सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक्टर की बहन श्वेता ने लिखा- भगवान आपका धन्यवाद, कंगना ने कहा- मानवता की जीत हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला देते हुए साफ कर दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। अभिनेता की मौत के बाद से ही उनके परिजन और फैन्स इस बात की मांग कर रहे थे। कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता और मीतू ने ट्वीट करते हुए भगवान का शुक्रिया किया। अदालत के फैसले के बाद श्वेता ने दो ट्वीट किए, जिसमें से पहले में उन्होंने लिखा, 'हम वहां पहुंच गए, CBI For SSR (सुशांत सिंह राजपूत) #CBITakesOver' भगवान ने हमारी प्रार्थनाएं सुन लीं इसके बाद अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भगवान आपका धन्यवाद। आपने हमारी प्रार्थनाओं को सुन लिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत है... सच्चाई की ओर पहला कदम। CBI पर पूरा भरोसा है। #भरोसे की जीत#GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver' ## एक्टेंडेड फैमिली को बधाई दी अपने तीसरे ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'मेरे विस्तारित परिवार को बधाइयां। बहुत खुश हूं... जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में बढ़ा पहला कदम। #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI' ## मीतू ने SSRians और समर्थकों को धन्यवाद वहीं सुशांत की एक और बहन मीतू सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम आगे बढ़े। आखिरकार सुशांत मामले की जांच सीबीआई को मिली। #CBIForSSR !! #CBITakesOver सभी SSRians और समर्थकों को धन्यवाद।' ## कंगना ने भी ट्वीट करते हुए खुशी जताई वकील ने इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है कि इस मामले में कोई और एफआईआर दर्ज होती है तो, उसकी जांच भी सीबीआई करेगी। हमें बहुत जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सुशांत का परिवार खुश है।' इससे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस मामले में कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था। सीबीआई जांच को लेकर रिया ने क्या कहा था? रिया ने कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुशांत की बहन श्वेता ने लिखा, 'भगवान आपका धन्यवाद। आपने हमारी प्रार्थनाओं को सुन लिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत है।' https://ift.tt/3h9eFp6

https://ift.tt/3h9eFp6

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला देते हुए साफ कर दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई ही करेगी। अभिनेता की मौत के बाद से ही उनके परिजन और फैन्स इस बात की मांग कर रहे थे। कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता और मीतू ने ट्वीट करते हुए भगवान का शुक्रिया किया।

अदालत के फैसले के बाद श्वेता ने दो ट्वीट किए, जिसमें से पहले में उन्होंने लिखा, 'हम वहां पहुंच गए, CBI For SSR (सुशांत सिंह राजपूत) #CBITakesOver'

भगवान ने हमारी प्रार्थनाएं सुन लीं

इसके बाद अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'भगवान आपका धन्यवाद। आपने हमारी प्रार्थनाओं को सुन लिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत है... सच्चाई की ओर पहला कदम। CBI पर पूरा भरोसा है। #भरोसे की जीत#GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver'

##

एक्टेंडेड फैमिली को बधाई दी

अपने तीसरे ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'मेरे विस्तारित परिवार को बधाइयां। बहुत खुश हूं... जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में बढ़ा पहला कदम। #JusticeforSushantSingRajput #OurfullfaithonCBI'

##

मीतू ने SSRians और समर्थकों को धन्यवाद

वहीं सुशांत की एक और बहन मीतू सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम आगे बढ़े। आखिरकार सुशांत मामले की जांच सीबीआई को मिली। #CBIForSSR !! #CBITakesOver सभी SSRians और समर्थकों को धन्यवाद।'

##

कंगना ने भी ट्वीट करते हुए खुशी जताई

वकील ने इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई

कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश भी दिया है कि इस मामले में कोई और एफआईआर दर्ज होती है तो, उसकी जांच भी सीबीआई करेगी। हमें बहुत जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सुशांत का परिवार खुश है।'

इससे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस मामले में कोर्ट ने 11 अगस्त को फैसला रिजर्व रखते हुए सभी पक्षों से लिखित जवाब मांगा था।

सीबीआई जांच को लेकर रिया ने क्या कहा था?

रिया ने कहा था कि बिहार में की जा रही जांच को आधार मानते हुए सीबीआई को केस ट्रांसफर करना गैर-कानूनी है। अगर कोर्ट खुद सीबीआई से जांच करवाने का फैसला लेता है, तो फिर कोई आपत्ति नहीं होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत की बहन श्वेता ने लिखा, 'भगवान आपका धन्यवाद। आपने हमारी प्रार्थनाओं को सुन लिया। लेकिन ये तो बस शुरुआत है।'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l2b12K
via

0 Comments