सीबीआई को केस मिलने के बाद फैमिली ने बयान जारी कर कहा- हमें पूरा विश्वास है दोषियों को उनके अपराध की सजा मिलेगी

पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से सुशांत का परिवार और फैन्स इस दिन के इंतजार में थे कि सुप्रीम कोर्ट सुशांत की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दे। इसके लिए देश-विदेश में डिजीटल कैम्पेनिंग हुई। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया और जांच सीबीआई को हैंडओवर हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुशांत के परिवार ने एक थैंक्स गिविंग नोट जारी किया है।

फैन्स को बताया विस्तृत परिवार

मल्लिका सिंह ने यह नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है। जिसमें कहा है कि- सुशांत का परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों, मीडिया एवं उसके दुनिया भर के करोड़ों फैन्स का हृदय से आभार। सुशांत के प्रति आपके अगाध प्यार और हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए हम आपके कृतज्ञ हैं। हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बाधित न्याय प्रक्रिया को गति दी। अब जब देश की सबसे विश्वसनीय जांच एजेंसी ने काम संभाल लिया है, हमें पूरा विश्वास है कि दोषियों को उनके अपराध की सजा मिलेगी। हमारा मानना है कि संस्थाओं में लोगों का विश्वास बना रहना चाहिए। आज के घटनाक्रम से प्रजातंत्र में हमारा विश्वास और भी मजबूत हुआ है। देश से हमारा प्रेम अटूट है। आज और भी दृढ़ हुआ है। शुक्रिया हमारे विस्तृत परिवार।

परिवार ने बनाया है ट्विटर हैंडल

सोशल कैम्पेनिंग के जरिए सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे परिवार ने यूनाइटेड फॉर जस्टिस नाम से एक ट्विटर हैंडल भी बनाया है। यह अकाउंट अगस्त 2020 में ही बना है। जिसमें अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और भांजी मल्लिका सिंह लगातार सोशल मीडिया पर इस केस को लेकर कैम्पेनिंग भी कर रही हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Sushant singh rajput Case: After Getting verdict on CBI investigation case the family of Late actor released an emotional statement

https://ift.tt/317PTQq
बायकॉट की मांग के बीच रिलीज हुआ सड़क 2 का दूसरा गाना 'इश्क कमाल', रिलीज होते ही मिले 27 हजार डिस्लाइक

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म और कैंप बाजी का मुद्दा गर्म है। इस मामले के बढ़ते ही सभी स्टारकिड्स की फिल्मों को बायकॉट किया जा रहा है। गुंजन सक्सेना के बाद अब आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को जनता का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। 28 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म को लगातार बायकॉट करने की मांग की जा रही है। इसी बीच अब फिल्म का दूसरा रोमांटिक ट्रेक 'इश्क कमाल' रिलीज हो चुका है। ट्रेलर और पहले गाने 'तुम से ही' के बाद इस गाने को भी लाइक से ज्यादा डिस्लाइक मिल रहे हैं।

'इश्क कमाल' गाना संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के सफर पर फिल्माया गया है। इस गाने की लिरिक्स सुनील जीत और शालू वैश ने मिलकर तैयार की है। जहां गाने को जावेद अली ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है वहीं इसका कम्पोजीशन भी सुनील जीत ने ही किया है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि संजय दत्त, आलिया और आदित्य को उनकी मंजिल तक पहुंचाने निकले हैं जिस बीच दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग दिखती है। इसी बीच संजय अपने अतीत को याद करते हैं।

कुछ घंटों में मिले 27 हजार डिस्लाइक

पिछले गाने को जहां लाइक्स से तीन गुने डिस्लाइक मिले थे वहीं इश्क कमाल गाने को महज कुछ ही घंटों में 27 हजार डिस्लाइक मिले हैं। इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर 10 मिलियन डिस्लाइक के साथ दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया गया वीडियो बन चुका है।

इश्क कमाल गाने को दोगुने डिस्लाइक मिले।

सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, गुलशन ग्रोवर, मक्रांत देश पांडे अहम किरदार निभा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Road 2's second song 'Ishq Kamal', released amidst the demand of Boycott, got 27 thousand dislikes as soon as released

https://ift.tt/326PMDX
फैसले की कॉपी नहीं मिलने की बात कह अनिल देशमुख ने पीछा छुड़ाया, किरीट सोमैया ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा, राउत बोले-दिल्ली तक जाएगी बात

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति से लेकर सिनेमा जगत तक सभी के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। इस मामले पर एलजेपी के नेता चिराग पासवान, भाजपा नेता किरीट सोमैया, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, संजय कुमार झा, संबित पात्रा, सुशील कुमार मोदी, नारायण राणे, अकिता लोखंडे की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

फैसले की कॉपी नहीं मिलने का हवाला देते हुए देशमुख ने पीछा छुड़ाया

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया के सवालों से बचने के लिए फैसले की कॉपी नहीं मिलने का हवाला देते नजर आए। उन्होंने कहा,"सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है यह सही है। लेकिन अभी हमें आर्डर की कॉपी नहीं मिली है। कॉपी मिलने के बाद हम इस पर बोलेंगे।" हालांकि, देशमुख जिस आर्डर कॉपी की बात कह रहे थे वह फैसले से कुछ ही मिनट के बाद सुप्रीम कोर्ट की साइट पर मौजूद थी। इससे पहले वे लगातार यह कहते रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार अपना निर्णय लेगी।

किरीट सोमैया ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा

भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। सुशांत सिंह के पिता, परिवार को अब न्याय मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र सरकार इससे एक सबक लेगी। अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए।

सोमैया ने एक और ट्वीट कर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है,"क्या बीएमसी के कमिश्नर और मुंबई पुलिस कमिश्नर अब सीबीआई टीम को भी 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन करेगी।"

संजय राउत ने कहा- इस्तीफा मांगा तो बात दिल्ली तक जाएगी

शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अभी तक जो मुझे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता (बीजेपी नेता) बदनाम कर रहे हैं तो यह सही नहीं है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून की व्यवस्था सबसे ऊपर है। यहां सत्य और न्याय की जीत हमेशा होती है। यहां कानून से ऊपर कोई नहीं है हमारे राज्य परंपरा है कि सबको न्याय मिले। जो आरोप लगाए गए हैं, वह सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। कानून के जानकार या मुंबई पुलिस के कमिश्नर इस पर बात करेंगे।

बीजेपी की ओर से गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी। सोच समझकर लोगों को टिप्पणी करनी चाहिए।

सुशांत के चाहने वालों को न्याय मिलेगा: फडणवीस
राज्य के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा," न्याय व्यवस्था ओर विश्वास बढ़ाने वाला निर्णय। महाराष्ट्र सरकार को आत्मचिंतन करने की जरूरत है, सुशांत सिंह ओर उनके चाहने वालों को न्याय मिलेगा।"

##

नारायण राणे ने कहा, इस मामले में एक मंत्री को बचाया जा रहा था

भाजपा नेता नारायण राणे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा है कि महाराष्ट्र सरकार केस को दबाने की साजिश कर रही थी। अब सीबीआई की जांच में इस मामले का सच सबके सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक मंत्री को बचाया जा रहा था।

संजय निरुपम- इस मामले में ढिलाई बरती जा रही थी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने अपने ही गठबंधन की महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंनें ट्वीट किया कि मामले में ढिलाई बरती जा रही थी। इसके लिए सवाल उठाया कि जांच में ठिलाई का कारण सरकार ही जाने।

##

नीतीश कुमार - हमने पूरी तरह से संविधान का किया पालन

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये न्याय की जीत है। अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि ये बिल्कुल ठीक है, जो कानूनी रूप है वही इख्तियार किया गया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट आदेशानुसार ऐसा पता चल रहा है कि यह साफ हो गया है ये बिल्कुल न्याय संगत था और कानून के मुताबिक किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, बिहार में जो कुछ भी हुआ वो कानून के अनुसार हुआ। राज्य में इस मामले में पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत काम किया गया। हमने पूरी तरह से संविधान का पालन किया।

अजित पवार के बेटे ने कहा-सत्यमेव जयते

डिप्टी सीएम अजीत पवार के बेटे और एनसीपी के नेता पर्थ पवार ने ट्वीट कर "सत्यमेव जयते" कहा। पार्थ ने इससे पहले भी सीबीआई की जांच करने की मांग की थी। उनकी मांग को शरद पवार ने बचकाना कहा था।

मनोज तिवारी और चिराग पासवान ने बताई जीत
मनोज तिवारी ने भी कहा कि कोर्ट से फैसले से साबित हुआ है कि देश में अभी न्याय है। उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार की वजह से महाराष्ट्र पुलिस की किरकिरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने साबित किया कि इस देश में न्याय है।'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एलजेपी चीफ चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा- 'अब न केवल सच्चाई सामने आएगी, बल्कि वे नाम भी सामने आएंगे जो जांच को बाधित करने के पीछे थे। मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के आदेश से सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को राहत मिली है।'

तेजस्वी ने बताया न्याय की जीत, संजय राउत का टिप्पणी से इनकार

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को न्याय की जीत बताई है। गौरतलब है कि बिहार में इसी साल चुनाव है और कई जानकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले को इस चुनाव से भी जोड़ कर देख रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा, 'ये न्याय के लिए जीत है। हमने 30 जून को सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन बिहार सरकार ने जागने में 42 दिन लगा दिए।'

संबित पात्रा ने यूनिक ट्वीट कर साधा निशाना

संबित पात्रा ने लिखा- सुशांत सिंह राजपूत, न्यूज चैनल्स, मीडिया पर्सन, बिहार सरकार, सेंट्रल गवर्नमेंट और SSR के फैमिली के वकीलों के फैमिली मेंबर्स को बधाई। महाराष्ट्र सरकार के थम्स डाउन।

##

बॉलीवुड से भी आई प्रतिक्रिया

सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरु हो गई हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने सीबीआई जांच के लिए मुहीम चला रखी थी।

शेखर सुमन ने कहा- 'सत्यमेव जयते'

एक्टर शेखर सुमन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद भास्कर को वीडियो मैसेज भेज कहा कि यह उनके लाखों-करोड़ा फैन्स की जीत है। लोकतंत्र के लिए 'सत्यमेव जयते' है। शेखर सुमन सीबीआई जांच की मांग के लिए ट्वीटर पर मुहिम चलाने के बाद इसपर समर्थन जुटाने पटना आए थे।

सुप्रीम के फैसले के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सीबीआई जांच पर खुशी जताई और ट्वीट कर सच सामने आने की उम्मीद जताई।

##

कंगना रानौत ने SSR वॉरियर्स को बधाई दी है और मानवता की जीत बताया है।

##

वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता कीर्ति ने कहा कि सीबीआई जांच से बहुत खुश हूं। अब निष्पक्ष जांच की पहल हो गई है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला था।

https://ift.tt/2EiY9Ec
गुड नाइट मैसेज देते हुए आकांक्षा पुरी ने शेयर की मीका सिंह के साथ रोमांटिक तस्वीर, सोशल मीडिया पर उड़ीं रिलेशन की खबरें

मीका सिंह इन दिनों अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। चाहत खन्ना के साथ रिलेशनशिप की खबरों के बाद अब सिंगर मीका का नाम एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी से जोड़ा जा रहा है। इन खबरों की वजह है आकांक्षा की लेटेस्ट पोस्ट जिसमें वो मीका की गोद में बैठी हुईं रोमांटिक पोज कर रही हैं।

हाल ही में आकांक्षा पुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो मीका की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। ये तस्वीर मीका पाजी के घर की है जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को गुड नाइट मैसेज दिया है। इस कोजी फोटो को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि इसी तरह की तस्वीरें कुछ दिनों पहले चाहत खन्ना ने साथ भी शेयर की गई थीं।

आकांक्षा पुरी की इंस्टाग्राम स्टोरी।

आकांक्षा के बाद मीका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक्ट्रेस को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग दोनों के रिश्ते पर विचार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों जल्द ही किसी नए म्यूजिक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं।

मीका सिंह ने शेयर की फोटो।

चाहत खन्ना के साथ थी रिलेशन की खबरें

मीका सिंह और चाहत खन्ना कुछ दिनों से लगातार रिश्ते की खबरों के चलते सुर्खियों में थे। दोनों की कई तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें दोनों के बीच खास बॉन्डिंग नजर आ रही थी। गौरतलब है कि दोनों एक ही बिल्डिंग में साथ रहते है जिसके चलते कई मौकों पर दोनों को हैंगआउट करते देखा गया है। रिलेशन की चर्चा के अलावा दोनों जल्द ही एक म्यूजिक एलबम में साथ आने वाले हैं जिसके प्रमोशन के लिए मीका, चाहत और शेफाली जरीवाला के साथ कपिल शर्मा शो भी पहुंचे थे।

बिग बॉस 14 में नजर आएंगी आकांक्षा पुरी

पिछले सीजन पारस छाबड़ा से अनबन के चलते आकांक्षा पुरी का कई बार शो में पहुंची थीं। अब इस साल एक्ट्रेस खुद बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेंगी। सिर्फ आकांक्षा ही नहीं बल्कि पारस छाबड़ा की दूसरी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्र पुनिया भी शो में आएंगी। देखना होगा की दो एक्स कैसे शो की टीआरपी के लिए फायदेमंद साबित होती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

While giving a good night message, Akanksha Puri shared a romantic picture with Mika Singh, the news of relationship on social media

https://ift.tt/2YcNT7E
रिया के वकील सतीश मनेशिंदे ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा- चाहे मामले की जांच कोई भी एजेंसी करे, सच्चाई वही रहेगी

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। जिसके बाद लगातार परिवार, आरोपियों और फैन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने भी इस फैसले पर कहा है कि रिया का कहना है कि चाहे मामले की जांच कोई भी एजेंसी करे, सच वही रहेगा।

रिया ने अब तक सबको सपोर्ट किया है-मनेशिंदे

सतीश ने अपने बयान में यह भी कहा कि सीबीआई जांच की मांग खुद रिया ने की थी। माननीय न्यायालय ने यह भी देखा कि दोनों राज्यों के द्वारा राजनीतिक हस्तक्षेप और आरोप-प्रत्यारोप होते रहे हैं। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया कि मामला सीबीआई को सौंपना सही होगा।

अदालत ने सीबीआई को भारत के संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत जांच हैंडओवर कर दी है। अब रिया सीबीआई जांच का सामना करेंगी। जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय ईडी के साथ सपोर्ट किया है। क्योंकि रिया का कहना है कि सच्चाई वही रहेगी भले ही कोई भी इस मामले की जांच करे।

इस बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही आगे कुछ एक्शन लिया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rhea Chakraborty's lawyer Satish Maneshinde said She maintains that truth will remain the same whichever agency investigates the case

https://ift.tt/326eAMr
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोलीं स्वरा भास्कर, 'लोग ये बात मानने को तैयार क्यों नहीं होते कि वो डिप्रेशन में थे'?

65 दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी सुशांत की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 14 जून को उनकी मौत के बाद के कई थ्योरी सामने आ रही हैं। सुशांत की डेथ के बाद कहा गया कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।

रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुशांत कुछ समय से डिप्रेशन का इलाज भी करवा रहे थे लेकिन उनके परिवार और करीबियों ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया। सुशांत के डिप्रेशन से जूझने की बात को नकारे जाने पर स्वरा भास्कर ने आपत्ति जताई है।

उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को यह बात स्वीकार करने में दिक्कत क्यों है कि सुशांत डिप्रेस्ड हो सकते थे? मैं एक आर्टिकल पढ़ रही थी जिसमें एक व्यक्ति कह रहा था कि वो डिप्रेस्ड नहीं लगते थे, यह क्या बात हुई? कोई किसी को देखकर कैसे बता सकता है कि वो डिप्रेशन में होगा या नहीं? अगर कोई फेमस है तो इसका मतलब ये नहीं कि चीजें गलत नहीं हो सकतीं। हमें एक समाज के तौर पर मेंटल हेल्थ को ज्यादा तवज्जो देना चाहिए।’

मीडिया कवरेज पर उठाए सवाल

इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने सुशांत की मौत पर हो रहे मीडिया कवरेज को घटिया बताया था। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'जांच का जिम्मा ऑथोरिटी का होना चाहिए। अभी जो कवरेज हो रहा है वो बेहद घटिया है। मैं इसे नहीं देखता। जब सुशांत की मौत हुई तो मुझे बेहद दुख हुआ। मैं उन्हें नहीं जानता था लेकिन उनका भविष्य बेहद उज्जवल था।'

स्वरा ने इसपर सहमति जताते हुए कहा, 'मैं नसीर सर की बातों से सहमत हूं। मैं भी यह बात कब से कह रही हूं। आप सोशल मीडिया और कई मीडिया हाउस द्वारा चलाई गई खबरें देखिए, वहां कई कॉन्सपिरेसी थ्योरी दिखा कर पब्लिक को बेवकूफ बनाया जा रहा है।'

स्वरा ने किया था रिया का सपोर्ट

इससे पहले सुशांत मामले में स्वरा रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी थीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'रिया एक अजीबो-ग़रीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार हैं, जिसकी अगुवाई एक भीड़तंत्र से हो रही है। उम्मीद करती हूं कि सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर ध्यान देगी और फर्जी न्यूज़ फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां बनाने वालों पर रोक लगेगी। कानून को तय करने दीजिए।'

सीबीआई जांच का रास्ता साफ
इसी बीच रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुशांत मामले की जांच सीबीआई के हाथ में सौंप दिया है। रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी।

सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद सीबीआई की टीम गुरुवार को मुंबई पहुंच सकती है। सबसे पहले वह मुंबई पुलिस की अब तक की गई तफ्तीश की रिपोर्ट अपने हाथ में लेगी। इसके बाद इस मामले में सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए 7 लोगों का बयान एक-एक करके दर्ज किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Swara Bhaskar said on Sushant Singh Rajput's death, 'Why are people not ready to believe that he was in depression'?

https://ift.tt/3iVmKy8
कोर्ट के फैसले के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खुशी जताई; अक्षय कुमार ने लिखा- सच की हमेशा जीत होती है, कंगना ने कहा- मानवता की जीत हुई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से CBI जांच को हरी झंडी मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी कलाकारों ने भी खुशी जताई है। अदालत के फैसले के बाद कंगना रनोट, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, कृति सेनन, अशोक पंडित, रणवीर शौरी समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए फैसले का समर्थन किया।

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई को जांच का निर्देश दिया है। सत्य की जीत हमेशा होती है।' वहीं अनुपम खेर ने लिखा, 'जय हो.. जय हो.. जय हो..

#CBIForSSR #justiceforSushanthSinghRajput'

अनुपम खेर की प्रतिक्रिया

##

कंगना ने लिखा- मानवता की जीत हुई

कंगना ने फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा, 'मानवता की जीत हुई, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई है, अद्भुत।# CBITakesOver'

##

फिल्म मेकर अशोक पंडित

##

कृति ने फैसले को उम्मीद की किरण बताया

##

सोनल चौहान

##

परिणीति चोपड़ा

 ##

रकुलप्रीत सिंह

संजीदा शेख

##

रेसलर गीता फोगाट ने भी फैसले पर खुशी जताई

 ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood celebs cheered after court verdict; Akshay Kumar writes - May the truth always prevail, Kangana said - Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors

https://ift.tt/3hc4P5A
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्टर की बहन श्वेता ने लिखा- भगवान आपका धन्यवाद, कंगना ने कहा- मानवता की जीत हुई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला देते हुए साफ कर दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। अभिनेता की मौत के बाद से ही उनके परिजन और फैन्स इस बात की मांग कर रहे थे। कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता और मीतू ने ट्वीट करते हुए भगवान का शुक्रिया किया।

अदालत के फैसले के बाद श्वेता ने दो ट्वीट किए, जिसमें से पहले में उन्होंने लिखा, 'हम वहां पहुंच गए, CBI For SSR (सुशांत सिंह राजपूत) #CBITakesOver'

भगवान ने हमारी प्रार्थनाएं सुन लीं

इसके बाद अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भगवान आपका धन्यवाद। आपने हमारी प्रार्थनाओं को सुन लिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत है... सच्चाई की ओर पहला कदम। CBI पर पूरा भरोसा है। #भरोसे की जीत#GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver'

##

एक्टेंडेड फैमिली को बधाई दी

अपने तीसरे ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'मेरे विस्तारित परिवार को बधाइयां। बहुत खुश हूं... जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में बढ़ा पहला कदम। #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI'

##

मीतू ने SSRians और समर्थकों को धन्यवाद

वहीं सुशांत की एक और बहन मीतू सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम आगे बढ़े। आखिरकार सुशांत मामले की जांच सीबीआई को मिली। #CBIForSSR !! #CBITakesOver सभी SSRians और समर्थकों को धन्यवाद।'

##

कंगना ने भी ट्वीट करते हुए खुशी जताई

वकील ने इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई

कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है कि इस मामले में कोई और एफआईआर दर्ज होती है तो, उसकी जांच भी सीबीआई करेगी। हमें बहुत जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सुशांत का परिवार खुश है।'

इससे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस मामले में कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।

सीबीआई जांच को लेकर रिया ने क्या कहा था?

रिया ने कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की बहन श्वेता ने लिखा, 'भगवान आपका धन्यवाद। आपने हमारी प्रार्थनाओं को सुन लिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत है।'

https://ift.tt/3h9eFp6
सुशांत के बैंक अकाउंट की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट आई सामने, रिया के अकाउंट में नहीं दिखा पैसे का कोई लेन-देन

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है। 65 दिन से ज्यादा बीतने के बाद भी सुशांत की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 14 जून को उनकी मौत के बाद के कई थ्योरी सामने आ रही हैं।

सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।

परिवार ने रिया पर यह भी आरोप लगाए हैं कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रु. निकाले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय रिया और उनके परिवार से लगातार पूछताछ कर रहा है। इस बीच मुंबई पुलिस को सुशांत के बैंक अकाउंट की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट मिली है।

सुशांत-रिया के खातों के बीच कोई लेन-देन नहीं

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में सुशांत के पिछले पांच साल के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच की गई। रिपोर्ट में रिया और सुशांत के बैंक अकाउंट के बीच कोई बड़ा ट्रांजेक्शन देखने को नहीं मिला है। सुशांत के अकाउंट से जो भी पैसा निकाला गया है वो घरेलू खर्चों और वेकेशन ट्रिप्स पर खर्च किया गया है।

इससे पहले सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह का स्टेटमेंट दर्ज किया। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने केके सिंह से सुशांत के बैंक अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन को लेकर सवाल किए। साथ ही सुशांत के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर भी उनसे जानकारी ली।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Forensic audit report of Sushant's bank account came out, no money transaction was shown from Rhea's account

https://ift.tt/31aLZGo
हाथ से गई फिल्मकार लोम हर्ष की फिल्म, सुशांत के पिता ने लगाये हैं धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप

सुशांत सिंह राजपूत केस में पिता के.के सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किए जाने का असर अब उनके करियर पर भी पड़ने लगा है। फिल्मकार लोम हर्ष अपनी आगामी फिल्म में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को लेने की योजना बना रहे थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेंगे। उनका ऐसा मानना है कि मौजूदा परिस्थिति में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को कास्ट करने से अभिनेता के प्रशंसकों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

छवि खराब होने की वजह से फिल्म में नहीं लेने का फैसला लिया

लोम हर्ष ने आईएएनएस को बताया, "यह मेरी दूसरी फीचर फिल्म है और हम रिया चक्रवर्ती को इसमें शामिल करने की योजना बना रहे थे। साल 2018 से फिल्म को लेकर बात चल रही थी। इस साल हम शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी आ गई, इसलिए इसे टाल दिया गया। यह फिल्म फिलहाल शीर्षक हीन है जिसमें मुख्य अभिनेत्रियों में से एक के लिए रिया के बारे में सोचा गया था। हमने फिल्म से जुड़े प्री-प्रोडक्शन के काम को निपटा लिया है और जल्द ही शूटिंग शुरू करने की हमारी योजना है। कास्टिंग टीम और निर्माताओं ने रिया के बारे में सोचा था, लेकिन सुशांत की मौत और मौजूदा हालात को देखते हुए हमने अब रिया को फिल्म में नहीं लेने का फैसला लिया है।"

इस निर्णय के बारे में उन्होंने कहा, "हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां के लोगों में धार्मिक मूल्य और संवेदनाएं कूट-कूटकर भरी हैं। आज उनकी भावनाएं सुशांत संग जुड़ी हैं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। हम किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं इसलिए हमने रिया को फिल्म में शामिल नहीं करने का फैसला लिया है।"

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार पर यह 7 आरोप लगाए हैं-

2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के सम्पर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत सिंह को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए?

यदि उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे कोई लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई। क्योंकि जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं, इसकी जांच करवाई जाए?

इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था? कौन-कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दी थी?

जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति मे उसका ठीक तरीके से इलाज न करवाना, उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना, मेरे बेटे को उस नाजुक हालात मे अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेने के कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली।

सुशांत सिंह फिल्म लाइन को छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। जब उसका दोस्त गणेश उसके साथ केरल जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं पर नहीं जाओगे। अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और बता दूंगी की तुम पागल हो गए हो। जब रिया को लगा कि सुशांत सिंह उसकी इस बात को नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम रहा गया है। इस पर रिया ने सोचा कि अब सुशांत सिंह उसके किसी काम का नही रहा है, तो रिया जो कि सुशान्त के घर पर रह रही थी। उसके घर से लेपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर, पासवर्ड साथ लेकर चली गई, इस प्रकरण की जांच की जाए।

इस प्रकरण से पहले सुशांत का अभिनय जगत में पूरा नाम था जो ऐसा क्या कारण रहा कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह को फिल्म एकदम से कम हो गई इसकी जांच की जाए।

अपने पुत्र के एक बैंक खाते की स्टेटमेंट से पता चला कि पिछले 1 साल में लगभग 17 करोड़ रुपए मेरे बेटे के इस में जमा हुए थे। इस खाते से इस दौरान करीब 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाएगी इन बैंक खातों के क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी एवं षड्यंत्र से ठगा है इसकी जांच भी होनी चाहिए?

मेरे बेटे से नहीं मिलने देते थे रिया और उसके परिवार के लोग

आरोप में पिता ने यह भी कहा था,"मैंने अपने घर पटना में रहते हुए, बहुत बार अपने बेटे सुशांत से बात करने की कोशिश की, लेकिन रिया और उसके परिजन व सहयोगियों ने हमेशा मेरी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया और ना ही उसे मेरे पास पटना मे आने दिया। मैं बजुर्ग आदमी हूं, मेरी उम्र 74 साल हैं। मैं अपने बेटे के निधन के चलते शोक मे हूं, करीब 40 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन मुंबई पुलिस मुख्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना करके जिन लोगों की इस प्रकरण मे कम भूमिका रही है उनके उन पर जांच करती जा रही है।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सुशांत की मौत से पहले तक उनके साथ बांद्रा स्थित घर पर ही रह रही थीं।

https://ift.tt/2YgP4mu
Hollywood: असल जिंदगी में उबाऊ हूं मैं, विदेश नीति पढ़ने में बिताती हूं समय - एंजेलिना जोली
https://ift.tt/2Q2T71m
Hollywood: असल जिंदगी में उबाऊ हूं मैं, विदेश नीति पढ़ने में बिताती हूं समय - एंजेलिना जोली Hollywood: असल जिंदगी में उबाऊ हूं मैं, विदेश नीति पढ़ने में बिताती हूं समय - एंजेलिना जोली
63 साल के अनिल कपूर ने बनाई जबरदस्त बॉडी, 60 पार सन्नी-जैकी सहित ये बॉलीवुड स्टार्स भी हैं बेहद फिट

63 साल के अनिल कपूर ने लॉकडाउन के खाली समय का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त बॉडी बनाई है। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसमें वह अपने बाईसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, जब आपकी मसल्स चेहरे से ज्यादा बेहतर दिखाई देती हैं।

अनिल उन सेलेब्स में से हैं जो कि बढ़ती उम्र के बावजूद बेहद फिट नजर आते हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी जमकर फोकस करते हैं।

अनिल के अलावा और बॉलीवुड एक्टर्स पर नजर डालते हैं जो 50 की उम्र पार हो जाने के बाद भी बेहद फिट और डैशिंग नजर आते हैं।

1) शाहरुख खान-उम्र 54 साल

बॉलीवुड में बादशाह और किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने अपने पूरे फिल्मी करियर में जबरदस्त फिट बॉडी बनाई रखी। उन्होंने अपनी इमेज बॉडी बिल्डर जैसी तो नहीं बनाई लेकिन ओम शांति ओम में उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाकर जरूर सबको चौंका दिया था। इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर में भी उनके सिक्स पैक एब्स नजर आए। 54 साल की उम्र में भी शाहरुख की बेहतरीन फिटनेस बरकरार है।

2) सलमान खान-54 साल

50 पार सलमान की फिट बॉडी पर भी फैन्स फिदा रहते हैं। सलमान अक्सर वर्कआउट करते हुए अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। सलमान बिजी होने के बावजूद वर्कआउट मिस नहीं करते और अगर उन्हें रात दो बजे वक्त मिले तो उस वक्त भी जिम में एक्सरसाइज करने पहुंच जाते हैं।

3) आमिर खान-उम्र 55 साल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को भी देखकर नहीं लगता कि वह 55 साल के हो चुके हैं। आमिर अपनी फिल्मों के जरिए अपनी बेहतरीन फिटनेस दर्शाते आए हैं। गजनी में उन्होंने सिक्स-पैक दिखाकर सबको चौंका दिया था तो दंगल में फैट दिखने के बाद उन्होंने फिर से खुद को कुछ महीनों में फिट बना लिया था।

4) जावेद जाफरी- उम्र 56 साल

अपनी एक्टिंग, कॉमेडी और बेहतरीन डांसिंग के बल पर फैन्स के दिलों में राज करने वाले 56 साल के जावेद जाफरी भी फिटनेस प्रेमी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने शर्टलेस फोटो शेयर कर सबको चौंका दिया था जिसमें उनकी फिट बॉडी नजर आ रही थी।

5) सुनील शेट्टी- उम्र 59 साल

सुनील को इंडिया का अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर कहा जाता है। 59 साल की उम्र में भी सुनील बेहद फिट हैं। सुनील अक्सर अपने जिम सेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद सुनील इंटेंस वर्कआउट से नहीं चूकते। उन्हें घंटों जिम में पसीना बहाना पसंद है।

6) सन्नी देओल- उम्र 63 साल

बॉलीवुड के एक्शन किंग सन्नी अपनी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्शन हीरोज में गिना जाता है। बढ़ती उम्र के बावजूद सन्नी को बुढ़ापा छू नहीं पाया है और वो आज भी उतने ही फिट नजर आते हैं जितने कि पहले दिखते थे। सन्नी अपनी फिटनेस को बेहद अहम मानते हैं। वह रोजाना एक से दो घंटे वर्कआउट करते हैं।

7) जैकी श्रॉफ-63 साल

##

बढ़ती उम्र में भी जैकी की बेहतरीन फिटनेस को देखकर आज की जनरेशन को जलन हो सकती है। कुछ सालों पहले फिट बॉडी शो करते हुए जैकी की एक फोटो उनके बेटे टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा था , मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं 60 साल का हो जाऊंगा तो अपने हीरो की तरह दिखूंगा। इस इमेज के कैप्शन में उन्होंने दाल-चावल डाइट और रियल बागी लिखा था। यह फोटो बेहद वायरल हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Bollywood actors who are fit at 50 plus

https://ift.tt/3kTEjk1