोनों पूरी तरह प्यार में थे और अपनी फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग नहीं रहते थे। सैमुअल ने शक जताया कि सुशांत से ब्रेकअप का फैसला सारा ने कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी तरह के दबाब में तो नहीं लिया था।

सैमुअल ने अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमेरिकी लेखक, उपन्यासकार, स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर स्टीफन च्बोस्की की पंक्तियों को कोट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हम उसी प्रेम को स्वीकार करते हैं जो हमारे अनुसार हमें मिलना चाहिए।' सारा ने सुशांत के साथ ही फिल्म 'केदारनाथ' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे

अपनी पोस्ट में सैमुअल ने लिखा, 'मुझ केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का समय याद है... सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे... वे अविभाज्य थे... बिल्कुल सच्चे और बच्चों जैसी मासूमियत वाले। उन दोनों में एक-दूसरे को लेकर बहुत सम्मान था, जो कि आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।'

सारा के फैसले पर उठाए सवाल

आगे उन्होंने लिखा, 'सारा जब सुशांत के साथ थीं तो उनसे जुड़े सभी लोगों.. चाहे वो परिजन हों, दोस्त हों या यहां तक कि स्टाफ कर्मचारियों का भी दिल से सम्मान करती थीं। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर 'सोनचिरैया' के खराब प्रदर्शन के बिल्कुल बाद सुशांत से ब्रेकअप करने का उनका फैसला क्या कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी दबाव के कारण तो नहीं था।'

कंगना ने पूछा- नेपोकिड्स आउटसाइडर्स को सपने क्यों दिखाते हैं?

सैमुअल के खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत और सारा के अफेयर की खबरें पूरी मीडिया में थीं, यहां तक कि आउटडोर के दौरान वे रूम भी शेयर कर रहे थे, ये दिखावटी नेपोटिज्म किड्स कमजोर बाहरी लोगों को सपने क्यों दिखाते हैं और फिर सार्वजनिक रूप से उन्हें डंप कर देते हैं? कोई आश्चर्य नहीं कि इसके बाद वो एक लुटेरी गिद्ध पर मर मिटा होगा।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म 'केदारनाथ' से ही की थी।

https://ift.tt/3j1UBFH
दीपिका को बताया डिप्रेशन का धंधा करने वाली, बोलीं- यह कैसा डिप्रेशन, जिसमें वो सज-संवर रहीं, शादी भी कर रहीं? आमिर, अनुष्का पर भी साधा निशाना

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। कोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दे दी है। इसके बाद कंगना रनोट ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पर हमला बोला। उन्होंने दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन का धंधा चलाने वाली बताया तो वहीं, रिया चक्रवर्ती के महंगे वकील को लेकर भी वे हमलावर हुईं। आमिर खान, अनुष्का शर्मा और आदित्य चोपड़ा पर भी निशाना साधा।

कंगना ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दीपिका पादुकोण का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा और लिखा, "डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को पब्लिक ने उनकी औकात दिखा दी।"

'शादी हो रही है, लेकिन डिप्रेशन साथ में है'

कंगना ने बुधवार को रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू दिया और दीपिका के डिप्रेशन वाले दावे को आड़े हाथों लिया। कंगना ने कहा- दीपिका पादुकोण अचानक 2015-16 में कहती हैं कि 2008 में मुझे धोखा दिया गया था, जिसका डिप्रेशन मुझे आज हो गया है। 8 साल बाद? बीच में उनके अफेयर भी चल रहे हैं, वो अच्छे से काम भी कर रही हैं। वो बाहर जाकर सजती-संवरती भी हैं। सब कुछ होता है। शादी भी हो रही है। लेकिन डिप्रेशन साथ में है।"

कंगना का सवाल- यह कैसा डिप्रेशन?

कंगना ने सवाल उठाते हुए कहा, "ऐसा कैसा डिप्रेशन होता है, जो कि 8 साल बाद होता है। क्योंकि मैं जानती हूं कि जो लोग मानसिक बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा डिस-फंक्शनल हो जाता है। प्रोफेशनल्स के मुताबिक, इस बात पर संदेह रहता है कि वो अपना काम पूरी क्षमता के साथ कर पाएंगे या नहीं? और इन्हें डिप्रेशन 8 साल पहले हुए ब्रेकअप का है और वो उसका बिजनेस बनाकर बैठी हुई हैं।"

दीपिका पर तंज- बच्चे होने के बाद भी डिप्रेशन रहेगा

बकौल कंगना, "वो सुशांत सिंह राजपूत को कहती हैं कि वो डिप्रेशन में थे, इसलिए उन्हें अपना ख्याल खुद रखना चाहिए था। फिर पूरा रैकेट उस तरह के कमेंट को लाइक करना शुरू कर देता है। री-ट्वीट करना शुरू कर देता है। मेरा इन सब बुद्धिजीवियों से कहना यह है कि अगर वो कहती है कि मुझे 8 महीने के अफेयर का डिप्रेशन हो गया और मेरे बच्चे हो जाएंगे, तब भी मुझे वह डिप्रेशन रहेगा। चलो हम मानते हैं।

मैं यह नहीं कह रही कि नहीं हो सकता। हो सकता है। लेकिन जब सुशांत के पिताजी कहते हैं कि वो बाइ-पोलर नहीं है। वो खुद कहता है कि मैं बाइ-पोलर नहीं हूं। मैं कहती हूं कि मैं बाइ-पोलर नहीं हूं तो फिर आप उसे भी मानिए। हम पर अपनी बीमारी लाद क्यों रहे हैं? जिसको मानसिक बीमार बनना है वो बने, लेकिन जिन्हें नहीं बनना, उन्हें रहने दीजिए न। आप क्यों जबर्दस्ती हमें मानसिक बीमार बना रहे हैं।

आमिर खान समेत कई सेलेब्स पर निशाना

कंगना ने इस बातचीत में आमिर खान समेत कई अन्य सेलेब्स पर सुशांत के लिए आवाज न उठाने के लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा- यह रैकेट कुछ इस तरह काम करता है कि अगर एक इंसान ने न कहा तो पूरा रैकेट न कहता है। किसी ने भी सुशांत के लिए सीबीआई की मांग नही की। आमिर खान ने सुशांत के साथ 'पीके' में काम किया है। लेकिन आमिर कुछ नहीं कहते हैं तो अनुष्का (शर्मा) भी कुछ नहीं कहेगी। फिर राजू हिरानी भी कुछ नहीं कहेंगे। फिर आदित्य चोपड़ा और उनकी पत्नी रानी मुखर्जी भी कुछ नहीं कहेंगी।

'यह रैकेट गैंग की तरह काम करता है'

कंगना ने आगे कहा, "यह पूरा रैकेट है, जो गैंग की तरह काम करता है। अब भी कुछ गिने-चुने लोग शायद कुछ कह रहे हैं, बाकी सब दुबक कर बैठे हैं। सारा देश देख रहा है। अगर इनके दिल में चोर नहीं है तो जो आपका कलीग रह चुका है, आपकी इंडस्ट्री का एक हिस्सा रह चुका है, उसे आप ऐसे क्यों जता रहे हैं, जैसे कोई मक्खी-मच्छर मर गया हो। आपके मुंह में उनके लिए एक शब्द नहीं है। उनका बाप रो रहा है, उनकी पूरी फैमिली रो रही है। लेकिन आप उनके लिए संवेदना का एक शब्द नहीं कह सकते। आप एक रिक्वेस्ट नहीं कर सकते। किस बात से डरते हैं आप? सारी दुनिया के सामने यह एक्सपोज हो गया है।"

रिया के महंगे वकील पर भड़कीं

कंगना ने रिया चक्रवर्ती पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर रिया ने इतना बड़ा वकील क्यों और कैसे हायर कर लिया? वे कहती हैं, "रिया चक्रवर्ती ने जो वकील हायर किया है, अगर मुझे उनकी अपॉइंटमेंट चाहिए हो तो मुझे उनके लिंक, कनेक्शन ढूंढने और उन तक पहुंचने में एक हफ्ता लगेगा। फिर रिया उन तक एक दिन में चुटकी बजाते ही कैसे पहुंच गईं? जबकि वे इतने महंगे वकील हैं। अगर आपने कुछ नहीं किया तो फिर आपको इतने बड़े क्रिमिनल वकील को हायर करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसलिए स्पष्ट है कि उसे कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं। उसके लिए (जावेद) अख्तर फैमिली से महिला आयोग में एक अपील गई है। आप देख सकते हैं कि ये किस तरह के लोगों का बचाव करते हैं। ये लोग न सिर्फ चरित्र से गिरे हुए हैं, बल्कि ये पूरी तरह एंटी-नेशनल भी हैं।"

कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

कंगना के निशाने पर अमिताभ:सुशांत केस और राम मंदिर भूमि पूजन पर अमिताभ की चुप्पी पर कंगना ने उठाया सवाल, कहा- यह माफिया का डर है

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधते हुए कहा- जिसको मानसिक बीमार बनना है वो बने, लेकिन जिन्हें नहीं बनना, उन्हें रहने दीजिए न। आप क्यों जबर्दस्ती हमें मानसिक बीमार बना रहे हैं।

https://ift.tt/34fxt2j
हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने सीबीआई की टीम शुक्रवार को पहुंच सकती है मुंबई, सामने हैं कई बड़ी चुनौतियां

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को उनकी जांच में सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है। आज ही सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस से इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने हाथ में लेगी।

सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगन दीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं, जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं। इनको लेकर कुल 10 लोगों की टीम इस केस पर एक साथ काम करेगी।

तीन हिस्सों में काम करेगी यह टीम

सूत्रों के मुताबिक, इस केस पर सीबीआई की टीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है। हर टीम में तीन सदस्य होंगे और ये सभी आईपीएस मनोज शशिधर को रिपोर्ट करेंगे।

पहली टीम को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी को जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है।

दूसरी टीम रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। उस दिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान नए सिरे से दर्ज किए जाएंगे।

तीसरी टीम इस मामले में प्रोफेशनल रंजिश, बॉलीवुड के नामचीन लोग और सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी। सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है।

इसके अलावा सीबीआई टीम ईडी द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच की फाइंडिंग रिपोर्ट के सहारे भी केस को आगे लेकर जायेगी।

सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है

सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर आधारित होगी। जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल है​​​। इसके अलावा सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी है या मर्डर? दोनों के पीछे का कारण।

सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार, बॉलीवुड से जुड़े लोग और उसके घर पर काम करने वाले लोगों की क्या भूमिका थी?

पैसों के लेन-देन, कमाई और सुशांत के पिता द्वारा लगाये आरोपों की जांच करना।

सुशांत की बिमारी, उनके डिप्रेशन की थ्योरी और उनके डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल करना। पिता ने डॉक्टर्स पर भी संदेह जताया है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्ची को परखना और फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसका मिलान करना।

कॉल डिटेल्स की पड़ताल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सहारे इस केस की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।

13 और 14 जून का पूरा सच सामने लाने की पूरी जिम्मेदारी भी सीबीआई के कंधों पर रहेगी।

सीबीआई के सामने खड़ी हैं यह चुनौतियां

60 दिन से ज्यादा समय हो जाने के कारण इस मामले में मौका-ए-वारदात का क्राइम सीन पूरी तरह से लगभग मिट चुका है। सीबीआई के पास सिर्फ मौके से ली गई तस्वीरें ही सहारा है।

मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है और उसे मराठी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा समय लग सकता है। इसमें 56 गवाहों के बयान भी शामिल है।

सुशांत की मौत का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है केवल एक आदमी है जिसने डेड बॉडी को लटके देखा और उसने भी डेड बॉडी उतार दी। ऐसे में डेड बॉडी कहां और कैसे लटकी हुई थी उसके पैर कहां पर थे इन बातों को समझने के लिए भी सीबीआई को मशक्कत करनी पड़ेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant Singh Rajput Death Case Latest News and Live Updates; Central Bureau of Investigation (CBI) SIT team May Reach Mumbai Today

https://ift.tt/3l8Z5wb
सुब्रमण्यम स्वामी बोले- आमिर ने प्रोटोकॉल तोड़कर तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की थी, लौटें तो उन्हें दो हफ्ते के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन करना चाहिए

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि तुर्की से लौटने पर अभिनेता आमिर खान को दो हफ्तों के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन करना चाहिए। आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के सिलसिले में तुर्की में हैं और वहां वे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब की पत्नी अमीन एर्दोगन से मुलाकात करके विवादों में आ गए हैं।

अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा, 'कोविड-19 नियमों के अंतर्गत वापस आने पर आमिर खान को दो हफ्तों के लिए सरकारी होस्टल में क्वारैंटाइन किया जाना चाहिए।' इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'तो आमिर खान को 3 मस्कीटियर्स में से एक के रूप में वर्गीकृत करने को लेकर मैं बिल्कुल सही साबित हुआ हूं।'

स्वामी बोले- मुलाकात के लिए आमिर ने प्रोटोकॉल तोड़ा

इससे पहले तुर्की की प्रथम महिला से हुई मुलाकात को लेकर एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में स्वामी ने कहा था, 'वे तुर्की गए और वहां के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ साइट सीन पर भी गए। वहां किसी ने उनका फोटो ले लिया और सबको पता लग गया। इस मुलाकात के बारे में हमारे दूतावास को नहीं पता था। जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें इंडियन एम्बेसी के किसी अधिकारी या ऑफिसर को अपने साथ ले जाना चाहिए था। ऐसा लगता है कि उन्हें वहां कुछ खास बातें करना थीं, इसलिए वे मर्यादा को भंग करते हुए उनसे मिलने गए थे।'

तुर्की को कहा भारत विरोधी इस्लामिक देश

आगे उन्होंने कहा, 'तुर्की हमारे देश की सख्त विरोधी हो गई है, पक्का मुसलमान और जिहादी देश का रूप ले रही है। उन्होंने पाकिस्तान से भी अपना रिश्ता जोड़ लिया है और हिंदुस्तान को निशाना बनाने में लगे हुए हैं। तो हम सब लोगों को सतर्क रहना चाहिए।'

15 अगस्त को हुई थी मुलाकात

आमिर खान और तुर्की की प्रथम महिला के बीच ये मुलाकात शनिवार 15 अगस्त को हुई थी। जब भारतीय अभिनेता उनसे मिलने के लिए इंस्तांबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन हुबर मेंशन में उनसे मिलने के लिए गए थे। इस मुलाकात के बारे में अमीन एर्दोगन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया था और कुछ फोटोज भी शेयर किए थे।

##

'खुशी हुई कि आमिर तुर्की में शूटिंग करेंगे'

आमिर से मुलाकात के बाद अमीन ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'दुनियाभर में मशहूर भारतीय अभिनेता, फिल्ममेकर और डायरेक्टर आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर बहुत खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आमिर ने अपनी लेटेस्ट मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए तैयार हूं।'

इसलिए हो रहा मुलाकात पर विवाद

तुर्की के साथ इन दिनों भारत के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। वहां के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन अक्सर भारत विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और खुलकर पाकिस्तान का पक्ष लेते हैं। पिछले साल जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था, तब भी उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध किया था, साथ ही CAA और NRC को लेकर भी भारत का विरोध किया था। इस साल फरवरी में उन्होंने पाकिस्तान की संसद में कहा था कि कश्मीर जितना अहम पाकिस्तान के लिए है उतना ही तुर्की के लिए भी है।

पिछले महीने बकरीद के मौके पर एर्दोगन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से बात की थी। साथ ही उन्हें भरोसा दिया था कि वे कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का सपोर्ट करते रहेंगे। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा चुका है कि तुर्की भारत में कट्टर इस्लामिक संगठनों की फंडिंग भी करता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात के लिए जाते वक्त आमिर को अपने साथ दूतावास के किसी अधिकारी साथ ले जाना चाहिए था।

https://ift.tt/2QmJRWd
नामचीन पेंटर और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत ने सुसाइड किया, घर के बाथटब में मिला शव

नामचीन पेंटर और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत का शव बुधवार रात को उनके माटुंगा स्थित फ्लैट में एक बाथटब से बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है। यानी पुलिस इसे एक सुसाइड मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि, मौत जहर खाने से हुई है या अन्य कोई वजह है यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि होगी।

तनाव में थे इंद्रनील
बताया जा रहा है कि 41 साल के राम इंद्रनील लंबे समय से तनाव में थे और लॉकडाउन में उनकी हालत और खराब हो गई थी। वे अपनी मां और बहन के साथ रहते थे। फिलहाल, उनकी शादी नहीं हुई थी। पुलिस राम इंद्रनील कामत के परिवार वालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है।

बाथरुम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया शव

इंद्रनील की मां ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बुधवार शाम को वह नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। कई घंटे तक बाहर नहीं आए। इसके बाद मां को कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले लोगों को बुलाया। फिर बाथरुम का दरवाजा तोड़ा गया तो उनका शरीर बाथटब में बेसुध हालत में बरामद हुआ। परिवार तुरंत उन्हें मुंबई के सायन हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

41 साल के कामत पिछले लंबे समय से तनाव में थे।- फाइल

https://ift.tt/3gdkzEq
डायरेक्टर रूमी जाफरी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे, सुशांत के साथ बनाने वाले थे फिल्म; दिया था 15 करोड़ का ऑफर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिल्मकार रूमी जाफरी को पूछताछ के लिए तलब किया था। इसी कड़ी में वे पूछताछ के लिए सुबह 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे।

ईडी से पहले मुबंई पुलिस भी रूमी जाफरी से सवाल-जवाब कर चुकी है। पुलिस को दिए बयान में रूमी ने बताया था- सुशांत के साथ हम एक फिल्म करने जा रहे थे। उसको 15 करोड़ ऑफर किए गए थे। लॉकडाउन के बाद काम शुरू करना था।

रूमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत ने मौत से दो दिन पहले 12 जून को उनसे फोन पर बात की थी। अभिनेता ने उन्हें अपने डिप्रेशन के बारे में बताया था और कहा था कि वे इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं।

सुशांत के साथ फिल्म बनाने वाले थे रूमी

जाफरी वही फिल्म डायरेक्टर हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे थे। बताया गया था कि लॉकडाउन के बाद सुशांत इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे थे। फिल्म के लिए सुशांत को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए थे।

रूमी जाफरी का ये बयान काफी अहम माना जा रहा है. ईडी इस बात की तफ्तीश करना चाहती है कि क्या सुशांत को 15 करोड़ रुपये दे दिए गए थे या फिर देने बाकी थे। रूमी से और भी कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। ईडी ने रूमी जाफरी को समन भेज दिया है। ऐसे में सभी को इंतजार है कि क्या ईडी इस पूछताछ के जरिए कुछ अहम सुराग इकट्ठा कर सकती है या नहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Director Rumi Jaffrey arrives at the ED office for questioning, making a film with Sushant; Was given an offer of 15 crores

https://ift.tt/2FFSU2i
सुशांत केस और राम मंदिर भूमि पूजन पर अमिताभ की चुप्पी पर कंगना ने उठाया सवाल, कहा- यह माफिया का डर है

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर कंगना रनोट ने सवाल उठाया है। इतना ही नहीं, राम मंदिर भूमि पूजन पर उनकी ओर से बधाई न आने पर भी कंगना ने निशाना साधा है। एक्ट्रेस बुधवार रात चैनल रिपब्लिक भारत से सुशांत डेथ केस में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात कर रही थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों अमिताभ जैसे बड़े स्टार्स ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए चलाए गए कैंपेन में हिस्सा नहीं लिया।

यह माफिया का डर है: कंगना

कंगना ने कहा- अमिताभ बच्चन हमारी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक हैं। वे राम मंदिर के भूमि पूजन पर किसी को बधाई नहीं दे सकते। यह माफिया का डर है। मैं उन्हें जज नहीं करना चाहती और न ही मैं यह कहने वाली कोई होती हूं कि वे क्या सोचते हैं?
लेकिन जिस तरह के उनके संस्कार हैं, जिस तरह के ट्वीट वे करते हैं और जिस तरह से वे हिंदुत्व को बढ़ावा देते हैं, यह देखकर मुझे तो नहीं लगता कि उन्हें खुशी नहीं हुई होगी। लेकिन कोई तो डर होगा? अपना या अपने बच्चों के बायकॉट होने का या लोगों का उनके खिलाफ गैंग-अप होने का, वरना वे क्यों बधाई का ट्वीट नहीं करेंगे?

वे सुशांत के लिए इंसाफ नहीं मांग सकते? अब आप सोचिए क्यों? जब अमिताभ जी इतने डरे हुए हैं तो बाकी लोग क्या करेंगे? मैं नहीं मानती कि उनका दिल नहीं रोया होगा। क्योंकि जिस तरह का सुशांत था, जिस तरह से वह सबका मन मोह लेता था, वह मेरी तरह बड़बोला नहीं था। वह हमेशा सबसे दोस्ती करके रखता था और सबका मन मोहित कर लेता था। तो उनका (अमिताभ) भी दिल रोया होगा। लेकिन वे कुछ नहीं कह सकते।

सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो चुके बिग बी

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। तब अक्षय कुमार, वरुण धवन और कंगना रनोट समेत चुनिंदा सेलेब्स को छोड़ किसी ने भी बधाई का ट्वीट नहीं किया था। इसके बाद बिग बी को जमकर ट्रोल किया गया था। कई लोगों ने उन्हें अन-फॉलो भी कर दिया था। इतना ही नहीं, अमिताभ ने इसके बाद जो भी ट्वीट किए, उन सभी पर ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ने उनके खिलाफ निगेटिव कमेंट किए थे।

सुशांत की मौत पर सिर्फ शोक जताया

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उनके निधन पर शोक जताया था। उन्होंने लिखा था, "क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए।"

इसके आगे अमिताभ ने सुशांत की तारीफ करते हुए लिखा था, "वे कई बार जिंदगी के फलसफे में डूबकर खुद को पेश करते थे। लोग उनकी इस गहराई से या तो अचंभित हो जाया करते थे या फिर बेपरवाही से उसकी ताकत का अर्थ नहीं समझ पाते थे। कुछ आश्चर्य किया करते थे तो कुछ आई-गई बात समझकर टाल दिया करते थे। कुछ के लिए ये हल्की-फुल्की चुहलबाजी से ज्यादा और कुछ नहीं था।"

हालांकि, जब सुशांत का परिवार और दुनियाभर से उनके करोड़ों फैन्स उनके लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, तब अमिताभ बच्चन ने एक बार भी इसके समर्थन में ट्वीट नहीं किया। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उन पर निशाना साध चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट ने एक एंटिसेप्टिक क्रीम के विज्ञापन में साथ काम किया है।

https://ift.tt/3gfHfUv
'बधाई हो' एक्टर गजराज राव बन गए निर्देशक, वर्चुअल रूप से की अपकमिंग टीवी शो के प्रोमो की शूटिंग

फिल्म 'बधाई हो' फेम गजराज राव ने हाल ही में अपकमिंग टीवी शो 'इंडिया वाली मां' के प्रोमो की शूटिंग वर्चुअल रूप में की। खबरों के मुताबिक इस प्रोमो का निर्देशन उन्होंने जूम कॉल पर किया। सूत्रों का कहना है कि वे इस शो की क्रिएटिव टीम में शामिल हैं और आगे चलकर कुछ और नए प्रोमो या स्पेशल एपिसोड डायरेक्ट कर सकते हैं।

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि बेटा कपूत हो सकता है, लेकिन मां का प्यार कभी उसके लिए कम नहीं होता और वो मजबूती के साथ सदा बना रहता है। जब कभी बच्चों को जरूरत होती है, तो मां हमेशा उसके लिए खड़ी रहती है।

शो की लीड एक्ट्रेस सुचिता त्रिवेदी ने प्रोमो की शूटिंग से जुड़ा अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'यह पहली बार है जब मैंने देखा कि वर्चुअल रूप से किसी प्रोमो की शूटिंग की गई है और गजराज ने वाकई बहुत बढ़िया काम किया है। उन्होंने बहुत अच्छे से हमारा मार्गदर्शन किया और वीडियो कॉल पर ही पूरे ग्रुप को डायरेक्ट किया।'

आगे सुचिता ने कहा, 'हमें लंबे समय तक यह अनुभव याद रहेगा। उन्होंने वीडियो कॉल पर ही हमें बेहद बारीकी के साथ कैमरा एंगल, कॉस्टयूम, एक्सप्रेशन्स और डायलॉग डिलीवरी के बारे में बताया। ऐसे में हमारे सारे सीन आराम से शूट हो गए।'

सुचिता के मुताबिक, 'मुझे यकीन है कि उनमें वो सारी खूबियां हैं, जो 'इंडिया वाली मां' बनाने के लिए जरूरी है। इस शो का प्रोमो हर सिंगल मदर का स्वभाव दर्शाता है। ये और बात है कि इस प्रोमो में एक लाइन है कि 'अगर वीडियो कॉल पर बात करूंगी, तो लगेगा सच में कर ली', लेकिन गजराज के नेतृत्व में हमें तो ऐसा लगा जैसे वो पूरे समय सचमुच सेट पर मौजूद थे और अपने सहयोगियों को गाइड कर रहे थे। इस शानदार अनुभव के लिए गजराज का शुक्रिया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

'Badhaai Ho' actor Gajraj Rao becomes director virtually shoots promo for TV show India waali maa

https://ift.tt/3iV19Ww
अमेजन प्राइम वीडियो ने पाकिस्‍तानी एक्‍टर के दावे को खारिज किया, बोले- सुशांत को लेकर कोई प्रोजेक्ट प्लान नहीं किया

पाकिस्‍तानी एक्‍टर हसन खान ने मंगलवार को दावा किया था कि अमेजन प्राइम उनके साथ मिलकर सुशांत सिंह राजपूत पर एक वेब ओरिजिनल प्‍लान कर रहा है। इस बारे में जब दैनिक भास्‍कर ने अमेजन प्राइम से बात की तो कुछ और ही जवाब मिला। जिसके मुताबिक फिलहाल ऐसी कोई सीरीज प्लान तक नहीं की गई है।

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म की ओर से उनके प्रवक्‍ता ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने ना तो हसन खान और ना ही किसी अन्य कलाकार से कोई बात की है। यहां तक कि उनसे जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट के लिए अबतक कोई कमीशन या लाइसेंस भी नहीं मिला है। इसलिए ऐसा कहीं कुछ नहीं हो रहा है।'

हॉटस्‍टार ने अनुमानों को बेबुनियाद बताया

उधर प्रमुख डिजिटल प्‍लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्रेड एनालिस्ट के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें वे क्लेम कर रहे थे कि अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म भविष्‍य में कोई और फिल्‍म नहीं खरीदेगा। उनके मुताबिक मूल कंपनी डिज्‍नी को लगता है कि उनके इंडियन ऑपरेशंस ने आठ से दस फिल्‍मों को हड़बड़ी में काफी बढ़ी हुई कीमत पर खरीद लिया है और अब वो डील महंगी लग रही है। ऐसे में आगे फिल्‍मों की खरीद-बिक्री नहीं होगी।

जब इस बारे में कंपनी के प्रमुख उदय शंकर से बात की गई, तो उन्होंने ऐसी बातों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्‍होंने कहा, 'कंपनी के अंदरूनी मामलों के बारे में हम अधिकारियों के बजाय मीडिया और ट्रेड पंडितों को ज्यादा पता है। ऐसे में इन सवालों के क्‍या ही जवाब दिए जाएं।'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

पाकिस्तानी एक्टर हसन खान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ये घोषणा की थी कि वो पर्दे पर सुशांत का किरदार निभाएंगे। हालांकि उनका दावा झूठा साबित हुआ।

https://ift.tt/3gdBRRJ
अंगद बेदी चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़ी होकर सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और दीपिका पादुकोण से प्रेरणा ले

लगभग दो साल पहले अंगद बेदी और नेहा धूपिया के घर बेटी मेहर धूपिया बेदी का जन्म हुआ था। जिसे लेकर अंगद बेदी का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनकी बेटी रियल लाइफ नायिकाओं जैसे गुंजन सक्सेना, दुती चंद, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और दीपिका पादुकोण से प्रेरणा लें।

अभिनेता कहते हैं कि 'ये वे महिलाएं हैं, जिन्होंने उनके जीवन को प्रेरित किया है और वो इस प्रेरणा को अपनी बेटी पर भी बरसाना चाहेंगे। वे चाहते हैं कि उनकी बेटी अपनी पसंद के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। चाहे वो सानिया मिर्जा हों या साइना नेहवाल या फिर दुती चंद। इन सभी ने अलग-अलग खेलों में अपनी उपलब्धियों से भारत को गौरवान्वित किया है।'

आगे उन्होंने कहा, 'दूसरी ओर दीपिका पादुकोण हैं, जो ना केवल एक विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं बल्कि भारत की एक मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर भी हैं। वे उन नायिकाओं में से एक हैं जिन्होंने अपने अभूतपूर्व काम से भारत को ग्लोबल मैप पर उजागर किया है।'

इसी वजह से अंगद बेदी चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़ी होने पर इन्हीं से प्रेरणा ले। उन्हें लगता है कि ये वो महिलाएं हैं जिन्होंने हमें दुनिया के नक्शे पर खड़ा किया है और हमें वैश्विक पहचान दिलाई है। अंगद इन दिनों अपनी फिल्म गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल की वजह से चर्चा में हैं। जिसमें उन्होंने जान्हवी कपूर के भाई की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को बेहद खूबसूरती के साथ बताया गया है।

पत्नी नेहा धूपिया और बेटी मेहर के साथ अंगद बेदी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अंगद ने 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' में जान्हवी कपूर के बड़े भाई की भूमिका निभाई है।

https://ift.tt/31e20vr
20 अगस्त को पंचतत्व में विलीन होंगे सुरों के रसराज, न्यू जर्सी से मुंबई लाया गया पार्थिव शरीर

सुरों के रसराज पंडित जसराज का 17 अगस्त की शाम 5.15 पर न्यू जर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी की पार्थिव देह बुधवार को मुंबई पहुंची। परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पंडित जसराज का अंतिम संस्कार 20 अगस्त को राजकीय सम्मान के साथ होगा। पंडित जसराज को 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही थे।

बेटी दुर्गा करती रहीं दुलार

पिता के निर्जीव शरीर को देख बेटी दुर्गा खुद को रोक नहीं सकीं। वे कभी उनके हाथों को सहलाती रहीं तो कभी उनके चेहरे को। इस बीच उनके घर में पंडित जी के गाए भजन ही गूंज रहे थे। पंडित जसराज के परिवार में बेटे सारंग, बेटी दुर्गा, पोते-पोती स्वर शर्मा, अवनि जसराज, मेहरा, ऋषभ देव पंडित और ईश्वरी पंडित उनकी अंतिम दर्शन की कुछ फोटो शेयर कीं।

मेवाती घराने के संगीत मार्तण्ड पं. जसराज

28 जनवरी 1930 को हरियाणा के हिसार में जन्मे पंडित जसराज ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे, जो 4 पीढ़ियों से शास्त्रीय संगीत की परंपरा को आगे बढ़ा रहा था। खयाल शैली की गायिकी पंडित जसराज की विशेषता रही। उनके पिता पंडित मोतीराम मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे। उन्होंने जसरंगी जुगलबंदी और मधुराष्टकम् की रचना की थी।

पंडित जसराज से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं..

गायिकी के ‘रसराज’ नहीं रहे:पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका में निधन; वे कभी तबला वादक थे, कुमार गंधर्व की एक डांट ने उन्हें गायक बना दिया

अंतरिक्ष में जसराज की चमक:पंडित जसराज के नाम पर सौरमंडल में रखा गया था क्षुद्र ग्रह का नाम, उनकी जन्मतिथि से एकदम उल्टा है उसका नंबर

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

उनके परिवार में पत्नी मधुरा जसराज, बेटा सारंग और बेटी दुर्गा जसराज हैं

https://ift.tt/3iSD2Yu
फैन ने सोनू सूद से मांगी कार, एक्टर ने दिया फनी जवाब कहा-'बताइए आपको कौन सी कार पसंद है, मैं आपके लिए खुद चलाऊंगा'

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर मसीहा बने सोनू सूद अभी भी आम आदमी की मदद के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वह सबकी मदद करते हैं और ज्यादातर किसी को मना नहीं करते लेकिन इस बीच कुछ लोग उनसे अजीबोगरीब डिमांड भी कर बैठते हैं। सोनू के एक फैन ने ऐसी ही एक डिमांड रखी जिसे सोनू ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से जवाब दिया।

फैन ने मांगी कार
बुधवार को एक फैन ने ट्विटर पर सोनू से एक कार अरेंज करने की फरमाइश कर दी। उसने लिखा, 'सोनू सर, मुझे 20 सितंबर को अपनी बीवी के दादा-दादी से मिलने के लिए राजस्थान जाना है जिसके लिए मुझे एक कार चाहिए। क्या आप एक हफ्ते के लिए कार अरेंज कर सकते हैं, मैं इसे खुद चलाकर जाना पसंद करूंगा सर।'

सोनू ने दिया फनी जवाब
सोनू ने फैन की गुजारिश ठुकराई तो नहीं लेकिन फनी जवाब जरूर दिया। उन्होंने लिखा, 'खुद कार क्यों चलाएंगे? मैं आपके लिए गाड़ी चलाऊंगा। कृपया बताएं कि आपको कौन सी कार पसंद हैं और एसी का कितना तापमान आपके लिए ठीक रहेगा?'

सोनू की ट्विटर पर फैन से बातचीत।

पहली भी लोगों ने की फनी फरमाइश
इससे पहले एक फैन ने सोनू से प्ले स्टेशन भिजवाने की डिमांड कर दी थी। फैन ने लिखा था, 'सोनू सर क्या आप मुझे एक प्ले स्टेशन 4 भेज सकते हैं। मेरे आसपास के सभी बच्चे गेम्स खेलकर लॉकडाउन एन्जॉय कर रहे हैं। सर क्या आप प्लीज मेरी मदद करेंगे।'

सोनू ने इस फैन की ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अगर आपके पास प्ले स्टेशन 4 नहीं है तो आप सुखी हैं। कुछ किताबें खरीदिए और पढ़िए। मैं आपके लिए इनकी व्यवस्था करवा सकता हूं।'

फैन ने मांगा प्ले स्टेशन।

इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू से कहा था, 'सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए मुझे सैलून पहुंचा दीजिए।'

सोनू ने रिप्लाई में लिखा था, 'सैलून जाकर क्या करोगे? सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।'

महिला ने की सैलून भिजवाने की डिमांड।

इससे पहले ट्विटर पर एक महिला ने सोनू के लिए लिखा था, '@सोनू सूद, मैं जनता कर्फ्यू से लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा नहीं रह सकती। सोनू ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया।'

सोनू ने महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं, क्या कहती हैं?'

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Fan asks Sonu Sood for a car, actor gives hilarious reply

https://ift.tt/2Ydv30a
अदालत के फैसले के बाद कंगना ने दीपिका पर निशाना साधा, बोलीं- डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को लोगों ने औकात दिखा दी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आने के बाद कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर नाम लिए बिना दीपिका को डिप्रेशन का धंधा चलाने वाला बताया।

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे साथ दोहराएं, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को लोगों ने उनकी औकात दिखा दी। #CBIforShushant #SushantSingRajput #1stStepToSSRJustice'

अपने इस ट्वीट के साथ कंगना ने खुद से जुड़ी एक खबर का फोटो भी शेयर किया। जिसमें उनके हवाले से लिखा गया था, 'उन्होंने उसे शराबी, ड्रग एडिक्ट, रेपिस्ट और मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति बताते हुए खारिज करने की कोशिश की। लेकिन आज देखो सामूहिक चेतना के कारण वो भारत में और हर जगह उसका स्तर ईश्वरीय हो गया है।'

कंगना ने उठाए दीपिका के ही शब्द

दीपिका पर हमला बोलने के लिए कंगना ने बिल्कुल वैसी ही भाषा का उपयोग किया, जो सुशांत की मौत के बाद किए दीपिका ने अपने ट्वीट्स में लिखी थी। 15 से 21 जून के बीच उन्होंने डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई ट्वीट्स किए थे। जिसमें उन्होंने अवसाद से जुड़ी कई बातें लिखते हुए कहा था कि 'मेरे साथ दोहराएं'। कंगना भी इसी भाषा का इस्तेमाल किया।

बीमारी का पता ब्लड रिपोर्स से नहीं लगता

जब एक यूजर ने कंगना की भाषा पर आपत्ति जताई, तो एक्ट्रेस ने लिखा, 'अगर उसके (दीपिका) जैसे लोगों का बस चले तो वे हर असाधारण व्यक्ति को पागलखाने में भेज देंगे। इस बीमारी का पता ब्लड रिपोर्ट्स या बॉडी स्कैन से नहीं लग सकता। कोई भी खून की प्यासी भीड़ को इकट्ठा कर सकता है और किसी को पागल घोषित करते हुए उसकी सामूहिक पिटाई कर सकता है। मानसिक बीमारी को इतने हल्के में इस्तेमाल करना बंद करो।'

##

दीपिका खुद भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं

डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर दीपिका काफी पहले से मुखर रही हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर मानसिक बीमारी को लेकर बात करती रहती हैं। उनका कहना है कि वे इससे जूझ चुकी हैं, इसलिए इसकी गंभीरता को जानती हैं। इसके लिए उन्होंने लिव-लव-लाफ नाम से एक संस्था भी बनाई है। जो डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों की मदद करती है।

##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##
 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कंगना ने दीपिका का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए उन्हें डिप्रेशन का धंधा चलाने वाला बताया।

https://ift.tt/32aibJm